समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें
02 नवंबर 2024 उदयपुर : रिपोर्ट - मीनल भंडारी दिवाली के अवसर पर कल बच्चों को बड़ों को कपड़े , कंबल , जूस, चिप्स , शूज , ड्राई फ्रूट्स, बिस्कुट के पैकेट और मिठाई देकर उनके साथ दीपावली की खुशियां बनाई । साथ ही इस संस्था के मीनल जैन हर्षिल भंडारी, मंथन मेहता साथी दिव्यांशी भंडारी और आयुष आमेटा भी अवसर पर शामिल हुए । विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें | Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
11 फरवरी 2021
- Get link
- X
- Other Apps
By Reporter
Sachchi Pahal
👉कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद सिपाही देवेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि ।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय बांकने र पर सिढपुरा में शहीद हुए आरक्षी देवेंद्र को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि , माननीय संजय सिंह प्रदेश प्रभारी एवं सांसद के आदेशानुसार विधानसभा कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि ।
नम आंखों से कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से की शहीद आरक्षी देवेंद्र कीआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। वहीं सरकार से मांग की आगे से ऐसी अनहोनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित ना हो सके इसके लिए शासन प्रशासन एवं सरकार कोई ठोस कदम उठाए, शहीद देवेंद्र आरक्षी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि ।
श्रद्धांजलि देने के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला मीडिया प्रभारी जिला प्रवक्ता संतोष राजपूत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ,देवेंद्र कुमार राजपूत ,वीरेश कुमार ,बहादुर सिंह ,हरपाल सिंह मानपाल सिंह ,मुस्तकीम, राधा देवी ,यूथ विंग जिलाध्यक्ष विकास माथुर सहित पार्टी के वरिष्ठ सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
👉यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथियां
24 अप्रैल से होगी परीक्षा
कक्षा -10
24 अप्रैल - हिंदी
28 अप्रैल - कला
30 अप्रैल - अंग्रेजी
03 मई - सामाजिक विज्ञान
05 मई - विज्ञान
10 मई - गणित
कक्षा - 12
24 अप्रैल शनिवार -- हिंदी
01 मई शनिवार -- अंग्रेजी
04 मई मंगलवार - रसायनविज्ञान
06 मई गुरुवार - जीव विज्ञान , गणित
08 मई शनिवार-- भौतिक विज्ञान
👉कासगंज में शहीद हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में दी गई सलामी।
एडीजी, आईजी, एसपी, डीएम समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी।
शहीद की अर्थी को कंधा भी दिया।
यूपी : गांव के लड़कों के लिए ईमानदारी की मिसाल थे किसान पुत्र देवेंद्र , कहते थे-'रौब गांठने के लिए नहीं पहनी वर्दी'
उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया के दुस्साहसी हमले के शिकार बने सिपाही देवेंद्र अपने गांव के लड़कों के लिए ईमानदारी की मिसाल थे। वह अक्सर कहते थे कि रौब गांठने के लिए वर्दी नहीं पहनी। पीड़ितों के काम आ सकें इसलिए वर्दी पहनी है। देवेंद्र को ऐसी जगह तैनाती पसंद नहीं थी जहां वसूली के आरोप लगें। वह अपनी नौकरी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ किया करते थे। गांव वालों ने बताया कि बहुत ही सरल और मिलनसार स्वभाव के थे।
आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नगला बिंदू गांव के चार युवक वर्ष 2015 में एक साथ पुलिस में भर्ती हुए थे। देवेंद्र जब भी छुट्टी पर आते गांव के नौजवान उन्हें घेर लिया करते थे। यह पूछते थे कि उन्होंने तैयारी कैसे की थी। देवेंद्र के साथ मनीष, नीरज और यशपाल भी पुलिस में भर्ती हुए थे। सभी ने एक साथ तैयारी की थी। सुबह साथ दौड़ने आया करते थे। गांव वालों ने बताया कि देवेंद्र जब भी गांव में आते अपने से बड़ों के पैर छुआ करते थे। उन्हें इस बात का कोई घमंड नहीं था कि वह पुलिस में है। वह युवाओं से यही कहते कि रौब गांठने के लिए वर्दी नहीं पहनी है। देवेंद्र के उनके शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सिपाही के परिजनों को संभाला। पिता रात में ही रिश्तेदार के साथ कासगंज रवाना हो गए। गांव में हर कोई यही बोल रहा था कि बहुत बुरा हुआ।
देवेंद्र जसावत के पिता महावीर सिंह किसान हैं। देवेंद्र अपने पिता के इकलौते बेटे थे। एक छोटी बहन है प्रीति। मई में उसकी शादी है। ग्रामीणों ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र का एक युवक कासगंज में सिपाही है। वह देवेंद्र का दोस्त है। उसने ही उनके साथ हुई घटना की जानकारी गांव में फोन पर दी थी। जैसे ही देवेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी हुई घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों ने महावीर सिंह को साथ लिया और कासगंज के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र विवाहित थे। वर्ष 2016 में शादी हुई थी। पत्नी का नाम चंचल है। पति की मौत की खबर से पत्नी को गहरा धक्का लगा है। उनकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है। दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी तीन साल की है। छोटी बेटी महज चार माह की है।
✴️कासगंज - पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ ने मोती धीमर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया ।
पुलिसकर्मी देवेंद्र की निर्मम हत्या एवं एसआई अशोक कुमार को घायल कर फरार है मोती धीमर
पंजीकृत अभियोग संख्या 28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 302, 396, 397 भादवि एवं 29/21 धारा 147,148,149,307 भादवि व इसके अतिरिक्त 44/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 272 भादवि व 132/20 धारा 174A में फरार/वांछित चल रहा, अभियुक्त मोती धीमर पुत्र हुबबलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।
👉फिरोजाबाद : वन विभाग के अधिकारियों का इतना स्तर नीचे गिर गया है आम जनता से बात करने की तहवीज भी खो चुके है माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को अपशब्द भी वोल दिये ।
एक बन विभाग के अधिकारी ने एक आरा मशीन व्यवसाई से खुलेआम रिश्वत की मांग की उसको पैसा ना देने पर माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री जी एवं आरा मशीन विवशाई गंदी गंदी गालियां देने लगे
आपको बता दें गुलशेर नाम का व्यक्ति वन विभाग का कर्मचारी है आरा मशीन से मालिक पैसे मांगने गया पैसे ना देने पर गंदी गंदी गालियां देने लगा आरा मशीन मालिक के ऊपर केस करने की धमकी देने लगा इस के एवज में ₹200000 की डिमांड की वीडियो वहाँ लोगों ने रिकार्ड की ।
ऐसे लोग शिक्षा के नाम पर कलंक हैं वन विभाग कर्मचारी की हरकत से गांव वालों में रोष है ।
''सच्ची पहल'' भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से पंजीकृत शीर्षक है, हम पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी घटनाओं एवं सामाजिक मुद्दों को जनता से जोड़ने का कार्य निष्पक्ष रूप से करते हैं । हमारे सभी प्रतिनिधि ईमानदारी से समाज के प्रति कटिबद्ध हैं ।
किसी भी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए आप हमें ईमेल कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com
- Get link
- X
- Other Apps
संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt
28 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ कासगंज : शोक सभा - निर्झर साहित्यिक संस्था, कासगंज के तत्वावधान में कल 29 जून, बुधवार सायं 5 बजे स्थानीय प्रभु पार्क में एक शोक- सभा का आयोजन नगर के वयोवृद्ध पत्रकार एवं कवि मुनीश शर्मा 'उदू' के दुखद निधन पर आयोजित की गई है, संस्था के सभी पदाधिकारियों, नगर के सभी प्रबुद्धजनों, और साहित्यिक मित्रों से शोक- सभा में पहुंचने की अपील की गई है, आपकी उपस्थिति विशेष रूप से अपेक्षित है! सनम्र - अखिलेश सक्सेना ...सचिव 'निर्झर' ➡लखनऊ- यूपी कैबिनेट बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली, डाटा सेंटर नीति 2022 के तहत निवेशकों को बजट, वित्तीय प्रोत्साहन के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, श्रृंगवेरपुर धाम में विशिष्ट कार्यों के निर्माण का प्रस्ताव पास, होमगार्ड और स्वयंसेवकों को ड्यूटी भत्ता का प्रस्ताव मंजूर, वायुयान के मेंटेनेंस एंड रिपेयर के प्रस्ताव को मंजूरी, 2022-23 में 35 करोड़ वृक्षारोपण कराने का प्रस्ताव मंजूर, कैबिनेट में रखे गए 15 प्रस्ताव, 14 को मंजूरी मिली, हवाई जहाजों के रीपेयर-मैंटेनेंस हब का हब बनेगा नोएडा, नोएडा में पहला हब बनेगा,प्राइवेट डेवलपर को सब्सिडी मिलेगी, अ...
01 अगस्त 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ कासगंज : लक्ष्य लोधी नवनियुक्त एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं अधिकारी सम्मान समारोह का आयोजन लक्ष्य संस्था द्वारा आयोजित किया गया । सेवानिवृत्त कर्मचारियों, अधिकारियों और शिक्षकों का हुआ सम्मान, लक्ष्य उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा के जन्मदिन पर हुआ कार्यक्रम शैक्षिक - सामाजिक संस्था लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा का जन्मदिन सोरों गेट स्थित बी. एल. गार्डन में लक्ष्य स्वयंसेवकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अपने 48 वे जन्मदिन के अवसर पर रामचंद्र वर्मा ने 130 सेवानिवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानपाल सिंह वर्मा पूर्व मंत्री, विशिष्ट अतिथि सदर विधायक देवेन्द्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा थे। अतिथियों द्वारा नवनियुक्त तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों व शिक्षकों को सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए मानपाल सिंह वर्मा ने कहा कि लक्ष्य के प्रदेश उपाध्यक्ष रामचंद्र वर्मा ने अपने जन्मदिन पर नवनियुक्त तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा शिक्षकों को सम्मानित करके एक नवीन श्रेष्ठ परंपरा का शुभारंभ किया है। विधायक द्वय ने कहा कि...
08 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान,स्वामी प्रसाद मौर्य बहुत सीनियर नेता हैं– अखिलेश,दोनों सदनों में समय-समय पर बात रखी– अखिलेश,उन्होंने सरकारों को घेरने का काम किया है- अखिलेश,विधान परिषद में जनता की आवाज उठाएंगे- अखिलेश,स्वामी प्रसाद मौर्य और सभी सदस्यों को बधाई-अखिलेश। ➡लखनऊ- सपा के चारों MLC प्रत्याशियों ने नामांकन किया,स्वामी प्रसाद मौर्य ने MLC के लिए नामांकन किया, अखिलेश यादव की मौजूदगी में नामांकन किया, शहनवाज खान शब्बू ने MLC के लिए नामांकन किया, मुकुल यादव ने एमएलसी के लिए नामांकन किया, सोबरन यादव के बेटे हैं मुकुल यादव, जासमीर अंसारी ने एमएलसी के लिए नामांकन किया, अब्दुल्ला आजम अखिलेश यादव के साथ रहे मौजूद, सपा प्रत्याशियों के नामांकन में अखिलेश रहे मौजूद. ➡लखनऊ- नामांकन के बाद विधानसभा अध्यक्ष से मिले अखिलेश, सतीश महाना से अखिलेश यादव की मुलाकात, विधानसभा अध्यक्ष के कमरे में बैठे रहे अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य और कई वरिष्ठ नेता साथ मौजूद रहे, आधे घंटे से अधिक चली मुलाकात,चाय पर हुई चर्चा। ➡लखनऊ- प्रसपा कार्यालय में हो रही बैठक खत्म, पदाधिकारियों के साथ कार्यालय पर ...
21 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ तहसील पटियाली के कोतवाली गंजडुंडवारा क्षेत्र के अंतर्गत गंजडुंडवारा-सिढ़पुरा मार्ग पर ग्राम बहोरनपुर में बस की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। कासगंज , गंजडुंडवारा,बता दें कि दिव्यांशु (5) पुत्र अमन कुमार निवासी बिलराम, जनपद कासगंज अपनी ननिहाल रामकिशन पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम बहोरनपुर, कोतवाली गंजडुंडवारा, जनपद कासगंज में आया हुआ था। मंगलवार को दोपहर के समय करीब 12:30 बजे दिव्यांशु सड़क के किनारे खड़ा था तभी समय बस (UP82T8216 ) की चपेट में आ गया। जिससे कारण दिव्यांशु की मौके पर ही मौत हो गई। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने बस (अनूप ट्रेवल्स) को घेर कर रोक लिया और गुस्साए ग्रामीणों ने बस के शीशों के साथ तोड़फोड़ कर दी। ग्रामीणों ने बीच सड़क पर त्रिपाल तानकर शव को सड़क पर रख कर रोड को जाम कर दिया। घटना की जानकारी पर कोतवाली गंजडुंडवारा पुलिस एवं कोतवाली सिढ़पुरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों एवं पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर आरोपी बस चालक पर कार्रवाई का भरोसा देते हुए जाम को खुलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमा...
15 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ मेरठ : सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान । शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय, माधवपुरम मेरठ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अंजू सिंह के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ स्वर्ण लता कदम के नेतृत्व में एक ऑनलाइन कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे चौबीस छात्राओं ने प्रतिभाग किया । स्वयंसेविकाओं द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए ,चलो सड़क पर जब भी तुम, सड़क बनी है लंबी चौड़ी,सुन लो कहने आई हूं सड़क सुरक्षा की बाते, कहां कहां से आती सरके कहां कहां को जाती हैं जैसे जागरूक करने वाली कविताएं लिखी। प्रथम स्थान कु सम्रीन ,द्वितीय स्थान कु शिवानी यादव , तृतीय स्थान, कु पूजा ,सांत्वना पुरस्कार कु शबनम ने प्राप्त किया । निर्णायक की भूमिका में डा ममतासागर एवम पारुल मलिक उपस्थित रहे। विजई छात्राओं को प्राचार्य जी ने बधाई देते हुए कहा कि हमे हमेशा यातायात के नियमो का पालन कर ,दूसरो को भी नियमो का पालन करने के प्रेरित एवम लोगो को जागरूक करना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक...
06 अगस्त 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ कासगंज : बूस्टर डोज के लिए आज को चलेगा माह अभियान अमृत महोत्सव : सभी टीकाकरण केंद्रों पर नि:शुल्क लगवाएं बूस्टर डोज, जिले में 60419लोगों को लगी बूस्टर डोज़ । आजादी के अमृत महोत्सव माह अभियान के अंतर्गत रविवार 7 अगस्त को माह अभियान चलाकर 18 से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लगाकर प्रतिरक्षित किया जाएगा | जिले में अब तक कुल 60419 हजार से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अवध किशोर प्रसाद ने बताया आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में 18 से 59 वर्ष के बूस्टर डोज के लिए 15 जुलाई से लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज़ लगाई जा रही है | उन्होंने कहा रविवार 7 अगस्त को इस माह अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को बूस्टर डोज लगाई जानी है। सीएमओ ने कहा कि बूस्टर टीका सुरक्षित है, व कोरोना संक्रमण से लड़ने में मददगार साबित है। उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है, कि इस महाअभियान में ज्यादा से ज्यादा टीका लगाकर खुद व अपने परिवार को सुरक्षित कर लें। कोरोना से बचाव के लिए सभी पात्र लोग एहतियाती डोज अवश्य लगवाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश स...
17 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡लखनऊ- एलडीए में नहीं रुक रही फर्जी रजिस्ट्री, गोमतीनगर विकास खंड में फर्जी रजिस्ट्री, 3 हजार वर्ग फुट के प्लॉट की फर्जी हुई रजिस्ट्री, 2.5 करोड़ की कीमत वाले प्लॉट की हुई फर्जी रजिस्ट्री, 4 महीना पहले हुई रजिस्ट्री का मामला खुला, एलडीए सचिव पवन गंगवार के आदेश पर FIR दर्ज, फर्जी रजिस्ट्री मामले में 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, फर्जी तरीके से खरीदने ,बेचने में शामिल 4 पर FIR, गोमतीनगर कोतवाली में दर्ज कराया गया मुकदमा. ➡लखनऊ- बीती रात मुठभेड़ में हुई बड़ी लापरवाही, गुडवर्क की खुशी में नियमों को ताख पर रखा, क्राइम सीन के साथ पुलिस ने की छेड़छाड़, फोरेंसिक टीम बिना साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़, हाफ डाले को पुलिस ने स्पॉट पर घुमाया, 4गौ तस्करों और पुलिस के बीच हुई थी मुठभेड़, गुडंबा के कुकरैल पिकनिक स्पॉट में हुई थी मुठभेड़. ➡लखनऊ- पुलिस और 4 गौ तस्करो के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 3 गौ तस्कर गिरफ्तार, एक घायल, मुठभेड़ में एक सिपाही भी हुआ घायल, तस्करों के पास से असलहा और खोखा बरामद, गुडंबा थाना इलाके में गौ तस्करों से मुठभेड़. ➡कानपुर- जुमे की नमाज को लेकर पुलिस ने की तैयारी, आज खु...
27 जुलाई 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ कासगंज : बिलराम गेट स्थित हुल्का रोड पर एक बुजुर्ग को दिनदहाड़े मारी गोली । आपसी रंजिश में गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में पुलिस टीम गठित । हुल्का गली का रहने वाला है गोली मारने वाला राजा नामक युवक । शहर के हुल्का मोहल्ले में उस समय हडकंप मच गया जब एक 20 वर्षीय नवयुवक ने 65 वर्षीय व्यक्ति को सरेशाम गोली मार दी और फरार हो गया, आरोपी का नाम राजा पुत्र नत्थू सिंह शाक्य नि. मौहल्ला हुल्का बिलराम गेट कासगंज बताया जाता है, जबकि मृतक भी वहीं का रहने वाला सुबोध कुमार पुत्र सुरेश चन्द्र शर्मा 65 वर्ष बताया जाता है, घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुँच गए, तथा शव का पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक बी बी जीटी एस मूर्ति के निर्देश पर सी ओ सदर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में सर्विलांस टीम और एस ओ जी के सहयोग से सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है, बताया जाता है कि घटना सीसी टीवी में कैद हो गई ।...रिपोर्ट : डॉ विनय शौनक चीफ़ रिपोर्टर ➡️ कासगंज : लायन्स क्लब सदभावना कासगंज द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम डा.ला.नवॊन जी गोड के ...
03 जून 2022
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️श.मं.पा. राजकीय महाविद्यालय एनसीसी इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस का आयोजन मेरठ : श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज साहनी के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस‘ के अवसर पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में एनसीसी प्रथम वर्ष के कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। कैडेट्स ने ‘स्वास्थ्य और पोषण’ विषय पर सुंदर सुंदर पोस्टर विषय के अनुरूप बनाए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट पूजा, द्वितीय स्थान पर कैडेट मीनू तथा तृतीय स्थान कैडेट सोनी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 15 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में डा० भारती शर्मा और डा. दीपा गुप्ता निर्णायक रहे। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए पोषण को स्वास्थ्य से जोड़ने की मुहिम बढ़ाने के लिए कैडेटस की सराहना की। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट (डा०) लत...
समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन
By Reporter
Sachchi Pahal
➡️ मेरठ : 01 मई 2023 को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में समाजशास्त्र विभाग द्वारा श्रमिक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा स्लोगन व कविता लेखन प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में पंद्रह छात्राओं ने प्रतिभागिता की। स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कनिका, एमए प्रथम वर्ष ने, द्वितीय स्थान कु. रवीना, बीए प्रथम वर्ष ने तथा तृतीय स्थान नंदिनी भारती, एम ए -द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मनीषा वर्मा, एमए प्रथम वर्ष तथा द्वितीय स्थान कु. राशि एमए प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया। प्रो. गीता चौधरी, समाजशास्त्र विभाग निर्णायक रहीं। श्रमिक दिवस के इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने श्रमिकों का समाज निर्माण में महत्वपूर्ण स्थान बताया और श्रमिकों को कार्य सहयोगी मानने का अनुरोध किया। प्रतियोगिताओं का आयोजन समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा० लता कुमार ने किया। प्रो. लता कुमार....मीडिया प्रभारी ➡️लखनऊ- RCB और LSG के बीच खेले गए मैच में हुआ विवाद,विराट कोहली और गौतम ...
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com