समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

11 फरवरी 2021


👉कासगंज : आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहीद सिपाही देवेंद्र कुमार को दी श्रद्धांजलि ।
 आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में विधानसभा कार्यालय बांकने र पर सिढपुरा में शहीद हुए आरक्षी देवेंद्र को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ,  माननीय संजय सिंह प्रदेश प्रभारी एवं सांसद के आदेशानुसार विधानसभा कार्यालय पर दी गई श्रद्धांजलि ।            
नम आंखों से कार्यकर्ताओं ने ईश्वर से की शहीद आरक्षी देवेंद्र कीआत्मा की शांति के लिए प्रार्थना। वहीं सरकार से मांग की आगे से ऐसी अनहोनी दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटित ना हो सके इसके लिए शासन प्रशासन एवं सरकार कोई ठोस कदम उठाए, शहीद देवेंद्र आरक्षी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एक-एक करके सभी कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि ।
श्रद्धांजलि देने के दौरान मुख्य रूप से जिला महासचिव राकेश कुमार असोलिया जिला मीडिया प्रभारी जिला प्रवक्ता संतोष राजपूत, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार वर्मा ,देवेंद्र कुमार राजपूत ,वीरेश कुमार ,बहादुर सिंह ,हरपाल सिंह मानपाल सिंह ,मुस्तकीम, राधा देवी ,यूथ विंग जिलाध्यक्ष विकास माथुर सहित पार्टी के  वरिष्ठ सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


👉यूपी बोर्ड ने जारी की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा तिथियां
24 अप्रैल से होगी परीक्षा
कक्षा -10 
24 अप्रैल  - हिंदी
28 अप्रैल - कला
30 अप्रैल - अंग्रेजी
03 मई - सामाजिक विज्ञान
05 मई - विज्ञान
10 मई - गणित
कक्षा - 12
24 अप्रैल शनिवार  -- हिंदी
01 मई शनिवार    --  अंग्रेजी
04 मई मंगलवार - रसायनविज्ञान
06 मई गुरुवार - जीव विज्ञान ,  गणित
08 मई शनिवार-- भौतिक विज्ञान


👉कासगंज में शहीद हुए सिपाही देवेंद्र को पुलिस लाइन में दी गई सलामी।
एडीजी,  आईजी, एसपी, डीएम समेत सभी विभागीय अधिकारियों ने शहीद सिपाही को श्रद्धांजलि दी।
शहीद की अर्थी को कंधा भी दिया।

यूपी : गांव के लड़कों के लिए ईमानदारी की मिसाल थे किसान पुत्र देवेंद्र , कहते थे-'रौब गांठने के लिए नहीं पहनी वर्दी'

उत्तर प्रदेश के कासगंज में शराब माफिया के दुस्‍साहसी हमले के शिकार बने सिपाही देवेंद्र अपने गांव के लड़कों के लिए ईमानदारी की मिसाल थे। वह अक्सर  कहते थे कि रौब गांठने के लिए वर्दी नहीं पहनी। पीड़ितों के काम आ सकें इसलिए वर्दी पहनी है। देवेंद्र को ऐसी जगह तैनाती पसंद नहीं थी जहां वसूली के आरोप लगें। वह अपनी नौकरी पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ किया करते थे। गांव वालों ने बताया कि बहुत ही सरल और मिलनसार स्वभाव के थे।

आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के नगला बिंदू गांव के चार युवक वर्ष 2015 में एक साथ पुलिस में भर्ती हुए थे। देवेंद्र जब भी छुट्टी पर आते गांव के नौजवान उन्हें घेर लिया करते थे। यह पूछते थे कि उन्होंने तैयारी कैसे की थी। देवेंद्र के साथ मनीष, नीरज और यशपाल भी पुलिस में भर्ती हुए थे। सभी ने एक साथ तैयारी की थी। सुबह साथ दौड़ने आया करते थे। गांव वालों ने बताया कि देवेंद्र जब भी गांव में आते अपने से बड़ों के पैर छुआ करते थे। उन्हें इस बात का कोई घमंड नहीं था कि वह पुलिस में है। वह युवाओं से यही कहते कि रौब गांठने के लिए वर्दी नहीं पहनी है। देवेंद्र के उनके शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सिपाही के परिजनों को संभाला। पिता रात में ही रिश्तेदार के साथ कासगंज रवाना हो गए। गांव में हर कोई यही बोल रहा था कि बहुत बुरा हुआ।

देवेंद्र जसावत के पिता महावीर सिंह किसान हैं। देवेंद्र अपने पिता के इकलौते बेटे थे। एक छोटी बहन है प्रीति। मई में उसकी शादी है। ग्रामीणों ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र का एक युवक कासगंज में सिपाही है। वह देवेंद्र का दोस्त है। उसने ही उनके साथ हुई घटना की जानकारी गांव में फोन पर दी थी। जैसे ही देवेंद्र के परिजनों को घटना की जानकारी हुई घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में रिश्तेदार और गांव के कुछ लोगों ने महावीर सिंह को साथ लिया और कासगंज के लिए रवाना हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि देवेंद्र विवाहित थे। वर्ष 2016 में शादी हुई थी। पत्नी का नाम चंचल है। पति की मौत की खबर से पत्नी को गहरा धक्का लगा है। उनकी हालत किसी से देखी नहीं जा रही है। दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी वैष्णवी तीन साल की है। छोटी बेटी महज चार माह की है।

✴️कासगंज - पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ ने मोती धीमर पर 50 हजार का इनाम घोषित किया ।

पुलिसकर्मी देवेंद्र की निर्मम हत्या एवं एसआई अशोक कुमार को घायल कर फरार है मोती धीमर

पंजीकृत अभियोग संख्या 28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 302, 396, 397 भादवि एवं 29/21 धारा 147,148,149,307 भादवि व इसके अतिरिक्त 44/20 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम 272 भादवि व 132/20 धारा 174A में फरार/वांछित चल रहा, अभियुक्त मोती धीमर पुत्र हुबबलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज ।


👉फिरोजाबाद : वन विभाग के अधिकारियों का इतना स्तर नीचे गिर गया है आम जनता से बात करने की  तहवीज भी खो चुके है  माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ जी को अपशब्द भी वोल दिये ।
 एक बन विभाग के अधिकारी ने एक आरा मशीन व्यवसाई से खुलेआम रिश्वत की मांग की उसको पैसा ना देने पर माननीय मुख्यमंत्री जी मुख्यमंत्री जी एवं आरा मशीन विवशाई गंदी गंदी गालियां देने लगे
आपको बता दें गुलशेर नाम का व्यक्ति वन विभाग का कर्मचारी है आरा मशीन से मालिक पैसे मांगने गया पैसे ना देने पर   गंदी गंदी  गालियां देने लगा  आरा मशीन मालिक के ऊपर केस करने की धमकी देने लगा इस के एवज में ₹200000 की डिमांड की वीडियो वहाँ लोगों ने  रिकार्ड की ।
 ऐसे लोग शिक्षा के नाम पर कलंक हैं वन विभाग कर्मचारी की हरकत से गांव वालों में रोष है ।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन