Posts

Showing posts from November, 2020

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

30 नवम्बर 2020

Image
👉 कासगंज : साहित्यिक सामाजिक श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवी सरस्वती मंदिर आवास विकास कालोनी में मस्त आश्रम में भक्तजनों द्वारा भजन , कीर्तन , पूजन , अर्चन आदि का आयोजन किया गया ।  जिसमे सावरी सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया , जन्म जन्म का साथ है गुरुदेव तुम्हारा , तेरी दुनिया में ज्योत निराली मैया जी हम तोए ध्यवें , मीठे रस से भरी राधा रानी लगे , सारी दुनिया है दीवानी राधा रानी आपकी आदि भजन श्रीमती शेलवाला , श्रीमती नीतू , श्रीमती सुनीता सक्सेना , श्रीमती सीमा सक्सेना , कु0 कीर्ती , कु0 दीप्ति , श्रीमती सीखा , श्रीमती लक्ष्मी देवी , श्रीमती नीतिज्ञा , कु0 प्रतिज्ञा , मोती कुमार , भविष्य , श्री रवि कृष्णा , श्री महेंद्र , श्री सुखराम , श्री प्रवीण , आदि ने भजन प्रस्तुत किए । इस अवसर पर पीठाधीश्वर गुरु श्री योगेश योग महाराज ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व से भक्तजनों को अवगत कराया अनेकों ने श्री योग से आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री अनिल अग्रवाल ने प्रसाद वितरण कराया । 👉कासगंज : आगरा मधुबन प्लाजा दिल्ली गेट हॉस्पिटल से गायब हुआ युवक  ...

27 नवम्बर 2020

Image
👉 महाराजगंज :   सिपाही  शादी का झांसा देकर सात महीने से लड़की के साथ कर रहा था शारीरिक शोषण । महिला सशक्तिकरण के दावों को पलीता लगाया पुलिस कॉन्स्टेबल । जनपद महराजगंज में जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा कहां तक की जा सकती है, ये सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कलेक्ट्रेट पुलिस चौकी पर तैनात एक कांस्टेबल की है। नंदलाल यादव पुत्र अशोक यादव नामक सिपाही कोतवाली थाना के ही नगर की रहने वाली एक लड़की को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देता रहा और उसका आबरू लूटता रहा। यही नहीं शादी का दबाव बनाने पर सिपाही ने दुर्गा मंदिर में ले जाकर लड़की को सिंदूर दान भी किया। जब बात आई उसे अपने साथ रखने की तो कतराने लगा और लड़की से दूरियां बनाने लगा। भविष्य अंधकार में देख लड़की ने जब आवाज उठाई तो कुछ महिला-पुरुष सिपाही उसे संबंध ना होने का दबाव बनाने लगे आखिरकार लड़की न्याय के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाने के लिए विवश हो गई। यह दिगर बात है की पीड़िता को न्याय मिल जाए लेकिन समझ में यह नहीं आता की सुरक्षा की जिम्मेदारी थामने वाली पुलिस जो अब स्वयं इस तरह की वारदातों म...

26 नवम्बर 2020

Image
➡दिल्ली- कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक कल, सुबह 11 बजे से CWC की बैठक होगी, अहमद पटेल,तरुण गोगोई के निधन पर प्रस्ताव, कल बैठक में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा. ➡दिल्ली - कृषि बिलों के विरोध में किसानों के दिल्ली कूच पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा विरोध करना लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार है,अगर हमारा संविधान उन्हें अपनी आवाज उठाने का अधिकार देता है तो आप क्यों उन्हें रोक रहे हो? ➡हैदराबाद - म्युनिसिपल चुनाव के लिए BJP ने झोंकी ताकत, जेपी नड्डा कल हैदराबाद में रोड शो करेंगे, शाम को बुद्धिजीवी वर्ग के साथ मीटिंग करेंगे, CM योगी आदित्यनाथ 28 नवंबर को रोड-शो करेंगे. ➡लखनऊ- एमडी UPSRTC धीरज साहू ने दिया निर्देश,  2017 से रुकी एसीपी को लेकर निर्देश दिया,  17 अक्टूबर 2017 से रुकी हुई थी एसीपी,  नियमानुसार शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश,  मृतक आश्रित,रिटायर्ड कर्मिकों को भुगतान,  50% धनराशि दिसंबर तक भुगतान का निर्देश, एरियर का 50% भुगतान दिसंबर तक होगा। ➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती का मामला, शिक्षक भर्ती मामले में आया नया मोड़, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग...

25 नवम्बर 2020

Image
👉 कासगंज : आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में सदर एसडीएम कासगंज को एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति महोदय दिल्ली के नाम सौंपा गया ।   जिसमें उत्तर प्रदेश में महिलाओं एवं बच्चियों के साथ हो रहे बलात्कार एवं हत्या की घटनाओं तथा सूबे में बढ़ रहे अपराध को रोकने में विफल योगी सरकार की बर्खास्तगी की मांग के संदर्भ में दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से तीन मांगे रखी गई प्रदेश भर में दिल्ली की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरे का जाल बिछाया जाए तथा जहां अंधेरे स्थान डार्क स्पोर्ट्स हैं वहां स्ट्रीट लाइट्स लगवाई जाएं ताकि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। नंबर दो महिलाओं के साथ हो रही है अपराध की घटनाओं को रोक पाने में विफल जिम्मेदार अधिकारियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए नंबर तीन आत्महत्या करने वाली पीड़ितों के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाए । इन तीनों मांगों को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं महिला प्रकोष्ठ और विधानसभा कार्यकारिणी के द्वारा तहसील सदर कासगंज में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन सौंपने की कार्रवाई की गई इस दौरान जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत जिला म...

23 नवम्बर 2020

Image
  👉 राजस्थान भीलवाड़ा : मंसूरीसमाज में फिजुल ख़र्चो व सामाजिक बुराइयों पर करारा प्रहार कर रहा राष्ट्रीय मंसूरी समाज । फोन पर दावत देने से आर्थिक व शारीरिक हानि के नुकसान से बच रहा मंसूरी समाज : यूनुस मंसूरी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मंसूरी समाज की फोन पर दावत की मुहिम अब राजस्थान में भी रंग ला रही है जिसे चरितार्थ किया है भीलवाड़ा की तहसील गंगापुर के कस्बे सहाड़ा से तहसील अध्यक्ष सिकंदर मंसूरी ने। सिकंदर मंसूरी के सुपुत्र की शादी के मौके पर इन्होंने पत्रिका नाही प्रिंट करवाई नाही घर घर बांटने गए जिससे एक नई क्रांति का उद्भव ग्रामीण इलाके से हुआ है। राष्ट्रीय मंसूरी समाज के आह्वान पर इन्होंने सहमति देते हुए फोन पर दावत देने के कार्य को अपने यहां से आरंभ कर समाज में नया संदेशा दिया है कि इस तरह से आर्थिक व शारीरिक हानी होने से रोका जा सकता है। गौरतलब है कि कई जगह पर शादी की पत्रिकाओं को गांव-गांव घर-घर जाकर बांटा गया जिसमें कई समाजजनों के साथ दुर्घटनाएं हुई है व कुछ की इसमें मृत्यु भी हो चुकी है। इस अनावश्यक खर्च को खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने वाले सिकंदर मंसूरी को राष्ट्रीय अध्य...

22 नवम्बर 2020

Image
👉 सिद्धार्थनगर - नेहरू  युवा केन्द्र सिद्धार्थ नगर के तत्वाधान में आज दिनांक 21-11-2020 को ब्लॉक मिठवल के बघौली गांव के प्राथमिक विद्यालय में पौधा रोपण का कार्यक्रम हुआ। पेड लगाओ,हरियाली  लाओ एक पेड़ लगाने से असंख्या जीव - जनतुओ के जीवन का उद्धार होता है और उसका अपार पुण्य सहजता से हासिल होता है पेड़ों द्वारा कार्बन डाई ऑक्साइड को सोखने और बदले में आक्सीजन छोडने का गुण समस्त जीवों के जीवन के लिए वरदान है कार्यक्रम के दौरान युवती मण्डल की सदस्य खुशी, रोशनी, निक्की, चाँदनी और राष्ट्रीय स्वयंसेविका सोनी शर्मा उपस्थित थी सासे हो रही है कम ,  आओ पेड लगाए हम   राष्ट्रीय स्वयंसेविका सोनी शर्मा  सिद्धार्थनगर :  समाज व देश के निर्माण में युवाओं की अहम भूमिका ।  युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा  केंद्र सिद्धार्थनगर के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 21-11-202 को ब्लाक जोगिया के पेडारी खुर्द  पंचायत भवन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रोशन लाल व गोविन्द पासवान की अध्यक्षता में युवा मंड...

21 नवम्बर 2020

Image
👉 हाइकोर्ट का बड़ा फैसला- सगे चाचा-ताऊ, मामा-बुआ और मौसी के बच्चों के बीच शादी गैर कानूनी । पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने कहा है कि चाचा, ताऊ, मामा और फूफा के बच्चों के बीच विवाह अवैध है। अदालत ने गुरुवार को एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिकाकर्ता अपने पिता के भाई की बेटी से शादी करना चाहता है, जो उसके रिश्ते की बहन है और ऐसा करना अपने आप में अवैध है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, न्यायाधीश ने कहा, " याचिका में यह तर्क दिया गया है कि जब भी लड़की 18 साल की होगी, वे शादी करेंगे लेकिन यह अभी भी अवैध है। मामले में 21 वर्षीय युवक ने 18 अगस्त को लुधियाना जिले के खन्ना शहर-2 थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 363 और 366ए के तहत दर्ज मामले में अग्रिम जमानत का अनुरोध करते हुए पंजाब सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट का रुख किया। 👉कासगंज : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय सिंह राजपूत के निज निवास पर एक आवश्यक बैठक आहूत की गई । अध्यक्षता जिला मीडिया प्रभारी संतोष राजपूत ने की बैठक में जिला पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की गई और सभी जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर प्रत्याशी चुनाव लड़े इसक...