समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

4 जनवरी 2019

राष्ट्रीय जनहित विकास मंच की ओर से भोपाल के भैरव मठ में एक फ्री चिकित्सा शिविर लगाया जिसमे महासचिव प्रिया सिंह,डॉ हितेश राजोरिया,डॉ पवन नेमा, एमपी प्रदेश अध्यक्ष रुपाली शर्मा,डॉ पराशर आदि लोग शामिल हुए ।शिविर में 900 लोग आए जिनको सलाह के साथ फ्री दवा वितरित की गई

बडी खबर :  बुलन्दशहर
थाना ओरगाबाद थाना प्रभारी की करतूत मामला लडके से मिलकर केश को रफा दफा करने का

मामला बीना नाम की लडकी जो औरगाबाद की रहने वाली है , बीना को गाँव का लडका जबरन अपहरण करके ले गया और १महीना बलात्कार किया वा जानसे मारने की कोशिश की बीना किसी तरह जान बचाकर वहाँ से भाग निकली और अपने माता पिता को बताया बीना के पिता थाना ओरगाबाद अपनी बेटी को लेकर गये और बीना के साथ जो घटना हुई वो थाना प्रभारी को बताया, थाना प्रभारी लडके को बचाने मे लगे हुये थे उन्होने 376-का मुकदमा किया और फिर फाईनल रिपोट लगा दिया , उसके बाद लडके को कहा कि लडकी को शादी के बहाने बुलाकर नाटक करके सादे कागज पे साईन करा लेना , थाना प्रभारी ओरगाबाद ने लडके का सपोट किया और रूपये लेकर रफा दफा किया , इधर लडकी बीना न्याय की उम्मीद मे दर दर भटक रही है औरगाबाद एसपी बीना को थाने पे पूरा दिन बैठाके रखा एसपी वा सीवो वा थाना प्रभारी ओरगाबाद सबकी मिली भगत होने के कारण बीना की FIRनही दजँ हुई बीना को जानसे मारने की धमकी मिल रही है BJPसरकार मे कोई पुलिस नही कायँवाही कर रही लोग गुनाह करके घुम रहे हैं , बीना से बलात्कार करने वाला लडका पुलिस की मदद से खुलेआम घूम रहा है और बीना उसके बच्चे की माँ बनने वाली है , बीना के जो वकील हैं उनको भी पुलिस अपने शब्दों के खेल मे गुमराह कर रही है औरगाबाद की पीडित बीना को और उसके पेट मे जो बच्चा पल रहा है उसके जिम्मेदार ओरगाबाद के थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिह जिनका मोबाइल नम्बर9454403153 एसपी ओरगाबाद 9431822974
 बीना के पेट जो 7महीना का बच्चा है बीना वा उसके बच्चे को न्याय मिले दोषी पे FIR दर्ज हो और पकडा जाये , योगी जी की सरकार मे एक बेटी न्याय वहीं मिल रहा  सरकार बदलती है लेकिन बेटियो को कब न्याय मिलेगा पुलिस जो दोषी है कब कार्यवाही हो क्या सरकार सिफं रूपये वालो की या पावर वालो की मदद करती है गरीबो की नही सरकार कब जागेगी बीना को योगी सरकार मे न्याय मिलेगा या नही बेटिया बीना वा उसके बच्चे यू घूट घूट कर मर जायेगे पीडित रोरोकर कर सरकार प्रसासन से FIR की माँग कर रही ताकि दोषियो के खिलाफ कानूनी कायँवाही हो या पीडित बीना की आवाज क्या सरकार सुनेगी क्या सरकार बिजेपी की नाम की सरकार है
 पीडित का मो० 8859551584
थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर 9454403153

चन्दौली :कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराकर पलटी कार , कार में सवार सभी लोग बाल बाल बचे         
✍️खबर चन्दौली जनपद के दांडी से है जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के दांडी में घने कोहरे के कारण इको स्पोर्ट कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई । हादसे में कार में सवार सभी 4 लोग बाल-बाल बच गए । बता दें कि डांडी का यह इलाका एक्सीडेंटल जोन के रूप में जाना जाता है। जहां प्रशासन ने डिवाइडर तो बनवा दिया लेकिन रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं की है । जिसके कारण आए दिन यहां कोई ना कोई दुर्घटना होती रहती है । जिस पर ना जिला प्रशासन ध्यान देता है और ना ही यातायात विभाग। ऐसे में जान जोखिम में डालकर लोग इस रास्ते से गुजरते हैं, जहां हर पल एक्सीडेंट का भय बना रहता है।
रिपोर्ट-विनय तिवारी जनपद चंदौली


आगरा -
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज ताजनगरी में.

योगी आज  3 घण्टे से अधिक समय तक आगरा में रहेंगे.
दोपहर 1:55 बजे मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर गोरखपुर से आगरा के  लिए भरेगा उड़ान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेंगे योगी आदित्यनाथ।
मुख्यमंत्री योगी अधिकारियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक.
*9 जनवरी को है आगरा में प्रधानमंत्री मोदी की रैली.*
कोठी मीना बाजार में पहुँचकर मुख्यमंत्री योगी आज व्यवस्थाओं के बारे में लेंगे जानकारी.
3:30 बजे आयुक्त सभागार में पहुँचकर प्रधनमंत्री मोदी की सभी तैयारियों को लेकर बैठक करेगें,मुख्यमंत्री

लखनऊ-
अब पेट्रोल पंपों पर हाइटेक चिप से होगी निगरानी

हाई टेक चिप से नहीं होगी पेट्रोल-डीजल वितरण में धांधली
उच्च तकनीक वाले चिप से कर्मचारी नहीं कर पाएंगे छेड़छाड़
तीनों पेट्रोलियम कंपनियों ने सभी पेट्रोल पंप पर चिप लगाने का लिया फैसला, पेट्रोलियम मंत्रालय की सख्ती के बाद शुरू हुई चिप लगाने की कवायद
चिप लगने के बाद तेल कंपनियों को एक क्लिक पर मिलेगा स्टॉक संग वितरण का अपडेट।

*ब्रेकिंग*

तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम परसौनी बुजुर्ग में बीती रात अज्ञात चोरों ने घनश्याम गिरी के घर मे घुस कर पूरी तरह खंगाल कर लाखो रुपये की चोरी कर चलते बने। चोरों ने श्री गिरी द्वारा लड़की की शादी के लिये रखा सोने की गहनों व नगदी को लेकर चलते बने। चोरों ने इतनी भीषण घटना अंजाम दे दिया और तरयासुजान पुलिस को कानो कान खबर न लगना, पुलिसिया गस्त की पोल रहा है।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन