गाजियाबाद : आज मसूरी, गाजियाबाद में "सेवा सदन" व "रंजित मिक्स मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेन्स अकेडमी ऑफ़ इंडिया" के संयुक्त तत्वावधान में *महिला सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया - तरुण शर्मा (मुख्य प्रशिक्षक)
डॉ नीलम शर्मा का दूसरा नाम है मिशन शक्ति( चौधरी मंगल सिंह महामंत्री सेवा सदन ) : रेखा चौधरी की रिपोर्ट
आज को सरकारी स्कूल में बेटियों के लिए आत्मरक्षा रक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजित गाजियाबाद की प्रतिष्ठित स्वयंसेवी संस्था *सेवा सदन* रंजित मिक्स मार्शल आर्ट एंड सेल्फ डिफेन्स अकेडेमी ऑफ़ इंडिया और उजाला समिति के संयूक्त तत्वाधान में , *पूर्व माध्यमिक विद्यालय मसूरी* में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया ,इस मौके पर सेवा सदन के महामंत्री चौधरी मंगल सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से बालिकाएं अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती है जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ेगा ।
रंजित मिक्स मार्शल आर्ट के संस्थापक व मुख्य प्रशिक्षक तरुण शर्मा व उनकी टीम चौ. विश्वजीत सिंह, ज्योति शर्मा व वासू गर्ग ने प्रशिक्षण दिया ।
उजाला समिति की अध्यक्ष डॉ नीलम शर्मा ने कहा इस इस इलाके में बालिकाओं के साथ आए दिन घटनाएं घटती रहती है अगर वह आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेती है तो विषम परिस्थितियों में अपना बचाव कर सकती है सेवा सदन के उपाध्यक्ष विजय पवार
ने कहा कि बेटियों को रानी लक्ष्मीबाई बनने की आवश्यकता है स्कूल की प्रधानाचार्य पूनम रानी एबीआरसी प्रीति शर्मा और श्वेता गुप्ता जी ने समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकारी स्कूलों में संस्था बेटियों की आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने के लिए आगे आए उनका यह कदम सराहनीय है सभी बेटियों को सर्टिफिकेट वितरण भी किया गया इसके अलावा मां के प्रधानाचार्य महिला प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष शैली सेठी पूनम रानी एनपीआरसी मोहम्मद हारुन कविता गुलशन सविता भावना सलोनी अंजू गुप्ता सविता रानी भावना हारून और समस्त बच्चे उपस्थित रहे।
-------------------------------------------------------------
कासगंज-दबंगो की पिटाई से लहुलूहान परिवार ने दी महिला थाने की चौखट पर दस्तक,महिला थाने के द्वार पर घंटो पडे तड़पते रहे पिटाई से घायल परिवार के चार सदस्य,बिना महिला थानाध्यक्ष की मौजूदगी में धूप का आनंद लेते रहे पुलिस कर्मी, द्वार पर तमाशाबीन बनकर देखते रहे राहगीर,एक जनवरी को चामुंडा मंदिर के पीछे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों का मारपीट कर किया था लहुलूहान।
-----------
कासगंज-पालतू पशुओ को छोड़ा तो पशुपालक को देना होगा भारी भरकम जुर्माना-आरपी सिंह,जिलाधिकारी आरपी सिंह ने मोहनपुर, सिढ़पुरा में दो गौशालाओ को किया शुभारंभ,तीन करोड, 19 लाख रूपये मैं तैयार की जायेगी कान्हा पशु आश्रय योजना के तहत सोरों, भरगैन में गौशाला।
-----------------
कासगंज-डकैती की वारदात से पूर्व पटियाली पुलिस के हत्थे चढ़े मैनपुरी के चार डकैत, अंधेरे का फायदा उठाकर एक फरार,वैनकार में सवार डकैत के कब्जे से एक रायफल, तीन तमंचा, आठ कारतूस बरामद,एएसपी ने प्रेसवार्ता के बाद गिरफ्त में आये चार डकैतो से पूछतांछ के बाद भेजा जेल।
------------
कासगंज- उज्जवला योजना के तहत 92 हजार लाभार्थियों को मिले निशुल्क गैस कनेक्शन,कासगंज जनपद में नामित नोडल अधिकारी ने तीनों गैस कंपनियों की समीक्षा ,भारत गैस ने 55000, इंडेन गैस ने 31000, एचपी गैस ने 6000 कनेक्शन बांटे।
------------
कासगंज-विद्युत करंट की चपेट में आकर अमांपुर में अधेड़ व्यक्ति की मौत, बाॅथरूम में स्नान करते वक्त आया था विद्युत करंट की चपेट मै,हादसे के बाद परिवार में मचा कोहराम, बिना पुलिस कार्रवाई के परिजनो ने किया अंतिम संस्कार।
--------
कासगंज-जिलाधिकारी आरपी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मनरेगा के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 की कार्ययोजना तथा लेबर बजट तैयार करने हेतु संबंधित विभागों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, लघु सिंचाई, वन, मत्स्य, खेल एवं युवा कल्याण, पशुपालन, जिला पंचायत राज अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग आदि द्वारा अपने-अपने कार्य लागत सहित बैठक में प्रस्त
----------
कासगंज-राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अन्तर्गत माह जनवरी 2019 में अन्त्योदय कार्डधारकों को 20 किग्रा0 गेहूॅ एवं 15 किग्रा0 चावल क्रमषः 02 रू0 प्रति किग्रा0 एवं 03 रू0 प्रति किग्रा0 की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। पात्र ग्रहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 03 किग्रा0 गेहूॅ एवं 02 किग्रा0 चावल क्रमषः 02 रू0 प्रति कि0ग्रा0 एवं 03 रू0 प्रति कि0ग्रा0 की दर से वितरण कराया जा रहा है।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com