समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

08 जनवरी 2019

एन सी एल कृष्णशिला परियोजना के द्वारा  बच्चो को दिया गया मोबाइल किट ।
सोनभद्र ब्यूरो   विवेक कुमार
आज दिनांक 8/01/2019 को बिना क्षेत्र में कृष्णशिला परियोजना   के जी एम  द्वारा 40 बच्चों को ऑटो मोबाइल कोर्स के अंतर्गत  किट और सर्टिफिकेट दिया गया ।

आपको बता दे कि बिना कृष्णशिला परियोजना के c s r. द्वारा कुछ दिन पहले से ऑटो मोबाइल कोर्स बिना बरवानी के सामुदायिक भवन में कराया जा  रहा था जिसकी कोर्स अवधि 45 दिन थी। जिसका की आज दिनांक 08/01/2018 को कोर्स सम्पन हो गया।

आपको बता दे कि इस कोर्स मे आस पास के सभी बच्चों ने  बढ़ चढ़ कर हिसा लिया । किट और सर्टिफिकेट पाकर सभी बच्चों के  चेहरे खिले दिखे।

------------------------------------------------------

लखनऊ

योगी कैबिनेट ने 8 प्रस्तावों को मंजूरी दी

कैबिनेट बैठक में 8 प्रस्तावों को मंजूरी दी

नदियों में मत्स्य आखेट से जुड़ा प्रस्ताव पास

नई नीति बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी

जिलों में मत्स्य आखेट समिति बनाई जाएगी

नदियों में मछली पकड़ने के लिए पट्टा होगा

राजपत्रित अधिकारी सेवा नियमावली 2018

नियमावली प्रख्यापन से जुड़ा प्रस्ताव पास

2013 महाकुंभ में भगदड़ फैलने का मामला

जांच रिपोर्ट सदन में पेश करने का प्रस्ताव पास

विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी रिपोर्ट

निर्माण में खनन क्षेत्रों को आरक्षित किया गया

खनन क्षेत्रों को आरक्षित करने का प्रस्ताव पास

इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल की बिक्री में बड़ी राहत

दोहरे कराधान को योगी कैबिनेट ने खत्म किया

नोएडा अथॉरिटी की संपत्ति से जुड़ा प्रस्ताव पास

दो सम्पत्तियां अथॉरिटी से ट्रांसफर की जाएंगी

चिकित्सा शिक्षा विभाग को ट्रांसफर की जाएंगी

सुपर स्पेशलिटी बाल चिकित्सालय ट्रांसफर होगी

इसी से जुड़ा शिक्षण संस्थान भी ट्रांसफर होगा

पंचम राज्य वित्त आयोग से जुड़ा प्रस्ताव पास

संस्तुतियों पर निर्णायक टिप्पणी प्रस्ताव पास

स्थानीय निकायों के लिए वित्त पोषण बनेगा

इसमें मंत्री समूह बनाने का निर्णय लिया गया

धुरियापार चीनी मिल की जमीन लीज पर देंगे

IOC को कुल कीमत का 2.5 फीसदी लीज मिला2.5% सालाना लीज पर देने का प्रस्ताव पासविधानमंडल सत्र के सत्रावसान का प्रस्ताव पास

-------------------------------------------------------------

कासगंज : 8 और 9 जनबरी को आम हड़ताल करेगी कासगंज की upmsre की टीम- सच्ची पहल समाचार से संतोष कुमार की रिपोर्ट

कासगंज upmsra की एक बैठक सोरो गेट पर एक रेस्टोरेंट पर सम्पन्न की गई जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल के सदस्य कामरेड बलवीर सिंह रहे बैठक की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की।बैठक में आये मुख्य अतिथि बलबीर सिंह ने बताया कि उत्तरप्रदेश मेडिकल काउंसिल की तरफ से देशव्यापी हड़ताल 8और9जनबरी को पूरे देश मे की जाएगी जिसमें सभी को सहभागिता करनी है अध्यक्ष प्रदीप यादव ने बताया कि इस हड़ताल में कासगंज की upmsra की टीम बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगी ओर हड़ताल को सफल बनाएगी हड़ताल में केंद्र और प्रदेश सरकार से 12 मांगे रखी गयी है जब तक श्रम संघटनो की ये 12 मांगे नही मानी जायेगी तबतक श्रम संगठन केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में हड़ताल करती रहेगी सरकार से मुख्य मांगो में 
1--न्यूनतम वेतन क़ानून में संसोधन करते हुए इसे सबके लिए लागू किया जाए।
2--सभी के लिए न्यूनतम वेतन 18000 रुपया प्रतिमाह से कम ना हो।
3--स्थाई कामो के लिए ठेका प्रथा बंद हो।
4--बोनस एवम प्रोविडेंट फंड की अदायगी पर से सभी बाध्यता सीमा हटाई जाए।
4--ग्रेच्युटी का भुगतान 45 दिन प्रतिवर्ष के हिसाब से किया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से कॉमरेड बलवीर सिंह,प्रदीप यादव,राजेश वशिष्ठ,केकेसक्सेना,राहुल खरे,शाहिद खान,दीपक बाबू,आतिफ खान,विकास पाठक,गंगेश वार्ष्णेय,उदय चौहान,आशीष। सक्सेना,अबधेश ठाकुर,अदनान खान,दानिश खान,आदि लोग उपस्थित रहे।


इंदोर : ज्योति प्रतीक श्रीवास्तव राष्ट्रीय महिला सचिव नियुक्त -19 पालीवाल नगर 

नियुक्ति- कायस्थ हेल्पलाइन इंटरनेशनल पुणे सामाजिक संस्था ने दिनांक 1st जनवरी 2019 को श्री मती ज्योति प्रतीक श्रीवास्तव को राष्ट्रीय सचिव महिला संगठन पद पर निर्विरोध नियुक्त किया। साथ ही डॉ रोहित श्रीवास्तव को अध्यक्ष युवा संगठन मध्यप्रदेश के पद पर मनोनीत किया।राष्ट्रीय सचिव ज्योतिजी ने बताया संस्था का उद्देश्य तन मन से चित्रांश परिवारों की निशुल्क सहायता करना है।राष्ट्र के समस्त कायस्थ परिवारों को एकजुट कर राष्ट्र हित मे अपना सहयोग देना है।

-------------------------------------------------------

कुशीनगर
👉 रात्रि गस्त की चेकिंग पर खुद निकले बीती रात क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज

बीती देर रात रात्रि  गस्त की चेकिंग करने खुद पहुचे क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज रामकृष्ण तिवारी ने बिसुनपुरा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन दुदही, कस्बा दुदही के प्रमुख चौराहे और गलियों में पैदल गस्त मातहतों के साथ किया। वही रेलवे स्टेशन औऱ चौराहे पर मिले संदिग्ध लोगो से पूछ ताछ कर जानकारी लिये। इस दौरान थानाध्यक्ष बिसुनपुरा अरबिंद कुमार,मय फोर्स मौजूद रहे।
-------------------------------------------------------------

प्रदर्शनी में समरसता सम्मेलन, सदभावना सम्मेलन, डांस एवं नृत्य का जलवा, जबावी कब्बाली का आयोजन 9 जनवरी को


एटा। अध्यक्ष प्रदर्शनी, जिलाधिकारी आई0पी0 पाण्डेय ने सूचित किया है कि राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी “एटा महोत्सब“ के भव्य पण्डाल में 9 जनवरी बुधवार को प्रातः 5 बजे से योग शिविर का आयोजन किया जाएगा। अपरान्ह 11 बजे से समरसता सम्मेलन जिसके संयोजक रवीश कुमार गोला, प्रभारी अधिकारी जिला समाज कल्याण अधिकारी होंगे।
             अपरान्ह 2 बजे से राष्ट्रीय एकता, सदभावना सम्मेलन जिसके संयोजक ज्ञानपाल सिंह सविता, प्रभारी अधिकारी समाज कल्याण अधिकारी होंगे। इसके उपरान्त 3 बजे फुटबाल मैच स्टेडियम में किया जाएगा, फुटबाल मैच के संयोजक अनूप दुबे, राजीव यादव तथा प्रभारी अधिकारी जिला क्रीड़ाधिकारी होंगे। प्रदर्शनी पण्डाल में सांय 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक डांस एवं नृत्य का जलवा जिसके संयोजक मनीश रंजन, प्रभारी अधिकारी मनोरंजन अधिकारी होंगे। प्रदर्शनी पण्डाल में रात्रि 9 बजे से 12 बजे तक जबावी कब्बाली जिसके संयोजक अजय पालीवाल होंगे, प्रभारी अधिकारी जिला आबकारी अधिकारी होंगे।
-------------------------------------------------------------
➡दिल्ली- मंत्री सुरेश राणा का बयान- अनिल बैजल,मनीष सिसोदिया को कुम्भ का निमंत्रण, अरविंद केजरीवाल को कुंभ में आने का निमंत्रण, अवनीश अवस्थी,मृत्युंजय कुमार सिंह थे मौजूद।

➡दिल्ली- गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा का बयान- सभी को एक बार फिर जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, कुंभ भारत की महान परंपरा का प्रतिनिधित्व करता है, कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

➡दिल्ली- अवनीश अवस्थी का बयान- जल-थल-नभ तीनों मार्गों से जुड़ेगा प्रयागराज , जोड़ने की परिकल्पना साकार हो रही है-अवस्थी, क्रूज और मोटर वोटों का संगठित संचालन हो रहा है।

➡लखनऊ- यूपी 32 DIG, 8 ADG, 8 IG के तबादले , राजेश पांडेय डीआईजी बरेली रेंज  , मनोज तिवारी डीआईजी कारागार , अनिल राय डीआईजी चित्रकूट, मंजिल सैनी डीआईजी कानून व्यवस्था , आरके भारद्वाज डीआईजी प्रशासन , उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी/एसएसपी गाजियाबाद , जे रविंदर गौड़ डीआईजी/एसएसपी मुरादाबाद , अखिलेश कुमार डीआईजी/एसएसपी मेरठ , दिनेश पाल सिंह डीआईजी/एसएसपी जौनपुर, हरीश कुमार डीआईजी/एसएसपी उन्नाव, दिलीप कुमार डीआईजी/एसएसपी बस्ती , दीपक कुमार डीआईजी पीएसी मेरठ , सुभाषचंद्र दुबे डीआईजी पीएसी मुरादाबाद , विनय यादव डीआईजी अभियोजन , हीरालाल डीआईजी एलआईयू कानपुर , संजय कुमार डीआईजी पीटीएस मेरठ, अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा, शिवशंकर सिंह डीआईजी पीटीसी मुरादाबाद, राकेश सिंह डीआईजी देवीपाटन मंडल , वीरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव डीआईजी रेलवे प्रयागराज , उमेश सिंह डीआईजी एसीओ लखनऊ, राजेंद्र पांडेय डीआईजी एलआईयू मेरठ , विशम्भर डीआईजी ईओडब्ल्यू लखनऊ, श्रीपर्णा गांगुली डीआईजी कारागार , बलिकरन यादव डीआईजी पीएसी वाराणसी, पूनम डीआईजी पीटीसी मुरादाबाद, रामलाल वर्मा डीआईजी पीएसी कानपुर , अनिल कुमार डीआईजी पीएसी अयोध्या , एचएन सिंह डीआईजी पीएसी मुरादाबाद, ललित कुमार सिंह डीआईजी फायर सर्विस , केबी सिंह डीआईजी मुख्यालय लखनऊ, धर्मवीर डीआईजी सीबीसीआईडी।

➡लखनऊ: यूपी में 16 एसएसपी/एसपी के तबादले , वैभव कृष्ण एसएसपी नोएडा , अजय पाल एसपी कार्मिक प्रयागराज , बबलू कुमार एसएसपी आजमगढ़, अनिरुद्ध पंकज एसएसपी मथुरा , संजीव त्यागी एसपी बिजनौर , सिद्धार्थशंकर मीना एसपी हाथरस , मनोज सोनकर एसपी पीलीभीत , देवेंद्रनाथ एसपी बलिया , रविशंकर छवि सेनानायक 24 पीएसी मुरादाबाद, आकाश कुलहरी एसएसपी अलीगढ़, अजय साहनी सेनानायक 35वीं पीएसी लखनऊ, जय प्रकाश सीबीसीआईडी लखनऊ,, बालेंदु भूषण सिंह एसपी ट्रेनिंग लखनऊ, शलभ माथुर सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर, विकास वैद्य सेनानायक 8वीं पीएसी बरेली, भारती सिंह सेनानायक 41वीं पीएसी गाजियाबाद।

➡लखनऊ - यूपी में IPS  अफसरों का बम्पर तबादला, यूपी पुलिस में प्रशासनिक फेरबदल, नोएडा,अलीगढ़ के एसएसपी हटाए गए, शलभ माथुर-सेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर, विकास कुमार वैद्य-सेनानायक 8वीं वाहिनी पीएसी बरेली, भारती सिंह-सेनानायक 41वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद, देवेंद्र नाथ-एसपी बलिया बने, बालेंदु भूषण सिंह-एसपी प्रशिक्षण सुरक्षा लखनऊ   , मनोज कुमार सोनकर-एसपी पीलीभीत, राजेश पांडेय डीआईजी बरेली रेंज, मनोज तिवारी डीआईजी कारागार, अनिल राय डीआईजी चित्रकूट, मंजिल सैनी डीआईजी कानून व्यवस्था, आरके भारद्वाज डीआईजी प्रशासन, उपेंद्र अग्रवाल डीआईजी/एसएसपी गाजियाबाद, जे रविंदर गौड़ डीआईजी/एसएसपी मुरादाबाद, अखिलेश कुमार डीआईजी/एसएसपी मेरठ, दिनेश पाल सिंह डीआईजी/एसएसपी जौनपुर, हरीश कुमार डीआईजी/एसएसपी उन्नाव, दिलीप कुमार डीआईजी/एसएसपी बस्ती।

➡लखनऊ- जोन दो में बने पाटानाला कूड़ा घर को किया समाप्त, कूड़ा घर समाप्त कर कराई गई सफाई, जोन दो की जोनल अधिकारी ने कूड़ा ना डालने के लिए निर्देश, पूर्व कूड़ा घर के आसपास गंदगी करने वालों से वसूला जाएगा जुर्माना।

➡लखनऊ- स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कैंपस में मॉक ड्रिल, एनएसजी,लखनऊ पुलिस के साथ चल रही है मॉक ड्रिल, लखनऊ पुलिस के साथ एटीएस,एनएसजी मौजूद, कमांडो की सरोजनी नगर के SAI में मॉक ड्रिल।

➡लखनऊ - एसएसपी कलानिधि नैथानी ने किया निरीक्षण, मॉडर्न कंट्रोल रूम का निरीक्षण, शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण, अपराध नियंत्रण पर, सीसीटीवी कैमरों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश।

➡गाजियाबाद- मोदी शुगर मिल पर बड़ी कार्रवाई, तहसील और गन्ना विभाग ने की कार्रवाई, मोदी डिस्टलरी का स्टॉक अटैच किया गया, स्टॉक की बिक्री की रकम किसानों को भुगतान, मोदी डिस्टलरी से 2 करोड़ का चेक भी दिया गया, बैगास से 1 करोड़ का चेक दिया गया, मोदी रेवलॉन का भी प्रशासन ने स्टॉक, सील किया, मोदी डिस्टलरी के बैंक खाते सील करने की तैयारी, अभी तक मोदी शुगर मिल पर हैं 174 करोड़ बकाया।

➡प्रतापगढ़- बाबा बेलखरधाम सीएचसी ने हासिल की उपलब्धि, प्रदेश में बेलखरनाथ सीएचसी को मिला पहला स्थान, 495 अंतरा इंजेक्शन के लक्ष्य को सबसे पहले किया हासिल, सीएचसी में छाया टेबलेट कार्यक्रम का हुआ आयोजन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन परिवार कल्याण का कार्यक्रम, बच्चों में अंतर रखने के लिए लगाया जाता है अंतरा इंजेक्शन।

➡कानपुर - भूमाफियाओं के खिलाफ केडीए वीसी सख्त,  भूमाफियाओं की फाइल गायब होने पर सख्त, केडीए वीसी किंजल सिंह ने जांच के आदेश दिए , KDA के भ्रष्ट बाबुओं की भी जांच के आदेश दिए, करोड़ो की सरकारी जमीन कब्जाने का मामला, करोड़ो की सरकारी भूमि बेचने वाले उजागर , सुरेश पाल,सुरेश शुक्ला, दीपक यादव का कारनामा, करीब 200 करोड़ की सरकारी जमीन बेच डाली , सरकारी जमीन बेचने वाले पर वीसी का डंडा ।

➡प्रयागराज- श्रीकांत शर्मा MP-MLA स्पेशल कोर्ट में हुए पेश, कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद दी जमानत, आचार संहिता उल्लंघन के मामले में हुए थे पेश, 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था केस, मथुरा के यमुनापार थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, स्पेशल कोर्ट ने जारी किया था नोटिस।

➡कन्नौज- अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली पलटने से 2 की मौत , 5 लोग घायल, अस्पताल में कराए गए भर्ती, अंतिम संस्कार कर वापस आ रहे थे ट्रैक्टर सवार, दुर्घटना की सूचना पर भी नहीं पहुंची पुलिस , आक्रोशितों ने कन्नौज-फर्रुखाबाद रोड पर लगाया जाम, गुरसहायगंज कोतवाली के रामाश्रम के पास की घटना।

➡सीतापुर- नगर पालिका अध्यक्ष रधेश्याम को झटका, शासन के निर्देश पर वित्तीय अधिकार सीज , डीएम ने पालिका अध्यक्ष अधिकार किए सीज, सिटी मजिस्ट्रेट को मिला पालिका का प्रभार।

➡प्रयागराज- राजबब्बर एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में हुए पेश, जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद मिली जमानत, लखनऊ में 1996 में दर्ज है आचार संहिता उल्लंघन का केस, मामले में स्पेशल कोर्ट ने जारी किया था एनबीडल्यू।

➡प्रयागराज- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की चुनाव प्रक्रिया शुरू, 8 जनवरी से 28 पदों के लिए शुरु होगा नामांकन, कैमरे की निगरानी में 1 फरवरी को होगा मतदान, लगभग 10 हजार मतदाता करेंगे मतदान।

➡चंदौली - सपा का प्रतिनिधि मंडल मिला पीड़ित परिवार से, पीड़ित परिवार को दी आर्थिक मदद, जिला प्रशासन से की मांग सहायता मिले, जल्द से जल्द करे पीड़ित परिवार का सहयोग, डॉ.रामाधार जोसेफ ने दी 5-5 हजार की सहायता।

➡बाराबंकी- बदमाशों ने युवक के पैर में मारी गोली, खेत में जाते समय पवन मिश्रा के पैर में मारी गोली , बाराबंकी जिला अस्पताल किया गया रेफर, पुरेभुवन गांव का रहने वाला है घायल युवक, असन्दरा के देवीगंज के निकट पूरे भुवन की घटना।

➡बुलंदशहर- दो बच्चों के बीच हुआ झगड़ा,फायरिंग, कोतवाली नगर के ऊपरकोट चौकी का मामला, ईंटारोड़ी मोहल्ले में बच्चों के बीच झगड़ा, एक पक्ष ने की लाइसेंसी राइफल से फायरिंग, पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को लिया हिरासत में।

➡ग़ाज़ीपुर- सिपाही हत्याकांड का मामला, मुख्य आरोपी अर्जुन कश्यप के सरेंडर के बाद, ग़ाज़ीपुर पुलिस ने जारी किया आपराधिक रिकॉर्ड, अर्जुन पर ग़ाज़ीपुर में 7 मुकदमें दर्ज हैं, करीमुद्दीपुर, कोतवाली,नोनहरा थाने में केस हैं दर्ज।

➡कानपुर- कानपुर में महिला के साथ छेड़छाड़, नौबस्ता में पति के साथ जा रही थी महिला, महिला से ऑटो सवार दबंगों ने की छेड़छाड़, बाइक से धक्का देकर पति को गिराया, पति के विरोध पर की जमकर पिटाई, पीड़ित ने नौबस्ता चौकी प्रभारी को दी तहरीर।
-------------------------------------------------------------

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन