गाजियाबाद से रेखा चौधरी की खास रिपोर्ट :
कल 1 जनवरी को प्रताप विहार गाजियाबाद - सरस्वती मंदिर में विजय सेवा संस्थान द्वारा एक प्रोग्राम आयोजित किया गया जो राष्ट्रीय अध्यक्ष कसाना जी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया था कार्यक्रम में बच्चों को नशाखोरी से संबंधित विचारों पर प्रकाश डाला गया तथा महिलाओं के स्वावलंबन से संबंधित समीक्षा की गई, देश के नागरिकों में भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष कसाना जी ने लोगों से अपना मत व्यक्त करने के लिए कहा, कार्यक्रम में हिंदू वाहिनी से रेखा चौधरी गुड्डू जी और शोभा जी इत्यादि दाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे संस्थान ने लोगों से जागरूकता फैलाने एवं भ्रष्टाचार से लड़ने के बारे में विचार व्यक्त करते हुए स्वावलंबन एवं महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की...
रिपोर्ट- रेखा चौधरी सच्ची पहल समाचार गाजियाबाद
------------------------------------------------------------
कासगंज : अमांपुर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
अमांपुर । जिलाधिकारी महोदय कासगंज आर.पी सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस के दौरान दिए गए अतिक्रमण हटाओ आदेश के निर्देशानुसार उपजिलाधिकारी सहावर संदीप केला, व क्षेत्राधिकारी सहावर प्रदीप कुमार, के नेतृत्व में अधिशाषी अभियंता(लो.नि.बि)कासगंज सुधीर कुमार,अपर उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी ननकू सिंह, तहसीलदार सहावर मनोज प्रकाश, प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश सोलंकी, उपनिरीक्षक विक्रम सिंह, ने पुलिस बल, व नगर पंचायत कर्मी महाबली के गर्जना के साथ तिराहे, सहावर रोड, ददवारा, कालेज रोड, गुड़मण्डी, एटा रोड, पहुंचे। तमाम दुकानदार अतिक्रमण हटाने में लग गये। कुछ दुकानदार अपनी दुकाने बंद कर भाग गए। बुधवार सुबह 10, बजे कस्बे में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला तो बाजार में भगदड़ मच गई। अतिक्रमणकारियों के हौसलें पस्त हुये, व्यापारी अपनी टीन शेड़, ब्रेंच, त्रिपाल, बांस-बल्ली, आदि को हटाते नज़र आये, जिन्होंने लापरवाही दिखायी वो महाबली ने जमींदोज कर दिए, देखते-देखते लोगों में हड़कंप मच गया औऱ रास्ता साफ़ होता चला गया।उपजिलाधिकारी ने अपने अंदाज में ओ राजा! ये अतिक्रमण हटा,का डायलॉग जगह-जगह सुनने को मिला।जिससे नुकसान होने पर भी लोग हँसते नज़र आये।अंत में अधिकारियों ने कहा कि अगले हफ़्ते फ़िर अतिक्रमण हटेगा,जिन लोगों को नोटिस मिले हैं उनके ख़िलाफ़ अग्रिम कार्यवाही के रूप में कानूनी कार्यबाही की जा रहीं है।जल्द ही दर्ज होंगें अभियोग। इस कार्रवाई से दुकानदारों में मचा हड़कंप।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com