फिरोज़ाबाद में दरोगा के पिस्टल साफ करते समय एंटी रोमियो टीम में तैनात सिपाही की गोली लगने से मौत
आज दिनांक 11.08.2018
अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री संजय कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय पर जनपद एटा के व्यापार मंडल की एक मीटिंग आयोजित की गयी। मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री वरुण कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर श्री पंकज कुमार मिश्रा मौजूद रहे। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा एंव समस्याओं का निवारण के सम्बन्ध में रहा। उपस्थित लोगों द्वारा जाम तथा अवैध अतिक्रमण के सम्बन्ध में अपनी समस्याऐं रखी गयी। जिनके शीघ्र निस्तारण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा आश्वासन दिया गया। व्यापारियों द्वारा कुछ महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने तथा पटियाली गेट चैकी क्षेत्र में हुयी चोरी की घटना के अनावरण हेतु कहे जाने पर अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण किये जाने का आश्वासन दिया गया। सभी को वर्तमान में पुलिस विभाग में क्रियान्वित हो रही डिजीटलाइज्ड तकनीकों से भी अवगत कराया गया। मीटिंग के अन्त में अपर पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा सभी गणमान्य लोगों को बताया गया कि किसी भी समस्या अथवा सुझाव को वे ट्विटर, वाट्सएप तथा मैसेजिंग के माध्यम से सीधे ही किसी भी वरिष्ठ अधिकारी को भेज सकते हैं।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com