समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

सच्ची पहल समाचार : 31 अगस्त 18

कासगंज : वैश्य समाज ने SC ST कानून के विरोध में भरी हुंकार

::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::;;;;;
आज अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद कासगंज के कार्यकर्ताओं ने अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हिना एवं प्रदेश सचिव डॉ विकास गुप्ता के नेतृत्व में वैश्य समाज के लोगों ने SC ST कानून के विरोध में माननीय जिलाधिकारी महोदय कासगंज के द्वारा माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता हिना ने कहा जिस समाज की वजह से प्रदेश में और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी हुई है उसी सरकार ने वैश्य समाज के विरोध में पार्लियामेंट में SC ST कानून बनाया है उसका हम समाज के लोग कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और आशा करते हैं माननीय प्रधानमंत्री इस कानून में संशोधन करेंगे ज्ञापन में प्रमुख रुप से
--------------------------------------------------------------*सहावर उपजिलाधिकारी बने संदीप केला*

सहावर कसगंज से स्थानांतरित होकर आए उपजिलाधिकारी संदीप केला ने पदभार ग्रहण किया उन्होंने बताया कि वह प्राथमिकता के आधार पर पीड़ित को शीघ्र न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे तथा जनता की समस्याओं के निस्तारण में ठोस कदम उठाए जाएंगे सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में विशेष ध्यान दिया जाएग।

------------------------—-----

कल बधारी खुर्द के पास बम्बे में मिली लाश की हुई पुष्टी...
कासगज थाना क्षेत्र के बढवारी खुर्द का था व्यक्ति...
नेमसिंह s/o सरदार सिंह के नाम से हुई पुष्टि ....।
-------------------------------------------------------
कासगंजः नवनिर्मित जिला हॉस्पिटल के भवन निर्माण मानक पूरी तरह फेल,
निर्माण एजेंसी सीएनडीएस ने किया है जिला हॉस्पिटल पर निर्माण का कार्य,
ओपीडी के पास ही टपक रही है बिल्डिंग,
ओपीडी से जिला अस्पताल में मरीजो का निकलना हुआ मुश्किल
@UPGovt
@CMOfficeUP
-----------------------------------------------------

*चन्दौली :बाबर गैंग के दो सुपारी किलर गिरफ्तार, इन दोनों ने वाराणसी के सपा नेता को मारने की रची थी साजिश 

✍️खबर चन्दौली जनपद के पंडित दीनदयाल नगर से है जहां समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित साइकिल यात्रा के दौरान वाराणसी के सपा नेता को मारने के लिए सुपारी लेने वाले दो शातिर शूटरों को  मुगलसराय कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने दो असलहे व चोरी की मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार।
 बाबर गैंग के सरगना अजय यादव द्वारा वाराणसी के सपा नेता को जान से मारने की रची गई थी साजिश देवरिया जेल में ।
वाराणसी चंदौली सहित पूर्वांचल के कई जिलों में लूट और हत्या की घटनाओं से आतंक फैलाने वाले बाबर गिरोह को चंदौली पुलिस ने ताबड़तोड़ उनके गुर्गो  गिरफ्तारी करते तोड़ी कमर।
  बाबर गैंग के सरगना अजय यादव जो देवरिया जिला जेल में बंद है वहीं से समाजवादी पार्टी के नेता व वाराणसी दारानगर के सभसाद को जान से मारने के लिए तीन लाख  की सुपारी देकर दो कुशी नगर के अपराधियों को भेजा था ,गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ किया तो मालूम हुआ कि देवरिया जेल में बंद बाबर गैंग के सरगना अजय यादव ने वाराणसी के सपा नेता मनोज यादव को 30 तारीख को निकलने वाली साइकिल रैली के दौरान गोली  मारकर हत्या कर देना था इस घटना को अंजाम देने के लिए अभियुक्त बनारस आकर एक होटल मे रुके थे और योजना के अनुसार उनको एक मोटरसाइकिल एक पिस्टल एक तमंचा और कारतूस मुहैया करा दिया गया था,मौका देखकर वाराणसी और चन्दौली के बीच में घटना को अंजाम देना था, हलाकि समय रहते ही चंदौली पुलिस को खबर लग गई और इन अपराधियों की गिरफ्तारी की फिराक में लग गई ,चेकिंग के दौरान मुगलसराय कोतवाली ने इनको धार दबोचा ,और इनके पास से चोरी की मोटरसाइकिल एक पिस्टल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अगर यह अपराधी घटना को अंजाम देते तो बहुत बड़ी घटना हो सकती थी लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते इन दोनों सुपारी किलरो को गिरफ्तार कर लिया गया और उनको निहित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है वहीं इस घटना की सूचना के बाद प्रदेश मुख्यालय से प्रशासन सतर्क हो गया और देवरिया जेल में छापा मारकर के अभियुक्त अजय यादव के पास से मोबाइल भी बरामद कीया गया  जिससे कि सपा नेता की फोटो Whatsapp द्वारा भाड़े के शूटरों को उपलब्ध कराई  गई थी , वही गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को ₹20000 का नगद पुरस्कार भी दिया गया है।                                         
   बाईट - सन्तोष कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक चन्दौली।
------------------------------------------------
*सेवानिवृत्ति*

       आज दिनांक 31.08.2018 को अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध)/प्रभारी पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार में निम्नांकित अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस विभाग में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने के पश्चात सुखमय, मंगलमय एंव दीर्घायु जीवन की शुभकामनायें दी तथा फूलमाला पहनाकर व प्रशस्तिपत्र देकर विदाई दी गयी। उक्त मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर/लाइन श्री वरूण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक एटा श्री चरन पाल  तथा अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

*1.* उपनिरीक्षक श्री ओमवीर सिंह पुत्र श्री खरग सिंह निवासी ग्राम हरी की गढ़िया थाना राया जनपद मथुरा। 

*2.* मुख्य आरक्षी श्री रनवीर सिंह पुत्र श्री शिवचरन सिंह निवासी ग्राम सद्दीकपुर  थाना नौहझील जनपद मथुरा।   

*3.* मुख्य आरक्षी *(LIU)* श्री सत्यपाल सिंह पुत्र श्री ज्वाला प्रसाद निवासी ग्राम हरदुआ थाना हरदुआगंज जनपद अलीगढ़।

*4.* आरक्षी श्री मंगा सिंह पुत्र श्री टोडी सिंह निवासी ग्राम करनपुर थाना गभाना जनपद अलीगढ़।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022