![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhCQwcE7xGsbdsY9e04ohlyyhUkVCzA81PreBFLbtXNAMHML-hjJNIk9pFjhOiIPUd8_AJO_5o-sFxLfD39nsXMKg67vYSZrgBpPtuH3r08W8vhYVN_KCxbHYgTk-OGuXxXGsr-r2KhwKI/s320/IMG-20180831-WA0013.jpg)
जनपद कासगंज के हर दिल अजीज कर्मठ जुझारू पुलिस कप्तान श्री शिव हरी मीड़ा का पुलिस कार्यालय के आडिटोरियम कंपाउंड में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जनपद के समस्त छोटे बड़े पुलिस अधिकारियों ने व मीडिया बंधुओ ने पुष्प मालाये व पुष्पो की बर्षा कर सभी छोटे वड़े अधिकारियो ने नम आंखों से विदाई दी और उनकेअल्प समय के कार्य काल की घूर घूर प्रशंसा की तथा वक्ताओ ने पुलिस कप्तान शिव हरी मीड़ा केद्वारा जनपद कासगंज के प्रति अपनी निष्ठावान कार्य शैली से रूबरू कराकर वसन्देश देकर एक अनूठी मिसाल कायम कर प्रदेश के जनपद कासगंज में यह अहसास करा दिया औरभय मुक्त वातावरण दिलाकर पुलिस तो पुलिस जनता के दिलो में जगह बनाकरलोगो के प्रति सहनशील भावुक एवं अच्छे अधिकारी के रूप में जो अपनी मात्र 2 माह 23 दिन का जनता व पुलिस के प्रति सख्त रूप अपनाकर पुलिसिंग की ओर प्यार वा टाजिससे पूरा जनपद था ग द गद था ओर कभी भुलाया नही जा सकता ।आज विदाई समारोह में पुलिस कप्तान शिवहरी मीड़ ने सभी पुलिस कर्मियों व महिला पुलिस कर्मियों को प्रसंसनीय पत्र भेट किये साथ ही अपर पुलिस अधीछक पवित्र मोहन त्रिपाठी व पुलिस उपाधीछको ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर भाव बीनी बिदाई देकर जिला रामपुर के लिए स्वयं अधीनस्थ पुलिस अधिकारियो ने गले मे मालाये पुष्पो की पहिना कर गाड़ी में बिठाकर गाड़ी को गेट के बाहर तक धकेलकर विदा किया और आंखों से आंसू छलक पड़े तो बही स्वयं कप्तान श्री मीडा भी भावुकता में अपने आंसू नही रोक पाए ।मगर जिला कासगंज के लोगो को जरूरयाद आते रहेंगे आई पी एस श्री शिव हरी मीड़ा। विदाई समारोह में समस्त थाना प्रभारी समस्त सी ओ व पुलिस लायन से आर आई व इंटेलीजेंस व पुलिस टीम व सी डी ओ श्री निबास मिश्र व मीडिया बंधु आदि थे उपस्थित।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com