कासगंज: जिलाधिकारी आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में, जिला स्तरीय पत्रकार स्थायी समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि स्व0 पत्रकार ज्ञान त्रिवेदी की पत्नी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 30 हजार रू0 की धनराषि उपलब्ध करा दी गई है। उक्त गरीब परिवार को आश्रय योजना के अंतर्गत डूडा विभाग के माध्यम से निर्मित आवास का आवंटन करा दिया जायेगा।
जनपद में सूचना संकुल के निर्माण हेतु 05 करोड़ 11 लाख रू0 का एस्टीमेट शासन को उ0प्र0निर्माण निगम के माध्यम से भेजा गया है। शासन से धनराषि स्वीकृति कराने हेतु रिमाइण्डर भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र प्रभावी कार्यवाही के लिये सूचना निदेषालय लखनऊ को भी एस्टीमेट की प्रति भिजवाई जायेगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देष दिये कि जिले के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को राज्य कर्मचारियों की भांति चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये।
समिति के सदस्य गणों द्वारा कुछ प्रकरण संज्ञान में लाये जाने पर जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार उत्पीड़न के मामलों को गंभीरता से लेकर प्रभावी कार्यवाही कराई जायेगी। बैठक के अंत में अति0 जिला सूचना अधिकारी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में जिला पत्रकार स्थायी समिति के सदस्य अजय झबर तथा आमंत्रित सदस्य/जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार संघ संजीव कुमार सिंह उर्फ बौबी ठाकुर आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर- सूचना विभाग कासगंज दिलीप कुमार सक्सेना जिला संवादाता सोरों एटा/कासगंज
सम्पादक- सूकरक्षेत्र समाचार
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com