मेरठ : अपनी सगी बहन का गर्दन धड़ से अलग कर के बोला आसमोहम्मद- " इस से बेहतर और इस से जरूरी कुछ नहीं था ."
ये दुस्साहस किसी इस्लामिक देश के नहीं है . ये हुआ है भारत में और वो भी योगी आदित्यनाथ के द्वारा शासित मेरठ जिले में .. यहाँ के अक्सर चर्चा में रहने वाले थानाक्षेत्र लिसाडी गेट में जो हुआ वो किसी का भी दिल दहला सकता है . यहाँ पर एक दरिन्दे भाई ने केवल प्यार करने को अपराध मानते हुए अपनी सगी बहन को दे डाली है ऐसी मौत जो सुन कर किसी का भी कलेजा काँप जाएगा . जिस प्रकार से वीडियो अक्सर इंटरनेट पर ईराक या सीरिया आदि जगहों से देखे जाते हैं उसी प्रकार से ठीक प्रत्यक्ष घटना का गवाह बना है उत्तर प्रदेश के मेरठ का लिसाडी गेट जहाँ एक नारी का हुआ कत्ल ..
मेरठ के लिसाडी गेट थाना क्षेत्र में शनिवार की अल सुबह एक भाई ने अपनी बहन की गर्दन काटकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी भाई अपनी बहन के भागकर निकाह करने से नाराज था। आॅनर किलिंग की सनसनीखेज वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया। इस मामले को जिस ने भी सुना वही सन्न रह गया है . मृतका मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के जाकिर कालोनी गली नंबर 18 की रहने वाली थी जिसके अब्बा का नाम था कल्लू गाजी. मृतका का नाम था गुलफशा उर्फ गुल्लो जिसने घर से भागकर गुलफशा ने पड़ोसी युवक आबिद के साथ निकाह कर लिया था, और तब से रची जा रही थी अपनी ही बहन को मार डालने की साजिश ..अपने प्रेमी आबिद से निकाह के बाद गुलफशा व आबिद अपने मायके वाले घर से कुछ दूरी पर ही मकान किराए पर लेकर रहने लगे। पहले दिन से हीगुलफशा का भाई आसमोहम्मद अपनी बहन को मारने की धमकी देता रहा है लेकिन उसको सही मौका नहीं मिला ..उसके अनुसार उसकी बहन ने अपनी मर्जी से निकाह करके खानदान की नाक कटा दी। जुमे के दिन अर्थात शुक्रवार की देर रात तीन बजे आसू घर से निकला और गुलफशा को अपनी मां को बीमारी का बहाना बताकर घर से बुला ले आया। आसू अपनी बहन को घर के पास हरी के खेत में बुर्खा पहनाकर ले गया और छुरे से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। गुलफशा ने मौके पर ही दम तोड दिया। इंस्पेक्टर लिसाडी गेट मौहम्मद असलम का कहना है कि यह आॅनर किलिंग का मामला है। आरोपी आस मोहम्मद से पूछताछ की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
सच्ची पहल समाचार
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com