समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

कासगंज : बुद्ध दर्शन मानव कल्याण के लिए सर्वाधिक उपयोगी : मदन राजपूत

➡️बुद्ध के अवतरण दिवस पर राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित एवं लक्ष्य के प्रांतीय संगठन मंत्री मदन राजपूत के आवास विकास काॅलोनी स्थित आवास पर बुद्ध संगोष्ठी का आयोजन हुआ। 
संगोष्ठी में बोलते हुए मदन राजपूत ने कहा कि बुद्ध आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितना अपने समय में थे। बुद्ध दर्शन शांति, सुख, अहिंसा के लिए प्रेरित करता है। लक्ष्य के प्रांतीय उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि बुद्ध का जीवन हम सबके लिए अभिप्रेरणीय है। प्राथमिक शिक्षक संघ, कासगंज के जिला संयोजक खूबेन्द्र सिंह लोधी ने नयी पीढ़ी को बुद्ध को पढ़ने और समझने का आह्वान करते हुए कहा कि बुद्ध दर्शन एक वैज्ञानिक दर्शन है। 
इस अवसर पर इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। 
इस अवसर पर   प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा, लक्ष्य संरक्षक   करन सिह  लक्ष्य संरक्षक  के  के सिंह, धनंजय प्रताप सिंह,   महामंत्री अरविंद राजपूत  डा सर्वेश सुधाकर, राहुल वर्मा, विनोद कुमार, हेमंत सुधाकर, पंकज कुमार, सत्यपाल, अरविंद राजपूत, सरिता राजपूत आदि बुद्ध के अनुयायी उपस्थित रहे।

➡️लखनऊ- बीजेपी कार्यालय में सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता,बीएसपी नेता गोविंद भाटी बीजेपी में शामिल हुए,सपा नेता मुकेश राज भटनागर बीजेपी में शामिल,लोहिया वाहिनी उपाध्यक्ष अनूप बारी बीजेपी में शामिल,बीएसपी के अंकित शर्मा बीजेपी में शामिल हुए,RLD की कुसुम चाह ने बीजेपी की सदस्यता ली,धीरज सिंह,परशुराम सिंह भी बीजेपी में शामिल.

➡️लखनऊ-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान,निकाय चुनाव में हम अधिकतर सीटें जीतेंगे-ब्रजेश,हम लोग लगातार दौरे कर रहे हैं-ब्रजेश पाठक,नगरों के विकास के लिए ये चुनाव जरुरी-ब्रजेश,पिछली सरकारों ने कोई विकास नहीं किया-ब्रजेश,विपक्ष के लगाए आरोप बेबुनियाद है-ब्रजेश,विपक्ष पूरी तरह से एजेंडा विहीन है-ब्रजेश.

➡️लखनऊ- नर्सिंग की मान्यता देने वाली फर्जी संस्था पर FIR दर्ज,फतेहपुर के संस्थान संचालक ने दर्ज कराया मुकदमा,ब्रॉडवेल क्रिश्चयन हॉस्पिटल की एमडी ने दर्ज कराई FIR,विभूतिखंड पुलिस ने धोखाधड़ी की धारा में दर्ज की FIR,संस्था पर पहले से विभूतिखंड,बरेली में दर्ज है मुकदमा,फर्जीवाड़ा करने वाला विनोद यादव बरेली जेल में बंद है.

➡️लखनऊ- हाइजिया,ओपी गुप्ता कॉलेज,SS इंस्टीट्यूट पर छापा,छात्रवृत्ति घोटाले में अबतक 2 ट्रक दस्तावेज जब्त,सिंडिकेट बनाकर परीक्षाओं में गड़बड़ियों के सुराग,कस्टडी रिमांड में पूछताछ के आधार पर मारे छापे,कार्रवाई के दौरान कई तरह की गड़बड़ियां भी मिली,ईडी की 12 टीमों ने लखनऊ,प्रयागराज में मारे छापे,मास्टरमाइंड सईद इशरत जाफरी की तलाश में छापा.

➡️लखनऊ- मंत्री नंदगोपाल नंदी को जान से मारने की धमकी,4 अलग-अलग नंबरों से आई थी धमकी भरी कॉल,मंत्री नंदी के सरकारी नम्बर पर जान से मारने की धमकी,मंत्री ने 25 अप्रैल को डीसीपी मध्य से शिकायत की,जांच के बाद हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ मुकदमा.

➡️बांदा- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत,समरसेबल का पाइप डालते समय हुआ बड़ा हादसा,परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हाईवे किया जाम,सीओ सिटी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे,सीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर खुलवाया जाम,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,देहात कोतवाली अंतर्गत पुरवा का मामला.

➡️मेरठ- अनिल दुजाना एनकाउंटर का मामला,आज 1:30 बजे होगा अनिल दुजाना का पोस्टमार्टम,मेरठ मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों करेंगी पोस्टमार्टम,कल से पोस्टमार्टम हाउस में रखा है अनिल का शव,छाती में गोली लगने से ढेर हुआ था अनिल दुजाना,62 से अधिक मुकदमे दर्ज थे अनिल दुजाना पर.

➡️सम्भल- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर,टक्कर से बाइक सवार 3 लोग हुए घायल,घयलों को अस्पताल में किया गया भर्ती,इलाज के दौरान डॉक्टर ने एक को किया मृत घोषित,दो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल किया रेफर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहजोई क्षेत्र के मुरादाबाद आगरा हाईवे का मामला.

➡️आगरा- दूल्हा और दुल्हन पक्ष में हुआ विवाद,दोनों तरफ से जमकर हुई मारपीट,दोनों पक्ष से कई लोग हुए घायल,शादी के माहौल में मची चीख पुकार,मारपीट का वीडियो हो रहा है वायरल,थाना शाहगंज स्थित मैरिज होम का मामला.

➡️बागपत- ईपीई पर डिवाइडर से टकराई बाइक,सड़क हादसे में युवक की हुई मौत,युवक का दोस्त गंभीर रूप से घायल,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,घायल दोस्त को अस्पताल में कराया भर्ती,बागपत क्षेत्र के ईपीई पर हुआ सड़क हादसा.

➡️ललितपुर- महिला से सामूहिक दुष्कर्म,लूट, हत्या के प्रयास का मामला,आरोपी युवक लूटे गए जेवरात नगदी सहित गिरफ्तार,दो आरोपी हुए गिरफ्तार, तीसरा आरोपी चर रहा फरार,बुजुर्ग महिला के नाती ने 3 आरोपियों पर केस कराया था दर्ज,थाना मड़ावरा क्षेत्र एक गांव की घटना.

➡️बागपत- पुलिस ने दो बदमाश को किया गिरफ्तार,एक तमंचा और पिस्टल भी हुई बरामद,बड़ी वारदात की फिराक में थे दोनों बदमाश,कोर्ट में पेश कर दोनों को भेजा गया जेल,बड़ौत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️सम्भल- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को रौंदा,दोनों लोग हुए गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,डॉक्टर ने किया पुत्र को मृत घोषित,पिता की हालत गंभीर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बहजोई कोतवाली के इस्लामनगर रोड का मामला.

➡️रायबरेली- डंपर की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत,गंगा एक्सप्रेस में मिट्टी का कार्य कर रहा था मजदूर,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सलोन कोतवाली के धमकी रसूलपुर की घटना.

➡️कौशांबी- अनियंत्रित कार ने पैदल जा रहे व्यक्ति को मारी टक्कर,टक्कर लगने से व्यक्ति की  मौके पर हुई मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,सैनी थाना के ससुर खदेरी नदी के पास का मामला.

➡️कन्नौज- महिला को रास्ते में रोक कर युवक ने की छेड़छाड़,शोर मचाने पर युवक धमकी देकर हुए फरार,महिला ने थाने में 2 आरोपियों पर दर्ज कराया केस,कन्नौज के तिर्वा कस्बे का मामला.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी,कार के चपेट में आने से महिला की मौत,4 लोग गंभीर घायल, अस्पताल में भर्ती,सलोन कोतवाली के करहिया बाजार की घटना.

➡️हरदोई- बारातियों की कार ने बाइक सवार को रौंदा,घटनास्थल पर बाइक सवार की दर्दनाक मौत,राहगीरों ने दी पुलिस को दी सूचना,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कोतवाली के तिर्वा कुल्ली गांव की घटना.

➡️बागपत- पुलिस के हत्थे चढ़े चार लुटेरे,पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार,बदमाशों ने एक युवक से की थी लूट,मोबाइल और तमंचा किया बरामद,बड़ौत कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी.

➡️कोटद्वार- प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप का बयान,कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल की निंदा की,व्यक्ति की सार्वजनिक पिटाई को बताया तानाशाही,इसका वायरल वीडियो जीता जागता सबूत है-धीरेंद्र,प्रेमचंद्र अग्रवाल पर FIR दर्ज करने की मांग की,CM धामी से मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग.

➡️दिल्ली- केंद्र सरकार ने 40 दवाओं के दाम पर कैपिंग की,रसायन,उर्वरक मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन,NPPA ने तय किए 20 नए फॉर्मूलेशन के दाम,मौजूदा 15 दवा,5 इंजेक्शन के दाम भी तय किया,डायबिटीज, आंख और कान, एंटीबॉयोटिक्स की दवा,VitD और दर्द की दवा के अधिकतम रेट तय किया,कंपनियां इसके अलावा सिर्फ जीएसटी ही ले सकेंगी.







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022