➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०( डॉ०) अंजू सिंह जी के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी प्रो० (डॉ०) स्वर्णलता कदम, डॉ० पूनम भंडारी के संयोजन में देवी अहिल्या बाई इंटर कॉलेज, लिसाड़ी, मेरठ में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन सर्वप्रथम स्वयं सेविकाओं द्वारा शिविर स्थल की साफ सफाई की गई इसके
तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्यगीत उठें समाज के लिऐ उठे उठें,जगे समाज के लिए जगे जगे गाया गया।कु ०निगारिस, काजल, दीपिका, यशा, निशा, शाइस्ता, मनीषा ,रिंकी , साक्षी, सुषमा इत्यादि ने स्थानीय क्षेत्र, नूर नगर व लिसाड़ी क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने हेतु गेरूं एवम चूने से दीवारों पर स्लोगन लिखे , गए,जैसे सारे काम छोर सबसे पहले वोट दो","वसुधैव कुटुंबकम् डिजिटल इंडिया स्मार्ट इंडिया , जल है तो कल है, बेटी बचाओ,बेटी पराओ, वृक्ष लगाओ, धरा बचाओ आदि लिखकर लोगो को जागरूक किया गया। शिविर के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में डॉ०आरo सी o सिंह ने स्वयंसेविकाओ , लिसाड़ी गांव , नूरनगर क्षेत्र के लोगो को अपने मत का सही प्रयोग कर सही सरकार चुनने के लिए कहा।अपने वक्तव्य में नागरिक अधिकार एवम् राजनीतिअधिकारों के विषय में विस्तार से बताया
की १८ वर्ष से पहले हमे राजनीतिक अधिकार प्राप्त नहीं होते हैं, और वोट देकर हम राजनीतिक व्यवस्था में अपनी भागीदारी करते हैं। व्याख्यान के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने गांव के नुक्कड़ पर सामाजिक समस्याओं पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रम से सरकार द्वारा जो योजनाएं जिन उद्देश्यों को लेकर चलाई जा रही हैं उन्हें हम अवश्य प्राप्त करेंगे।शिविर के सफल आयोजन में समिति सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com