➡️मेरठ : कनोहर लाल स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, मेरठ की एन.सी.सी. इकाई के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.)अलका चौधरी और 22 यू.पी.गर्ल्स बटालियन एन.सी.सी. के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान के संरक्षण में डी.जी. एन.सी.सी.के निर्देश के क्रम में G-20अध्यक्षता के प्रति जागरूकता के क्रम में G-20 "वसुधैव कुटुंबकम" विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में 54 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। एन.सी.सी.के कैडेट्स एवं छात्राओं ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अत्यंत उत्साह के साथ प्रतिभाग किया । कार्यक्रम का संयोजन एन.सी.सी.की केयर टेकर ऑफिसर सिद्धी गुप्ता एवं सदस्य दीपा शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ.सोनिका नागर एवं सुश्री ऐश उपस्थित रहीं।
➡️मेरठ : जी-20 शिखर सम्मेलन पर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन।
बुधवार को देवनागरी महाविद्यालय मेरठ, में G20 शिखर सम्मलेनन पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एम के चौहान के निर्देशन में और कैप्टेन एवरेस्ट शिवाच के नेतृत्व में २२ यूपी गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स के बीच कॉलेज प्रांगण में विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें कैडेट्स ने जी -20 के पक्ष और विपक्ष में अपने विचार रखे । कैडेट प्रेरणा ने पक्ष में बोलते हुए कहा कि इसकी इंडिया की थीम एक धरती एक भविष्य एक परिवार है कैडेट आकांक्षा ने पक्ष में कहा की जी- २० देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ।
अंडर ऑफिसर स्नेहा कश्यप ने विपक्ष में यहा कहा कि जी-20 से दुनिया का सतत विकास असंभव है क्योंकि विश्व की जनसंख्या दिन प्रतिदिन दिन बढ़ रही है। वही कैडेट आस्था ने कहा कि विकास पूरी तरह से नहीं हो पा रहा है क्योंकि मौसम बदले के करण गांव के लोगो का शहरों की तरफ तेजी से पलायन हो रहा है जिससे गावं विकास में पिछड़ रहे हैं । कॉलेज के उप प्राचार्य ने छत्रों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर प्रो ऍम के यादव, प्रो शैफाली पूनिया, डॉ अंशु ढाका, डॉ प्रियंका, शशि कान्त और एमएससी के सभी छात्र उपस्थित रहे ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com