समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 'हिन्दी- दिवस' पर भव्य काव्य - संध्या संपन्न ➡️कायस्थ समाज ने फ़िल्म थेँक्स गॉड को लेकर जताया विरोध

➡️'निर्झर' ने मनाया हिन्दी- दिवस आयोजित हुई भव्य- काव्य संध्या
कासगंज : निर्झर साहित्यिक संस्था के तत्वावधान में 'हिन्दी- दिवस' पर भव्य काव्य - संध्या, बी०एस० डायनामिक एकेडमी के सभागार में 'निर्झर' के वरिष्ठ संरक्षक डा०  अखिलेश चन्द्र गौड़ की अध्यक्षता तथा डा० सुरेन्द्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य व डा० शशि लता चौहान, डा० सुभाष चन्द्र दीक्षित, मुनेन्द्र पाल सिंह एडवोकेट आदि के   विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई | कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर, कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ! अध्यक्षता कर रहे डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने सरस्वती वंदना पढी, "माँ दे दो अक्षर ज्ञान मुझे, भाषा सौरभ सद्ज्ञान मुझे" तत्पश्चात मनोज 'मंजुल' ने हिन्दी भाषा समर्पित रचना पढ़ी, "भारत का सम्मान छिपा है राष्ट्र भाषा हिन्दी में" इसी क्रम को आगे बढाते हुए कार्यक्रम संचालक अखिलेश सक्सेना ने मनोज शर्मा को आमंत्रित किया, उन्होंने पढा, "करता हूँ मैं गर्व कि हिन्दी मेरी भाषा है" अखिलेश सक्सेना ने पढा, "हिन्दी जनमन की भाषा, मेरे मन की अभिलाषा, मैं बोल- बोल सुख पाऊँ, नित लिखूँ गीत और गाऊँ... " हिन्दी दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम को एक शाम डा० सुरेन्द्र गुप्ता के नाम के रूप में मनाया गया था, इसलिए डा० सुरेन्द्र गुप्ता को जी-भर कर सुना गया, उन्होंने पढा, "हिन्दी से है देश का स्वाभिमान सम्मान, आओ सब मिलकर करें, हिन्दी का गुणगान" विनय चंदन ने पढा, "तट को आज बचाती , हारी- हारी हिन्दी" निर्झर' के अध्यक्ष डॉ० राम प्रकाश 'पथिक' ने पढा, "जो सृजन समर्पित हिन्दी को, उस प्रबल सर्जना की जय हो" डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने हिन्दी को समर्पित रचना के अतिरिक्त एक बहुत मार्मिक गीत पढा, "रात के जाते हुए पथ पर चरण रखता सबेरा, सूर्य के रथ आगमन पर कांप जाता है अंधेरा" कार्यक्रम में डा० विद्युत लता कुलश्रेष्ठ, देवेन्द्र शर्मा 'भ्रमर', डा० विमलेश अवस्थी, रामकरन 'राज', होरी लाल व्यास, अचिंत सक्सेना आदि के द्वारा भी बहुत सुन्दर एवं सराहनीय काव्य- पाठ किया गया ।श्रोताओं के रूप में दीपक सक्सेना , केके सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, सतीश चन्द्र माहेश्वरी, विकास श्रीवास्तव, आलोक सक्सेना, चन्द्र प्रकाश, प्रदीप कुलश्रेष्ठ, नीरज वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, सुबोध भारद्वाज, विजय सक्सेना, मनोज सिंघल, मदन चन्द्र राजपूत, राजीव चौहान, कबीर चौहान आदि की सराहनीय उपस्थिति रही! कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों एवं कवियों को प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया । अंत में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक- संचालक अखिलेश सक्सेना ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।

➡️कायस्थ समाज ने फ़िल्म थेँक्स गॉड को लेकर जताया विरोध
कासगंज : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर आगामी दीपावली पर्व पर रिलीज होने वाली फिल्म थैंक गॉड के रिलीज ट्रेलर में कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्रीचित्रगुप्त के किरदार को अशोभनीय तरीके से पेश किया गया है। जिससे कायस्थ समाज में आक्रोश है। प्रदेशभर में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा अभियान चलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी के चलते जनपद में वरिष्ठ भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ और कायस्थ समाज के लोगों ने भी अपना विरोध व्यक्त किया है। भाजपा नेता श्री कुलश्रेष्ठ ने बताया कि फिल्म के निर्माता निर्देशक एवं अभिनय करने वाले किरदारों ने फिल्म में कायस्थ समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना ने कहा थैंक्स गॉड फिल्म का विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक फिल्म में कायस्थ समाज की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले दृश्यों को हटाकर माफी नहीं मांगी जाती। विरोध व्यक्त करने वालों में शांतनु चौधरी, अखिलेश सक्सेना, अतुल सक्सेना, राकेश सरन सक्सेना, डा. अजय कुलश्रेष्ठ, आदर्श सक्सेना, डा. संजय सिन्हा, अनुपम सक्सेना, प्रशांत सक्सेना, विजय सक्सेना, अभयप्रिय, हिमांशु सक्सेना, अरविंद सक्सेना, आलोक सक्सेना, नवीन सक्सेना, जतिन जोहरी, कपिल जोहरी शामिल रहे।

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने औचक निरीक्षण किया, रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल का औचक निरीक्षण, अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर मिली कमी, अस्पताल के साथ ओपीडी का किया निरीक्षण, अस्पताल में भर्ती मरीजों से जाना हालचाल, साफ-सफाई को लेकर डिप्टी CM ने निर्देश दिए, राजाजीपुरम में है रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल.

➡लखनऊ- एडीजी एलओ प्रशांत कुमार का बयान, लखीमपुर कांड पर बोले एडीजी एलओ प्रशांत कुमार, मां की तहरीर पर केस लिखा गया- प्रशांत कुमार, सभी 6 अभियुक्त अरेस्ट किए जा चुके – प्रशांत कुमार, दोनों बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है- प्रशांत कुमार, परिजन अंतिम संस्कार रीति रिवाज से करेंगे- प्रशांत.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बयान, बिहार सीएम नीतीश कुमार पर कसा तंज, बिहार में कानून व्यवस्था नहीं सुधरी- गिरिराज, नीतीश यूपी से कानून व्यवस्था उधार ले लें- गिरिराज, योगी ने देश में नया मॉडल पेश किया- गिरिराज, ‘जनभागीदारी के माध्यम से विकास कर सकते हैं’. 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान,हर गांव में बेहतर कनेक्टिविटी हो- सीएम,डिजिटल इंडिया का भरपूर उपयोग हो- CM,आज हर जगह स्वच्छता है – सीएम योगी,कोई खुले में शौच नहीं जाता है- सीएम योगी,ग्राम पंचायत में अमृत सरोवर बनाए गए- CM

➡लखनऊ- चौक में एरा मेडिकल सेंटर सीज किया गया, नगर निगम टीम ने अस्पताल को सीज किया, बकाया हाउस टैक्स न देने पर सीज किया गया, नोटिस के बाद अस्पताल संचालन ने बकाया जमा नहीं किया, नगर निगम के अफसरों ने की कार्रवाई.

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,मदरसों के सर्वे पर अखिलेश यादव का ट्वीट,मजहबी स्थान का सर्वे कराना न्यायपूर्ण नहीं- अखिलेश,ये आस्थाओं को गहरी चोट पहुंचाता है – अखिलेश,इंसाफ सबसे बड़ा धर्म होता है – अखिलेश यादव

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का ट्वीट,बस्ती दौरे को लेकर भूपेंद्र चौधरी का ट्वीट,शहीद स्मारक छावनी पर श्रद्धांजलि दी- भूपेंद्र,अमर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी- भूपेंद्र

➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने नाईजीरियन को किया अरेस्ट,नाईजीरियन युवक को दिल्ली से किया गिरफ्तार,करोड़ों रूपयों ठगी करने के मामले में गिरफ्तारी.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील का बयान, सीएम योगी कर्मयोगी हैं - कपिल मोरेश्वर, ‘पीएम के नेतृत्व में 100 स्मार्ट सिटी बन रही’, स्मार्ट ग्राम पंचायतों पर काम - कपिल मोरेश्वर, हमें गांव के विकास में मदद मिलेगी- कपिल मोरेश्वर. 

➡लखनऊ- भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी का बयान,‘17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़े का आयोजन’,हर दिन हम कुछ ना कुछ कार्यक्रम कर रहे- प्रांशु दत्त,‘17 सितंबर को ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम रख रहे हैं’,25 सितंबर को दीनदयाल जी का जन्मोत्सव- प्रांशु दत्त,25 सितंबर को वृक्षारोपण किया जाएगा – प्रांशु दत्त.

➡लखनऊ- हिमांशु हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा,हत्यारोपी दो महिलाओं को किया गया गिरफ्तार,गोसाईगंज इलाके में हुई थी हिमांशु की हत्या,हिमांशु की बुआ के साथ मिलकर रची थी साजिश,शिवानी और ममता को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटील का बयान, सीएम योगी कर्मयोगी हैं - कपिल मोरेश्वर, ‘पीएम के नेतृत्व में 100 स्मार्ट सिटी बन रही’, स्मार्ट ग्राम पंचायतों पर काम - कपिल मोरेश्वर, हमें गांव के विकास में मदद मिलेगी- कपिल मोरेश्वर.

➡लखनऊ- ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा ने दुष्प्रचार पर किया ट्वीट,ठगों और धोखेबाज़ों से सावधान रहें उपभोक्ता- शर्मा,कुछ लोग झूठ-भ्रम को अपनी योग्यता मानते हैं-शर्मा,बाराबंकी के उपकेंद्रों का मैनें निरीक्षण किया-एके शर्मा,वहां बिजली भी थी और उसका प्रकाश भी- एके शर्मा,निवेदन हैं ऐसे धोखेबाज तत्वों से सावधान रहें-UPPCL.

➡लखनऊ- आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास और लोकार्पण कल,199 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया जाएगा,501 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री,बच्चों के लिए पिटारा मोबाइल एप लॉन्च करेंगे,सहयोग मोबाइल ऐप को भी लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री,कल 11 बजे लोक भवन में कार्यक्रम का आयोजन.

➡लखनऊ- यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन का कार्यक्रम,अभियंता दिवस समारोह का आयोजन किया गया,एसोसिएशन का 56वां महाधिवेशन समारोह,तेलीबाग में सिंचाई विभाग के प्रेक्षागृह में कार्यक्रम,मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और जितिन प्रसाद रहे मौजूद,56वें महाधिवेशन में नई कार्यकारिणी का निर्वाचन.

➡लखनऊ- कमिश्नरेट में पुलिस अफसरों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल,रईश अख्तर पुलिस उपायुक्त यातायात बनाए गए,प्रमोद कुमार तिवारी पुलिस उपायुक्त अपराध,अखिलेश सिंह अपर पुलिस आयुक्त स्टाफ अफसर, CP.

➡लखनऊ- गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की बैठक,कृषि यंत्रों पर दी जा रही छूट को लेकर बैठक,3.30 बजे गन्ना संस्थान डालीबाग में बैठक करेंगे.

➡लखनऊ- लखीमपुर घटना को लेकर कांग्रेस करेगी कैंडल मार्च,घटना के विरोध में 6 बजे कांग्रेस करेगी कैंडल मार्च,कांग्रेस कार्यालय से जीपीओ तक कैंडिल मार्च निकलेगी.

➡सहारनपुर- मदरसे के छात्र का अलकायदा से कनेक्शन, पश्चिम बंगाल STF ने मदरसे में मारा छापा, 25 साल का छात्र फैजल उर्फ शाहिद गिरफ्तार, बांग्लादेश का निवासी है फैजल उर्फ शाहिद, अलकायदा की एशिया विंग से मिले हैं संबंध, ATS की मदद से नई मंडी में मारा गया था छापा , अलकायदा संदिग्ध की गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई, 3 दिन पहले पकड़ा गया था अलकायदा का संदिग्ध, मदरसे के छात्र फैजल को अपने साथ ले गई STF.

➡नोएडा- कुत्ते पालने वाले लोगों पर बन रहा लोगों का दबाव,लोग NGO में छोड़ रहे महंगे-महंगे नस्ल के कुत्ते,लावारिस हालत में कुत्तों को बांध कर जा रहे लोग,नोएडा के NGO में महंगी नस्ल के 12 कुत्ते आए,NGO के आसपास बांधकर गायब हो जाते हैं लोग,देश में कई जगह कुत्तों के काटने की हो रही घटनाएं,कुत्तों के मालिकों को झेलना पड़ता है विरोध,सेक्टर-54 स्थित NGO में छोड़ रहे अपने पालतू कुत्ते.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर,गुंडों और माफियाओं को लेकर महत्वपूर्ण आदेश,बिना FIR के भी हो सकती है गैंगस्टर कार्रवाई- HC,न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने दिया आदेश,अगर केस दर्ज नहीं, फिर भी एक्शन हो सकता है- HC,‘क्रियाकलाप गिरोह की परिभाषा में आते हैं तो एक्शन’

➡नोएडा- गनर की फौज लेकर चलने वाला पवन पांडेय अरेस्ट,नोएडा की सेक्टर 20 पुलिस ने गिरफ्तार किया,स्पा सेंटर में सर्विस को लेकर मारपीट की थी,स्पा सेंटर में स्पा कर्मचारी से पवन ने मारपीट की,गनर का रौब दिखाकर कर्मचारियों को धमकी दी,कर्मचारियों से की जा रही थी अनावश्यक डिमांड.

➡हरदोई- फांसी पर लटका मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,ग्राम प्रधान और उसके साथियों पर हत्या का आरोप,युवक के शव पर पाये गये गंभीर चोटों के निशान,प्रधान और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से पीटा था,शाहाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बरौनिया का मामला.

➡वाराणसी- सरकार के निर्देश पर मदरसों का सर्वे हुआ शुरू,गैर मान्यता प्राप्त मदरसे में पहुंची सर्वे टीम,सरैया स्थित मदरसा इस्लामिया में पहुंची सर्वे टीम,अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ टीम मौजूद,मदरसा इस्लामिया में 600 से ज्यादा छात्र करते हैं पढ़ाई.

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती को पुलिस ने किया बरामद,सार्वजनिक शौचालय से पुलिस ने युवती को किया बरामद,कानपुर की रहने वाली बताई जा रही युवती,पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बगल के शौचालय का मामला.

➡संतकबीरनगर- नगर पालिका खलीलाबाद चेयरमैन की लापरवाही, चेयरमैन श्याम सुंदर वर्मा के दावों की खुली पोल, बारिश से शहर के तमाम इलाकों में पानी भरा, शिकायतों के बाद भी सड़कों की मरम्मत नहीं हुई, पार्षदों ने नगर पालिका मुख्यालय पर हंगामा किया, विकास कार्य न होने,पैसे की बंदरबांट को लेकर हंगामा, शहर के हर गली-मोहल्ले में सड़क और नाली टूटी, श्याम सुंदर वर्मा को लेकर हर वार्ड में भारी आक्रोश.

➡सोनभद्र- एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग  की छापेमारी, बिना मानक चल रहे अस्पतालों पर छापेमारी, 1 अस्पताल सीज, दूसरे को नोटिस जारी, स्वेता अस्पताल किया गया सीज , अस्पताल बिना डॉक्टर के संचालित हो रहा था, गम्भीर हालत में महिला मरीज भर्ती थी, ब्लड चढ़ाने के नाम पर जा रही थी वसूली, राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला. 

➡कानपुर - एक्शन में कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे, लक्ष्मीपुरवा में सालों पुराने नाले पर पड़ी नजर, नाले पर कब्जा धारियों ने कर रखा है कब्जा, सीवर भराव की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, महापौर ने निरीक्षण के दौरान जताया गुस्सा, फटकार के साथ अधिकारियों को दिए निर्देश, कब्जा करने वाली दुकानों, मकानों पर चिपकाई नोटिस.

➡प्रयागराज- इविवि में फीस वृद्धि का मामला, 10वें दिन भी छात्र आमरण अनशन पर बैठे, छात्र संघ भवन के सामने छात्र धरने पर बैठे, 5 छात्रों की हालत बिगड़ने पर हास्पिटल में भर्ती, 4 गुना बढ़ाई गई फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन, विश्व विद्यालय परिसर में दो जगह धरने पर बैठे छात्र.

➡अमेठी - तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत, हादसे में महिला समेत बच्ची गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने घायल को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जायस थाने के महेश्वरी महाविद्यालय की घटना.

➡चन्दौली- सरकार की मंशा को शिक्षक लगा रहे पलीता, सरकारी विद्यालय में लाखों खर्च कर रही सरकार, विद्यालय में 400 बच्चों का है नामांकन, विद्यालय में दो दर्जन बच्चे ही पढ़ने जाते है, कक्षा 8 के बच्चों को नहीं मालूम है प्रधानमंत्री का नाम, शहाबगंज के ढोढनपुर कंपोजिट विद्यालय का मामला.

➡बरेली - छात्र संगठन ने यूनिवर्सिटी को घेरा, बीए में रिजल्ट सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन, हजारों छात्र छात्राएं कर रहे बारिश में धरना-प्रदर्शन, 14 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद, बरादरी के रूहेलखंड यूनिवर्सिटी परिसर का मामला.

➡काशीपुर- काशीपुर में भाजपा पार्षद की गिरफ्तारी मामला, SP ऑफिस पर BJP नेता दीपक धरने पर बैठे, पार्षद और BJP नेता पुलिस के खिलाफ नारा लगा रहे, शराब पीकर उत्पात मचाने पर हिरासत में लिया था, डेढ़ दर्जन लोगों का धारा 151 में चालान हुआ था.

➡कुशीनगर- बारिश के बीच डीएम ने किया आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ, पडरौना ब्लॉक के सुस्वालिया पंचायत भवन से शुरू कार्यक्रम, आयुष्मान पखवाड़ा अभियान के तहत बनाए जा रहे गोल्डन कार्ड, आयुष्मान मित्र और वीएलई मिलकर बनाएंगे आयुष्मान कार्ड.

➡बदायूं- हड़ताल के चलते नहीं हुई जामा मस्जिद मामले की सुनवाई, जामा मस्जिद में नीलकंठ महादेव मंदिर होने का दावा था, मंदिर होने का दावा का वाद कोर्ट ने किया था स्वीकृत, अब 2 बजे अदालत से मिलेगी सुनवाई को अगली तारीख.

➡बदायूं- कई महिलाओं ने 1 तांत्रिक को जमकर पीटा, तांत्रिक को पीटते हुए वीडियो वायरल, तांत्रिक ने महिला से की थी अभद्रता, भूत प्रेत का साया बताकर करता था हरकत, बिसौली कोतवाली क्षेत्र के नगर का मामला. 

➡बस्ती - बस्ती के बॉर्डर घघौवा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, भूपेंद्र सिंह चौधरी का हरैया विधायक के नेतृत्व में स्वागत, स्वागत के दौरान घघौवा पहुंचे भारी संख्या में बीजेपी नेता, जगह-जगह स्वागत के दौरान सर्किट पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष ने हरैया की जनता का आभार ज्ञापित किया, पीएम और सीएम योगी ने बेहतरी के लिए काम किया- भूपेंद्र, इस संकल्प को हमें फिर से और हमे आगे बढ़ना है- भूपेंद्र.

➡हरदोई- पति ने पत्नी को आपसी विवाद में घर से निकाला, पति ने पत्नी से बच्चा छीन कर घर से निकाला, सास ससुर और पति ने बहु को जमकर पीटा, पीड़िता ने सास-ससुर और पति के खिलाफ दी तहरीर, शाहाबाद कोतवाली के मोहल्ला मौलागंज का मामला.

➡हापुड़- IT की एसआईबी टीम की छापेमारी, फैक्टरी और घर पर टीम की छापेमारी, 1 करोड़ 40 लाख की टैक्स चोरी बरामद, 30 अधिकारियों की टीम कर रही छापेमारी, एसआईबी की टीम दस्तावेजों की कर रही जांच, देव पैकेजिंग इंडस्ट्रीज के नाम से रजिस्टर्ड है फ़र्म, राधापुरी और धीरखेड़ा में चल रही छापेमारी,

➡आगरा - ताज प्रेस क्लब की बिल्डिंग गिरी, लगातार हो रही बारिश से एक हिस्सा गिरा, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, नगर निगम की बिल्डिंग मे चल रहा क्लब, क्लब की बिल्डिंग काफी जर्जर हालत में है.

➡आगरा- बेल्जियम का पर्यटक बनकर रची थी झूठी साजिश,सेबी नाम के पर्यटक ने रची थी लूट की झूठी साजिश,पुलिस को गुमराह कर करवाया था मुकदमा दर्ज,बेल्जियम का नहीं गोवा का रहने वाला है पर्यटक सेबी,आरोपी पर्यटक पुलिस हिरासत में, पूछताछ जारी,पैसों के लालच में किया था पुलिस को गुमराह,पहले भी विदेश पर्यटक बनकर करवा चुका है केस दर्ज.

➡हापुड़- मकान में ब्लैक कोबरा सांप निकलने से हड़कंप,सांप को देख घर के बाहर दौडा परिवार,सांप ने कई बार सर्पमित्र को डसने का प्रयास किया,ब्लैक कोबरा सांप का वीडियो वायरल,थाना बाबुगढ़ के बछलौता रोड का मामला.

➡मिर्ज़ापुर- अवैध शराब फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,3 शराब तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,2 लाख की अवैध शराब पुलिस ने किया बरामद,नामी ब्रांडों के नाम से बनाते थे नकली शराब,250 लीटर अवैध स्प्रीट, ब्लू लाइम ब्रांड की शीशी बरामद,कछवा थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी.

➡चंदौली- राज्यमंत्री डॉ. सोमेन्द्र तोमर पहुंचे चन्दौली,बिजली उपभोक्ताओं के समाधान दिवस पर की प्रेस वार्ता,समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा,लखीमपुर खीरी की घटना पर जताया दुःख,अपराधी कोई भी हो बच नहीं पाएंगे- सोमेन्द्र,शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही- सोमेन्द्र,2017 के बाद हमारी सरकार में सुधार हुआ- सोमेन्द्र.

➡अम्बेडकरनगर- अभद्रता के मामले में सिपाही पर हुई कार्रवाई,बीजेपी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष से की थी अभद्रता,आरोपी सिपाही निलंबित हुआ, सीओ को सौंपी गई जांच.

➡मथुरा- एसएसपी नशे के कारोबार करने वालों पर कसेंगे शिकंजा,मथुरा में से इस समस्या को जड़ से खत्म करेंगे एसएसपी,एसएसपी ने जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की,शिकायत करने के लिए नंबर जारी किया 9193100112

➡मथुरा- एसएसपी अभिषेक यादव का बयान, ‘नशे का कारोबार करने वालों पर कसेंगे शिकंजा’,मथुरा में इस समस्या को जड़ से खत्म करेंगे- SSP,‘जनपद में जीरो ड्रग्स अभियान की शुरुआत की गई.

➡अम्बेडकरनगर- 3 युवकों ने किया किशोरी के साथ गैंगरेप,पुलिस ने आरोपियों पर केस किया दर्ज,पुलिस ने सभी आरोपियों को किया गिरफ्तार,पीड़िता का पुलिस करा रही मेडिकल परीक्षण,जलालपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡गोंडा(अपडेट)- पुलिस हिरासत में लाइनमैन की मौत का मामला,डीएम-एसपी के समझाने पर माने लोग,6 घंटे बाद लाइनमैन का शव लेकर घर गए लोग,गोंडा-अयोध्या रोड का यातायात भी हुआ बहाल,डीएम ने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के दिए आदेश,नवाबगंज एसओ और 3 सिपाहियों पर मुकदमा,4 पुलिसकर्मियों पर दर्ज हुआ 302 का केस,आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ियों में की तोड़फोड़,पुलिस की एक दर्जन गाड़ी, एंबुलेंस में तोड़फोड़,पुलिस गाड़ियों में तोड़फोड़ की होगी जांच- एसपी

➡बदायूं- सुरक्षा में तैनात सिपाही को प्रधान और प्रधानपुत्र ने पीटा,तहरीर पर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा,थाना सिविल लाइन के रसूलपुर बिलहरी गांव का मामला.

➡हाथरस- पुलिस ने 3 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार,कब्जे से 6 किलो 750 ग्राम गांजा बरामद,थाना हाथरस गेट पुलिस ने किया गिरफ्तार.

➡मथुरा- OlX  से ठगी करने वालों पर एसएसपी ने कसा शिकंजा,2 आरोपियों को गोवेर्धन पुलिस ने किया गिरफ्तार,1 लाख 35 हजार रुपए नगद, उपकरण बारामद.

➡मेरठ- मेरठ पहुंचे कैबिनेट मंत्री संजय निषाद,मदरसों का होना चाहिए सर्वे- संजय,उन लोगों को भी IAS-PCS बनने का हक- संजय,पिछली सरकारों ने भेदभाव किया है- संजय,इस सरकार में सभी को फायदा मिलेगा- संजय,लखीमपुर खीरी की घटना को निंदनीय बताया.

➡बाराबंकी- राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय से गायब हुई छात्रा,हाईस्कूल की छात्रा के गायब होने के बाद मचा हड़कंप,मौके पर पहुंचे डीएम, पुलिस अधीक्षक, ASP, एसडीएम,प्रधानाचार्य, गार्ड, अन्य कर्मचारियों से की घंटों पूछताछ,प्रधानाचार्य ने कोतवाली में दर्ज कराया मामला,लखनऊ के इंदिरानगर की रहने वाली है छात्रा,रामसनेहीघाट के करौधिया सनौली का मामला.

➡आगरा- स्कूल से चोरी कर भाग रहे 2 चोर गिरफ्तार,लोहे का दरवाजा चुरा कर ले जा रहे थे चोर,पुलिस ने दोनों अभियुक्तों पर किया केस दर्ज,पिनाहट के प्राथमिक स्कूल चम्पाराम का मामला.

➡बागपत- पुलिस-प्रशासन ने ओयो होटलों में की छापेमारी,पुलिस को देख होटलों से भागे युवक-युवती,होटल संचालकों के पास नहीं मिले लाइसेंस,पुलिस ने नहीं की होटल संचालकों पर कार्रवाई,बड़ौत नगर में हुई छापेमारी.

➡संतकबीरनगर- अज्ञात कारणों से घर मे लगी आग,एक की मौत, 1 बच्ची गंभीर रूप से झुलसी ,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल, इलाज जारी,शहर कोतवाली के कोल्हुआ लकड़ा गांव का मामला.

➡चित्रकूट- निरीक्षण में मानिकपुर जंक्शन पहुंचे एडीआरएम,एडीआरएम को व्यापारियों ने दिया ज्ञापन,रेलवे डॉट पुल के निर्माण में हो रही हीला हवाली,व्यापारियों ने रोड चालू करने को दिया ज्ञापन,रोड चालू न होने पर 20 तारीख से करेंगे अनशन,एडीआरएम ने कहा जल्द चालू कराई जाएगी रोड,मानिकपुर के निर्माणाधीन रेलवे डॉट पुल का मामला.

➡चित्रकूट- तालाब की जमीन पर अवैध कब्जा का मामला ,भू-माफिया ने अवैध कब्जा कर बिल्डिंग बनाई,कब्जे को बेदखल करने के लिए हाईकोर्ट ने दिया आदेश,हाईकोर्ट के आदेशों को ठेंगा दिखा प्रशासन ने की खानापूर्ती,शिकायत पर जनसुनवाई में ADM ने दिया बेतुका बयान,थाने में खैनी खाते हुए पीड़ित का उड़ाया मजाक,पीड़ित ने ADM कुंवर बहादुर का वीडियो किया वायरल,पहाड़ी थाना क्षेत्र के सोहगा तालाब का मामला.

➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान,‘मदरसों के सर्वों पर राजनीति की जा रही’,‘गैर मान्यता मदरसों को मान्यता लेकर चलाएं’,‘शिक्षा में सुधार ही सरकार की प्राथमिकता है’ ,लखीमपुर की घटना अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण- केशव,हम पीड़ित परिवार के साथ हैं- केशव मौर्य,‘दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

➡सोनभद्र- पैसे मांगने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से पीटा,पत्नी को मारने के बाद पति हुआ घर से फरार,लोगों की मदद से महिला ने पुलिस को दी सूचना,घायल महिला चोपन सीएससी में भर्ती,जुगैल थाना क्षेत्र के जलकधवा की घटना.

➡अमरोहा- युवकों पर परेशान करने का आरोप,स्कूल, कोचिंग जाते समय करते है परेशान,परिजनों के साथ SP ऑफिस पहुंची छात्राएं,थाना नौगांवा सादात का ग्रामीणों ने किया घेराव,थाना नौगांवा सादात के गुलड़िया गांव का मामला.

➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी खबर,गुंडों और माफियाओं को लेकर महत्वपूर्ण आदेश,बिना FIR के भी हो सकती है गैंगस्टर कार्रवाई- HC,न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने दिया आदेश,अगर केस दर्ज नहीं, फिर भी एक्शन हो सकता है- HC,‘क्रियाकलाप गिरोह की परिभाषा में आते हैं तो एक्शन’

➡प्रयागराज- इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का मामला, एबीवीपी के बैनर तले हुआ बुद्धि शुद्धि यज्ञ, लाइब्रेरी गेट को बंद कर गेट पर किया गया यज्ञ, विश्व विद्यालय परिसर में निकाला मार्च, फीस वृद्धि के खिलाफ छात्रों का आंदोलन.

➡हरदोई- संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, फांसी पर लटका मिला युवक का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने प्रधान पर लगाया हत्या का आरोप, प्रधान और साथियों ने युवक को लाठी-डंडों से पीटा, शाहाबाद थाना क्षेत्र के बरौ निया का मामला.

➡मिर्जापुर- नकली सोना बेचकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, खुदाई से निकला सोना बताकर लोगों से करते थे ठगी, धातु की मूर्तियों पर सोने का पानी चढ़ाते थे, कम कीमत पर बेच कर करते थे ठगी, 22 हजार रुपये, नकली सिक्के, मूर्तियां बरामद, पुलिस ने 2 अभियुक्त किए गिरफ्तार 6 फरार, विन्ध्याचल थाना क्षेत्र से हुई  गिरफ्तारी.

➡गाजीपुर- रिश्वत लेते चकबंदी लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, एन्टी करप्शन वाराणसी टीम ने किया गिरफ्तार, बहरियाबाद थाना के ग्राम बबुरा का मामला, डीएम कार्यालय के पास से हुई गिरफ्तारी.
 
➡अयोध्या- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, छत के कुंडे से लटका मिला युवक का शव, शराब पीकर पत्नी से हुई थी कहासुनी, अयोध्या के मवई के कसारी गांव का मामला.

➡बरेली- महिला कांस्टेबल शिखा की मौत, फौजी पति पर हत्या का आरोप, आरोपी पति घटना के बाद से फरार, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा, कैंट थाना के सेमेट्री लाइन आवास की घटना.

➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कलेक्ट्रेट पहुंचे, उद्यमियों के साथ बैठक में हुए शामिल, अधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की करेंगे समीक्षा, कलेक्ट्रेट में चल रही डिप्टी सीएम की बैठक.

➡देहरादून- सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर,कैंट बोर्ड छावनी परिषद से बाबू हिरासत में,सीबीआई ने बाबू को हिरासत में लिया,25 हजार रिश्वत मांगने को लेकर हिरासत में लिया,बाबू रमन अग्रवाल से CBI पूछताछ कर रही.

➡देहरादून- उत्तराखंड से बड़ी खबर,परीक्षाओं को लोक सेवा आयोग से कराने का आदेश,धामी कैबिनेट की बैठक में लिया गया था फैसला,परीक्षाओं को कराने का आदेश आज जारी हुआ,पूर्व में हुई परीक्षा के परिणाम आयोग जारी करेगा.

➡डोईवाला- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन,पूर्व सीएम और हरिद्वार के सांसद ने  शिरकत की,सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक का बयान,‘नई शिक्षा नीति विश्व में भारत की पहचान बनेगी’,‘नई शिक्षा नीति भविष्य का नया भारत बनाएगी.’

➡रूड़की- पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ युवक को पकड़ा, युवक से 6.4 ग्राम स्मैक की गई बरामद, पुलिस ने युवक के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, लक्सर कोतवाली के नगला खिताब का मामला.

➡दिल्ली- उज्जैन महाकाल कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे पीएम, 8 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर का होगा उद्घाटन.

➡दिल्ली- रात 10 बजे जारी होगा CUET - UG का परिणाम , NTA द्वारा परिणाम घोषित किया जाएगा, यूजीसी चेयरमैन एम. जगदीश ने दी जानकारी.

➡दिल्ली- बसपा सांसद कुंवर दानिश अली का बयान, लखीमपुर खीरी कांड पर बोले दानिश अली, यूपी में कानून व्यवस्था है ही नहीं- दानिश, बसपा राज में कानून व्यवस्था अच्छी थी- दानिश.

➡दिल्ली- लखीमपुर खीरी कांड से जुड़ी बड़ी खबर,SC/ST आयोग ने मामले का संज्ञान लिया,आयोग ने लखीमपुर कांड की रिपोर्ट मांगी,मुख्य सचिव, DGP, DM लखीमपुर से रिपोर्ट मांगी,पुलिस अधीक्षक लखीमपुर से मामले में रिपोर्ट मांगी.

➡दिल्ली- आज जैकलिन फर्नांडीस से पूछताछ नहीं, EOW विंग अब बयानों का एनालिसिस करेगी, आज अभिनेत्री नोरा फतेही को बुलाया गया, पिंकी ईरानी और नोरा को आमने-सामने बैठाया गया, 26 सितंबर को पटियाला हाउस कोर्ट में जैकलिन की पेशी.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की प्रेसवार्ता,मनीष सिसोदिया ने सरकार की उपलब्धि गिनाई,‘दिल्ली विकास मॉडल दुनिया के लिए उदाहरण’,लोगों के लिए बेहतर काम करेंगे- मनीष सिसोदिया,‘दिल्ली को कूड़े के पहाड़ का शहर नहीं बनने देंगे.’

➡दिल्ली- सपा नेता आजम खान सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज,माइनर अटैक के बाद आजम खान की एंजियोप्लास्टी हुई ,तबियत खराब होने के बाद दिल्ली आए थे आजम खान,सोमवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे ,अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यूपी भवन पहुंचे आजम,कल रामपुर के लिए जा सकते है विधायक आजम खान.

➡दिल्ली- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का ट्वीट,CBI ने छापा मारा, कुछ नहीं मिला – सिसोदिया,बैंक में लॉकर में भी कुछ नहीं मिला- सिसोदिया,अब भाजपा स्टिंग लेकर आई है – सिसोदिया,‘आरोप सही है तो सोमवार तक अरेस्ट करें मुझे’,स्टिंग झूठा तो BJP वाले माफी मांगे- सिसोदिया.





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन