समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 सितम्बर 2022


➡️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में दिनांक 5 दिसंबर 2022 को स्नातकोत्तर जंतु विज्ञान की छात्राओं ने शिक्षक दिवस कविता सुनाकर एवं केक काट कर मनाया ।
इस अवसर पर डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर, उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, प्राचार्य डॉ अंजू सिंह छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विज्ञान वर्ग के डॉ एस पी एस राणा, डॉ कुमकुम एवं डॉ नरेंद्र कुमार सहित सभी प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।

➡️BBVS INDIA द्वारा गरीब छात्राओं के लिए  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग क्लास प्रारंभ की जा रही हैं।
नर्सिंग क्लास 10 सितंबर से प्रारंभ होंगी, जो छात्राएं न्यूनतम हाई स्कूल योग्यता रखती हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वे सभी महिलाएं एवं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं । कक्षाओं का संचालन कासगंज केंद्र से प्रारंभ किया जाएगा । मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी, कोर्स के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की भी सुविधा रहेगी ।
इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 09 सितंबर 2022 तक जरूर करा लें ।

➡लखनऊ- अवैध रुप से बने लेवाना होटल की जांच शुरू, लेवाना होटल पहुंची जांच टीम ने नपाई शुरू की, जांच अधिकारी लेवाना होटल की कर रहे नपाई, अग्निकांड में 4 मौतों के बाद जागे जिम्मेदार विभाग, मंडलायुक्त ने होटल ध्वस्तीकरण के दिए आदेश, ध्वस्तीकरण के आदेश के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू, लेवाना होटल को गिराने की जल्द होगी कार्रवाई, DIG फायर आकाश कुल्हरी पहुंचे लेवाना होटल.

➡लखनऊ- डीआईजी फायर आकाश कुल्हरि का बयान, हम लोगों की एक कमेटी बनाई गई है- कुल्हरि , हम फिजिकल इंस्पेक्शन करने आए थे-कुल्हरि, कल हमें जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है-कुल्हरि, फायर NOC को लेकर फिजिकल इंस्पेक्सन-कुल्हरि, बाइलॉज के अनुसार मानक की जांच की गई-कुल्हरि.

➡लखनऊ- होटल लेवाना सुइट्स की सीलिंग आदेश जारी,बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी की एफआईआर,एलडीए उपाध्यक्ष ने जांच कमेट गठित की,जांच के लिए सचिव की अध्यक्षता में गठित,वर्ष 2017 से क्षेत्र में तैनात अफसरों की होगी जांच,प्रवर्तन अधिकारियों,कर्मियों की विभागीय जांच की संस्तुति.

➡लखनऊ- बीजेपी कोर कमेटी की बैठक शुरू, सीएम आवास पर कोर कमेटी की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष और दोनों डिप्टी CM मौजूद, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह भी मीटिंग में मौजूद, संगठन और सरकार को लेकर बैठक में चर्चा, नए संगठन महामंत्री भी मीटिंग में मौजूद हैं.

➡लखनऊ- लेवाना होटल में हुए भीषण अग्निकांड का मामला, घाटल लोगों से मिलने पहुंचीं मेयर संयुक्त भाटिया, महापौर संयुक्ता भाटिया ने उनका कुशलक्षेम जाना, घायलों को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया, CMO,ACMO,सिविल अस्पताल निदेश भी मौजूद रहे.

➡लखनऊ- लेवाना होटल में भीषण अग्निकांड का मामला, मृत आमान गाजी का शव पहुंचा विकासनगर, अग्निकांड में आमान गाजी की हुई थी मौत, मृत आमान का शव पोस्टमार्टम के बाद पहुंचा, अबरार नगर कब्रिस्तान में होगा सुपुर्द-ए-खाक.

➡लखनऊ- लेवाना होटल को 250 KW का विद्युत लोड स्वीकृत था,विद्युत जेई आशीष मिश्रा ने लोड की रिपोर्ट लगाई थी,हुसैनगंज में बड़े कनेक्शनों की रिपोर्ट लगा चुके हैं आशीष,नियम कानून के पक्के है विद्युत विभाग जेई आशीष मिश्रा,होटल का नक्शा एलडीए से स्वीकृत नहीं था,ऐसे में कैसे इतना बड़ा कनेक्शन दे दिया गया था ?.

➡बलिया - वकील और पाटीदारों के बीच मारपीट का मामला, आज विवादित जमीन की हो चुकी थी पैमाइश, पैमाइश के पत्थर को वकील ने था उखाड़ा, पत्थर उखाड़ने पर पुलिस ने दर्ज की थी FIR, वकील ने राजस्व टीम की पैमाइश को माना गलत, थाने में जमीन पर कुछ नहीं करने का हुआ था समझौता, आज दोनों पक्षों के जमीन पर आने के बाद हुई मारपीट, सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर का मामला.

➡आगरा- छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का प्रदर्शन, छात्रों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन, पालीवाल पार्क से विवि तक निकाला पैदल मार्च, सिक्योरिटी ने छात्रों को विवि में नहीं घुसने दिया, नाराज छात्रों ने गेट पर ही की नारेबाजी.

➡कानपुर- लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड का मामला, कानपुर में भी नियमों को ताक पर रखकर बने होटल, अवैध होटलों के व्यापार में सम्मिलित हैं कई अपराधी, कई होटल मियाद पूरी कर चुके भवनों में ही संचालित, घंटाघर पर जर्जर बिल्डिंगों में चल रहे मौत के होटल, केडीए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को भनक तक नहीं.

➡बलिया- बलिया में वकील पर हुए हमले का मामला, वकील की पत्नी ने पुलिस पर लगाए आरोप, पहले ही हमलावरों की पुलिस से की शिकायत-पीड़ित, शिकायत के बाद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई-पीड़ित, हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित, कट्टा लहराने वाले की जल्द होगी गिरफ्तारी-CO, सहतवार थाना क्षेत्र के खानपुर गांव का मामला.

➡बागपत- भाजपा जिला उपाध्यक्ष की दबंगई, पिलाना CHC पर महिला चिकित्साधिकारी से छेड़छाड़, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अश्वनी त्यागी पर है आरोप, महिला चिकित्साधिकारी से छेड़छाड़,बदसलूकी का आरोप, भाजपा नेता अश्वनी त्यागी पर दर्ज हुआ मुकदमा, सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र का है मामला.

➡अमेठी- 7 साल पहले युवक की हत्या मामले में सजा, कोर्ट ने 5 अभियुक्तों को दोषी मानते हुए सुनाई सजा, सुल्तानपुर ASJ चतुर्थ कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई, पांचों अभियुक्तों पर 67-67 हजार का अर्थदंड लगा, अमेठी कोतवाली पुलिस की कड़ी पैरवी से हुई सजा.

➡कानपुर- जीटी रोड पर हुआ दर्दनाक हादसा,महिला की हुई मौत, युवक की हालत गंभीर,तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक में मारी टक्कर,बाइक सवार महिला की हुई दर्दनाक मौत,टक्कर मारकर रोडवेज बस चालक फरार,कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- जिले में धूमधाम से मनाया जा रहा है गणेशोत्सव, जिलापंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि पहुंचे जगदीशपुर, भक्तों ने राजेश मसाला को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया, राजेश मसाला ने पंडाल पहुंचकर गणेश जी की आरती की.

➡कन्नौज- दबंगों के हमले में घायल एक और युवक की मौत, घायल कमलेश ने कानपुर में चल रहा था इलाज, सबलपुर में दबंगों ने परिवार पर किया था हमला, 1 घायल की रविवार को मौत,एक की आज मौत, 3 दबंगों ने घर में घुसकर किया था जानलेवा हमला, 4 हमलावरों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी शुरू की.

➡प्रयागराज- हिस्ट्रीशीटर राजकुमार यादव पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.5 करोड़ की अवैध संपत्ति को गैंगस्टर के तहत कुर्क, झूसी पुलिस ने राजकुमार यादव की संपत्ति कुर्क की, राजकुमार यादव के खिलाफ 6 से अधिक मुकदमा दर्ज है.

➡सोनभद्र- पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ा,कई दिनों से फरार चल रहा था आरोपी,आरोपी ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया था,आरोपी को दुष्कर्म और पास्को एक्ट में जेल भेजा,घोरावल थाना क्षेत्र का मामला.

➡दिल्ली- शिक्षक दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा एलान,देश में 14,500 स्कूलों को विकसित किया जाएगा,मॉडल स्कूल के तर्ज पर 14500 स्कूल विकसित होंगे,राइजिंग इंडिया योजना के तहत होगा कायाकल्प,बेहतर सुविधा,शिक्षा के लिए युद्धस्तर पर होंगे प्रयास.

➡फर्रुखाबाद- रेहान नर्सिंग होम में लापरवाही का मामला,प्रसूताओं के जीवन से खिलवाड़ हो रहा था,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संज्ञान लिया,अधिकारी ने एसीएमओ को भेजकर कराई जांच,अनियमितताओं के आधार नर्सिंग होम को किया सीज,कमालगंज क्षेत्र के रेहान नर्सिंग होम का मामला.

➡बलिया - मंत्री दयाशंकर सिंह ने बाढ़ पीड़ितों को बाटा राशन, वार्ड स्तर पर 150 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बाटी, 4000 लोगों को राहत सामग्री की वितरित- दयाशंकर.

➡झांसी- लाखेरी नदी के पास बोरे में महिला का शव मिला, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, मृतक महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त,जांच जारी, टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के लाखेरी नदी का मामला.

➡बुलंदशहर- खुर्जा में धड़ल्ले से अवैध खनन का गोरखधंधा, जिला प्रशासन सोया हुआ है कुंभकरण की नींद, BKU कार्यकर्ताओं ने खुर्जा कोतवाली में दिया ज्ञापन, खनन माफियाओं पर कार्रवाई की मांग की

➡उन्नाव- बोलेरो और बाइक में भिड़ंत, बाइक सवार की मौत, बोलरो चालक घायल, घायल को सीएचसी में कराया गया भर्ती, पुरवा के पुरवा सोराहमऊ मार्ग की घटना.

➡बस्ती- युवक का शव मिलने से सनसनी,3 दिन पहले घर से निकला था युवक,मुंबई जाने से पहले बहन के घर गया था युवक,दुधारा थाना क्षेत्र के रक्सा गांव का था युवक,बस्ती थाना क्षेत्र के सबदेहिया का मामला.

➡फर्रुखाबाद- लूट के इरादे से घर में घुसे बदमाश,बदमाशों ने महिला के साथ की मारपीट,धारदार हथियार से महिला पर हमला किया,हमले में महिला गंभीर रूप से घायल,कोतवाली कायमगंज के कला खेल का मामला.

➡शाहजहांपुर- फैक्ट्रियों से निकल रहा बदबूदार जहरीला धुआं,जहरीले धुएं से शहर वासियों का जीना दुश्वार,जहरीले धुएं से लोगों को सांस लेने में दिक्कत,शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट परिसर के पास का मामला.

➡बागपत- तमंचा लहराते हुए युवक का फोटो वायरल,पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार,एक तमंचा माय कारतूस बरामद किया,कोतवाली बड़ौत क्षेत्र का मामला.

➡रूड़की- सिविल अस्पताल में मेडिकल बनवाने का खेल,चिकित्सक पर 15 हजार रूपये मांगने का आरोप,घायल डॉक्टरी कराने पहुंचा था अस्पताल,पीड़ित ने सीएमएस से की लिखित शिकायत,रुड़की के सिविल अस्पताल का मामला.

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कल का कार्यक्रम,10.30 बजे आसरा ट्रस्ट के आश्रय गृह का लोकार्पण,11.30- बजे निवेशक सम्मान समारोह कार्यक्रम पहुंचेंगे,16.10 बजे सचिवालय में शासकीय कार्य करेंगे सीएम.

➡मसूरी - सरखेत में आई भीषण आपदा का मामला, पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री, कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने निरीक्षण किया, अधिकारियों से पुनर्निर्माण कार्यों की जानकारी ली, प्रभावितों को विस्थापन किए जाने के निर्देश दिए.

➡खटीमा- पेट्रोल पंप के सेल्समैन से मारपीट मामला, मारपीट करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने CCTV की मदद से गिरफ्तार किया, 3 सितंबर की रात में आरोपी ने मारपीट की थी, मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था, खटीमा कोतवाली का मामला.

➡दिल्ली- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, 8 सितंबर को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे जेपी नड्डा, सरकार के 3 साल पूरे होने पर कार्यक्रम का आयोजन, कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा. 

➡दिल्ली- बिहार सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के दौरे पर, CM नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की, करीब 45 मिनट तक राहुल के साथ चली मुलाकात, मिशन 2024 के तहत नीतीश कुमार हैं दिल्ली में, विपक्ष को एकजुट करना चाहते हैं नीतीश कुमार.

➡दिल्ली- लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर BJP की बैठक कल,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहेंगे,बैठक में आगे की रणनीति पर भी किया जाएगा मंथन.

➡दिल्ली- राजपथ का नाम बदलेगी मोदी सरकार, राजपथ का नाम बदलकर 'कर्तव्यपथ'  किया जाएगा, राजपथ, सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम 'कर्तव्यपथ' होगा, नेताजी की प्रतिमा से राष्ट्रपति भवन तक होगा कर्तव्यपथ ।

➡लखनऊ- लेवाना सुइट्स अग्निकांड का मामला, जिलाधिकारी ने मृतकों की सूची जारी की, गुरनूर आनंद, साहिबा कौर की मौत हुई, बॉबी उर्फ अमन गाजी की होटल में मौत, इंदिरा नगर की शरविका सिंह की मौत हुई, नैना तिवारी, उज्ज्वल मिश्र की अभी तलाश, रेस्क्यू करके कुल 24 लोगों को निकाला गया, श्रवण कुमार,राजकुमार, मोना को बचाया गया, अंश कौशिक, कामिनी, चंद्रेश सकुशल निकाले गए, आनंद उपाध्याय,प्रदीप मौर्य रेस्क्यू कर बचाए गए, अनुज गोयल, अभिषेक शुक्ला को निकाला गया, अंकित विशाल,इमरान जहां को रेस्क्यू किया गया, श्रेया तिवारी,शिखर, प्रवीन गुप्ता रेस्क्यू किए गए, फरहीन अंसारी, शिवम अवस्थी, संदीप त्यागी,इशान, मोहित अग्रवाल, पीबी सिंह को रेस्क्यू किया गया, महेक वर्मा, शाकिब खान को रेस्क्यू कर बचाया गया। 

➡लखनऊ- लेवाना होटल अग्निकांड के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज सुबह 7.35 पर 112 पर सूचना मिली-JCP, आधे घंटे में सारे अधिकारी पहुंचे,SDRF पहुंची-JCP, लेवाना होटल 30 कमरे है,18 कमरे फुल थे-JCP, 4 लोगों की इस हादसे में मौत हुई- JCP, होटल के 2 मालिकों हिरासत में लिया गया-JCP, राहुल और रोहित अग्रवाल हिरासत में लिए गए-JCP, लेवाना होटल का मैनेजर भी हिरासत में लिया गया, फॉरेंसिक एडिट टीम ने सिंसेटिफिक मुआयना किया-JCP, जेसीबी से तोड़कर अंदर प्रवेश किया गया- जेसीपी,  पूरी टीम ने ऑपरेशन में अच्छा काम किया-जेसीपी, 7 फायर कर्मी बेहोश हुए,इलाज चल रहा है-जेसीपी। 

➡लखनऊ- मंडलायुक्त रोशन जैकब ने जारी किया आदेश, लेवाना सुइट्स होटल को सील करने के आदेश, LDA तत्काल सीलिंग की कार्रवाई करे- मंडलायुक्त, प्रक्रिया पूरी कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाए, लेवाना होटल का नक्शा पास नहीं था- रोशन जैकब, संचालन कराने में लिप्त अफसरों पर एक्शन होगा, लेवाना होटल ने नक्शा पास नहीं कराया था- रोशन जैकब। 

➡लखनऊ- सीतापुर रोड पर खदरा हॉस्पिटल की मनमानी, लेवाना अग्निकांड से अस्पताल ने नहीं ली सबक, खदरा अस्पताल में फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं, खदरा अस्पताल में इमरजेंसी एग्जिट है ही नहीं, फायर बकेट में बालू की जगह कूड़ा-कचरा भरा, 2012 में एक्सपायर सिलेंडर दिखावे के लिए रखा, पुरानी जर्जर बिल्डिंग में धड़ल्ले से चल रहा अस्पताल, लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा है अस्पताल, क्या किसी और हादसे के बाद जागेगा दमकल विभाग?, ऑन कॉल डॉक्टरों के सहारे चल रहा खदरा अस्पताल। 

➡लखनऊ- PM मोदी के जन्मदिन पर BJP का सेवा पखवाड़ा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाएगी BJP, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक, पार्टी पदाधिकारियों,जिला अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक, 7 और 8 सितंबर को क्षेत्रीय स्तर पर बैठक होगी,11 व 12 सितंबर को जिलास्तर पर बैठक होगी,14 व15 सितंबर को मंडल स्तर पर बड़ी बैठक होगी, कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर BJP बैठक करेगी। 

➡लखनऊ- लेवाना होटल अग्निकांड के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस, आज सुबह 7.35 पर 112 पर सूचना मिली-DCP, आधे घंटे में सारे अधिकारी पहुंचे,SDRF पहुंची-DCP, लेवाना होटल 30 कमरे है,18 कमरे फुल थे-DCP, 4 लोगों की इस हादसे में मौत हुई- DCP, होटल के 2 मालिकों हिरासत में लिया गया-DCP, राहुल और रोहित अग्रवाल हिरासत में लिए गए-DCP, लेवाना होटल का मैनेजर भी हिरासत में लिया गया। 

➡लखनऊ- 6 इंस्पेक्टर्स को पुलिस उपाधीक्षक पद पर प्रमोशन, बहादुर सिंह सीओ लिपिक हापुड़ बनाए गए, शहदेव प्रसाद सीओ लिपिक पुलिस मुख्यालय लखनऊ, वीरेंद्र सिंह यादव सीओ लेखा सीबीसीआईडी लखनऊ, रहीमुद्दीन सीओ लेखा बरेली बनाए गए, कृष्ण मोहन सक्सेना सीओ लेखा मुजफ्फरनगर बने, सुरेंद्र सिंह चौहान सीओ लेखा एसटीएफ मुख्यालय। 

➡लखनऊ- मड़ियांव इलाके में बाइक चोरों का आतंक, पुलिस की सुस्ती से सक्रिय हुए बाइक चोर, घर के बाहर खड़ी बाइक उठा ले गए चोर, आए दिन मड़ियांव में चोरी,लूट की वारदात, राम-राम बैंक चौकी इंचार्ज अमित साहू लापरवाह, CCTV तक नहीं चेक करते दारोगा अमित साहू, CCTV में साफ दिखाई दे रहे शातिर बाइक चोर, मड़ियांव इंस्पेक्टर ने पीड़ित को थाने से टरकाया। 

➡लखनऊ- लेवाना होटल पहुंचा प्रशासन का बुलडोजर, लेवाना होटल में अग्निकांड के बाद कार्रवाई, किसी भी समय गिराया जाएगा लेवाना होटल, लखनऊ कमिश्नर ने होटल गिराने के आदेश दिए, बिना स्वीकृत नक्शे के बना था लेवाना होटल। 

➡लखनऊ- जल निगम की लापरवाही से बर्बाद हो रहा पानी, कई जगह पाइपलाइन फटने से बह रहा पानी, महीनों से मंसूर नगर में भी बह रहा पानी, अफसरों,पार्षद की लापरवाही से हालात बदतर, जोन 6 में रोज हो रहा हजारों लीटर बर्बाद पानी। 

➡लखनऊ- लेवाना सुइट्स में आग लगने का मामला, होटल में आग के बाद फायर अलार्म बजा था, फायर अलार्म के बाद भी उपकरणों से पानी नहीं गिरा, लेवाना होटल में फेल हो गई पानी की व्यवस्था, लेवाना होटल में रखे सिलेंडर भी फेल साबित हुए थे।

➡लखनऊ- लेवाना होटल अग्निकांड का मामला, 2 लोग अभी भी बताए जा रहे लापता, संपर्क करने का किया जा रहा प्रयास, नैना तिवारी और उज्ज्वल मिश्रा लापता, कमरा नम्बर 304 में रुकी थी नैना तिवारी, कमरा नम्बर 206 में रुके थे उज्ज्वल मिश्रा।  

➡लखनऊ- आगरा में BAMS परीक्षा की कॉपी बदलने का मामला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का लिया संज्ञान, सीएम योगी ने STF से जांच कराने के दिए आदेश। 

➡प्रयागराज- हाईकोर्ट चीफ जस्टिस के नाम से रजिस्ट्रार को फर्जी मैसेज, ACS होम के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी और आईटी एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा, मैसेज में चीफ जस्टिस हाईकोर्ट के नाम का इस्तेमाल, जांच पड़ताल में मामला फर्जी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज।  

➡उन्नाव- मदरसों के सर्वे पर कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, मानक सबके लिए अनुपालन करना जरूरी है-जयवीर सिंह, यूपी में धार्मिक नेता का फतवा मानने वाला नहीं है-जयवीर, ओवैसी पर क्यों मजहबी जुनून चढ़ा रहता है- जयवीर सिंह, यूपी सरकार को ओवैसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं-जयवीर, हमने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इको टूरिज्म बोर्ड बनाया। 

➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के हौसले फिर बुलंद, पुलिस टीम पर फायरिंग कर खनन माफिया फरार, कल बैरियर तोड़कर ट्रैक्टर ले गए थे खनन माफिया, ट्रैक्टर निकालने वालों को पकड़ने गई थी पुलिस,  पुलिस ने एक ट्रैक्टर और  एक आरोपी दबोचा, टोल का बैरियर तोड़ते हुए वीडियो था वायरल, आगरा के थाना सैंया इलाके का मामला। 

➡मेरठ- मेरठ निवासी साउथ अभिनेत्री से तिरुपति में अभद्रता, बालाजी दर्शन के दौरान टीटीडी कर्मियों ने की अभद्रता, वीआईपी दर्शन के लिए वसूले गए थे 10,500, मेरठ के हस्तिनापुर से प्रत्याशी रही अर्चना गौतम, कांग्रेस पार्टी की स्टार प्रचारक है अभिनेत्री अर्चना, अर्चना गौतम ने आंध्र सरकार से की कार्रवाई की मांग, अर्चना गौतम ने ट्विटर पर पोस्ट किया है लाइव वीडियो। 

➡बाराबंकी- जिला कारागार में 26 कैदी मिले HIV पॉजिटिव, जेल प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप, 10 अगस्त से 1 सितंबर के बीच हुई थी जांच, 3 चरणों में कैम्प लगाकर HIV की जांच हुई थी, 2 मरीजों की RML में ART थेरेपी चल रही है, अब नए 24 मरीजों की एआरटी थेरेपी की जाएगी, अभी 70 महिला कैदियों का टेस्ट होना बाकी है। 

➡उन्नाव- शराब तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, 2 गाड़ियों में लादकर ले जा रहे प्रतिबंधित शराब, मुठभेड़ के बाद तीन शातिरों को किया गिरफ्तार, रोकने पर पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, आरोपियों से तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद, फरीदाबाद से शराब लेकर बिहार जा रहे थे सभी, कोतवाली हसनगंज और स्वाट टीम को सफलता। 

➡प्रयागराज- PCS 2021 प्री परीक्षा परिणाम रद्द करने की याचिका, दाखिल दाखिल अपील पर हाईकोर्ट में टली सुनवाई, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के आदेश के खिलाफ याचिका, लोकसेवा आयोग ने विशेष अपील दाखिल कर दी चुनौती, 6 सितंबर को लोकसेवा आयोग की अपील पर सुनवाई, हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने रद्द किया है परीक्षा परिणाम, पूर्व सैनिकों को 5% आरक्षण नहीं देने पर परिणाम रद्द। 

➡अमरोहा- कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी पर FIR, उनकी पत्नी आभा चौधरी पर भी मुकदमा दर्ज, धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज, फर्जी प्लॉट दिखाकर सचिन ने हड़पे 10 लाख रुपए, अराध्यम इंफ़्रा के नाम पर प्लॉट दिखाकर की ठगी, सचिन अमरोहा से लड़ चुके है लोकसभा चुनाव, कुल 6 लोगों पर दर्ज किया गया मुकदमा, अमरोहा के डिडौली कोतवाली में दर्ज हुई FIR

➡कानपुर देहात- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की हुई मौत, जिला अस्पताल के बाहर शव छोड़कर ससुराली फरार, विवाहिता की मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम, परिजनों ने जिला अस्पताल के बाहर काटा हंगामा, ससुरालियों पर मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप, कोतवाली अकबरपुर क्षेत्र के रनिया का मामला। 

➡रायबरेली- SDM सदर ने राजस्व कर्मियों पर की बड़ी कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक,लेखपाल का वेतन रोकने के आदेश, जनशिकायतों के निस्तारण न लापरवाही पर कार्रवाई, राजस्व निरीक्षक अरविंद सिंह का वेतन रोका गया, लेखपाल अमित त्रिवेदी का वेतन रोकने के आदेश, SDM ने अग्रिम आदेशों तक रोका वेतन,मांगा स्पष्टीकरण। 

➡हापुड़- हिस्ट्रीशीटर लखन गुज्जर की हत्या का मामला, 25 हजार का इनामी वीरपाल उर्फ वीरू गिरफ्तार, लखन की हत्या में साजिशकर्ता है गिरफ्तार बदमाश, हापुड़ SOG, कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार,  कचहरी के बाहर  लखन गुज्जर की हत्या की थी। 

➡बांदा- शिक्षक दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम, छोटे-छोटे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना की, उत्कृष्ट सेवा देने वाले शिक्षकों को किया सम्मानित, कार्यक्रम में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे मौजूद, DM ने शिक्षकों,बच्चों को शिक्षक दिवस की दी बधाई।  

➡अमेठी- सऊदी अरब में हुई अमेठी के युवक की मौत, रविवार को मृतक के परिजनों ने पिता को दी सूचना, 15 दिन से बीमार चल रहा था युवक, डीएम से मिलकर पीड़ित के पिता ने लगाई गुहार, अमेठी सांसद को सऊदी से शव लाने की लगाई गुहार, संग्रामपुर थाने के सोनारी कला गांव का है मृतक। 

➡वाराणसी- लखनऊ के लेवाना होटल में अग्निकांड का मामला, वाराणसी के कई होटलों में चला चेकिंग अभियान, कैंटोमेंट स्थित कई होटलों में चला चेकिंग अभियान, इमरजेंसी एग्जिट, फायर एनओसी की जांच की गई, अग्निशमन विभाग, पुलिस ने मिलकर की चेकिंग। 

➡बलिया- भूमि विवाद में वकीलों को दबंगों ने पीटा, अधिवक्ता को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा, दबंगों ने असलहा लहराकर हवाई फायरिंग की, मौके पर पहुंची पुलिस ने कट्टा किया बरामद, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल किया रेफर, सहतवार थाने के खानपुर गांव का मामला। 

➡नोएडा- लखनऊ में हुए हादसे के बाद फायर विभाग अलर्ट, सेक्टर 27 के फॉर्च्यून होटल में पुलिस की मॉकड्रिल, फायर विभाग के CFO अरुण कुमार ने किया जागरूक, होटल में चेक करते समय कई खामियां पाई गई, डीसीपी नोएडा, डीसीपी आशुतोष द्विवेदी रहे मौजूद। 

➡बस्ती- झूठी अफवाहों का शिकार हो रहे मानसिक विक्षिप्त, कप्तानगंज के बाद गौर में मानसिक विक्षिप्त की पिटाई, सिपाही के सामने पिटाई का वीडियो वायरल, बच्चा चोरी की अफवाह में मानसिक विक्षिप्त को पीटा, गौर थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव का है वीडियो।

➡आगरा- आगरा में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद, पुलिस टीम पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया, आज पुलिस ने दर्ज किए है कुल 6 मुकदमे,  सभी मुकदमे हत्या के प्रयास की धाराओं में, 1 ट्रैक्टर बरामद,1 आरोपी को किया अरेस्ट, सैया थाना क्षेत्र के फाजियतपुरा का मामला। 

➡बरेली- 2 पहले युवक की निर्मम हत्या का मामला, भाजपा MLA डीसी वर्मा को ग्रामीणों ने भगाया, मीरगंज बीजेपी विधायक मुर्दाबाद के लगाए नारे, पुलिस वालों ने विधायक को बचाकर निकाला, मुस्लिम युवती से प्रेम प्रसंग में हुई थी हत्या, शीशगढ़ थाने के जिया नगला गांव का मामला।

➡अलीगढ़- 9वीं की छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, खेतों के बीचों-बीच बम्बा किनारे मिला शव, हत्या कर शव लटकाने का लगा आरोप, परिजनों समेत सैकड़ों ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस को शव नहीं उठाने दे रहे ग्रामीण, भारी पुलिस बल ग्रामीणों को समझाने में जुटा, इगलास थाना इलाके के हरौथा की घटना। 

➡कानपुर- फर्जी बिजली मीटर प्रकरण में फिर कार्रवाई, एक और केस्को सहायक अभियन्ता निलंबित, 2 मीटर रीडर कुल 7 केस्को अधिकारी निलंबित, सहायक अभियंता टेस्ट-2 मनोज त्रिपाठी निलंबित, 3 दिन में 2 अधिशासी अभियन्ताओं पर कार्रवाई, एक अवर अभियन्ता, सहायक अभियन्ता भी नपे। 

➡एटा- ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी वर्कर्स पर लगाए आरोप, फंगस लगा हुआ राशन देने के लगाया आरोप, गर्भवती महिलाओं,बच्चों को दी जा रही सड़ी दाल, 3-3 माह तक राशन न देने का भी लगा आरोप, सड़ा हुआ राशन मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश, महिलाओं ने जलेसर SDM को सौंपा शिकायती पत्र, जलेसर विकास खंड के सरसेला गणेशपुर का मामला। 

➡कन्नौज- अवैध निर्माण रुकवाने गए नायब तहसीलदार पर हमला, चकरोड,तालाब पर निर्माण रुकवाने गए नायब तहसीलदार, महिलाओं ने नायब तहसीलदार के साथ हाथापाई की, फोर्स के साथ पहुंचे SDM ने नायब तहसीलदार को बचाया, सदर तहसील के मकरंदनगर गिहार बस्ती का मामला। 

➡मुजफ्फरनगर- कोर्ट से 5 आरोपियों को उम्र कैद की सजा, नाबालिग से रेप, अपहरण का था मामला, पांचों पर 50-50 हजार का आर्थिक दंड, आरोपी तीन सगे भाइयों समेत 5 को सजा, 2015 में हुई थी नाबालिग से रेप की वारदात, शामली के जसौला गांव का था मामला। 

➡बदायूं- संदिग्ध हालत में 7 बदंरों के शव मिले, सभी की आंखों पर डाला गया काला आयल, मृत बंदरों का हाथ और गला बांधा गया था, वायरल वीडियो के बाद जागा वन विभाग, रेंजर की तहरीर पर अज्ञात पर मुकदमा, उसावां थाना क्षेत्र के गूरा गांव का मामला। 

➡उन्नाव- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान, कौशल किशोर का हेमंत सोरेन पर पलटवार, विधायकों की खरीद वाली बात को बताया गलत, विधायक सब्जी नहीं है जो खरीद सके- कौशल, अजीत सिंह की पुण्यतिथि में शामिल होने आए थे मंत्री। 

➡बलरामपुर- दिन दहाड़े ग्राहक सेवा केंद्र में लूट, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया, 70 हजार रुपये और मोबाइल लेकर बदमाश फरार, SP ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया, रेहरा बाजार थाना क्षेत्र के सराय खास की घटना। 

➡प्रतापगढ़- 125 बदमाशों पर पुलिस की नजर, सभी बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई, पुलिस के मुखबिरों की हिस्ट्रीशीटर पर नजर, 28 हिस्ट्रीशीटर की मौत,नष्ट किये गए उनके अभिलेख, पुलिस की कार्रवाई से बदमाशों में मचा हड़कंप। 

➡बुलंदशहर- अवैध कॉलोनियों पर गरज रहा प्रशासन का बुलडोजर, 2 अलग-अलग अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर, अनूपशहर रोड पर 10 बीघा जमीन पर निर्माण ध्वस्त, शिकारपुर चौराहे रोड पर 5 बीघा में बना निर्माण ध्वस्त। 

  ➡बदायूं- मादक पदार्थ के तस्करों पर शिकंजा, पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपी में 1 महिला भी शामिल, 5.440 किलो अवैध अफीम बरामद, SSP ओपी सिंह पुलिस को पुरस्कार देंगे, गुड वर्क के लिए 15 हजार रुपए की घोषणा। 

➡जालौन- जालौन में शिक्षक-छात्रा का रिश्ता शर्मसार, शिक्षक ने नाबालिग छात्रा से की अश्लील हरकतें, परिजनों की शिकायत पर मुकदमा हुआ दर्ज, पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार, अम्बेडकर चौराहे के सेंट्रल अकादमी का मामला। 

➡अमरोहा- अमरोहा में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना, CCTV कैमरे में दर्ज हुई चोरी की घटना, लैब पर काम करने वाले युवक की बाइक चोरी, बैंक्वेट हॉल से बाइक चोरी की घटना से हड़कंप, अमरोहा नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बदायूं- मादक पदार्थ के तस्करों पर शिकंजा, पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार आरोपी में 1 महिला भी शामिल, 1.440 किलो अवैध अफीम बरामद, SSP ओपी सिंह पुलिस को पुरस्कार देंगे, गुड वर्क के लिए 15 हजार रुपए की घोषणा।  

➡प्रयागराज- बाढ़ के बाद अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग, बाढ़ प्रभावित इलाके में लगाई गई 80 टीमें, मोटरसाइकिल से डोर टू डोर पहुंच रही टीम, संक्रामक बीमारियों की सभी दवाओं का वितरण, बाढ़ से 3 दर्जन मोहल्ले,100 गांव प्रभावित। 

➡कानपुर- नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म, क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर ने किया दुष्कर्म, पीड़िता किराए के मकान में रहती है, डॉक्टर कल्याणपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल से जुड़ा है, पीड़िता ने सचेंडी थाने में लगाई न्याय की गुहार। 

➡वाराणसी- कचहरी परिसर में चला चेकिंग अभियान, सुरक्षा की दृष्टि से चला चेकिंग अभियान, वरुणा जोन ADCP के नेतृत्व में चेकिंग अभियान, कचहरी परिसर में संदिग्धों की हुई चेकिंग, अचानक चेकिंग से परिसर में अफरा-तफरी।

➡जालौन- छत का लेंटर गिरने से मजदूर की हुई दर्दनाक मौत, परिवार वालों ने मजदूर का शव रखकर लगाया जाम, मृतक का शव रखकर की जा रही हैं मुआवजे की मांग, जालौन कोतवाली के छत्रसाल इंटर कालेज का मामला। 

➡वाराणसी- ज्ञानवापी प्रकरण मामले पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने 13 सितम्बर को अगली तारीख दी, शिवलिंग पूजा की अर्जी पर हुई सुनवाई, मुस्लिम पक्ष की तरफ मांगा गया था समय, किरण सिंह बिसेन की याचिका पर हुई सुनवाई। 

➡बरेली- SAY YES TO LIFE NO TO DRUGS प्रोग्राम का आयोजन, NCB डीजी ज्ञानेश्वर सिंह,आईजी रेंज रहे मौजूद, SP सिटी,विवि चांसलर ने छात्रों को दिलाई शपथ, लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने का आह्वाहन।

➡हाथरस- लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार, कैश कलेक्शन एजेंट से लुटेरों ने की थी लूट, 32 हजार कैश,टैबलेट और बाइक बरामद, थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने किया अरेस्ट। 

➡महोबा- यूपी सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री पहुंचे महोबा, Modi@20 प्रबुध्द वर्ग सम्मेलन कार्यक्रम में की शिरकत, मोदी@20 पुस्तक के बारे में दी जानकारियां, अम्बे गेस्टहाउस में आयोजित किया गया सम्मेलन। 

➡मैनपुरी- छेड़छाड़ से परेशान होकर छात्रा ने छोड़ा स्कूल, आए दिन दबंग करते है छात्रा को परेशान, दबंगों ने पीड़िता, मां और भाई को पीटा, परिजन ने SP दरबार में लगाई न्याय की गुहार, थाना करहल क्षेत्र के गांव मानिकपुर की घटना। 

➡हापुड़- जनपद में बड़े स्तर पर अवैध एनीमल वेस्टेज, गोदाम नियमों को ताक रखकर आबादी के बीच अवैध कारोबार, गंदगी से आसपास के लोगों का जीना हुआ दुश्वार, नगर कोतवाली क्षेत्र में चल रहे हैं एनिमल वेस्टेज गोदाम। 

➡कन्नौज- अधिवक्ताओं का आंदोलन खत्म हुआ, डीएम ने SDM गरिमा सिंह का तबादला किया, उमाकांत तिवारी को बनाया तिर्वा एसडीएम, अधिवक्ताओं का चार दिन से प्रदर्शन चल रहा था, कन्नौज की तिर्वा तहसील का मामला।

➡चंदौली- प्रधानाचार्य ने डीएम से मांगी इच्छा मृत्यु की अनुमति, पैतृक सम्पत्ति पर दबंगों द्वारा अतिक्रमण का आरोप, अफसरों और तहसील दिवस में कई बार लगा चुका गुहार, चकिया कोतवाली के रामपुर के निवासी हैं शिक्षक अंकित सिंह। 

➡मिर्जापुर- महिलाओं समेत 7 लोगों पर हमले का मामला, जल जीवन मिशन के ठेकेदार पर हमले का आरोप, मिशन जल शक्ति के ठेकेदार समेत 6 लोगों पर केस, मड़िहान थाना क्षेत्र के रजौहां गांव का था मामला। 

➡उन्नाव- संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति का मिला शव, ससुराल में रह रहे व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, ससुराल से 500 मीटर की दूरी पर खेत में मिला शव, पुरवा कोतवाली क्षेत्र के असेहरू गांव का मामला। 

➡आगरा-  अवैध खनन के अड्डों पर पुलिस का छापा, पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने मारा छापा, अवैध खनन की बालू और अन्य सामग्री मिली, सदर थाना क्षेत्र के नैनाना ब्राह्मण का मामला। 

➡कानपुर- गंगा नदी में अज्ञात युवक का मिला शव, गोताखोरों की मदद से निकाला गया शव, मृतक युवक की नहीं हो सकी शिनाख्त, बिठूर थाना क्षेत्र में गंगा नदीं मिला शव। 

➡कानपुर- ज्योतिष मधु कपूर हत्याकांड का हुआ खुलासा, अपार्टमेंट में घुसकर की गई थी मधु कपूर की हत्या, दोस्त के ड्राइवर ने दोस्तों के साथ की थी हत्या, स्वरूप नगर थाना क्षेत्र में हुआ था हत्याकांड। 

➡मैनपुरी- नहर के पुल से युवती ने लगाई छलांग, सहेली के साथ नहर पर पहुंची थी युवती, नहर के किनारे भीड़ का जमावाड़ा, पुलिस,गोताखोरों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, थाना एलाऊ क्षेत्र की भांवत पुल की घटना। 

➡अलीगढ़- बिन ब्याही युवती ने बेटे को दिया जन्म, पुलिस ने युवती और बच्चे को अस्पताल में कराया भर्ती, युवती ने बेटे को अपनाने से किया इनकार, अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म का मामला। 

➡बरेली- अनियंत्रित टैंकर ने साइकिल सवार को रौंदा, साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड की हुई मौत, टैंकर चालक फरार, लोगों ने लगाया जाम, सुभाष नगर थाने की बदायूं रोड की घटना। 

➡बांदा- बिजली विभाग की घोर लापरवाही आई सामने, बिजली पोल के सपोर्ट वायर में उतरा करंट, करंट की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, कमासिन थाना क्षेत्र के ओझा नगर का मामला। 

➡मेरठ- 10वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बदमाश ने घर में घुसकर छात्रा को छेड़ा, नाबालिग की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी, सरधना के रतौली गांव में हुई घटना।

➡मेरठ- पुरानी रंजिश में युवक को मारी गई गोली, गंभीर घायल मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती, अधिकारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंचे, सरधना के खिर्वा में मीसम को मारी गई गोली। 

➡मेरठ- गौ तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, पुलिस की गोली से 20 हजार का इनामी घायल, 20 हजार का इनामी है साजिद गौकश, सरूरपुर थाना पुलिस के साथ हुई है मुठभेड़। 

➡अम्बेडकरनगर- दीवार गिरने से हुई मजदूर की मौत, इलाज के दौरान हुई मजदूर की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अलीगंज थाना क्षेत्र के चौक टाण्डा की घटना। 

➡ऋषिकेश- UKSSSC भर्ती घोटाले का मामला, भर्ती घोटालों के खिलाफ युवाओं में आक्रोश, युवाओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया, प्रदर्शन में शिक्षक और कई वर्गों के लोग शामिल, भर्ती घोटालों में निष्पक्ष जांच की मांग, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग। 

➡टिहरी- UKSSSC भर्ती घोटाले का मामला, युवाओं में घोटाले के खिलाफ भारी आक्रोश, छात्र-छात्राओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, युवाओं ने प्रधानमंत्री ने नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा, सभी भर्तियों की CBI जांच कराने की मांग, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग। 

➡देहरादून- राज भवन में कार्यक्रम का आयोजन, राज्यपाल और शिक्षा मंत्री मौजूद रहे, शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी हिस्सा लिया, 41 शिक्षकों को सम्मानित किया गया, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शक- राज्यपाल। 

➡रुड़की- झाड़ियों में शव मिलने से सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, पुलिस मिले शव की नहीं कर सकी पहचान, गंग नहर कोतवाली के बिजलीघर का मामला।

➡देहरादून- कांग्रेस प्रवक्ता आदिल सिंह बोपाराय का बयान, भारत जोड़ों यात्रा तीन बिंदुओं पर आधारित, यात्रा से हम केंद्र सरकार को जगाना चाहते हैं, BJP विपक्ष की आवाज को दबाने का काम करती है। 

➡रूड़की- धारदार हथियार से युवक पर हमला, युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, घायल युवक अस्पताल में भर्ती, मामूली बात को लेकर किया गया हमला, झबरेडा के मानकपुर आदमपुर गांव का मामला। 

➡डोईवाला- अवैध गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया, 19.805 किलोग्राम गांजा बरामद। 

➡उत्तराखंड- भू-कानून के लिए टीम गठित की गई, सीएम धामी को कमेटी ने रिपोर्ट सौंपी, कमेटी ने 80 पन्नों की रिपोर्ट सौंपी है, भू-कानून से संबंधित 23 सुझाव दिए गए।

➡उत्तराखंड- कांग्रेस नेता हरपाल साथी ने बदला पाला, हरपाल साथी ने भाजपा का दामन थामा, हरपाल के साथ 100 लोग BJP में शामिल, BJP  के वरिष्ट नेताओं ने सदस्यता दिलाई। 

➡दिल्ली- बिहार सीएम नीतीश कुमार का दिल्ली दौरा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मिलेंगे नीतीश कुमार, दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे, दिल्ली में 2 दिनों तक विपक्षी नेताओं से मिलेंगे, कई पूर्व सीएम और पार्टी प्रमुखों से बात करेंगे, अखिलेश यादव,शरद पवार से मुलाकात कर सकते हैं, नवीन पटनायक से भी मुलाकात कर सकते हैं नीतीश। 

➡दिल्ली- CBI के लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार की मौत मामला, आम आदमी पार्टी ने जितेंद्र की मौत पर BJP को घेरा, मनीष सिसोदिया मामले में लीगल एडवाइजर थे जितेंद्र, 2 दिन पहले जितेंद्र कुमार की संदिग्ध हालत में मौत, आप ने BJP पर दबाव में काम करवाने का आरोप लगाया, जितेंद्र ने बीजेपी से तंग आकर की आत्महत्या- आप। 

➡दिल्ली- दिल्ली BJP के सभी विधायक राष्ट्रपति से मिलेंगे, कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलेंगे सभी विधायक, मनीष सिसोदिया की बर्खास्तगी की मांग करेंगे, विधानसभा ठीक से न चलने का मामला उठाएंगे, सुबह 10.30 बजे राष्ट्रपति भवन में होगी मुलाकात। 

➡दिल्ली- दिल्ली घूमने वालों के लिए आकर्षण का नया केंद्र, दिल्ली में सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हुआ, पीएम नरेंद्र मोदी 8 सितंबर को उद्घाटन करेंगे, उद्घाटन के बाद आम लोग यहां घूमने जा सकेंगे, सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में हर राज्य के फूड स्टॉल होंगे। 
 
➡बिट्रेन- लिज ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई पीएम, ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बनीं, लिज ट्रसलिज ट्रस को 81326 वोट मिले, ऋषि सुनक को मिले 60399 वोट। 







| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन