समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

08 सितम्बर 2022

➡️मेरठ : विश्व साक्षरता दिवस का आयोजन
शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ के प्रांगण में दिनांक 8 सितंबर 2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साक्षरता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। 
सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजक डॉ अमर ज्योति, प्रभारी- बी एड विभाग द्वारा सभी छात्राओं को विश्व साक्षरता दिवस के महत्व के विषय में अवगत कराया गया। इस उपलक्ष में छात्राओं हेतु महाविद्यालय स्तरीय 'स्वरचित स्लोगन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। छात्राओं ने साक्षरता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न प्रभावशाली स्लोगन का निर्माण कर, प्रस्तुत किया । 
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ पारुल मलिक,असिस्टेंट प्रोफेसर बी एड विभाग तथा डॉ राधा रानी, प्रभारी संगीत विभाग रही।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगिता सिंह,  द्वितीय स्थान डॉली वर्मा व प्रिया गौतम तथा तृतीय स्थान पर अंशु कुमारी ही तथा साथ ही को सांत्वना स्थान नाजिया बानो एवं अंजलि को प्राप्त हुआ।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो (डॉ) अंजू सिंह ने छात्राओं की कार्य व प्रस्तुतियों की प्रशंसा की और कहा कि साक्षरता दिवस को मनाने से पहले सबसे जरूरी है यह समझना कि आखिर साक्षरता (Literacy) है क्या? यह शब्द साक्षर से बना है, जिसका अर्थ पढ़ना और लिखना होता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यह है कि दुनिया के हर तरह के वर्ग, देश, समाज अपने-अपनो लोगों की शिक्षा पर जोर देता है और उन्हें जागरूक करता है पढ़ने के लिए । ताकि एक सभ्य एवं शिक्षित समाज का निर्माण हो सके। छात्राओं को साक्षरता के साथ-साथ सच्ची शिक्षा के प्रति भी जागरूक होना चाहिए जिससे वह समाज को जागरूक कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी छात्राओं के साथ आजादी के अमृत महोत्सव की महाविद्यालय स्तर पर नोडल अधिकारी डॉ अनीता गोस्वामी, प्रभारी इतिहास विभाग, निर्णायक मंडल तथा महाविद्यालय के  प्राध्यापक उपस्थित रहे।

➡लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, पीएम पद के लिए विपक्ष में कई दावेदार-राजभर, प्रधानमंत्री के प्रबल दावेदार  पीएम मोदी- राजभर, सब प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं,जितने मुंह उतने सवाल, बूथ कमजोर हैं ये बात अखिलेश ने खुद मानी-राजभर, मायावती और अखिलेश आपस में लड़ रहे हैं-राजभर, सच अगर बोलना गुनाह है तो मैं बोल रहा हूं-राजभर, हम सितम्बर से सावधान यात्रा निकाल रहे- राजभर, PM मोदी अपना काम धरातल पर उतार रहे-राजभर, बीजेपी अपना बूथ मजबूत कर रही है- राजभर, सपा अपना बूथ क्यों नहीं मजबूत कर रही?-राजभर, अखिलेश-मायावती पिछड़ों की बात नहीं करते-राजभर, हम लोगों के बीच में काम कर रहे हैं- राजभर, सत्ताधारी जातीय जनगणना की बात नहीं करते-राजभर, सत्ता से बाहर आते ही इनको पिछड़ों की याद आती है, ओपी राजभर ने सीएम योगी की जमकर तारीफ की, सीएम की कुर्सी पर बैठकर भी मेहनत कर रहे-राजभर, CM योगी धरातल पर उतरकर मेहनत कर रहे-राजभर, सीएम योगी सिर्फ AC में बैठ कर काम नहीं कर रहे हैं, सीएम योगी मेहनत कर रहे हैं-ओपी राजभर, धरातल पर सिर्फ बीजेपी-सुभासपा काम कर रही। 

➡लखनऊ- डिस्टलरी माफिया का एक और मंसूबा नाकाम, मुख्यमंत्री ने फटकार के साथ प्रस्ताव रद्द किया, कंट्री लिकर का रेट बढ़वाना चाहता था डिस्टलरी माफिया, भूसरेड्डी ने प्रस्ताव बनाकर भेज भी दिया था, जानकारी लगते ही मुख्यमंत्री ने लगाई फटकार, कंट्री लिकर के दाम नहीं बढ़ाए जाएंगे, डिस्टलरी माफिया ने विभाग से प्रस्ताव बनवाया था, एसीएस भूसरेड्डी और कमिश्नर इसमें शामिल थे, आबकारी मंत्री ने इसपर आपत्ति दर्ज कराई थी, डिस्टलरी माफिया आबकारी विभाग पर हावी है, लेकिन मुख्यमंत्री ने सिंडिकेट का मंसूबा नाकाम किया। 

➡लखनऊ- प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने की समीक्षा बैठक, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने विभाग की समीक्षा की, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने दिए दिशा निर्देश, पत्रावलियों के निस्तारण में तेजी लाने के निर्देश दिए, गृह विभाग में पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण होगा, ई-आफिस प्रणाली को पूरी तरह अपनाने के निर्देश, IGRS और 6 महीने की कार्य योजना की समीक्षा, IGRS के पुराने प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करें।

➡लखनऊ- बीच सड़क पर पोल से बांधकर पिटाई, संदिग्धों की भीड़ ने जमकर पिटाई की, पिटाई की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, बच्चा चोरी करने के शक में तलबानी सज़ा,  बीच सड़क पर कई घंटे चला तमाशा, मॉर्निंग रूट पेट्रोलिंग की भी दिखी सच्चाई, भीड़ ने संदिग्ध व्यक्तियों को कोतवाली पहुंचाया, चौक कोतवाली के अकबरी गेट ढलान का मामला। 

➡लखनऊ- अचानक सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, स्वतंत्रदेव सिंह अचानक सिंचाई विभाग के कार्यालय पहुंचे, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव ने सभी गेटों को कराया बंद, सभी कर्मचारियों के अटेंडेंस रजिस्टर चेक कर रहे स्वतंत्र देव, मंत्री के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में अफरा-तफरी। 

➡लखनऊ- होटल लेवाना अग्निकांड मामले से जुड़ी खबर, अग्निशमन विभाग ने होटल को दी थी NOC, 11 फरवरी 2021 को दी गयी थी एनओसी, सभी मानकों को बताया गया था दुरुस्त। 

➡गोरखपुर- सप्तदिवसीय पुण्यतिथि समारोह पर सम्मेलन, संकल्पना से सिद्धि तक विषय पर गोष्ठी, दिग्विजय नाथ सभागार में हो रही है गोष्ठी, कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद, आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम, भारत संकल्पों को सिद्धि में बदल रहा- सीएम, अर्थव्यवस्था में भारत ने ब्रिटेन को पिछाड़ा-CM, आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था-सीएम, भारत की अर्थव्यवस्था ब्रिटेन से आगे- सीएम, देश को आजादी एक दिन में नहीं मिली-सीएम, आजादी के लिए कई बलिदान दिए गए- सीएम,  भारत ने कभी हार नहीं स्वीकार की- सीएम, पूरा देश एकजुट होकर आजादी के लिए लड़ा, संकल्पों को सिद्ध करने की शुरुआत- सीएम, अपने कर्तव्यों का अपने क्षेत्र में पालन करें-CM, नेशन फर्स्ट की थ्योरी हमारे लिए प्रथम- CM

➡गोंडा- गोंडा में एक के बाद एक हत्या से सनसनी, उमरी बेगमगंज के बाद अब नवाबगंज में हत्या, धारदार हथियार से झोलाछाप डॉक्टर की हत्या, गला रेतकर झोलाछाप को उतारा मौत के घाट, हत्या के कारणों का अब तक नहीं चला पता, लोगों के हल्ला गुहार मचाने पर भागे हत्यारे, ससुराल में मेडिकल स्टोर चलाता था झोलाछाप, नवाबगंज जैतपुर के चौहानपुरवा का मामला। 

➡शाहजहांपुर- स्कूल बस ने 2 छात्रों को रौंदाकक्षा नौ के छात्र की मौके पर मौतदसवीं के छात्र की हालत नाजुकसाइकिल से स्कूल जा रहे थे छात्रनाराज परिजनों ने बस में तोड़फोड़ कीबस में आग लगाने की भी कोशिशपरिजनों की पुलिस से भी हुई नोंकझोंकथाना सिधौली इलाके की है घटना।

➡मथुरा- 4 दिन से लापता युवक मिला शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या कर फेंका गया शव, महावन इलाके में मिला युवक का शव, बलदेव इलाके के सेल खेड़ा गांव का था युवक, परिजनों ने नामजद व्यक्तियों पर लगाया हत्या का आरोप, थाना महावन प्रभारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज न करने का भी गंभीर आरोप।

➡प्रयागराज- 10 सितंबर को मनाई जाएगी नरेंद्र गिरी की पहली पुण्यतिथि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रहे हं महंत नरेंद्र गिरी पुण्यतिथि को लेकर मठ बाघंबरी गद्दी में तैयारियां तेज, सीएम योगी, एमपी के सीएम को भी दिया गया आमंत्रण, अखिलेश यादव और शिवपाल यादव को भी दिया आमंत्रण। 

➡नोएडा- नियमों की अनदेखी पर नोएडा अथॉरिटी ने की कार्रवाई, सेक्टर 76 स्काईटेक मेट्रोट सोसायटी के फ्लैट सील हुए, बिल्डर के 32 अनसोल्ड फ्लैट सील हुए, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट संचालन न करने पर कार्रवाई, CEO रितु माहेश्वरी के आदेशों पर हुई कार्रवाई, रेजिडेंट्स की शिकायत पर हुई जांच में बिल्डर फेल। 

➡श्रावस्ती- देशी शराब पीने से युवक की हुई मौत, सुबह 6 बजे युवक ने ठेके से खरीद कर पी थी शराब, ठेके के सामने शराब पीने से युवक की मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,  आबकारी विभाग की बड़ी लापरवाही आयी सामने, मिलभगत से मिलावटी और ब्लैक का चल रहा गोरखधंधा, गिलौला थाना क्षेत्र के मशढ़ी देशी ठेके का मामला।

➡मैनपुरी- भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता एक सप्ताह से हड़ताल पर, पेशी के नाम पर अधिवक्ताओं का किया जाता है शोषण, जानबूझकर न्याय अधिकारी देरी से जारी करते हैं ऑर्डर, डिस्ट्रिक्ट जज ने अमर्यादित भाषा का किया था प्रयोग, वार्ता के लिए न्यायालय पहुंचे पुलिस अधीक्षक, डिस्ट्रिक्ट जज के कार्यालय के बाहर जारी है हड़ताल।

➡गोरखपुर- CM योगी ने गौशाला में की गायों की सेवा, CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम, CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद, अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के दिये निर्देश, हिन्दू सेवा आश्रम में CM ने लगाया जनता दर्शन, कमिश्नर, DIG, DM, SSP , SP सिटी रहे मौजूद। 

➡लखीमपुर- CJM से लूट हत्या के मामले में बड़ा फैसला, आज दोपहर बाद आ सकता है बड़ा फैसला, एडीजे कोर्ट ने 3 अभियुक्तों का दोष सिद्ध किया, शादी समारोह से वापस आते समय CJM की हत्या हुई थी, लूट के इरादे से की गई थी गोली मारकर हत्या, साल 2001  में CJM बालकराम की हत्या की गई थी। 

➡बलिया- प्रिंसिपल द्वारा बच्चों से शौचालय साफ कराने का मामला, बच्चे झाड़ू और बाल्टी लेकर शौचालय कर रहे थे साफ़, SDI मुख्यालय अखिलेश झा ने दिया जांच का आदेश, दोषी होने पर प्रिंसिपल के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई होगी, सोहाव के पिपराकला 1 के प्राथमिक विद्यालय का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा इंडिया एक्सपो पहुंचेंगे केशव प्रसाद मौर्य, प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का लेंगे जायजा, पीएम मोदी 12 सितंबर को वर्ड डेयरी समिट का करेंगे शुभारंभ, करीब 12:30 बजे पहुंचेंगे डिप्टी सीएम इंडिया एक्सपो मार्ट, 2 बजे पार्टी के पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, 3 बजे नोएडा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे। 

➡अलीगढ़- दबंगों से परेशान किशोरी के परिवार ने किया पलायन, दलित किशोरी के साथ दबंग युवकों ने की छेड़छाड़, छेड़छाड़ के विरोध में किशोरी के पिता को पीटा, पीड़ित परिवार ने छोड़ा घर, लिखवाया "यह मकान बिकाऊ है", फ़ोटो-वीडियो वायरल होने पर 4 दिन बाद पुलिस ने FIR की दर्ज, हरदुआगंज थाने से मात्र 500  मीटर दूर का मामला।

➡आगरा- खाली मकान में सड़ रहा गाय का शव, मकान मालिक अतवीर सिंह रहता है बाहर, भीषण दुर्गंध से लोगों का रहना हुआ मुहाल, बीमारी फैलने के डर से दहशत में आये ग्रामीण, प्रधान से शिकायत के बाद भी नहीं हुआ समाधान, बाह के पिनाहट ब्लॉक के गांव औंध का मामला।

➡हमीरपुर- तेज रफ्तार ट्रक ने 4 साल की मासूम को रौंदा, मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत, आक्रोशित परिजनों ने सड़क को किया जाम, परिजनों की मांग पर डीएम मौके पर आए,  हादसे के बाद ट्रक चालक राठ कोतवाली पहुंचा,  राठ इलाके के नहर बाईपास रोड का मामला। 

➡कानपुर- व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, मृतक ने प्रॉपर्टी से पूर्व में मकान खरीदा था, प्रॉपर्टी डीलर मकान ट्रांसफर नहीं कर रहा था, मकान ट्रांसफर न होने से परेशान था मृतक, पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जांच में जुटी, गोविंदनगर क्षेत्र के गुजैनी F-ब्लॉक इलाके का मामला।

➡गोंडा- तालागंज ग्रंट गांव में निकला अजगर, सियार को जिंदा निगल गया अजगर, गांव वालों ने वन विभाग को दी सूचना, सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम, अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ेगी टीम,  खोड़ारे इलाके के तालागंज ग्रंट गांव का मामला। 

➡लखीमपुर- ज़िला अस्पताल में हृदय रोग डॉक्टर तैनाती की मांग, 13 सालों से हृदय रोग विशेषज्ञ  तैनात नही किया, विधायक की हार्ट अटैक से मौत के बाद बढ़ी मांग, दिल के मरीजो के लिए अस्पताल में कोई सुविधा नहीं, दिल का डॉक्टर न होने से मरीजो की मौत की बढ़ी संख्या। 

➡सम्भल- बीडीओ पर लगा अभद्रता करने का आरोप, मानदेय मांगने गए रोजगार सेवक ने लगाया आरोप, बीडीओ के खिलाफ सभी रोजगार सेवक बैठे धरने पर, गलती नहीं मानने तक अनिश्चितकालीन, धरना का एलान, रजपुरा बिकास खंड कार्यालय का मामला।

➡आगरा- कुर्सी को लेकर चौकी इंचार्ज जरार के साथ मारपीट, जलविहार मेला कवि सम्मेलन में हुई मारपीट, सूत्रों के मुताबिक स्थानीय बीजेपी नेता ने की दबंगई, चौकी इंचार्ज चोटिल, भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंचा, बाह क्षेत्र के जरार मंडी समिति मैदान का मामला। 

➡अमरोहा- राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर आज आएंगे अमरोहा, पार्टी पदाधिकारियों में साथ करेंगे बैठक, कलेक्ट्रेट में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा, राज्यमंत्री के दौरे से पहले किसानों के धरने का एलान, बिजली की मांगों को लेकर भाकियू भानु देगी धरना, धरने के बाद राज्यमंत्री को सौंपेगी ज्ञापन।

➡बरेली- सुबह 8 से 11 बजे तक शिफ्ट वार बैठेंगे सीएमओ, एयर एसीएमओ गांव देहात में करेंगे निरीक्षण, हेल्थ और वेयरनेस सेंटरों का करेंगे निरीक्षण, आवश्यकता होने पर ही मरीजों का होगा रेफर, जच्चा-बच्चा के इलाज के लिये होंगे बेहतर इंतजाम, चिकित्सकों की भर्ती जल्द करने के निर्देश।

➡आगरा- सहकारी ग्राम विकास बैंक के कर्जदार हो सकते हैं गिरफ्तार, 74.48 करोड़ रुपये बकाया, प्रशासन ने चेतावनी की जारी, क्षेत्रीय प्रबंधक को कर्जदारों की भूमि बंधक बनाने के आदेश, कुर्की और नीलामी से कर्ज की वसूली के दिए आदेश, जिले में बैंक की है 9 शाखाएं, प्रशासन को सौंपी लिस्ट।

➡वाराणसी- राजकीय बाल सुधार गृह से फरार हुआ किशोर, कर्मचारियों की लापरवाही से फरार हुआ किशोर, किशोर को ढूंढने में जुटे बाल गृह के कर्मचारी, केयर टेकर पर कार्रवाई में जुटे आलाधिकारी, रामनगर थाना क्षेत्र के बाल गृह सुधार का मामला।

➡प्रयागराज- सुअरों में मिले अफ्रीकन स्वाइन फीवर के वायरस, डीएम संजय खत्री ने जिले में अलर्ट किया घोषित, सुअरों के मांस बेचने पर लगाई गई रोकसुअर पालकों को भी दिए गए जरूरी निर्देश, शहर में सुअर के बाजार लगाए जाने पर रोक।  

➡वाराणसी- वाराणसी पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में होंगे शामिल, स्वतंत्रता संग्राम में जनजाति नायकों का योगदान विषय पर कार्यक्रम, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे मंत्री किरण रिजिजू। 

➡ग्रेटर नोएडा- नीट एग्जाम में फेल हुई छात्रा ने की आत्महत्या, सेक्टर-151 JP AMAN सोसायटी का मामला, NEET परीक्षा में फेल होने के चलते लगाई छलांग, छात्रा ने 7वें टावर से लगाई छलांग, थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र की घटना।

➡कन्नौज- तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल, घायल को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, पुलिस ने डीसीएम समेत चालक को पकड़ा, तिर्वा कोतवाली के धोबीघाट पुल पास की घटना।

➡फर्रुखाबाद- तालाब के पास पड़ा मिला अज्ञात शव, पुलिस और फॉरेंसिंग टीम ने जांच-पड़ताल की शुरू, मृतक के शव को कुत्तों ने भी बनाया निवाला, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,  कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम कुटरा का मामला।

➡कानपुर- नहर में उतराता मिला युवक का शव, स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शराब के नशे में नहर में गिरकर मौत की आशंका, हनुमंत विहार के धोबिन पुलिया इलाके की घटना।

➡लखीमपुर- महिला अस्पताल में गर्भवती मरीज परेशान, 2 महीने से मरीजों के लिए अल्ट्रासाउंड बन्द, महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट का तबादला हुआ है, ज़िला महिला अस्पताल में 2 महीने से रेडियोलॉजिस्ट नहीं। 

➡सुल्तानपुर- अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे पेड़ से टकराई, बाइक सवार 2 युवकों की मौत, एक युवक घायल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया, चांदा के रामपुर रोड पर कर्बला के पास की घटना। 

➡फिरोजाबाद- आग लगने से महिला गंभीर रूप से झुलसी, परिजनों ने महिला को कराया अस्पताल में भर्ती, घर में चूड़ी जुड़ाई का काम करते समय लगी आग, थाना दक्षिण के नई बस्ती राठौर वाली गली का मामला।

➡देहरादून- UKSSSC मामले में फरार  आरोपियों पर इनाम बढ़ा, मूसा और योगेश्वर पर बढ़ाई गई इनाम की रकम, मूसा को बनाया गया 2 लाख का इनामी बदमाश, योगेश्वर पर 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया, अब तक मूसी पर 25 हजार रुपए का इनाम था, गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगातार दे रही दबिश।

➡देहरादून- देहरादून समेत कई शहरों के लिए 100 करोड़ मंजूर, नियोजन विभाग की बैठक में मिली मंजूरी, बैठक में 11 योजनाओं को मिली मंजूरी, सीवर, पेयजल, नलकूप निर्माण की योजनाओं को दी हरी झंडी, देहरादून की 8, नैनीताल की एक, गैरसैंण की एक योजना शामिल, पेयजल विभाग द्वारा जल्द की जाएगी योजनाओ की डीपीआर तैयार। 

➡देहरादून- उत्तराखंड में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा, अगले 3 दिन बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, मौसम विज्ञान देहरादून ने येलो अलर्ट जारी किया, 11 सितंबर तक पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश की संभावना, 3-4 दिन मानसून की गतिविधियां तेज रहेंगीं, नैनीताल बागेश्वर,देहरादून में भारी बारिश की संभावना। 

➡देहरादून- स्मार्ट सिटी के कार्यों पर अधिकारियों की सफाई, स्मार्ट सिटी के कार्यों की धीमी रफ्तार पर नाराजगी, कार्यों पर सरकार के मंत्री और विधायक नाराज,  देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका ने का बयान, सरकार से कुछ और समय मांगा गया है- डीएम, बारिश के चलते पैचवर्क का कार्य नहीं हो सकता, सड़कों पर बने गड्ढों को भरने का काम तेज होगा। 

➡अल्मोड़ा- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया भूमिपूजन, सोमेश्वर- कौसानी मोटरमार्ग का भूमिपूजन, सोमेश्वर के रसियारा गांव में किया शिलान्यास 30 मीटर, पैदल स्पान स्टील गार्डर पुल का शिलान्यास, बहुत जल्द यह पुल बनकर अस्तित्व में आएगा-मंत्री, स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी नहीं होंगी- रेखा आर्या। 

➡देहरादून- प्रदेश का शिक्षा महकमा बड़ा फैसला लेगा, बीमार शिक्षकों को एक साथ VRS देने की तैयारी,  इसके लिए सभी जिलों से रिपोर्ट मंगाई जा रही हैं, पढ़ाने में अक्षम शिक्षकों को VRS दिया जाएगा-मंत्री, नए युवाओं को मौका दिया जाए ये हमारी कोशिश है, इसलिए इस फैसले को जल्द अमल में लाया जा रहा। 

➡देहरादून- ऋषिकेश एम्स में भर्ती SDM संगीता कनौजिया का निधन, SDM संगीता कनौजिया सर्वाइकल स्पाइन इंजरी से ग्रसित थी, हादसे के बाद से एम्स में एसडीएम का उपचार चल रहा था, एसडीएम ऋषिकेश शैलेंद्र सिंह नेगी ने दी जानकारी, सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थी  SDM संगीता, लक्सर की एसडीएम थीं संगीता कनौजिया।

➡हरिद्वार- देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, सीएम पुष्कर सिंह धामी पहुंचे जयराम आश्रम, योग गुरु बाबा रामदेव, मंत्री सौरभ बहुगुणा मौजूद, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी साथ मौजूद,  अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र पुरी भी मौजूद, हरिद्वार स्थित जयराम आश्रम में श्रद्धांजलि समारोह। 

➡हल्द्वानी- लालकुआं में 5 बच्चों को लगा करंट, छत में टेंट लगाने के दौरान हुआ हादसा, टेंट की रोड हाईटेंशन लाइन से टकराई, झुलसे बच्चों को लाया गया अस्पताल, अस्पताल में चल रहा सभी बच्चों का इलाज, घर मे चल रहा था सगाई का कार्यक्रम, लालकुआं के रेलवे बाजार वार्ड नम्बर 6 की घटना। 

➡देहरादून- चंपावत में ITBP जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे पर खाई में गिरने से बची बस, 12 जवानों को बस से निकाला गया बाहर,आंशिक घायल, 14वीं वाहनी के जवान बस में सवार थे, पिथौरागढ़ के जाजर देवल जा रही थी बस। 

➡देहरादून- त्रिवेंद्र रावत,धन सिंह रावत और प्रेम चंद अग्रवाल भी पहुंचे दिल्ली, राज्य में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच दिल्ली का दौरा, बीजेपी के बड़े नेताओं का दिल्ली दौरा बना चर्चा का विषय, BJP नेताओं के बीच चली जुबानी जंग से आलाकमान भी असहज।

➡देहरादून- गढ़वाल में देहरादून,कुमाऊ में रुद्रपुर में खुलेंगे सैनिक स्कूल, देहरादून में नवोदय विद्यालय सैनिक स्कूल के रूप में होगा संचालित, कुमाऊ में एएन झा इंटर कॉलेज सैनिक स्कूल के रूप में होंगे संचालित, केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद दोनो स्कूलों में किया जाएगा परिवर्तन।

➡डोईवाला- भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग में रैली, घोटाले के विरोध में युवाओं ने निकाली आक्रोश रैली, भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की, शहीद दुर्गा मल्ल कॉलेज से शुरू हुई आक्रोश रैली, डोईवाला चौक होते हुए तहसील आकर संपन्न हुई।  

➡ऋषिकेश- ऋषिकेश में सीओ ने व्यापारियों के साथ की बैठक, नशे को जड़ से खत्म करने के लिए मांगे सुझाव, ऋषिकेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में कदम, केमिस्ट हार्डवेयर,स्टेशनरी के व्यापारियों के साथ बैठक की।

➡देहरादून- बीजेपी ने हरिद्वार पंचायत को लेकर तैयारी तेज की, लगातार दूसरे दलों में तोड़ फोड़ जारी हैं, पार्टी ने लगभग सभी सीटों में अपने प्रत्याशी घोषित किए, हरिद्वार पंचायत चुनावो में अच्छा प्रदर्शन करेंगी-महेंद्र भट्ट।  

➡टिहरी गढ़वाल- टिहरी बांध से प्रभावित सिल्ला-उप्पू के प्रभावित ग्रामीण, पुनर्वास निदेशालय पर ध्यान न देने का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने पुर्नवास व्यवस्था की मांग में ज्ञापन सौपा, ग्रामीणों ने पुनर्वास निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा। 

➡दिल्ली- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,381 नए केस,  24 घंटे में 19 मरीजों की मौत हुई, 6,614 ठीक हुए, देश में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्य 50,342, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 4,47,78,636 हुई, देश में कोरोना से अब तक कुल 4,39,00,204 ठीक, देश में कोरोना से अब तक कुल 5,28,090 मौत हुई। 

➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह के मुंबई दौरे के दौरान सुरक्षा में चूक, आस-पास घूम रहा आंध्र प्रदेश के सांसद का PA गिरफ्तार, गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में मुंबई के दौरे पर पहुंचे थे, इस दौरान उनकी सुरक्षा में चूक मामला सामने आया है, एक शख्स काफी देर तक शाह के आस पास घूमता दिखा, शख्स खुद को आंध्र प्रदेश के सांसद का PA बताकर घूमता रहा। 

➡दिल्ली- विदेशी नोट लेकर दुबई जा रहे यात्री को पकड़ा गया, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री दबोचा गया, मिठाई के डिब्बे में विदेशी नोट लेकर दुबई जा रहा था, नोटों की भारतीय मुद्रा में कीमत तकरीबन 54 लाख है, दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दबोचा गया यात्री, CISF ने यात्री को कस्टम विभाग को जांच के लिए सौंपा।

➡दिल्ली- सहकारिता सम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन, सरकारी विपणन को बढ़ावा देना है- शाह, पारदर्शी व्यवस्था करने जा रहे हैं-अमित शाह, सहकारी विवि बनाए जाएंगे- अमित शाह, एफिलेटेड कॉलेज भी खोले जाएंगे- गृह मंत्री, यूपी के सहकारिता मंत्री JPS राठौर भी शामिल हुए, विज्ञान भवन में राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन। 

➡दिल्ली- मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर सुनवाई, सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आज सुनवाई होगी, बीते 3 महीनों से जेल में बंद हैं दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन, पहले भी खारिज हो चुकी है जमानत याचिका।

➡दिल्ली- सामान्य वर्ग को आरक्षण देने के खिलाफ याचिका, दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 13 सितंबर को सुनवाई, EWS  के खिलाफ याचिका पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई। 

➡दिल्ली- कांग्रेस की 3,570 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा, कन्याकुमारी से शुरु हुई है भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी को नारियल पानी देकर कार्यकर्ता ने किया स्वागत। 

➡पटना- बिहार में आतंकी साजिश को लेकर एनआईए की रेड, बिहार के 32 ठिकानों पर एनआईए की रेड, फुलवारी शरीफ में पीएफआई कनेक्शन को लेकर रेड। 

➡️एनसीसी इकाई और समाजशास्त्र विभाग में मनाया गया शिक्षक दिवस 
मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में एनसीसी इकाई की ओर से शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने फ़ीता काट कर किया । कैडेट्स ने इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम  प्रस्तुत किए। कैडेट तनु ओझा, कैडेट आँचल और लांस कोरपोरल मीनू ने अपने विचार व्यक्त कर शिक्षकों के प्रति सम्मान प्रकट किया। अंडर ओफिसर ख़ुशी शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट (डा.) लता कुमार ने आयोजन हेतु कैडेट्स को धन्यवाद दिया।
प्राचार्य डा. अंजू सिंह  ने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि कैडेट्स राष्ट्र की अमूल्य मानव निधि हैं उन्हें राष्ट्र निर्माण हेतु सदैव तत्पर रहना चाहिए व परिवार, संस्था, समाज और राष्ट्रहित में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन एनसीसी इकाई सीनियर अंडर ऑफ़िसर ख़ुशी शर्मा और ख़ुशी सिंह, आँचल, सपना, गीतांजलि, स्नेहा सहित सभी कैडेट्स ने मिलकर किया। सभी कैडेट्स उपस्थित रहे।
वहीं समाजशास्त्र विभाग में भी शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष डा. लता कुमार के साथ राजनीतिविज्ञान विभाग प्रभारी डा. अनुजा गर्ग, समाजशास्त्र विभाग के प्राध्यापक डा. गीता चौधरी व डा. मनीषा भूषण ने केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी व छात्राओं को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का आयोजन एमए समाजशास्त्र की छात्राओं कु. शालू व कु. शिवानी तथा शोध छात्रा कु. दीपा ने किया। समाजशास्त्र विभाग की छात्राओं ने हर्ष सहभागिता की।....डा. लता कुमार....मीडिया प्रभारी

➡️जुगेन्द्र सिंह के करीबी की 53 संपत्तियां होंगी जब्त
एटा । सपा नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव, जुगेंद्र सिंह यादव के एक और करीबी की करोड़ों रुपये की संपत्ति सामने आई। पुलिस का दावा है कि इनकम टैक्स, कानूनी दावपेंच से बचने के लिए दोनों बंधुओं ने करीबी के नाम से करोड़ों की संपत्ति खरीदी थी। बुधवार को पुलिस ने संपत्ति जब्तीकरण से पहले नोटिस चस्पा किया है।
कोतवाली देहात पुलिस के अनुसार गैंगस्टर एक्ट में कोतवाली नगर में रामेश्वर सिंह यादव, भाई जुगेंद्र सिंह यादव अमृतपुर रघुपुर हाल निवासी मोहल्ला प्रेमनगर कोतवाली नगर पर रिपोर्ट दर्ज है। आरोप है कि अपराध कारित करके अवैध अर्जित धन से अचल परिसंपत्तियां खरीदी गई, जिन्हें अपने निकटतम सहयोगी के नाम से दर्ज कराई थी। मामले की विवेचना कोतवाली देहात प्रभारी कर रहे है। विवेचना में प्रकाश में आया है कि निकटतम सहयोगी राहुल गुप्ता उर्फ नीलू गुप्ता निवासी धुमरी थाना जैथरा भी है। अभियुक्तों ने अवैध रूप से अर्जित धन से इनकम टैक्स और कानूनी दावपेंच से बचने के लिए अपने निकटतम सहयोगी राहुल गुप्ता के नाम से अचल परिसंपत्तियां दर्ज कराई। विवेचना में यह भी प्रकाश में आया है कि इनकी कुल 53 अचल परिसंपत्तियां सामने आई है। इनकी कीमत 2,84,96,957 रुपए है, जिनकी रिपोर्ट एसएसपी के माध्यम से गैगस्टर एक्ट के तहत जब्त करने के लिए डीएम को भेजी गई। डीएम ने संपत्ति जब्त करने के आदेश दिए है, जिसके बाद सह विवेचक अपराध निरीक्षक नरेश सिंह ने रामेश्वर सिंह यादव व जुगेंद्र सिंह यादव के पैतृक गांव अमृत पुर राघुपुर में घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा किया है। इसके साथ ही राहुल गुप्ता के मकान पर भी नोटिस तामील कराया गया। सह विवेचक एसआई विपिन कुमार भाटी ने आरोपी रामेश्वर सिंह यादव को जिला जेल में जाकर तामील कराया है। विजयपाल सिंह पुत्र सुनहरी लाल के यहां पर एसआई जगदीश प्रसाद ने तामील कराया है  ।

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मऊ,वाराणसी दौरा, मुख्यमंत्री योगी आज मऊ और वाराणसी दौरे पर रहेंगे, सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से मऊ जाएंगे,  मऊ में योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करेंगे सीएम, जनसभा को भी म्बोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, वाराणसी में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे, काशी विश्वनाथ के दर्शन पूजन कर रात्रि विश्राम करेंगे।

➡लखनऊ- विवादों में घिरे रहने वाले थानाध्यक्ष का नया कारनामा, 18 घंटों से लापता किशोर के ढूंढने में लापरवाही दिखी, 7 सितंबर की सुबह 6 बजे से लापता हुआ था किशोर, 13 वर्षीय देवेश घर के बाहर ब्रश करते समय हुआ गायब, परिजनों ने आसपास के कई इलाकों में की तलाश, सूचना देने के बावजूद हाथ पर हाथ रखकर बैठी पुलिस, रोते बिलखते परिजनों से डीसीपी से लगाई न्याय की गुहार, डीसीपी उत्तरी के संज्ञान में आया मामला तो जागे जिम्मदार, डीसीपी ने किशोर की तलाश में लगाई टीमें, गुडंबा थाना क्षेत्र के फूलबाग कॉलोनी बहादुरपुर का मामला। 

➡लखनऊ- सब्जी का ठेला लगाने को लेकर विवाद, दोनों पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी, झगड़े में एक युवक हुआ गंभीर घायल, जान बचाकर थाने पहुंचा पीड़ित युवक, पीड़ित युवक ने पुलिस को दी तहरीर, जानकीपुरम थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखनऊ- यूपी BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज जाएंगे कानपुर, संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगे यूपी अध्यक्ष, 1 बजे बीजेपी क्षेत्रीय कार्यालय नौबस्ता में बैठक, 4 बजे कानपुर उत्तर, दक्षिण मोर्चा की लेंगे बैठक। 

➡एटा- प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रियलिटी टेस्ट में फेल, स्कूल की प्रिंसिपल नीलम राठौर को इतिहास की जानकारी नहीं, कुछ सवालों के जवाब पूछने पर भड़कीं प्रिंसिपल नीलम राठौर, कैसे शिक्षकों के हाथ में देश के बच्चों का भविष्य, स्कूल में टॉयलेट की नहीं है सुविधा, बाहर जाती हैं बच्चियां, एडीएम ने शिक्षिका के खिलाफ जांच कराने की कही बात, प्रधानाध्यापिका और वर्तमान प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, कसेटी गांव के पूर्व प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप, समय पर बच्चों को मिड डे मील का नहीं मिलता लाभ, देहात क्षेत्र के कसेटी प्राथमिक विद्यालय का मामला। 

➡कानपुर- सीएसजेएम से सम्बद्ध कॉलेजों में हजारों छात्र फेल, नई शिक्षा नीति क़े तहत कराई गयीं परीक्षा में फेल, परीक्षा में क्रेडिट स्कोर में छात्रों को दिये गए शून्य अंक, विवि प्रशासन के इस फैसले से छात्रों का हुआ नुकसान, छात्र बोले इस नए नियम के लागू होने से हुए फेल, प्राचार्य बोले विश्वविद्यालय ने नहीं दी कोई जानकारी, शहर के पीपीएन, एसएन सेन, डीएवी डिग्री कॉलेज के छात्र।

➡बरेली- डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का बड़ा बयान, दिल्ली में राजपथ का नाम बदलने पर बोले, नाम से लगता था कि किसी राजा के यहां जा रहे हैं, अब लगता है कि हम अपने कर्तव्य की ओर जा रहे हैं, कांग्रेस के भारत जोड़ो पर बोले डिप्टी सीएम, कांग्रेस हो या सपा या अन्य सब समाप्त हो चुकी हैं, बरेली में जल्द बनेगा मेडिकल कॉलेज हमारी सूची में है, यहां के लोगों को लखनऊ या दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी पर बोले डिप्टी सीएम, बहुत ही जल्द इस समस्या का समाधान होगा-पाठक। 

➡उन्नाव- आर्यावर्त ग्रामीण बैंक शाखा में एंटी करप्शन टीम का छापा, महिला बैंक मैनेजर को 5000 की घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की एवज में मांगी थी रिश्वत, रिश्वत की डिमांड से अजिज किसान ने की थी शिकायत, मैनेजर को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ने का बिछाया था जाल, पकड़ने के बाद एंटी करप्शन टीम मैनेजर को लेकर पहुंची ब्रांच, सोहरामऊ के आशा खेड़ा स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक का मामला।

➡मऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 2.45 बजे कई परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण करेंगे, दोपहर 4 बजे 2 परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे, 4.40 बजे पुलिस लाइन में आवासीय भवनों का निरीक्षण, 5.30 बजे BHU में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण, शाम 6.40 बजे निर्माणाधीन भूलनपुर PAC का निरीक्षण, शाम 7.15 बजे निर्माणाधीन संपूर्णानंद स्टेडियम का निरीक्षण, शाम 7.45 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे।

➡सम्भल- दो दिन पूर्व गंगा किनारे दो लोगों के शव मिलने का मामला,  मृतक व्यक्ति दिल्ली में कॉस्मेटिक की चलाता था दुकान, मृतक विधवा महिला के साथ रहकर चलाता था दुकान, मृतक पुरुष बदायूं के उझानी थाना क्षेत्र का निवासी, मृतक महिला ने लाखों रुपए की बेची थी संपत्ति, संपत्ति को लेकर हत्या होने की जता रहे आशंका,  रजपुरा थाना क्षेत्र के उम्मेदपुर के पास मिले थे शव। 

➡कानपुर- बुकी,अपराधी रितेश भदौरिया ने मचाया उत्पात, रंजिश में रोहित राजपूत पर किया जानलेवा हमला, कुछ दिन पूर्व हुए विवाद की रंजिश में किया हमला, घटनास्थल से 15 बोर कारतूस के कई खोखे बरामद, पुलिस ने मामले में दो लोगों को किया गिरफ्तार, रोहित राजपूत,उसके साथियों ने भी किया पथराव, नौबस्ता थाना क्षेत्र के दलनपुर गांव की घटना। 

➡कानपुर- प्रसिद्ध आनंदेश्वर महाराज परमट मंदिर में भारी चूक,  कार सवार मंदिर परिसर के अंदर तक ले घुसा कार, हादसे में कई घायल,अस्पताल में कराया गया भर्ती, मौके से चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मी गायब मिले, भीड़ ने कार सवार को जमकर पीटा,जमकर हुआ हंगामा, त्रिशूल के स्थान तक कार लेकर घुस गया था चालक। 

➡कन्नौज- छेड़छाड़ का विरोध करना महिला को पड़ा भारी, दबंग शोहदों ने महिला को दौड़ा दौड़ाकर पीटा, बचाने आये पति और सास ससुर पर किया हमला, धारदार हथियारों से पीटकर किया गंभीर घायल, दबंगों से भयभीत पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार, गुरसहायगंज क्षेत्र के जलालाबाद गांव का मामला।

➡संभल- सड़क हादसे में कार सवार लोग घायल, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खंती में पलटी, हादसे में करीब चार लोग हुए घायल, ट्रक से ओवरटेक करते वक्त हुआ हादसा,  2 लोगों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,  2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर, संभल के कैला देवी थाना क्षेत्र का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़, पुलिस की फायरिंग में बदमाश को लगी गोली, बाइक,तमंचा के साथ बदमाश को किया गिरफ्तार, 1 सितम्बर को हिस्ट्रीशीटर की हत्या की थी, हिस्ट्रीशीटर नागेश की गोली मारकर की थी हत्या, ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का मामला।

➡बदायूं- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बदायूं दौरा आज, दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे डिप्टी CM, 3 बजे बीजेपी कार्यालय पर पदाधिकारियों की बैठक, 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, शाम 5 बजे मैनपुरी जाएंगे डिप्टी CM ब्रजेश पाठक।

➡रायबरेली- तेज रफ्तार अनियंत्रित कार बालिका को मारी टक्कर, घर के बाहर खेल रही बालिका को मारी जोरदार टक्कर, हादसे के बाद कार सवार कार लेकर मौके से फरार, बालिका की हालत नाजुक, जिला अस्पताल में भर्ती, भदोखर थाना क्षेत्र के थाने के पास की घटना।

➡गाजियाबाद- जीडीए वीसी की डीपी पर फोटो लगाकर ठगी की कोशिश, ठग ने जीडीए के चीफ इंजीनियर को भेजा मैसेज, चीफ इंजीनियर की वीसी से वार्ता के बाद डीपी बदल निकला ठग, चीफ इंजीनियर की शिकायत पर एफआईआर हुई दर्ज, गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में हुई एफआईआर। 

➡बरेली- बरेली में सुनील हत्याकांड में लापरवाही पर एक्शन, इंस्पेक्टर अजय पाल को एसएसपी ने हटाया, दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम प्रसंग के बाद मौत, प्रेम प्रसंग के बाद हुई थी सुनील की संदिग्ध मौत,  एसएसपी के आदेश के बाद 6 लोगों पर केस दर्ज, शीशगढ़ थाना क्षेत्र के जिया नगला गांव का मामला।

➡रायबरेली- रायबरेली में दबंगों को नहीं रहा पुलिस का खौफ, बीच सड़क पर घण्टों चला दबंगों का तांडव, गाड़ी छूने से दो गुटों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट का लाइव वीडियो कैमरे में हुआ कैद, सदर कोतवाली के नेहा जूस कार्नर के सामने की घटना।

➡श्रावस्ती- राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह स्वतंत्र प्रभार आज पहुंचेंगे श्रावस्ती, सरकार के चलाई जा रही परियोजनाओं का करेंगे स्थलीय निरीक्षण, वृहद गौशाला, आंगनवाणी,विद्यालयों का करेंगे निरीक्षण, कानून व्यवस्था,विकास कार्यों की अधिकारियों संघ करेंगे समीक्षा बैठक।

➡फिरोजाबाद- तंत्र मंत्र के जाल में फंसकर महिला ठगी का शिकार, महिला ने 15 लाख की ठगी का शिकार बनाया, पुत्र प्राप्ति के लिए महिला को झांसा देकर की ठगी, जादू टोना करने वाली महिला रुपए लेकर फरार, लाइनपार थाना क्षेत्र के छारबाग का मामला।

➡बाराबंकी- संदिग्ध परिस्थितियों में सडक़ पर तड़पता मिला युवक, आनन फानन में युवक को लोगों ने अस्पताल भेजा, युवक के मुह से सफेद झाग,गले में कटे की मिले निशान, युवक की हालत गंभीर,जिला अस्पताल किया गया रेफर, भगौली चौकी के पास सिलाई का करता था काम, बड्डूपुर थाना क्षेत्र के भगौली चौकी के पास का मामला।

➡मुजफ्फरनगर-  मंत्री बेबी रानी मौर्य का मुजफ्फरनगर दौरा आज, बरला में बाल पुष्टाहार कार्यक्रम में होंगी शामिल, कल्याण बाल विकास, पुष्टाहार मंत्री हैं बेबी रानी, अधिकारियों के साथ मीटिंग करेगी मंत्री बेबी रानी। 

➡सीतापुर- लापता युवक का नहर में शव मिलने से हड़कंप, मृतक युवक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, मृतक के परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम, सीतापुर के बिसवां कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡गोरखपुर- गोवध अभियोग में वांछित 2 अभियुक्त गिरफ्तार, 20-20 हजार के इनामी इमाम और शेरू गिरफ्तार, 1 तमंचा, कारतूस और 1 मोटरसाइकिल बरामद, चिलुआताल क्षेत्र से हुई अभियुक्तों की गिरफ्तारी। 

➡वाराणसी- निर्माणाधीन इमारत की छत से युवती पर गिरी ईंट, उपचार के दौरान युवती की अस्पताल में हुई मौत, काशी घूमने आई थी युवती,पुलिस जांच में जुटी, दशाश्वमेध इलाके के गौदोलिया क्षेत्र की घटना।

➡प्रयागराज- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुरानी रंजिश में युवक को मारी गयी गोली, नवाबगंज इलाके के लालगोपालगंज का मामला।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, 11.35 बजे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में करेंगे प्रतिभाग, बह्मलीन देवेन्द्रस्वरूप की अष्टादश पुण्यतिथि, जयराम आश्रम भीमगोड़ा हरिद्वार में कार्यक्रम, प्रसिद्ध गुघाल मेले में प्रतिभाग करेंगे सीएम धामी, 14.05 बजे देहरादून में विशेषज्ञ समिति की बैठक।

➡देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा में बैकडोर से भर्तियों का मामला, पूर्व स्पीकर,प्रेमचंद अग्रवाल को दिल्ली बुलाया गया है, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हरिद्वार से दिल्ली रवाना, हरिद्वार में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से भी मिले थे, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल इस दौरे को सामान्य बता रहे। 








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन