समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

17 सितम्बर 2022

➡️कासगंज : सोरों गेट स्थित राधिका ज्वेलर्स से अज्ञात महिला ने चुराया मंगलसूत्र घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। 
राधिका ज्वेलर्स के मालिक रजत अग्रवाल ने अज्ञात महिला के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी ।... शैलेंद्र सिंह की रिपोर्ट

➡️कासगंज : नगर पालिका परिषद कासगंज में जलकल विभाग में पालिका अध्यक्ष श्रीमती रजनी  साहू की अध्यक्षता में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर जलकल विभाग के उपकरणों की  पूजा अर्चना हवन कर की गई ।
इस अवसर पर श्रीमती रजनी साहू पालिका अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह साहू पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शैलेश यादव विनोद कुमार सिंह मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विजय राजपूत प्रभारी  जलकल राम सिंह मिस्त्री महाराज सिंह सहदेव भोजराज  तार बाबू जयप्रकाश रविंद्र कुमार प्रवीण कुमार आकाश राजपूत प्रेमचंद दुर्गेश यादव उमाशंकर प्रवीण प्रेमपाल अबरार अब्दुल अहद सलीम के अलावा जलकल विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे ।

➡️कासगंज : हिंदी पखवाड़ा में समर्थ नवोदय अभियान ने आयोजित करायी निबंध एवं स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता ।
हिंदी पखवाड़ा के उपलक्ष्य में समर्थ नवोदय अभियान द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय कासगंज में आज कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग की निबंध प्रतियोगिता एवं स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन कराया जिसमें लगभग 50 बच्चों ने निबंध प्रतियोगिता एवं 40 बच्चों ने स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया।स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल के द्वारा प्रतियोगिता उपरांत घोषित किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान सौम्या कक्षा 7 द्वितीय स्थान पर कोमल कक्षा 7 प्रतिष्ठान पर गौरव कुमार कक्षा 8 वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान पर तानिया मिश्रा कक्षा 11 द्वितीय स्थान पर दिलीप कुमार कक्षा 11 एवं लवकुश कुमार कक्षा 10 तथा तृतीय स्थान पर कुमारी तान्या कक्षा 10 रही।
समर्थ नवोदय अभियान संरक्षक मंडल से डॉक्टर वेदव्रत वर्मा एवं प्राचार्य श्री राजेश कटारिया समस्त शिक्षकगण के साथ समस्त टीम ने प्रतियोगिता में अव्वल बच्चों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में बच्चों का एक कैरियर काउंसलिंग सत्र भी रखा गया जिसमें जिसमें डॉ वेदव्रत वर्मा एवं श्री पंकज कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी बच्चों को दी और कहा कि सभी बच्चों को अपना उद्देश्य निर्धारित कर अपनी आगे की पढ़ाई करनी चाहिए।संस्था महासचिव राकेश राजपूत ने अपने अनुभव शेयर किए और बच्चों को विद्यार्थी जीवन में अनुशासन के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से समझाया। कार्यक्रम में  प्रियंका जैन, रामकिशन, दीपक कुमार, दिनेश कुमार, राजीव शाक्य, नीलेश शाक्य, भूपेंद्र कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
राकेश राजपूत...(महासचिव)... समर्थ नवोदय अभियान कासगंज

➡️कासगंज : तीन दिवसीय मोदी व्यक्तित्व कृतित्व प्रदर्शनी शुरु ।
प्रधानमंन्त्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में एमजी डिग्री कॉलेज में तीन दिवसीय मोदी व्यक्तित्व औऱ कृतित्व प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ बृजक्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने फीता काटकर किया। इस दौरान ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से कार्यकर्ताओं को बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, गौरीशंकर शर्मा, डा. ज्ञान गुप्ता, डीएम हर्षिता माथुर, एडीएम एके श्रीवास्तव, डा. शशिलता चौहान, नीरज शर्मा, रजनी साहू, राजवीर साहू, शरद गुप्ता, डीएस पाल, अमित बाबा, डा. शेलेन्द्र यदुवंशी, कबीर प्रताप सिंह मौजूद रहे।

➡️कासगंज : भाजपा युवा मोर्चा के रक्तदान शिविर में 50 लोगों ने किया रक्तदान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार के नेतृत्व में भाजपा जिला कार्यालय पर रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सांसद राजवीर सिंह, जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, अमांपुर विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। पटियाली के डीसी गार्डन में भी रक्तदान शिविर लगा। दोनों शिविर से कुल 50 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस दौरान 
जिला पंचायत प्रतिनिधि बॉबी कश्यप, जिला महामंत्री नीरज शर्मा, कौशल साहू, संजय सोलंकी, कुमकुम वाष्र्णेय, डा. शशिलता चौहान, मुकेश प्रजापति, प्रशांत राजपूत, रोहित सोलंकी, रविंद्र ब्रह्मचारी, शरद गुप्ता, लखन सोलंकी, अंशुल अग्रवाल, विनम्र अग्रवाल, अक्षय अरोरा, राहुल अग्रवाल, मुकेश राजपूत, पवन राजपूत, अमन सोलंकी मौजूद रहे।


➡️कासगंज : पूर्व सभासद समेत 52 व्यापारियों ने ली भाजपा की सदस्यता
संगठन मजबूती को लेकर चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने शनिवार को पूर्व सभासद अजय यादव समेत 52 व्यापारियों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई है। जिला महामंत्री नीरज शर्मा, संजय सोलंकी, पूर्व चेयरमैन डा. शशिलता चौहान, नगर अध्यक्ष शरद गुप्ता ने अजय यादव को मिठाई खिलाकर माला पहनाकर उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई। भाजपा जिला कार्यालय पर हुई उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक में जिलाध्यक्ष सुरेशचन्द्र वार्ष्णेय एवं भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की प्रेरणा से 51 व्यापारी भाजपा में शामिल हुए हैं। सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जिलाध्यक्ष श्री सोलंकी ने सभी व्यापारियों को फूल माला पहनाकर संगठन की सदस्तय ग्रहण कराई। इस दौरान नीरज शर्मा,राजवीर भल्ला, प्रदीप गुप्ता, जितेन्द्र वार्ष्णेय, कुमकुम वार्ष्णेय, प्रशांत गुप्ता, किशोर अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मोहित बंसल, सोनू गुप्ता, संजीव सिसोदिया, अंकुर गुप्ता, गुल्लू वार्ष्णेय मौजूद रहे।


➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡️कासगंज : भाजपा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर रविवार को
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन सुबह दस बजे से दोपहर बजे तक नदरई स्थित पंचायत घर पर होगा। शिविर का आयोजन भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ करा रहा है। शिविर में निशुल्क खून की जांच, स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत, सीएमओ डा. अवध किशोर प्रसाद संयुक्त रूप से करेंगे। यह जानकारी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. शैलेंद्र सिंह यदुवंशी ने दी है। उन्होंने सभी लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

➡लखनऊ- आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास और लोकार्पण आज,199 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया जाएगा,501 आंगनबाड़ी केंद्रों का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री,बच्चों के लिए पिटारा मोबाइल एप लॉन्च करेंगे,सहयोग मोबाइल ऐप को भी लॉन्च करेंगे मुख्यमंत्री,आज 11 बजे लोक भवन में कार्यक्रम का आयोजन।

➡लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह का आज कार्यक्रम,सन्तकबीर नगर,गोरखपुर दौरे पर रहेंगे भूपेंद्र चौधरी,सुबह 10 बजे सन्तकबीर नगर बार्डर पर पहुंचेगें,जगह-जगह पदाधिकारी, कार्यकर्ता स्वागत करेंगे,2 बजे भाजपा क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर में बैठक,संगठनात्मक बैठक को संबोधित करेंगे भूपेंद्र चौधरी,4 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे चौधरी,5 बजे सक्रिट हाउस में कार्यकर्ताओं से भेट करेंगे।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का प्रतापगढ़ दौरा आज,10.35 बजे डिप्टी सीएम पहुंचेंगे प्रतापगढ़,मौर्या रिसोर्ट चिलबिला में कार्यक्रम में शामिल होंगे,राष्ट्रीय शैक्षिक महाकुंभ का शुभारंभ भी करेंगे,बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे,विकास कार्यो की भी समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम,लक्ष्मणपुर में नवनिर्मित पंचायत भवन का भी उद्घाटन करेंगे।

➡लखनऊ- दीवार गिरने से हादसे का सीएम योगी ने लिया संज्ञान,मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना की व्यक्त,डीएम और पुलिस को तत्काल पहुंचने के दिए निर्देश,मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपए की राहत राशि देंगे,आपदा राहत कोष से राहत राशि देने के निर्देश दिए,सभी घायलों का इलाज कराए जाने के दिए निर्देश।

➡लखनऊ- भारी वर्षा के चलते आज स्कूलों में अवकाश घोषित,राजधानी में सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश,कक्षा 12 तक के सभी स्कूलों में होगा आज अवकाश,डीएम सूर्यपाल गंगवार ने दिए अवकाश के आदेश,शहर में जलभराव को लेकर दिए गए हैं आदेश।

➡लखनऊ- दीवार गिरने 5 से ज्यादा लोगों के मौत की सूचना,10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही-सूत्र,हादसे में महिला और बच्चे भी शामिल-सूत्र,हजरतगंज के दिलकुशा कॉलोनी के पास का मामला।

➡प्रयागराज- महंत नरेंद्र गिरी के कमरे से मिले 3 करोड़ रुपए कैश,सील कमरे के भीतर से 10 कुंटल देसी घी भी मिला,करोड़ों के सोने-चांदी के जेवरात भी कमरे में मिले,कई जमीनों की रजिस्ट्री के दस्तावेज भी मिले,कमरे से नोट गिनने की इलेक्ट्रिक मशीन भी मिली,करीब 9 घंटे तक CBI टीम मठ के भीतर रही मौजूद,मठ के महंत बलबीर गिरी को CBI ने कमरे की चाभी सौंपी,पूरे समय की वीडियोग्राफी भी कराई गई।

➡आगरा- वारंटी के भाई को उठाकर थाने लाने का मामला,पूछताछ के दौरान वारंटी के भाई को हुआ ब्रेन हेमरेज,60 वर्षीय विष्णु कुशवाहा की हालत गंभीर,हुए भर्ती,बिना किसी मुकदमे के विष्णु को थाने लाई थी पुलिस,BJP जिलाध्यक्ष गिरिराज कुशवाहा के रिश्तेदार हैं विष्णु,आगरा के महिला थाने का मामला।

➡रायबरेली- राजकीय विद्यालय की 16 वर्षीय 2 छात्राएं कल से गायब,सुबह विद्यालय के लिए घर से निकली थीं दोनों छात्राएं, देर रात तक नहीं लौटी घर, पुलिस को दी गई सूचना,एसपी समेत भारी पुलिस बल पीड़ित परिजनों मिला,लड़कियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गईं,शहर कोतवाली क्षेत्र  का मामला।

➡बलरामपुर- सपा प्रवक्ता आईपी सिंह जेल भेज दिए गए,पुराने मुकदमें के सिलसिले में जेल भेज गए,बलरामपुर की MP/MLA कोर्ट में चल रहा केस,पंचायत चुनाव के दौरान हुए बवाल में वांछित थे,पेश न होने पर गैर जमानती वारंट जारी हुआ था,आज आईपी सिंह ने अंतरिम जमानत मांगी थी,कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए जेल भेज दिया,अब आज जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी।

➡लखीमपुर- दो सगी बहनों से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला,पीड़ित परिजनों से आज मुलाकात करेगा कांग्रेस डेलिगेशन,डेलिगेशन में आराधना मिश्रा मोना,जफर अली नकवी रहेंगे,सतीश अजमानी, ममता चौधरी सहित 14 लोग रहेंगे शामिल।

➡लखीमपुर- दो बहनों की मौत का मामला,पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिलेगी,आज पहली किस्त परिवार के खाते में जाएगी,सवा 8 लाख रुपए की पहली रकम खाते में जाएगी,डीएम ने आर्थिक मदद दिए जाने की कवायद तेज की।

➡रायबरेली- सीएचसी पर टार्च की रोशनी में हो रहा इलाज,घायल तीन युवक का टार्च की रोशनी हुआ इलाज,डॉक्टर टार्च की रोशनी में इलाज करने पर मजबूर,घायलों का मोबाइल की टार्च जलाकर किया इलाज,लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡बांदा- मऊ कोर्ट में पेशी के बाद वापस पहुंचा मुख्तार अंसारी,मंडल कारागार पहुंचा पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी,गुपचुप तरीके से पेशी के लिए मऊ ले जाया गया था,2 रिस्तेदारों सहित 4 लोगों की कोर्ट में हुई पेशी,देर रात 11 बजे मंडल कारागार पहुंचा मुख्तार अंसारी।

➡झांसी- दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश से हादसा,बारिश से गुरसरांय के मातवाना मोहल्ले में भरा पानी,मूसलाधार बारिश से लोगों के घरों में पानी भरा,घर में किसानों का राशन और लाखों रुपये का बर्बाद,नालों की सफाई न होने से हुआ बड़ा नुकसान।

➡रायबरेली- भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ने सीएम को लिखा पत्र,लालगंज कोतवाली में तैनात इंस्पेक्टर पर लगाए आरोप,पुलिस को लोगों पर फर्ज़ी मुकदमें लिखने का लगाया आरोप,पुलिस पर सरकार की छवि को धूमिल करने का आरोप,इंस्पेक्टर महराजगंज पर कार्रवाई की सीएम से की मांग।

➡बस्ती- दो दिनों से हो रही बारिश लोगों के लिए बनी आफत,हरैया नगर पंचायत की खुली पोल,सड़कों पर भरा पानी,वाल्टरगंज के प्रभुनाथपुर रैपुरा जंगल में गिरा पेड़,24 घंटे से हो रही बारिश लोगों के लिए बन रही आफत,बारिश के चलते लोगो का घरों से निकलना हुआ दूभर।

➡बस्ती- बीजेपी के एक कार्यक्रम में जेबकतरों का आतंक,कार्यक्रम में जेबकतरों ने तीन नेताओं की जेब काटी,मझौवा प्रधान साधु भूषण की जेब सहित उड़ाए 25 हजार,प्रधान दुभरा निर्वाहन शैलेश सिंह की जेब सहित उड़ाए 4 हजार,छावनी के बाद हरैया में भी बीजेपी नेता की जेब कटी।

➡बस्ती- सिधौली गांव में पेड़ से लटकता मिला शव,ग्रामीणों ने शव देखने के बाद दी पुलिस को सूचना,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,मुंडेरवा थाना क्षेत्र के सिधौली गांव का पूरा मामला।

➡बस्ती- गौर विकास खंड में शौचालय के धन में हुआ बंदरबांट,सार्वजनिक शौचालय 6 लाख 92 हजार का हुआ भुगतान,भुगतान के बाद भी नहीं पूरा हुआ शौचालय का काम,गौर विकास खंड के बरगदवा गांव का पूरा मामला।

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम,7.25 बजे संकल्प दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन,"संकल्प दौड़" में प्रतिभाग करेंगे मुख्यमंत्री धामी,9.20 बजे आईटीबीपी के कार्यक्रम में शामिल होंगे,10.30 बजे दिव्यांग बच्चों से भेंट करेंगे सीएम धामी,11.10 बजे स्वच्छता के सम्बन्धित सामग्री का वितरण,4.30 बजे 'राष्ट्र सर्वोपरि' विषय पर सम्मेलन होगा,कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शामिल होंगे सीएम धामी।

➡दिल्ली- सपा नेता आजम खान सर गंगाराम अस्पताल से डिस्चार्ज,माइनर अटैक के बाद आजम खान की एंजियोप्लास्टी हुई,तबियत खराब होने के बाद दिल्ली आए थे आजम खान,सोमवार को सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे,अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद यूपी भवन पहुंचे आजम,आज रामपुर के लिए जा सकते है विधायक आजम खान।

➡दिल्ली- दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन एंटी करप्शन को नोटिस,अमानतुल्लाह खान को एंटी करप्शन ब्रांच का नोटिस,अमानतुल्लाह को आज 12 बजे पूछताछ के लिए बुलाया,आम आदमी पार्टी के विधायक भी हैं अमानतुल्लाह खान।






| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022