समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

पीएम मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से शुरू होगा भाजपा का सेवा पखवाड़ा : 11 सितम्बर 2022

➡️कासगंज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से शुरु होने वाले सेवा पखवाड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की सफलता को लेकर रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर बैठक की गई। अतिथियों ने कार्यक्रमों की जानकारी कर उन्हें सफल  बनाने के निर्देश दिए। 
मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि दिनेश शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला प्रभारी हर्ष वर्धन आर्य ने बताया कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बूथ स्तर तक होगा। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने बताया कि 17 सितम्बर को रक्तदान शिविर, 18 को निःशुल्क स्वास्थ्य मेला, 19 को मोदी व्यक्तित्व प्रदर्शनी, 20 को स्वच्छता अभियान सामान्य, 21 को स्वच्छता अभियान अमृत सरोवर, 22 को जल ही जीवन जागरूकता कार्यक्रम, 23 को वोकल फॉर लोकल प्रदर्शनी, 24 को कृत्रिम अंग व उपकरण वितरण कैंप, 25 को पंडित दीनदयाल जयंती व मन की बात कार्यक्रम, 26 को विविधता में एकता कार्यक्रम, 27 को प्रधानमंत्री को शुभकामना व अभिनंदन पत्र भिजवाना, 28 को प्रबुद्धजन बुद्धिजीवी सम्मेलन, 29 को कोविड टीकारकण केंद्रों पर स्टाल, 30 को टीवी मुक्त राष्ट्र कार्यक्रम, एक अक्तूबर को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम, 2 अक्तूबर को खादी की खरीद एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम होंगे।  कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिला पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैठक के बाद आरएसएस के प्रान्त संघचालक राजपाल सिंह चौहान औऱ पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान मंचासीन जिला पंचायत अध्यक्ष रत्नेश कश्यप, विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, हरिओम वर्मा, पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, नवल कुलश्रेष्ठ, राजवीर सिंह भल्ला, नीरज शर्मा के अलावा रामेश्वर दयाल महेरे, अनिल तिवारी, रामनिवास राजपूत, रामगोविंद महेरे, संजीव चौहान, हीरा लाल कश्यप, सुरेश माहेश्वरी, राकेश अग्रवाल, बॉबी कश्यप, डा. बीडी राना, महेंद्र सिंह राना, शरद गुप्ता, डा. खूबसिंह, संजय दुबे, केपी सिंह, संजीव महाजन, सीमा शाक्य, चेयरमैन सोरों मुन्नी देवी, कुमकुम वाष्र्णेय, नीतू सिंह, सांत्वना पाराशर, अनुरोध प्रताप सिंह, कृष्णकांत वशिष्ठ, रविंद्र ब्रह्मचारी, डीएस लोधी, कुलदीप प्रतिहार, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

➡️कासगंज : अखिल भारतीय विश्व हिंदू परिषद (गौ रक्षा विभाग) की दिनांक 18 सितंबर को गाजियाबाद में आयोजित विशाल बैठक में सहभागिता करने हेतु श्री राजकुमार जाखेतिया (जिला अध्यक्ष) की अध्यक्षता में एवं उनके प्रतिष्ठान पर विभाग की तीनों समितियों के जिलाध्यक्ष/ जिला संयोजक व नगर अध्यक्ष आदि की उपस्थिति में बैठक हेतु संख्या एवं आवागमन की रूपरेखा तैयार कर प्रभारी नियुक्त किए गए । 
बैठक में जनपदीय प्रभार श्री प्रभात जी शर्मा ,  नगर क्षेत्र प्रभार श्री नितिन माहेश्वरी , सोरों ब्लाक श्री अनमोल शर्मा , पटियाली एवं गंजडुंडवारा श्री स्कंद गुप्ता ,सहावर तहसील श्री गीतेश बघेल, अमापुर एवं सिढपुङा श्री अमित सक्सेना को प्रभारी नियुक्त किया गया । 
सभी से अपेक्षा की गई की बैठक में सम्मिलित होने वाले कार्यकर्ताओं की सूची दिनांक 10 सितंबर तक जिला प्रभारी /मंत्री -नवीन सक्सेना को प्रेषित कर दें जिससे संख्या के आधार पर वाहन आदि की व्यवस्था की जा सके । 
जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार जाखेतिया ने जनपद के तीनों समितियों के पदाधिकारियों से अनिवार्य रूप से सहभागिता करने का निर्देश दिया ।
अब तक बैठक में सम्मिलित होने के लिए निम्न की सहमति प्राप्त हो चुकी है ।श्री किशोर शर्मा, श्री राजकुमार जाखेतिया , श्री प्रभात शर्मा , श्री अमित सक्सेना ,नवीन सक्सेना  , श्री अनिल माहेश्वरी, श्री अशोक प्रजापति ,श्री अनमोल शर्मा ,श्री ओ पी वर्मा ,श्री स्कंद गुप्ता
गीतेश बघेल , अमित पाटकर , पुनीत गुप्ता, नितिन माहेश्वरी , निर्मल सक्सेना एवं अन्य संख्या व नाम दिनांक 10 सितंबर 2022 को बैठक प्रभारी की सूची के अनुसार जिला-अध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया जिला मंत्री -नवीन सक्सेना, कासगंज ।

➡️मेरठ एनसीसी इकाई ने स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत पोस्टर से दिया स्वच्छता का संदेश
शहीद मंगल पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमांडिंग आफिसर व महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट (डा.) लता कुमार के संयोजन में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दृष्टिगत कैडेटस ने स्वच्छता अभियान को जारी रखने और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने हेतु ‘ स्वच्छ समाज, स्वस्थ समाज’ विषय पर प्रेरणास्पद, संदेशपूर्ण और आकर्षक पोस्टर का निर्माण किया।। प्रतियोगिताओं में 30 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। महाविद्यालय प्राचार्य ने कैडेट्स के पोस्टर का अवलोकन किया और स्वच्छता संदेशों के माध्यम से समाज को जागरुक करने के कैडेट्स के प्रयासों की सराहना की। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट प्रियंका, द्वितीय स्थान कैडेट निक्की तथा तृतीय स्थान कैडेट मनीषा और  कैडेट मीनू ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। एन सी सी अधिकारी डा० लता कुमार ने कैडेट्स को स्वच्छता अभियान में सक्रिय सहयोग का अनुरोध किया।
डा. लता कुमार ....मीडिया प्रभारी

➡️ कासगंज :अमापुर थाना क्षेत्र के ग्राम भृगुवासनी के कुलदीप पुत्र विनोद कुमार को बदमाशों ने बनाया बंधक।
घटना 10 सितंबर रात्रि 9:00 बजे की है पीड़ित जब दवा लेकर घर वापस जा रहा था तभी पीड़ित के अनुसार राहुल पुत्र गिरीश चंद्र निवासी मझोला थाना अमांपुर पांच अन्य साथियों के साथ पीड़ित को बंधक बनाकर मोटरसाइकिल से उठा ले गए । पीड़ित कुलदीप पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि उसके साथ काफी मारपीट की गई है शरीर पर गंभीर चोटें भी आई हैं । अपराधी पीड़ित को मृत अवस्था में छोड़कर भाग गए।
घटना की रिपोर्ट थाना अमांपुर में पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई है पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।

➡️दो पति और तीन बच्चों के साथ थाने पहुंची महिला बोली-दोनों में से किसी के साथ नहीं रहना, सुनते ही चकरा गई पुलिस ।
यूपी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। इस नजारे को जिसने भी सुना और देखा वह भी चकरा गया। दरअसल एक महिला अपने दो पतियों के साथ पंचायत कराने थाने पहुंची थी। महिला के साथ उसके तीन बच्चे थे।
महिला और उसके बच्चों को देखकर पुलिस एक बार तो हैरान रह गई। महिला की बात सुनकर एक बार तो पुलिस को भी सिर चकरा गया। पुलिस को महिला की पंचायत करने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। महिला अब दोनों में से किसी पति संग नहीं रहना चाहती है।
बताया जा रहा है कि कानपुर देहात निवासी युवती की शादी उसके सौतेले पिता ने थाना ठठिया निवासी एक उम्र दराज व्यक्ति से कर दी। उस शादी होने से युवती खुश नहीं थी। समय के साथ महिला को उससे दो संतानें हो गईं। इसके बाद महिला की नजदीकी उसकी ससुराल के एक युवक से हो गई। महिला ने अपने पहले पति के होते हुए उस युवक संग कोर्ट में शादी कर ली। उसके बाद उसके दूसरे पति से भी एक संतान हुई।
महिला का पहला पति थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल में चपरासी की नौकरी करता है। उसके दोनों बच्चे भी पढ़ते हैं। महिला के पहले पति ने फोन करके पत्नी को अपने बच्चों को देखने के लिए बुलाया। महिला जब स्कूल पहुंची तो वहां उसका दूसरा पति आ धमका और जबरदस्ती कर महिला को ले जाने लगा। इतने में महिला के दोनों पतियों के बीच तकरार हो गई। पुलिस को सूचना मिलने पर उसके दोनों पतियों को थाने ले गई। इसके बाद महिला अपने तीन बच्चों के साथ थाने पहुंची, लेकिन महिला दोनों पति में से किसी के साथ रहने को राजी नहीं हुई।
पतियों को छोड़ भाई संग उसके घर गई महिला
पुलिस ने जब महिला से उसकी इच्छा पूछी तो महिला ने अपने बच्चों के साथ मायके जाने की इच्छा जाहिर की। शनिवार देर शाम एसआई तुलाराम ने बताया कि तीनों पक्ष के बीच कोई सुलह नहीं हो सका। ऐसे में महिला को उसकी मर्जी के मुताबिक उसके भाई के साथ भेज दिया गया है। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।


➡लखनऊ- विद्युत समाधान सप्ताह को लेकर नोडल अफसर नामित,वरिष्ठ आईएएस अफसर भी बने नोडल अफसर,मंत्री एके शर्मा के निर्देश पर चलाया जा रहा समाधान सप्ताह,एमडी UPPTCL पी गुरुप्रसाद सोनभद्र के नोडल अफसर ,एमडी UPPTCL पंकज कुमार गाजीपुर के नोडल अफसर,निदेशक UPPTCL कमलेश बहादुर सिंह रायबरेली के नोडल अफसर,निदेशक UPPTCL मृगांक शेखर दास गोंडा के नोडल अफसर,निदेशक UPPTCL राजीव कुमार कुशीनगर के नोडल अफसर,निदेशक UPPTCL पियूष गर्ग मऊ के नोडल अफसर,निदेशक UPPTCL राकेश प्रसाद आजमगढ़ के नोडल अफसर, निदेशक UPPTCL सर्वजीत घोष बहराइच के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता UPPTCL बीपी राय प्रयागराज के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता UPPTCL आशीष अस्थाना मैनपुरी के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता UPPTCL सीपी यादव अमरोहा के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता UPPTCL दीपक रायजादा मुजफ्फरनगर के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता जेपीएस गंगवार चित्रकूट के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल बदायूं के नोडल अफसर,मुख्य अभियंता सीबीएस गौतम खीरी के नोडल अफसर बने,विद्युत विभाग के नोडल अफसर नामित जिलों में कराएंगे समाधान,12 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक चलेगा समाधान सप्ताह,समाधान सप्ताह में मिलने वाली शिकायतों का होगा निस्तारण,डिस्कॉम पर तैनात अफसर भी रखेंगे नजर।

➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्र पार्क में बनाया जाएगा जुरासिक पार्क,जनेश्वर मिश्र पार्क अब दिखेगा और अधिक आकर्षक,लखनऊ विकास प्राधिकरण ने प्रदान की स्वीकृति,जनेश्वर विश्व में वॉटर स्क्रीन बनाए जाने की तैयारी,वॉटर स्क्रीन पर मल्टीमीडिया लेज़र शो होंगे आयोजित,इस प्रोजेक्ट पर 18 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान,पार्क की खाली पड़ी भूमि पर प्रोजेक्ट किए जाएंगे शुरू,इस्तेमाल हुए टायरों से जुरासिक पार्क बनाने की योजना।

➡लखनऊ- अग्निवीरों की तर्ज पर आयुध कंपनियों में भी भर्ती,1 साल से 4 साल तक के लिए की जाएगी नियुक्ति,19,900 सैलरी के साथ महंगाई भत्ता भी दिया जाएगा,सामान्य वर्ग के लिए आयु सीमा 30 साल निर्धारित,आरक्षित वर्ग के लिए सरकारी नियमानुसार प्रावधान,नियुक्ति समाप्त होने पर कोई आर्थिक लाभ नहीं मिलेगा,कंपनी की ओर से 5 सितंबर को जारी किया गया पत्र।

➡लखनऊ- मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने जताई नाराजगी,औद्योगिक नीति का ड्राफ्ट बनाने की हो रही तैयारी,दो दिन में इसमें तैयार किया जाए पूरा मसौदा-सीएस,ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों के दिए निर्देश,विदेश में होने वाले रोड शो का अक्टूबर में आयोजन,सेक्टरवार नीतियां कैबिनेट से कराई जानी है मंजूर।

➡लखनऊ- सरकारी कॉलेजों की दशा सुधारने में कई जिले पिछड़े,लखनऊ,गोरखपुर, मैनपुरी, आजमगढ़ में नहीं हुआ टेंडर,रायबरेली, चंदौली, सुल्तानपुर,बांदा में नहीं हुआ टेंडर,शासन ने पहली किस्त के 10 करोड़ रुपए जारी किए थे,148 राजकीय इंटर कॉलेजों के लिए जारी हुई थी रकम,पहली किस्त के काम के बाद दूसरी किस्त होगी जारी,जिलों के रवैया पर शासन ने भी जताई नाराजगी।

➡लखनऊ- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच के लिए टीमें गठित,SDM,BSA,जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी करेंगे सर्वे,5 अक्टूबर तक मदरसों का सर्वे किया जाएगा पूरा,10 अक्टूबर तक जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी रिपोर्ट,25 अक्टूबर तक शासन को सर्वे रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।

➡लखनऊ- विधानसभा सत्र से पहले होगी फायर मॉकड्रिल,आग लगने पर नियंत्रण, बचाव पर होगी मॉकड्रिल,विधानसभा के अपर पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिए,विधान भवन, बापू भवन में फायर उपकरणों का जांच होगी,विकास भवन,लोक भवन में उपकरणों की जांच के आदेश।

➡लखनऊ- जल निगम ग्रामीण में तबादला पर उठे सवाल,अधिशासी अभियंता बाबू,चपरासियों के हुए तबादले,ट्रांसफर सत्र खत्म होने के बाद भी किए गए तबादले,11 अधिशासी अभियंता, 28 क्लार्क का तबादला हुआ,29 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के तबादले किए गए,ट्रांसफर नीति बीत जाने के बाद भी तबादले हुए।

➡पीलीभीत- नाबालिग के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात,दरिंदों ने दुष्कर्म के बाद नाबालिग को जिंदा जलाया,एक ने दुष्कर्म किया, दूसरे ने तेल डालकर जलाया,परिजनों की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा,पीड़िता को दुष्कर्म का विरोध करने पर जलाया,नाबालिग पीड़िता की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,पीलीभीत के माधौ टांडा थाना इलाके का मामला।

➡रायबरेली- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती का मिला शव,घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता मिला शव,मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही मृतका,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,भदोखर थाने के पूरे बोडे का पुरवा गांव की घटना।

➡बिजनौर- बदमाश आदित्य राणा के पुलिस कस्टडी से फरार मामला,बदमाश को पकड़ने के लिये पुलिस कर रही तलाश,20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली,पेशी पर आया बदमाश आदित्य राणा हुआ था फरार,शाहजहांपुर जिले के ढाबे से पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार,स्योहारा थाना क्षेत्र नंगला का रहने वाला है फरार बदमाश।

➡संभल- सगे भाइयों के झगड़े में भतीजे की मौत का मामला,पिता की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज,पुलिस ने महिला सहित 2 को भेजा जेल,मामूली कहासुनी में जमकर चले थे लाठी-डंडे,भतीजे को पीट-पीट कर दिया था घायल,थाना कुडफतेहगड़ क्षेत्र का मामला।

➡मुरादाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,25 हजार के इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़,शातिर बदमाशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग,पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश को लगी गोली,एक बदमाश मौके से फरार, सिपाही के भी लगी गोली,बिलारी थाना क्षेत्र के फतेहपुर में हुई मुठभेड़।

➡पीलीभीत- भूसे के व्यापारी से मारपीट का मामला,पैसे न देने पर सिपाहियों ने की मारपीट,दोषी सिपाहियों के खिलाफ रिपोर्ट भेजने की तैयारी,एसओ ने घायल का इलाज कराकर दवाई दिलवाई,शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने की थी गुंडई,थाना बरखेडा के गाजीपुर गांव का मामला।

➡आगरा- धारदार हथियार से व्यक्ति की निर्मम हत्या,पेचकस से गोदकर व्यक्ति की हत्या से हड़कंप,हत्यारोपी अरुण को पुलिस ने किया गिरफ्तार,मृतक ने हत्यारोपी को खिलाया था खाना,खाना खाने के कुछ घंटे बाद दिया वारदात को अंजाम,सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाश मंदिर का मामला।

➡अमरोहा- पुलिस की गौ तस्कर से हुई मुठभेड,25 हजार का इनामी गौ तस्कर गिरफ्तार,मुठभेड़ के दौरान पैर में लगी गोली,मुठभेड़ के दौरान सिपाही भी हुआ घायल,दोनों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती,थाना रहरा क्षेत्र के लालपुर के जंगल में हुई मुठभेड।

➡हापुड़- हापुड़ में ई-रिक्शा का वीडियो हुआ वायरल,ई-रिक्शा की छत पर बैठकर दर्जनों युवा कर रहे सफर,ई-रिक्शा की छत और साइड में लटके नजर आए युवक,पुलिस के सामने बीच शहर से होकर गुजरी ई-रिक्शा,हापुड़ में ट्रैफिक पुलिस का जागरूकता अभियान दिखा फैल,नगर कोतवाली के दिल्ली रोड का बताया जा रहा वीडियो।

➡सहारनपुर- सप्लाई इंस्पेक्टर ने एक घर में मारा छापा,छापा मारकर सरकारी राशन की खेप पकड़ी,पूर्व राशन डीलर से बरामद बताया जा रहा सरकारी राशन,पिछले महीने ही सस्पेंड किया गया था राशन डीलर,राशन को जब्त कर आगे की कार्रवाई जारी,थाना गंगोह क्षेत्र के बुड्ढाखेड़ा गांव का मामला।

➡गोंडा- मां की गोद में सो रही बच्ची गायब,आधी रात सोते समय बच्ची हुई गायब,खोजबीन के बाद भी बच्ची का सुराग नहीं,पीड़ित परिवार ने डायल 112 को दी सूचना,जंगली जानवर के बच्ची को उठाने की आशंका,नगर के पथवलिया नविहिया गांव का मामला।

➡गाज़ियाबाद- चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा यात्री,यात्री को एएसआई ने बचाया,पैर फिसलने से यात्री नीचे गिरा था,ट्रेन के बीच फसे यात्री को ASI ने बचाया,गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 की घटना।

➡रायबरेली- पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से हादसा,एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ,दीपावली के लिए पटाखे बना रहा था युवक,युवक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर,बछरावां थाना क्षेत्र के पस्तोर गांव की घटना।

ललितपुर- अग्निशमन विभाग ने 10 नर्सिंग होमों को नोटिस किया जारी,अर्चित हॉस्पिटल में मानकों की अनदेखी,छोटी सी जगह में सैकड़ों मरीजों का इलाज होता है,अर्चित हॉस्पिटल कर रहा बड़ी दुर्घटना का इंतजार।

➡संभल- संदिग्ध परिस्थितियों में मिला महिला का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,महिला के पिता ने हत्या का आरोप लगाया,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,थाना कुडफतेहगड़ क्षेत्र का मामला।

➡हापुड़- नाबालिग छात्रा से गैंगरेप की वारदात,खेत में किया नाबालिग छात्रा से गैंगरेप,2 युवकों ने नाबालिग से किया गैंगरेप,पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा,थाना हापुड़ देहात क्षेत्र का मामला।

➡जौनपुर- सड़क हादसे में 2 लोगों की दर्दनाक मौत,2 बाइकों की आमने-सामने हुई भीषण भिड़ंत,2 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के कवेली गांव का मामला।

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले में विजिलेंस जांच के आदेश,शासन ने विजिलेंस जांच के आदेश जारी किए,6 लोगों के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश जारी,पूर्व सचिव संतोष बडोनी के खिलाफ विजिलेंस जांच,पूर्व परीक्षा नियंत्रक नारायण दांगी के खिलाफ जांच,आयोग के 3 अनुभाग अधिकारियों की विजिलेंस जांच होगी,RMS कंपनी के मालिक के खिलाफ विजिलेंस जांच होगी।

➡देहरादून- उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन में नियम विरुद्ध ट्रांसफर,सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने लिखा पत्र,एमडी उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन को लिखा पत्र,शासन के आदेश पर ही ट्रांसफर करने के निर्देश दिए,हरिद्वार पंचायत चुनाव में UKPCL ने किए थे ट्रांसफर।

➡पिथौरागढ़- सीएम पुष्कर सिंह धामी का दौरा आज,धारचूला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे सीएम,आपदाग्रस्त क्षेत्रों में राहत बचाव कार्यों का लेंगे जायजा,आपदा प्रभावितों से मुलाकात का भी कार्यक्रम,बीते दिन धारचूला में बादल फटने से हुई है तबाही।

➡दिल्ली- चीन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों के लिए एडवाइजरी,कोविड के दौरान चीन से भारत लौटे थे भारतीय छात्र,चीन ने पढ़ाई पूरी करने को लेकर सौंपी है एडवाइजरी,23 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र चीन में पढ़ते है,विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वांग यि से की थी मुलाकात,विशेष गाइडलाइन के तहत पढ़ाई पूरी करने लौटेंगे छात्र।

➡दिल्ली- गोवा में सोनाली फोगाट की मौत का मामला,CBI जांच के लिए परिवार ने बुलाई खाट पंचायत,CBI जांच की मांग को लेकर हिसार में खाट पंचायत,गोवा पुलिस की टीम हरियाणा में कर रही छानबीन,अभी तक मामले का कारण पता नहीं चल पाया,23 अगस्त को सोनाली की संदिग्ध मौत हुई थी।

➡दिल्ली- 24 घंटे में कोरोना के 5,076 नए मामले,कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 47,945,कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 4,44,95,359,कोरोना के कुल 4,39,19,264 मरीज ठीक हुए,देश में कोरोना से अबतक 5,28,150 हुई मौतें।

➡दिल्ली- ब्रिटेन की महारानी के निधन पर आज रहेगा राजकीय शोक,महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर राजकीय शोक घोषित,सभी सरकारी कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा,किसी तरह का सांस्कृतिक समारोह नहीं होगा आयोजन।

➡वाशिंगटन- पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के झटके,सुबह 6.46 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप,भारी नुकसान,लोगों में भय का माहौल।

➡लखनऊ- लेवाना कांड में बड़े बचे छोटों के सिर कलम, किसी आईएएस के खिलाफ कोई एक्शन नहीं, मामूली अफसरों इंजीनियरों पर कार्रवाई हुई, जिन पर एक्शन हुए ज्यादातर रिटायर हो चुके, एलडीए के किसी वीसी किसी डीएम पर एक्शन नहीं, 19 अफसर और इंजीनियर सस्पेंड किए गए, 19 में से 4 पहले ही रिटायर हो चुके हैं, कार्रवाई हुई 15 मामूली मुलाजिमों पर, सुनील यादव अग्निशमन अधिकारी निलंबित किए, अभय भान पांडेय रिटायर मुख्य अग्निशमन अधिकारी निलंबित, योगेंद्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी निलंबित, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी निलंबित, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा विजय राव निलंबित, जेई आशीष मिश्रा,एसडीओ राजेश मिश्रा निलंबित, पीसीएस महेंद्र मिश्रा भी निलंबित किए गए, रिटायर एक्सईएन अरुण सिंह,ओमप्रकास सिंह निलंबित, जेई जितेंद्र नाथ दुबे और रविंद्र नाथ श्रीवास्तव निलंबित, जेई गणेशी दत्त और जयवीर सिंह भी निंलबित, एई राकेश मोहन और मेट राम प्रताप निलंबित, लखनऊ के उप आबकारी आयुक्त रहे जैनेंद्र उपाध्याय निलंबित, जिला आबकारी अधिकारी रहे संतोष तिवारी निलंबित.

➡लखनऊ- स्कूल के लिए निकला किशोर हुआ लापता, घर से निकलने के बाद किशोर नहीं पहुंचा स्कूल, सूचना मिलते पर परिजनों ने मोबाइल पर किया संपर्क, लापता युवक का मोबाइल हुआ स्विच ऑफ, 15 वर्षीय, आदित कुमार प्रजापति हुआ लापता, परिजनों का आरोप पुलिस टालने की कर रहा कोशिश, आक्रोशित परिजन थाने के बाहर हुए इकठ्ठा, लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र का मामला.

➡आगरा- आगरा में महापंचायत के ऐलान के बाद नोटिस, आगरा प्रशासन ने जारी किया आउटलुक नोटिस, एक माह पूर्व जमीनी विवाद में हुआ था गोलीकांड, आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पंचायत होनी है, गिरफ्तारी, न होने के विरोध में आज होनी है महापंचायत, क्षत्रिय लोगों ने किया है महापंचायत का ऐलान, पुलिस ने 250 लोगों को जारी किया नोटिस, खंदौली के मुड़ी जहांगीर पूरी में होनी है महापंचायत.

➡अम्बेडकरनगर- मिट्टी खोदने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, देर रात दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर घायल, घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज, अलीगंज के आसोपुर नरवा गांव का मामला.

➡मेरठ- जिले में पुलिस का एक और रंगदारी कांड, प्रॉपर्टी डीलर से सिपाहियों ने वसूली रंगदारी, एक लाख वसूलकर एक लाख और मांगे, लिसाड़ीगेट में तैनात सिपाहियों का कारनामा, सीओ की जांच में सिपाही सुमित की पहचान, दूसरे सिपाही की शिनाख्त की कोशिशें जारी, SSP के आदेश पर सिपाही निलंबित, केस दर्ज.

➡मेरठ- दुल्हैंड़ा में घर में घुसकर राजपूत की हत्या का मामला, 10 घंटे जाम, बवाल मामले में 150 के खिलाफ केस, हिंदूवादी नेता मीनाक्षी चौहान समेत कई नामजद, आज सभी बवालियों को नोटिस भेजेगी थाना पुलिस, हत्या के बाद हत्यारोपियों का घर फूंका, जाम लगाया, जातीय तनाव के बाद गांव में पुलिस-पीएसी है तैनात, पल्लवपुरम के दुल्हैड़ा चौहान में हुई थी वारदात,बवाल.

➡शामली- सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत, अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में टक्कर मारी, काठा के पास मेरठ-करनाल हाइवे पर हादसा, युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजें.

➡शामली- यमुना में स्नान कर रहे साधु की डूबने से मौत, पुलिस ने गौताखोर की मदद से शव को निकाला, पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, झिंझाना क्षेत्र के बिडौली यमुना नदी की घटना.

➡शामली- ससुराल पहुंचकर युवक ने दिया पत्नी को तीन तलाक, पत्नी ने थाने पहुंचकर पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पत्नी ने पति पर दर्ज करा रखा है दहेज एक्ट का केस, पत्नी का आरोप गाली गलौज करता है पति, कांधला थाना क्षेत्र के खंद्रावली गांव की घटना.

➡शामली- प्रतिबंधित मांस तस्करों से पुलिस की मुठभेड़, मुठभेड़ के बाद पकड़े गए 6 पशु मांस तस्कर, चोरी की बाइक, दो तमंचे भी बरामद किए गए, आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, प्रतिबंधित पशु मास,काटने का उपकरण बरामद, मौके से दो जिंदा पशु भी मुक्त कराए गए, कैराना कोतवाली के जहानपुरा रोड की घटना.

➡कन्नौज- बाइक सवार ने स्टंटबाजी में महिला को मारी टक्कर, नशे में धुत होकर युवक बाइक से कर रहा था स्टंट, टक्कर मारकर बाइक सवार युवक मौके से फरार, घायल महिला को ट्रैक्टर से लेकर परिजन पहुंचे कोतवाली, आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग, सदर कोतवाली क्षेत्र के सठियापुर गांव का मामला.

➡अमरोहा- लोगों की जमीन कब्जा करने के आरोप का मामला, सपा नेता मुखिया गुर्जर पीड़ितों से मिलने पहुंचे, पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का किया इस्तेमाल, सपा नेता का चेतावनी भरा वीडियो वायरल, इलाके की कानून व्यवस्था चरमरा जायेगी-गुर्जर, हसनपुर विधानसभा से सपा से टिकट मिला था, हसनपुर तहसील क्षेत्र के दोरारा गांव का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- जिला अस्पताल में युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का लगाया आरोप, परिजनों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में की तोड़फोड़, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, अकबरपुर के शिवबाबा के पास हुआ था हादसा.

➡ललितपुर- बागेश्वर धाम की कथा का आयोजन स्थगित, बागेश्वर धाम व कथा के नाम पर लिया गया पैसा, दान के रूप में धन की उगाही का लगा आरोप, बागेश्वर महंत धीरेंद्र शास्त्री की राम कथा स्थगित, सोशल मीडिया पर डाली जा रही लाखों पोस्ट, कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी किया, आयोजक समिति के सदस्यों पर चन्दा उगाने का आरोप.

➡पीलीभीत- नाबालिक को बलात्कार के बाद जिंदा जलाया, बलात्कार किया दूसरे ने तेल डालकर जलाया, परिजनों की तहरीर पर कई धाराओं में केस, बलात्कार का विरोध करने पर जलाया, गंभीर हालत में अस्पताल में चल रहा इलाज, माधौ टांडा थाना इलाके का मामला.

➡पीलीभीत- लुटेरे सिपाहियों ने गुंडई की सारी हदें की पार,भूसा व्यापारी से सिपाहियों ने मांगे पैसे,4 सिपाहियों ने भूसा व्यापारी को पीटा,डंडे से पीटकर भूसा व्यापारी को किया मरणासन,पुलिस ने प्राइवेट में कराया इलाज हालत गंभीर,बरखेड़ा इलाके के गाजीपुर कुंडा का मामला.

➡कानपुर- ग्रीन पार्क स्टेडियम में मैच के दौरान पहुंचा कुत्ता, हर मैच में लाख रोक के बावजूद पहुंचते हैं कुत्ते, कुत्ता रोकने का नहीं कर पा रहे व्यवस्था , कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम का मामला.

➡जौनपुर- एसएसपी ने डेढ़ दर्जन थानाध्यक्षो के कार्य क्षेत्र में किया बड़ा फेरबदल,ओम नारायण मड़ियाहूं, सुधीर आर्या लाइनबाजार,के.के.चौबे को खुटहन की मिली कमान,.

➡भदोही- बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़,पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाश घायल,घायल बदमाशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,50 हजार का इनामी रमजान अली गिरफ्तार,25 हजार का इनामी उजैफा बदमाश भी गिरफ्तार,दोनों के पास से दो तमंचा,बाइक किया बरामद,दोनों पर हत्या,लूट समेत कई मुकदमे हैं दर्ज,चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहे थे,भदोही कोतवाली क्षेत्र के मोरवा पुल की घटना.

➡कौशाम्बी- स्कूल के हैंडपंप में करंट उतरने से बच्ची की मौत,टूटी दीवार के जरिए स्कूल के अंदर खेल रही थी बच्ची,चरवा थाना क्षेत्र के फरीदपुर सलेम गांव की घटना.

➡सोनभद्र- पति ने पत्नी की लाठी से पीट-पीटकर की हत्या,घरेलू विवाद में पति ने घटना को दिया अंजाम,पत्नी की हत्या कर शव बोरे में भरकर फरार,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया,म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुसुम्हा गांव की घटना.

➡मेरठ- कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा आज आएंगे,12 बजे सर्किट हाउस से प्रेमप्रयाग जाएंगे सिन्हा,डेढ़ बजे सीसीएस विवि के कार्यक्रम में शिरकत,दुष्यन्त स्मृति समारोह में मुख्य अतिथि होंगे सिन्हा,साढ़े 4 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे राज्यपाल.

➡दिल्ली- गुलाम अली को राज्यसभा के लिए किया मनोनीत,राष्ट्रपति ने जम्मू कश्मीर से राज्यसभा के लिए किया मनोनीत ।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन