समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

12 सितम्बर 2022


➡लखनऊ- इनकम टैक्स के घूसखोर अफसर को 6 साल की सजा, डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स को 6 साल की जेल, अरविंद मिश्रा को 6 साल की जेल, डेढ़ लाख जुर्माना, घूसखोर डिप्टी कमिश्नर को सीबीआई ने पकड़ा था, तमाम कानूनी बाधाओं को पार कर सीबीआई ने सजा कराई, 1999 का केस और सजा 2022 में,  अरविंद मिश्रा डिप्टी कमिश्नर घूस लेते पकड़े गए थे, इनकम टैक्स के घूसखोर अफसरों पर कोर्ट का कोड़ा, इनकम टैक्स का डिप्टी कमिश्नर घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था, लखनऊ में इनकम टैक्स विभाग पर एक और धब्बा लगा। 

➡लखनऊ- हाथरस कांड के बाद गिरफ्तार सिद्दिक कप्पन कोर्ट में पेश, ADJ कोर्ट ने सिद्दिक कप्पन को रिहा करने के आदेश दिए, SC से मिली ज़मानत के अनुपालन में कोर्ट में पेश किया गया, जेल से लाकर एडीजे कोर्ट में कप्पन को पेश किया गया था, कप्पन को 1-1 लाख के 2 जमानती,एक मुचलके पर जमानत, शांति भंग,दंगा भड़काने की साजिश का कप्पन पर आरोप था। 

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कल करेंगे बैठक, लखनऊ पार्टी कार्यालय में भूपेंद्र चौधरी करेंगे बैठक, 7 मोर्चों के भाजपा पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे, प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक के बाद किसान मोर्चा की बैठक, दोपहर 2.30 बजे होगी यूपी BJP किसान मोर्चा की बैठक।

➡लखनऊ- PWD मंत्री जितिन प्रसाद ने समीक्षा बैठक की, निर्माण कार्यों में लापरवाही को लेकर दिए निर्देश, अफसरों की जवाबदेही तय करने के निर्देश दिए, तय समय में सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश। 

➡लखनऊ- आलमबाग पुलिस को मिली बड़ी सफलता, छेड़छाड़ करने वाले शोहदे को भेजा सलाखों के पीछे, पुलिस ने महिला से छेड़छाड़ करने वाले को दबोचा, आरोपी सुरेश यादव की ईको गार्डन से गिरफ्तारी।

➡कानपुर- कानपुर के चर्चित बिकरु कांड से जुड़ा मामला, जय बाजपेई की सील बिल्डिंग में सील टूटी मिली, चर्चित मामले में पुलिस की लापरवाही आई सामने, 3 दिन पहले से टूटी है मकान की सील-प्रत्यक्षदर्शी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोबारा सील लगाई, जय बाजपेई के 2 भाई जमानत पर है बाहर, नजीराबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्म नगर की घटना।  

➡फर्रुखाबाद- मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, मारपीट के बाद एक पक्ष की ओर से हुई फायरिंग, फायरिंग के दौरान एक युवक के लगी हाथ में गोली, ग्रामीणों ने युवक को सीएचसी में कराया भर्ती, थाना शमशाबाद क्षेत्र के सिकंदरपुर का मामला। 

➡मिर्जापुर- आय से अधिक संपत्ति के मामले में होगी जांच, पूर्व प्रधान रामेश्वर सिंह की होगी जांच, गांव के व्यक्ति ने लगाया था रामेश्वर सिंह पर आरोप, ग्राम समाज की जमीन का कराया पट्टा,परिवार के लोगों के नाम से कराया पट्टा, डिप्टी सीएम केशव मौर्या ने डीएम को दिए जांच के आदेश,  डीएम ने टीम बना कर सौंपी पूर्व ग्राम प्रधान की जांच, राजगढ़ ब्लॉक के खोराडीह गांव का मामला।

➡बागपत- स्कूल जाती छात्रा को तीन युवकों ने किया अगवा, ईंख के खेत में खींच कर ले गए आरोपी, किशोरी छात्रा के साथ तीनों ने की छेड़छाड़, शोर मचाने पर छात्रा का बैग छीनकर हुए फरार, पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया, बिनौली थाने के धनौरा सिल्वर नगर गांव की घटना।

➡शाहजहांपुर- अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, खेती की जमीन पर की जा रही थी अवैध प्लाटिंग, बिना नक्शा पास कराया जा रहा था प्लाटों पर निर्माण, बाढ़ ग्रस्त एरिया में हो रही थी प्लांटिंग, पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट, बुलडोजर देख भू माफिया हुए मौके से फरार, जिला प्रशासन ने अवैध प्लाटरों को भेजा नोटिस, शहर के मोहल्ला ककरा न्यू सिटी का मामला। 

➡अमेठी- स्वास्थ्य विभाग के कार्रवाई से मचा हड़कंप, फर्जी डॉक्टर बन चला रहा था अवैध नर्सिंग होम, फुरसतगंज सीएचसी अधीक्षक के जांच में हुआ खुलासा, सीएचसी अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए सीएमओ को भेजी रिपोर्ट, देव नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई के लिए भेजी रिपोर्ट, संचालक द्वारा स्वयं मरीजों का किया जा रहा था इलाज, जायस कस्बे में अवैध रूप से चल रहा है नर्सिंग होम। 

➡बलिया- सभागार में चल रही दिशा की बैठक में हंगामा, सपा MLC और बीजेपी नेताओं में हुई नोकझोंक, स्कूलों में किताबें न मिलने का सपा ने उठाया मुद्दा, सवाल उठाने पर भाजपा नेताओं ने बोलने से रोका, मीटिंग में DM, CDO, से लेकर आला अधिकारी थे मौजूद। 

➡बांदा- पुलिस चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल, शिकायत लेकर पहुंची बुजुर्ग महिला को कराया भोजन, बुजुर्ग महिला की समस्या का कराया निस्तारण, पुलिस ने महिला के रिश्तेदारों को सुधरने की हिदायत दी, शहर कोतवाली के मवाई बुजुर्ग गांव का मामला। 

➡सुल्तानपुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सुल्तानपुर दौरा, 14 सितंबर को सुल्तानपुर में रहेंगे डिप्टी सीएम, भाजपा नेताओं और जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद करेंगे, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ भी करेंगे बैठक, नवनिर्मित कमल सरोवर का करेंगे लोकार्पण। 

➡हरदोई- सचल प्रयोगशाला को एसडीएम ने दिखाई हरी झंडी, प्रयोगशाला के द्वारा खाद्य पदार्थों की कराई गई जांच, जांच के दौरान 14 सैंपल नहीं मिले मानक के अनुरूप, सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार मौजूद रहे, सुरक्षा अधिकारी राम किशोर भी मौजूद रहे। 

➡सोनभद्र- आकृति रमन नाम की छात्रा का वीडियो वायरल, मैप में तेजी से प्रदेश और देश का नाम बता रही, आकृति सेक्रेड हार्ट कान्वेंट स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा है, 60 सेकंड में देश के कई शहरों का नाम बता रही है, ओबरा नगर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की है छात्रा। 

➡अमेठी- तेज रफ्तार ई- रिक्सा रेलवे के गेट से टकराया, हादसे में गेट की पाइप हुई क्षतिग्रस्त, रेलवे कर्मचारी ने आरपीएफ पुलिस को दी सूचना, पुलिस ने ई रिक्सा चालक को हिरासत में लिया, जायस क्षेत्र के कासिमपुर रेलवे स्टेशन का मामला। 

➡संभल- स्कूटी सवार ने महिला को मारी टक्कर, लोगों ने स्कूटी सवार की कर दी पिटाई, महिला ने युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर, युवक पर लगा गले की चेन छीनने का आरोप, बहजोई कोतवाली के कस्बा बहजोई का मामला। 

➡सहारनपुर- एक साथ कई पशु चिकित्साविदों ने दिया इस्तीफा, लंपी वायरस के मामलों के बीच इस्तीफे से हड़कंप, डॉक्टरों के साथ हो रहे शोषण में एकसाथ इस्तीफा, पशुपालन विभाग को सामूहिक इस्तीफे के पत्र भेजा।

➡आगरा- पति-पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम, फांसी के फंदे पर एक साथ दोनों लटके, पति की मौत, रस्सी टूटने से पत्नी बची, पत्नी को कराया गया हॉस्पिटल में भर्ती, फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र का मामला। 

➡मिर्जापुर- एक शराबी की मौत का मामला, एसपी ने चौकी प्रभारी को किया निलंबित, शहर कोतवाल के ऊपर विभागीय जांच के आदेश, कल एक शराबी की मौत के बाद हुआ था हंगामा। 

➡मुजफ्फरनगर- ज्ञानवापी मामले को लेकर पुलिस अलर्ट, SSP विनीत पुलिस के साथ सड़कों पर उतरे, सिटी इलाके में पुलिस का पैदल फ्लैग मार्च, SP सिटी अर्पित भी SSP के साथ मौजूद। 

➡अमेठी- शिवायोगी मौनी जी महाराज का बयान, ज्ञानवापी मामले पर आए फैसले पर दिया बयान, कोर्ट के फैसले से सत्य की विजय हुई, संत समाज इस फैसले का स्वागत करता है। 

➡मथुरा- SSP अभिषेक यादव के निर्देशन में हत्या का खुलासा, पिता ने ही की अपनी नवजात बेटी की हत्या की, घर के पास बने तालाब में बेटी को फेंक दिया था, राय थाना क्षेत्र के बना गांव का मामला।

➡बुलंदशहर- नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला, 3 आरोपियों को सुनाई गई 20-20 साल की सजा, आरोपियों पर 20-20 हजार रुपए का अर्थदंड लगा, कोतवाली जहांगीराबाद इलाके का मामला।

➡देहारादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिए निर्देश, आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का विवरण तैयार करने के निर्देश, कंसलटेंट की मदद लेने के दिए गए निर्देश, सीएम ने आपदा से नुकसान और पुनर्वास की समीक्षा की, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा भी मौजूद रहे, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के निर्माण मे तेजी लाए- सीएम।

➡बुलन्दशहर- भाजपा नेता और सप्लाई इंस्पेक्टर के बीच तकरार, राशन में करप्शन को लेकर हुई दोनों के बीच तकरार, सप्लाई इंस्पेक्टर को धमकाते दिखे भाजपा नेता, स्याना तहसील के ऊंचा गांव गांव का मामला। 

➡बागपत- घर में घुसकर RLD नेता और बेटे पर हमला, हमलावरों ने आरएलडी नेता पर ताना तमंचा, शोर मचाने पर भीड़ हुई इकट्ठा, हमलावर फरार, बागपत कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡बागेश्वर- होमस्टे और ट्री हट्स में लगी भीषण आग, गैस रिसाव के कारण लगी भीषण आग, संचालक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ, पीड़ित ने शासन-प्रशासन से मुआवजे की मांग की, SDM राजकुमार पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया। 

➡पौड़ी- पूर्व कुलसचिव संदीप कुमार को SIT ने गिरफ्तार किया, सेवाकाल के दौरान वित्तीय अनियमितताओं का आरोप, गड़बड़ी के आरोप में संदीप बर्खास्त किए गए थे, कुलसचिव डॉ.संजीव नैथानी ने शिकायत दर्ज कराई थी।  

➡देहरादून- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की दरियादिली, मंत्री ने अपनी कार से घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा, अस्पताल के सीएमएस से तत्काल इलाज करने को कहा, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी दिल्ली जा रहे थे।

➡दिल्ली- ज्ञानवापी मामले में असदुद्दीन ओवैसी का बयान, ये मामला भी अयोध्या की तर्ज पर बढ़ रहा है-ओवैसी, हमारी विरासत को छीनने का प्रयास है- ओवैसी, इस फैसले के खिलाफ HC में करेंगे अपील-ओवैसी, ऐसे निर्णय माहौल बिगाड़ने वाले होते है- ओवैसी, ओवैसी ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारने से किया इंकार।  

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट का उम्रकैद के मुल्ज़िमों को लेकर फैसला, राज्य को योग्य कैदियों के मामले पर विचार करना चाहिए-SC, समयपूर्व रिहाई के लिए पारदर्शी तरीका से लागू करें- SC, जिन कैदियों की रिहाई संभव हो रिहाई की जा सके-SC

➡अहमदाबाद- दिल्ली CM केजरीवाल को अहमदाबाद पुलिस ने रोका, CM केजरीवाल को ऑटो वाले के घर जाने से रोका, होटल से ऑटो में बैठकर निकले थे CM केजरीवाल, सीएम केजरीवाल की पुलिस के साथ हुई कहासुनी। 

➡दिल्ली- यौन उत्पीड़न मामले में SC का महत्वपूर्ण निर्णय, पीड़ित को मुआवजा जमानत का आधार नहीं-SC, सुप्रीमकोर्ट ने झारखंड हाईकोर्ट का फैसला पलटा, सुप्रीम कोर्ट ने आरोपी की जमानत खारिज की, आरोपी को पुनःकस्टडी में लेने का SC का फैसला। 

➡दिल्ली- दिल्ली को मिली कोरोना से बड़ी राहत, 24 घंटे में मिले 63 कोरोना के नए मरीज, 160 पुराने संक्रमित मरीज हुए स्वस्थ, 24 घंटे में 1 मरीज की कोरोना से मौत, दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 619, कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1.83% पहुंचा. 

➡लखनऊ- चौक अस्पताल पर अबतक कोई कार्रवाई नहीं, शासन के आदेश को ठेंगा दिखा रहे CMO मनोज अग्रवाल, जर्जर बिल्डिंग की बेसमेंट में चल रहा चौक अस्पताल, CMO दफ्तर,अग्निशमन विभाग का है खुला संरक्षण, जर्जर बिल्डिंग की बेममेंट में ICU और NICU बनाया, चौक अस्पताल में एक्सपायर फायर सिलेंडर मिले हैं, बिना इमरजेंसी एग्जिट के चल रहा चौक अस्पताल, CMO मनोज अग्रवाल कार्रवाई की बजाए संरक्षण दे रहे। 

➡लखनऊ- यूपी बीजेपी के पदाधिकारियों की कल होगी बैठक, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कल होगी अहम बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक, प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह बैठक में शामिल होंगे, प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह भी रहेंगे मौजूद, निकाय चुनाव और MLC चुनाव पर बैठक में चर्चा। 

➡लखनऊ- निर्माणाधीन फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट में हुआ बड़ा हादसा, शटरिंग गिरने से 1 मजदूर की मौत, 4 मजदूर घायल, 1 मजदूर की ट्रामा में इलाज के दौरान हुई मौत, 4 घायलों को प्रसाद हॉस्पिटल में चल रहा है इलाज, सरोजनी नगर के रनियापुर में बन रही है बिल्डिंग।

➡लखनऊ- तेज रफ्तार कंटेनर ने व्यक्ति को रौंदा, साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ दर्दनाक हादसा, लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र की घटना।

➡देवरिया- DM जितेंद्र प्रताप सिंह फिर एक बार एक्शन में दिखे, अमृत सरोवर परियोजना का किया औचक निरीक्षण, घटिया निर्माण, कार्य देरी से प्रारंभ होने पर जताई नाराजगी, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार, BDO विनय कुमार द्विवेदी को दी प्रतिकूल प्रविष्टि, ग्राम विकास अधिकारी को निलंबन का दिया आदेश, ग्राम प्रधान को नोटिस की जारी विभाग में मचा हड़कंप, देसही ब्लॉक के बरवा मीरछापर गांव का मामला।

➡महोबा- डॉक्टरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, हिन्दू संगठनों की सीओ सिटी से तीखी नोकझोंक, डीएम द्वारा ज्ञापन न लेने पर भड़के विहिप कार्यकर्ता, नाराज विहिप कार्यकर्ता एकजुट होकर संघ कार्यालय पहुंचे, विहिप कार्यकर्ताओं के आक्रोश को लेकर प्रशासन में हड़कंप, महोबा जिला कलेक्ट्रेट परिसर का मामला। 

➡बदायूं- छात्रा के बैग में मोबाइल मिलने पर पिटाई, महिला टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीटा, पिटाई से छात्रा की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, सुरक्षा के लिए परिजनों ने छात्रा को दिलाया था मोबाइल, कुंवरगांव थाने के हसनपुर गांव से पढ़ने आती है छात्रा, सदर कोतवाली इलाके में है राजाराम महिला इंटर कॉलेज। 

➡आगरा- कार सवारों ने महिला को बनाया जहरखुरानी का शिकार, नशीला पदार्थ सुंघाकर महिला को सड़क किनारे छोड़ा, आभूषण, नगदी ले जाने का महिला ने आरोप लगाया, पुलिस ने बेहोशी की हालत में महिला को भेजा अस्पताल, थाना बसई अरेला क्षेत्र के मोदी राम इंटर कॉलेज का मामला।

➡बदायूं- पति ने महिला पर लगाया तलाक देकर शादी करने का आरोप, धोखे से तलाक देकर शादी करने का आरोप लगाया, दिल्ली में रह कर कपड़े का कारोबार करता है पीड़ित पति, पुलिस ने शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई- पति, एक करोड़ की सम्पति, बच्चों को भी साथ ले गई पत्नी, सदर कोतवाली मोहल्ला ऊपर पारा का मामला। 

➡सुल्तानपुर- पुलिस ने 6 शातिर अपराधियों को किया अरेस्ट, प्रधान की हत्या करने जा रहे थे बदमाश, कब्जे से 2 कारतूस, अवैध पिस्टल, 4 तमंचा बरामद, बदमाशों पर हत्या, लूट जैसे गंभीर मामले पहले से हैं दर्ज, दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कैथीजलालपुर से पकड़े गए बदमाश।

➡हरदोई- 2 लोगों पर पुलिस ने की गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई, समाज विरोधी क्रिया कलापों के चलते की कार्रवाई, जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति से लगाया गया, गैंगस्टर एक्ट गिरोह के सरगना, साथी पर लगाया गया गैंगस्टर एक्ट, संडीला कोतवाली क्षेत्र के टिकरा दाउदपुर का मामला।

➡आगरा- चम्बल नदी की बाढ़ से गांव में हुआ भारी नुकसान, राजस्व विभाग ने नुकसान का नहीं किया आंकलन, नुकसान का आंकलन कराने को लेकर सौंपा ज्ञापन, ग्राम प्रधान और ग्रमीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, चम्बल नदी की बाढ़ आने से घर में हुआ नुकसान, बाह तहसील क्षेत्र के गुढ़ा गांव का मामला।

➡लखीमपुर- मां-बेटे की खम्भे में करंट से मौत का मामला, मामले को लेकर पलिया हाइवे पर जाम लगाया, नाराज़ परिजनों ने हाइवे को जाम किया, बिजली विभाग कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की,  ग्रामीण दोनों मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे, फूलबेहड़ के सुन्दरवल पलिया हाइवे पर लगाया गया जाम। 

➡मुजफ्फरनगर- मौतों के सिलसिले के बाद एक्शन में स्वास्थ्य विभाग, CMO के नेतृत्व में अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई, सिटी ग्रामीण इलाकों में 41 फर्जी अस्पताल सील, 33 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया- CMO, स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई से मंचा हड़कंप, बड़ी तादात में फर्जी अस्पतालों का मिला संचालन। 

➡नोएडा- वर्ल्ड डेयरी समिट में शामिल हुए मुख्यमंत्री योगी, 'बुंदेलखंड में बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर संस्था संचालित है, '1.35 लाख लीटर दुग्ध का रोज कलेक्शन होता है-CM, लगभग 150 करोड़ का वार्षिक टर्नओवर है- सीएम, जनवरी 2023 में 'ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' प्रस्तावित-CM, प्रदेश में 6,600 गोआश्रय स्थल संचालित हैं- सीएम, पशु संरक्षण के लिए धनराशि भी सरकार दे रही-CM

➡वाराणसी- साध्वी प्राची का बयान, ज्ञानवापी मामले में कोर्ट के फैसले पर बोली साध्वी, कोर्ट के फैसले का हम सम्मान करते हैं- साध्वी, कोर्ट के फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए, लाखों लोगों ने मंदिर के लिए बलिदान दिया है, कोर्ट के फैसले से बाबा विश्वनाथ भी मिलेंगे, विश्वनाथ मंदिर आने के बाद मथुरा की बारी- साध्वी। 

➡मथुरा- एसएसपी ने पीड़ित महिला को देख रोकी गाड़ी, एसएसपी ने महिला की बात सुनी, महिला ने बेटी कि गुम होने की बात बताई, महिला को न्याय का भरोसा दिलाया, वृंदावन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए, वृंदावन थाना क्षेत्र का मामला। 

➡बागपत- भाकियू के कार्यकर्ताओं ने तहसील में धरना दिया, किसानों ने गन्ना भुगतान की 5 मांगें उठाई, समस्याओं का समाधान करने के लिए SDM को ज्ञापन दिया, SDM ने समाधान के लिए 26 को बुलाया प्रतिनिधिमंडल। 

➡कानपुर- डीजी कॉलेज की छात्राओं का हंगामा, बीएससी में फेल किये जाने पर हंगामा, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी के बाहर किया हंगामा, यूनिवर्सिटी में नहीं हो रही सुनवाई- छात्र, परेशान छात्राओं ने डीएम से लगाई गुहार, अधिकारी ने दिया न्याय का आश्वासन। 

➡मैनपुरी- समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रशासन की कार्रवाई, 2004 में जिला पंचायत विभाग ने किया था आवंटन, 8 सितंबर 2022 को शासन ने आवंटन किया रद्द, 2 दिन का पार्टी कार्यालय पर नोटिस किया गया चस्पा, पार्टी के कार्यकर्ता कार्यालय से निकाल रहे हैं सामान।

➡शामली- भीषण सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत, बाइक सवार पिता-पुत्री को कार चालक ने कुचला, हादसे में दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस, गुस्साए परिजनों ने लगाया सड़क पर जाम, शामली के कैराना कोतवाली क्षेत्र की घटना।

➡हमीरपुर- पेड़ से लटकता मिला युवती का शव, 5 दिन से घर से लापता थी युवती, परिजनों ने रेप कर हत्या का आरोप लगाया, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिवार की तहरीर पर अपहरण का केस दर्ज, थाना कुरारा के एक गांव का मामला। 

➡उन्नाव-ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने किया औचक निरीक्षण, अजगैन विद्युत उपकेंद्र का किया औचक निरीक्षण, उपभोक्ताओं से मिलकर जानी समस्याएं- शर्मा, विद्युत समाधान सप्ताह के कार्य का निरीक्षण, उपभोक्ताओं की समस्या निस्तारण के आदेश।

➡चित्रकूट– नाली के विवाद में दो पक्षों में हुआ विवाद, एक पक्ष से 3 महिलाएं समेत 7 लोग घायल, पीड़ितों ने सब्बर, फावड़ा मारने का लगाया आरोप, पीड़तों ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार, राजापुर थाना क्षेत्र के राजापुर कस्बे का मामला। 

➡अयोध्या- शारदा सहायक नहर में मिले शव का मामला, नोएडा ने टीवी चैनल में काम करता था मृतक, तोगपुर सहादतगंज थाना कैंट के रूप में शिनाख्त, लखनऊ से गोरखपुर के लिए निकला था युवक, मृतक के परिजनों ने जताई हत्या की आशंका। 

➡जालौन- डीएम चांदनी सिंह ने अस्पताल का किया निरीक्षण, डीएम ने मरीजों से बातचीत कर जाना हालचाल, डाक्टरों की लापरवाही पर लगाई फटकार, अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ जांच के निर्देश, सोमई समयुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला।

➡प्रयागराज- वाराणसी कोर्ट के फैसले से जुड़ी बड़ी खबर, फैसले को HC में चुनौती देगी मस्जिद कमेटी, HC में चुनौती देगी मस्जिद कमेटी, वक्फ बोर्ड, फैसले की कॉपी मिलते ही HC जाएगी, मस्जिद कमेटीजिला जज के आदेश को दी जाएगी चुनौती। 

➡झांसी- समाज सेवी संस्था ने बनाया अनोखा मंच, पत्नियों से पीड़ित पतियों के लिए बनाया गया मंच, मंच के सदस्य करेंगे उच्च अधिकारियों से बात, पुरुषों को मदद करने के लिए करेंगे बात, महिला पीड़ित मंच के अध्यक्ष ने बनाया महिला पीड़ित मंच। 

➡रायबरेली- जिले में तीन मंत्रियों का दौरा प्रस्तावित, 13, 14 सितंबर को है मंत्रियों का कार्यक्रम, मंत्री जतिन प्रसाद, मंत्री कपिल देव अग्रवाल का दौरा, मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी रायबरेली दौरे पर रहेंगे, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा, तैयारियों में जुटा विभाग। 

➡शामली- क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टे का भंडाफोड़, सट्टा कारोबारी गैंग के 3 शातिर गिरफ्तार, कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, रजिस्टर बरामद, मौके से हजारों रुपए की नकदी भी बरामद, शामली कोतवाली पुलिस ने तीनों को जेल भेजा। 

➡शामली- शामली में भाकियू का चक्का जाम कल, तहसील के पास रोड जाम करेंगे किसान, राकेश टिकैत रोड जाम कर पंचायत करेंगे, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर आंदोलन होंगा, किसान यूनियन के कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे। 

➡फर्रुखाबाद- संविदा बस चालक हत्याकांड का खुलासा, एक किन्नर समेत एक युवक भी गिरफ्तार, एसपी अशोक कुमार मीणा ने किया खुलासा, किन्नर ने सुपारी देकर करवाई थी हत्या, फतेहगढ़ पुलिस लाइन सभागार का मामला। 

➡अयोध्या- ज्ञानवापी मामले में कोर्ट की फैसले के बाद अलर्ट, राम नगरी अयोध्या में भी सुरक्षा घेरा हुआ सख्त, DCP अयोध्या ने पुलिस फोर्स के साथ रुट मार्ट किया, शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रुट मार्च। 

➡हापुड़- अज्ञात कारणों से मोबाइल शॉप में लगी भीषण आग, आग में लाखों का माल जलकर हुआ राख, दमकल विभाग की 2 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी,  नगर कोतवाली के गोल मार्केट की घटना।

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, महिला की मौत से परिवार में कोहराम, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना फतेहाबाद क्षेत्र के खांद का पुरा का मामला। 

➡संभल- कार और डीसीएम में आमने-सामने भिडंत, कार सवार 2 लोग गंभीर घायल, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, रजपुरा थाने के अनूपशहर गवां रोड का मामला।

➡बलिया- सभागार में चल रही दिशा की बैठक में हंगामा, सपा MLC और बीजेपी नेताओं में हुई नोकझोंक, स्कूलों में किताबें न मिलने का सपा ने उठाया मुद्दा, सवाल उठाने पर भाजपा नेताओं ने बोलने से रोका। 

➡चंदौली- नोडल अफसर ने कलेक्ट्रेट में की विकास कार्यो की समीक्षा, अफसरों से लिया कार्यक्रमों की विंदुवार प्रगति की जानकारी, प्रमुख सचिव समाज कल्याण डा. हरिओम ने की 3 घंटे बैठक। 

➡आगरा- संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत, परिजनों ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के पेंच वाली गली का मामला। 

➡जौनपुर- ब्लॉक प्रमुख पर अनियमितता का आरोप, जिला पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप, 62 बीडीसी सदस्य भी साथ में मौजूद, डीएम कार्यालय मड़ियाहूं का मामला।  

➡चंदौली-सदर सीओ के खिलाफ प्रधान संघ ने खोला मोर्चा, कार्रवाई के लिए प्रधानों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, चेताया, जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा असहनीय हैं, सीओ ने दी थी बहोरिकपुर के बंटी पांडेय को धमकी। 

➡महोबा- सपा मीडिया सेल के ट्वीट पर भड़के डीएम महोबा, जैन समाज के कार्यक्रम में पहनी थी टोपी- DM,  DM ने मानहानि का केस लिखाने की दी चेतावनी।

➡चंपावत- चंपावत सदर एसडीएम की गुमशुदगी दर्ज हुई, चंपावत कोतवाली में ही SDM की गुमशुदगी हुई दर्ज,  सुबह से अपने कार्यालय और आवास में नहीं हैं- सूत्र, SDM कार्यालय में किसी अधिकारी को कोई जानकारी नहीं, कार्यालय में तैनात पीआरडी जवान ने गुमशुदगी दर्ज कराई है, एसडीएम अनिल चनियाल का सरकारी फोन भी बंद आ रहा। 

➡काशीपुर- शिकायत लेकर पहुंचे फरियादियों के साथ अभद्रता, दबंग ठेकेदारों ने फरियादियों से की अभद्रता, नगर निगम में आयोजित की गई थी बैठक, सड़क निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी, अभद्रता की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।  

➡देहरादून- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का बयान, हरिद्वार पंचायत चुनाव को लेकर दिया बयान, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव में लगे हैं, नाराज कार्यकर्ताओं के नामांकन आज वापस हो जाएंगे, सभी को मनाने का कार्य किया जा रहा- महेंद्र भट्ट। 

➡सितारगंज- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान, 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार, 3 फरार, पुलिस ने 8 भट्टियों को तोड़कर नष्ट किया, 300 लीटर लहन को भी नष्ट किया गया, कच्ची शराब बनाने के उपकरण हुए बरामद। 

➡रुड़की- छात्रा के परिजनों ने पुलिस से लगाई गुहार, 8 सितंबर को लापता हुई थी छात्रा, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का लगाया आरोप, छात्रा के माता-पिता ने दी आत्मदाह की धमकी, सिविल लाइंस इलाके का मामला। 

➡रामनगर- बसपा नेता गगन कम्बोज का बयान, पेपर लीक मामले को लेकर दिया बयान, युवा जन आक्रोश रैली निकलने का किया ऐलान, 14 सितंबर से हल्द्वानी से शुरु होगी रैली, SC के निर्देशन में जांच कराने की मांग।

➡टिहरी- अप्रेंटिस विकास मेले का आयोजन, मेले में करीब 600 युवाओं ने लिया हिस्सा, विधायक किशोर उपाध्याय ने मेले का उद्घाटन किया, अव्यवस्थाओं को देखते हुए विधायक ने नाराजगी जताई। 

➡देहरादून- लैब टेक्नीशियन भी सड़कों पर उतरे, नियुक्ति देने को लेकर की सचिवालय कूच, पदों को IPHS मानकों द्वारा सृजित करने की मां। 

➡बाजपुर- सड़क हादसे में दो लोगों की हुई मौत, हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल, पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। 

➡हरिद्वार- जहरीली शराब कांड मामला, कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह पहुंचे पथरी, मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, प्रीतम ने सरकार पर साधा निशाना, सरकार इस पर नहीं दे रही कोई ध्यान। 

➡बाजपुर- बच्चा चोर समझकर युवक की पिटाई, स्कूली छात्रों ने युवक की जमकर पिटाई की, पुलिस मामले की जांच में जुटी।


✒️रजिस्ट्री प्रक्रिया आसान:उत्तर प्रदेश में कल से प्रदेश की किसी भी तहसील में करा सकेंगे रजिस्ट्री
 उत्तर प्रदेश में बेहद जटिल मानी जाने वाली मकान या फिर जमीन की रजिस्ट्री प्रक्रिया को सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बेहद ही सरल बना दिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन विभाग  की बैठक में एक बड़ा बदलाव कराया है।सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर अब प्रदेश में किसी को भी रजिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना होगा। सोमवार से प्रदेश की किसी भी तहसील में लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले 18 मंडल मुख्यालयों पर व्यवस्था लागू होगी। अब किसी को भी अपने मकान या फिर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए अधिक चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सोमवार से प्रापर्टी की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान होगी। कल से पूरे प्रदेश में नियम लागू होगा। प्रदेश के लोग अब किसी भी तहसील में रजिस्ट्री करा सकेंगे।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नेे स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन विभाग की बैठक में यह बड़ा निर्णय लिया है। जिसमें कि दूसरे दफ्तर में भी रजिस्ट्री हो सकेगी।योगी आदित्यनाथ सरकार ने सगे संबंधियों के रजिस्ट्री शुल्क को लेकर जुलाई के अंतिम हफ्ते में ही बड़ा फैसला किया था। योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब घर के किसी भी सदस्य के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री करने का मोटा स्टांप शुल्क खत्म कर दिया है। नई स्कीम के तहत आप सिर्फ 5000 रुपए स्टांप शुल्क और एक हजार रुपए प्रोसेसिंग फीस देकर संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकते हैं।

➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

✒️पुलिस के हूटर का इतना हो खौफ कि कांप जाएं अपराधी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश- बेहतर करें रात की पेट्रोलिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पुलिस के हूटर का ही इतना खौफ होना चाहिए कि जिसे सुन अपराधी कांप जाएं। रात में पुलिस की बेहतर से बेहतर पेट्रोलिंग होनी चाहिए। यूपी में अपराध व अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत के कलेक्ट्रेट सभागार में रविवार को कानून व्यवस्था व विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि अपराधी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाना चाहिए। हमने पहले दिन से ही यूपी में अपराधियों के समूल नाश का संकल्प लिया था और उसे पूरा भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों से बेहतर संवाद होना चाहिए। शासन की योजनाओं से हर किसी को जोड़ा जाए। ध्यान रहे कि लाभार्थियों को योजनाओं का पूरा लाभ मिलेसीएम योगी आदित्यनाथ ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से विकास कार्यों को देखा। साथ ही यहां चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने सजल बागपत अभियान व बागपत खेल विकास अभियान की भी सराहना की। कहा कि निजी स्कूलों को भी खेल के प्रति आकृष्ट किया जाए। जनपद स्तर पर भी खेलकूद प्रतियोगिताओं को बढ़ावा मिले। इसका भी ध्यान रखना होगा।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here

✒️प्रधानमंत्री को मिले 1,200 उपहारों की होगी नीलामी, प्राप्त राशि जाएगी नमामि गंगा परियोजना में
खिलाड़ियों और राजनेताओं सहित जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उपहार में दी गई 1,200 से अधिक वस्तुओं की नीलामी 17 सितंबर से की जाएगी और इससे होने वाली आय नमामि गंगे मिशन में जाएगी। नेशनल गैलरी आफ माडर्न आर्ट के महानिदेशक अद्वैत गडनायक ने कहा कि नीलामी वेब पोर्टल के माध्यम से आयोजित की जाएगी और यह नीलामी 2 अक्टूबर को समाप्त होगी, जहां उपहार प्रदर्शित किए जाते हैं।उन्होंने कहा कि आम आदमी और साथ ही भारत की समृद्ध संस्कृति और विरासत का प्रतिनिधित्व करने वाले विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उपहारों की एक विस्तृत श्रृंखला की नीलामी की जानी है। उपहारों का आधार मूल्य 100 रुपये से 10 लाख रुपये तक है।पीएम मोदी को मिले उपहारों की ई-नीलामी का यह चौथा संस्करण 
उपहारों की सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा उपहार में दी गई रानी कमलापति की एक मूर्ति, एक हनुमान मूर्ति और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा उपहार में दी गई एक सूर्य पेंटिंग और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा उपहार में दिया गया एक त्रिशूल शामिल है। इसमें कोल्हापुर में स्थित देवी महालक्ष्मी की एक मूर्ति भी शामिल है, जिसे एनसीपी नेता अजीत पवार ने उपहार में दिया था और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी द्वारा उपहार में दी गई भगवान वेंकटेश्वर की मूर्ति शामिल है।

✒️अलीगढ़ में तीन डेंगू और एक चिकनगुनिया का मरीज,  संक्रमित
अलीगढ़ शहर और देहात में चुकिनगुनिया और डेंगू संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। रविवार को एक चिकनगुनिया मरीज समेत तीन मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा गई है। चिकनगुनिया से पीड़ित मरीज बदरबाग से पाया गया है। यह मरीज भी कहीं बाहर से आया था, इसकी ट्रैवल हिस्ट्री जांची जा रही है। वहीं तीन डेंगू मरीज शहर के अलग अलग क्षेत्र आए हैं।गत वर्ष तरह इस वर्ष भी डेंगू संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। सितंबर माह में हो रही बार बार बारिश के कारण शहर और देहात में जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिससे लाखों की संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। डेंगू मरीजों के साथ चिकनगुनिया के दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। चिकनगुनिया से संक्रमित एक बुजुर्ग व्यक्ति पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आरआरटी टीम जब लार्वा निस्तारण और कार्रवाई के लिए पहुंची तो बुजुर्ग व्यक्ति ने टीम के साथ अभद्रता की। बहुत समझाने के बाद वह बुजुर्ग माने तब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे की कार्रवाई पूरी की। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ के मुताबिक डेंगू और चिकनगुनिया से संक्रमित मरीज के घर के आस पास 50 घरों को सर्वे कराया गया। फ्रिज कूलर में मिले लार्वा को नष्ट कराया गया। साथ ही नालियों में पायथेरम का छिड़काव किया गया।

✒️भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह का पलटवार- अखिलेश अपनी पार्टी और घर संभालें, हमारी चिंता छोड़ें
 भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह  ने कहा कि अखिलेश यादव पहले अपनी पार्टी, गठबंधन और परिवार संभालें हमारी चिंता करना छोड़ दें। जहां हमारी पार्टी के विधायकों का सवाल है तो उनकी आस्था पार्टी के प्रति पूरी तरह से समर्पित है। हां, सपा के तमाम विधायक जरूर भाजपा के संपर्क में हैं। प्रदेश अध्यक्ष हाथरस पीडब्लूडी गेस्ट हाउस में मीडिया के सवालों के जवाब दे रहे थे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह आज दोपहर में पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के निधन के बाद उनके निवास लेबर कालोनी अलीगढ़ रोड हाथरस स्वजनों को सांत्वना देने आए थे। यहां से वह सीधे पीडब्लूडी गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत कर संगठन के बारे में हाल जाना।

✒️आईटीआई किशोर नगर में कलश यात्रा को पूर्व सांसद ने हरी झंडी दिखाई
अलीगढ़ आईटीआई रोड के किशोर नगर में भागवत कथा के शुरू होने पर कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर पूर्व सांसद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने शुभारम्भ किया।श्री सिंह ने आयोजक मंडल को बधाई देते हुए कहा कि  इस तरह के आयोजनों से समाज को एक अच्छी दिशा मिलती है एवं हमारी नई पीढ़ी में संस्कार पैदा करते हैं। आज भटकते समाज को इस तरह के कथा भागवत, राम कथा जैसे आयोजनों की आवश्यकता है हमें इन्हें आत्मा से जोड़कर श्रवण करना चाहिए क्यों कि कहावत है "आत्मा सो परमात्मा" । पित्र पक्ष शुरू हो चुका है इसलिए पित्रों की शान्ति के लिए पूजा पाठ करते रहना जरूरी है, इन आयोजनों से ये काम भी पूरा हो जाता है।श्री सिंह ने कहा कि सभी कॉलोनी वासियों के सौभाग्य है जो कथा व्यास जी अनिल तिवारी महाराज श्री धाम वृन्दावन के श्रीमुख से कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इसके लिए में आयोजक मंडल के राजेन्द्र अग्रवाल, राजू भारद्वाज, ऋतुराज सारस्वत, संदीप कुमार, एवं चेतन मल्होत्र को बार बार धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस तरह के आयोजन से सभी किशोर नगर वासियों को आस्था की राह पर ले चलने का प्रयास किया है।
इस मोंके पर राजवीर सिंह, सुनील सिंह, लोकेश चौधरी, आदि लोग साथ रहे।

✒️विद्युत समाधान सप्ताह को लेकर नोडल अफसर भी नामित किये
लखनऊ से जारी निर्देशों के क्रम में एमडी यूपीपीटीसीएल पी गुरुप्रसाद सोनभद्र, एमडी यूपीपीटीसीएल पंकज कुमार गाजीपुर, निदेशक यूपीपीटीसीएल कमलेश बहादुर सिंह रायबरेली, निदेशक यूपीपीटीसीएल मृगांक शेखर दास गोंडा, निदेशक यूपीपीटीसीएल राजीव कुमार कुशीनगर, निदेशक यूपीपीटीसीएल पियूष गर्ग मऊ, निदेशक यूपीपीटीसीएल राकेश प्रसाद आजमगढ़, निदेशक यूपीपीटीसीएल सर्वजीत घोष बहराइच, मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल बीपी राय प्रयागराज, मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल आशीष अस्थाना मैनपुरी, मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल सीपी यादव अमरोहा, मुख्य अभियंता यूपीपीटीसीएल दीपक रायजादा, मुख्य अभियंता जेपीएस गंगवार चित्रकूट, मुख्य अभियंता अजय अग्रवाल बदायूं, मुख्य अभियंता सीबीएस गौतम खीरी, विद्युत विभाग के नोडल अफसर बनाया गया है। सभी नोडल अधिकारी नामित जिलों में समस्याओं का समाधान कराएंगे। डिस्कॉम पर तैनात अफसर भी समाधान की जा रही समस्याओं पर पैनी नजर रखेंगे।

✒️बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का उप केंद्रों पर 12 से 19 सितंबर तक लगाए जाएंगे समाधान शिविर
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने बताया है कि उपभोक्ताओं की समस्याओं शिकायतों का त्वरित गति से निस्तारण कराने के लिये 12 से 19 सितम्बर तक सभी उपकेन्द्रों पर समाधान दिवस आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया है कि विद्युत विभाग से जुडी समस्याओं के निस्तारण के लिए उपभोक्ता 12 सितम्बर से 19 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 08.00 बजे से रात्रि 08.00 बजे तक सभी 33/11 के0वी0 के उपकेन्द्रों पर अथवा निकटतम बिलिंग केन्द्र पर पहुॅच समस्याओं शिकायतों का निस्तारण करा सकते हैं। विद्युत उपभोक्ताओं से उनके बकाया विद्युत बिलों का भुगतान प्राप्त करना एवं बिल सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण।
~कनेक्शन/लोड बढ़ाने या मीटर लगाने के निवेदन पर त्वरित कार्यवाही।
~सभी प्रकार के विद्युत संयोजनों (कनेक्शन) से सम्बन्धित प्राप्त होने वाली शिकायतों/ समस्याओं का त्वरित निस्तारण।
~ट्रान्सफार्मर, फीडर, लोड/वोल्टेज अथवा जर्जर तार जैसी समस्याओं के निवेदन, जिसमें त्वरित समाधान सम्भव हो सकेगा।
~घटित होने वाली विद्युत दुर्घटना के कारण होने वाली जानहानि से सम्बन्धित मुआवजा एवं ऐसी समस्याओं को नगण्य किये जाने के उद्देश्य से त्रुटिपूर्ण अधिष्ठापन पर कार्यवाही।
~विद्युत उपभोक्ताओं के परिसरों पर स्थापित जले/खराब/क्षतिग्रस्त मीटरों को बदलने के साथ-साथ पुराने मीटरों के स्थान पर नवीन मीटर स्थापित कराने का कार्य।
~अन्य विद्युत सम्बन्धी समस्याओं से सम्बन्धित निवेदनों एवं सुझाओं पर विचार/कार्यवाही।

✒️सपा नेता सलमान ने बेटे के जन्मदिन पर मखदूम नगर वासियों को दिया प्यूरीफाई वाटर कूलर का तोहफा
सपा नेता और युवा समाजसेवी सलमान शाहिद ने अपने बेटे अब्दुल्ला का जन्मदिन महानगर के मखदूम नगर क्षेत्र में मनाया।सलमान शाहिद ने बेटे के जन्मदिन के अवसर पर क्षेत्रवासियों के लिए एक प्यूरीफाई वाटर कूलर की स्थापना कराई जिसका लोकार्पण उन्होंने स्वयं किया।इस अवसर पर सलमान शाहिद ने कहा कि यहां प्यूरीफाई वाटर कूलर लगने से क्षेत्र वासियों को बड़ी राहत मिलेगी व क्षेत्र से प्रतिदिन गुज़रने वाले हज़ारों राहगीरो को शुद्ध पेयजल मिलता रहेगा। आपको बता दें कि युवा समाजसेवी सलमान शाहिद द्वारा महानगर क्षेत्र एवं देहात क्षेत्रों में दर्जनों प्याऊ लगा चुके हैं।इस अवसर पर सम्मानित क्षेत्रवासियों ने कहा कि किसी भी धर्म मे पानी पिलाने से बड़ा कोई परोपकार का कार्य नहीं है जबकि ईश्वर युवा नेता के इस नेक काम का इनको अवश्य फल देंगे।इस मौके पर यहां पार्षद अकरम अल्वी,शाकिर मलिक,पार्षद राशिद अल्वी,इस्लाम अल्वी,शहाबुद्दीन अल्वी,इस्लाम अल्बी,फजल भाई,रहीमुद्दीन अल्वी, नासिर अली चांद,गुलजार भाई,इमरान मलिक,मोहसिन मेवाती,अरमान अल्वी और आरिफ सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।

✒️बन्नादेवी क्षेत्र के एक ताला कारीगर केमिकल से झुलसा, मौत,ताला कारीगर केमिकल से झुलसा, मौत
अलीगढ़ शहर के बन्नादेवी क्षेत्र के एक ताला कारीगर की केमिकल से झुलसने के कारण मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंपा।तनवीर (33 वर्ष) पुत्र अब्दुल शकूर निवासी रसलगंज, मछली वाली गली, बन्नादेवी नई बस्ती स्थित सैफी कालोनी में अफजाल की ताला फैक्ट्री में काम करता था। परिवार के मुताबिक तनवीर अविवाहित था। शनिवार सुबह वह फैक्ट्री गया था। वहां काम करते समय केमिकल से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे परिवार वालों ने उसे जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान देर रात को तनवीर की मौत हो गई। थाना बन्नादेवी इंस्पेक्टर के मुताबिक शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

✒️अलीगढ़ महुआखेड़ा के हॉस्पिटल संचालक पर फायरिंग, एक शातिर गिरफ्तार
अलीगढ़ महुआखेड़ा क्षेत्र के जीटी रोड स्थित न्यू आराध्या हॉस्पिटल के संचालक पर शनिवार को कुछ हमलावरों ने जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी। हमले में वह बाल-बाल बच गए। सूचना पर थाना पुलिस की टीम पहुंच गई। हालांकि हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में छह नामजदों पर मुकदमा दर्ज किया है। इनमें से एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसके पास से एक अवैध पिस्टल व कारसूत बरामद हुए हैं।हॉस्पिटल संचालक रवि कुमार निवासी सिया खास, जवां का आरोप है कि वह हॉस्पिटल पर थे। इसी दौरान उनके यहां छह हथियारबंद लोग आए और गाली-गलौज करते हुए फायरिंग कर दी। साथ ही धमकियां भी दीं। इन आरोपों के तहत शातिर अपराधी संदीप उर्फ किट्टू पुत्र अनंत कुमार निवासी धनीपुर मंडी, महुआखेड़ा व उसके साथी रोमेश, संतोष, अमित, शेखर और साजिम को मुकदमे में नामजद कराया है। थाना इंस्पेक्टर विजयकांत शर्मा ने बताया कि संदीप उर्फ किट्टू को पुलिस ने एक अवैध पिस्टल .32 बोर, चार जिंदा कारतूस सहित न्यू आराध्या हॉस्पीटल से गिरफ्तार किया है। बरामदगी के आधार पर आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। फरार पांच अन्य शातिर अपराधियों की तलाश की जा रही है।

✒️लोधा क्षेत्र में असमाजिक तत्वों ने बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त
थाना लोधा क्षेत्र के गांव केशोपुर जोफरी में शरारती तत्वों के द्वारा अम्बेडकर की मूर्ति को छतिग्रस्त करने के बाद ग्रामीणों में गुस्सा पनप गया और उन्होंने जमकर हंगामा शुरू कर दिया हंगामे की सूचना पर इलाका पुलिस के साथ ही क्षेत्र अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाओ जाने में जुट गए लेकिन ग्रामीणों की मांग थी कि जिस किसी भी शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसको जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए जब तक नई मूर्ति स्थापित नहीं होगी तब तक हमारा प्रदर्शन चलता रहेगा। देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए इस दौरान पुलिस ने भी गांव को छावनी में तब्दील कर दिया और पुलिस प्रशासन ने बमुश्किल ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मूर्ति की मरम्मत कराने के साथ ही जल्द नई मूर्ति लगवाने का आश्वासन दिया है। सूचना मिलने पर बसपा के कार्यकर्ता भी गांव में पहुंच गए। गभाना क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा क्षेत्र किया गया था सीसी टीवी के माध्यम से शरारती तत्व की तलाश करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी मूर्ति की मरम्मत का काम चल रहा है। गांव में पूर्ण शांति है।

✒️दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए: रतनदीप सिंह
संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा खंडित कर दी
जिसकी सूचना मिलते है बहुजन समाज पार्टी के अलीगढ आगरा बरेली मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह और विजेंद्र सिंह विक्रम और पूर्व जिलाध्यक्ष रतन दीप सिंह आदि नेता तुरंत घटना स्थल पर पंहुच गए, मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह ने कहा कि देश को आजाद हुए 75 साल बीत गए मगर आज भी जातिगत दुर्भावना मौजूद है। जिसके चलते आए दिन बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित किया जा रहा है,उन्होंने कहा की प्रशासन की यह मांग है की दोषियों की तुरंत गिरफ्तारी होनी चाहिए,रतन दीप सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार आने पर इस तरह की घटना बड़ी है।

✒️अलीगढ़ के चंडौस में लूट की फर्जी सूचना देकर पुलिस को दौड़ाया, बाप-बेटे पर मुकदमा
अलीगढ़ के चंडौस 2.20 लाख रुपये की लूट की फर्जी सूचना देकर पुलिस को दौड़ाना कैंटर चालक और उसके व्यापारी पिता को भारी पड़ गया। पुलिस ने इन दोनों सहित परिवार के एक अन्य सदस्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।सीओ गभाना मोहसिन खान ने बताया कि व्यापारी आस मोहम्मद पुत्र काले खां निवासी रामपुर शाहपुर, थाना चंडौस और उसका बेटा कैंटर चालक जाबिर ने सूचना दी कि शनिवार की रात ताजपुर गांव से पहले बाग के पास तीन बाइक सवार छह लोगों ने उनसे 2.20 लाख रुपये की लूट की है। वह लोग सिकंदराबाद, बुलंदशहर के आढ़ती नन्हे के यहां लकड़ी का माल बेचकर यह पैसा लाए थे। पुलिस ने अपनी पड़ताल शुरू की। इसमें सामने आया कि नन्हे आढ़ती से वह 78 हजार रुपये लेकर आए थे। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर कैंटर गाड़ी की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे बने बॉक्स से 78 हजार रुपये बरामद हुए। इस पर व्यापारी आस मोहम्मद टूट गया और बताया कि गांव में रंजिश चल रही है, जिसके चलते उस पक्ष को फंसाने के लिए लूट की झूठी सूचना दी थी। सीओ के मुताबिक रंजिश के तहत लूट की झूठी सूचना देने वाले बाप-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसी मामले में इनके परिवार के एक अन्य सदस्य जुल्फकार को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

✒️कोतवाली क्षेत्र में युवक को पड़ोसी को पैसे देना पड़ा भारी
शहर कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी पवन कुमार पुत्र कपूरचंद ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे ही मोहल्ले का लटूरी उर्फ अमित पुत्र प्रेमपाल ने 2 माह पूर्व मुझसे ₹5000 उधार लिए थे एक महीने बाद मैंने पैसे मांगे तो उसने टालमटोल कर दी। आज रविवार की सुबह में पैसे मांगने के लिए उसके घर पर गया, मैंने अपने पैसे मांगे तो उसने ईट उठाकर मेरे सिर में मार दी, जिससे मैं खून से लथपथ होकर घायल हो गया, मेरे द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग एकत्रित हो गए, घायल अवस्था में पीड़ित को परिवारजन थाने ले गए, पुलिस डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह लेकर आई। थाना प्रभारी ने बताया कि मारपीट हुई है अभी मेरे पास कोई तहरीर नहीं आई है अगर तहरीर आती है उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

✒️कोतवाली क्षेत्र में दामाद ने सास का गला रेत कर किया घायल
ऊपरकोट कोतवाली निवासी लड़ाती देवी पत्नी ओमपाल ने आरोप लगाते हुए बताया कि मैंने अपनी दो बेटी आशा और मधु की शादी इगलास निवासी संजू और श्याम से की थी दोनों बेटियों को मारपीट कर एक हफ्ता पहले घर से निकाल दिया, दोनों बेटी मेरे घर पर आ गई और रह रही थी, शनिवार की शाम मेरा दामाद संजू घर पर आ गया और खाना पीना खाकर सो गया, रविवार की सुबह मौका पाकर मेरे दामाद ने मेरी गर्दन पकड़ कर मेरे ब्लेड से प्रहार कर  दिया जिससे मैं खून से लथपथ हो गई। शोर मचाने पर परिजन और आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा, पुलिस ने घायल महिला के दामाद को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस तहरीर मिलने के आधार पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात कर रही है।

✒️अलीगढ़ में मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सर संघ चालक डा. मोहन भागवत का जन्मदिन मनाया
अलीगढ़ में मुस्लिम यूथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सर संघ चालक मोहन भागवत का जन्मदिन मनाया। बरछी बहादुर दरगाह पर चादर चढ़ाई। एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी नेता मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा कि डॉ. मोहन राव भागवत महान दार्शनिक के साथ-साथ राष्ट्रीय चिंतक भी हैं। अभी तक के संघ प्रमुखों में मोहन राव भागवत संघ की विचारधारा को देश के मुसलमानों के सामने रखने में अधिक कामयाब हुए हैं। उनके सर संचालक रहते देश में लाखों मुसलमान राष्ट्रवादी विचारधारा को अपना चुके हैं। चमन रिज़वी और रुकनुद्दीन ने कहा कि देश के मुसलमानों को संघ के साथ खड़ा होना चाहिए। चादरपोशी के दौरान इश्तियाक हैदर, फ़राज़ वली, शाहनवाज़ खान, वाहिद मलिक, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद सलमान आदि मौजूद रहे।

✒️अलीगढ़ में रोटरी क्लब रुद्र ने 27 शिक्षकों को किया सम्मानित
अलीगढ़ में रोटरी क्लब ऑफ रुद्र के रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के तहत मथुरा रोड स्थित एक वैक्वेंट हाल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सह मंडलाध्यक्ष हरवंश सहाय, डिस्ट्रिक्ट लिट्रेसी प्रमुख तपेश पंवार एवं क्लब अध्यक्ष साकेत वार्ष्णेय ने भगवान गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अध्यक्ष साकेत वार्ष्णेय ने कहा कि इस सत्र में लिटरेसी के क्षेत्र में क्लब की ओर से प्रौढ़ शिक्षा एवं शिक्षकों की ट्रेनिंग लेने के लिए शिक्षकों को आगे आना होगा। तपेश पंवार ने कहा कि लिटरेसी मिशन की ओर से शिक्षा क्षेत्र में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। संचालन अमन गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में अकराबाद सहित शहर के शिक्षकों को विशेष कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रीति वाष्र्णेय, लकी शुक्ला, गौरव शर्मा, प्रशांत शर्मा, मुकेश पंवार, राजीव शुक्ला, संदीप वार्ष्णेय, अजय मिश्रा, अनूप सक्सेना आदि मौजूद रहे।

✒️उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- गरीबों को मिल रहे बेहतर इलाज को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है सपा
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव चाहे झूठ का कितना भी मायाजाल फैला लें। लेकिन जनता के सामने उनका चेहरा बेनकाब हो चुका है। बीजेपी के कार्य से सपा को डर लग रहा है। राज्य में गरीबों को मिल रही इलाज की सुविधएं सपा बर्दाश्त नहीं कर पा रही है।उप मुख्यमंत्री ने कहा है कि सपा सरकार में सरकारी अस्पतालों में आने वाले मरीजों की बेकद्री होती थी। इलाज के बजाए मरीजों को प्रताड़ना दी जाती थी। गरीबों की दवाओं में कमीशनखोरी होती थी। मरीजों के हक के बजट में बंदरबांट किया जाता था। भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार और दवा माफिया का पूरी तरह से सफाया कर दिया है। समाजवादी पार्टी, भाजपा की इस कार्य संस्कृति से घबरा गई है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठन ने कहा कि गरीब मरीजों को मिल रही इलाज की सुविधाएं अखिलेश यादव को खटक रहीं हैं। साल 2014 में अखिलेश सरकार में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से बदहाल था। सात फरवरी 2014 को वाराणसी मैदागिन उपकेंद्र के लहुराबीर फीडर की मरम्मत चल रही थी। ढाई घंटे के लिए इलाके की लाइट काटी गई थी। वहां के सरकारी अस्पताल अंधेरे में डूब गए थे। सरकारी अस्पताल में इमरजेंसी में ऑपरेशन से प्रसव होना था, लेकिन जेनरेटर में तेल नहीं था। डीजल का पैसा भ्रष्टाचारी हड़प गए थे। मोमबत्ती की रोशनी में ऑपरेशन किया गया था।

✒️दो स्थानों पर हुई मारपीट, रिपोर्ट दर्ज
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला संतोषी निवासी नवीता पत्नी संजू का कहना है कि विगत 16 जून को उसके बेटे रोहित के साथ अभिषेक ने मारपीट की थी। इसकी शिकायत करने पर विनोद, मुकेश, अनीता, बविता, अभिषेक ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। वहीं गांव सिकंदरपुर निवासी नारायण प्रसाद पुत्र रामकुमार का कहना है कि उसके पिता झगड़े का समझौता करा रहे थे। इस दौरान मिथुन शर्मा, मनोज शर्मा ने पिता के साथ गाली गलौज करते हुए ईंट मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज की है।

✒️नगर पंचायत के नाम को बदलने को लेकर फिर हुआ विरोध प्रदर्शन
नगर पंचायत मडराक में आज महिलाओं ने भारी मात्रा में लाठी डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे गांव में रैली निकाली। सभी महिलाओं ने कहा की नगर पंचायत मडराक का नाम नहीं बदला जाएगा क्योंकि हमारे गांव का इतिहास बहुत ही पुराना है आज से लगभग 400 से 500 साल पुराना अगर कुछ बदलना ही है तो यह की व्यवस्था अस्पताल शिक्षा आदि को बदलिए। ना की नाम बदलने से कुछ होगा अगर आप मडराक का नाम श्री राम नगर पंचायत मडराक रख देते हो तो कूड़े दान को गाड़ी पर श्रीराम नगर पंचायत लिखा जायेगा क्या यह सही होगा यह सबसे बड़ा अपना होगा श्री राम जी का । मुन्नी देवी, जगवीर देवी, कुंती देवी, कुसुम देवी, लता देवी, प्रीति देवी, आदि मौजूद रहे।

✒️नगर पंचायत के नाम को बदलने को लेकर फिर हुआ विरोध प्रदर्शन
नगर पंचायत मडराक में आज महिलाओं ने भारी मात्रा में लाठी डंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया और पूरे गांव में रैली निकाली। सभी महिलाओं ने कहा की नगर पंचायत मडराक का नाम नहीं बदला जाएगा क्योंकि हमारे गांव का इतिहास बहुत ही पुराना है आज से लगभग 400 से 500 साल पुराना अगर कुछ बदलना ही है तो यह की व्यवस्था अस्पताल शिक्षा आदि को बदलिए। ना की नाम बदलने से कुछ होगा अगर आप मडराक का नाम श्री राम नगर पंचायत मडराक रख देते हो तो कूड़े दान को गाड़ी पर श्रीराम नगर पंचायत लिखा जायेगा क्या यह सही होगा यह सबसे बड़ा अपना होगा श्री राम जी का । मुन्नी देवी, जगवीर देवी, कुंती देवी, कुसुम देवी, लता देवी, प्रीति देवी, आदि मौजूद रहे।

✒️इगलास में 10वीं व 12वीं की प्रतिभाओं को किया गया सम्मानित
इगलास। कस्बा के ओम सेलिब्रेशन में रविवार को सहयोग एक सामाजिक पहल सेवा समिति द्वारा अंगवस्त्र, प्रतीक चिन्ह व प्रमाण पत्र भेंटकर प्रतिभा सम्मान किया।
शुभारंभ मुख्य अतिथि एसडीएम भावना विमल, विशिष्ठ अतिथि तहसीलदार सौरभ यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष डायट प्रवक्ता धर्मेंद्र कुमार ने दीप जलाकर किया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कलींजरी के छात्र-छात्राओं ने प्रधानाचार्य राजेश शर्मा के नेतृत्व में सरस्वती की वंदना व स्वागतगीत प्रस्तुत किया। अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने संस्था का परिचय कराया। एसडीएम ने कहा कि एकाग्रता के साथ किया गया परिश्रम सफल होता है। शिक्षा का कहीं भी कोई विकल्प नहीं है। तहसीलदार ने कहा कि सफलता के साथ-साथ असफलता की भी आदत होनी चाहिए। जो विद्यार्थि प्रतिभा के रूप में निकलते हैं वही आगे मार्गदर्शक होते हैं। क्षेत्र के करीब 200 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। संचालन पीयूष शर्मा व यतेंद्र सिंघल ने किया। जनपद में स्थान पाने वाले सत्यम अग्रवाल, गिरमा सिंह, आरती चौधरी, पुष्पेंद्र, नीरज के साथ अतिथियों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर कुलदीप पाठक, पूरन चंद शर्मा, डा. रामकुमार सिंह, अजय जैसवाल, राज चौधरी, दिनेश गोयल, राहुल शर्मा, आकाश बघेल, दीपक अग्रवाल, प्रमोद शर्मा, सतीश शर्मा, सुमित गर्ग, विशाल उपाध्याय, जितेंद्र चौधरी, तरुण दीक्षित, मोहित बंसल, प्रवीन जिंदल, अमित अग्रवाल आदि थे।

✒️किसान संघ का हुआ अभ्यास वर्ग
इगलास। भारतीय किसान संघ की ओर से दो दिवसीय अभ्यास वर्ग शिविर का आयोजन गोवर्धन धाम में किया गया। किसानों की समस्याओं को सुनने के साथ ही हल कराने के संबंध में चर्चा की गई।मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष गुलवीर सिंह ने कहा कि अभ्यास वर्ग शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य किसानों को आ रही समस्याओं का हल करना है, संघ की रीति-नीति के बारे में किसानों को अवगत कराना है। जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद शर्मा ने किसान संघ की रीति-नीति, समितियों के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। वहीं भारतीय किसान संघ से जुड़कर किसानों को संगठित करने का आह्वान किया। कृषि विभाग के डीडी जशराज सिंह, डीओ अभिनंदन सिंह, उद्यान विभाग के डीडी धीरेंद्र सिंह ने किसानों के लिए संचालित योजनाओं व जैविक कृषि को बढ़ावा देने, कीट नियंत्रक, जीवामृत एवं बीज उपचार के जैविक पद्धतियों की विस्तार से जानकारी दी। संचालन धर्मेंद्र सिंह ने किया। इस मौके पर अजयपाल सिंह, सत्यभान शर्मा, उपमा सिंह, मंजू कौशल, नीरज शर्मा, कमल सिंह, संजय शर्मा, हरी सिंह, हिमांशु गुप्ता, वीरेंद्र सिंह, बृजेश रावत, योगेंद्र आर्य, गोपाल, रामवीर सिंह, दिनेश तिवारी आदि थे।

➡️हेल्पिंग हैंड्स प्रोग्राम के लिए क्लिक करें 
👉🏻Click here 

➡️ Donation/दान करने के लिए क्लिक करें
👉🏻Click here








| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन