समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का 39 वां परिनिर्वाण दिवस महारानी अवंती बाई लोधी पार्क आवास विकास कॉलोनी कासगंज मैं आयोजित किया गया

14 सितम्बर 2022
➡️कासगंज : शिक्षा के सागर, त्यागमूर्ति, संत प्रवर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी  गौसेवक परम पूज्य स्वामी ब्रह्मानंद जी महाराज का 39 वां परिनिर्वाण  दिवस महारानी अवंती बाई लोधी पार्क आवास विकास कॉलोनी कासगंज मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम   मे समाज में शैक्षिक, सामाजिक उत्थान के लिए उत्कृष्ट कार्यकरने के लिए लोधी रत्न पुरस्कार तथा शैक्षिक गतिविधियों में अच्छा कार्य एवं सहयोग करने के लिए शैक्षिक जागरूकता पुरस्कार  प्रदान किया गये  । 
वर्ष 2021 के लिए समाजसेवा  के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सेवानिवृत्त कानूनगो एवं समाजसेवी श्री राजवीर सिंह जी को लक्ष्य लोधी रत्न पुरस्कार तथा ग्रामीण क्षेत्रो मे  शिक्षा व जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तथा  गरीव छात्रो को सहयोग  देने के  लिएआकाशवाणी मथुरा मे अपनी सेवा देने वाले कविवर श्री राम बहादुर उग्र जी को लक्ष्य शैक्षिक जागरूकता पुरस्कार 2021 प्रदान किया गया । कार्यक्रम संयोजक व प्रदेश उपाध्यक्ष रामचन्द्र वर्मा ने कहा कि स्वामी जी बचपन से ही समाज मे फैले हुए अविश्वास, पाखंड, छुआछूत   गौहत्या के घोर विरोधी थे व ब्रह्मनंद महाविद्यालय  राठ सहित देश के विभिन्न भागो मे विद्यालय व संस्कृत विद्यालय  खुलवाये ।
 इस  पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री मदन राजपूत ने  कहा कि  स्वामी जी ने अपना संपूर्ण जीवन समाज के लिए समर्पित कर दिया इसलिए तो पूरे समाज के लिए ही नहीं अपितु  वह संपूर्ण राष्ट्र के लिए पूजनीय एवं अनुकरणीय है ऐसे महापुरुष समाज या देश में यदा-कदा जन्म लेते हैं इस प्रकार के महापुरुष समाज मैं नई दशा और दिशा का संचार करते हैं आयोजन की अध्यक्षता पूर्व प्रधान श्री सुरेंद्र सिंह द्वारा की गयी   पुण्यतिथि के अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ तेज सिंह जी, श्री ठाकुर दास जी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक,श्री राजवीर सिंह जी कानूनगो आदि ने स्वामी जी के संबंध में विचार व्यक्त किए इस अवसर पर  वरिष्ठ समाजसेवियों में श्री सूरजपाल सिंह कानूनगो  राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त अध्यापक  ,कांति प्रसाद प्रधानाचार्य केके  सिंह सेवानिवृत्त ट्रेजरी आफिसर, डा मोनू राजपूत श्री लोकेंद्र जी आचार्य, विद्या राम वर्मा जी सेवानिवृत  प्रधानाचार्य श्री जसवीर सिंह प्रवक्ता श्री गणेश ,श्री ठाकुर दास जी सेवानिवृत्त अध्यापक, श्री महेंद्र पाल सिंह इंस्पेक्टर साहब, कुंवर पाल सिंह सेवानिवृत्त कानूनगो विजय किशोर वर्मा समाजसेवी एवं प्रॉपर्टी डीलर, नेत्रपाल सिंह मंत्री जी, अशर्फीलाल जीआईसी राजेंद्र सिंह पोस्ट ऑफिस श्री जी एस राजपूत पूर्व जिला समन्वयक के अतिरिक्त श्री अरविंद कुमार ,श्री मेघ सिंह, श्री रामपाल सिंह जी ,श्री विनोद जी, श्री इंद्र कुमार जी  अध्यापक,श्री केसर सिंह जी ,श्री राकेश कुमार नवोदय कोचिंग संचालक , श्री अरविंद, श्री राजकुमार माननीय विधायक हरिओम वर्मा प्रतिनिधि श्री चरण सिंह ,श्री योगेश कुमार श्री अशोक कुमार, श्री संतोष कुमार तथा श्री अवधेश कुमार के साथ डॉ योगेश राजपूत इंजीनियर मनीष लोधी श्री राजू  मोहन ,जसवीर सिंह अजय लोधी बॉडीबिल्डर श्री सिंह देवी  फौजी आदि समाज बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संगठन मंत्री लक्ष्य श्री मदन राजपूत एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री रामचंद्र वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

➡लखनऊ- सपा विधायक विधानसभा के लिए निकले,सभी सपा विधायक विधानसभा के लिए निकले,सपा कार्यालय से विधानसभा पैदल निकले,महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन,सपा विधायकों को पुलिस रोक रही,विधानसभा जाने से विधायकों को रोक रही पुलिस,समाजवादी पार्टी के विधायकों का धरना-प्रदर्शन,पूर्व मंत्री मनोज पांडेय को पुलिस ने हिरासत में लिया,जबरन पुलिस जीप में मनोज पांडेय को पुलिस ने बैठाया, बड़ी संख्या में सपा नेता,कार्यकर्ता धरना दे रहे, महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ सपा का प्रदर्शन,समरपाल सिंह, ताहिर खान हिरासत में लिए गए, जाहिद बेग को भी पुलिस ने हिरासत में लिया,राजपाल कश्यप के साथ धक्कामुक्की,सपा विधायकों के साथ पुलिस की धक्कामुक्की, विधायकों को विधानसभा जाने से रोक रही पुलिस, महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी धक्कामुक्की ,कई सपा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया,कार्यकर्ताओं को पुलिस जीप में ले जाया जा रहा है, उदयवीर सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया, इस सरकार की तानाशाही नहीं चलेगी – उदयवीर, हाथ में पोस्टर,बैनर लेकर आगे बढ़ रहे विधायक,सपा विधायकों को ईको गार्डन भेजा जा रहा , हिरासत में लेकर पुलिस ईको गार्डन भेज रही.

➡लखनऊ- विधानसभा के अंदर जाने से रोके जाएंगे विधायक,सपा विधायकों को कमिश्नरेट पुलिस बाहर रोकेगी,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुलिस तैनात हुई,प्रतिमा तक किसी MLA को पुलिस जाने नहीं देगी,प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को निर्देश,अधिकतर सपा विधायकों के घर पर पुलिस तैनात,सपा विधायकों को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया है।

➡लखनऊ- अमरोहा विधायक समरपाल सिंह पहुंचे सपा कार्यालय, विधानसभा से सपा कार्यालय पहुंचे समरपाल सिंह, मैं विधानसभा प्रश्न लगाने गया था - समरपाल, वहां पहुंचकर धरने की जानकारी हुई - समरपाल, पश्चिम यूपी तक नहीं पहुंची धरने की जानकारी - समरपाल, मुझे लखनऊ आने पर धरने की जानकारी हुई- समरपाल, समरपाल सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया.

➡लखनऊ- निजी कंपनी डायरेक्टर वेदराम शर्मा की बढ़ी मुश्किलें,वेदराम शर्मा समेत 4 लोगों की 7 दिन की CBI रिमांड,परशुराम शर्मा,आनंद मोहन,अनिल सिंह CBI रिमांड पर,घूस देने के लिए रखी रकम के साथ हुई थी गिरफ्तारी,10 सितंबर को CBI ने आरोपियों को किया था अरेस्ट,पूरे मामले में NHAI अफसरों की भूमिका पर पूछताछ,कॉल डिटेल में NHAI अफसरों का नाम सामने आए है।

➡लखनऊ- सपा विधायकों को ईको गार्डन लेकर पहुंची पुलिस, सपा कार्यालय से हिरासत में लिए गए थे विधायक, महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन पर हिरासत में, हिरासत में लिए गए विधायक ईको गार्डन में मौजूद.

➡लखनऊ- विधानसभा के बाहर पुलिस फोर्स तैनात, चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास पुलिस लगी, अधिकतर विधायकों को पुलिस ने नजरबंद किया, कई सपा विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.

➡गोरखपुर- बारिश के बीच सीएम योगी का जनता दर्शन कार्यक्रम,बारिश में भी CM ने जनता दर्शन कार्यक्रम जारी रखा,काफी तादाद में फरियादी जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे,सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी की समस्याएं सुनीं,मुख्यमंत्री ने समस्या सुनकर निस्तारण के निर्देश दिए।

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए, महंत अवैद्यनाथ की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह, दिग्विजय नाथ सभागार में हो रहा है कार्यक्रम.

➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद गोप को हाउस अरेस्ट किया गया, अरविंद सिंह गोप को पुलिस ने हाउस अरेस्ट किया, सिविल लाइन स्थित आवास पर हाउस अरेस्ट किया, लखनऊ में समाजवादी पार्टी का होना था प्रदर्शन, महंगाई,बेरोजगारी,उत्पीड़न के खिलाफ था प्रदर्शन.

➡गोरखपुर- CM योगी ने लगाया जनता दर्शन कार्यक्रम,दूर-दूर से फरियाद लेकर आए फरियादी,CM ने एक-एक करके सुनी सबकी फरियाद,अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश,हिन्दु सेवा आश्रम में लगाया जनता दर्शन,कमिश्नर, DIG,DM, SSP, SP सिटी रहे मौजूद।

➡आजमगढ़- जिला कारागार से गवाहों को दी जा रही जान की धमकी,हत्या के मामले में बंद बदमाश गवाहों को दे रहे धमकी,जेल में बैठकर मोबाइल से धमकी देने का वीडियो वायरल,वायरल वीडियो के बाद बंदी को मेरठ कारागार भेजा गया,जेल प्रशासन ने अभियुक्त राजीव सिंह की जेल बदली,दूसरे अभियुक्त राणा प्रताप पर अबतक नहीं कार्रवाई,हत्या के मामले में दोनों अभियुक्त जेल में है निरुद्ध,जेल स्थानांतरित कर जेल प्रशासन ने की खानापूर्ति,अभियुक्तों का जेल में मोबाइल चलाते वीडियो वायरल।

➡रायबरेली- मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने एम्स पर सवाल उठाए,एम्स के मरीजों को रेफर किया जा रहा- मंयकेश्वर,मरीजों को PGI, लोहिया रेफर किया जा रहा- मंयकेश्वर,मंच से रायबरेली एम्स प्रबंधन पर उठाए सवाल,सुविधाएं होने के बाद भी किया जा रहा रेफर- मंयकेश्वर,हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम में पहुंचे थे मंत्री मंयकेश्वर सिंह।

➡मुजफ्फरनगर- चेकिंग के दौरान 3 बदमाशों से पुलिस मुठभेड़,मुठभेड़ में लुटेरा बदमाश गोविंद हुआ घायल,बदमाश के 2 साथी फरार, कॉम्बिंग जारी,बदमाश से बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद,रामराज थाना इलाके में बदमाशों से मुठभेड़।

➡हापुड़- एसीएमओ ने फर्जी अस्पताल पर मारा छापा,मरीजों को भर्ती कर किया जाता है ऑपरेशन,बड़ी खामियां मिलने पर भी सिर्फ नोटिश थमाया,एसीएमओ ने छापेमारी के दौरान की खानापूर्ति,हापुड़ सीएमओ छापेमारी की कार्रवाई से अंजान,कोतवाली के भारत चैरिटेबल हॉस्पिटल का मामला।

➡पीलीभीत- लापता 11वीं के छात्र का शव मिलने से हड़कंप,हत्या के बाद जंगल में शव फेंके जाने की आशंका,मृतक छात्र का शरीर पर कई चोटों के निशान,बीसलपुर के नगीपुर भड़रिया का था मृतक छात्र,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा,दियोरिया के खन्नौद नदी के जंगल का मामला।

➡मुरादाबाद- मुरादाबाद में खनन माफिया के हौसले बुलंद,खनन माफिया के गुर्गों ने खनन इंस्पेक्टर को धमकाया,अवैध खनन में लिप्त डम्पर रोकने पर मिली धमकी,खनन इंस्पेक्टर अशोक कुमार को धमकी,अभद्रता की,मौके पर पहुंचे एसडीएम से भी की गई बदसलूकी,पुलिस ने 2 डम्पर, चालकों को हिरासत में लिया,मुरादाबाद के ठाकुरदावारा थाना क्षेत्र का है मामला।

➡आगरा- अवैध जमीन पर बने मकान की बाउंड्री ध्वस्त,प्रशासन ने मकान की ब्राउंड्री वॉल ध्वस्त की,आम रास्ते पर दबंग ने कर दिया था निर्माण,ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन की कार्रवाई,तहसीलदार,पुलिस के साथ अवैध निर्माण तोड़ा,थाना बाह के मोहल्ला अशोक नगर का मामला।

➡बिजनौर- टीचर द्वारा छात्र की पिटाई का मामला,पुलिस ने आरोपी टीचर को किया गिरफ्तार,टीचर पर संगीन धाराओं में किया केस दर्ज,वॉश रूम जाने से मना कर टीचर ने पीटा था,कॉलेज मैनेजमेंट ने टीचर किया निलंबित,थाना चांदपुर के जवाहर कॉलेज का मामला।

➡श्रावस्ती- 3 दिन से न्याय के लिए भटक रही पीड़िता,कूड़ा फेंकने पर दो पक्षों में हुआ था विवाद,एक पक्ष का पुलिस ने केस दर्ज किया था,पीड़िता गुड्डा की थाने पर नहीं हुई सुनवाई,इकौना थाना क्षेत्र के नरायन जोत का मामला।

➡अमेठी- शार्ट सर्किट से दुकान,घर में आग लगने का मामला, दुकान और मकान में रखा सारा सामान जलकर राख, पीड़ित ने प्रशासन,अमेठी सांसद,विधायक से मांगी मदद, अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

➡जालौन- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष,दोनों पक्षों जमकर हुई मारपीट, चले लाठी डंडे,एक घायल युवक को पहुंचाया गया अस्पताल,चुनावी रंजिश बताई जा रही है झगड़े की वजह,सिरसा कलार थाने के लहार कनार की घटना।

➡मैनपुरी- 3 दिन से लापता महिला का शव बरामद, अवैध संबंधों के चलते पति रहता था परेशान, जानकारी होने के बावजूद भी पति नहीं आया, राजस्थान के बीकानेर में फौज में है पति, हत्या के बाद शव को फेंका गया- परिजन, दन्नाहार थाने के देवामई औड़नय का मामला.

➡प्रयागराज- माफिया अतीक की लखनऊ की संपत्ति होगी कुर्क, लखनऊ की सम्पत्ति कुर्क करने पुलिस हुई रवाना, लखनऊ के मड़ियांव में 8 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी, SP क्राइम सिविल लाइंस पुलिस टीम के साथ रवाना, प्रयागराज में भी करोड़ों की संपत्ति को कुर्क होगी, धूमनगंज थाने में अतीक पर दर्ज है गैंगस्टर का केस.

➡वाराणसी- युवक पर हमला बोल दबंगों ने की लूट, पीड़ित ने लाखों रुपए की लूट होने की कही बात, चौकाघाट-लहरतारा ओवर ब्रिज पर हुई वारदात, मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी, घायल पीड़ित को अस्पताल में करवाया भर्ती, वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र का मामला.

➡मुरादाबाद- खनन इंस्पेक्टर,SDM से गाली गलौच मामला, पुलिस ने एक बदमाश को किया गिरफ्तार, 5 नामजद समेत 150 अज्ञात पर केस दर्ज, अवैध खनन में लगे 2 डंपर सीज किए गए, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र का मामला.

➡अमेठी- हल्की बारिश में नगर पंचायत की पोल खोली, मुसाफिरखाना बस अड्डा,तहसील रोड बनी तालाब, जल निकासी न होने से तहसील रोड तालाब में बनी, शिकायत के बाद भी नगर पंचायत कर्मी अनजान.

➡वाराणसी- ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मंदिर का मामला, हिंदू पक्ष ने इलाहाबाद HC में कैविएट दायर किया, 4 महिला वादियों ने दाखिल किया कैविएट.

➡बदायूं- नशा देकर ई रिक्शा चालक से लूट, ई रिक्शा लूट के बाद 3 युवक फरार, इंद्रा चौक से ई रिक्शा बुक किया था, कुंवरगांव थाने के मोंगर गांव में लूट.

➡देहरादून- UKSSSSC पेपर लीक मामले 39 लोगों की गिरफ्तारी,मामले में तेजी से आगे बढ़ रही एसटीएफ की जांच,सीएम पुष्कर धामी पहले ही कड़ा रुख अपना चुके है,दोषियों पर सख्त से सख्त कारवाई के निर्देश दिए हैं,RMS कंपनी के मालिक का भाई मुरादाबाद से अरेस्ट,संजीव कुमार चौहान की मुरादाबाद से गिरफ्तारी हुई,STF ने जयजीत,कुलवीर,मनोज जोशी का PCR लिया,एसटीएफ ने मुकदमे से संबंधित साक्ष्य संकलित किए।

 देहरादून- मुख्य सचिव SS संधु ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली,प्रदेश में टेलीमेडिसिन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए,भौगोलिक दृष्टि से टेलीमेडिसिन की भूमिका अहम-संधु,दूरस्थ क्षेत्रों को नागरिकों को मिल सकता है लाभ-संधु,टेलीमेडिसिन का सिस्टम विकसित करने की आवश्यकता,विश्वस्तरीय टेक्निकल एक्सपर्ट्स को लगाया जाए-संधु।

➡देहरादून- 21 सितंबर से शुरू होगी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज,7 दिन बाद देहरादून में बरसेंगे चौके और छक्के,सचिन तेंदुलकर,युवराज सिंह,सुरेश रैना आज पहुंचेंगे,स्टेडियम में मैच देखने के लिए ऑनलाइन बुकिंग,3 से 4 गुना महंगे बिक रहे है इंडिया मैच के टिकट।

➡देहरादून- UKSSSC पेपर लीक मामले की विजिलेंस कर रही जांच,आयोग के पूर्व सचिव समेत 5 पर हो सकता है मुकदमा,पेपर लीक प्रकरण में अफसरों की भूमिका संदेह के घेरे में,एसटीएफ पांचों के विरुद्ध काफी साक्ष्य जुटा चुकी है-सूत्र।

➡हल्द्वानी- युवा जन आक्रोश रैली में पहुंचे सैकड़ों लोग, विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दिया समर्थन, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समर्थन देने पहुंचे, भर्तियों में हुई धांधली की CBI जांच की मांग

➡हरिद्वार- त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2022 का मामला,जिला पंचायत के स्थान,पद के आरक्षण तिथियां निर्धारित,अध्यक्ष पद के आरक्षण पर अनन्तिम प्रकाशन आज होगा,अनन्तिम आरक्षण पर आपत्तियां 15,16 16 सितम्बर तक,आपत्तियों का निस्तारण 17 से 19 सितम्बर तक होगा,अध्यक्ष पद पर अन्तिम प्रकाशन 20 सितम्बर को होगा।

➡देहरादून- नितिन गडकरी और गणेश जोशी की मुलाकात, दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले गणेश जोशी, राज्य में कई मार्गों को लेकर दोनों में हुई चर्चा, देहरादून-किमाड़ी मोटर मार्ग को NH घोषित करने का अनुरोध.

➡देहरादून - BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिए निर्देश, महेंद्र भट्ट ने प्रभारी मंत्रियों को दिए निर्देश, 16, 17 सितंबर को जिलों में रहने के निर्देश, 16 सितंबर को CM पुष्कर सिंह धामी का जन्मदिन, 17 सितंबर को पीएम मोदी का है जन्मदिन, दोनों नेताओं के जन्मदिन पर होंगे कार्यक्रम.

➡देहरादून- बद्री-केदार मंदिर समिति के CEO बीडी सिंह की विदाई, पीसीएस योगेंद्र सिंह को मिली सीईओ की जिम्मेदारी, 10 सालों से मंदिर समिति में सीईओ थे बीडी सिंह, बीडी सिंह को हटाने की उठ रही थी मांग.

➡दिल्ली- आजम खान को दिल का दौरा पड़ा,गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं आजम खान,डॉक्टरों की निगरानी में ICU में भर्ती हैं आजम,जांच के बाद डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की बात बताई,जांच में उनके दिल की एक नस में ब्लॉकेज मिला,एंजियोप्लास्टी के बाद उनके हॉर्ट में एक स्टंट डाला,फिलहाल आजम की हालत स्थिर बताई जा रही है।

➡दिल्ली- 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर BJP की रणनीति, SC समुदाय के लोगों के बीच जाएंगे भाजपा नेता, SC सुमदाय में पहुंच बनाने के लिए मेगा कार्यक्रम,बीजेपी नेताओं को बस्तियों में प्रवास के लिए कहा, 100 से अधिक SC वोटर वाले बूथों पर प्रवास कार्यक्रम, लगभग 75 हजार बस्तियों का दौरा करेंगे BJP नेता, 17 सितंबर से 26 नवंबर तक BJP का मेगा कार्यक्रम, सरकार की कल्याणकारी योजनाएं बताएंगे BJP नेता.

➡दिल्ली- अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र का मामला,अब्दुल्ला आजम मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,मामले में दर्ज FIR को रद्द करने की मांग की गई.
 
➡जम्मू-कश्मीर- जम्मू-कश्मीर के पुंछ में बड़ा हादसा,खाई में गिरी बस, 11 लोगों की मौत,सड़क हादसे में 25 लोग गंभीर घायल,मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।

➡गोवा- कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हुए, 11 में से 8 विधायक बीजेपी में शामिल हुए, गोवा में 8 विधायकों ने कांग्रेस का साथ छोड़ा.

➡लखनऊ- यूपी में IAS अफसरों के इस्तीफे का सिलसिला जारी,आईएएस जी श्रीनिवासुलु ने दिया इस्तीफा,सेवानिवृत्ति से 8 साल पहले इस्तीफा दे दिया,2005 बैच के IAS विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं,IAS अफसरों के VRS,इस्तीफे का सिलसिला जारी,राजस्व विभाग में तैनात हैं IAS जी श्रीनिवासुलु।

➡लखनऊ- लखनऊ में सपा विधायकों के घर पुलिस का पहरा,लखनऊ में आज सपा विधायक प्रदर्शन करने जा रहे थे,पुलिस ने सपा विधायकों का घर घेरा,महंगाई,बेरोजगारी के खिलाफ आज प्रदर्शन होना था,प्रदर्शन से पहले तड़के ही पुलिस ने घर घेरा,सपा विधायकों को पुलिस घर से निकलने नहीं दे रही,समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर नाराजगी जताई,लोकतंत्र की हत्यारी सरकार- सपा,सरकार तानाशाह,विधायकों को बंद करना निंदनीय-सपा।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहन नीति का मसौदा तैयार,इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति 2022-27 का मसौदा किया तैयार,8 साल में इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा तैयार,इको फ्रेंडली सिस्टम के लिए 15 फीसदी तक मिलेगी छूट,दोपहिया,चार पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल की खदीर पर छूट।

➡लखनऊ- अमरोहा में जहरीला चारा खाने से 60 गायों की मौत मामला,सहारनपुर के 6 पशु चिकित्सकों का सामूहिक इस्तीफा मंजूर,अमरोहा में 2 डॉक्टरों पर हुई कार्रवाई का विरोध किया था,एसोसिएशन के लेटरपैड पर सामूहिक इस्तीफा भेजा था,डॉक्टरों पर कार्रवाई का विरोध किया तो चली गई नौकरी।

➡लखनऊ- गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे से जुड़ी खबर,सरकार ने गैर मान्यता मदरसों के संचालकों को दिया मौका,संचालकों को खुद मदरसे की जानकारी देने का दिया मौका,11 बिंदुओं पर संचालकों को देनी होगी सूचना,भौतिक सत्यापन बाद में कराने की कही बात।

➡लखनऊ- जेलों में बंदियों से मुलाकात की पुरानी व्यवस्था बहाल,अब हफ्ते में 3 बार किसी कैदी से मुलाकात हो सकेगी,हर मुलाकात में अधिकतम 3 व्यक्ति बंदी से मिल सकेंगे,कोरोना काल में बंदियों से मुलाकात पर लगी थी रोक।

➡लखनऊ- पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह बबलू दोषमुक्त हुए,चोरी,गाली-गलौज और धमकाने का था आरोप,MP-MLA कोर्ट ने पूर्व विधायक को दोषमुक्त किया,सह आरोपी सुनील झा,भीष्म सिंह भी दोषमुक्त हुए,2010 में हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ था मामला।

➡लखनऊ- शासन ने 13 जिलों में 18 नए थानों को दी मंजूरी,गाजियाबाद, कुशीनगर,कानपुर देहात में 2-2 नए थाने,देवरिया और औरैया में भी 2-2 नए थाने बनेंगे,थानों के लिए जल्द पदों का सृजन भी किया जाएगा।

➡लखनऊ- नगर निकाय चुनाव की तिथि जल्द होगी घोषित,परिसीमन का कार्य अंतिम चरण में पहुंचा,इस बार 104 नई नगर पंचायतों का हुआ गठन,17 नगर निगम,200 पालिका परिषद,539 नगर पंचायतें।

➡प्रयागराज- माफिया ब्रजेश सिंह की इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेशी,आज बहुचर्चित सिकरौरा नरसंहार मामले में होगी पेशी,1986 में चंदौली के सिकरौरा में 7 लोगों की हुई थी हत्या,मुख्य आरोपी ब्रजेश सिंह को ट्रायल कोर्ट ने किया है बरी,वादिनी हीरावती देवी ने हाईकोर्ट में दाखिल की है अपील,ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की।

➡मेरठ- डॉक्टर पर 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म का आरोप,इलाज कराने पहुंची शिक्षिका की बेटी से दुष्कर्म,इलाज के लिए मां के साथ क्लीनिक गई थी बच्ची,मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज,डॉक्टर फरार,पुलिस ने क्लीनिक का DVR लिया कब्जे में,थाना गंगानगर क्षेत्र के गंगानगर का मामला।

➡मिर्जापुर- मनरेगा घोटाले की जांच को फिर पहुंची CBI टीम,2007-10 के बीच हुआ था 4 करोड़ का घोटाला,जिले में 15 बार आ चुकी है सीबीआई की टीम,BDO समेत 54 लोगों पर दर्ज हो चुका है मुकदमा,हलिया ब्लॉक में चल रहे मनरेगा घोटाले की जांच,12 साल में भी पूर्ण नहीं हो पाई सीबीआई जांच।

➡सुल्तानपुर- टायर फटने से एक ट्रक दूसरे ट्रक से टकराया,दूसरे ट्रक से टकराने के बाद दुकान में घुसा ट्रक,हादसे में रास्ते में जा रहा टेम्पो भी पलटा,ट्रक ड्राइवर समेत तीन लोगों की हुई मौत,टेम्पो सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल,कूड़ेभार थाना क्षेत्र के कूड़ेभार चौराहे की घटना।

➡मुरादाबाद- अपार्टमेंट की लिफ्ट में कुत्ते ने महिला पर किया हमला,अपार्टमेंट के कैंपस में 4 दिन में 7 लोगों पर हुआ हमला,आकाश रेजिडेंसी के अपार्टमेंट की लिफ्ट में किया हमला,अपार्टमेंट में 380 परिवार,39 परिवारों ने पाल रखे हैं कुत्ते,सिविल लाइन थाना इलाके की पॉश कॉलोनी का मामला।

➡सम्भल- मामूली कहासुनी में युवक धारदार हथियार से हमला,पड़ोसी ने युवक पर किया धारदार हथियार से हमला,हमले में युवक हुए गंभीर घायल,परिजनों ने दी तहरीर,युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा गया,बहजोई कोतवाली के गांव रायपुर कला का मामला।

➡शामली- बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत,दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर,हादसे में तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं,घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,मृतक युवक के शव को कब्जे में लिया,बाबरी के मुजफ्फरनगर हाईवे पर हादसा।

➡बिजनौर- सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल,बेटी की ससुराल गए पिता,भाइयों पर जानलेवा हमला,बेटी की तबियत पूछने ससुराल गए थे पिता,भाई,सरेआम लाठी डंडों से पिटाई का वीडियो वायरल,थाना स्योहारा के किवाड़ इलाके का मामला।

➡बागपत- युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात,सेना के जवान ने लखनऊ की युवती से किया दुष्कर्म,सेना के जवान ने 6 माह तक किया युवती से दुष्कर्म,पीड़िता ने खेकड़ा पुलिस से की कार्रवाई की मांग,बालैनी थाना क्षेत्र के गांव का रहने वाला हैं आरोपी।

➡बिजनौर- UKSSSC पेपर लीक में एक और गिरफ्तारी,देहरादून STF ने विकास कुमार को अरेस्ट किया,मास्टर माइंड केंद्रपाल का नजदीकी है विकास,बिजनौर से अबतक 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई,धामपुर से ललितराज,केंद्रपाल पहले जेल में बंद,थाना रेहड़ के आलमपुर का है विकास कुमार।

➡उन्नाव- तेज रफ्तार ट्रक ने कार में मारी जोरदार टक्कर,हादसे में कार सवार 3 लोगों की दर्दनाक मौत,ट्रक चालक और परिचालक मौके से हुए फरार,1 घायल को हैलट अस्पताल में कराया भर्ती,गंगाघाट कोतवाली के गंगा बैराज मार्ग की घटना।

➡बुलंदशहर- भाजपा नेता समेत 4 लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज,महिला ने रेप के प्रयास,मारपीट का आरोप लगाया,विरोध करने पर आरोपियों ने जान की दी धमकी,भाजयुमो नगर अध्यक्ष रवि लोधी है मुख्य आरोपी,सिकंदराबाद के कायस्थवाड़ा चौकी क्षेत्र का मामला।

➡प्रतापगढ़- MLA राजेंद्र मौर्य के प्रतिनिधि की पार्टी में मारपीट,भाजपा नगर उपाध्यक्ष ने एक समर्थक को पीटा,होटल के CCTV में मारपीट की घटना हुई कैद,सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल,नगर कोतवाली क्षेत्र के सिद्धार्थ होटल का मामला।

➡रायबरेली- रायबरेली एम्स पहुंचा यूपी के मंत्रियों का समूह,PWD मंत्री जितिन प्रसाद,राज्यमंत्री कपिल देव पहुंचे,हिंदी पखवाड़े के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे,डीएम, सीडीओ सहित प्रशासनिक अमला है मौजूद।

➡मेरठ- दबंगों ने चाट की दुकान पर बोला हमला,फ्री टिक्की का पत्ते न देने पर की मारपीट,6 दबंगों ने दुकान में तोड़फोड़-मारपीट की,दुकानदार की पिटाई कर दुकान भी तोड़ी,लालकुर्ती के अमित चाट भंडार का मामला।

➡बिजनौर- शिक्षक पर छात्र की पिटाई का लगा आरोप,टीचर ने छात्र को टॉयलेट जाने से किया मना,छात्र की पिटाई से हालत बिगड़ी,अस्पताल में भर्ती,थाना चांदपुर के निजी इंटर कॉलेज का मामला।

➡दिल्ली- भारतीय चुनाव आयोग की बड़ी कार्रवाई,फर्जी राजनीतिक पार्टियों पर कार्रवाई की,86 राजनीतिक पार्टियों को सूची से बाहर किया,इसके अलावा 253 दल को निष्क्रिय करार दिया,सूची से बाहर किए पार्टियां नहीं लड़ पाएंगी चुनाव,ना विधानसभा चुनाव लड़ा है ना ही लोकसभा,चुनाव आयोग के भेजे गए नोटिस का भी जवाब नहीं दिया।

➡दिल्ली- कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का आठवां दिन,पल्लीमुक्कू जंक्शन पर होगा यात्रा का समापन,2 बजे स्कूली बच्चों से राहुल गांधी करेंगे संवाद,कांग्रेस 12 राज्यों में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही।

➡मुंबई- महाराष्ट्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त,लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर भरा पानी,मुंबई के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी है,मुंबई में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की संभावना।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी के विधायक आज से धरना देंगे,आज से 18 सितंबर तक सपा विधायकों का धरना,किसान,युवा,पेंशनर्स के मुद्दे को लेकर धरना देंगे,चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर आज से धरना देंगे,सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोज धरना देंगे,भर्तियों में आरक्षण धांधली का मुद्दा उठाएगी सपा,कर्मचारियों की पेंशन बहाली की मांग करेगी सपा,स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर आज से धरना.

➡लखनऊ- मत्स्य मंत्री संजय निषाद का शामली दौरा आज,दोपहर 1 बजे रजवाड़ा फार्म शामली में प्रेस-वार्ता.

➡लखनऊ- सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह की पीसी आज,प्रेस क्लब में दोपहर 1 बजे होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

➡कानपुर- PF कार्यालय में सेंट्रल विजिलेंस टीम का छापा,टीम के दो प्रवर्तन अधिकारियों की तहरीर पर दो मुक़दमे दर्ज़,वंदना पांडे और संजय कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,पहले मुक़दमे में ललित गुप्ता  के साथ अन्य लोग शामिल,दूसरे मुकदमें में ज़ाहिद, राशिक,शरीक सहित कई लोग शामिल,काकादेव थाने में दर्ज किया गया मुक़दमा.

➡वाराणसी- मऊ सासंद अतुल राय की बढ़ी मुश्किलें,14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड स्वीकृत,प्रभावी पैरवी के कारण रिमांड स्वीकृत,नैनी जेल में निरुद्ध है सांसद अतुल राय,एक अपराधिक मामले में रिमांड स्वीकृत.

➡बाराबंकी- एक्स-रे टेक्नीशियन ने CHC अधीक्षक पर लगाए आरोप,टेक्नीशियन ने कोतवाली पुलिस से की मामले की शिकायत,सुबेहा CHC में तैनाती के बाद भी हैदरगढ़ CHC में करा रहे काम,अधीक्षक मुकुंद पटेल पर जबरन काम कराने का आरोप,एक्स-रे टेक्नीशियन का 3 माह का रोका गया वेतन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्रवाई करने के दिए निर्देश,हैदरगढ़ क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मामला.

➡आगरा- एत्मादपुर तहसील इलाके में खनन माफिया सक्रिय,घटना के बाद भी खनन माफियाओं के हौसले बुलंद,रात के अंधेरे में छलेसर भागपुर में हो रहा है खनन,खनन करते डंपर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,आगरा के एत्मादपुर तहसील क्षेत्र का मामला.

➡नोएडा- आप नेता ने पीएम मोदी को लिखा पत्र,नोएडा को दिल्ली में शामिल करने के लिए लिखा पत्र,नोएडा के APP नेता भूपेंद्र जादौन ने PM को लिखा पत्र,नोएडा को राजधानी दिल्ली में शामिल किया जाए- AAP.

➡नोएडा- आप नेता भूपेंद्र जादौन ने पीएम मोदी को लिखा पत्र,नोएडा को दिल्ली में शामिल करने के लिए लिखा पत्र,नोएडा के APP नेता भूपेंद्र जादौन ने PM को लिखा पत्र,नोएडा को राजधानी दिल्ली में शामिल किया जाए- AAP.

➡गाजियाबाद- घंटाघर चौक पर ग्रीस,ऑयल वाहन से गिरा,ग्रीस,ऑयल गिरने से सड़क पर हो रही फिसलन,लगभग 6 से ज्यादा बाइक सवार लोग फिसले,ट्रैफिक पुलिस ने दमकल गाड़ी से कराई सफाई,गाजियाबाद के घंटाघर चौक का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- आज अम्बेडकरनगर दौरे पर रहेंगे केशव प्रसाद मौर्य,दोपहर 1:40 पर राजकीय हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे,कई योजनाओं का निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम,पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, उद्यमियों संग करेंगे बैठक,डिप्टी सीएम के आगमन को लेकर प्रसाशन अलर्ट,डिप्टी सीएम के आगमन का मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी.

➡अम्बेडकरनगर- सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को उठा रहे तस्कर,वाहन में गोवंशों को भरकर ले जाते है तस्कर,आधी रात को तस्कर घटना को देते है अंजाम,गोवंशों को उठाते CCTV  में कैद हुए तस्कर,शहर में पुलिस की गश्ती पर उठे है सवाल,अकबरपुर कोतवाली के शहजादपुर का है मामला.

➡गोरखपुर- ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाएं होंगी हाईटेक,स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी बेहद सतर्क,सबको मिले बेहतर स्वास्थ्य की सुविधाएं- सीएम योगी,मुख्यमंत्री के सामने मशीन का हुआ प्रस्तुतीकरण,CM आज 4 बजे करेंगे हेल्थ एटीएम का शुभारंभ,गोरखपुर में पहले हेल्थ ATM का शुभारंभ करेंगे CM,शुरुआती चरण में जनपद में लगेंगे पांच हेल्थ एटीएम.

➡गोरखपुर- सीएम योगी के गोरखपुर दौरे का दूसरा दिन आज,सुबह 10.30 बजे श्रद्धांजलि समारोह में होंगे शामिल,श्रद्धांजलि सभा में भावाभिव्यक्ति करेंगे CM योगी.

➡अमेठी- पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मुंशीगंज क्षेत्र के सनहा के पास की घटना.

➡रायबरेली- अवैध असलहें के साथ युवक का फोटो वायरल,चाचा, भतीजे की असलहें के साथ फोटो वायरल,बछरावां थाना के चूरूवा गांव है मामला.

➡रायबरेली- हाथों में किताबों की जगह स्कूलों में थमाई जाती झाड़ू,मासूम छात्रों का झाड़ू लगाते वीडियो हुआ वायरल,स्कूल में समय से नहीं पहुंचते टीचर, अभिभावकों में रोष,सरेनी ब्लाक के मोहनपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.

➡मिर्जापुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,विंध्याचल मंदिर में श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला,SP संतोष मिश्रा ने 5 पुलिस कर्मियों को किया निलंबित,पुलिसकर्मियों ने दर्शनार्थियों से मंदिर में की थी मारपीट,मंदिर में वीडियो,वीडियो कॉल करने पर है पाबंदी,दर्शन के दौरान वीडियो बनाने को लेकर कहासुनी.

➡मेरठ- UPSTF ने 50 हजार के इनामी को पकड़ा,7 साल से फरार इनामी बदमाश गिरफ्तार,50000 के इनामी नजाकत पप्पू को पकड़ा,UPSTF की मेरठ यूनिट ने की गिरफ्तारी,7 वर्ष पूर्व कोर्ट में पेशी के दौरान हुआ था फरार,नजाकत पप्पू के पास से कार,नगदी बरामद,नजाकत के खिलाफ 2 हत्याओं समेत 13 गंभीर केस.

➡चंदौली- हाइवे पर ट्रक ने चार पहिया वाहन को मारी टक्कर,एक व्यक्ति की मौके पर मौत, दो की हालत गंभीर,बोधगया से पिंडदान करके लौटने के दौरान हादसा,वाहन सवार सभी मध्य प्रदेश के निवासी बताए जा रहे,एनएच पर बाजीतपुर गांव के समीप एनएच की घटना.

➡बिजनौर- चोर ने मोबाइल की दुकान में की चोरी,चोरी करते CCTV कैमरे में हुआ कैद,40 से ज़्यादा कीपैड मोबाइल,अन्य सामान चोरी,पीड़ित दुकानदार ने थाने में दी तहरीर,चांदपुर थाना क्षेत्र के फुआरा चौक का मामला.

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम,IMF के संयुक्त अभियान दल को दिखाएंगे हरी झंडी,सुबह 9.15 बजे उत्तरकाशी में फ्लैगऑफ कार्यक्रम,11:45 बजे राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर है कार्यक्रम,दोपहर 2 बजे से शासकीय कार्य करेंगे CM धामी.

➡दिल्ली- सीएम योगी ने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दी ,देशवासियों को हिंदी दिवस की दी शुभकामनाएं,नितिन समेत कई बड़े नेताओं ने दी शुभकामनाएं,सीएम योगी बोले हिंदी केवल भाषा ही नहीं-योगी,बल्कि भारतीय संस्कृति का अनन्य प्रतीक भी-योगी,देश के दिग्गज नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं,सोशल मीडिया पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं,नेताओं ने हिंदी भाषा को बताया भारत का गौरव.

➡दिल्ली- अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस से आज होगी पूछताछ,मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज होगी पूछताछ,दिल्ली पुलिस की आपराधिक शाखा में आज होगी पेशी,दिल्ली पुलिस की EOW करेगी मामले में पूछताछ,सुकेश चंद्रशेखर के फर्जीवाड़े मामले में भी होगी पूछताछ.











| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन