समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

26 सितम्बर 2022


➡️कासगंज : भाजपा का प्रबुद्धजन सम्मेलन कल ।
भारतीय जनता पार्टी का प्रबुद्धजन सम्मेलन मंगलवार की शाम 4 बजे शहर के लक्ष्मीगंज स्थित श्रीमती शारदा जोहरी नगर पालिका कन्या महाविद्यालय में होगा। जिसमे मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलांकी ने दी है। उन्होंने सभी प्रबुद्धजनों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

➡️सीईसी कमेटी उप्र के सदस्य बनने पर राजेश वशिष्ठ को किया सम्मानित ।
कासगंज : उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन की सीईसी कमेटी उत्तर प्रदेश में कासगंज के दवा प्रतिनिधि संघ के सचिव राजेश वशिष्ठ को सदस्य बनाए जाने पर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही 21 नवंबर को होने वाली रैली, 18 दिसंबर को होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की गई। 
सम्मान समारोह का आयोजन शहर के एक निजी होटल में हुआ। इस दौरान नव मनोनीत सेंट्रल एक्जीक्यूटिव कमेटी उत्तर प्रदेश के सदस्य राजेश वशिष्ठ का स्थानीय जनपद, पड़ोसी जनपद एटा के दवा प्रतिनिधियों, केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने समारोह में उपस्थिति दर्ज कराकर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया और बधाई दी। नव मनोनीत सीईसी सदस्य श्री वशिष्ठ ने बताया कि गत दिनों लखनऊ में संगठन के चुनाव के दौरान अलीगढ़, आगरा समेत आसपास के अन्य मंडलों से उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप यादव ने की। सीईसी सदस्य राजेश वशिष्ठ और अध्यक्ष प्रदीप यादव ने संयुक्त रूप से 21 नवंबर को होने वाली रैली व 18 दिसंबर को मैक्लियोड्स काउंसिल के होने वाले अधिवेशन को सफल बनाने के लिए अपील की। इस दौरान केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, महामंत्री प्रदीप माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष सौरभ माहेश्वरी, रामौतार माहेश्वरी, कासगंज यूनिट के उपाध्यक्ष केके सक्सेना, कोषाध्यक्ष अरमान खान, शाहिद खान, राजकुमार विजय, सुबोध भारद्वाज, अजय बिसरिया, राहुल खरे,अभय तिवारी,आतिफ जिलानी, सुजीत वर्मा मौजूद रहे।

➡️मेरठ : राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ के 10 प्राध्यापक प्रोफेसर बने ।
शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ के 10 प्राध्यापक प्रोफेसर पद हेतु शासन द्वारा संस्तुत कर दिए गए हैं। कल देर शाम प्रोन्नति की सूची उच्च शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश द्वारा जारी की गई। शासन के नए दिशानिर्देशों के अनुरूप महाविद्यालयों में वर्ष 2021 से प्रोफेसर पद नाम स्वीकृत किया गया था जिसके अनुपालन में मई माह में विभिन्न विषयों की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में ग्यारह प्राध्यापकों के नाम प्रोफेसर पद हेतु संस्तुत किए गए थे जिन की स्वीकृति कल शासन से महाविद्यालय को प्राप्त हो गई है। प्रोन्नत प्राध्यापकों में डॉ भारती दीक्षित अर्थशास्त्र विभाग, डॉ सुरेश जैन रसायन विज्ञान विभाग,  डॉ. लता कुमार समाजशास्त्र, डॉ. अनुजा गर्ग राजनीति विज्ञान विभाग, डॉ मोनिका चौधरी अंग्रेजी विभाग, डा. मंजू रानी अर्थशास्त्र विभाग, डॉ. सुधारानी सिंह हिंदी विभाग, डॉ गीता चौधरी समाजशास्त्र व डॉ. स्वर्णलता कदम हिंदी विभाग को मिलाकर 10 अध्यापकों को प्रोफ़ेसर पदनाम प्राप्त हो गया है। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ अंजू सिंह ने सभी प्राध्यापकों को बधाई दी और उन्हें महाविद्यालय के हित में और ज्यादा सशक्तता से कार्य करने का निर्देश दिया। सभी प्रोन्नत प्राध्यापकों ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन पुष्प गुच्छ देकर किया। महाविद्यालय आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. लता कुमार ने सभी प्राध्यापकों को बधाई देते हुए बताया कि ऐसा राजकीय सेवा के इतिहास में पहली बार हुआ है जबकि आईक्यूएसी के स्तर से इतने प्राध्यापकों को पदनाम हेतु उनका मूल्यांकन कर संस्तुति की गई थी। महाविद्यालय के प्राध्यापकों डा. गौरी व डा. कुमकुम ने महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से सभी वरिष्ठ प्रोन्नत प्राध्यापकों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया और सभी प्रोन्नत प्रोफेसर्स को शुभकामनाएं और बधाई दीं। .डा. लता कुमार....मीडिया प्रभारी

➡लखनऊ- इटौंजा हादसे पर बोलीं आईजी लक्ष्मी सिंह,सभी लोग अटरिया के रहने वाले हैं- लक्ष्मी सिंह,‘सभी लोग उनई देवी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे’,ट्रैक्टर चालक गाड़ी नहीं संभाल पाया- लक्ष्मी सिंह,मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है- लक्ष्मी सिंह,37 लोग इटौंजा सीएचसी में भर्ती हैं- लक्ष्मी सिंह,10 लोगों की मौत हो चुकी है- IG लक्ष्मी सिंह।

➡लखनऊ- कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही का बयान,प्राकृतिक खेती प्रोत्साहन पर बोले एसपी शाही,हरियाणा में टीम जानकारी लेने जाएगी- शाही,कृषि विवि की टीम किसानों के साथ जाएगी- शाही,गौ आधारित खेती को बढ़ावा दिया जाएगा- शाही,जल्द प्राकृतिक कृषि बोर्ड बनाया जाएगा - शाही।

➡लखनऊ- इटौंजा हादसे में मरने वालों की संख्या 10 हुई, हादसे में 8 महिलाओं और 2 बच्चियों की मौत, हादसे में 37 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, 36 घायलों का इलाज सीएचसी इटौंजा में जारी, एक घायल को केजीएमयू में कराया गया भर्ती, 8 एंबुलेंस मौके पर लगाई गई, रेस्क्यू जारी है.

➡लखनऊ- एडीजी फायर सर्विस आज करेंगे 3 बजे बैठक, हयात रीजेंसी विभूतिखंड में बैठक करेंगे एडीजी, होटल स्वामियों,उद्यमियों,अस्पताल संचालकों की बैठक, अग्नि सुरक्षा,सावधानियों के संबंध में गोष्ठी का आयोजन.

➡लखनऊ- डिप्टी CM ब्रजेश पाठक सीएचसी इटौंजा पहुंचे, घायलों के समुचित इलाज के लिए दिए निर्देश, इलाज के लिए CHC अधीक्षक को दिए निर्देश.

➡लखनऊ- गऊघाट पर पुनीत सागर अभियान कार्यक्रम कल, मंत्री अरविंद शर्मा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी होंगे शामिल, कल सुबह 7 बजे नगर निगम की तरफ से कार्यक्रम.

➡लखनऊ- 28 और 29 सितंबर को समाजवादी पार्टी का सम्मेलन,लखनऊ के रमा बाई अंबेडकर मैदान में सम्मेलन,3 बजे सपा का डेलीगेशन स्थलीय निरीक्षण करेगा,होने वाले सम्मेलन की तैयारियों का लेंगे जायजा।

➡लखनऊ- इटौंजा में सड़क हादसे का मामला,सीएम योगी ने मुआवजे का एलान किया,4-4 लाख रुपए मदद राशि देने का एलान,CM योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की,आपदा राहत कोष से 4-4 लाख दिए जाएंगे- CM।

➡बाराबंकी- इलाज के अभाव में डेढ़ साल की बच्ची की हुई मौत,परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप,डॉक्टर ने दूसरा बच्चा पैदा कर लेने की नसीहत दी,अभद्र बयान से आक्रोशित हुए परिजनों ने किया हंगामा,डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग पर अड़े परिजन,मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को कराया शांत,सीएमएस एमरजेंसी चिकित्सक को ड्यूटी से हटाया,संयुक्त चिकित्सालय के अधीक्षक को सौंपी मामले की जांच,सिरौलीगौसपुर के संयुक्त चिकित्सालय का मामला।

➡ललितपुर- पुलिस की प्रताड़ना से आदिवासी युवती की मौत का मामला,आरोपी दारोगा कुलदीप यादव ने दर्ज कराया मामला,एक नामजद, 15-20 अज्ञात ग्रामीण पर मामला दर्ज,मृतिका के परिजनों ने आरोपी दारोगा पर लगाया था,मृतका को प्रताड़ित करने का लगाया था आरोप,आलाधिकारियों ने आरोपी दारोगा पर नहीं की कार्रवाई, आरोपी दारोगा के बजाय ग्रामीणों पर किया मामला दर्ज,सदर कोतवाली क्षेत्र के अनोरा गांव का मामला।

➡हरदोई- दुस्साहसिक अपराधी पर की गई रासुका की कार्रवाई,मुन्ना उर्फ शहनवाज NSA के तहत किया गया निरूद्ध,घर में घुसकर बवाल और तमंचा लेकर घूमा था आरोपी,पड़ोसी की मां के सीने पर तमंचा सटाकर किया था फायर,फायर मिस होने से बची थी महिला की जान,घटना के बाद दो गुटों के बीच हुई थी पत्थरबाजी,पूर्व चेयरमैन सहित 10 नामजद, 200 अज्ञात पर केस,हरदोई के पाली कस्बे का था मामला.

➡रामपुर- आजम की जौहर यूनिवर्सिटी में प्रशासन ने दी दस्तक,एडीएम राजस्व हेम सिंह समेत अन्य अफसर मौजूद,सरकारी जमीनों, इमारतों को चिन्हित करने पहुंचे हैं एडीएम,यूनिवर्सिटी कैम्पस में पुलिस चलाना चाहती है सर्च अभियान,कोर्ट ने डीएम को कमेटी बनाकर रिपोर्ट देने के दिए निर्देश,यूनिवर्सिटी कैम्पस में रिपोर्ट तैयार करने के लिए पहुंचे एडीएम।

➡मैनपुरी- बीएलओ ने एसडीएम को देख लेने की दी धमकी, धमकी की फोन रिकॉर्डिंग हुई वायरल, एसडीएम किशनी ने बीएलओ को किया था फोन, मतदाता कार्य में रुचि न लेने पर किया था फोन, कार्य में रुचि न लेने की बात कहने पर भड़का बीएलओ, बीएलओ ने एसडीएम को जमकर दी धमकी, कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की दी चेतावनी.

➡बुलंदशहर- हरेंद्र शर्मा हत्याकांड का  पुलिस ने किया खुलासा,पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की थी पति की हत्या,संपत्ति के लालच में पति की हत्या का आरोप,नशीले पदार्थ से बेहोश कर करंट लगाकर की हत्या,घटना में प्रयुक्त तार और नशीला पदार्थ बरामद,पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,खुर्जा नगर की कालिंदी कुंज कॉलोनी की घटना.

➡आगरा- बेटी समेत युवक ने आत्मदाह की चेतावनी दी, गंदगी से परेशान व्यक्ति ने उठाया बड़ा कदम, हाथ में पेट्रोल लेकर आत्महत्या की चेतावनी दी, व्यक्ति ने चेतावनी का वीडियो किया वायरल, मेयर ने मामले को लिया संज्ञान, सफाई शुरू हुई, ताजगंज के बसई खुर्द का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- बोरे में बंद मिला मासूम बच्चे का शव,शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी,कल पड़ोसी के घर खेलने गया था बच्चा,पड़ोसी के घर में रखे बक्से से शव हुआ बरामद,आरोपी पिता और बेटी पुलिस हिरासत में,मोहाना थाना क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव का मामला.

➡सिद्धार्थनगर- शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा पर आरोप,स्टाफ़ ने सैलरी न देने का लगाया आरोप,पीड़ित व्यक्ति ने वीडियो बनाकर किया वायरल,बीते 1 सप्ताह पुराना बताया जा रहा वीडियो,शोहरतगढ़ से अपना दल (एस) के विधायक हैं विनय वर्मा।

➡हमीरपुर- प्राइवेट बस में आग लगने से मचा हड़कंप,बीच सड़क पर अचानक बस में लगी आग,सवारियां भरने के दौरान लगी भीषण आग,फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया,हमीरपुर के राठ कोतवाली इलाके का मामला।

➡अमेठी - बीजेपी नेता द्वारा मारपीट का मामला, नगर पंचायत सफाईकर्मचारी को पीटा था, सफाई कर्मचारी बीच सड़क पर बैठे थे धरने पर, बीजेपी नेता पर केस दर्ज होने के बाद धरने से हटे, अमेठी नगर पंचायत का है मामला.

➡जालौन- नशे के लिए चोरों ने मंदिर में चोरी की,चोरी करने वाले 2 चोर हुए गिरफ्तार,3 मुकुट, 15 पुराने सिक्के, नकदी बरामद,चोरो ने मंदिर का ताला तोड़कर की थी चोरी,कोंच कोतवाली के तीतरा खलीलपुर का मामला.

➡लखनऊ- 28-29 सितंबर को सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, रमाबाई रैली स्थल में होगा राष्ट्रीय अधिवेशन, जायजा लेने पहुंचे सपा नेता सुनील सिंह साजन, बड़ी संख्या में सपा नेता लेंगे कार्यक्रम में हिस्सा.

➡कुशीनगर- बैंक मैनेजर पर लगा रिश्वत मांगने का आरोप, सीसी के लिए मांगा गया 10 प्रतिशत कमीशन, नहीं देने पर पिछले एक साल से दौड़ा रहे मैनेजर, अपने खाते के स्टेटमेंट के लिए दौड़ रहे ग्राहक, स्टाफ की कमी का हवाला दे रहे मैनेजर, तुर्कपट्टी स्थित बड़ौदा यूपी बैंक का मामला

➡झाँसी- सपा के पूर्व विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गरौठा से पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव गिरफ्तार, अपराधी लेखराज यादव की पेसी के दौरान गाड़ी रोकने का आरोप , सपा के पूर्व विधायक पर 51 से अधिक मुकदमे है दर्ज

➡फर्रुखाबाद -  महिला PRD जवान की जमीन पर दबंगों का था कब्जा, पीड़िता DM से लेकर SP तक लगा चुकी थी न्याय की गुहार, खबर चलने के बाद एसपी ने लिया संज्ञान, एसपी ने एसओ नबाबगंज को दिया आदेश, तत्काल प्रभाव से जमीन पर कार्य जारी करवाने के आदेश, थाना नवाबगंज क्षेत्र के आसलपुर गांव का मामला.

➡बलिया - फलों से लदी ट्रक से अवैध शराब बरामद, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार, 584 पेटी, लगभग 5000 लीटर अवैध शराब बरामद, हरियाणा से बिहार के लिए जा रहा था ट्रक, ट्रक को चेक के दौरान पुलिस ने पकड़ा, SOG,आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई, बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र का मामला.

➡कुशीनगर- बड़ी संख्या में मोबाइल फोन हुए बरामद , साइबर सेल ने गुम हुए 70 मोबाइल बरामद किये, एसपी ने मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा, एसपी ने साइबर सेल को 20 हजार रुपए का दिया इनाम

➡सीतापुर- सुरेश राही ने जिला जेल का किया औचक निरिक्षण,निरिक्षण के दौरान जिला जेल में मचा हड़कंप,जेल में सुरक्षा व्यवस्था का भी जाना हाल.


➡हरिद्वार- त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में वोटिंग जारी, मतदान के लिए उमड़ रही मतदाताओं की भीड़, जिले के 6 विकासखंडो में चल रहा है मतदान, 6 ब्लॉकों का 12 बजे तक वोटिंग प्रतिशत, बहादराबाद 30.45%, भगवानपुर 35.55% मतदान, नारसन 33.26%, रुड़की 30.11% मतदान हुआ, खानपुर 31.90%, लक्सर में 32.69% मतदान.

➡देहरादून- CM धामी ने 323 करोड़ का डिजिटल हस्तांतरण किया,नंदा गौरा योजना के अंतर्गत खाते में धनराशि ट्रांसफर की,PFMS से 323 करोड़ की धनराशि ट्रांसफर की गई,80 हज़ार लाभार्थियों के खाते में राशि ट्रांसफर की गई,मुख्यमंत्री सेवक सदन में कार्यक्रम का आयोजन,मंत्री रेखा आर्य, विभागीय सचिव भी रहे मौजूद।

➡देहरादून- पूर्व CM  हरीश रावत ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात की,विभिन्न मांगों को लेकर परिजनों ने पूर्व CM को सौंपा ज्ञापन,1 करोड़ रुपए मुआवजा, एक नौकरी दिए जाने की मांग की,अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई,अंकिता के नाम पर पुरस्कार और स्मारक बनाने की मांग।

➡हल्द्वानी- घोड़ा सहन गिरोह का 1 और सदस्य गिरफ्तार हुआ,SP सिटी हरवंश सिंह ने गिरफ्तारी का किया खुलासा,फरार 7 शातिर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम,मोबाइल शोरूम में चोरी की घटना को अंजाम दिया था,गिरफ्तार प्रमोद पासवान बिहार के मोतिहारी का है निवासी.

➡खटीमा- होटल रिजॉर्ट्स, गेस्ट हाउस के खिलाफ छापेमारी, SDM खटीमा के नेतृत्व में होटलों की चेकिंग, अनियमितता पर प्रशासन ने 3 होटल सीज किए, 1 होटल का SDM ने 50 हजार का चालान काटा, होटल व्यवसायियों में कार्रवाई से मचा हड़कंप.

➡हरिद्वार- वोटर लिस्ट से मतदाताओं के नाम गायब, सूची में नाम न होने पर वोटरों का फूटा गुस्सा, वोटरों ने पोलिंग बूथ पर जमकर किया हंगामा, दादुपुर गांव में बड़ी संख्या में सूची से नाम कटने का मामला.

➡दिल्ली- जल्द आम लोग सुन सकेंगे सुप्रीम कोर्ट की लाइव सुनवाई, देश की सबसे बड़ी अदालत की बड़ी पहल, जल्द ही मामलों की सुनवाई का लाइव प्रसारण होगा, सुप्रीम कोर्ट जल्द लाइव प्रसारण का प्लेटफॉर्म शुरू करेगा, कल से संविधान पीठ की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगी.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट ने एमपी और केंद्र सरकार से मांगा जवाब,रतलाम में मानसिक बीमार को जंजीर से बांधने का मामला,वकील गौरव बंसल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई,केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया,एमपी और केंद्र सरकार से 4 हफ्ते में मांगा जवाब.

➡दिल्ली- 19 PFI कार्यकर्ताओं की कोर्ट में हुई पेशी, पटियाला हाउस कोर्ट में 5 दिन की रिमांड बढ़ाई, PFI कार्यकर्ताओं की रिमांड 5 दिन और बढ़ी, 4 दिन की रिमांड खत्म होने पर आज हुई पेशी, PFI कार्यकर्ताओं की रिमांड अवधि 5 दिन बढ़ी.

➡दिल्ली- अभिनेता शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, 2017 में फिल्म के प्रमोशन के दौरान हुआ था हादसा, वडोदरा रेलवे स्टेशन में भगदड़ 1 की हुई थी मौत, हाईकोर्ट ने केस रद्द करने का दिया था आदेश, हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, कांग्रेस नेता जितेंद्र सोलंकी ने शिकायत दर्ज की थी.

➡रुद्रपुर- NSUI कार्यकर्ताओं ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन, महाविद्यालय में दाखिला ना मिलने पर किया विरोध, बीए,बीकॉम,बीएससी में आश्वासन पर भी दाखिला नहीं, संकाय विभागों में तालाबंदी कर जमकर नारेबाजी की, सरदार भगत सिंह महाविद्यालय का मामला.

➡दिल्ली- बीजेपी के नए प्रभारियों की कल होगी बैठक, सुबह 9.30 बजे से बीजेपी मुख्यालय में बैठक, ज्यादातर प्रभारी अपने राज्य का कर चुके दौरा, चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर बनेगी रुपरेखा.

➡महाराष्ट्र- पीएफआई पर महाराष्ट्र एटीएस का बड़ा खुलासा, PFI के निशाने पर बीजेपी और संघ के बड़े नेता-ATS, बड़े नेताओं पर PFI हमला करना चाहता था-ATS, संघ का नागपुर कार्यालय PFI के निशाने पर था-ATS, यूपी में भी धर्मांतरण के लिए फंडिंग हो रही थी-ATS.

➡हिमाचल प्रदेश- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हादसा मामला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, जेपी नड्डा ने घटना पर दुख व्यक्त किया, नड्डा ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की.

➡लखनऊ- तालाब में गिरी ट्रैक्टर ट्रॉली, 9 लोगों की मौत,तालाब से अभी तक 34 लोगों को निकाला गया,मौके पर SDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी,ट्रॉली में करीब 46 लोगों के बैठने की सूचना,इटौंजा सीएचसी में घायलों को भर्ती कराया गया,इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर बड़ा हादसा।

➡लखनऊ- इटौंजा सड़क हादसे में 5 की मौत मामला,सीएम योगी ने घटना पर दुख व्यक्त किया,मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की,दुर्घटना में घायल लोगों का इलाज कराएं- CM,CM ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की,डीएम और अन्य अफसरों को मौके पर जाने के निर्देश।

➡लखनऊ- लखनऊ ग्रामीण में हादसा, 5 लोगों की मौत,इटौंजा से कुम्हरावां रोड पर बड़ा हादसा,गद्दीनपुरवा के पास ट्रैक्टर ट्रॉली तालाब में पलटी,हादसे में 5 की मौत,कई और के मरने की आशंका,30 से 35 लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार थे,अन्य लोगों की तलाश में पुलिस और स्थानीय लोग।

➡लखनऊ- बर्लिंग्टन चौराहे का नाम बदला गया,बर्लिंग्टन चौराहे का नाम अब अशोक सिंघल के नाम पर,चौराहे के नामकरण को लेकर कार्यक्रम में मेयर,चंपत राय और आशुतोष टंडन कार्यक्रम में मौजूद।

➡वाराणसी- फ्रांसीसी युवती के साथ बदसलूकी का मामला,पेरिस से वाराणसी घूमने आई है युवती,केदारघाट स्थित गेस्टहाउस में बदसलूकी का आरोप,बियर में शराब मिलाकर पिलाने का आरोप,शराब पीने से बिगड़ी विदेशी युवती की तबियत,भेलूपुर थाने में युवती ने दर्ज करवाई शिकायत,पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया।

➡रामपुर- आजम खान,अब्दुल्ला आजम ने लौटाई सुरक्षा,आजम खान ने अपनी सुरक्षा वापस की,अब्दुल्ला आजम ने भी अपने गनर वापस किए,सरकारी गनर से बोले, हमें तुम्हारी जरूरत नहीं,सुरक्षा में लगे सभी पुलिसकर्मी आजम ने लौटाए,आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।

➡बांदा- प्रधानाध्यापिका और उसके पति पर मुकदमा दर्ज,कक्षा 2 के छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की थी,छात्र के माता-पिता से भी गाली गलौज, मारपीट की,पीड़ित छात्र का पिता भी हुआ गंभीर रूप से घायल,मारपीट में टूटा छात्र के पिता लवलेश का हाथ टूटा,पीड़ित छात्र की मां की तहरीर पर हुआ केस दर्ज,बदौसा थाना क्षेत्र के दूदा पुरवा का है मामला।

➡बरेली- 2 दिन तक बंधक बना कर युवती से गैंगरेप,4 दिन तक पीड़िता को टहलाती रही थाना पुलिस,समझौते का दबाव बनाती रही पुलिस,एडीजी जोन, SSP से शिकायत के बाद दर्ज हुई FIR,पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार,थाना पुलिस भूता थाना क्षेत्र की घटना।

➡बस्ती- बाजार आई युवती से फर्जी सेक्रेटरी ने किया दुष्कर्म, लूट,पुलिस ने आरोपी शिव कुमार यादव को किया गिरफ्तार,युवती को पानी में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया,कप्तानगंज क्षेत्र के मंदिर के पास छोड़कर हुआ फरार,सीतापुर जिले का रहने वाला है आरोपी फर्जी सीक्रेटरी।

➡मिर्जापुर- टीबी के मरीजों से डॉक्टर ही बनाये हैं दूरी,इलाज के लिए आये मरीजों को बाहर खड़ा किया,दरवाजे पर रस्सी बांध कर बाहर ही खड़ा किया,डॉक्टर और उनके सहयोगी मोबाइल चलाने में व्यस्त,घंटों से मरीजों को ओपीडी से बाहर खड़ा कर रखा,खुद मरीज के वायरल किया वीडियो,टीबी अस्पताल का है पूरा मामला।

➡मेरठ- तेल की बोतल लेकर मां-बेटी आत्मदाह करने पहुंची,लोगों ने और पुलिसकर्मियों ने तेल की बोतल छीनी,6 साल पहले बेटी से हुआ था दुष्कर्म, नहीं मिला न्याय,पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप,कोर्ट में सालों से विचाराधीन है मामला,थाना सिविल लाइन के कमिश्नरी चौराहे का मामला।

➡अमेठी- नगर पंचायत सफाईकर्मियों से मारपीट का मामला,बीजेपी नेता ने सफाईकर्मियों से मारपीट की थी,बीजेपी जिला महामंत्री पर लगे गंभीर आरोप,सभी सफाई कर्मचारी बीच सड़क पर बैठे धरने पर,घंटों से कस्बे में लगा भीषण जाम,कार्रवाई न होने से नाराज़ सफाईकर्मी बैठे धरने पर,कस्बे में होर्डिंग को लगाने को लेकर हुआ था विवाद।

➡फर्रुखाबाद- पुलिस विभाग के लोग पुलिस से पीड़ित,महिला पीआरडी की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा,डीएम, पुलिस अधीक्षक से लगा चुकी है न्याय की गुहार,दबंग लोग महिला की जमीन पर नहीं बनने दे रहे मकान,गाली गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी,थानाध्यक्ष पर दबंगों से सांठगांठ कर कब्जा कराने का आरोप,महिला ने रो-रोकर सुनाई थाने के गेट पर आपबीती,थाना नवाबगंज क्षेत्र के आसलपुर गांव का मामला।

➡चंदौली- प्रधान ने पंचायत सहायक को दी जान से मारने की धमकी,महिला पंचायत सहायक से वाट्सएप पर अश्लील मैसेज,पीड़िता ने एसपी अंकुर अग्रवाल को सुनाई अपनी व्यथा,कोतवाली में दो बार तहरीर देने पर नहीं हुई कार्रवाई,सदर कोतवाली के केशवपुर गांव का बताया जा रहा मामला।

➡सीतापुर- सांसद राजेश वर्मा ने लिफ्ट का किया उद्घाटन,रेलवे जंक्शन पर लिफ्ट का किया उद्घाटन,100 फीट तिरंगे झंडे का भी किया उद्घाटन,रेलवे स्टेशन पर ओबीसी कर्मचारियों ने किया कार्यक्रम,कार्यक्रम के दौरान रेलवे अधिकारी व कर्मचारी रहे मौजूद।

➡कुशीनगर- कुशीनगर पहुंचे राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र,कलराज मिश्र ने शारदीय नवरात्रि पर दी शुभकामनाएं,राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोल कलराज,कहा- ये कांग्रेस पार्टी का अपना अंदर का मामला है,इसका समाधान कांग्रेस पार्टी ही निकालेगी- कलराज।

➡लखीमपुर- तिकुनिया कांड की बरसी पर बड़ा आयोजन,किसान पक्ष मृतक किसानों की बरसी मनाएगा,3 अक्टूबर को तिकुनिया में बरसी का आयोजन,2 से 3 हजार लोग बरसी में शामिल होने का अनुमान,किसान नेता राकेश टिकैत भी बरसी में शामिल होंगे।

➡रायबरेली- दबंग के आगे नगर पंचायत अधिकारियों ने टेके घुटने,दबंग मो. हारून खुद को बताता है अध्यक्ष प्रतिनिधि,अध्यक्ष प्रतिनिधि जैसा नहीं होता कोई संवैधानिक पद,सरकारी वाहनों का निजी कार्यों में दबंग ने किया प्रयोग,दबंक हारून ने सरकारी धन का किया गया दुरुपयोग,नगर पंचायत नसीराबाद से अध्यक्ष है नसीरा बानो।

➡लखीमपुर- कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चो की मौत,3 गम्भीर घायलों को अस्पताल भेजा गया,भारी बारिश के चलते गिरी दीवार,एएसपी ने पीड़ित परिवार को दी सांत्वना,सदर के बाजपेयी गांव की घटना।

➡एटा- जिला पंचायत सदस्य विनोद को गिरफ्तार,बयान दर्ज कराने पहुंचा था विनोद,सीओ सकीट ने चारों लोगों के किए बयान दर्ज,थाना अलीगंज में एक महिला ने दर्ज कराया था मामला।

➡बदायूं- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कार को रौंदा,हादसे में कार सवार दंपति की मौत,मासूम बच्चे समेत 2 लोग घायल,घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती,उझानी के बरामय खेड़ा गांव की घटना।

➡हापुड़- चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या,ट्रक से बैटरी चोरी के शक में बंधक बनाकर पीटा,युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत,ग़ढ़ कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान,भारतीय और हिंदू दोनों पर्यायवाची हैं- भागवत,भारत निवासी पहचान के मामले में हिंदू हैं- भागवत,‘इस्लाम,ईसाई,ब्रिटिश से भी पहले हिंदू अस्तित्व में थे’,‘हिंदू बनने के लिए किसी को धर्म बदलने की जरूरत नहीं’,भारत में हर कोई हिंदू है – मोहन भागवत,भारत एक पश्चिमी अवधारणा वाला देश नहीं है- भागवत,यह अनादि काल से एक सांस्कृतिक देश रहा है- भागवत,हिंदू धर्म नहीं, बल्कि जीवन जीने का एक तरीका-भागवत।

➡दिल्ली- 16 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी का बड़ा कार्यक्रम,दिल्ली में BJP बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की रैली होगी,रैली को BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे,वर्तमान में दिल्ली में कुल 13 हजार बूथ हैं,हर बूथ से 5 कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे,MCD चुनावों को लेकर दिल्ली में बड़ी रैली होगी।

➡दिल्ली- जंतर-मंतर पर आज होना था PFI और SDPI का प्रदर्शन,दिल्ली पुलिस ने नहीं दी किसी भी प्रदर्शन की अनुमति,कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए प्रदर्शन पर लगी रोक,ईडी-एनआईए की कार्रवाई के विरोध में होना था प्रदर्शन।

➡दिल्ली- 30 करोड़ की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार,दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तारी की,पंजाब के मोगा का रहने वाला है आरोपी तस्कर,मणिपुर से हो रही थी अफीम की बड़ी तस्करी।

➡दिल्ली- नीतीश कुमार और कृष्णा पटेल की मुलाकात,दिल्ली में नीतीश कुमार और कृष्णा पटेल की मुलाकात,अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष हैं कृष्णा पटेल।

➡दिल्ली- अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत,दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत,पटियाला हाउस कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी,50 हजार के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत।

➡दिल्ली- कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का बयान,उत्तर प्रदेश में विकास के काम हो रहे हैं- नंदी,अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने के लिए तैयार – नंदी।

➡जयपुर- राजस्थान के सियासी संकट पर बोले सचिन पायलट,अभी राजस्थान में ही हूं, दिल्ली नहीं जा रहा- पायलट,आलाकमान के फैसले के बाद लूंगा फैसला – पायलट,जयपुर में मिड नाइट तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा,गहलोत समर्थकों ने आलाकमान के सामने रखी शर्तें,19 अक्टूबर के पहले नहीं चाहते हैं कोई भी फैसला,कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं चाहते हैं समर्थक,विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंपा है।





| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन