समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

फ्री नर्सिंग क्लास के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 09 सितंबर 2022


➡️BBVS INDIA द्वारा गरीब छात्राओं के लिए  कौशल विकास कार्यक्रम के तहत नर्सिंग क्लास प्रारंभ की जा रही हैं।
नर्सिंग क्लास 10 सितंबर से प्रारंभ होंगी, जो छात्राएं न्यूनतम हाई स्कूल योग्यता रखती हैं और जिनकी आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष के मध्य है वे सभी महिलाएं एवं छात्राएं आवेदन कर सकती हैं । कक्षाओं का संचालन कासगंज केंद्र से प्रारंभ किया जाएगा । मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति की भी सुविधा दी जाएगी, कोर्स के उपरांत जॉब प्लेसमेंट की भी सुविधा रहेगी ।
इच्छुक छात्राएं अपना पंजीकरण 09 सितंबर 2022 तक जरूर करा लें ।



➡लखनऊ- लखनऊ के युवक को मुंबई बुलाकर की पिटाई,युवक की पिटाई का वीडियो वायरल,पैसे के विवाद में की गई युवक का पिटाई,मुंबई से जान बचाकर लखनऊ पहुंचा पीड़ित,आरोपी युवक भी ठाकुरगंज का रहने वाला,आरोपी के पिता ने लखनऊ से मुंबई भेजा था,ठाकुरगंज थाने में पीड़ित ने दी तहरीर।

➡️ एल.आई.सी. इस सप्ताह मना रही है अपनी 66वीं वर्षगांठ, एलआईसी परिवार के विस्तार के लिए इस सप्ताह निकाली बंपर भर्ती ।
https://bit.ly/3TujAnX
भारतीय जीवन बीमा निगम भारत के सर्वश्रेष्ठ वित्तीय संस्थान में से एक है, जुड़िए भारतीय जीवन बीमा निगम के विशाल परिवार से  एडवाइजर के रूप में तुरंत आवेदन करें । और अपने सपनों को दें नई उड़ान । उपरोक्त नीली पट्टी पर क्लिक करके RECRUITMENT ऑप्शन पर क्लिक करें और आवेदन करें ।

➡लखनऊ- हज हाउस का ऑक्सीजन प्लांट सिविल अस्पताल में लगेगा, सिविल अस्पताल में अगले सप्ताह से प्लांट शुरू हो जाएगा , गंभीर मरीजों के सामने ऑक्सीजन का संकट खत्म होगा, सिविल अस्पताल में करीब 400 बेड हैं,मरीजों को मिलेगी राहत, हज हाउस में कोविड हॉस्पिटल बनाया गया था, कोरोना कम होने की दशा में कोविड अस्पताल खत्म किया गया. 

➡लखनऊ- सरोजनीनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मुकदमा, 4 लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया, घटिया क्वालिटी के राइस सप्लाई करने का आरोप, श्रावस्ती एग्रोटेक,ईवा एक्जोटिका ने दर्ज कराई FIR, शिकायत पर असिस्टेंट मैनेजर को धमकी दी थी. 

➡लखनऊ- गृहकर के बकाए पर कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई शुरू, नगर निगम ने कुर्की और सीलिंग की कार्रवाई शुरू की, मोहलत देने बावजूद भी बकाया जमा नहीं किया गया, नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह के निर्देश पर कार्रवाई शुरू, कार्रवाई कर 2 होटल,एक गोदाम को सील किया गया. 

➡लखनऊ- गड्ढा मुक्त सड़क पर PWD  मंत्री जितिन प्रसाद का बयान, PWD ड्रोन के माध्यम से रोड की निगरानी करेगा-जितिन, जल्द से जल्द इस सुविधा को किया जाएगा लागू-जितिन, घर बैठे बैठे 24 घंटे कर सकेंगे रोड की निगरानी- जितिन, 'भ्रष्ट अधिकारियों पर ड्रोन के माध्यम से लगेगी लगाम'. 

➡लखनऊ- खून के अवैध कारोबार पर डीएम के तेवर सख्त,डीएम ने मामले में अब कार्रावई के निर्देश दिए,पोर्टल बनाकर ब्योरा अपलोड कराने के दिए थे आदेश,2 महीने का समय बीतने के बाद भी लापरवाही जारी,न तो पोर्टल बना न ही ब्लड बैंक संबंधी दे पाए ब्यौरा,डीएम ने अब कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

➡लखनऊ- नगर निगम के अभियान का नहीं कोई असर, ज़ोन 6 में आवारा जानवरो की भरमार, कुत्ते और आवारा जानवरों से लोग परेशान, पुराने लखनऊ की हर गली में दर्जनों कुत्ते, लोगों का रात में निकलना हुआ मुहाल, नगर निगम ज़ोन 6 के अधिकारी जानकर बने अनजान. 

➡लखनऊ- सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने स्कूटी और साइकिल सवार को रौंदा, आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा युवक, पुलिस की तरफ से नहीं मिली कोई मदद, हादसे में युवक ने मौके पर तोड़ा दम, गुडंबा थाना क्षेत्र का मामला. 

➡लखनऊ- पूर्व विधायक के निधन पर सीएम योगी ने दुख जताया, CM ने राम नरेश रावत के निधन पर शोक जताया, बीजेपी के पूर्व विधायक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया, शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की. 

➡लखनऊ- जो स्टेशन रोजाना 15 हजार आमदनी देंगे वहीं रुकेगी ट्रेन,15 हजार से कम आमदनी वाले स्टेशनों पर एक्सप्रेस नहीं रुकेंगी,एक्सप्रेस ट्रेनों को उन्हीं स्टेशनों पर ठहराव मिलेगा,जिनकी टिकट से आमदनी रोजाना 15 हजार से ज्यादा होगी,अभी तक 5 हजार की आमदनी होने पर अस्थाई स्टापेज था।

➡लखनऊ- एनसीआरबी की ताज़ा रेपोर्ट में एक बड़ा सर्वे आया सामने,भारतीय जेलों में मुस्लिम कैदियों की संख्या में आई गिरावट,2020 के 20.2 % की तुलना में 2021 में घटकर 18.7 % हुई,वही हिंदू कैदियों की संख्या 72.8 % से बढ़कर 73.6 % हुई।

➡लखनऊ- लंदन में इंडिया का झंडा बुलंद करेंगी आशा सिंह,लखनऊ की 55 वर्षीय आशा सिंह नाम करेंगी रोशन,लंदन की वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए सलेक्शन हुआ है,21 सितम्बर को लंदन में इंडिया को प्रेज़ेंट करेंगी।

➡प्रयागराज- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का कांग्रेस पर साधा निशाना,कांग्रेस और उसकी अध्यक्ष खुद भ्रष्टाचार में डूबे-केशव,'उसके पूर्व अध्यक्ष पर भी भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं',कांग्रेस पार्टी अब अंत की ओर है- डिप्टी सीएम केशव,कांग्रेस पार्टी का कोई भविष्य नहीं-डिप्टी सीएम केशव,'कांग्रेस ने देश को नुकसान पहुंचाने का काम किया है',कांग्रेस पार्टी धीरे-धीरे खत्म होने की ओर है-केशव मौर्य,'कांग्रेस की रैली करने से बीजेपी पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा',कांग्रेस में इन दिनों भगदड़ मची हुई है - केशव मौर्य,कांग्रेस भ्रष्टाचार की जनक रही है- डिप्टी सीएम केशव,शिवपाल यादव और ओपी राजभर के पर बोले केशव,कोई इच्छा जताएंगे तो पार्टी विचार करेंगी - केशव,ओवैसी मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं -केशव मौर्य,वह मुसलमानों की बेहतरी नहीं देख सकते- केशव मौर्य, सरकार सभी को आगे बढ़ाना चाहती-डिप्टी सीएम केशव,'इसी वजह से मदरसों का आधुनिकीकरण किया जाना है'।

➡प्रयागराज- केशव प्रसाद मौर्य से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल,प्रेस क्लब के अध्यक्ष के नेतृव में पहुंचा प्रतिनधिमण्डल,समस्याओं और चिकित्सकीय सुविधा के लिए सौपा मांग पत्र,वरिष्ठ पत्रकार इमरान लईक को मदद का दिया भरोसा,SRN के प्रधानाचार्य एसपी को सौंपी ज़िम्मेदारी,अशोक नगर स्थित आवास पर प्रतिनिधिमंडल मिला।

➡गोरखपुर- DIG के निर्देश पर 4 जिलों में हिस्ट्रीशीटरों की तलाश,गोरखपुर रेंज मे 3730 हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं,437 हिस्ट्रीशीटर फरार हैं, जिनकी की जा रही तलाश,कई घटनाओं को हिस्ट्रीशीटरों ने अंजाम दिया था,हिस्ट्रीशीटरों का सत्यापन कराया गया है - DIG,4 जिलों के 437 हिस्ट्रीशीटर घर पर नहीं मिले - DIG।

➡कानपुर- 6 पुलिसकर्मियों को न्यूनतम वेतनमान का मिला दंड,बिकरु कांड में आरोपी छह पुलिसकर्मियों को मिला दंड,एसीपी हेडक्वार्टर की रिपोर्ट पर शासन ने की कार्रवाई,दारोगा विनय तिवारी और केके शर्मा हो चुके बर्खास्त,एसआई अजहर इशरत, कुंवरपाल, विश्वनाथ मिश्रा दोषी,सिपाही अभिषेक, राजीव कुमार को भी न्यूनतम वेतन का दंड,विकास दुबे के अपराधों पर परदा डाले रहते थे दोषी पुलिसकर्मी।

➡बुलन्दशहर- पुलिस की मदद से गोवंशों भरा ट्रक पकड़ा गया, हरियाणा के गोरक्षा दल ने गोवंशों भरा ट्रक पकड़ा, हिन्दू जागरण मंच, पुलिस ने घेराबन्दी कर पकड़ा, ट्रक से क़रीब डेढ़ दर्जन गोवंश बरामद, गौशाला में पहुंचाए गए बरामद होने वाले गोवंश, पुलिस ने एक तस्कर को मौके से किया गिरफ्तार, सिकंदराबाद के पुराना खुर्जा रोड पर पकड़ा गया ट्रक. 

➡जालौन- ग्राम पंचायत अधिकारी और बीडीओ की दबंगई, सचिव संतोष वर्मा शौचालय के नाम पर रुपए मांगे, शौचालय के लाभार्थियों से सुविधा शुल्क मांगे, पंचायत सचिव का वीडियो हुआ वायरल, बीडीओ बृजकिशोर कुशवाहा ने दिव्यांग से की अभद्रता, शिकायत करने पहुंचे दिव्यांग को धक्के मारकर भगाया, बीडीओ ने विकलांग का मोबाइल छीनकर भगाया, कदौरा विकासखंड के इमलिया का मामला. 

➡पीलीभीत- गांव के बाहर बाग में मिला युवक का शव, धारदार हथियार से शरीर पर चोट के निशान, हत्याकर खून से लथपथ शव को बाग में फेंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बीसलपुर कोतवाली के रोहनिया गांव की घटना. 

➡बलिया- व्यापार मंडल पुलिस पर बना रहा दबाव, व्यापार मंडल धरना-प्रदर्शन कर बना रहा दबाव, दोषी को निर्दोष बताने पर अड़ा व्यापार मंडल, दुकान से कट्टा पकड़े जाने का कर रहा विरोध, पुलिस ने दिन में ही दबिश देकर पकड़ा था कट्टा, आरोपी दुकानदार वाहन चोरी में भी जा चुका है जेल, बांसडीह रोड थाने का है मामला. 

➡पीलीभीत- बाग में युवक का शव मिलने का मामला, महिला से प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या, महिला ने फोनकर युवक को बुलाया - एसपी, महिला के परिजनों ने युवक हत्या की, कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, बीसलपुर कोतवाली के रोहनिया गांव का मामला. 

➡फतेहपुर- पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, मामूली बात में की हत्या, पुलिस जांच में जुटी, सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा का मामला.

➡चित्रकूट- वाहन ने बाइक सवार भाई बहन को मारी टक्कर, भाई की मौके पर हुई मौत, बहन गंभीर घायल, इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, आरोपी डग्गामार चालक मौके से फरार, सरैया चौकी क्षेत्र के मलिन टंकी मोड़ का मामला. 

➡सीतापुर- ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, मरीजों को मिलने वाले दवाई के बारे में ली जानकारी, अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ब्रजेश पाठक. 

➡कौशाम्बी- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन आज, 9:45 बजे पल्हना गौआश्रय केंद्र का करेंगे निरीक्षण, 11:00 बजे निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण, 11:40 बजे शीतला धाम अतिथि गृह में करेंगे बैठक, 1:20 बजे उदयन सभागार में करेंगे बैठक, 2:40 बजे पत्रकारों के साथ करेंगे प्रेस वार्ता. 

➡हरदोई- कोटेदार राशन उपभोक्ताओं से कर रहा मनमानी,1 पैकेट में 2 उपभोक्ताओं को दे रहा  रिफाइंड तेल,राशन उपभोक्ताओं के विरोध पर दबंगई पर उतारू कोटेदार,कोटेदार की करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,कोटेदार विपिन कुमार का कोटा पूर्व में भी रहा है सस्पेंड,गेहूं और चावल देने में भी की जाती है घटतौली,सवायजपुर तहसील के ग्राम भैलामऊ उबरीखेड़ा का मामला।

➡हरदोई- नहीं सुधर रहा हरदोई का बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,बच्चों का निवाला बेचने का फिर से वीडियो हुआ वायरल,जिला कार्यक्रम अधिकारी नहीं करते कोई कार्रवाई,आंगनवाड़ी केंद्र से पोषाहार बेचने का वीडियो वायरल,आंगनवाड़ी केंद्र पर पुलिस ने डाला ताला,टड़ियावां पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया।

➡आगरा- कासगंज पुलिस की बड़ी लापरवाही, एसएन मेडिकल कॉलेज से कैदी हुआ फरार, इलाज के लिए लाया गया था कैदी, पुलिसकर्मियों को चकमा देकर हुआ फरार, कासगंज के कैदी को आगरा लेकर आई थी पुलिस, एमएम गेट थाना क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- सिरफिरे आशिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,एकतरफा प्यार में महिला लेखपाल के पड़ा था पीछे,महिला लेखपाल के साथ की थी छेड़छाड़,तेजाब फेंकने की भी दी थी धमकी,आरोपी नरेश को पुलिस ने किया गिरफ्तार,शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला।

➡लखीमपुर- स्वास्थ्य विभाग में ट्रांसफर पॉलिसी का बना मज़ाक, 25 साल से तैनात बाबू का अब नहीं हुआ ट्रांसफर, बाबू अवधेश वर्मा एक ही जगह नौकरी कर रहा, अवधेश वर्मा ने ज़िले में अकूत संपत्ति भी बनाई, ऊंची पहुंच के चलते न तबादला हुआ, न ही जांच. 

➡सोनभद्र- विवाहिता का घर में लटकता मिला शव, शव घर के टिन शेड के पाइप से लटका मिला, ससुरालीजनों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, राबटर्सगंज के कम्हरिया गांव का मामला. 

➡आगरा- घर से कोचिंग गया छात्र लापता, 2 दिन पूर्व कोचिंग के लिए निकला था छात्र, परिजनों ने की खोजबीन, नहीं लगा सुराग, थाने पहुंचे परिजनों ने दिया प्रार्थना पत्र, लापता छात्र की खोजबीन में जुटी पुलिस, थाना बाह के मोहल्लागंज का मामला. 

➡मेरठ- देहात पुलिस गोकशी की घटनाएं रोकने में नाकाम,खेत में दर्जनभर गोवंश के अवशेष मिलने से हड़कंप,हिंदू संगठनों का कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा जारी,थाना प्रभारी संजय वर्मा, दारोगा को सस्पेंड करने की मांग,कार्रवाई नहीं होने पर हाईवे जाम की चेतावनी दी,थाना जानी के जानी कला गांव का मामला।

➡चंदौली- हाइवे पर ट्रक में ट्रेलर की जोरदार टक्कर, टक्कर से घायल क्लीनर की इलाज के दौरान मौत, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम हाउस, सैयदराजा के नौबतपुर के पास एनएच की घटना. 

➡सीतापुर- ब्रजेश पाठक ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान बच्चों से भी की बात, आंगनबाड़ी केंद्र पर गोदभाराई कार्यक्रम में हुए शामिल, जनपद दौरे पर हैं आज डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक. 

➡बरेली- छात्रों को छत पर बैठने वाले ऑटो का रजिस्ट्रेशन रद्द, परमिट और ड्राइविंग लाइसेंस रद्द, नोटिस जारी, छात्रों को ऑटो चालक ने बैठाया था छत पर, कैंट इलाके के नकटिया रोड का था मामला. 

➡शाहजहांपुर- पुलिस ने ठगी करने वाले गैंग का किया खुलासा, 150 सोने, अष्टधतु के सिक्कों के साथ 6 ठग गिरफ्तार, नकली सिक्कों को असली बताकर करते थे ठगी, थाना बंण्डा पुलिस ने की गिरफ्तारी. 

➡हापुड़- संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, कमरे में लटका मिला महिला का शव, सुसरालीजनों पर दहेज हत्या का आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना बाबुगढ़ के गांव सिमरौली का मामला. 

➡सोनभद्र- अज्ञात कारणों से गोदाम में लगी भीषण, पुलिस और दमकल की गाड़िया मौके पर, कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, अनपरा क्षेत्र के अनपरा बाजार का मामला. 

➡बरेली- आधा दर्जन बदमाशों में होटल में की लूटपाट, कीमती सामान समेत दुकानदार के पैसे लूटे, सूचना पर देर रात भारी पुलिस बल पहुंचा, फतेगंज पूर्वी क्षेत्र के सिंह हवेली होटल की घटना. 

➡सहारनपुर- पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, खुदकुशी की जताई जा रही है आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, थाना फतेहपुर के ग्राम कंधेला का मामला. 

➡चंदौली- बिजली के खंभे में करंट उतरने से महिला की मौत,फसल की निगरानी करके लौटने के दौरान हादसा,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,बबुरी थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव का मामला।

➡अमेठी- बच्चा चोर समझकर मंदबुद्धि युवक को पीटा, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवक पर स्कूली बच्चों पर हमला करने का आरोप, जामो थाना के धरमगतपुर चौराहे का मामला. 

➡देहरादून- UKSSSC  पेपर लीक मामले में एक और गिरफ्तारी,अभियुक्त संपन्न राव को एसटीएफ ने किया अरेस्ट,लखनऊ के गोमतीनगर से गिरफ्तार किया गया,नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है संपन्न राव,अभियुक्त संपन्न से 3.80 लाख कैश भी बरामद हुआ,मामले में अब तक 34 लोग हो चुके गिरफ्तार,पेपर लीक में अबतक 92 लाख कैश बरामद हो चुका,अभियुक्तों की करोड़ों की अवैध संपत्ति भी पता चली,दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका।

➡देहरादून- देहरादून में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे,शनिवार को डेंगू के 5 मामले सामने आए,जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 48 पहुंची,मानसून कमजोर होगा तो डेंगू के केस बढ़ेंगे-CMO,सितंबर में डेंगू का खतरा बना हुआ है- CMO,'15 अक्टूबर के बाद मामलों में कमी आ सकती'।

➡देहरादून- ऑटो चलाने की आड़ में नशे का कारोबार,नशे के व्यापार में ऑटो चालक भी शामिल,265 ग्राम स्मैक के साथ हुए गिरफ्तार,तस्करी करने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार,देहरादून की SOG टीम ने गिरफ्तार किया।

➡देहरादून- विधानसभा में भर्ती को लेकर कांग्रेस हमलावर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का बयान, कुछ लोग कह रहे हैं जो हुआ भूल जाओ-माहरा, हम ऐसा रवैया नहीं आने देंगे- करन माहरा, जनता सब देख रही हैं -कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 'जनता को गलत लगा तो वो किसी को नहीं छोड़ेगी'. 

➡देहरादून- UKSSSC की भर्ती को लेकर हो सकता बड़ा फैसला, सीएम धामी भर्ती को लेकर ले सकते बड़ा फैसला, CBI जांच की संस्तुति का फैसला भी हो सकता है, सीएम के फैसलों से युवाओ का भरोसा बढ़ा हैं-BJP.

➡देहरादून- ऑटो चलाने की आड़ में नशे का कारोबार, नशे के व्यापार में ऑटो चालक भी शामिल, 265 ग्राम स्मैक के साथ हुए गिरफ्तार, तस्करी करने वाले 2 सगे भाई गिरफ्तार, देहरादून की SOG टीम ने गिरफ्तार किया. 

➡अल्मोड़ा- दलित संगठन के नेता की हत्या का मामला,सुरक्षा को लेकर मामले ने तूल पकड़ा,नेता ने 27 अगस्त को पुलिस को लिखा था पत्र,अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस को पत्र दिया था,पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर पार्टी ने उठाए सवाल,उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने मामले में सवाल उठाए,सवर्ण युवती से विवाह करने पर हुई थी हत्या,अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण इलाके का मामला।

➡रुद्रप्रयाग- भर्ती घोटालों में सीबीआई जांच की मांग में अनशन जारी,यूकेडी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष का आमरण अनशन,DM कार्यालय पर आमरण अनशन पर बैठे भगत चौहान,उत्तराखंड में बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच गई-भगत,युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर नहीं है- भगत।

➡दिल्ली- रामलीला मैदान और उसके आस पास सुरक्षा चुस्त,पूरे इलाकों में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजामात किए गए,दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस ने भी एडवाइज़री जारी की हैं,कई रूट बंद और कई सारे रूट डायवर्ट किए गए हैं,रैली स्थल पर दिल्ली पुलिस,अर्धसैनिक बल तैनात,एंट्री प्वाइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए गए हैं,क़रीब 1 लाख लोगों के रैली में पहुंचने की उम्मीद,1 बजे राहुल गांधी भी रामलीला मैदान पहुंचेंगे,7 सितंबर से कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' निकलेगी,कन्याकुमारी से शुरू होगी 'भारत जोड़ो यात्रा'।

➡दिल्ली- 2024 को लेकर नितीश कुमार की पीएम मोदी को बड़ी चुनौती, एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश कुमार ने दिखाए तेवर, 2024 में बीजेपी को 50 सीटों तक सीमित कर देंगे-नीतीश कुमार, 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष तैयार कर रहा महागठबंधन, 2024 लोक सभा चुनाव के अभी से सियासी सरगर्मी हुई तेज़. 

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्वीट, 'राजा' मित्रों की कमाई में व्यस्त-राहुल,  प्रजा महंगाई से त्रस्त - राहुल गांधी, 'आपकी तकलीफों के लिए सिर्फ PM ज़िम्मेदार हैं', हम महंगाई के खिलाफ आवाज़ें जोड़ते जाएंगे-राहुल, राजा को सुनना ही पड़ेगा- राहुल गांधी. 

➡दिल्ली- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की वर्चुअल बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष भी रहे, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए, आगामी कार्यक्रमों को लेकर बैठर में हुई चर्चा. 

➡दुबई- एशिया कप में भारत पाकिस्तान का मुकाबला आज, सुपर 4 में आज भारत और पाकिस्तान आमने-सामने, जीतने वाली टीम का फाइनल कर सफ़र होगा आसान, पिछले मैच में भारत ने पाकिस्तान को दी थी शिकस्त ।


➡लखनऊ- निराश्रित गोवंश की समस्या को दूर करने के प्रयास तेज, निराश्रित गोवंश की समस्या को खत्म करने की तैयारी, 7 महीने के लक्ष्य के साथ समस्या खत्म करने की तैयारी , प्रदेश के हर ब्लॉक पर बनेगा वृहद गोवंश, रक्षण केंद्र, संरक्षण केंद्र पर 3000 गोवंश को रखने की होगी व्यवस्था, CM के निर्देश पर जमीन चिन्हित करने में जुटे अधिकारी, सभी डीएम,सीडीओ और CMO जमीन चिन्हित करने में जुटे, 45 ब्लाकों में चिन्हित,  गई गौ संरक्षण केंद्र के लिए जमीन, राज्य वित्त आयोग की रकम का 15% न्याय पंचायत के जरिए होगा खर्च, पोर्टल ऐप के जरिए गो आश्रय स्थलों की होगी निगरानी, लखनऊ के बापू भवन और पशु के अफसर कर रहे ट्रायल, मार्च 2023 तक पशुधन विभाग ने सीएम से मांगा समय. 

➡लखनऊ- 'उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र' के गठन की प्रक्रिया तेज, देश में पहली बार किसी राज्य में गठित हो रहा SCR , ईज आफ लिविंग के मानकों पर विश्व स्तरीय सुविधाएं होंगी, SCR गठित होने से रुकेगा अनियोजित विकास, राजधानी के इंफ्रास्ट्रक्चर पर घटेगा जनसंख्या दबाव, लखनऊ के आसपास के 7 जिलों को मिलाकर बनेगा SCR, योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए बनेंगी दो कमेटियां, कमेटियां देखेंगी राज्य राजधानी क्षेत्र के लिए व्यवस्था, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनेगी उच्च अधिकार प्राप्त समिति, संबंधित सभी विभागों के एसीएस और प्रमुख सचिव होंगे शामिल, कार्यकारी समिति के नाम से गठित होगी दूसरी कमेटी, मुख्य सचिव या प्रमुख सचिव आवास होंगे अध्यक्ष, लखनऊ, कानपुर, अयोध्या मंडलायुक्त होंगे शामिल, सभी सम्बद्ध जिलों के डीएम और वीसी होंगे शामिल, लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, रायबरेली, सीतापुर, कानपुर, कानपुर देहात समेत 7 जिलों को मिलाकर बनेगा SCR. 

➡लखनऊ- CM योगी ने अधिकारियों को दिया आख़िरी अल्टीमेटम, दूसरे दल के विधायकों के सम्मान के लिए अल्टीमेटम, विधायकों के प्रदर्शन को लेकर अधिकारियों को अल्टीमेटम, अधिकारियों को चेतावनी लापरवाही पर होगी कार्रवाई, विपक्षी विधायकों को भी पूरा सम्मान दिया जाए- सीएम, 'विकास के कामों में हर विधायक की भागीदारी सुनिश्चित हो', अगर मिली शिकायत तो करूंगा कड़ी से कड़ी कार्रवाई-CM. 

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश क़ानून व्यवस्था और विकास की बना मिसाल, प्रदेश में अब दंगा नहीं है,आ रहा है विकास का युग-CM, पहले उत्तर प्रदेश को दंगों के लिए जाना जाता था- CM, पिछले 5 सालों से प्रदेश में नहीं हुआ है कोई भी दंगा-CM, हम प्रदेश के हर नागरिक को सुरक्षा देंगे- सीएम योगी, 'अपराध के ख़िलाफ़ हमारी ज़ीरो टॉलरेंस की नीति होगी', प्रदेश में लगातार बढ़ रहा है निवेश- मुख्यमंत्री योगी, उत्तर प्रदेश दिन रात प्रतिदिन तरक़्क़ी कर बढ़ रहा-CM.

➡लखनऊ- यूपी में बिजली संकट के दिख रहे आसार, बढ़ती मांग के बीच फिर कटौती का दौर, प्रदेश भर में फिर शुरू हुआ कटौती का दौर, बिजली की मांग करीब 25,537 मेगावाट तक पहुंची, हरदुआगंज और ललितपुर की इकाइयां बंद हैं. 

➡गाजियाबाद - 50 रुपए के विवाद में किशोर का गला रेता, किशोर का ब्लेड से गला रेता,हालत गंभार, दिल्ली के अस्पताल में किया गया रेफर, आरोपी को हिरासत में लेकर कोर्ट में किया पेश, आरोपी लड़के को बाल सुधार गृह भेजा गया, टीला मोड़ क्षेत्र के गरिमा गार्डन की घटना. 

➡रायबरेली- भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक का निधन, बछरावां से पूर्व विधायक राम नरेश रावत का निधन, लंबी बीमारी के चलते पूर्व विधायक का हुआ निधन, लखनऊ के पीजीआई में इलाज के दौरान हुई मौत, पूर्व विधायक के निधन से जनपद में शोक की लहर, 2017 में बछरावां से बीजेपी विधायक थे रामनरेश रावत. 

➡मुरादाबाद- पशुओं की तस्करी कर रहे बदमाशों से मुठभेड़, पुलिस और बदमाशों के बीच चली गोलियां, दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुए घायल, हिस्ट्रीशीटर जानेआलम, फहीम समेत 3 गिरफ्तार, 15 हजार का इनामी गौकश है कुख्यात फहीम, गाय, बछड़ों से भरी हुई गाड़ी भी पकड़ी गई, रामगंगा पुल के नीचे हुई पुलिस की मुठभेड़.

मुरादाबाद- पुलिस हिरासत से भागा शातिर चोर, मेडिकल के बाद थाने ले जा रही थी पुलिस, हिरासत से भागता चोर कैमरे में कैद, सड़क पर दौड़ते चोर को राहगीरों ने पकड़ा, गुस्साए पुलिस वालों ने चोर की पिटाई की मुरादाबाद के सिविल लाइन इलाके की घटना. 

➡बस्ती- मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर बताकर पीटा, ग्रामीणों द्वारा पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, ग्रामीण सड़क पर दौड़ा कर पीट रहे युवक को, पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त युवक को चौकी लाई, युवक के परिजनों का पता लगाने में जुटी पुलिस, कप्तानगंज के दुबौला चौकी के एकटेकवा गांव का मामला. 

➡मेरठ-  मुठभेड़ में 15 हज़ार के इनामी बदमाश को लगी गोली, बदमाश सानियाज़ उर्फ कल्लू के पैर में लगी गोली, किराना व्यापारी की गोली और गर्दन काटकर की थी हत्या, मकान में छुपे बदमाश को पकड़ने पहुंची पुलिस से मुठभेड़, तमंचा, कारतूस बरामद, घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती, थाना लिसाड़ी गेट के शौकीन गार्डन में हुई मुठभेड़. 

➡झांसी- रक्सा थाना क्षेत्र में सर कुचला शव मिलने से हड़कंप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस शव की शिनाख्त में जांच में जुटी, हत्या की जताई जा रही है आशंका. 

➡जौनपुर- बिजली कटौती से आम जनता है त्रस्त, लो वोल्टेज से आम जनता है परेशान, एसडीओ, जेई पीड़ितों का नहीं उठाते फोन, सुइथाकला के डेहरी फीडर का है मामला. 

➡उन्नाव- सरकारी भूमि पर बने अवैध कब्जों पर चला बुलडोजर, अवैध निर्माणाधीन मकान को किया ध्वस्त, सरकारी परती जमीन पर बनी कोठरी को भी गिराया, अवैध प्लाट की बाउंड्री पर भी चला बुलडोजर, अवैध फसल को जुतवा कर जमीन कब्जा मुक्त करवाई, खड़ी अवैध फसल को भी किया गया सीज, एसडीएम बांगरमऊ ने अवैध कब्जे पर चलाया अभियान, बांगरमऊ के महोलिया गांव में चला बुल्डोजर.

➡सीतापुर- थानगांव पुलिस का नया कारनामा, मृतक युवक को किया शांतिभंग में पाबंद, मृतक युवक के घर भेजा शांति भंग का नोटिस, 10 माह पूर्व युवक की हो चुकी है मौत, एसपी ने मामले की जांच के दिए आदेश. 

➡बस्ती- मानसिक विक्षिप्त युवक को बच्चा चोर बताकर पीटा, ग्रामीणों द्वारा पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, ग्रामीण सड़क पर दौड़ा कर पीट रहे युवक को, पुलिस ने मानसिक विक्षिप्त युवक को चौकी लाई, युवक के परिजनों का पता लगाने में जुटी पुलिस, कप्तानगंज के दुबौला चौकी के एकटेकवा गांव का मामला. 

➡ललितपुर- शासन की बिना अनुमति बैंकॉक गया सरकारी शिक्षक, चिटफंड कंपनी LUCC का मिला ऑफर, लक्ष्मी नारायण साहू शिक्षक करते है बैंकिंग कार्य, प्राथमिक विद्यालय मड़ियन जखोरान का मामला. 

➡सहारनपुर- बेकाबू कार घोड़े से टकराई, टक्कर से घोड़े की हुई मौत, 5 लोग घायल, कार के बोनट पर गिरकर मर गया घोड़ा, सहारनपुर के बेहट इलाके में हादसा. 

➡बरेली- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बरेली दौरा, आज करीब 12 बजे रेली पहुंचेंगे भूपेंद्र चौधरी, निर्मल रिसोर्ट मिनी बाईपास में करेंगे बैठक, संगठनात्मक बैठक में होंगे पदाधिकारी शामिल. 

➡हापुड़- मुठभेड़ के दौरान 2 गोतस्कर गिरफ्तार, पुलिस पर गोतस्करों ने की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 गोतस्करों को लगी गोली, घायल गोतस्करों को अस्पताल में कराया भर्ती, कोतवाली पिलखुआ पुलिस ने की गिरफ्तारी. 

➡गजियाबाद- कस्तूरबा विद्यालय फूड प्वाइजनिंग का मामला, कस्तूरबा विद्यालय की टंकी का पानी दूषित निकला, बोतल बंद वाटर प्लांट के पानी भी दूषित निकला, पानी की सैंपलिंग की रिपोर्ट आने के बाद मैच हड़कंप, फ़ूड प्वाइजनिंग के चलते 29 छात्राएं हुई थी बीमार. 

➡आगरा- बुखार के चलते ढाई साल के मासूम की मौत, दो दिन से मासूम बुखार से पीड़ित था मासूम, मृतक मासूम के परिवार मे आधा दर्जन बच्चे बीमार, बीमार बच्चे झोला छाप डाक्टर से ले रहे दवा, जैतपुर सीएचसी क्षेत्र के प्रथम पुरा गांव का मामला. 

➡ललितपुर- शिक्षक की हत्या, साजिश मामले में रिपोर्ट दर्ज, चार माह बाद रिपोर्ट दर्ज हुई, पत्नी और पत्नी के दोस्त पर लगा आरोप, वर्ष 2016 में शिक्षिका से किया था प्रेम विवाह, मनमुटाव के चलते दोनों अलग रहने लगे थे, मृतक की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, बानपुर थाना क्षेत्र कस्बे का मामला. 

➡मेरठ- सरधना के दो दारोगाओं पर कार्रवाई की गाज, वसूली के आरोप में अनिल चौहान निलंबित, छात्रा छेड़छाड़ केस की जांच में दारोगा ने किया खेल, जांच में खेल करने वाला दारोगा विपिन लाइन हाजिर, SSP रोहित साजवान ने 2 दारोगाओं पर की कार्रवाई.

➡बुलंदशहर- पीएसी के जवान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जवान ने बीमारी से त्रस्त होकर की आत्महत्या, पुलिस, फोरेंसिक टीम ने मौके पर एकत्र किये साक्ष्य, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, अनूपशहर के गांव करनपुर की है घटना. 

➡ललितपुर- जैन मंदिर से 200 साल पुरानी 16 प्राचीन मूर्तियां चोरी, मंदिर में स्थापित 16 भगवानों के पूरे समूह की चोरी, मंदिर में चोरी से जैन समुदाय में भारी रोष, सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, नाराहट के पारौल गांव के जैन मंदिर का मामला. 

➡लखीमपुर- 25 साल से तैनात बाबू का अब नहीं हुआ ट्रांसफर, बाबू अवधेश वर्मा एक ही जगह नौकरी कर रहा, अवधेश वर्मा ने ज़िले में अकूत संपत्ति भी बनाई, ऊंची पहुंच के चलते न तबादला हुआ, न ही जांच. 

➡लखीमपुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का निरीक्षण कार्यक्रम, मोतीपुर में गौशाला का निरीक्षण करेंगे डिप्टी सीएम, मोतीपुर में अस्थाई ज़िला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे ब्रजेश पाठक, कलेक्ट्रेट में विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे डिप्टी सीएम. 

➡हापुड़- चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर, खूनी संघर्ष में करीब आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया, थाना धौलाना कस्बे का मामला. 

➡देवरिया- बदमाश कमलेश्वर शुभम और योगेश की संपत्ति कुर्क, तरकुलवा,गौरीबाजार,रुद्रपुर क्षेत्र में कुर्की की कार्रवाई, अपराधी कमलेश्वर की 33 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क, शुभम और योगेश की 33 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क, कमलेश्वर पर दर्ज हैं 15 केस, योगेश,शुभम पर 5 केस. 

➡अमरोहा- जोया CHC में एक्सपायर दवाइयों का मिला ढ़ेर, कूड़े के ढेर में फेंकी जा रहीं एक्सपायर दवाइयां, कुछ एक्सपायर दवाई और कुछ खाली रेफर मिले, मरीजों को दवाई नहीं, अस्पताल में हो रही एक्सपायर, सीएचसी प्रभारी. फार्मासिस्ट की लापरवाही सामने आई, कूड़े के ढेर में एक्सपायर दवाइयों का वीडियो वायरल. 

➡अमरोहा- 61 गायों की मौत पर आरोपी ताहिर पर लगी रासुका, चारा देने वाले मुख्य आरोपी ताहिर पर लगा रासुका, अपराधिक साजिश के आरोप में दर्ज हुआ था मुकदमा, गायों की मौत के मामले में दो पर लग चुका है रासुका, ग्राम प्रधान रामौतार, मुख्य आरोपी ताहिर पर रासुका, साथलपूर गौशाला में हुई थी 61 गोवंशीय पशुओं की मौत. 

➡रायबरेली- अस्पताल के ऑर्थो वार्ड के बाथरूम में मिला नवजात, कर्मचारियों ने बाथरूम से नवजात को निकाला, नवजात की हालत गंभीर, इलाज के लिए एडमिट, शहर कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल की घटना. 

➡बागपत- दोस्त ने की दोस्त की गोली मारकर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया, हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया गया, मृतक का आरोपी की बहन से चल रहा था प्रेम-प्रसंग, दोनों दोस्त एक साथ बैठकर पी रहे थे शराब, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुर गांव की घटना. 

➡गाजियाबाद- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मसूरी और लोनी क्षेत्र में हुई मुठभेड़, मसूरी में डीजल चोरी गैंग से मुठभेड़, सरगना मोहसिन गोली लगने से घायल, डासना जेल के पास बीती रात हुई मुठभेड़, लोनी कोतवाली क्षेत्र में भी हुई मुठभेड़, अंकुश नाम का बदमाश को लगी गोली, देहात क्षेत्र में हुई दोनों मुठभेड़. 

➡मेरठ- लेडी ड्रग्स माफिया शन्नो नेतानी गिरफ्तार, लाखों की कीमत का गांजा बरामद, सीओ अरविंद चौरसिया की टीम ने गिरफ्तार किया, थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र का मामला. 

➡गोरखपुर- चौरीचौरा से भाजपा विधायक ने जान का खतरा बताया, निषाद पार्टी के प्रदेश संयोजक और विधायक हैं सरवन निषाद, मुझे फंसाने की जेल से साजिश रची जा रही है-विधायक, विधायक ने सोशल मीडिया पर बयान और पोस्ट भी किया था, विधायक की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की, विधायक सरवन निषाद ने जेल से धमकी मिलने की कही बात.

➡देहरादून- देहरादून समेत 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, नदी और नालों के किनारे न जाने की सलाह दी गई, उत्‍तराखंड में मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी का यलो अलर्ट, देहरादून-नैनीताल,आसपास के क्षेत्रों में बारिश जारी, आज बारिश में और तेजी आने की संभावना जताई, देहरादून, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली समेत 7 जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट. 

➡देहरादून- 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस पर टीचर होंगे सम्मानि, पूरे प्रदेश भर में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा, शिक्षकों को सम्मानित करने अभियान चलागा जाएगा, प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने दी जानकारी, प्रदेश, ब्लॉक और स्कूल स्तर तक शिक्षक सम्मानित होंगे. 

➡देहरादून- कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी पर बीजेपी का पलटवार, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया पलटवार, खुद राजेंद्र भंडारी की पोल पट्टी खुल रही है- महेंद्र भट्ट, इसीलिए राजेंद्र भंडारी छटपटा रहें हैं - महेंद्र भट्ट. 

➡अल्मोड़ा- कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या अल्मोडा ने की पूजा अर्चना, ऐतिहासिक नंदा देवी मेले में शिरकत कर की पूजा अर्चना, आयोजित झोड़ा चांचरी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत की, मंत्री रेखा आर्या ने महिलाओं के साथ झोड़े में नृत्य भी किया, मंत्री को सम्मानित कर प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया.

➡हल्द्वानी- जमीन फर्जीवाड़े का मामला आया सामने, कुमाऊं कमिश्नर के जनता दरबार में शिकायत, 1800 स्क्वायर फिट जमीन खरीदी,मिली 1300, नपाई में 500 स्क्वायर फिट कम निकली जमीन, कमिश्नर ने खुद मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, एसडीएम और सिटी मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश. 

➡टिहरी- यूनियन बैंक की ब्रांच में 3.46 करोड़ का गबन, 3.46 करोड़ के गबन का मामला आया सामने, खातों- ग्राहकों की एफडी की चल रही है जांच, बैंक कैशियर सोमेश डोभाल पर गबन का आरोप, बैंक कैशियर,बैंक मैनेजर को किया गया निलंबित, बैंक कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया, बैंक कैशियर सोमेश डोभाल चल रहा है फरार, ग्रामीण अपने खाता और FD की करवा रहे जांच, सभी खातों और FD में मिल रही भारी गड़बड़ी, टिहरी के मदन नेगी में स्थित ब्रांच का मामला. 

➡दिल्ली- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में सुधार हुआ, कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुखार तीसरे दिन उतरा, यूपी के रेजिडेंट कमिश्नर ने परिवार से मुलाक़ात की, रेजिडेंट कमिश्नर ने AIIMS में राजू के परिवार से मुलाक़ात की, परिवार से राजू श्रीवास्तव की सेहत की जानकरी ली. 

➡दिल्ली- रामलीला मैदान में ‘महंगाई पर हल्ला बोल' आज, कांग्रेस का आज केंद्र सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, ‘मंहगाई पर हल्ला बोल' रैली आयोजित करेगी कांग्रेस, राहुल गांधी समेत अन्य नेता करेंगे संबोधित, बेरोजगारी और जीएसटी में वृद्धि के खिलाफ रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी महारैली. 

➡दिल्ली- राजौरी गार्डन के टेंट हाउस में देर रात लगी आग, दमकल की 23 गाड़ियों ने आग पर पाया काबू, कोई हताहत नहीं,भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद, दिल्ली के राजौरी गार्डन के टेंट हाउस में आग ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, बिजनौर और रामपुर दौरे पर रहेंगे सीएम, आज 10.20 बजे निरीक्षण भवन बिजनौर जाएंगे, 10.40 बजे मेडिकल कॉलेज बिजनौर का निरीक्षण, 11.30 बजे पुलिस लाइन,रामपुर पहुंचेंगे सीएम, निर्माणाधीन आवासीय भवनों का निरीक्षण करेंगे, 11.45 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, 12.35 बजे बाल शिशु गृह का निरीक्षण करेंगे
लाभार्थियों से संवाद करेंगे CM योगी आदित्यनाथ, 1 बजे जनसभा को भी संबोधित करेंगे सीएम, 2.35 बजे रामपुर से मुरादाबाद रवाना होंगे CM, 3 बजे मुरादाबाद में उद्यमियों से संवाद करेंगे, 4 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे सीएम योगी. 

➡लखनऊ- आम आदमी पार्टी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी, पंजाब सरकार की कैबिनेट मंत्री करेंगे प्रेस वार्ता, मंत्री अनमोल गगन मान की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता, आज दोपहर 1 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता.

➡कानपुर- रेलवे ट्रैक किनारे झाड़ियों में लगी आग, झाड़ियों में लगी आग ले रही विकराल रूप, आग की चपेट में आई एक दुकान, काकादेव के गीता नगर क्रॉसिंग का मामला.

➡प्रयागराज- हंडिया सीओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश, उतराव थानाध्यक्ष पर भी मुकदमा दर्ज करने का आदेश, जिला न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, दोनों पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, शिकायतकर्ता की दी गई अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश, जमीन कब्जाने-मारपीट करने वालों पर कार्रवाई न करने का आरोप, पुलिस पर मुकदमा न दर्ज करने का लगाया था आरोप

➡जालौन- गरीब की झोपड़ी में अज्ञात कारणों से लगी आग, भीषड़ आग की लाइव तस्वीरे आयी सामने, मजदूर की झोपड़ी आग की चपेट में आने से राख, आग की चपेट में आने से मवेशी भी झुलसे, सूचना के बावजूद नहीं पहुंची दमकल की टीम, कुठौन्द थाना क्षेत्र के चौथ गांव की घटना.

➡अमरोहा- गौकशी प्रकरण में पुलिस को मिली सफलता, पुलिस ने गोकश आरोपी राशिद को किया गिरफ्तार, आरोपी ने साथियों के साथ की थी पशुओं की हत्या, रहरा क्षेत्र में 7 गौवंशों के मिले थे अवशेष, लापरवाही में SP ने थाना प्रभारी को किया था निलंबित, पुलिस ने आरोपी से 150 किलो मास बरामद किया, आरोपी राशिद पर है 7 मुकदमे दर्ज, रहरा थाना पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार. 

➡अलीगढ़- पीआरवी 717 ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर, हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल,अस्पताल रेफर, हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा हंगामा, हंगामे की सूचना पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंची, एक्सीडेंट में पुलिस की पीआरवी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त, खैर थाना इलाके के अंडला की घटना.

➡रामपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का आज आगमन, सीएम योगी के कार्यक्रम की तैयारी पूरी हुई, डीएम और एसपी ने फोर्स को किया ब्रीफ, कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता, बाल शिशु निकेतन में अनाथ बच्चों से मिलेंगे CM, परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, 72.55 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे. 

➡लखीमपुर- किसान नेता राकेश टिकैत पर एफआईआर दर्ज, लखीमपुर के सदर कोतवाली में एफआईआर दर्ज, स्थानीय बीजेपी नेता दीपक पुरी की तहरीर पर FIR, 18 अगस्त को धरने में दिए गए बयान पर FIR  दर्ज, लखीमपुर के लोगों पर दिया था विवादित बयान, विवादित बयान के बाद कई जगह हुआ था प्रदर्शन.

➡चंदौली- बलुआ थाने पर सपा विधायक ने दिया धरना, CUG पर फोन करने पर थानाध्यक्ष ने नहीं उठाया फोन, निजी नम्बर पर फोन करने पर भी नहीं दिया रिस्पांस, सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने धरना दिया, चन्दौली के बलुआ थाने का मामला

➡इटावा- एसएसपी ने थाना प्रभारी निरीक्षक को किया निलंबित, चुनाव के दौरान थाना प्रभारी की मौजूदगी में मारपीट हुई थी, बसरेहर में ग्राम प्रधान के रिक्त पद पर हुआ था चुनाव, मारपीट की घटना को रोक न पाने पर की कार्रवाई, बसरेहर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह को किया निलंबित, अमित कुमार मिश्रा को बसरेहर में नियुक्त किया गया, बसरेहर थाना क्षेत्र के रिटौली गांव का मामला. 

➡देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आज कार्यक्रम, 9.15 बजे जनप्रतिनिधियों/कार्यकर्ताओं से मिलेंगे, बागेश्वर के पर्यटक आवास में करेंगे मुलाकात, 11.30 बजे रोडवेज बस डिपो का उद्घाटन करेंगे, विभिन्न कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. 

➡दिल्ली- दिल्ली सरकारी की नई आबकारी नीति के खिलाफ बीजेपी, दिल्ली में बीजेपी आज लगाएगी 'जनता की अदालत', शाम 5 बजे सेंट्रल पार्क में लगाएगी जनता की अदालत, नई आबकारी नीति पर जनता के बीच होगी खुली बहस, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता रहेंगे मौजूद, नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी भी रहेंगे मौजूद. 

➡सीतापुर- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का आगमन आज, डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर हलचल तेज, डीएम और सीडीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, महिला अस्पताल,जिला अस्पताल का निरीक्षण किया, जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में किया निरीक्षण ।










| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन