Posts

Showing posts from November, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

27 नवम्बर 2021

Image
✴️ मेरठ : एनसीसी इकाई द्वारा बालिका सुरक्षा शपथ का आयोजन । उत्तर प्रदेश शासन के अति महत्वपूर्ण अभियान मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के संदर्भ में  आज दिनांक 27:11:2021 को श.मं.पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, एनसीसी मेरठ के कमांडिंग आफिसर कर्नल पंकज साहनी के निर्देशानुसार, महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह के संरक्षण में मिशन शक्ति तृतीय चरण अभियान के अंतर्गत आज एनसीसी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान के विजन से परिचय कराया गया। महाविद्यालय की एनसीसी अधिकारी लैफ्टि० डा० लता कुमार ने अपने उद्बोधन में सभी कैडेट्स को मिशन शक्ति अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु प्रेरित किया । एनसीसी अधिकारी और मिशन शक्ति समिति संयोजक डा. लता कुमार, एसोसिएट प्रोफ़ेसर-समाजशास्त्र मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आज कैडेट्स को बालिका संरक्षण की शपथ मिशन दिलवाई। प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने कैडेट्स को बालिका सुरक्षा की शपथ का अनुपालन करने के लिए निर्देशित किया।आयोजन में मिशन शक्ति समिति सदस्यों ने...

26 नवम्बर 2021

Image
✴️ मेरठ : को शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मेरठ में राजनीति विज्ञान विभाग के द्वारा राष्ट्रीय संविधान दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय संविधान की एक झलक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें भारतीय संविधान की मूल प्रति की स्कैंड कॉपी को अवलोकन हेतु रखा गया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह प्राध्यापकों एवम् छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक भारतीय संविधान का अवलोकन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर अंजू सिंह ने छात्राओं को भारत के संविधान में वर्णित मूल कर्तव्यों का पालन करने की शपथ दिलाई तथा सदैव भारतीय संविधान के उदात्त मूल्यों को अंगीकृत करने हेतु प्रेरित किया । कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर अनुजा गर्ग ने छात्राओं को संविधान में निहित आदर्शों को यथार्थ में परिणित करने के लिए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया। डॉक्टर आर. सी. सिंह ने संविधान सभा के योगदान के बारे में छात्राओं को विस्तृत रूप से समझाया । मुनेश कुमार ने संविधान की प्रस्तावना एवं संविधान में वर्णित आदर्शों एवं मूल्यों पर प्रकाश डाला। डाॅ0 भारती दीक्षित, डॉ0 ममता सागर ,डाॅ0 गीता च...

24 नवम्बर 2021

Image
✴️ महापौर गोविंद सिंह टाक के घर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे। महापौर की पत्नी के निधन पर जताया शोक। उदयपुर सांसद अर्जुन मीणा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, पूर्व मंत्री युनुस खान, विधायक अशोक लाहोटी,  सलूंबर विधायक, उपमहापौर पारस सिंघवी, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व उपमहापौर महेंद्र सिंह शेखावत सहित कई दिग्गज रहे मौजूद। ✴️ मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम,मेरठ में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे कौमी एकता सप्ताह के छटे दिन ग्रीटिंग कार्ड्स प्रातियोगिता का आयोजन  महाविद्यालय प्राचार्य डा अंजू सिंह के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी डा स्वर्ण लता कदम , डा पूनम भंडारी के निर्देशन में किया गया।स्वयंसेविकाओ ने बड़े उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। स्वयंसेविकाओं ने देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता, मां ,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत, मिशन शक्ति जैसे विषयों पर छात्राओं ने ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु शिफा द्वितीय स्थान कु, पूजा शर्मा तृतीयस्थान कु,बुशरा सांत्वना पुरस्कार सम्रीन ने प्राप...

23 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : पुरानी पेंशन की मांग पर अड़े शिक्षक कर्मचारी संगठन । कासगंज रविवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई पेंशन शंखनाद रैली सुर्खियों में है।पिछले कई वर्षों से पुरानी पेंशन के लिये सँघर्षरत शिक्षक कर्मचारी सरकार से नाराज चल रहे हैं। लखनऊ में आयोजित पेंशन  शंखनाद रैली में दिल्ली मध्यप्रदेश हिमांचल प्रदेश कर्नाटका एवं कई अन्य प्रदेशों के विभिन्न संगठनों के प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।पेंशन शंखनाद रैली की सफलता के लिये राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु जी ने सभी पेंशनविहीनों एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों का आभार ब्यक्त किया।मंगलवार कल जिलाध्यक्ष योगेश यादव प्रदेश संयुक्त मंत्री राधाप्यारी रावत, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सह प्रभारी सुमन कुरील एवं अन्य पदाधिकारियों ने पेंशन शंखनाद रैली में कासगंज की तरफ से सहयोग एवं प्रतिभाग करने बाले सभी पेंशनविहीनों का आभार ब्यक्त किया। योगेश यादव जिलाध्यक्ष ने बताया आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को शासन स्तर पर वार्ता के लिये बुलाया गया।शासन स्तर पर वार्ता होने के बाद अगली रणनीति तैयार की जाएगी। पेंशन रैली में हेमलता विनीता सरिता सोमेंद्र बाबू स...

22 नवम्बर 2021

Image
✴️ कासगंज : परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के प्रति किया गया जागरूक । सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस जनपद में पुरुष नसबंदी पखबाड़ा की शुरुआत आज से 29 नवंबर को पुरुष नसबंदी शिविर किए जाएंगे आयोजित  -स्वास्थ्य केन्द्रों पर 586 लोगों को परिवार नियोजन साधनों का नि:शुल्क वितरण । जनपद के सभी सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ बेलनेस सेंटर पर शनिवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से  जानकारी दी गई। छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 8 आईसीयूडी, 8 पीपीआईयूसीडी व 30 अंतरा  इंजेक्शन लगाया गया। 25 छाया, 12 माला-एन गर्भ निरोधक गोली व 586 कंडोम का वितरण भी किया गया। दंपति ने  परिवार नियोजन का लाभ प्राप्त किया । सीएचसी अशोकनगर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मारुती ने कहा कि खुशहाल परिवार दिवस की इस अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की  महत्वपूर्ण भूमिका है । ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की लक्षित समूह की महिलाओं की लाइन लिस्टिंग की गई। परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार...

किचन वेस्ट से कैसे बनाए जैविक खाद : डॉ कुमकुम राजपूत (असि. प्रोफेसर जंतुविज्ञान विभाग)

Image
✴️ मेरठ : ज्यादातर हम सभी के घर में किचन से रोज ही बड़ी मात्रा में कचरा या कूड़ा-करकट निकलता है।घर से प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े पर ध्यान दें तो सिर्फ १० प्रतिशत ही कचरा फेकने लायक होता हैं। घर की रसोई से निकलने वाला कचरा भी पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचा रहा। इसके उचित इस्तेमाल के बारे में सोचे बिना बहुत से लोग कचरे को घर से बाहर फेंक देते हैं। यह कचरा जब सड़ता है तो कई प्रकार के विषाणु उत्पन्न होते है। लेकिन क्या आपको मालूम है कि थोड़ी सी जानकारी हासिल करके, आप किचन वेस्ट, यानी रसोई से निकलने वाले कचरे का बिल्कुल सही इस्तेमाल कर प्राकृतिक खाद तैयार कर सकते हैं। भारत में प्रतिदिन शहरी क्षेत्रों में एक व्यक्ति लगभग 700 ग्राम ठोस कचरा फैंक देता है यानि की एक साल में लगभग 250 किलो। लेकिन अब जागरुक होने की जरुरत है। जी हां… किचन वेस्ट को सिर्फ कचरा न समझें, बल्कि इससे आप अपने पौधों के लिए बिना किसी खर्च के घर पर आसानी से जैविक खाद तैयार कर सकते हैं। बस जरूरत है तो आपको यह जानने की, कि किचन वेस्ट से कैसे खाद बनाएं। तो आइए आज शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला महाविद्यालय के जनतुविज्ञान विभाग मे अ...

19 नवम्बर 2021

Image
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, अमित शाह ने पीएम के फैसले का स्वागत किया, पीएम हमेशा किसानों के साथ हैं – अमित शाह, किसानों के हित में काम करती रहेगी सरकार- शाह, जेपी नड्डा ने भी पीएम के फैसले का स्वागत किया, पीएम मोदी किसान हित के लिए सोचते हैं- नड्डा ➡दिल्ली- प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान, कृषि कानूनों की वापसी पर बोले रामगोपाल, चुनाव के मद्देनजर फैसला लिया गया- रामगोपाल BJP उत्तर प्रदेश में नहीं जीतेगी चुनाव- रामगोपाल चुनाव ना होता तो BJP किसानों को मरने देती-रामगोपाल ➡दिल्ली- भाजपा सांसद विजय पाल सिंह तोमर का बयान, कृषि कानून किसानों के फायदे के लिए था- विजय पाल, कृषि कानून वापस लेने का स्वागत करते हैं-विजय पाल, चुनाव में ना पहले असर था ना अब असर है-विजय पाल ➡मुंबई- मुंद्रा बंदरगाह पर जब्त कंटेनर्स का मामला, अडानी पोर्ट्स ने प्रेसनोट जारी कर बयान दिया, अडानी समूह राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर- APSEZ, DRI टीम ने विदेशी पोत से कंटेनर जब्त किए थे- APSEZ, कंटेनर मुंद्रा पोर्ट के लिए सूचीबद्ध नहीं था - APSEZ, जांच के लिए कंटेनर मुंद्रा पोर्ट पर उतारा गया था- APSEZ, DRI कर्...

18 नवम्बर 2021

Image
✴️ मेरठ : मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ‘ मिशन शक्तिः महिला सशक्तिकरण और लैंगिक न्याय’ विषय पर वेबिनार का आयोजन आज दिनांक 18.11.2021 को शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना 'मिशन शक्ति' के तृतीय चरण के अंतर्गत महाविद्यालय और द्विभाषीय मीडिया जर्नल ‘कम्यूनिकेशन टुडे’ के संयुक्त तत्वावधान में एक ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय था ‘ मिशन शक्ति और लैंगिक न्याय’। आयोजित वेबीनार की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदे की वंदना से आयोजन सचिव डॉ. उषा साहनी ने किया। तत्पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। विषय प्रवर्तन करते हुए राजस्थान विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष एवं कम्युनिकेशन टुडे के संपादक प्रोफ़ेसर संजीव भाणावत ने कहा कि महिला सुरक्षा लैंगिक असमानता लैंगिक न्याय और महिला सुरक्षा जैसे विषय लंबे समय से चर्चा के विषय बने हुए हैं ।अब समय आ गया है ...