Posts

Showing posts from May, 2021

समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

01 जून 2021

Image
👉 प्रतापगढ़ : नई-नवेली दुल्हन ने तमंचे से फायर कर जयमाल का किया आगाज । अभी तक दुल्हन का विदाई से पहले प्रेमी संग फुर्र होने के मामले सामने आते रहे हैं लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दुल्हन जयमाल से पहले रिवाल्वर से फायर कर रही है। उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ में बड़े बड़े कारनामें होते है।इस जिले में कानून की धज्जियां उड़ाने में महिलाए भी पुरषों से कम नही है।जिले की यह पहली शादी होगी जिसमें जयमाल होने के पहले दुल्हन ने असलहे से हर्ष फायरिंग कर स्टेज पर कदम रखा।शादी की खुशी में दुल्हन ने अपने जीवनसाथी का हाथ पकड़ कर बाएं हाथ से असलहे से हर्ष फायरिंग की।हर्ष फायरिंग करने के बाद में तालियों और सीटी बजाने वालो की होड़ लग गयी।  सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को देखकर लोग अजब-गजब प्रतिक्रिया देते हुए दिखाई पड़ रहे है।प्राप्त जानकारी के अनुसार जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव  लक्ष्मण का पुरवा का है जहाँ पर लड़की की शादी थी।जिसमे बीते 30 मई को बारात आयी थी।कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते हुए दुल्हन ने हर्ष फायरिंग कर के जयमाल के स्टेज पर कदम रखा। 👉 देवरिया : समस...

29 मई 2021

Image
  👉 यूपी के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक नहीं बनेंगे लर्निंग डीएल लखनऊ :  परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के सभी आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने पर 30 जून तक रोक लगा दी है। प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों द्वारा गत 23 अप्रैल से जारी किए गए लर्निंग डीएल के सभी टाइम स्लॉट रद्द कर दिए गए हैं। परिवहन आयुक्त धीरज साहू के आदेश के बाद अब पूरे प्रदेश के आरटीओ और एआरटीओ कार्यालयों में 30 जून तक लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेंगे। परिवहन विभाग ने गत 23 अप्रैल से लर्निंग डीएल के लिए टाइम स्लॉट जारी किया था। कोरोना कर्फ्यू के कारण जिन आवेदकों को 30 जून तक का टाइम स्लॉट मिला था उसे परिवहन विभाग ने रद्द कर दिया है। ऐसे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को अब दोबारा टाइम स्लॉट लेना पड़ेगा। राजधानी लखनऊ में लर्निंग डीएल के आवेदकों की संख्या करीब 20 हजार तो प्रदेश में तकरीबन 03 लाख है।  लर्निंग डीएल के आवेदकों को दोबारा टाइम स्लॉट लेने पर नहीं देनी होगी फीस लखनऊ के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश क...

27 मई 2021

Image
➡दिल्ली- दिल्ली में COVID19 के मामलों में लगातार गिरावट, पिछले 24 घंटे में 1,491  मामले सामने आए, पॉजिटिविटी रेट घटकर 1.93 प्रतिशत हुआ। ➡दिल्ली- दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का बयान, टीम इंडिया बनकर काम करना होगा, अगर दिल्ली सरकार हारती है तो भारत हारेगा, जो काम केंद्र सरकार का है, उसे हम कैसे कर सकते हैं, जितनी वैक्सीन की जरूरत है, वह केंद्र सरकार लाकर दे, केंद्र वैक्सीन दे,लगवाने का काम हमारा है, राज्यों को वैक्सीन खरीदने को नहीं कहना चाहिए, वैक्सीन कंपनियों ने साफ तौर पर कह दिया, वे केंद्र सरकार से बात करेंगे, राज्य सरकार से बात नहीं करेंगे। ➡दिल्ली- शिक्षा मंत्री करेंगे सभी केंद्रीय विवि के वीसी से बैठक,  देश भर के केंद्रीय विवि के वीसी के साथ बैठक,  शिक्षा मंत्री की सुबह 11 बजे वर्चुअली बैठक होगी,  12वीं की परीक्षा में हो रही देरी पर चर्चा करेंगे,  विवि में नए सत्र के दाखिले को लेकर बैठक करेंगे, कल की बैठक आगामी सत्र को लेकर महत्वपूर्ण   ➡दिल्ली- IMA ने PM मोदी को पत्र लिखकर मांग की, स्वामी रामदेव के खिलाफ कार्रवाई की मांग, राजद्रोह के तहत कार्रवाई क...

24 मई 2021

Image
  👉 उदयपुर : 2000 से अधिक महिला अधिवक्ताओ द्वारा बंगाल हिंसा के खिलाफ उच्चतम न्यायालय मे याचिका प्रस्तूत। बंगाल हिंसा पर देश भर की महिला अधिवक्ताओ मे भारी रोष, उच्चतम न्यायालय मे पेश की याचिका। देशभर की महिला अधिवक्ताओ द्वारा बंगाल मे हो रही हिंसा के विरोध मे देश भर की महिलाओ ने ऑनलाइन हस्ताक्षर कर पूरे हिंसा प्रक्रम को प्रलेखित एकत्रित रूप से एक याचिका मा मुख्य न्यायाधीपति के समक्ष मा उच्चतम न्यायालय मे प्रस्तुत की है । उक्त याचिका के समर्थन मे उदयपुर से अधिवक्ता भूमिका चौबीसा के नेतृत्व मे अलका जोशी, ऋतु सारस्वत, मन्जू हाडा, भावना नागदा, मीनाक्षी माथुर, पल्लवी वैष्णव, आभा शर्मा आदि महिला अधिवक्ताओ के सहयोग से 50 से अधिक महिला अधिवक्ताओ ने याचिका पर हस्ताक्षर किये गये।  इसके अतिरिक्त डूंगरपुर से स्वाती पारीक, कोटा से सोनल विजय, राजसमन्द से सीमा जैन, बांसवाड़ा से हेमलता जैन, चित्तौडगढ़ से सुमित्रा आदि महिला अधिवक्ताओ के नेतृत्व मे उदयपुर विभाग की महिला अधिवक्ताओ की महिला शक्ति द्वारा याचिका पर हस्ताक्षर करवाये गये। राजस्थान प्रदेश भर से कुल  150  महिला अधिवक्ताओ द्वा...

23 मई 2021

Image
👉 उदयपुर ( भदेसर ) - कुरीतियों ने समाज को दीमक की तरह चाटा पगड़ी रस्म के अलावा कोई आयोजन नहीं पिता के निधन के बाद पुत्रों द्वारा सराहनीय पहल भदेसर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत पोटला कलां के चरपोटीया (रामदेवनगर) गांव के हरीराम मेघवाल का देहांत 19 मई को हो गया उसके बाद उनके पुत्रों ने गंगा स्नान और  मृत्यु भोज जैसी गैर जरूरी और अवैज्ञानिक परंपराओं को तोड़ते हुए समाज को चेतनाशील करने की दिशा में गंभीर पहल की हैं  हरीराम मेघवाल के 4 पुत्र सालिगराम, प्यार चंद, कन्हैया लाल,  लख्मी चंद हैं। शालिगराम एवं कन्हैया लाल अध्यापक हैं। उनके पुत्र शालिग्राम मेघवाल अध्यापक ने बताया कि हमारा परिवार पहले से ही मानता रहा है कि सामाजिक कुरीतियां हमारे समाज को दीमक की तरह चाट कर खोखला कर रही हैं अतः गैर जरूरी और  अवैज्ञानिक परंपराओं को त्यागने का  साहस जुटाना पड़ेगा।  अध्यापक कन्हैया लाल मेघवाल ने बताया कि मृत्यु भोज तो पूर्ण रूप से गैरकानूनी तो है ही और इसके साथ ही अनैतिक भी हैं हमारा परिवार शिक्षा क्षेत्र में अपनी भूमिका और मजबूत करते हुए हमारे पिताजी की स्मृति में शिक्षा क...

21 मई 2021

✒️ कोरोना एलर्ट:कोरोना से 24 घंटे में फिर 4200 पार मौतें, संक्रमण के मामले घटे, आज 2.59 लाख नए केस भारत में कोरोना का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या कम हुई, लेकिन मौतों में एक बार फिर इजाफा हो गया। दरअसल, पिछले 24 घंटे में 2,59,591 नए मामले सामने आए, लेकिन मौतों का आंकड़ा 4209 पहुंच गया। इससे लोगों में खौफ काफी ज्यादा बढ़ गया है।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,59,551 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,60,31,991 हो गई। वहीं, संक्रमण से 4,209 की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक कोरोना से 2,91,331 लोगों की मौत हो चुकी है। ✒️ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना से युद्ध में फ्रंट लाइन वर्कर ही फील्ड कमांडर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन पर अंकुश लगाने के प्रयास में लगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों तथा शीर्ष अधिकारियों के साथ संवाद करने के बाद अब फील्ड में काम करने वालों का भी हौसला बढ़ा रहे हैं। डॉ...

19 मई 2021

Image
  👉 भागलपुर ( बिहार ) : डीएम के पत्र पर आयकर विभाग को दे रहा धोखा,  रेड क्रॉस सोसाइटी विभाग द्वारा दिए गए सदस्यता पत्र को बता रहा 10A22/80G का सर्टिफिकेट।   मामला-  नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन ट्रस्ट के नाम से बने रेड क्रॉस सदस्यता पत्र को आयकर विभाग का 10A22/80G सर्टिफिकेट बताकर सरकार और जनता को बना रहा बेवकूफ,  डीएम को दी गई सूचना ।  भागलपुर शहर में चिल्ड्रन पार्क के सामने, पानी टंकी के पास, जिला जज आवास के बगल में स्थित  नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन ट्रस्ट को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा निर्गत ज्ञापांक संख्या 148 दिनांक-11/12/2018 और ज्ञापांक संख्या 53, 30/05/2019 के आलोक में नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन ट्रस्ट द्वारा आम जनता एवं प्रशासन को यह लिखित रूप में बताया जा रहा है कि रेड क्रॉस के जिलाधिकारी और आपदा प्रभारी महोदय,द्वारा उपरोक्त निर्गत ज्ञापांक पत्र के कारण नेशनल पब्लिक सर्विस कमिशन को आयकर अधिनियम का 10A-22/80G का रजिस्ट्रेशन प्राप्त है, जिसमे नेशनल पब्लिक सर्विस कमीशन ट्रस्ट को दान लेने और  100 % हंड्रेड परसेंट टैक्स छूट का अधिकार दीया गया...

17 मई 2021

Image
👉 उदयपुर : वृक्षारोपण कर  मनाई शादी की  वर्षगांठ बसपा जिला उपाध्यक्ष की शादी की 25वी वर्षगांठ पर उसकी शादी की युवाओं ने किया वृक्षारोपण । अपना गांव विकास समिति एवं जय भीम मित्र मंडल द्वारा बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व  पंचायत समिति  बसपा प्रत्याशी ललिता मेघवाल की शादी की 25वीं  वर्षगांठ पर संयुक्त तत्वाधान मे बिलड़ी के मोक्षधाम में वृक्षारोपण कर शुभकामनाएं दी।  जय भी मित्र मंडल बिलड़ी अध्यक्ष लक्ष्मणलाल ने बताया कि वर्तमान में वैश्विक महामारी को राणा के चलते वर्तमान में हजारों  की संख्या में ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ चुके हैं इस को ध्यान में रखते हुए सभी युवाओं ने मिलकर पर्यावरण को स्वस्थ बनाने में भूमिका निभाते हुए पर्यावरण संरक्षण को मजबूत करने की पहल को आगे बढ़ाने हेतु बरगद पीपल नीम आदि मोक्ष धाम में पेड़ लगा कर शादी की  25 वीं वर्षगांठ मनाई गई।  बसपा जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने  सभी युवाओं को आवान किया है जितने भी आपने पेड़ पौधे लगाए उन पेड़ पौधों की बड़े होने तक सार संभाल करें जिससे हमारा पर्यावरण संतुल...

15 मई 2021

Image
👉 गाजीपुर ( उत्तर प्रदेश ) -  यूपी पुलिस के सिपाही ने पत्नी ओर सात बच्चों को गंडासे से काटा, फिर ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, मचा कोहराम । पारिवारिक कलह से तंग यूपी पुलिस के सिपाही ने आज सुबह अपनी पत्नी ओर सात बच्चों को धारदार हथियारों से काट डाला। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पुलिसकर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी के बड़े भाई की पत्नी जैसे ही घटनास्थल पर पहुंची तो वहां का नजारा देख बेहोश होकर गिर पड़ी ।

14 मई 2021

Image
  👉 शरीर पर गाय का गोबर लगाने से नहीं मिलेगी कोरोना से सुरक्षा!  क्या गाय के गोबर लगाने से कोरोना से सुरक्षा मिल जाएगी? इस पर डॉक्टरों की प्रतिक्रिया आई है। गुजरात में डाक्टरों ने तथाकथित गाय के गोबर से उपचार के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा है कि शरीर पर गाय के गोबर का लेप लगाने से कोरोना वायरस के खिलाफ सुरक्षा नहीं मिलेगी बल्कि इससे म्यूकोरमाइकोसिस समेत दूसरी तरह के संक्रमण हो सकते हैं। दरअसल, लोगों का एक समूह यहां श्री स्वामीनारायण गुरुकुल विश्वविद्या प्रतिष्ठानम (एसजीवीपी) द्वारा संचालित गौशाला में उपचार लेने जा रहा है और उनका मानना है कि इससे कोविड-19 के खिलाफ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी।  एसजीवीपी के पदाधिकारी ने कहा कि इस गौशाला में 200 से ज्यादा गाय हैं। उन्होंने कहा कि बीते एक महीने से करीब 15 लोग हर रविवार यहां शरीर पर गाय के गोबर और गोमूत्र का लेप लगवाने आते हैं। बाद में इसे गाय के दूध से धो दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यह उपचार लेने वालों में कुछ अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी और दवा की दुकानों पर काम करने वाले लोग हैं। डॉक्टर हालांकि इसे प्रभावी नहीं मानते हैं...

13 मई 2021

Image
👉 कासगंज : थाना ढोलना के गांव दानियरगंज में बीती शाम मकान गिरा मकान मालिक परिवार सहित बाल बाल बचे । दानियरगंज में सामान्य रूप से निवास कर रहे लाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह अपने परिवार के साथ शाम को अपने घर पर थे तभी तेज आंधी तूफान आया और उनकी कमजोर छत हवा के दबाव से गिर गई इस घटना से परिवार के लोगों की मानसिक स्थिति विचलित है यह परिवार निर्धन एवं अत्यंत गरीब है छत बनाने के लिए इस परिवार के पास कोई व्यवस्था नहीं है । 👉फरीदाबाद : अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों को निशुल्क खाना और पानी दे रहे हैं । भोजन में दाल चावल सब्जी आदि दिया जा रहा है जिसका खर्चा संस्था के पदाधिकारी स्वयं उठा रहे हैं डॉ एमपी सिंह ने कहा कि यह स्थिति मानव सेवा करने की है ऐसी स्थिति में हमें अवसर नहीं ढूंढने चाहिए तथा दवाइयां और ऑक्सीजन पर कालाबाजारी नहीं करनी चाहिए डॉ एमपी सिंह ने कहा यदि आप पुण्य के भागीदार नहीं बने तो पछताना पड़ेगा अब यदि किसी भी रोगी को प्लाज्मा की जरूरत है तो बिल्कुल संकोच मत कीजिए और प्लाज्मा देकर रोगी की जान बचा कर भरपूर पुण्य कमाई है थ...

10 मई 2021

Image
👉 उदयपुर : बिलड़ी में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर पूरे गाँव को  सेनेटाइज किया । भदेसर  उपखंड  के ग्राम पंचायत गरदाना के बिलड़ी गांव में आज ग्राम पंचायत द्वारा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर पूरे गांव को सेनेटाइज किया। हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने में बसपा  जिला उपाध्यक्ष शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी ने पूरा सहयोग किया एवं क्षेत्रवासियों से आवाहन किया के 10 मई से 24 मई तक प्रदेश में लोक डाउन लगा हुआ है इसकी सख्ती से पालना करें आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले अनावश्यक बाहर ना निकले वैश्विक महामारी कोविड-19 की चेन तोड़ने में अपनी अहम भूमिका निभाई।  साथ ही प्रशासन से मांग की गांव में कोरोना टेस्टिंग नहीं के बराबर हुई है इसलिए इस लोक डाउन में  युद्ध स्तर पर ग्रामीण क्षेत्र में कोविड टेस्टिंग किया जाए जिससे लोगों को सही समय पर उपचार मिल सके  क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में टाइफाइड बुखार खांसी जुकाम से पीड़ित अधिक है जो अपने स्तर पर इलाज करवा रहे हैं कोरोना के डर की वजह से लोग अपना टेस्ट नहीं करवा रहे हैं। प्रकाश जाट, भेरूलाल गायरी, जीतमल,शंभूलाल आदि युवाओं का सहयोग रहा।...

09मई 2021

Image
 👉 बागपत : बागपत से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर, श्मशान घाट का कफन चोर गैंग गिरफ्तार । बागपत से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां पुलिस ने एक ऐसे गैंग को गिरफ्तार किया है, जो श्मशान घाट से कफ़न की चोरी करके एक बार फिर बाजार में बेच रहा था। पुलिस को शिकायत मिली। जिसके बाद पुलिस टीम ने श्मशान घाट से पूरे गैंग को गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में कफन के कपड़े बरामद किए गए हैं। बागपत के बड़ौत शहर में यह गैंग सक्रिय था। बड़ौत कोतवाली पुलिस ने रविवार इन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा है। इंस्पेक्टर अजय शर्मा ने बताया कि श्मशान घाट से कफन चोरी कर बेचने वाला गैंग गिरफ्तार किया गया है। मास्टरमाइंड समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग श्मशान घाट से मुर्दों के ऊपर रहने वाले कपड़ों को चोरी करता था। चोरी के कपड़ों को प्रेस करके दोबारा पेकिंग कर देते थे। उन पर ग्वालियर का मार्क लगाकर महेंगे रेट में बेचते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर इस गैंग को पकड़ा है। इनके पास से बड़ी संख्या में चोरी किये हुए कपड़े बरामद हुए हैं। बड़ौत पुलिस ने गैंग को पकड़ा है। पुलिस...

08 मई 2021

Image
✒️ कोरोना रिटर्न:भारत में पहली बार 24 घंटे में 4,187 लोगों की मौत, लगातार तीसरे दिन 4 लाख से ज्यादा मामले भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कहर से हाहाकार मचा है। कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से देश की स्वास्थ्य प्रणाली चरमरा गई। देश में जहां पिछले तीन दिन से हर रोज 4 लाख से अधिक नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं। वहीं देश में पहली बार 24 घंटे में रिकॉर्ड 4,187 लोगों की कोरोना से मौत हो गई जोकि एक दिन में दर्ज की गई मौतों की अब तक की सबसे अधिक संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को को यह जानकारी दी।कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरनाक होने से देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत जारी है। सैकड़ों लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ रहे हैं। वहीं श्मशान घाटों पर शवों के अंतिम संस्कार के लिए कई घंटों का इंतजार करना पड़ रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में  4,01,078 नए कोरोना मरीज मिल हैं। देश में पहली बार एक दिन में 4,187 लोगों ने दम तोड़ा है। महामारी के शुरू होने से लेक...