छापेमारी में अबैध शराब बरामद 1 गिरफ्तार
सिढ़पुरा(कासगंज)-थाना सिढ़पुरा क्षेत्र के अंतर्गत अबैध शराब माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जिलाधिकारी कासगंज के निर्देशन और जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में आबकारी टीम और थाना सिढ़पुरा पुलिस ने संयुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर कमालपुर में विमला देवी स्कूल के कमरे से 5 पेटी गुड़ ईवनिंग मार्का व 70 क्वाटर विना रेपर कुल क्वाटर 301 अबैध शराब बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अभियुक्त धीरज पुत्र अशोक कुमार उर्फ़ पप्पू निवासी कमालपुर को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी इंस्पेक्टर पटियाली परमहंस कुमार व आबकारी इंस्पेक्टर कासगंज तुषार गौरव थाना सिढ़पुरा से उपनिक्षक विजयपाल सिंह आरक्षी इंदल,प्रमोद पाण्डेय व चालक जितेंद्र कुमार शामिल थे।
-------------------------------------------------------
लखनऊ : विधानसभा पर वीरेंद्र नामक व्यक्ति ने किया आत्मदाह का प्रयास
वीरेंद्र ने लगा ली खुद को आग आग लगने से एक पैर जला
वीरेंद्र का आरोप की निर्माण निगम से भुगतान न होने के कारण लगा ली आग
2005,2006 में वीरेंद्र ने मथुरा में सटरिंग का किया था काम
15 सालो तक निर्माण निगम के चक्कर लगाने के बाद भी नही हुआ भुगतान
न्याय न मिलने के कारण आज विधानसभा के बाहर वीरेंद्र ने लगा ली खुद को आग
वीरेंद्र ने वीके प्रभाकर,अनिल प्रभाकर, वीके गर्ग पर भुगतान न करने का लगाया गया आरोप
24 लाख का पेमेंट न करने का निर्माण निगम के अधिकारियों पर वीरेंद्र लगा रहा आरोप।।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com