जीवन की क्या गारंटी ?
क्यूँ नहीं है आप का बीमा,
किसे पता है उम्र की सीमा!
जिस दिन कुछ भी उपर-नीचे
जीवन में हो जायेगा!
बीमा का निर्णय आपका
सुरक्षा कवच बन जायेगा!!
सारे रिश्ते-नाते झूठे,
कोई काम न आयेगा!
इस बीमा को अपना सगा समझना,
काम आप के आयेगा!!
सुनो कमाना है आसान
पर बचा के रखना बड़ा कठिन!
आधुनिक जीवन का सच है ये,
करना होगा तुम्हें यकीन !!
इसीलिये परिवार के खातिर,
बीबी बच्चों का रखो ध्यान !
जीवन क्षण भंगुर है प्यारे,
नहीं करना कभी गुमान!!
रोके कभी नही रुक सकता ,
जीवन का तूफ़ान कोई!
आखिर सब इंसान हैं जग में
नही यहाँ भगवान कोई!!
इसीलिये ऐ परिवार वालो,
बीमा बहुत जरूरी है!
मानो कहना बीमा ले लो
मत समझो मजबूरी है!!...
-----
डॉ. सर्वेश सुधाकर
(CLIA- LIC of India)
मोब. 9927292925-
--------------------------------------------------
कासगंज : 73 बे स्वतंत्रता दिवस की अवसर पर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुशील चंद्र घुले द्वारा कासगंज पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया साथ ही देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए उपस्थित पुलिसकर्मियों को शपथ ग्रहण कराई गई इसके दौरान भारत सरकार एवं प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए पुलिस अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पदक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ,,,,,,,
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com