पी वी सिंधु ने रचा इतिहास,बैडमिंटन का विश्व कप जीत कर देश का गौरव बढ़ाया, आज तक कोई भारतीय नहीं कर पाया था ये करिश्मा।
-------------------------------------------------------------
दिनांक 23-08-2019 को कासगंज जनपद में श्री कृष्ण शोभा यात्रा निकाली गई ।
इसमें सभी श्री कृष्ण भक्त पहुचे और इस शोभायात्रा की शोभा बड़ाई. भगवान श्री कृष्ण की शोभायात्रा निकली गई थी. शोभायात्रा ने सहावर गेट इलाके से होकर नगर के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं ने भाग लिया. श्री कृष्ण के जयकरो के साथ वातावरण कृष्णमय हो गया. जगह-2 शोभायात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया और भगवान श्री कृष्ण की आरती उतरी गई. सोरो गेट के शीतला मंदिर पर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन हुआ. अंत मे प्रसाद वितरण किया गया. शोभायात्रा का आयोजन श्रीकृष्ण शोभायात्रा समिति द्वारा किया गया. इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष पूर्णेंद्र सोलंकी जी , अखिल भारतीय यदुवंशी क्षत्रिय महासभा से जिलाध्यक्ष अर्पित यादव , हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुपम यादव , प्रसपा से जिलाध्यक्ष चरण सिंह यादव, सौरभ यादव, विकास यादव, अमित यादव, ब्रजेश यादव, विकास, पवन यादव, अनिल प्रधान, मयंक यादव, चेतन यादव, अभय यादव, दक्ष यादव मौजूद रहे ।
रिपोर्ट- अर्पित यादव
------------------------------------------------------------
कासगंज बिग ब्रेकिंग
दरोगा ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे आलाधिकारी,
दरियावगंज चौकी पर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे देवी सिंह,
आत्महत्या करने का कारण नहीं हो पाया है स्पष्ट,
पटियाली कोतवाली क्षेत्र के फायर सर्विस केंद्र का मामला,
एसपी सुशील घुले , एएसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी मौके पर।
------------------------------------------------------------
कासगंज : पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के निर्देशन में साप्ताहिक परिवार परामर्श केंद्र की बैठक के दौरान कासगंज पुलिस ने 04 पति-पत्नी के जोड़ों के बीच समझौता कराकर पुनः घर वसाया
आज दिनाँक 25.08.2019 को पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील घुले के कुशल निर्देशन में महिला थाना कासगंज के प्रांगण में परिवार परामर्श केंद्र की साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया ।
इस दौरान कासगंज पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा 4 जोड़ी पति-पत्नी के बीच समझौता कराकर उनका उजड़ा हुआ घर पुनः बसाया गया तथा भविष्य में भी प्रेमपूर्वक जीवन यापन करने की अपेक्षा की गई।
समझौता कराए गए परिवारों का विवरण निम्न है ----
1. नीरज पुत्र श्री नाथूराम निवासी नगला कुंदन थाना सहावर जनपद कासगंज / श्रीमती रिंकू पुत्री श्री नाथूराम निवासी ग्राम मिहरी थाना सहावर जनपद कासगंज ।
2. श्रीमती मोनिका पुत्री श्री मलिखान सिंह निवासी विक्रमपुर थाना औंछा जनपद मैनपुरी / शेखर पुत्र श्री अमर सिंह निवासी बिलराम गेट थाना व जनपद कासगंज ।
3. श्रीमती देवकी पुत्री श्री ओमवीर सिंह निवासी बिलराम गेट थाना व जनपद कासगंज / दीपेश पुत्र लेखपाल निवासी रामघाट रोड अलीगढ़ ।
4. श्रीमती अनीता पुत्री श्री धीर सिंह निवासी बहारपुर थाना कोतवाली देहात जनपद एटा / श्री बबलू पुत्र श्री श्याम सिंह निवासी निधौली खुर्द थाना कोतवाली एटा जनपद एटा ।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com