अलीगढ़ : राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता”को लेकर प्रेसवार्ता करते हुये उ० प्र० कांग्रेस कमैटी के पर्वेक्षक श्री वीरेंद्र सहाय गुड्डू और अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक
दिनांक 1 सितम्बर 2019 दिन रविवार को “मैं युवा हूँ और मेरा भी एक सपना है” विषय पर होने वाली “राजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता” की तैयारियों के सिलसिले में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के पर्वेक्षक श्री वीरेंद्र सहाय गुड्डू ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल पूर्व विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श किया और कार्यक्रमों की तैयारियों का जायज़ा लिया इस अवसर पर उपस्थित विवेक बंसल पूर्व विधायक, श्रीमती प्रतिमा सिंह व पर्वेक्षक वीरेंद्र सहाय गुड्डू ने संवाददाताओं को बताया कि देश की वर्तमान सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा असत्य पर आधारित भ्रम पैदा करके युवाओं के दिमाग से राजीव गाँधी जी व् अन्य भारत के महान नेताओं की तस्वीर निकलने का प्रयास कर रही है लेकिन चाहे स्व० इंदिरा जी हों या स्व० राजीव जी हों ये एक विचारधारा है और किसी भी विचारधारा को हटाना सहज संभव नहीं है राजीव जी के विषय ये कार्यक्रम हो रहा है ये उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी का काफ़ी महत्वाकंशी कार्यक्रम है ये कार्यक्रम दिनांक 1 सितम्बर 2019 दिन रविवार को मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोर्टयार्ड में होगा व् इस कार्यक्रम भाग लेने वाले छात्र छात्रों का प्रवेश प्रातः 9:00 से प्रारंभ हो जायेगा और प्रातः11:00 बजे से मुख्य प्रतियोगिता प्रारंभ होगी ।
-रिपोर्ट... रजिया सुल्तान सहावर
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com