समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 11 अक्टूबर

शक्तिनगर  क्षेत्र में कबाड़ माफियाओ के आतंक जारी
सोनभद्र ब्यूरो 

राजस्व को लगा रहे हैं कबाड़ माफियाओं करोड़ों का चूना स्थानीय प्रशासन व सिक्योरिटी की मिली भगत लग रहा है राजस्व को करोड़ों का चूना

 *सोनभद्र*/शक्तिनगर थाना अंतर्गत दर्जनों अवैध कबाड़ की दुकाने संचालित सबका मालिक एक अपने आगे किसी को नहीं टिकने देता है यह सफेद पोशाक में बैठा कबाड़ माफिया स्थानीय प्रशासन नतमस्तक कबाड़ माफिया के सामने किसी का नहीं चलता  चाहे प्रशासन हो चाहे नेता हो चाहे कोई भी हो  यह कबाड़ माफिया सब पर भारी पड़ जाता है  चाहे कबाड़ चोरी करवाने में चाहे अवैध कब्जा करने में इसके सामने सब नतमस्तक हो जाते हैं आपको बता दें कि हम शक्तिनगर थाना अंतर्गत खड़िया परिक्षेत्र कि बात कर रहा हूं वहां की जानता जानती है वहां कौन कबाड़ माफिया सालों से कब्जा जमाया हुआ है और एनसीएल परियोजनाओं को रात दिन एक करके खोखला कर दे रहा है यह खेल वर्षों से चला आ रहा है लेकिन शासन सत्ता परिवर्तन होने के बावजूद भी इन कबाड़ माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ता है  स्थानीय प्रशासन कबाड़ माफियाओं के सामने नतमस्तक बने हुए हैं



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि एनसीएल खड़िया परियोजना से वह बिना कृष्णशिला परियोजना से बिना में स्थित शिव मंदिर सीएचपी के पास कबाड़ माफिया द्वारा 24 घंटे में तीन बार पिकअप पर अवैध तरीके से चोरी का लोहा स्क्रैप कबाड़ माफिया अपने गुर्गो द्वारा करा कर ले जाते हैं कभी दिन के उजाले में कभी रात के अंधेरे में स्थानीय प्रशासन देखकर चुप्पी साधी हुई है कबाड़ माफियाओं का हौसला दिन पर दिन बढ़ते जा रहा हैं


लोगो ने विधुत कटौती को लेकर  सड़क जाम कर किया प्रदर्सन
सोनभद्र ब्यूरो 

सोनभद्र ओबरा क्षेत्र* में बन रहे पावर प्लांट का ठेका कार्य ली हुई दूसान कम्पनी के द्वारा बड़े पैमाने पर मजदूरों तथा छोटे ठेकेदारों का शोषण किया जा रहा है आए दिन यहां पर कम्पनी के खिलाफ मजदूरों के द्वारा अपने हक को मांगने के लिए धरना प्रदर्शन होता रहता है ।
स्थानीय लोगों ने कई बार आवाज बुलंद किया परन्तु पुलिस प्रशासन को बुलाकर उनकी आवाज को दबाने का कार्य किया जाता है जिसे लोगों में आक्रोश बना हुआ है ।
लोगों का कहना है कम्पनी मनमाने तरह से मजदूरों का शोषण करता है तथा कम्पनी के साथ काम करने वाले ठेकेदारों के साथ भी धोखा धड़ी किया जाता है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पेटी कांटेक्ट के तहत कार्य कराते हुए पेटी कांट्रैक्टर का पेमेंट रोक कर फिर दूसरे पेटीदार को काम दिया जाता है ।
ऐसे ना जाने कितने पेटिदार के साथ धोखा कर कम्पनी एवं कम्पनी के आला अधिकारी मालामाल हो रहे हैं ।
अपना हक मांग करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा धमकाया जाता है उसी प्रकार मजदूरों के साथ भी गलत तरीके से व्यवहार किया जा रहा है ।

जिसे ठेकेदारों एवं मजदूरों में अत्यधिक आक्रोश उतपन्न हो चुका है जिसका परिणाम लोगों ने दूसान कम्पनी का गेट जाम कर कार्य बहिष्कार करने की आवाज बुलन्द कर जाहिर किया ।

पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र के सभागार में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
सोनभद्र ब्यूरो 

सोनभद्र/आज दिनांक 11.10.2018 को पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र के सभागार में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की अध्यक्षता में अपराध गोष्ठी/सैनिक सम्मेलन आहूत की गयी। जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक आप0/मुख्या0, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सैनिक सम्मेलन कर उनकी समस्या पूछ कर सम्बन्धित तत्काल निवारण करने हेतु निर्देशित किया गया, उसके बाद अपराध समीक्षा,
डिजिटल वालंटियर बनाये जाने हेतु एवं दुर्गा पूजा/दशहरा त्यौहार के मद्देनजर समस्त अधि0/कर्म0गणों को शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत
सोनभद्र ब्यूरो 

सोनभद्र* बीजपुर से रेणुकूट मार्ग पे बुधवार के सड़क दुर्घटना में एक महिला की हुई मौत , दुर्घटना में महिला को बाइक से धक्का लगने से मौत हो गई बाइक चालक सहित दो बच्चे एक महिला रूप से घायल है

जिंनका इलाज एनटीपीसी धनवंती चिकित्सालय में चल रहा है जरहा निवासी रविचंद्र अपने घर बाइक से जाते समय पीपरहार मोड़ पे फूलमती पति रामदत्त उम्र 75 धक्का मार खुद बाइक से गिर गया एनटीपीसी रिहंद चिकित्सालय पहुंचाया गया डॉक्टर ने फूलमती देवी को मृत्यु घोषित कर दिया।

सोनभद्र मे कनहर मे अवैध बालू खन्न रोकने पर ग्रामीणों का हंगामा। ब्यथित रेंजर ने दी आत्महत्या की धमकी। कोतवाल मामले को सुलझाने मे हुए कामयाब
सोनभद्र ब्यूरो


*सोनभद्र-* नेशनल हाईवे के ठीक बगल मे हीराचक गॉव के पास कनहर नदी के सुरक्षित वन भूमि पर इलाके के सैकणों की संख्या मे ग्रामीण पिछले कुछ दिनों से बालू का अवैध खन्न कर बोरी मे भरकर मैजिक,पिक अप,बोलेरो,स्कापियो जैसी सवारी गाडियो मे भर कर  के विभिन्न निमॉण स्थलों पर परिवहन किया जा रहा था।जिसकी शिकायत स्थानीय लोगो दृरा कई बार संबंधित विभागों मे किया गया था।जिसे विंढमगंज रेंजर वी के सिरिवास्तव ने खन्न कर रहे ग्रामीणों को कुछ दिन पहले ही वन भूमि पर बालू खन्न न करने की हिदायत दी थी।परन्तु सुरक्षित वन भूमि पर बालू का अवैध खन्न रुकने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा था।जिसे रोकने के लिए मंगलवार को सुबह क़रीब नौ बजे विंढमगंज रेंजर वी के सिरिवास्तव,विंढमगंज थानाध्यछ पी के सिंह,दुधी कोतवाल विनोद यादव अपने अपने फोसॅ के साथ खन्न स्थल पर पहुँच कर तीन मैजिक दो पिक अप गाडियो के साथ ही बालू भरने के लिए रखा बोरी व फावडा अपने कब्जे मे जैसे ही लिए कि खन्न कर रहे ग्रामीणों व कुछ शासन सत्ता से जुडे नेताओं ने हंगामा सुरु कर दिया।क़रीब घंटे भर चले किचकिच के बीच दुधी कोतवाल ने पाँचो गाडियों को अपने कब्जे मे लेते हुए तहसील परिसर दुध्धी मे खड़ा करा दिया।तथा खन्न कर रहे ग्रामीणों को किसी भी सूरत मे अवैध खन्न न करने की चेतावनी दी। इस संबंध मे विंढमगंज रेंजर वी के सिरिवास्तव का कहना है कि सुरक्षित वन भूमि मे किसी भी सूरत मे अवैध खन्न नही होने दिया जाएगा।अगर अवैध खन्न नही रूकता है और मेरी नौकरी जाने लगेगी तो मै यही खन्न स्थल पर अपनी जान दे दूँगा।वही कोतवाल दुध्धी विनोद यादव का कहना है कि खन्न स्थल से पाँच छोटी गाडियों को कब्जे मे लेकर आगे की कायॅवाही किया जा रहा है।इनसेट-कहीं जनता की आड मे गोरखधंधा तो नहीँ।महुली (सोनभद्र) दुधी विंढमगंज के बीच कनहर नदी मे जिस तरह से पिछले कुछ दिनों से सैकणों ग्रामीणों को लगाकर रात दीन बालू बोरी मे भरकर पचासों गाडियों से प्रतिदिन बालू निकाला जा रहा है।उससे कयास लगाए जा रहे है कि जनता के आड मे कहीं खन्ना कताओं का गिरोह तो नहीँ लगा हुआ है।सूञों पर गौर करें तो पिछले कुछ दिनों से दुध्धी कस्बा के बाहर के गॉवों के सैकणों लोग दस रुपये बोरी बालू भरने का कायॅ कर रहे है।जिसे दर्जन भर युवकों द्ररा वही बोरी दुध्धी कस्बे मे अस्सी से सौ रुपये बोरी बालू बेचने का कायॅ कर रहे है। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जितना ट्रैक्टर से बालू का अवैध खन्न नही हो रहा था उससे कहीं तीन गुना अधिक पिकअप जीप से बालू का अवैध खन्न हो रहा है।


*सोनभद्र-: रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई व्यक्ति की
 सोनभद्र ब्यूरो*


*सोनभद्र जिले* के कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा में रहस्यमय परिस्थितियों में अधेड़ की मौत हो गयी।मिली जानकारी के अनुसार गोरखनाथ (45) पुत्र जोखू साह निवासी कचनरवा की मंगलवार लगभग दोपहर अपने घर से कुछ ही दूर स्थित खेत पर अपने मवेशियों को बांधने के लिए गए थे।लेकिन लगभग दो घण्टे बित जाने के बाद भी मवेशी को बाधकर गोरखनाथ घर वापस नही पहुचे तो परिजनों ने उक्त स्थान पर जाकर पता करने की बात करते हुए खेत की ओर चल दिए जहा अपने खेत पर पहुचते ही गोरखनाथ के मृत शरीर को लावारिश हालत में पड़ा देख परिजनों के होश उड़ गए।वहाँ मौजूद परिजनों समेत ग्रामीणों ने मृत शरीर को पिला हुआ देख विषैले जंतु के काटने की आशंका जताई।परिजनों द्वारा घटना की जानकारी कोन पुलिस को दी गयी वही सूचना पाते ही मौके पर कोन थाना प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुध्धी के लिए भेज दिया।प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा की मौत किन कारणों से हुआ है।

खड़िया में चलाया गया स्वछ भारत अभियान
सोनभद्र ब्यूरो 


*सोनभद्र* शक्तिनगर के खड़िया स्वच्छ खड़िया अभियान के तहत जिस अभियान को सभी खड़िया के ग्रामवासियों और व्यापारियों ने हर बुधवार सफाई करने का प्रण लिया है उसी तरह इस बुधवार भी नवरात्रि के पहले दिन श्री भारत भूषण अग्रवाल जी के अध्यक्षता में खड़िया बाजार मस्जिद मार्केट के तरफ स्वच्छता अभियान निकाला गया।जिसमे शिवकुमार जी,योगेंद्र पटेल जी,अनिल गर्ग,देवी भैया जी,विजय पटेल,संजीव जायसवाल, कौशल पटेल,सुजीत और सभी ग्रामवासी साथ मे सफाई किये और अपने गांव को स्वच्छ करने का प्रण लिया।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन