कासगंज जनपद ब्रेकिगं.........
कासगंज रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म न.2 पर नाली में मिला 40 वर्षीय अधेड का शव,युवक की शिनाकत नहीं हो पाई, वहीं जी आर पी पुलिस ने शव को भेजा पोस्ट मार्टम के लिए, युवक की निशान देही से लगता है कि युवक धर्म से मुसलमान हैं ओर उसका शव देर रात से ही नाली में पडा रहा ,लगभग12 बजे पुलिस ने शील किया, खबर लिखे जाने तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पायी
कासगंज से संतोष कुमार सच्ची पहल समाचार पत्रिका की रिपोर्ट
-------------------------------------------------------------
कासगंज-सहावर
क़स्बा सहावर के मोहोल्ला झंडा पीर में चाँद खां उर्फ चंदा के मकान में 17/18-10-2018 की रात कुछ चोरों द्वारा 20 हजार रुपये नकदी व 7 तोला सोना और 1.की0 200 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ मकान में रखा कुछ कीमती सामान भी चुराकर ले गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची मोके पर।
रिपोर्टर फरमान अहमद कुरैशी सहावर(कासगंज)
-------------------------------------------------------------
कासगंज
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
तस्कर के पास से अवैध रायफल, 20 लीटर कच्ची शराब बरामद
गंजडुंडवारा थाना पुलिस ने पटियाली रोड से किया गिरफ्तार।
-------------------------------------------------------------
दिल्ली: पूर्व गवर्नर एनडी तिवारी का निधन
यूपी और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भी थे
आंध्र प्रदेश के पूर्व गवर्नर थे एनडी तिवारी
92 साल की उम्र में एनडी तिवारी का निधन
दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे तिवारी
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया।
Mubarak ho
ReplyDelete