टायर चोर गिरफ्तार
सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद्र प्रीत नगर थाना चोपन क्षेत्र में टायर की दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 25 टायर ट्रक के चोरी कर लिए गए थे इस संबंध में थाना चोपन पर मुकदमा 228 / 18 धारा 457 380 भा द वि बनाम अज्ञात वादी श्री अंशुमन श्रीवास्तव द्वारा पंजीकृत किया गया था उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा क्षेत्राधिकारी ओबरा के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक चोपन व उनकी टीम को अनावरण हेतु लगाया गया था उक्त घटना के अनावरण में प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह और उनकी टीम द्वारा 22-2-2018 को शाम 7:00 बजे घटना में शामिल अभियुक्त मुईद पुत्र रियाजुद्दीन निवासी धौरा टांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को चोरी किए 21 टायरो के साथ व उपयुक्त ट्रक नंबर यूपी 83 1748 सहित गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्त ने जनपद अंबिकापुर छत्तीसगढ़ में अपने साथियों के साथ मिलकर रात्रि में कई दुकानों का शटर तोड़कर बैटरी चोरी किए जाने की बात स्वीकार की है फरार अभियुक्तों ठाकुर रामदयाल पुत्र कुमशी सिंह ग्राम बालपुर थाना नवाबगंज जनपद बरेली संतोष उर्फ कल्लू पुत्र राम प्रसाद उर्फ लाला ग्राम कुंद्रा कोठी थाना नवाबगंज जनपद बरेली बाबू बद्री उर्फ तौफीक पुत्र अज्ञात ग्राम रिछा थाना देवरिया जनपद बरेली के हैं गिरफ्तार करने वाली टीम में विजय प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक चोपन सोनभद्र उप निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी चौकी डाला थाना चोपन सोनभद्र उप निरीक्षक दिग्विजय सिंह थाना चोपन सोनभद्र अश्वनी सिंह थाना चोपन शोभा प्रसाद थाना चोपन त्रिभुवन प्रसाद थाना चोपन अखिलेश यादव चौकी डाला इस टीम के उत्साह हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹10000 का नगद पुरस्कार दिया गया
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा कासगंज के तत्वाधान में
स्वतंत्र भारत के द्वितीय प्रधान मंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर पर एक विचार संगोश्ठी बीएस डायनामिक एकेडमी में वरिष्ठ समाज सेवी भाजपा नेता नवल कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता तथा वीपी सक्सेना के मुख्यातिथ्य तथा शांतनु चौधरी,नितिन जोहरी,मधुर पुंढीर,के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित की गई अतिथियों द्वारा प्रारम्भ में श्री लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया सर्वप्रथम निर्मल सक्सेना ने शास्त्री जी को समर्पित कविता प्रस्तुत की,लाल बहादुर थे ऐसे योद्धा जिनकी शान निराली थी कार्यक्रम को संचालित करते हुए अखिलेश सक्सेना ने सुकवि विनय चंदन की लिखित पंक्तियां उद्र्धत की सोम्य सरल निर्भीक गात थे शास्त्री जी छोटे कद में बड़ी बात थे शास्त्री जी।इसी क्रम में शांतनु चौधरी ने साशन के प्रति विरोध जताते हुए कहा कि इस बार 2 अक्टूबर पर साशन द्वारा शास्त्री जी को उचित महत्व ना देना खेद जनक है अध्यक्षता कर रहे नवल कुलश्रेष्ठ ने शाश्त्री जी के आदर्शो को आत्म सात करने की समाज के बंधुओ से अपील की तथा समाज को संघटित होने आह्वाहन किया कार्यक्रम में अतिथियो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में संजोजक केके सक्सेना,अखिलेश सक्सेना,ललितमोहन कुलश्रेष्ठ,महेश चंद्र सक्सेना,मुकेश सक्सेना,प्रधानाचार्य दीपक सक्सेना,राकेश सरन सक्सेना,प्रशांत सक्सेना,करन सक्सेना,अमित सक्सेना,आलोक सक्सेना,अतुल सक्सेना,हिमांशु सक्सेना, रजत सक्सेना,विशाल सक्सेना,आदित्य सरन सक्सेना,विमल जोहरी,निशांत सक्सेना आदि चित्रांश बंधु उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com