समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

खबरें 09 अक्टूबर

लोगो ने ली भाजपा की सदयसता 

सोनभद्र  ब्यूरो
बूथ चलो अभियान के अंतर्गत ओबरा विधानसभा के अनपरा मण्डल बूथ संख्या 199 एवं 200 पर अनपरा मण्डल भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवा मतदाता कार्यक्रम के पश्चात बूथ समिति की बैठक कर परिवार की पर्ची वितरण व मोबाइल से सदस्यता कर छूटे मतदाताओं का मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन पत्र भरवाया गया ।
इस अवसर पर नितेश चौहान, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राकेश बैसवार, मण्डल महामंत्री अशोक केसरी, सेक्टर संयोजक मनोज चौरसिया, बूथ अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल, डॉ० सुदर्शन एवं विपुल कुमार मोदनवाल उपस्थित रहे ।

स्वछ भारत के तहत बने हुए शौचालयो का डीपीसी ने किया निरीक्षण 

सोनभद्र ब्यूरो
जनपद सोनभद्र विकास खण्ड म्योरपुर ग्राम पंचायत लीलाडेवा में जिले से आये हुए अधिकारी श्री सत्य प्रकाश DPC ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बन रहे शौचालयों का निरीक्षण किया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान लीलाडेवा श्री श्याम कार्तिक जायसवाल, ग्राम पंचायत अधिकारी श्री अखिलेश कुमार दूबे, जोन प्रभारी अपना दल एस श्री जय चन्द प्रसाद, मुख़्तार अहमद आदि उपस्थित थे।

बभनी में स्थित प्राथमिक उच्च विद्यालय में हुआ बाल संसद के गठन
सोनभद्र ब्यूरो
 

सोनभद्र के क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घसियाटोला व उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनी में बाल संसद गठन की कार्यवाही निर्वाचन के माध्यम से की गई। निर्वाचन में नियुक्त हुए बाल पदाधिकारियों को शिक्षकों ने शपथ ग्रहण कराया। स्कूल में हुए निर्वाचन के प्रति बच्चों में खास उत्साह देखा गया। 

प्राथमिक विद्यालय घसिया टोला व उच्च प्राथमिक विद्यालय बभनी में निर्वाचन को लेकर एक सप्ताह से कार्यवाही चल रही थी। इसमें नामांकन व पर्चा वापसी एवं अंत में बचे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया गया। बाल प्रत्याशियों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बीच जमकर चुनावी प्रचार-प्रसार भी किया। बाल निर्वाचन को शांति से संपन्न कराने में खण्ड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार  ए.बी.आर.सी. जगरनाथ एन.पी.आर.सी मोबीन अहमद पीठासीन अधिकारी, शिक्षक फेकूराम शर्मा,अफजल अहमद,चन्द्रसेन पाण्डेय,रोली सरोज,प्रवीण कुमार,रमेश चन्द कुशवाहा व शशि शंकर श्रीवास्तव मतदान कर्मी की भूमिका में नजर आए तो बच्चे भी प्रत्याशी व वोटर बने रहे। चुनाव समापन के बाद मतगणना कर निर्वाचित प्रत्याशियों की घोषणा भी कर दी गई। इस दौरान बाल प्रधानमंत्री सिमरन, मंत्री,  शिक्षा मंत्री सुरेश, एमडीएम मंत्री रानी, व उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधान मंत्री संगीता,गृह मंत्री विशाल एमडीएम मंत्री विनेश्वर पुस्तकालय मंत्री सोनी, खेल मंत्री भाग्यमनी,सास्कृतिक मंत्री शर्मिला शिक्षामंत्री सरिता  ने अपने-अपने वर्ग में मंत्री के  रुप में निर्वाचित हुए। निर्वाचन में नियुक्त हुए बाल पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया गया। विद्यालय में हुआ बाल निर्वाचन ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना रहा। इस मौके पर शशाँक,विजय कुमार,सरिता शर्मा व रमा शंकर विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

================================

कासगंज : लोनी डिपो बस संख्या UP14/ET3901 के परिचालक ने पैसे लेकर भी नहीं दी टिकिट 

सोरों से चल कर दिल्ली जाने बाली बस के परिचालक ने नदरई से अगसौली को जाने बाले यात्री को किराया लेकर भी टिकिट नहीं दी, जबकि टी आई महोदय गाडी में मौजूद थे. 

कासगंज: सिढ़पुरा में चला विधुत चेकिंग अभियान विधुत चोरो में हड़कम्प

11 लोगो के खिलाफ विधुत चोरी में मुकद्दमा दर्ज


प्रदेश सरकार की मंशा अनुरूप विधुत विभाग सख्त नज़र दिख रहा है सौभाग्य योजना के अंतर्गत गरीबो को मुफ्त में संयोजन दिए जा रहे  है उधर विभाग द्वारा प्रदेश में विधुत चोरी रोकने और लाइन हानियाँ कम करने के लिए बराबर अभियान चला रहा है जनपद कासगंज में बराबर विधुत चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है । कल दिनॉक 8/10/18 दिन सोमवार को अधीक्षण अभियंता हरिमोहन के आदेशानुसार अधिशाषी अभियंता ग्रामीण सुरेश कुमार के दिशानिर्देशन में उपखंड अधिकारी महावीर  सिंह के नेतृत्व में विधुत चोरी रोको ,राजस्व बसूली एवं लाइन लॉस कम करने के उद्देश्य से मास रेड अभियान के अंतर्गत जेई अब्दुल्लाह ने अपने हमराही जेई प्रशांत वार्ष्णेय एवं विधुत टीम द्वारा सिढ़पुरा में चैकिंग अभियान चलाया । चैकिंग अभियान में विभिन्न मोहल्लों में जाकर छापेमारी की गई । चैकिंग के दौरान मो.अजीज पुत्र हकीम, अब्दुल कलाम पुत्र अब्दुल मजीद, हसन सिद्दीकी उर्फ हसन इलेक्ट्रॉनिक्स , गुलज़ार पुत्र इकबाल हुसैन, रविन्द्र पुत्र हीरालाल, इकबाल हुसैन पुत्र याकूब हुसैन, अर्शी बेगम , सिराज अहमद पुत्र सत्तार, मुन्ने हसन पुत्र महमूद, मेंहदी हसन पुत्र आलम शेर सहित मनोज कुमार पुत्र क्षेत्रपाल को विधुत चोरी करते पाया गया।
उपरोक्त सभी के खिलाफ बिजली चोरी में कोतवाली सिढ़पुरा में जेई अब्दुल्ला द्वारा मुकद्दमा दर्ज कराया गया है।
उपखंड अधिकारी महावीर सिंह ने उपभोकताओ से बकाया बिल जमा करने की अपील की है और साथ मे यह भी कहा जो लोग चोरी से बिजली चला रहे है वो लोग जल्द ही अपना कनेक्शन कर ले अन्यथा कि स्थित में यह अभियान आगे भी चलाया जाता रहेगा विधुत चोरी करते पकड़े जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विधुत चेकिंग में उपखंड अधिकारी महावीर सिंह, जेई गंजडुंडवारा प्रशांत वार्ष्णेय, टीजी2 विजय गौड़ , लाइनमेन गिर्राज किशोर, अमित, असलम खाँन, वीर सिंह ,मनवीर सहित विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
_________________________________________

कासगंज : कासगंज पुलिस ने अबैध शराब का किया भंडा फोड़ - रिपोर्ट बृजेश मिश्रा 

गेर प्रान्त की केंटर व 3 तस्कर सहित 700 पेटी अबैध शराब नेनो प्रीमियम विस्की मार्का की पुलिस ने  की वरामद ।,,,पुलिस कप्तान श्री अशोक कुमार शुक्ल ने मीडिया कान्फरेन्स में किया तस्करों का  खुलासा ।।   
मामला है जनपद के थाना सुन्नगडी क्षेत्र के बूढ़ी गंगा पूल के पास खिदरपुर  मोड़ का है मामला। मुखबर की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी ने अपने हमराह पुलिस बल के साथ थे गस्त व चेकिंग में थे मामूर ।  तभी एक केंटर  आर जे 14 जी सी 1473 में भारी 650 पेटी  व 2 अभियुक्तो को सूचना मिलने पर किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार सुदा की निसाना देही पर सुन्नगडी गंजडुंडवारा रोड पर 50 पेटी ओर सहित  1 अभियक्त को ओर  किया गिरफ्तार । पुलिस के पूछ ताछ करने पर अपने अपने नाम वलविंदर सिंह पुत्र शन्तोष सिंह प्रो, कालोनी फातेहा वाद हरियाणा व दीवान चंद्र पुत्र रामस्वरूप शांतिनगर  है हरियाणा व गौरव पुत्र भगबान ग्राम शेरपुर थाना अमांपुर से  भारी मात्रामें  शराब बरामद कर  जेल भेजा है। उक्त अभियुक्तो ने जहा जहा शराब की  सप्लाई  किये जाने बालो के नाम प्रमोद कुमार पुत्र नबाब सिंह  नगला भवानी थाना गंजडुंडवारा व खजान सिंह पुत्र ना मालूम धरमपुर थाना सुन्नग डी व  विकास पुत्र नारायन सिंह यादव ग्राम परतापुर थाना सहावर व भाई विनय प्रधान पुत्र नारायण सिंह परतापुर थाना सहावर व संजय पुत्र कालीचरन ग्राम चाडी  के यहा वितरित जाती थी कराई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन