समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

खबरें 06 अक्टूबर

लखनऊ - काला दिवस मनाने पर हटाए गए तीन कोतवाल, तीन सिपाही भी सस्पेंड

विवेक हत्याकांड में आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी व संदीप कुमार के समर्थन में काला दिवस मनाने वाले पुलिसकर्मियों पर देर शाम डीजीपी ओपी सिंह की गाज गिर गई। इस मामले में कार्रवाई करते हुए डीजीपी ने अलीगंज के प्रभारी निरीक्षक अजय यादव, नाका थाना के प्रभारी निरीक्षक परशुराम सिंह और गुडंबा थाना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेश शाही को हटा दिया। इसके अलावा तीन सिपाहियों गौरव चौधरी, सुमित कुमार व जितेंद्र कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
विज्ञापन

बताते चलें कि आरोपी प्रशांत के समर्थन में पुलिस कर्मचारी संगठन ने पांच अक्टूबर को काला दिवस मनाने का ऐलान किया था। जिसके चलते बड़ी संख्या में आज पुलिसकर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।

इन तस्वीरों के मीडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार तक में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार व डीजीपी ओपी सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी ली।

बैठक से निकलते ही डीजीपी तीन इंस्पेक्टर व तीन सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ अन्य कर्मचारियों की शिनाख्त करने के आदेश दिए हैं। माना जा रहा है कि देर रात तक इस मामले में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

लखनऊ - अनुशासनहीनता करने वालों पर कड़ी कार्रवाई।

डीआईजी एलओ प्रवीण कुमार का बयान।
सिपाहियों के काली पट्टी बांधने पर बड़ी कार्रवाई
नाका, गुडंबा, अलीगंज के सिपाहियों पर एक्शन
‘सिपाहियों पर विभागीय कार्यवाही की जा रही’
3 सिपाहियों को निलंबित किया गया – DIG एलओ

SSP ने तीनों थाना प्रभारियों को हटाया-प्रवीण
एटा के सिपाही सर्वेश चौधरी को निलम्बित किया
‘सर्वेश चौधरी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी’

मिर्जापुर में बर्खास्त सिपाही अविनाश अरेस्ट- प्रवीण
चंदा एकत्र करने की जांच की जा रही – प्रवीण
मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है – प्रवीण

‘मिर्जापुर और बनारस में दो गिरफ्तारियां की गई’
‘पुलिस कर्मियों के संगठित होने की बात भ्रामक’
नाका प्रभारी परशुराम सिंह को हटाया गया

अलीगंज प्रभारी राजेश शुक्ला को हटाया गया
गुडम्बा प्रभारी धर्मेश शाही को भी हटाया गया
अनुशासनहीनता कराने पर 3 प्रभारियों पर एक्शन
==================================
लखनऊ : सभी जिलों के एसपी से मिल सकते हैं CM, 7 अक्टूबर को सीएम कर सकते हैं मुलाकात, कानून व्यवस्था को लेकर बड़ी बैठक होगी, प्रमुख सचिव गृह, मुख्य सचिव भी शामिल होंगे

लखनऊ: विवेक तिवारी हत्याकांड: एटा के निलंबित सिपाही ने SSP को सौंपा इस्तीफा

गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस यू
पी में बनी नंबर वन, जनसुनवाई पोर्टल पर मिली सभी शिकायतें निपटाई, शिकायतों का 100 फीसदी निस्तारण किया गया, सितम्बर ने यूपी में गाजियाबाद की नम्बर वन रैंकिंग

बलरामपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ जिले के दो दिवसीय दौरे पर, सात अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचेंगे सीएम योगी, अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी, शक्तिपीठ देवी पाटन में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम योगी

ग़ाज़ियाबाद: एयरफोर्स डे की तैयारी में जुटे जवान आज हिंडन एयरबेस पर करेंगे रिहर्सल. असमान में तेजस और globmaster hercules उड़ते हुए दिखाई देंगे. जिसके चलते साहिबाबाद के मोहननगर भोपुरा रोड पर भीषण जाम और रुट diversion के कारण 2 बजे तक रास्ता रहेगा

कानपूर : पनकी थाना क्षेत्र में कोचिंग संचालक ने बच्चे को जमकर पीटा, गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती, दोस्त के साथ बात करने पर की पिटाई, परिजनों ने कोचिंग संचालक के खिलाफ दी तहरीर, कोचिंग संचालक कोचिंग बंद कर फरार

आगरा: दबंगों ने युवक की पीट-पीट कर की हत्या,युवक की हत्या से फैली इलाके में  सनसनी,हत्या के बाद आरोपी दबंग हुए फरार,थाना डौकी क्षेत्र के गुडा गांव का मामला

लखीमपुर : फेसबुक पर विदेशी महिला से दोस्ती पड़ी भारी, व्यापार करने के नाम पर 20 लाख रुपए ठगे, पीड़ित ने पुलिस से की मामले की शिकायत, एसपी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की, शहर के स्वरूप नगर निवासी है पीड़ित व्यापारी

मेरठ: एक बार फिर डेंगू और स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप. मेरठ की एक महिला को हुआ स्वाइन फ्लू. माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुई पुष्टि

गाजियाबाद : सड़क में अवैध कट बनते जा रहे जानलेवा, अवैध कट होने से दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही, तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, कार चालक समेत कई लोग गंभीर घायल, गाजियाबाद के लोनी बंथला रोड का मामला

आज़मगढ़ : चार घरों से नगदी समेत लाखों की चोरी,सेंधमारी कर चोरों ने चारों घरों को बनाया अपना निशाना,सूचना पर पहुंची पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी,गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लहबरिया गांव का मामला

लखीमपुर खीरी: 3 ब्लाकों के 48 स्कूल फर्जी, तीन दिनों में स्कूल बंद करें, बंद न करने पर दर्ज होगी FIR, एक लाख रुपए अर्थदंड का भी प्रावधान, बेसिक शिक्षा विभाग की जारी सूची, लखीमपुर गोला मोहम्मदी में फर्जी स्कूल

लखीमपुर खीरी: शावक संग बाघिन देखे जाने से दहशत, सप्ताह भर से शहर के पास घूम रही बाघिन, आधा दर्जन गाव में बनी हुई है दहशत, पटाखे दगा गांव वाले काट रहे रात, सूचना के बाद वन विभाग नींद में

जौनपुर: अधेड़ व्यक्ति ने किया विवाहिता के साथ छेड़खानी, नदी किनारे खेत में काम करने गयी महिला के साथ हुआ घटना, पुलिस तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी व्यक्ति को किया गिरफ्तार, बरसठी थाना क्षेत्र के कुंदनपुर गांव की घटना

👉🏿 तीन मामलों में मंत्री नंदी के खिलाफ गैर जमानती वारंट

इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के खिलाफ तीन मुकदमों में गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी हुआ है। एक मुकदमे में कोर्ट ने जमानती वारंट जारी किया है। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को इसी अदालत में चारों मुकदमे की सुनवाई होनी थी लेकिन नंदी कोर्ट में हाजिर नहीं हुए।

झगड़ा, हंगामा और आचार संहिता उल्लंघन


पहला मुकदमा सरकार बनाम नंदी का है। घटना तीन अप्रैल 2014 को हुई। तत्कालीन थानाध्यक्ष मुट्ठीगंज इंद्रजीत चतुर्वेदी ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए नंदी, अभिलाषा गुप्ता, तारकेश्वर, मूलचंद्र, विक्की, विवेक, विशाल, गोपाल, अंकुश, लवकुश, श्रीराम, विकास उर्फ बग्गा, नयन, ज्योति, सुल्लू, सुधीर, जयकुमार, लाला, निजामुद्दीन, गुड्डू , नीरज, विक्की और पिंटू को मुल्जिम बनाया। आरोप है कि सपा व कांग्रेस प्रत्याशी आपस में झगड़ा कर रहे थे। इस मुकदमे में जमानती वारंट जारी हुआ है। वहीं, 30 अप्रैल 2014, 25 मार्च 2014 को मुट्ठीगंज थाने में चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज हुआ था, जबकि चौथा मुकदमा तीन मई 2014 को मुट्ठीगंज थाने में ही दर्ज हुआ। इसमें राज्य सभा सदस्य रेवती रमण सिंह की सभा में नंदी, कमल कुमार, नीरज गुप्ता, निजामुद्दीन, गुल्लू सुधीर पर हंगामा करने का आरोप है। तत्कालीन एसओ के मना करने के बावजूद नहीं मानने पर एफआइआर लिखी गई थी। इन तीनों मुकदमे में नंदी के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ है।
_________________________________________

खुलासा : फर्जी मुठभेड़ की स्क्रिप्ट, पांच दारोगा और 12 सिपाहियों पर दर्ज हुआ डकैती का केस


बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली में तैनात पांच दरोगा और 12 सिपाहियों के खिलाफ कोर्ट के आदेश के बाद डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया है. दरअसल, पुलिस ने जिस युवक को पीले बंबे के निकट से मुठभेड़ के बाद  बाइक, पिस्टल और 700 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ  गिरफ्तार दिखाय था, वास्ताव में पुलिस ने  उसको घर से  गिरफ्तार किया था.  घर से गिरफ्तार करने का सारा मामला सीसीटीवी  में कैद हो गया था. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने कोर्ट में इन पुलिस कार्मियों के खिलाफ केस दर्ज करने की गुहार लगाई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए एसीजेएम कोर्ट ने पांच दरोगा और 12 सिपाहियों के विरुद्ध फैसला में डकैती का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया.

पीड़ित की तहरीर के आधार पर उपनिरीक्षक शिवप्रकाश, जबर सिंह, संदीप कुमार, विपिन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, कांस्टेबल ब्रजवीर, विनीत कुमार, संजय सिंह, अमित, योगेंद्र, चालक सुनील सिंह को नामजद किया गया है.

बता दें कि नगर के मोहल्ला बुर्ज उस्मान निवासी साबिर ने बताया कि 8 सितंबर 2018 की दोपहर खुर्जा नगर पुलिस के 5 दरोगाओं समेत करीब 20 पुलिसकर्मी उसके भतीजे मुस्तकीम के घर में घुस गए थे, जहां परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. मुस्तकीम को गिरफ्त में लेने के बाद पुलिसकर्मी घर की तलाशी लेने लगे. जिन्होंने कब्रिस्तान के चंदे के 84 हजार रुपये कब्जे में ले लिए और दो बाइकों को भी अपने साथ ले गए. इन पुलिसकर्मियों के घर आने व जाने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

इस मामल में 8 सितंबर की रात पुलिस ने मुस्तकीम की पीले बंबे के निकट से एक पिस्टल, बाइक और 700 ग्राम नशीला पदार्थ के साथ गिरफ्तारी दिखाई है, जबकि उसको दिन में पुलिस ने घर से उठाया था.

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022