समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

खबरें 22 अक्टूबर 2018

लखनऊ-विधान परिषद के सभापति रमेश यादव की पत्नी मीरा औऱ बेटा अभिषेक को हजरतगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार,

म्रतक बिक्की का फ़ाइल फोटो 
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पत्नी मीरा पर पुलिस को शक है जिसके चलते गिरफ्तार कर लिया है,

रमेश यादव के दूसरे बेटे को फिलहाल पुलिस उसके घर पर लेकर पहुची है जहां विक्की का शव पड़ा हुआ था
विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे की संदिग्ध मौत का मामला

 पोस्टमार्टम में गला घोटकर हत्या की हुई पुष्टि

रमेश यादव के बेटे अभिजीत की गला घोटकर हत्या. सिर पर चोट के निशान

5 डॉक्टरों के पैनल ने किया था सभापति रमेश यादव के बेटे का पोस्टमार्टम

 सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की लखनऊ के दारुल सफा में हुई थी संदिग्ध मौत

 परिजन बता रहे थे सीने में दर्द के चलते स्वाभाविक मौत पुलिस को लगातार  परिवार करता रहा गुमराह

एसएसपी लखनऊ की मौजूदगी में ही परिवार वाले आनन-फानन मे अंतिम संस्कार के लिए ले गए शव

 पुलिस के बड़े अफसरों के दखल के बाद शव का अंतिम संस्कार रोका गया था। करवाया गया पोस्टमार्टम

विधान परिषद के सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत यादव की हत्या। पीएम रिपोर्ट में पुष्टि।.

अभिजीत की हत्या में उसकी मां मीरा यादव गिरफ्तार।

माँ ने बेटे अभिजीत की हत्या कबूली।
बार बार बयान बदलने से फंसी माँ मीरा यादव।

कल सीने में दर्द के बाद स्वाभाविक मौत बता रही थी माँ।

नशे के लिए पैसे मांगने पर आए दिन होता था विवाद।
पैसे न देने पर माँ से करता था मारपीट,अभद्रता।

कल सुबह दारुल शिफ़ा के सरकारी फ्लैट में मिली थी अभिजीत की लाश।

बड़े पुत्र अभिषेक से भी पूछताछ कर रही है पुलिस।

जांच में साफ होगा कि किसी को बचाने के लिए तो माँ हत्या का आरोप अपने सिर ले रही है।

मीरा यादव का बड़ा बेटा अभिषेक है सिविल इंजीनियर।
अभिजीत चिनहट के एक कॉलेज से बीएससी कर रहा था।
सभापति रमेश यादव के नाम एलॉट फ्लैट में रहता है परिवार
=================================

नवागत एसओ ने बैंकों में चलाया चेकिंग अभियान, दिए निर्देश

  आगुन्तक रजिस्टर में दर्ज हो बैंक ग्राहकों का विवरण
एटा: जैथरा के नवागत थाना प्रभारी ने चार्ज ग्रहण करने के बाद फोर्स के साथ क्षेत्र का भ्रमण किया। थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी बैंकों की चेकिंग की। संबंधित अधिकारियों को बैंक सुरक्षा के दृष्टिगत शाखा पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण दर्ज करने को आगुन्तक रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान बैंकों के बाहर खड़े वाहनों व आस पास खड़े संदिग्धों से भी पूछताछ की।
    नवागत थाना प्रभारी चमन गोस्वामी ने आज पुलिस बल के साथ ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किया। कस्बा सहित क्षेत्र के सभी 6 बैंकों में जाकर सुरक्षा का जायजा लिया। थानाप्रभारी ने बैंक में जाकर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और बैंकों में मौजूद गार्डो की मुस्तैदी भी देखी। इसके अलावा बैंकों के बाहर खड़े वाहनों को चेक किया जो वाहन बिना लाक के मिले उनके मालिकों को बुलाकर आगे से ऐसे वाहन न खड़ा करने का अल्टीमेटम दिया। आस पास रहने वाले संदिग्धों को भी टाइट किया गया। दुकानदारों से थानाप्रभारी ने बोला कि बैंक के आस पास अगर कोई भी संदिग्ध नजर आए तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी जाए और उनकी दुकानों पर भी जमावड़ा न लगे।
    थानाप्रभारी श्री गोस्वामी ने सभी शाखा प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बैंक पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्ति का विवरण दर्ज करने को शाखा में आगुन्तक रजिस्टर बनाया जाए, जिसमें संबंधित व्यक्ति का पूरा विवरण दर्ज किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
   वहीं, थानाप्रभारी ने कोतवाली परिसर में अधीनस्थों को भी कड़े निर्देश दिए। कहा, थाना पहुंचने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या / शिकायत संबंधित रजिस्टर में तत्काल दर्ज की जाए। शिकायत दर्ज करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।  रजिस्टर को अद्यतन रखा जाए। मजरूबी चिट्ठी भी नियमतः जारी करने के निर्देश दिए।
-------------------------------------------------------------
लखनऊ

*PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की DPC हुई*

34 PCS अफ़सरो में से 31 IAS बने,

3 अफ़सरो का प्रमोशन तकनीकी कारणों से लटका

*PCS से IAS बनने वाले अफ़सरो की लिस्ट*

राम सिंहासन प्रेम
चन्द्र प्रकाश सिंह
हरि प्रताप शाही
उमेश प्रताप सिंह
मंगला प्रसाद सिंह
राजेश पांडेय
रेनू तिवारी
शेषमणि पांडेय
उमेश मिश्रा
डॉक्टर अरविंद कुमार चौरसिया
दिनेश चंद्र
राकेश कुमार मिश्रा-सेकेंड
राकेश कुमार-प्रथम
अवनीश कुमार शर्मा
राम नारायण सिंह यादव
राम नेवास
संतोष कुमार
राजेश कुमार त्यागी
मनोज कुमार
राधेश्याम
शेषनाथ
नीरज शुक्ला
रविशंकर गुप्ता
राजेश कुमार राय
प्रेम प्रकाश सिंह
शत्रुघन सिंह
अरुण प्रकाश
रण विजय यादव
राजाराम
चंद्रशेखर
ज्ञानेश्वर त्रिपाठी

3 PCS अफ़सर जिनका प्रमोशन रुका
जितेंद्र बहादुर सिंह प्रथम
उदयी राम
भीष्म लाल
==================================

चंदौली :अपने मानदेय की मांगों को लेकर स्वच्छता ग्रहियों ने किया डीपीआरओ का घेराव        


✍️खबर चंदौली जनपद से है जहां
अपनी मानदेय की मांगों को लेकर के स्वच्छता ग्रहीयों ने किया डीपीआरओ का घेराव
1 वर्ष से मानदेय न मिलने के कारण स्वच्छता ग्रहीयों ने डीपीआरओ मुर्दाबाद के नारे लगाकर शीघ्र मानदेय दिलाने की किया मांग।
 मानदेय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी
जनपद में नियुक्त सैकड़ों स्वच्छताग्रहीयों का आक्रोश उस समय बढ़ गया जब डीपीआरओ द्वारा 1 वर्ष से उनके मानदेय को देने के लिए बार बार आश्वासन दिया जा रहा था, सोमवार को जनपद भर के उपस्थित स्वच्छता ग्रहीयों ने डीपीआरओ कार्यालय का घेराव करते हुए जमकर नारेबाजी किया और डीपीआरओ मुर्दाबाद के नारे लगाए, स्वच्छताग्रहियों का आरोप है कि हम लोगों से काम दिन और रात लिया गया लेकिन हम लोगों का मानदेय का भुगतान 1 वर्षे नहीं दिया जा रहा है इस स्थिति में हम लोगों के परिवार का भरण पोषण कैसे होगा, बार बार आश्वासन मिलने के बाद हम लोगों को मजबूरन आज घेराव करना पड़ा यही नहीं अगर मांगे शीघ्र पूरा नहीं की गई तो हम लोग सड़क पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य होंगी ,वहीं स्वच्छताग्रहियों के आंदोलन को देखते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी उमाशंकर मिश्र कार्यालय से बाहर आकर के उनको आश्वासन दिया कि आप लोगों के मानदेय का भुगतान 3 दिनों के अंदर कर दिया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है उसके बाद स्वच्छताग्रही आंदोलन को समाप्त किये।

बाइट-उमाशंकर मिश्र डीपीआरओ चन्दौली
बाइट-कृष्ण कुमार स्वच्छताग्रही संघ अध्यक्ष चन्दौली।                                रिपोर्ट - विनय तिवारी 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022