समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 फरवरी 2023


➡️कासगंज : प्रदेश अध्यक्ष का कायस्थ बंधुओं ने किया अभिनंदन
बरेली  से जनपद में दौरे पर आए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश सक्सेना  का कायस्थ बंधुओं ने अभिनंदन किया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री सक्सेना ने नावल्टी रोड स्थित नवल कुलश्रेष्ठ के प्रतिष्ठान पर कायस्थ बंधुओं के साथ बैठक की। यहां संगठन के जिलाध्यक्ष केके सक्सेना व अन्य पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। बैठक के दौरान श्री सक्सेना ने नवल कुलश्रेष्ठ से आगामी समय में संपंन होने वाले निकाय चुनाव में कायस्थ बंधुओं की भूमिका को लेकर चर्चा की, साथ ही संगठन की मजबूती को एकजुटता पर बल दिया। इस दौरान नवल सक्सेना,आदित्य सरन सक्सेना, प्रमोद कुलश्रेष्ठ,  प्रशांत सक्सेना,विजय सक्सेना, अरविंद सक्सेना, समेत अन्य कायस्थबंधु मौजूद रहे।

➡लखनऊ- परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का बयान,मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक पर बोले,जो जनता के हित में होगा वो सरकार करेगी- दयाशंकर,देश के विकास को आगे लेकर जाना है- दयाशंकर सिंह,विकास मजहब, जाति देखकर नहीं होता- दयाशंकर सिंह,17 लाख करोड़ से ऊपर निवेश प्रस्ताव मिले हैं- दयाशंकर.

➡लखनऊ- नगर निगम RR विभाग में कबाड़ चोरी का खुलासा,नगर निगम के वाहनों से लोहे के कबाड़ की चोरी,चालक रिंकू को चोरी के लोहे के साथ गया पकड़ा,पशुओं के पकड़ने वाली गाड़ी से कबाड़ चोरी हो रही,आरोपी रिंकू को गोमती नगर पुलिस को सौंपा गया,नगर निगम कर्मचारियों की मिलीभगत की जांच शुरू.

➡लखनऊ- G-20, इंवेस्टर समिट को लेकर आदेश जारी,सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द की गई,लखनऊ कमिश्नरेट ने पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द की,जिनकी खुद की शादी उन्हें छुट्टी की इजाजत,भाई-बहन की शादी में गए लोगों को भी राहत,जेसीपी LO पीयूष मोर्डिया ने आदेश जारी किया.

➡लखनऊ- 2021 दारोगा भर्ती के अभ्यर्थी पहुंचे सपा कार्यालय,2021 दारोगा भर्ती में धांधली के आरोप लगा रहे अभ्यर्थी,अखिलेश यादव से मिलने कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थी,2021 में 9 हजार पदों पर निकली थी दारोगा भर्ती,अभ्यर्थियों का आरोप, दारोगा भर्ती में हुई धांधली.

➡लखनऊ- इंवेस्टर समिट,G-20 के लिए सजाया जा रहा लखनऊ,पुराने लखनऊ के पतंग पार्क में बुद्ध की प्रतिमा लगी,इमामबाड़े के आसपास के इलाकों को सजाया जा रहा,मेहमानों को रूमी गेट, इमामबाड़ा भी दिखाया जाएगा.

➡लखनऊ- GIS आयोजन स्थल पर स्टील डस्टबिन रखी जाएगी, दिल्ली से मंगाई जा रही है स्टील की डस्टबिन,नगर निगम आयोजन स्थल,आसपास रखेगा डस्टबिन,सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग डस्टबिन.

➡वाराणसी- वाराणसी में पूर्व सभासद का अनोखा विरोध,सड़क पर पानी में लेट जताया विरोध,पानी की पाइप फटने के बाद नहीं हुआ निवारण,शिकायत के बाद भी निवारण न होने से रोष,पूर्व पार्षद शाही खान मुन्ना ने लगाया आरोप,जल संस्थान पर लापरवाही का आरोप,वाराणसी के नई सड़क का मामला.

➡वाराणसी- सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान,राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य को बताया नासमझ,सत्ता में रहते इन्हें अपमान समझ नहीं आया- राजभर,रामचरितमानस की प्रतियां जलाने पर रासुका मामला,ऐसे लोगों पर जरूर कार्रवाई होनी चाहिए – राजभर.

➡कानपुर- अमेरिकी नागरिक के डॉलर उड़ाने वाला गिरफ्तार,पुलिस ने ट्रेन के 2 कोच अटेंडेंट को अरेस्ट किया, स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन में हुई थी वारदात, एक अन्य कोच अटेंडेंट की तलाश में GRP पुलिस, सूचना पर GRP-RPF ने ट्रेन को घेर लिया था,दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, 1960 डॉलर और 9500 रुपए कैश बरामद किए गए.

➡रायबरेली- युवक की संदिग्ध मौत का मामला, परिजनों ने शव रखकर काटा हंगामा,एसपी ऑफिस में शव रखकर काटा हंगामा, चार लोगों पर हत्या का लगा रहे आरोप, गिरफ्तारी न होने से नाराज़ हैं परिजन,सैकड़ों की संख्या में परिजनों ने किया हंगामा, एएसपी परिजनों को समझने में जुटे,गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र में हुई थी घटना.

➡बरेली - सीएमओ बलबीर सिंह की बड़ी कार्रवाई, 10 अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निरीक्षण के बाद कार्रवाई,4 अल्ट्रासाउंड सेंटरों को किया सील,अनियमित मिलने पर किया गया सील,जनता, अल्फा, रिगार्ड, पल्लवी अल्ट्रासाउंड सेंटर सील, अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ चल रहा अभियान.

➡आगरा- संदेश लेकर ताजनगरी पहुंची साइकिल यात्रा,चेंज ओवर टू एनवायरमेंट फ्रेंडली व्हीकल का संदेश,31 देशों के साइकिल यात्रा का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा,दिल्ली से पुणे तक आयोजित होगी साइकिल यात्रा,पर्यावरण को सहेजने का दिया जा रहा है संदेश.

➡बलिया-सूदखोरों का हाइप्रोफाइल जलवा, अपने नाम से बसाया सिंघाल नगर, विधायक निधि से बनाई जा रही सड़क, अपने नाम से बनाया अवैध सिंघाल होटल, रास्ते को भी कब्जा कर निर्माण की दीवार,सूदख़ोर पुन्ना सिंह ने मठ की जमीन पर बनाई दुकानें, मैरिज हाल का किया निर्माण, सूदख़ोर पुन्ना, अजय सिंघाल के परिजन हुए भूमिगत.

➡हमीरपुर- चिकासी खंड संख्या 24/9 में अवैध मौरंग खनन,सत्यम कन्स्ट्रक्शन को अवैध खनन की खुली छूट,भारी पोकलैंड मशीनें लगाकर रात-दिन अवैध खनन,कल्यान सिंह और सौरभ गुप्ता का माइनिंग सिंडिकेट,SDM खालिद अंजुम, MO सुभाष सिंह का है संरक्षण,बिना रॉयल्टी सैकड़ों ट्रक निकाल रहा कल्यान सिंह,NGT आदेशों को नहीं मानता मौरंग माफिया कल्यान,रसूखदार कल्यान, सौरभ गुप्ता पर नहीं हुई कार्रवाई,सौरभ गुप्ता के खंड 24/9 पर जिला प्रशासन मेहरबान.

➡हापुड़- पुलिस ने होटल में छापा मारकर पकड़ा जुआ,होटल में जुआ खेलते हुए 10 जुआरी दबोचे,जुए, अश्लीलता का अड्डा बना होटल ग्रीन पैलेश,होटल में धड़ल्ले से होता है अश्लीलता का धंधा,25 हजार की नगदी , कार, 4 बाइक बरामद,हापुड देहात पुलिस ने होटल ग्रीन पैलेस में मारा छापा.

➡हापुड़- गाड़ी से बाइक टकराने पर मारपीट,बाइक सवार बुजर्ग व्यक्ति को पीटा,गाड़ी सवार आधा दर्जन युवकों ने पीटा,जमीन पर गिराकर जमकर की मारपीट,मारपीट के दौरान बुजर्ग व्यक्ति घायल,मारपीट का वीडियो हुआ वायरल,पिलखुवा के छिजारसी टोल के पास की घटना.

➡उन्नाव- फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव,संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिला,परिजनों ने ससुराली जनों पर लगाया आरोप,पति,सास समेत परिवार पर प्रताड़ना का आरोप,बांगरमऊ के मोहल्ला गणेशगंज का मामला.

➡सहारनपुर - रैगिंग मामले में प्राचार्य की बड़ी कार्रवाई, एमबीबीएस 2019 बैच के 7 छात्र निष्कासित,सातों को 3 माह के लिए किया निष्कासित,छात्रों पर 25 हजार का अर्थदंड भी लगाया,जांच रिपोर्ट के बाद प्राचार्य ने की कार्रवाई, राजकीय मेडिकल कॉलेज का मामला .

➡एटा - रिक्शा चालक की हत्या का मामला, घटना के विरोध में जाम लगाने वालों पर केस, थाना रिजोर में 45 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज,मृतक के भाई हाकिम सिंह सहित 15 नामजद,ईशन नदी में युवक का शव बरामद हुआ था,परिजनों ने एटा-शिकोहाबाद रोड जाम किया था.

➡उन्नाव- थाने के अंदर सिपाहियों में मारपीट,रुपयों के बंटवारे को लेकर मारपीट,कहासुनी से शुरू हुई बात मारपीट तक पहुंची,थाने के अंदर मारपीट करने से गिरी पुलिस की साख,कहासुनी बता एसएचओ मामला दबाने में जुटे,बेहटा मुजावर थाने का मामला.

➡उन्नाव- उन्नाव में अवैध खनन का खेल जारी,जिम्मेदारों की मिलीभगत से चल रहा खेल,हाइवे निर्माण के नाम पर खोदी जा रही मिट्टी,ग्राम समाज की जमीनों से जबरन खोद रहे मिट्टी,खेतों, खाली पड़ी जमीन को खोदकर बना दिया तालाब,हाइवे निर्माण कंपनी की पहुंच के आगे नतमस्तक जिम्मेदार,अचलगंज थानाक्षेत्र के चपरी सैदपुर गांव का मामला.

➡जालौन- जालौन में सर्व शिक्षा अभियान का बुरा हाल,आवासीय विद्यालय में बाल मजदूरी,पढ़ाई की जगह बच्चों से करवा रहे मजदूरी,मिट्टी ढुलाई का करवाया जा रहा है कार्य,ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर किया वायरल,उच्च अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश,नदीगांव के कस्तूरबा गांधी विद्यालय बंगरा का मामला .

➡संभल- बेटी ने पिता के गर्दन पर हमला,धारदार हथियार से किया हमला,हमले मे गंभीर रूप से घायल हुआ पिता,लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती,गंभीर हालत में मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर,मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही युवती,नखासा के केशो पुर भिंडी गांव का मामला.

➡रायबरेली- कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर पुलिस का पहरा,कांग्रेसियों को तिलक भवन के बाहर रोका,ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट जाना चाहते हैं कांग्रेसी,अडानी मामले में ज्ञापन देने जाना चाहते हैं,पुलिस ने दफ्तर को चारों तरफ से किया बैरिकेड,दफ्तर के चारों तरफ भारी पुलिस बल मौजूद,सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सदर मौके पर मौजूद.

➡कन्नौज- दबंगों ने रोका गांव में नाली निर्माण,नाली निर्माण न होने से गंदा पानी भरा,गंदगी से गांव में फैल रही बीमारियां,परेशान ग्रामीणों ने डीएम से लगायी गुहार,दबंगों पर कार्रवाई कर नाली बनवाने की गुहार,सौरिख थाना क्षेत्र के सपहा गांव का मामला.

➡उन्नाव- इन्वेस्टर समिट में पहुंचे औद्योगिक मंत्री,समिट में पहुंचे मंत्री नंदगोपाल गुप्ता,लोक निर्माण निरीक्षण भवन में दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर,उन्नाव जिले में 18000 हज़ार करोड़ का होगा निवेश,अब तक 75 व्यापारियों ने दिखाई दिलचस्पी,मंत्री राकेश सचान, दया शंकर सिंह भी होंगे शामिल,उद्यमी आज करेंगे एमओयू साइन,उन्नाव के एक रिसोर्ट में हो रही है इन्वेस्टर समिट.

➡बागपत- पूर्व सपा नेता के घर में घुसकर मारपीट, मीट विक्रेताओं ने की घर में घुसकर मारपीट, पुलिस की मुखबिरी के शक में की मारपीट,मारपीट कर जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित में चार के खिलाफ कराया केस दर्ज,बागपत कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡काशीपुर- ट्रक ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर,महिला की ट्रक से कुचलकर दर्दनाक मौत,पुत्र और पुत्रवधु गभीर रूप से घायल,पुलिस ने ट्रक को कुछ दूरी पर पकड़ा,केवीआर हॉस्पिटल के पास की घटना.

➡पौड़ी गढ़वाल- अलकनंदा नदी में डूबे दो बच्चे,4 बच्चे गए थे खेलने,खेलते वक्त हुआ हादसा,एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन है जारी,धनेश्वर मंदिर देवप्रयाग का मामला.

दिल्ली- 3 हाईकोर्ट में 13 जजों की नियुक्ति को मंजूरी,केंद्र सरकार ने 13 जजों की नियुक्ति को मंजूरी दी,वकील और न्यायिक अधिकारी एडिशनल जज बने ,इलाहाबाद HC में 4, कर्नाटक HC में 4 नए जज,मद्रास HC में 5 जजों की नियुक्ति को मंजूरी,सैयद कमर हसन रिज़वी, मनीष कुमार निगम एडिशनल जज,अनीश गुप्ता,नंद प्रभा शुक्ला इलाहाबाद HC में जज.

➡दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट के 5 नए जजों का शपथ ग्रहण, सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने दिलाई शपथ,जस्टिस पंकज मित्तल,जस्टिस संजय करोल ने शपथ ली,जस्टिस पीवी संजय कुमार को CJI ने शपथ दिलाई,जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्ला, जस्टिस मनोज मिश्र,सुप्रीम कोर्ट में अब जजों की संख्या 32 हुई.

➡दिल्ली- संसद परिसर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक,मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में नेताओं की बैठक, संसद में विपक्ष की रणनीति को लेकर चर्चा हो रही,सपा,एनसीपी,RJD और AAP के नेता मीटिंग में शामिल, INC, डीएमके,जेडीयू और सीपीआई के नेता भी मौजूद,विपक्षी दल के नेताओं की बैठक में शिवसेना भी शामिल.

➡दिल्ली- बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर का बयान,AIMPLB की बैठक में यूसीसी प्रस्ताव पर बोले,UCC पूरे देश की मांग है - नंद किशोर गुर्जर,‘AIMPLB के कुछ लोगों को विदेश से फंडिंग’,‘जातियां भगवान ने नहीं नीचे के लोगों ने बनाई’.

➡दिल्ली- 8 फरवरी को RBI मौद्रिक नीति का एलान करेगा,ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि कर सकता है RBI,रेपो रेट बढ़ने से बैंकों से मिलने वाला लोन महंगा हो जाएगा,आज से मुंबई में RBI की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की बैठक.

➡कर्नाटक- कर्नाटक पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,‘इंडिया एनर्जी वीक’ कार्यक्रम में हुए शामिल,कर्नाटक के राज्यपाल और सीएम भी मौजूद,केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद.










| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन