➡️कासगंज : नगर सह संयोजक आदित्य गुप्ता और नगर सुरक्षा प्रमुख ऋषभ सोनी के नेतृत्व में बजरंग दल कासगंज द्वारा प्रभु पार्क पर वेलेंटाइन डे के विरोध प्रदर्शन किया गया ।
प्रभु पार्क के सामने वेलेंटाइन कार्ड जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया जिला संयोजक अमरीश वशिष्ट ने बताया कि बजरंग दल पूरे जनपद में प्रत्येक प्रखंड पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है शहर कासगंज में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रभु पार्क से लेकर पूरे शहर में हेवन इलेवन होटल,खुशी रेस्टोरेंट, नदरई झाल के पुल, अन्य छोटे छोटे रेस्टोरेंट होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया इसी दौरान प्रभु पार्क में एक संदिग्ध इमरान खान नाम का युवक एक हिंदू लड़की के साथ जो की स्कूल ड्रेस में ही थी उसे पकड़ा गया बताने पर लड़के ने कासगंज का बताया लेकिन जब उसकी तलाशी ली गई तो आधार कार्ड पश्चिम बंगाल इमरान के नाम से और एक कार्ड आदित्य के नाम से कई सारी सिम कार्ड ,क्रेडिट कार्ड मोलवियो को भेजी गई लड़कियों के फोटो और भी कई फर्जी दस्तावेज पाए गए उसके रोहियां मुसलमान के शक होने पर
तत्काल पत्रकार और पुलिस को सूचना दी गई और साथ ही जिला संयोजक अमरीश वशिष्ठ ने अवगत कराते हुए विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री विनय राज महेश्वरी ,जिला मंत्री सुखवीर पुंढीर को भी सूचना दी तत्काल सभी ने थाने पहुंच कर उसे पुलिस हिरासत में दिया तत्पचात समस्त कार्यकर्ता बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद सघन तलाशी अभियान में होटल रेस्टोरेंट में पकड़े गए युवकों से हनुमान चालीसा कराया और शख्त हिदायत देते हुए जाने दिया इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद विभाग मंत्री विनय राज महेश्वरी ,
जिला मंत्री सुखवीर पुंढीर,जिला संयोजक अमरीश वशिष्ठ नगर संयोजक शशांक शारदा अम्बरीश वशिष्ठ विनय राज पन्नू जी , सुखवीर सिंह पुंढीर, मनोज ठाकुर , शशांक सारदा, कुशाग्र डांगरा नगर सह संयोजक ओमकार सैनी ऋषभ सोनी आदित्य गुप्ता तरुण गुप्ता अमित सक्सेना राज चौहान संजीव कुमार आकाश कश्यप लक्ष्मण भविश्य महेश्वरी अमन कुलश्रेष्ठ आयुष कुशवाह चंद्रपाल कुशवाह विशाल विवेक देवांस अजयमानपाल आदि बहुत से नगर व जिले के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
➡️कासगंज : गांव जारई में 2 फरवरी को पंचायत की गई जिसमें उपजिलाधिकारी के नाम ज्ञापन नायब तहसीलदार को दिया गया था ।
जिसमें किसान कार्यकर्ता प्रेमपाल सिंह के खेत पर दबंग भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है जबकि मौजूद स्थिति में किसान कार्यकर्ता प्रेमपाल सिंह दाखिल है ज्ञापन देते समय हमारे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से नायब तहसीलदार ने 8 दिन का समय मांगा था वह किसानों ने दिया पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अवधेश यादव के नेतृत्व में कल दिनांक 14 फरवरी 2023 को सहावर उप जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जाएगा घेराव के समय कोई घटना घटित होती है या सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचता है तो उसकी जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस प्रशासन व उप जिलाधिकारी सहावर की होगी हमें कुछ मुक्त चोरों द्वारा सूचना मिलते की भूमाफिया दबंग अपने लोगों से मिलकर किसान संगठन में मिलाकर संगठन को बदनाम करने की साजिश में है किसान अमापुर चौराहे से पैदल यात्रा सुबह 10:00 बजे करके सहावर तहसील पहुंचेंगे यदि यात्रा दौरान कोई घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन व उप जिलाधिकारी सहाबर होंगे ।
| Sachchi Pahal News | SPNews | सच्ची पहल समाचार | सच्ची पहल | SP News | SachiPahal | sachchipahal |
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com