समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

05 दिसम्बर 2021

✴️फिरोजाबाद : मेयर ने किया उड़ान कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर  का उदघाटन ।
-जनपद में उड़ान कार्यक्रम के तहत मलिन बस्तियों में लगाए गए विशेष शिविर 
जनपद में शनिवार को मलिन बस्तियों में उड़ान कार्यक्रम के तहत विशेष शिविर  लगाए गए । इन शिविरों  में नगर निगम सहित स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग के प्रतिनिधियों ने लोगों को सरकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी | इस मौके पर र स्वास्थ्य शिविर में लोगों  का उपचार भी किया गया।
मेयर नूतन राठौर ने शिविर  का उदघाटन किया । इस अवसर पर नगर निगम के जेडएसओ और एनएसओ डॉ. प्रताप सिंह मौजूद रहे । इसमें यूनिसेफ के डीएमसी अनिल शुक्ला और विज्ञान फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा । मेयर ने बताया कि उड़ान कार्यक्रम के तहत जनपद की  15 मलिन बस्तियों में विशेष कैंप लगाए जाने हैं। शनिवार को जनपद की तीन मलिन बस्तियों हिमायुपुर, रामनगर और मोमिन नगर कैंप आयोजित किए गए। 
उन्होंने बताया कि इन शिविरों  में नगर निगम  सहित अन्य विभागों द्वारा विशेष स्टॉल लगाए गए। इस मौके पर गर्भवती की गोदभराई की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर लोगों को  वैक्सीन लगाई गई। श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड बनाए गए।
विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल
जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय द्वारा  - विधवा पेंशन, कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी दी गई 
नगर निगम – खाद बनाना, कूड़े-करकट का निस्तारण किया गया।
श्रम विभाग- ई-श्रम कार्ड बनाने के बारे में  जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग- कोविड टीकाकरण  और रूटीन टीकाकरण किया गया।

✴️कासगंज, 4 दिस० , स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति डा० राजेन्द्र प्रसाद की जयंती,पर एक भव्य काव्य- संध्या एवं विचार गोष्ठी का आयोजन ।
जिला चित्रांश मंगल परिवार, कासगंज के तत्वावधान में नदरई गेट स्थित "रवि कन्वेशर्स" पर वरिष्ठ चित्रांश विनोद सक्सेना की अध्यक्षता, डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ मुख्य आतिथ्य तथा डा० विद्युत लता कुलश्रेष्ठ के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई, कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती,भगवान चित्र गुप्त तथा डा० राजेन्द्र प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया! तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक रविकान्त सक्सेना द्वारा वरिष्ठ कवि एवं चिकित्सक डा० अखिलेश चन्द्र तथा अतिथि कवि मनोज "मधुवन" सोरों का शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया! डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ की सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ! तत्पश्चात मिशन अस्पताल के चिकित्सक डा० संजय सक्सेना, डा० विद्युत लता कुलश्रेष्ठ ,आदर्श सक्सेना एडवोकेट, विनोद सक्सेना, अचिंत सक्सेना आदि वक्ताओं ने डा० राजेन्द्र प्रसाद जी की ईमानदारी, अद्भुत कार्यशैली और सरलता से जुड़े अनेक प्रसंगों की चर्चा की, और अपने मौलिक विचार प्रस्तुत किए!  कार्यक्रम संचालक अखिलेश सक्सेना ने डा० राजेन्द्र प्रसाद जी के विराट व्यक्तित्व की सराहना करते हुए रचना पढी़- 
सादगी की जिनको प्रतिमूर्ति कहा जाए/आदर्शों की जिनको विभूति कहा जाए/डा० राजेन्द्र प्रसाद की आज जयंती पर/सच्ची श्रद्धा से उनकी स्तुति की जाए" अतिथि कवि मनोज मधुवन ने पढा़-" जो निभा ना सको वह कसम तोड़ दो/जिंदगी को यहाँ से नया मोड़ दो" इसी क्रम में निर्मल सक्सेना ने पढा़ -" प्यार भी करना तो सोच समझकर करना/प्यार पे भी जी एस टी को न लागू कर दें" मुख्य अतिथि डा० अखिलेश चन्द्र गौड़ ने डा० राजेन्द्र प्रसाद को समर्पित रचना पढी़- "ऋषियों की तापस परम्परा में सत्यनिष्ठ निष्काम संत/ हे देश रत्न! हे कर्मवीर है कोटि कोटि तुमको प्रणाम!! " जितेन्द्र सक्सेना अजय ने भी काव्यपाठ किया! कार्यक्रम के समापन पर संयोजक रविकान्त सक्सेना ने आए हुए सभी अतिथियों एवं चित्रांश बन्धुओं के प्रति अपना आत्मीय आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में अनुज जौहरी, विनोद सक्सेना, आदर्श सक्सेना, प्रदीप कुलश्रेष्ठ,अतुल सक्सेना, मनोज सक्सेना, अरविंद सक्सेना, नारायण स्वरूप सक्सेना एडवोकेट, आदि की सराहनीय उपस्थिति रही,  कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सक्सेना !

➡दिल्ली- आज की बैठक पर संयुक्त किसान मोर्चा का बयान, बैठक में आंदोलन की आगे की रणनीति पर चर्चा-SKM, MSP,पराली जलाने के कानून पर फैसला नहीं- SKM, आंदोलन के दौरान दर्ज केस वापस होने चाहिए- SKM, बिजली बिल वापस लेने पर बैठक में चर्चा हुई- SKM, खीरी हिंसा में दर्ज केस भी वापस होना चाहिए- SKM, शहीद किसानों के स्मारक के लिए जमीन मिले – SKM, सरकार से चर्चा के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनी– SKM, किसान मोर्चा की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी-SKM, जब तक केस वापस नहीं बॉर्डर नहीं छोड़ेंगे किसान-SKM।

➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक खत्म, किसान मोर्चा की तरफ से 5 नामों पर सहमति, किसानों ने कमेटी के लिए 5 नाम तय किया, MSP पर समिति के लिए किसानों ने नाम तय, 7 दिसंबर को किसानों की अगली बैठक होगी, शिवकुमार कक्का,अशोक धावले के नाम तय हुए, युद्धवीर सिंह,गुरनाम सिंह चढ़ूनी के नाम तय, बलवीर सिंह राजेवाल भी कमेटी के सदस्य रहेंगे।

➡दिल्ली- ओमीक्रॉन के डर के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय सतर्क, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने 6 राज्यों को पत्र लिखा, केरल,J&K,तमिलनाडु,कर्नाटक,ओडिशा,मिजोरम राज्य, बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर लिखा पत्र, बढ़ती पॉजिटिविटी दर,बढ़ती मृत्यु दर पर चिंता जताई, केंद्र सरकार ने इन 6 राज्यों को निर्देश भी जारी किए, टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, टीकाकरण को सुनिश्चित करने के निर्देश।

➡दिल्ली- वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ का निधन, बेटी मल्लिका दुआ ने दी जानकारी, कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।

➡लखनऊ- 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामला, अभ्यर्थी अपनी मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, अभ्यर्थियों ने 1090 चौराहे से निकाला कैंडल मार्च, 1090 चौराहा से कैंडिल मार्च लेकर निकले अभ्यर्थी, अभ्यर्थियों को CM आवास चौराहे के पहले रोका गया, कैंडल मार्च निकाल रहे अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने अभ्यर्थियों पर किया लाठीचार्ज,कई घायल, पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, मार्च में शामिल महिलाओं,युवतियों को भी नहीं बख्शा।

➡लखनऊ- UP-TET  पेपर लीक मामले में CCTV फुटेज सामने, आरोपी राय अनूप प्रसाद और संजय की मुलाकात, पीएनपी संजय उपाध्याय राय अनूप से मिले थे, 23 अक्टूबर को नोएडा के एक होटल में मुलाकात, 26 अक्टूबर को राय अनूप की कंपनी को मिला ठेका, दोनों की मुलाकात की वजह तलाश रहीं एजेंसियां।

➡लखनऊ- BJP की मेनिफेस्टो कमेटी की दूसरी बैठक खत्म, राज्यमंत्री अतुल गर्ग के आवास पर बैठक की गई, अगली बैठक 22 दिसंबर को दिल्ली में होगी, दिल्ली में होने वाली बैठक में सांसद मौजूद रहेंगे, दिसंबर के अंत तक घोषणा पत्र होगा तैयार।

➡लखनऊ- जिला जेल सुल्तानपुर का कैदी लखनऊ में फरार, इलाज के लिए KGMU लखनऊ लाया गया था कैदी, एनडीपीएस एक्ट के तहत सुल्तानपुर जेल में था बंद, लापरवाही बरतने पर 2 बंदी रक्षक निलंबित किए गए।

➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से डॉक्टरों की मुलाकात, केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों ने मुलाकात की, CHC-PHC पर बतौर मेडिकल ऑफिसर तैनाती की मांग, सपा सरकार आने पर मेडिकल ऑफिसर बनाने की मांग।

➡लखनऊ- ATS और NCB ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट, शरीफ और अकील अहमद उर्फ महतो गिरफ्तार, लाखों कीमत की 470 ग्राम हेरोइन बरामद की, बहराइच से दोनों को किया गिरफ्तार।

➡लखनऊ- समाजवादी व्यापार सभा का व्यापारी महाकुंभ, कल जुपिटर हॉल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कार्यक्रम, 12 बजे अखिलेश यादव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का अमेठी आगमन कल, कल 9.40 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगी स्मृति, 11.50 बजे तिलोई सीएचसी पहुंचेंगी स्मृति ईरानी, जन स्वास्थ्य मेला में शामिल होंगी स्मृति ईरानी, 12.10 बजे तिलोई बस अड्डे का उद्घाटन करेंगी, विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगी, 1.05 बजे तिलोई से कानपुर के लिए होंगी रवाना।

➡अमेठी- AK 203 असॉल्ट राइफल का निर्माण जल्द, अमेठी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में होगा निर्माण, 5 लाख AK 203 असॉल्ट राइफल का निर्माण, भारतीय सेना को जल्द सौंपी जाएगी AK 203, कोरवा के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में होगा निर्माण।

➡शाहजहांपुर- यूपी एसटीएफ और पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संयुक्त ऑपरेशन में 3 करोड़ 50 लाख का गांजा पकड़ा, गांजे की तस्करी के आरोप में 2 तस्कर अरेस्ट, उड़ीसा से टैंकर से लाया रहा था गांजा, शाहजहांपुर के थाना अल्हागंज में हुई बरामदगी।

➡कुशीनगर- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, बहुजन यात्रा बुद्ध भूमि में आई है-अठावले, बाबा साहब का मिशन हर जाति-धर्म को जोड़ने का था-अठावले, मुझे मोदी जी ने मौका दिया- अठावले, कांग्रेस ने बहुत बार धोखा दिया था- अठावले, सपा को सिर्फ 40- 50 सीटें मिलेंगी- अठावले।

➡सीतापुर- PM ग्रामीण आवास योजना में जिम्मेदार ही भ्रष्ट, VDO ने पति और पत्नी दोनों को दिया आवास, अभिलेखों में पति को OBC पत्नी को बताया SC, BDO ने DDO को भेजी जांच रिपोर्ट, आरोपित VDO अनूप गुप्ता को नोटिस जारी, महोली ब्लाक के निमचेना गांव का मामला।

➡बलिया- पुलिस ने युवक की हत्या का खुलासा किया, अवैध संबंधो के चलते युवक की हत्या की गई, आरोपी की पत्नी के साथ युवक के थे अवैध संबंध, आरोपी ने खाने पर बुलाकर की युवक की हत्या की थी, शव को पेट्रोल डालकर जलाने की कोशिश की थी, रेवती के पियरवटा के पास झाड़ियों मे मिला था शव।

➡चन्दौली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कल, बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ पहुंचेंगे CM योगी, 30 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे सीएम, आईजी जोन ने पुलिस बल के साथ किया ब्रीफिंग।

➡मेरठ- महिला से लूटपाट की घटना का खुलासा, पेंटर ने लूटपाट की घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी पेंटर को किया अरेस्ट, आरोपी से ज्वेलरी, हथौड़ा बरामद किया, ब्रह्मपुरी पुलिस ने किया मामले का खुलासा।

➡उन्नाव - बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का बयान, साक्षी महाराज ने ओवैसी को बताया गीदड़, आने वाले समय में इनका भी इलाज होगा, केशव के बयान का साक्षी ने किया समर्थन, मथुरा मंदिर के नव निर्माण का स्वागत-साक्षी, मथुरा में भी भव्य मंदिर का निर्माण होगा-साक्षी, मथुरा में हिन्दू-मुसलमान बैठकर करेंगे निराकरण।

➡बुलंदशहर- छात्रा के साथ मनचलों ने सरेआम छेड़छाड़, मनचलों पर छात्रा से दुष्कर्म का भी आरोप, विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा से की मारपीट, SSP के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की FIR, बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र का मामला।

➡बाराबंकी- बाराबंकी में 27 परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने किया लोकार्पण,शिलान्यास, बाराबंकी के जैदपुर क्षेत्र में किया लोकार्पण,शिलान्यास, जैदपुर के सिद्धौर में जनसभा को भी सम्बोधित किया।

➡कौशांबी- केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान, सांसद खेल स्पर्धा से खिलाड़ियों को मिला मौका -ठाकुर, ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को मिलेगा मौका -ठाकुर, जिमनास्ट के लिए खेलो इंडिया सेंटर देंगे-ठाकुर, करोड़ों की लागत से इनडोर स्टेडियम बनेगा-ठाकुर, अखिलेश राज में दंगे होते थे, भाजपा सरकार में दंगल-ठाकुर, 2022 में 300 पार करेगी भाजपा- अनुराग ठाकुर।

➡प्रयागराज- आजम ख़ान की जमानत अर्जी पर सुनवाई, जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी, इलाहाबाद HC ने अपना जजमेंट रिजर्व किया, शत्रु संपत्ति कब्जाने के आरोप में दर्ज हैं मुकदमे, अदालत का फैसला अगले हफ्ते आने की उम्मीद।

➡अम्बेडकरनगर- युवक की दबंगों ने सरेआम की पिटाई, हाथ और डंडे से युवक को जमकर पीटा, युवक मांगता रहा माफी,दबंग करते रहे पिटाई, पिटाई करते दबंगो का वीडियो वायरल, अकबरपुर के शिवबाबा के पास का मामला।

➡ललितपुर- कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना का कल ललितपुर दौरे पर, तालबेहट में राजर्षि टण्डन की प्रतिमा का करेंगे लोकार्पण, मंत्री सुरेश खन्ना अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक, तालबेहट के राजर्षि टण्डन राजकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम।

➡ललितपुर- वकीलों ने दंपति को जमकर पीटा, कचेहरी परिसर में दंपति की पिटाई, पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, जिला न्ययालय के कचेहरी परिसर का मामला।

➡मुरादाबाद- पूर्व मंत्री हाजी अकबर बसपा से निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर किया गया निष्कासित, पंचायत चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप।

➡बरेली- नवाबगंज में लाखों की डकैती का मामला, पुलिस ने 10 बदमाशों को गिरफ्तार किया, 5 लाख के जेवर,चाकू और 5 तमंचा बरामद, 7 सिंतबर 2021 की घटना का हुआ खुलासा।

➡ललितपुर- अवैध हथियारों के साथ 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने आधा दर्जन तमंचे, 7 कारतूस किए बरामद, SOG और मड़ावरा पुलिस को मिली सफलता, मड़ावरा थाना क्षेत्र का मामला।

➡दिल्ली- सिंघु बॉर्डर पर देकिसानों की बैठक खत्म हुई, हरियाणा के 26 किसान संगठनों की बैठक खत्म, किसान संगठन की बैठक में कई मुद्दों पर सहमति, किसानों पर दर्ज केस वापस हों- किसान संगठन, केस वापसी बिना घर वापसी नहीं- किसान संगठन, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा मिले।

➡दिल्ली- कोरोना मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, सरकार ने न आंकड़े जारी किए न मुआवजा दिया, मृतकों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार-प्रियंका, भारतीयों की पीड़ा-संवेदना को बूटों तले मत कुचलिए।

➡दिल्ली- NEET PG 2021 की काउंसलिंग को लेकर हड़ताल, डॉक्टरों की कल भी दिल्ली में हड़ताल जारी रहेगी, रेज़िडेंट डॉक्टर कल भी अपनी हड़ताल जारी रखेंगे, सोमवार से इमरजेंसी सेवाएं भी बंद करेंगे डॉक्टर्स, NEET PG काउंसलिंग जल्द से जल्द कराने की मांग।

➡दिल्ली- देश में ओमिक्रोन का तीसरा मामला सामने आया, कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन का तीसरा मामला, ओमिक्रोन का नया मामला गुजरात में सामने आया, ज़िम्बाब्वे से लौटे एक व्यक्ति में ओमिक्रोन की पुष्टि, इससे पहले ओमिक्रोन के दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे,इससे पहले ओमिक्रोन के दो मामले कर्नाटक में सामने आए थे, 28 नवंबर को अहमदाबाद में उतरा था यात्री।

➡मुंबई- भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन, न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने विश्व रिकॉर्ड बनाया, न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल ने झटके 10 विकट, एजाज ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी की, भारत की पहली पारी 325 रन पर सिमटी। 

➡देहरादून- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान, उत्तराखंड के लोगों को मेरा प्रणाम – पीएम मोदी, जनता की सेवा के काम में लगा हूं- पीएम मोदी, यहां का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता-पीएम, उत्तराखंड की जनता भाजपा के साथ- पीएम मोदी, उत्तराखंड आस्था का केंद्र है – पीएम मोदी, उत्तराखंड कर्म की भूमि है – पीएम मोदी, उत्तराखंड का तेजी से विकास हो रहा है- पीएम मोदी, उत्तराखंड में विकास की गंगा बह रही है- पीएम मोदी, उत्तराखंड को डबल इंजन की सरकार का फायदा-पीएम, हम भारत के निर्माण में जुटे हैं – पीएम मोदी, पिछली सरकारों ने उत्तराखंड का समय बर्बाद किया-PM, 5 साल में राज्य को 1 लाख करोड़ की सौगात- पीएम, पहले इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर घोटाले हुए- पीएम मोदी, उत्तराखंड में पर्यटन बढ़ाने के लिए काम हो रहा- पीएम, स्थानीय स्तर पर रोजगार बढ़ रहा है – पीएम मोदी, दिल्ली से देहरादून तक का सफर आसान होगा- पीएम

➡लखनऊ- कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा की प्रेस वार्ता, भाजपा ने नौकरी देने का वायदा किया था-आराधना, साढ़े 4 साल में मात्र साढ़े 4 लाख नौकरी दी गई, TET की परीक्षा लीक हुआ -आराधना मिश्रा, मास्टरमाइंड बीजेपी विधायक का भाई हैं-आराधना, अनूप प्रसाद गोरखपुर से जुड़े हैं- आराधना मिश्रा, अनूप की कंपनी के मानक पूरे नहीं थे-आराधना, TET पेपर लीक में सरकारी लापरवाही हुई- आराधना, 20 लाख TET परीक्षार्थियों के साथ खिलवाड़ हुआ है, बड़े अधिकारियों को बचाया गया- आराधना मिश्रा।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, TET पेपर लीक मामले पर अखिलेश का ट्वीट, बीयर गोदाम के पते पर पेपर छपना- अखिलेश, ‘गोपनीय छपाई’ का बड़ा घोटाला है- अखिलेश, भाजपा सरकार में तो यूं ही हर बार पेपर ‘लीक’होगा', 2022 में बेरोज़गार सपा की सरकार बना रहे हैं, 'सपा के आने से ही सब कुछ फिर से ‘ठीक’ होगा।

➡लखनऊ- लखनऊ-रायबरेली के बीच लंबा जाम लगा, हाईवे पर जाम में हजारों यात्री फंसे, विधायक अदिति सिंह शक्ति प्रदर्शन कर रहीं, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुई हैं अदिति सिंह, समर्थकों ने सड़क पर जाम लगा रखा है, प्रयागराज की तरफ से आने वाला मार्ग जाम, लखनऊ से प्रयागराज जाने वाला मार्ग भी जाम, लखनऊ और रायबरेली पुलिस की बड़ी लापरवाही।

➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी की विजय संकल्प सभा का आयोजन, फूलन देवी की बहन रुकमणी भी कार्यक्रम में मौजूद, उत्तरी विधानसभा में समाजवादी पार्टी का सम्मेलन, शिया कॉलेज के सामने गोमती लॉन में हुआ सम्मेलन।

➡लखनऊ- एनएचएम संविदा कर्मियों का प्रदर्शन जारी, सीएमओ ऑफिस पर कर्मचारियों का धरना, कई लंबित मांगों को लेकर कर रहे हैं प्रदर्शन, मांगे नहीं मांगी गई तो हड़ताल की चेतावनी। 

➡लखनऊ- स्मृति उपवन में लगे भारत महोत्सव में हंगामा, दूसरे जिलों से आए दुकानदार धरने पर बैठे, भारत महोत्सव में धरने पर बैठे हैं दुकानदार, महोत्सव में काउंटर लगाने को लेकर हंगामा।

➡अलीगढ़- जहरीली शराब कांड से जुड़ी खबर, आरोपी रेनू शर्मा की जेल में मौत का मामला, परिवार के 6 सदस्यों की पेरोल हुई निरस्त, रेनू के पति ऋषि शर्मा समेत 6 की पेरोल रद्द, पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ों की तादात में समर्थक, जब तक पेरोल नहीं, तब तक दाह संस्कार नहीं, विधायक गुड्डू पंडित समेत तमाम राजनेता मौजूद, पोस्टमार्टम हाउस के बाहर धरना प्रदर्शन हंगामा जारी, सिविल लाइन के पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा जारी।

➡गोंडा- बड़ी संख्या में बिजली संविदा कर्मियों का प्रदर्शन, पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित सिंह के आवास पर पहुंचे, बीजेपी के खिलाफ बिजली कर्मियों ने खोला मोर्चा, सपा नेतासूरज सिंह से समर्थन की मांग की, न्यूनतम वेतन समेत कई मुद्दों पर किया प्रदर्शन। 

➡कानपुर-  3 हत्याओं के आरोपी डॉक्टर की तलाश में पुलिस, मोबाइल की लोकेशन अटल घाट गंगा में मिली, मोटरबोट,जल पुलिस की मदद से चल रही तलाश, डीसीपी वेस्ट,कई थानों का पुलिस फोर्स मौके पर, कल्याणपुर के इंद्रानगर की घटना।

➡मुजफ्फरनगर- चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस ने 1 शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सोने-चांदी के 5 लाख के आभूषण बरामद, शातिर चोर से एक स्कूटी और चाकू भी बरामद, 7 दिन पहले चोर ने मकान में की थी चोरी, शहर कोतवाली पुलिस ने किया चोरी का खुलासा। 

➡हरदोई- मुंडन में डांस के दौरान हुई फायरिंग, घटना में एक बच्चे की मौत,दूसरा घायल, कार्यक्रम में आयोजक ने की थी फायरिंग, घटना के बाद आरोपी मौके से फरार, परिजनों ने आयोजक पर दर्ज कराया केस, मल्लावां कोतवाली के सड़ियनपुरवा की घटना।

➡अंबेडकरनगर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का बयान, पहले की सरकारों में भ्रष्टाचार हुआ, BJP सभी का विकास करती है-डिप्टी सीएम, हमने सभी को आवास दिया- डिप्टी सीएम, 60 करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ। 

➡अमेठी- दो पक्षों में हुए विवाद का मामला, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला, दंपति पर किया हमला,पति घायल, घायल को अस्पताल में कराया भर्ती, घायल ने वीडियो वायरल कर मांगी मदद, अमेठी कोतवाली के नुवावां का मामला।

➡कासगंज- चुनावी रंजिश में युवक की हत्या, युवक की गोली मारकर हत्या की, दबंगों ने घर में घुसकर मारी गोली, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, आक्रोशित लोगों ने अमांपुर कोतवाली को घेरा, अमांपुर के गांव देवपुर का मामला।

➡शामली- बच्चों की हत्या कर पिता ने किया सुसाइड, 2 मासूमों की हत्या कर पिता ने दी जान, पिता ने मासूम बेटा और बेटी की हत्या की, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, थाना झिंझाना क्षेत्र के गांव कुडाना की घटना।

➡मेरठ- बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, गाड़ी से उतार परिवार के सामने ही मारी गोली, युवक की हालत गंभीर,अस्पताल में कराया भर्ती, मौके पर तमंचा छोड़ बाइक सवार बदमाश फरार, परिवार के साथ सिकंदराबाद से आ रहा था युवक, बहन के ससुराल पक्ष पर गोली मारने का आरोप, खरखौदा के हाजीपुर बाईपास के पास का मामला।

➡अमरोहा- महिला ग्राम प्रधान ने दी आत्महत्या की चेतावनी, विकास कार्य का भुगतान नहीं होने पर दी चेतावनी, प्रधान ने अधिकारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया, अमरोहा के गंगेश्वरी ब्लॉक के चंदन कोटा गांव का मामला।

➡कानपुर- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का बयान, सभी वर्ग के लोग बीजेपी के साथ आ रहे हैं-शर्मा, माफियाओं के कब्जे गिरा गरीबों के मकान बन रहे -शर्मा, नकल विहीन परीक्षा हमारी प्राथमिकता-शर्मा, रुकावट डालने वालों पर कठोर कार्रवाई करेंगे-शर्मा।

➡मुरादाबाद- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी बैठे धरने पर, पिछले 4 दिन से संविदा कर्मचारी धरने पर बैठे हैं, समान कार्य समान पॉलिसी और वेतन में बढ़ोतरी की मांग, एचआर पॉलिसी लागू करने की की गई मांग, जिला चिकित्सा अधिकारी ऑफिस के बाहर धरना।

➡मुजफ्फरनगर- अपहरण कर दुष्कर्म का मामला, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 वर्ष की सजा, रोनी हाजीपुर में वर्ष 2017 में हुई थी वारदात, 15 वर्षीय लड़की से हुआ था अपहरण के बाद रेप, मुजफ्फरनगर विशेष पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई सजा।

➡उन्नाव- मगरवारा रेलवे स्टेशन पर डिरेल हुई मालगाड़ी, संटिंग के दौरान डिरेल हुई मालगाड़ी, मालगाड़ी डिरेल होने से रूट बाधित, लखनऊ- कानपुर जाने वाली ट्रेनों को रोका गया, गंगाघाट स्टेशन पर रुकी है पनवेल एक्सप्रेस, उन्नाव में कई एक्सप्रेस ट्रेनें खड़ी, RPF, GRP, सिविल पुलिस मौके पर पहुंची।

➡मैनपुरी- खुद के ही अपहरण का मास्टर माइंड निकला व्यापारी, प्रधानी चुनाव में हार नहीं बर्दाश्त कर पाया था व्यापारी, 5 दिन पहले रची थी साजिश,व्यापारियों ने दिया था धरना, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था, परिवार के सदस्यों ने मिलकर रची थी साजिश, साजिश में शामिल 4 अभियुक्तों को पुलिस ने भेजा जेल, थाना बेवर क्षेत्र के इटावा रोड का मामला।

➡कानपुर- नौबस्ता में फलफूल रहा टीडीएस हुक्काबार, हुक्के के धुएं में घुट रही नाबालिगों की जिंदगी, नियम ताक पर रख धड़ल्ले से चल रहे हुक्काबार, नौबस्ता क्षेत्र के स्नेही चौराहे के पास हुक्काबार।

➡मैनपुरी- एसएसआई संजीव दुबे लाइन हाजिर हुए , SPने विभागीय जांच के दिए आदेश, भाजपा नेताओं से उलझना पड़ा भारी, तहसील दिवस पर  SP से हुई थी शिकायत, किशनी थाना परिसर का मामला।

➡बांदा- युवती की हत्या के मामले का खुलासा, प्रेमी ने युवती का गला दबाकर की हत्या, शराब के पैसे न देने पर की हत्या, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को किया अरेस्ट, देहात थाना के कुलकुम्हारी गांव का मामला।

➡अयोध्या- 6 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा किया, ताऊ ने मित्र के साथ मिलकर किया था दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव तालाब में फेंका था, पटरंगा के हुसैनगंज जखोली गांव का मामला।

➡मथुरा- बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पहुंचीं वृंदावन, कंगना ने बांके बिहारी जी के किये दर्शन, कंगना को देखने के लिए लिए लोगों की भीड़।

➡फर्रुखाबाद- फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर बैठे धरने पर बैठे, जिलेभर के फार्मासिस्ट CMO कार्यालय पर दे रहे धरना, मांगे ना पूरी होने तक धरना देने की कही बात, फतेहगढ़ के सीएमओ कार्यालय का मामला।

➡हापुड़- 7 वर्षीय मासूम की हत्या का मामला, भीड़ ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा, हत्या के आरोप में भीड़ ने की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नगर कोतवाली के त्रिलोकीपुरम का मामला।

➡मुरादाबाद- सिविल लाइन थाना पुलिस को मिली सफलता, चेन स्नैचिंग गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, पुलिस ने तमंचा,दो कारतूस,नगदी की बरामद, बदमाश फिरोज पर था 10 हजार का इनाम। 

➡हरदोई- दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर, सड़क हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत, एक मासूम समेत 3 लोग घायल,अस्पताल में भर्ती, टड़ियावां थाने के जपरा तिराहा की घटना। 

➡बाराबंकी- सड़क निर्माण में किया जा रहा खिलवाड़, घटिया सामग्री से बनाई जा रही है सड़क, घटिया सामग्री को लेकर लोगों में नाराजगी, रामनगर के गणेशपुर लकड़मंडी का मामला। 

➡हमीरपुर- 3 भाइयों समेत 4 पर रेप का मुकदमा दर्ज, शादी का झांसा देकर रेप का लगाया आरोप, प्रेमी और उसके भाइयों पर लगाया आरोप, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा, राठ कोतवाली इलाके का मामला। 

➡मेरठ-  मेरठ पहुंचे सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, सपा-रालोद की रैली का जायजा लेने पहुंचे, सपा कार्यकर्ताओं,नेताओं के साथ कर रहे मीटिंग, जेल चुंगी के सपा कार्यालय में चल रही मीटिंग। 

➡संभल- फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले 2 अरेस्ट, दूसरे के नाम पर बनाते थे फर्जी आधार कार्ड, फर्जी आधार कार्ड से बैंक से लोन लेते थे, पुलिस ने आरोपियों को अरेस्टकर भेजा जेल, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला। 

➡हापुड़-  लापता बच्ची की हत्या से सनसनी, हत्या के बाद शव संदूक में भरकर फेंका, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद, हापुड़ थाना कोतवाली के त्रिलोकीपुर का मामला।

➡बरेली- पिता-पुत्र को कार ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान पिता की मौत, बेटे का अस्पताल में इलाज जारी, हाफिजगंज के सुडियावा का मामला। 

➡बुलंदशहर- बसपा के हाजी यूनुस RLD में शामिल, RLD अध्यक्ष की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की, जयंत चौधरी ने पार्टी में कराया शामिल। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन