समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

16 दिसम्बर 2021

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में सीएम योगी, पहले प्रदेश में भय का माहौल था- सीएम योगी, आज सुशासन के साथ काम हो रहा है- सीएम, भर्ती प्रक्रिया में भेदभाव नहीं होता- सीएम योगी, चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र का वितरण, पहले नियुक्ति के नाम पर वसूली होती थी-सीएम, आज अच्छे लोगों का चयन हो रहा है- CM योगी। 

➡लखनऊ- गृहमंत्री अमित शाह का कल लखनऊ दौरा, निषाद पार्टी की रैली में शामिल होंगे अमित शाह, रमाबाई रैली स्थल पर 1 बजे पहुंचेंगे अमित शाह, निषाद पार्टी और भाजपा की संयुक्त रैली होगी, सरकार बनाओ अधिकार पाओ’ रैली में शामिल होंगे, सीएम योगी और स्वतंत्रदेव सिंह भी रहेंगे मौजूद, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद मौजूद रहेंगे। 

➡लखनऊ- प्रसपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष का बयान, चाचा भतीजे एक हो गए हैं- अशरफ किछौछवी, चाचा-भतीजे के बीच दीवार गिर चुकी है- अशरफ, दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे- अशरफ किछौछवी, सीट बंटवारे पर अभी बात नहीं हुई-अशरफ किछौछवी।

➡लखनऊ- LDA मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह की जांच शुरू, आय से अधिक संपत्ति के मामले में फंसे इंदु शेखर, लोकायुक्त ने इंदु शेखर के खिलाफ जांच की शुरू, 27 दिसंबर 2021 तक संपत्ति का ब्योरा देना होगा, इंदु शेखर को चल अचल संपत्ति का देना होगा ब्यौरा, इंदु शेखर सिंह पर लगते रहे हैं भ्रष्टाचार के आरोप। 

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे लारी सेंटर, सपा नेता अहमद हसन को देखने पहुंचे CM, KGMU के लारी सेंटर पहुंचकर हालचाल लिया, स्वास्थ्य कारणों से KGMU में भर्ती हैं अहमद हसन, विधान परिषद में नेता विपक्ष हैं अहमद हसन।

➡लखनऊ- सार्वजनिक बीमा कंपनियों के संयुक्त मोर्चे का प्रदर्शन, नवल किशोर रोड स्थित LIC भवन पर किया प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर बीमा कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन।   

➡गाजियाबाद- AAP सांसद सिंह पर दर्ज मुकदमे का मामला, मुकदमे से संजय सिंह का नाम हटाया जाएगा, संजय सिंह पर दर्ज मुकदमे में हटेगा नामजदगी,  गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने दी जानकारी, दीवान की गलती के चलते लिख गया था नाम-DM, संजय सिंह का त्रुटिवश लिखा गया नाम- डीएम, एफआईआर के लिपकीय त्रुटि हुई है - डीएम, कल लोनी बॉर्डर थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा, राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला हुआ था दर्ज।

➡गोंडा- संविदा बिजली कर्मियों ने निकाली अर्थी, UPPCL के चेयरमैन की निकाली अर्थी, अर्थी निकाल संविदा कर्मियों ने फूंका पुतला, UPPCL चेयरमैन हाय हाय के लगाए नारे, मांगे न माने जाने से नाराज चल रहे संविदा कर्मी, ठेकेदारी प्रथा को खत्म करने की हो रही मांग, मुख्यभियंता कार्यालय पर संविदा कर्मियों का हुजूम।

➡लखीमपुर खीरी- पटाखा व्यवसायी और नौकर को मारी गोली, दुकान में घुसकर कई राउंड फायरिंग की गई, दोनों की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती कराया, रंजिश के चलते गोली मारे जाने की आशंका, गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हुए, सड़क किनारे गोली चलने से मची अफरा-तफरी, शहर कोतवाली के देवकली रोड पर हुई वारदात। 

➡औरैया- कानूनगो पर लग रहे रिश्वतखोरी के आरोप, एक महिला ने लगाए रिश्वतखोरी के आरोप, महिला ने तहसील से भगाने का लगाया आरोप, बृजेश यादव की कार्यशैली से नहीं मिल रहा न्याय, दर-दर न्याय के लिए भटक रही पीड़ित महिला, सदर तहसील के खानपुर का मामला।

➡शाहजहांपुर- पॉलिटेक्निक की छात्रा ने जहर खाया, हालत गंभीर, अस्पताल में कराया भर्ती, हॉस्टल वार्डन पर उत्पीड़न का आरोप, छात्रा का अश्लील वीडियो बनवाने का भी आरोप, पीड़ित छात्रा ने सुसाइड नोट वायरल किया, बस्ती जिले की रहने वाली है पीड़ित छात्रा, राजकीय पॉलिटेक्निक का मामला। 

➡प्रतापगढ़- शिक्षक के कारनामे से शिक्षा विभाग में हड़कंप, शिक्षकों के ग्रुप में डाली जाती अश्लील वीडियो, बिहार ब्लॉक के फकीर का पुरवा में है तैनात, जिले के शिक्षकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बना है, शिकायत पर बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण, दोषी मिलने पर होगी कार्रवाई- बीएसए। 

➡बलरामपुर-  नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 2 आरोपी को किया गिरफ्तार, रोडवेज परिचालक भर्ती के नाम पर करते थे ठगी, कूट रचित दस्तावेज देकर करते थे ठगी, फर्जी दस्तावेज, नगदी, कार बरामद, कोतवाली नगर की पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡कौशांबी-  कुएं में किशोरी का शव मिलने से सनसनी, बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना, पुलिस ग्रामीणों की मदद से शव निकालने में जुटी, हत्या कर शव फेकने की जताई जा रही आशंका, पिपरी थाना के आलमचंद गांव का मामला। 

➡हाथरस- अहेरिया समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम, जाति प्रमाण पत्र की मांगों लेकर चक्का जाम किया, 7 घंटों से भी ज्यादा समय से चक्का जाम किया, डेडीकेटेड फेंड कॉरिडोर रेलवे ट्रैक पर चक्का जाम, डीएम और एसपी लोगों को समझाने में जुटे। 

➡अलीगढ़- हाथरस में अहेरिया समाज के प्रदर्शन से रेलवे ट्रैक प्रभावित, पिछले कई घंटों से प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों के चक्के हुए जाम, करीब आधा दर्जन एक्सप्रेस और पैसिंजर ट्रेनें रुकीं, यात्रियों को हो रही दिक्कत, कुछ ट्रेनों को किया डायवर्ट। 

➡जौनपुर- दुकानदार से बदमाशों ने मांगी रंगदारी, रंगदारी मांगने की सूचना पर पहुंची पुलिस, बदमाशों ने पुलिस के साथ मारपीट, पुलिस के साथ मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 2 आरोपियों को किया अरेस्ट,1 फरार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र का मामला। 

➡उन्नाव- उन्नाव पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने 4 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, चोरी के मामले में वांछित थे सभी चोर, 3 तमंचे और 3 कारतूस बरामद किए, चाकू और 420 डिब्बी सिगरेट भी बरामद, अचलगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। 

➡इटावा- सपा-प्रसपा गठबंधन से सैफई में खुशी का माहौल, सैफई के अपना बाजार में दिखा खुशी का माहौल, एक दूसरे को खिलाई मिठाई की आतिशबाजी, सैफई में दिखी दूसरी दिवाली,खूब चली आतिशबाजी, सपा के गढ़ इटावा के सैफई में जश्न का माहौल। 

➡नोएडा- पूर्व विधायक हाजी यनुस पर हमले का मामला, नोएडा STF ने मुख्य शूटर को किया अरेस्ट, 25 हज़ार का इनामी अरविंद पोसवाल गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी असलहे कारतूस बरामद, पुलिस ने 3 पिस्टल,30 कारतूस बरामद किए। 

➡लखीमपुर खीरी- किशोरी के अपहरण से इलाके में सनसनी, घर में घुसकर किशोरी का अपहरण किया, अपहरणकर्ता पीड़िता को धमकी भी दे रहे, पुलिस ने 5 आरोपियों पर केस दर्ज किया, मोहम्मदी इलाके में सनसनीखेज वारदात। 

➡बदायूं- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, आपसी विवाद में युवक की हत्या की गई, गांव के ही युवक ने गोली मारकर हत्या की, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, कुवरगांव थाना क्षेत्र के कैली गांव की घटना। 

➡सीतापुर- पुलिस ने 3 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, लाखों के जेवरात समेत 22 हजार रुपए बरामद, 3 देशी तमंचे समेत भारी मात्रा में कारतूस बरामद, संदना थाना क्षेत्र का मामला। 

➡ग्रेटर नोएडा- बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, डबल मर्डर के गवाह की हत्या, बदमाशों ने बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या की, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी, बादलपुर के गिरधरपुर गांव की घटना। 

➡फर्रुखाबाद-  पिकअप और बोलेरो में जोरदार भिड़ंत, बोलेरो सवार 7 लोग घायल, 2 गंभीर घायलों को CHC में कराया गया भर्ती, कमालगंज के उबरी खेड़ा का मामला।


✴️अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कासगंज के कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के श्री द्रोपती देवी जाजू बालिका कॉलेज में रानी दुर्गावती नगर जबलपुर में आयोजित 67 बे राष्ट्रीय अधिबेसन का पोस्टर विमोचन किया गया ।
इस अवसर पर किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री धर्मेंद्र, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक अरुण  पांचजन्य ,जिला संगठन मंत्री हर्षित पाराशरी ,जिला सह संयोजक रितिक कुशवाहा ,जिला मीडिया प्रभारी राहुल ,जिला आंदोलन प्रमुख सत्येंद्र कुमार ,तहसील संयोजक मुकेश राजपूत, नगर उपाध्यक्ष सौरभ पाल, नगर मंत्री अंकित पाठक ,नगर सह मंत्री हर्षित सोलंकी, यश मिश्रा ,नगर S F D प्रमुख गोविंद , नगर मिडिया प्रमुख हिमांशु माहेश्वरी, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दिव्यांशु सक्सेना,  नगर सह आंदोलन प्रमुख हिमांशु लोधी एवं विद्यालय के प्रमुख कार्यकर्ता राहुल वर्मा ,चंदन सिंह आदि मौजूद रहे ।

➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी 10 दिन में 4 बार यूपी जाएंगे, 18 से 28 दिसंबर के बीच चार बार यूपी जाएंगे, 18 को गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे, 21 दिसंबर को प्रयागराज जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, 2 लाख महिला कर्मचारियों के कार्यक्रम में जाएंगे, 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, पीएम नरेंद्र मोदी 28 दिसंबर को कानपुर जाएंगे।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद डॉ.अशोक वाजपेयी का बयान, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय मिश्रा का किया बचाव, प्रकरण में न्याय संगत काम हो रहा है-अशोक, विपक्ष नहीं चाहता सदन की कार्यवाही हो-अशोक, विपक्ष लगातार सदन बाधित कर रहा है-अशोक।

➡दिल्ली- लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, कल सुबह 11 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित, विपक्ष के हंगामे का बाद कार्यवाही स्थगित की गई, लखीमपुर हिंसा को लेकर विपक्ष ने किया हंगामा, केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी की बर्खास्तगी की मांग।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान, विपक्ष सदन का समय बर्बाद कर रहा है-केशव, अजय मिश्रा का मामला जांच का विषय है-केशव, एजेंसियां जांच लगातार कर रही है-केशव मौर्य, यूपी विधानसभा से कोई लेना देना नहीं है-केशव, गृह मंत्री अमित शाह कल यूपी आ रहे हैं-केशव, आरक्षण के मुद्दे को लेकर कल पता चलेगा-केशव। 

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस, आप सांसद संजय सिंह का बयान, यूपी में 2 जनवरी को आप की बड़ी रैली-संजय, सीएम केजरीवाल रैली को संबोधित करेंगे-संजय, हमारे ऊपर गलत मुकदमे दर्ज किए गए-संजय, आपकी मुझसे दुश्मनी हैं- संजय सिंह, 'तिरंगा यात्रा निकालने पर मुकदमा लिख दिया', बीजेपी सरकार दुर्भावना से काम कर रही-संजय।

➡लखनऊ- आप सांसद संजय सिंह का बयान, 'आप ने यूपी के युवाओं के लिए एलान किया है','प्रति वर्ष 10 लाख लोगों को नौकरियां दी जाएगी', 'बेरोजगारों को 5000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देंगे', 'यूपी में रोजगार गारंटी के तहत महारैली होगी', सरकार बनने पर आपको हम नौकरी देंगे- संजय, 2 जनवरी को लखनऊ में महारैली होगी-संजय, मेरे ऊपर 18 मुकदमे लिख दिए- संजय सिंह, 403 सीटों पर आप पार्टी चुनाव लड़ेगी- संजय।

➡लखनऊ- कुशीनगर एक्सप्रेस ट्रेन के AC कोच में चोरी की घटना, झांसी से गोरखपुर यात्रा कर रहे दंपति के साथ घटना, लाखों रुपए के जेवर और 80 हजार कैश बैग में रखा था, 13 दिसंबर को बुजुर्ग दंपति ट्रेन में यात्रा कर रहे थे, गोरखपुर जीआरपी में तहरीर पर मामला दर्ज किया गया, कानपुर जीआरपी ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।

➡लखनऊ- यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन का आह्वान , बैंकों के निजीकरण के विरोध में देशव्यापी हड़ताल, सभी बैंकों के कर्मचारी देशव्यापी हड़ताल में शामिल, 43 बैंकों के 14 लाख कर्मचारी हड़ताल में शामिल, SBI मेन शाखा पर हजारों की संख्या में पहुचे बैंककर्मी, केंद्र सरकार के खिलाफ धरना दे किया प्रदर्शन।

➡लखनऊ- यूपी में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार दौरे, 18 से 28 दिसंबर के बीच 4 बार यूपी दौरा, 18 दिसंबर को शाहजहांपुर आएंगे प्रधानमंत्री, 21 दिसंबर को पीएम की प्रयागराज में रैली, 23 दिसंबर को वाराणसी के दौरे पर पीएम मोदी, 28 दिसंबर को कानपुर में पीएम मोदी रैली करेंगे।

➡लखनऊ- शिवपाल के घर बंद कमरे में अखिलेश की वार्ता, अखिलेश और शिवपाल के बीच मीटिंग, चाचा शिवपाल के घर पहुंचे अखिलेश यादव, कमरा बंद है बात अकेले चल रही है, लंबे समय के बाद चाचा-भतीजे में मुलाकात, शिवपाल और उनके परिवार ने अखिलेश का स्वागत किया। 

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में दिनदहाड़े हत्या,  युवक की निर्मम हत्या से सनसनी, हाथ-पैर बंधा शव श्मशान घाट में मिला, युवक के शरीर पर चोट के निशान मिले, आरोपियों ने शव को जलाने की कोशिश की, पुलिस को घाट से अधजला शव बरामद किया, पुलिस के साथ SSP भी घटनास्थल पर पहुंचे, भौराकलां इलाके के सिसौली गांव का मामला। 

➡नोएडा- किसानों ने चिल्ला बॉर्डर को किया जाम, 3 महीने से धरना दे रहे किसानों ने लगाया जाम, CEO रितु माहेश्वरी के आवास पर भी पहुंचे किसान, प्राधिकरण CEO के आवास के घेराव कर रहे किसान, 81 गांवों के किसान 3 महीने से दे रहे धरना, मौके पर भारी पुलिस बल को किया गया तैनात, नक्शा नीति आबादी को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन।

➡देवरिया- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव पहुंचे देवरिया, देवरिया के गौरीबाजार पहुंचे स्वतंत्र देव सिंह, चंदशेखर इन्टर कॉलेज मैदान में संकल्प रैली, भोजपुरी गायक,अभिनेता पवन सिंह भी मौजूद, श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया, पूर्व विधायक प्रमोद सिंह और ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की श्रद्धांजलि सभा। 

➡गोरखपुर- कमिश्नर के निर्देश पर कुशीनगर पहुंचे GDA ,कुशीनगर में धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण,धान बेचने आए किसानों से GDA वीसी ने फीडबैक लिया,धान भेजने के लिए ट्रक की संख्या बढ़ाने के निर्देश-कमिश्नर,समय से किसानों के भुगतान पर ज़ोर-कमिश्नर।

➡बागपत- लेखपाल,कर्मचारियों पर फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का आरोप, शिकायतकर्ता ने फर्जी प्रमाण पत्र लेकर डीएम से की शिकायत, कर्मचारियों ने अब तक चार फर्जी प्रमाण पत्र बनाए, शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने नहीं की कार्रवाई, बडौत में चल रहा है फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का खेल।


➡उन्नाव- रिटायर्ड एआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, करोड़ो की जमीन भू-माफियाओं के नाम की थी दर्ज, अभिलेखों में हेरा-फेरी करते हुए किया बड़ा खेल जांच रिपोर्ट में दोषी पाए जाने पर मुकदमा दर्ज, डीएम की संस्तुति के बाद मुकदमा दर्ज किया, आईपीसी 420, 467, 468, 471 के तहत केस दर्ज, उन्नाव कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया, रिटायर्ड एआरओ नन्हकू प्रसाद पर मुकदमा दर्ज। 

➡कानपुर- BSA के मंडलीय प्रतियोगिता में शिक्षकों में चले लात घूंसे, प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी खेल के दौरान मारपीट, BSA की तीन दिवसीय प्रतियोगिता के दौरान हुआ विवाद, किदवई नगर के स्व.रतनलाल शर्मा स्टेडियम में मारपीट।

➡गोरखपुर- गोरखपुर में पिता-बेटे ने किया सुसाइड, पिता की डांट से नाराज होकर बेटे ने दी जान, बेटे का शव देखकर पिता ने भी लगाई फांसी, पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे, गोरखपुर के गुलहरिया थाना क्षेत्र का मामला।

➡नोएडा- सॉल्वर गैंग के 5 सदस्यों को पुलिस ने किया अरेस्ट, 3 साल से अलग-अलग परीक्षाओं में बैठे थे सॉल्वर, 7 से 8 लाख रुपयों में नौकरी लेते थे ठेका, सरकारी नौकरियों की परीक्षा में बैठते थे सॉल्वर, सेक्टर 58 पुलिस ने की गिरफ्तारी।

➡अमरोहा- नाबालिग शातिर चोर ने व्यापारी की काटी जेब, व्यापारी की जेब से निकाले 50 हजार रुपये, अधिवक्ताओं ने नाबालिग को रंगे हाथों पकड़ा, चोर का जेब से रुपए निकालते वीडियो वायरल, सदर तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस का मामला।

➡कानपुर- पत्नी से प्रताड़ित युवक ने की आत्महत्या,युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,पत्नी पर दहेज के केस में फसाने का आरोप,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,किदवई नगर के जूही लाल कॉलोनी की घटना।

➡कौशांबी- बार एसोसिएशन के अध्यक्ष से डॉक्टर ने की अभद्रता, नाराज अधिवक्ताओं ने सीएमएस का किया घेराव, विरोध प्रदर्शन कर लेडी डॉक्टर को हटाने की मांग, मंझनपुर मुख्यालय के जिला अस्पताल का मामला।

➡अमरोहा- जिला मुख्यालय पर कांग्रेसियों ने दिया धरना, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टेनी के खिलाफ प्रदर्शन, अजय टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन, राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। 

➡मेरठ- पेट्रोल पंप पर घटतौली का आरोप, ग्राहकों ने पेट्रोल पंप पर किया हंगामा, पंपकर्मी पर कम तेल देने का आरोप, किठौर के गांधी फिलिंग स्टेशन की घटना।

➡लखीमपुर- लखीमपुर में युवक की गोली मारकर हत्या, अवैध संबंधों को लेकर हत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी, सदर इलाके के महेवागंज का मामला।

➡जौनपुर- ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षामित्र की मौत, रसुलपुर में तैनात थी मृतक शिक्षामित्र, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की घटना।

➡प्रयागराज- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने की मांग, अजय मिश्रा पर केस दर्ज करने की मांग की, FIR के साथ ही मंत्री की गिरफ्तारी की मांग,‘मीडिया कर्मियों से हुई बदसलूकी दुर्भाग्यपूर्ण’

➡प्रयागराज- केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग, बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, सिविल लाइन के गिरजाघर पर किया प्रदर्शन।

➡आगरा में डबल मर्डर से सनसनी, रंजिश में 2 लोगों की गोली मारकर हत्या, गांव में 2 पक्षों में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जमीन को लेकर हुए झगड़े में 2 की हत्या, खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के चित्रपुरा में मर्डर।

➡बांदा- BJP यूपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव अचानक पहुंचे सिमौनी धाम, हेलीकॉप्टर से सिमौनी धाम पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष, मौनी बाबा अवधूत महाराज का आशीर्वाद लिया, हेलीकॉप्टर से देवरिया के गौरी बाजार हुए रवाना।

➡सहारनपुर- नगर पुलिस ने ड्रग माफिया का किया खुलासा, पुलिस ने तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, तीनों अभियुक्तों से नशीली दवाइयां बरामद, नगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता।

➡मेरठ- कुर्की के खौफ से आरोपी ने किया सरेंडर, कुर्की के दौरान करोड़ों के वाहन पार्ट्स बरामद, पुलिस ने कई प्रतिष्ठानों को किया सील, 50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्क, सदर बाजार के सोतीगंज का मामला।

➡हाथरस- जाति प्रमाण पत्र की मांग को लेकर प्रदर्शन, अहेरिया समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर किया जाम, डेडिकेटेड फ्रंट कॉरिडोर रेलवे लाइन किया जाम, न्यू हाथरस रेलवे स्टेशन का मामल

✴️लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल को सहवृत पार्षदों ने दी श्रद्धांजलि
उदयपुर सहवृत पार्षद रविन्द्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि आज 15-12-2021 को महान स्वतंत्रता सेनानी लौह पुरुष भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पटेल सर्कल पर उनकी मुर्ति पर पुष्प माला चढा़ कर सहवृत पार्षद रविंद्र पाल सिंह कप्पू मदन सिंह बाबरवाल गोपाल नागर संजय मंदवानी पार्षद गिरिश भारती एवं गणेश शर्मा लाल सिंह देवडा व खेमराज मेघवाल ने  विनम्र श्रद्धांजलि अपिँत की ।..…. रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

✴️कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियों के बारे में मण्डल के स्काउट पदाधिकारियों से की मंत्रणा ।
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रो. अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में कुलपति कार्यालय में विश्वविद्यालय में रोवरिंग और रेंजरिंग गतिविधियों की समीक्षा के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई। उपरोक्त मीटिंग में राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड उदयपुर मंडल के सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री दामोदर प्रसाद शर्मा, सी. ओ.( स्काउट) श्री सुरेंद्र कुमार पांडे, सी.ओ. (गाइड) श्रीमती विजयलक्षी वर्मा ,डॉ. खुशपाल गर्ग ( रोवर लीडर ), सुश्री विनीता राजपुरोहित ( रेंजर लीडर) और श्रीमती स्नेहलता टेलर ( रेंजर लीडर) उपस्थित रहे। मीटिंग की शुरुआत से पहले सहायक राज्य संगठन आयुक्त महोदय ने कुलपति महोदय का मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर स्वागत किया तथा सी. ओ.( स्काउट) सुरेंद्र कुमार पांडे ने कुलपति महोदय का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया तथा सी.ओ. (गाइड) श्रीमती विजयलक्ष्मी वर्मा ने कुलपति महोदय को बुकी देकर स्वागत किया । उपरोक्त मीटिंग में कुलपति महोदय ने विश्वविद्यालय में रोवरिंग - रेंजरिंग गतिविधियों के विकास का जायज़ा लिया तथा इस पर संतोष प्रकट करते हुए रोवरिंग एवं रेंजरिंग प्रवृत्तियों की निरंतर होती प्रगति की भूरी भूरी प्रशंशा की। मीटिंग में माननीय  कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने स्काउट गाइड संगठन के पदाधिकारियों से विश्वविद्यालय में रोवरिंग एवं रेंजरिंग गतिविधियों को किस प्रकार और बढ़ावा दिया इस पर सुझाव लिए । मीटिंग में विश्वविद्यालय में रोवरिंग रेंजरिंग प्रवृत्तियों के विकास हेतु विभिन्न महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा उनके क्रियान्वयन के कुलपति महोदय ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022