समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

26 दिसम्बर 2021

✴️उदयपुर : प्रभु यीशु मसीह के जन्म का प्रतीक महान विश्व व्यापी पर्व क्रिसमस अर्थात बड़ा दिन आज शहर के सभी गिरिजाघरों में बड़ी उमंग व श्रृद्धा के साथ मनाया गया ।
चेतक सर्किल स्थित शहर के प्राचीनतम शेपर्ड मेमोरियल चर्च में प्रातः 10 बजे प्रारम्भ हुई क्रिसमस आराधना में सेंकड़ो सदस्यों व देशी पर्यटकों ने भाग लिया. क्रिसमस की सम्पूर्ण आराधना को सरकारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए संचालित किया गया. आराधना के दौरान उपस्थित सदस्यों ने मिलकर निम्न क्रिसमस गीतों को गाया "शोर दुनिया में ये हो गया आज पैदा मसीह हो गया "  "मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा पापिन कारण तारण हारा प्यारा प्रभु जन्मा " "हुआ है पैदा शफी -ए -आलम कहाँ से आवाज़ आ रही है " "अब आओ विश्वासियों जय जय करते आओ अब आओ हम चले बेतलेहेम को " फादर अविनाश मैसी ने बायबल पाठ किया. क्रिसमस का मुख्य सन्देश देते हुए फादर इम्मानुएल डामोर ने कहा कि "प्रभु यीशु मसीह का जन्म मानव जाति के लिए आनंद व शांति का सन्देश है. मनुष्य को आज अपनी दुर्बलता व कमजोरी को पहचानते हुए अपने बुरे चालचलन से फिर कर प्रभु की शरण में आये. हमें एक दूसरे से प्रेम रखते हुए अपने जीवन को प्रभु को सौंपना होगा ताकि आनंद व उद्धार का अनुभव हम अपने जीवन में कर सकें". आराधना के पश्चात् उपस्थित समस्त सदस्यों को चर्च की ओर से केक वितरित किया गया.सभी सदस्यों ने आराधना खत्म होने के बाद एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी.परमिनास मैथ्यु मिडिया प्रभारी ,शेपर्ड मेमोरियल चर्च(सी.एन.आई) उदयपुर रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

✴️ मेरठ : दिनांक 25/ 12 /2021 को महाविद्यालय में शासन की मंशा अनुरूप विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 
पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०(डॉ) अंजू सिंह ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया व उनके जीवन से जुड़ी अनेक  प्रेरणास्पद बातों को महाविद्यालय परिवार के साथ साझा किया। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वीप कार्यक्रम  महाविद्यालय समिति के संयोजन में   मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई व तत्पश्चात शारीरिक शिक्षा विभाग के द्वारा एक ०2 किलोमीटर लंबी दौड़ का आयोजन छात्राओं के लिए कराया गया। एक अन्य कार्यक्रम में गंगा संरक्षण कार्यक्रम के तहत समिति संयोजक डॉ० लता कुमार जी के निर्देशन में छात्राओं को गंगा संरक्षण से संबंधित एक शपथ ग्रहण करवाई गई वहीं सरकार की महत्वकांक्षी योजना मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा छात्रा सुरक्षा शपथ का वाचन करवाया गया तत्पश्चात महाविद्यालय स्मार्ट कक्ष में सभी छात्राओं हेतु उत्तर प्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत छात्राओं को लैपटॉप वितरण समारोह का लाइव प्रसारण आयोजित करवाया गया । अपने उद्बोधन में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो०( डॉ) अंजू सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के पृष्ठ में महान उद्देश्य होते हैं, उन्ही उद्देश्यों को पहचान कर हमें इन  सभी कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता करनी चाहिए ताकि इनमे निहित लक्ष्यों को  प्राप्त किया जा सके। समस्त आयोजनों में भारी संख्या में छात्राओं व समस्त महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति उल्लेखनीय व सराहनीय रही।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज कार्यक्रम, लखनऊ, कौशाम्बी और प्रयागराज में रहेंगे सीएम, 11.30 बजे DRDO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, ब्रह्मोस,DRDO लैब का शिलान्यास कार्यक्रम होगा, कानपुर रोड स्थित चिल्लावा ग्राउंड में कार्यक्रम, 1.25 बजे कौशाम्बी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे, कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित ओसा मंडी में कार्यक्रम, 3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर भूमि पूजन, पीएम आवास योजना का भूमि पूजन करेंगे CM, जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी, 4.30 बजे केपी कॉलेज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी, कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे।
➡लखनऊ- सुरक्षित सीटों पर बीएसपी की जनसभाएं, महासचिव सतीश चंद्र मिश्र करेंगे संबोधित, 26 दिसंबर को अयोध्या के मिल्कीपुर में, 27 दिसंबर को गोंडा के मनकापुर में सभा, 28 दिसंबर को गोरखपुर के खजनी में सभा, 29 दिसंबर को बस्ती के महादेवा में सभा, 30 दिसंबर को झांसी के मऊरानीपुर में, 31 दिसंबर को बांदा के नरैनी में जनसभा।
➡लखनऊ- मधुमिता शुक्ला हत्याकांड का मामला, निधि शुक्ला, सीमा सिंह की ज्वाइंट प्रेस कॉफ्रेंस, यूपी प्रेस क्लब में आज 12 बजे करेंगी प्रेस कॉफ्रेंस, पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी हत्याकांड में हैं आरोपी, मामले में जेल में बंद हैं पूर्व मंत्री अमर मणि त्रिपाठी।
➡लखनऊ- AIFTP के 24वें राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, आज होगा राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन, CBDT चेयरमैन, CBIC चेयरमैन भी रहेंगे मौजूद, यूपी कन्ज्यूरम फोरम के चेयरमैन भी रहेंगे साथ।
➡फर्रुखाबाद- 3 दिन पूर्व दलित परिवार से मारपीट का मामला, मामूली विवाद में दबंगों ने दलित परिवार को पीटा, दबंगों ने लाठी डंडों से दलित परिवार को पीटा, घर में धावा बोलकर महिलाओं,बच्चों की पिटाई की, दबंगों की पिटाई से दो लोग हुए थे घायल, मारपीट की वारदात सोशल मीडिया पर वायरल, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अतनपुर नवादा का मामला।
➡गोंडा- जिले में कोरोना वायरस की फिर से दस्तक, एक स्कूल की 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, 4 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने से हड़कंप, सभी छात्राएं बेलसर ब्लॉक की रहने वाली, छात्राओं को जांच के लिए भेजा गया अस्पताल, टेस्टिंग, सैंपलिंग के साथ शुरू हुई कांटेक्ट ट्रेसिंग, शीतला प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज बेलसर का मामला।
➡मुरादाबाद- नर्स के साथ लव जिहाद का मामला, नर्स के साथ रेप करने वाले सिपाही पर केस दर्ज, मुरादाबाद में रीजनल इंटेलिजेंस में तैनात था सिपाही, इस समय बलिया में तैनात है आरोपी सिपाही, निजी अस्पताल में नर्स के पद पर कार्यरत है युवती, दुष्कर्म,जान से मारने की धमकी,धोखाधड़ी में केस दर्ज, झांसे में 1 साल से लिव-इन रिलेशनशिप में रखा था, आरोपी सिपाही पर सिविल लाइन में दर्ज हुआ केस।
➡मुरादाबाद- सपा,महानदल और राष्ट्रीय लोकदल का संयुक्त सम्मेलन, यूपी में पहली बार संयुक्त गठबंधन कार्यकर्ता सम्मेलन, महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मेलन में शामिल होंगे, सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव 11 बजे सम्मेलन में पहुंचेंगे, 2022 विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित, बिलारी के रॉयल गर्ल्स डिग्री कॉलेज मैदान में सम्मेलन।
➡एटा- धरना स्थल से नाबालिग किशोरी हुई लापता, किशोरी के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई, डीएम आवास के पास चल रहा था धरना, एटा के प्रतिष्ठित फर्नीचर व्यापारी की है बेटी, धरना स्थल के पास से 2 लोगों को पकड़ा, 2 लोगों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम जांच में जुटी, नगर कोतवाली क्षेत्र के धरना स्थल का मामला।
➡इटावा- नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला, नशीला पदार्थ खिलाकर घटना को दिया अंजाम, 3 दिन पूर्व पड़ोसी ने दोस्तों के साथ किया था गैंगरेप, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, सदर कोतवाली इलाके का मामला।
➡मुरादाबाद- मुरादाबाद निवासी जैनुल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड , 65 किमी दौड़ पूरी कर देश का नाम रोशन किया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज, जैनुल आबेदीन ने लगातार 12 घंटे तक दौड़ लगाई, उत्साह बढ़ाने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही।
➡कासगंज- गृह मंत्री अमित शाह का कासगंज दौरा आज, आज 11.30 बजे कासगंज पहुंचेंगे अमित शाह, 11.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे अमित शाह, बारह पत्थर मैदान में कार्यक्रम का आयोजन, जनसभा को संबोधित करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, 12.35 बजे बारह पत्थर मैदान में करेंगे भोजन।
➡इटावा- सरकारी आवास के पास मकान में चोरी , चोरों ने लाखों की चोरी को दिया अंजाम, सीओ,एसडीएम के आवास के पास हुई चोरी, ज्वैलरी समेत लाखों का कैश ले गए चोर, भर्थना सरकारी आवास के पास की घटना।
➡फिरोजाबाद- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का आगमन आज, 1 बजे सिरसागंज से क्षत्रिय धर्मशाला पहुंचेंगे स्वतंत्र देव, एससी मोर्चा के सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे
➡दिल्ली- प्रधानमंत्री मोदी का देश के नाम सम्बोधन,सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं- पीएम,ओमिक्रॉन संक्रमण तेजी से बढ़ रहा- पीएम,ये समय सचेत रहने का है- पीएम मोदी,कोरोना से सतर्क रहने की जरूरत- पीएम मोदी,कोरोना के नए वैरिएंट का संक्रमण बढ़ रहा-PM,सावधान रहे और सतर्क रहें- पीएम मोदी,सभी लोग मास्क जरूर लगाएं- पीएम मोदी,थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धुलते रहें- पीएम,पैनिक न हों, सचेत रहें- पीएम मोदी,राज्यों का जरूरी मदद दी जा रही-पीएम,1.40 लाख ICU बेड उपलब्ध हैं- पीएम,5 लाख ऑक्सीजन वाले बेड हैं- पीएम,90 हजार बेड बच्चों के लिए हैं-पीएम,मास्क का भरपूर इस्तेमाल करें-पीएम मोदी,लोग सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें-PM,'हमने वैक्सीन को लेकर निरंतर काम किया','वैक्सीन निर्माण,सप्लाई चेन पर जोर दिया',सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान चलाया-PM,गोवा,हिमाचल प्रदेश में 100% वैक्सीनेशन-PM,'देश में 141 करोड़ वैक्सीन डोज लग चुकी हैं',कोरोना अभी गया नहीं है- पीएम मोदी,जल्द ही DNA वैक्सीन शुरू करेंगे- पीएम मोदी,बच्चों के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा- पीएम मोदी,15 से 18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन-PM,3 जनवरी 2022 से बच्चों को लगेगी वैक्सीन-PM,हेल्थ वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज लगने शुरू होंगे-PM,हेल्थ वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज लगेगी- पीएम,हेल्थ वर्कर्स को बूस्टर डोज लगेगी-पीएम मोदी,10 जनवरी 2022 से प्री-कॉशन डोज लगेगी-PM,10 जनवरी से हेल्थ वर्कर्स को प्री-कॉशन डोज-PM,'60 से ऊपर आयु वाले भी ले सकेंगे प्री-कॉशन डोज',अफवाह और भ्रम से बचना चाहिए- पीएम मोदी।
➡दिल्ली- दिल्ली में एक दिन में सबसे ज़्यादा केस आए,13 जून के बाद एक दिन में सबसे ज़्यादा केस,दिल्ली में आज कोरोना के 249 नए केस आए,दिल्ली में आज कोरोना से एक मौत भी हुई,दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 0.43% हुई।
➡दिल्ली- डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा दिल्ली दौरे पर,डॉक्टर दिनेश शर्मा यूपी सदन में मौजूद,कल कई वरिष्ठ मंत्रियों से करेंगे मुलाकात।
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम,लखनऊ, कौशांबी और प्रयागराज में रहेंगे सीएम,11.30 बजे DRDO के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे,ब्रह्मोस,DRDO लैब का शिलान्यास कार्यक्रम होगा,कानपुर रोड स्थित चिल्लावा ग्राउंड में कार्यक्रम,1.25 बजे कौशाम्बी पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास करेंगे,कौशाम्बी के मंझनपुर स्थित ओसा मंडी में कार्यक्रम,3 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ,मुक्त कराई गई सरकारी जमीन पर भूमि पूजन,पीएम आवास योजना का भूमि पूजन करेंगे CM,जनसभा को भी संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री योगी,4.30 बजे केपी कॉलेज पहुंचेंगे मुख्यमंत्री योगी,कॉलेज के 150वें स्थापना दिवस में शामिल होंगे।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट,इकाना स्टेडियम के नाम को लेकर अखिलेश का ट्वीट,नाम बदलने वाले भी नया नाम लेना भूल गए-अखिलेश,‘सच्चे काम का सच्चा नाम' का यही असर होता है-अखिलेश,'4 लाख को नौकरी,1 करोड़ को रोज़गार की बात भी जुमला',उप्र के बेरोज़गार युवा इस महाझूठ का जवाब देंगे-अखिलेश,'युवा 22 के चुनाव में भाजपा को सत्तानिवृत्त करके देंगे'।
➡लखनऊ- गुडंबा के कल्याणपुर इलाके में दिखा तेंदुआ,वन विभाग और स्थानीय पुलिस मौके पर,तेंदुआ देख स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप,स्थानीय लोगों ने घरों के दरवाज़े बंद किए,तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया।
➡लखनऊ- जनेश्वर मिश्रा पार्क के पास सड़क हादसा,बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत,युवक की सड़क हादसे में हुई मौत,गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र का मामला।
➡प्रयागराज- चेक अनादर करने के आरोपी को HC से राहत,याची की सजा,जुर्माने के आदेश पर लगाई रोक,जिला कोर्ट ने सजा और जुर्माना लगाया था,हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता को जारी की नोटिस,8 फरवरी को होगी पुनरीक्षण याचिका की सुनवाई,कानपुर नगर के प्रभु नारायण की पुनरीक्षण याचिका।
➡गाजियाबाद- गाजियाबाद में मुख्यमंत्री योगी का रोड शो,सीएम योगी का गाजियाबाद में रोड शो,गाजियाबाद की सड़कों पर काफी भीड़ उमड़ी,गाजियाबाद के रोड शो में पहुंचे मुख्यमंत्री,गाजियाबाद की सड़कों पर योगी के लिए काफी भीड़,गाजियाबाद शहर के बीच से गुजर रही यात्रा।
➡कानपुर- जेड स्क्वायर मॉल के बाउंसर बेलगाम,मॉल के बाउंसरों की दबंगई आई सामने,2 नाबालिग छात्रों की जमकर पिटाई की,छात्रों पर मोबाइल चोरी का लगाया झूठा आरोप,बड़ा चौराहा स्थित जेड स्क्वायर मॉल की घटना।
➡चंदौली- केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय का बयान,'ओवैसी प्रदेश का माहौल खराब करना चाह रहे','योगी की अगुआई में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद है','देश और प्रदेश सरकार कोरोना को लेकर सजग',चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम-महेंद्र नाथ,'जनता की सेवा के लिए बीजेपी सरकार रहेगी'

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन