समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

06 दिसम्बर 2021

✴️प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपक तिवारी जी की अनुसंशा पर प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त हुए जितेंद्र राजपूत।
कासगंज : नमो नमो मोर्चा भारत के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तिवारी जी की अनुसंशा पर जिला कासगंज के जितेंद्र राजपूत को उत्तर प्रदेश का  प्रदेश संगठन मंत्री घोषित व नियुक्त किया गया,जिस उपलक्ष्य पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक जी समेत प्रदेश प्रभारी कमल पांडे प्रदेश महा संगठन मंत्री अभय कुमार प्रदेश युवा महामंत्री शिवम शर्मा तथा धर्मेंद्र लोधी प्रदेश युवा संगठन मंत्री व गोंडा जिलाध्यक्ष संतोष निषाद व युवा जिला अध्यक्ष शिवम सिंह तथा प्रतापगढ युवा जिला अध्यक्ष श्री मुकेश पांडेय व बांदा जिला युवा जिला अध्यक्ष रमाकांत मिश्रा सहित प्रदेश व जिला तथा काशी क्षेत्र के उत्तर प्रदेश के सभी  पदाधिकारीयो ने खुशी प्रकट करते हुए अनेकानेक बधाई देते हुए जितेंद्र राजपूत के उज्जवल भविष्य तथा संगठन को आसमान के बुलंदियो तक पहुचाने की कामना व आशा की,जिस पर श्री जितेंद्र राजपूत ने कहा कि मै संगठन को आसमान के शिखर तक पहुचाने मे सत्य व निष्ठा से कार्य करते हुए लोगो को दिलो मे संगठन की जगह बनाने का प्रयास करूंगा।

✴️आत्मीय स्वागत से अभिभूत हुए प्रभारी मंत्री रामलाल जाट
दो दिन के दौरे पर उदयपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री रामलाल जाट
सर्किट हाउस में कलक्टर चेतन देवड़ा ने किया स्वागत
उदयपुर, 6 दिसम्बर। राजस्थान सरकार के राजस्व विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार सोमवार को उदयपुर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस में पुलिस के जवानों ने प्रभारी मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का स्वागत किया। सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई भी की। इस दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से प्रभारी मंत्री रामलाल जाट का मेवाड़ी पगड़ी और उपरणा  पहनाकर स्वागत किया गया।
राज्य सरकार की योजनाओं का लिया फीडबैक
 दो दिन के दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री ने कलक्टर चेतन देवड़ा से जिले में चल रहे प्रशासन गांवों-शहर के संग अभियान को लेकर फीडबैक लिया। कलक्टर देवड़ा ने प्रभारी मंत्री को जिले में राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, बजट घोषणा आदि की प्रगति से अवगत कराया। इस दौरान एडीएम सिटी अशोक कुमार, एसडीओ वल्लभनगर श्रवण कुमार राठौड़ सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान पूरे समय मंत्री रामलाल जाट मास्क पहने नजर आए और सभी से कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित प्रोटोकॉल की पालना करने का संदेश दिया।  
आमजन को मिले योजनाओं का लाभ प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ।
प्रभारी मंत्री ने कलक्टर देवड़ा को आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ने को कहा। सर्किट हाउस से प्रभारी मंत्री एसआईईआरटी सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास, गिर्वा प्रधान सज्जन कटारा सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रभारी मंत्री का दायित्व मिलने के बाद रामलाल जाट पहली बार उदयपुर दौरे पर आए हैं। मंगलवार को भी प्रभारी मंत्री विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

✴️उदयपुर : महापौर उपमहापौर ने बांटे पट्टे। कुंजी लाल मीणा पहुंचे प्रशासन शहरों के संग शिविर में । अभियान का लाभ लेवे शहरवासी - महापौर।
 नगर निगम उदयपुर द्वारा प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में सोमवार को पट्टा वितरण किया गया।
नगर निगम उप महापौर एवं स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष पारस सिंघवी ने बताया कि सोमवार को निगम द्वारा प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत फतह स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सैकड़ों शहर वासियों ने भाग लिया, हाथों हाथ निगम द्वारा आवश्यक कार्रवाई करते हुए आए हुए आवेदकों के कार्य संपन्न करवाए गए। नगर निगम के सभी आला अधिकारी एवं कर्मचारी उपायुक्त अनिल शर्मा के निर्देशन में शिविर में कार्य संपन्न कर रहे थे। शिविर का राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एव आवासन विभाग के प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मीणा ने प्रशासन शहरों के संग अभियान को अधिक से अधिक सफलतम बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। शिविर में कार्य कर रहे उप नगर नियोजक नीलम वर्मा, राजस्व अधिकारी नितेश भटनागर आदि से पट्टे के बारे में जानकारी प्राप्त की साथ ही अधिक से अधिक शहरवासी इस अभियान से लाभान्वित हो सके इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मीणा द्वारा अन्य कार्यों की भी जांच कर संतोष व्यक्त किया। 
महापौर उपमहापौर ने बांटे पट्टे।
प्रशासन शहरों के संग अभियान के अंतर्गत फतह स्कूल में आयोजित शिविर में महापौर गोविंद सिंह टाक, उप महापौर पारस सिंघवी , आर.पी. शर्मा, निगम उपायुक्त अनिल शर्मा, मनोनीत पार्षद रविंद्र पाल सिंह कप्पू, बतुल हबीब द्वारा शिविर में बनाए गए पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में 69 क के अंतर्गत 150 पत्रों का वितरण किया गया वही 72 स्टेट ग्रांट एक्ट के तहत बनाए गए पट्टों का वितरण किया गया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में महापौर उपमहापौर ने सभी पट्टा लेने वाले धारकों को निवेदन किया कि आप अपना पट्टा ले जाकर अपने आस पास पड़ोस, परिवार, ईस्ट मित्रों सहित सभी को इस अभियान से अवगत कराते हुए इसका लाभ लेने हेतु प्रेरीत करे। सभी शहरवासी प्रशासन शहरों के संग कार्यक्रम में भाग लेकर इसका लाभ लेवे। राज्य सरकार द्वारा बहुत अच्छी योजना शुरू की है जिसमें सभी शहरवासी निगम में  अपने बकाया कार्य संपूर्ण करावे..... रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण


✴️राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर ।
शर्मा ने किया सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट पद पर कार्यग्रहण
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर पर दामोदर प्रसाद शर्मा ने आज कार्य ग्रहण किया।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि शर्मा ने भरतपुर संभाग से  स्थानांतरित होकर उदयपुर कार्य ग्रहण किया है वंही पूर्व में उदयपुर संभाग में पदस्थापित रहे रामजस लिखाला ने उदयपुर संभाग से स्थानांतरित होकर भरतपुर संभाग पर कार्य ग्रहण किया है।
इस अवसर पर उदयपुर मण्डल के सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट,विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड, राधेश्याम मेनारिया,
तेजशंकर चौबीसा,उपेश खत्री,शमा सोलंकी, शांतिलाल बरंडा, भूरालाल आदि ने शर्मा को मेवाड़ी परंपरानुसार मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर ओर माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया।
शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि राज्य मुख्यालय की लक्ष्य निर्धारण मेरी प्रथम वरियता रहेगी।
सी ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने उदयपुर संभाग की गतिविधियों एवं क्रियाकलापों की जानकारी दी।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट...... रिपोर्ट लक्ष्मण गोरण

✴️ कासगंज : विगत 2 दिसम्बर को दर्दनाक घटना रिया लोधी के साथ घटित हुई थी उसमें उचित कार्यवाही ना होने पर परिजनों ने एवं लोधी समाज के लोगों ने 
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष जिला मीडिया प्रभारी , उपाध्यक्ष ,इंजीनियर प्रभु दयाल सहित कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च में सहभागिता सुनिश्चित की वही बेटी रिया को उचित न्याय दिलवाने की मांग की साथ ही सीबीआई के द्वारा जांच कराए जाने की मांग की कैंडल मार्च बेटी रिया के घर अवंतीबाई द्वार से बिलराम गेट चौराहा होते हुए थाना कोतवाली कासगंज पर थाने में रिया को न्याय दो की मांग करते हुए कोतवाली प्रभारी से शालीनता से बातचीत हुई कोतवाली प्रभारी ने उचित न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है ।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंस्टाग्राम ID हैक, आईडी हैक कर प्रोफाइल नाम के साथ छेड़छाड़ की गई, ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह श्रेया अरोड़ा दिखाई दिया, सिंधिया समर्थकों ने इसकी सूचना आईटी सेल को दी है।

➡लखनऊ- समाजवादी व्यापार सभा का व्यापारी महाकुंभ, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, आज बदलाव का माहौल दिख रहा है-अखिलेश, लोग इस सरकार के कामकाज से दुखी-अखिलेश, व्यापारी,किसान,नौजवान सब दुखी हैं-अखिलेश, क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया- अखिलेश, आज भ्रष्टाचार दोगुना हो गया- अखिलेश, सब उद्योग, दुकानें बंद हो गई- अखिलेश, व्यापारियों की मांग पूरी नहीं हुई- अखिलेश, बीजेपी समाज में खाई पैदा कर रही है-अखिलेश, व्यापारियों की जेब खाली हो गई है-अखिलेश, 'कोविड में व्यापारियों की कोई मदद नहीं की', देश में महंगाई दोगुनी हो गई- अखिलेश, नोटबंदी की लेकिन काला धन नहीं आया-अखिलेश, लॉकडाउन के दौरान कारखाने बंद हो गए-अखिलेश, रुपया काला सफेद नहीं होता- अखिलेश यादव, रुपयों का लेनदेन काला होता है- अखिलेश यादव।

➡लखनऊ- ऐतिहासिक धरोहर इमामबाड़ा में मॉक ड्रिल, NDRF, SDRF ने साथ की मेगा मॉक ड्रील, आपदा प्रबंधक की टीम ने की ब्रीफिंग, भारी फोर्स के साथ किया गया मॉक ड्रिल, घंटाघर,इमामबाड़ा की सुरक्षा पर मॉकड्रिल, घूमने आए पर्यटकों से ली गई जानकारी।

➡लखीमपुर- प्लाईवुड फैक्ट्री की लापरवाही से बड़ा हादसा, फैक्ट्री गेट पर लगे ट्रांसफार्मर में फैला करंट, करंट से एक मजदूर की मौत, दूसरा गंभीर, गंभीर घायल का अस्पताल में इलाज जारी, खीरी थाने के जिंद मजार के पास है फैक्ट्री।

➡लखनऊ- बीजेपी MLC,उपाध्यक्ष एक शर्मा का कार्यक्रम, भदोही, मिर्जापुर सोनभद्र के दौरे पर एके शर्मा, 3 दिवसीय भदोही, मिर्जापुर सोनभद्र दौरे पर शर्मा।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, बीजेपी समाज में खाई पैदा कर रही है-अखिलेश, बीजेपी सिर्फ नफरत की राजनीति कर रही-अखिलेश, बीजेपी नेताओं की भाषा अभी और बदलेगी-अखिलेश, चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आएगा भाषा और गंदी होगी, आज महंगाई दोगुना हो गई,किसान परेशान है-अखिलेश, नोटबंदी-जीएसटी के फैसलों से महंगाई बढ़ी है- अखिलेश, बीजेपी का हर वादा जुमला निकला है- अखिलेश यादव, जनता ने मन बनाया है योग्य सरकार चाहिए -अखिलेश, बीजेपी के अंदर के लोगों से ही उनका झगड़ा है-अखिलेश, भावी शिक्षकों को लाठियों से पीटा जा रहा है-अखिलेश।

➡लखनऊ- कई दलों के नेताओं की बीजेपी में ज्वाइनिंग, सपा सहित कई दल के नेता BJP में शामिल, पश्चिम क्षेत्र के करीब 11 नेता BJP में शामिल, भाजपा मुख्यालय सभी की ज्वाइनिंग कराई गई, डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने सदस्यता दिलाई, ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी रहे मौजूद, पूर्व अपर मुख्य सचिव चंद्रप्रकाश भी BJP में शामिल, 1982 बैच के रिटायर्ड IAS अफसर भाजपा में शामिल।

➡लखनऊ- UP कांग्रेस की चार्जशीट कमेटी 7 दिसंबर को बैठक, चार्जशीट कमेटी 7 दिसंबर को पहली बैठक होगी, आचार्य प्रमोद कृष्णम की अध्यक्षता वाली है कमेटी, 7 दिसंबर को बैठक को सम्बोधित करेंगी प्रियंका, कमेटी की बैठक को संबोधित करेंगी प्रियंका गांधी।

➡लखनऊ- बीएसपी में ब्राह्मणों की बड़ी बैठक शुरू, सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय पर बैठक, 75 जिलों के को-ऑर्डिनेटरों को बुलाया गया, चुनाव की रणनीति को लेकर अहम बैठक, सतीश चंद्र मिश्रा के नेतृत्व में हो रही बैठक, पूर्व कैबिनेट मंत्री नकुल दुबे भी शामिल, दो दलों के लोग हुए बसपा में शामिल।

➡लखनऊ- शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से मिले अखिलेश यादव, अभ्यर्थियो ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, 69 हजार शिक्षक भर्ती से जुड़े हैं अभ्यर्थी, पिछले 170 दिन से धरना दे रहे हैं अभ्यर्थी, कल कैंडिल मार्च के दौरान हुआ था लाठीचार्ज, अखिलेश ने न्याय दिलाने का दिया आश्वासन।

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, पिछला रिकॉर्ड को तोड़ने को आगे बढ़ रहे-दिनेश, भाजपा अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी- दिनेश शर्मा, बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं-दिनेश, बीजेपी परिवार को तरह है- डॉ दिनेश शर्मा, विपक्ष भाजपा के कार्यों का मुकाबला नही कर सकता, भाजपा अपने सहयोगियों को स्थान,सम्मान देती है।

➡लखनऊ- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, जनसंदेश यात्रा आज रवाना की गई है-अखिलेश, गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगी-अखिलेश, सभी जिलों में जाएगी जन संदेश यात्रा- अखिलेश, बीजेपी को सत्ता से हटाने का संकल्प- अखिलेश, बीजेपी सरकार में गरीब,नौजवान,किसान परेशान, बीजेपी भेद-भाव का राजनीति करती है-अखिलेश।

➡लखनऊ- बीएसपी महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, हमने सभी को जोड़ने का काम किया है-सतीश चंद्र, आज 18 मंडलों से सभी लोगों को बुलाया गया है, जो रिजर्व सीटें हैं उन सीटों पर हम सम्मेलन करेंगे, आज ब्राह्मण समाज के लोग को बुलाया है-सतीश, ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ बैठक हो रही है।

➡आज़मगढ़- सीएम योगी आदित्यनाथ का आजमगढ़ दौरा कल, सगड़ी,लालगंज विधानसभाओं में करेंगे जनसभा, डीआईजी और जिलाधिकारी ने की ब्रीफिंग, जिले को करोड़ों रूपये के विकास की सौगात देंगे, सीएम योगी लाभार्थियों से वार्ता भी करेंगे।

➡प्रयागराज- किशोरी की हत्या से इलाके में फैली सनसनी, घर से दो दिनों से लापता थी किशोरी, परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी, घर से कुछ दूर किशोरी का मिला शव, अर्ध नग्न मिला शव,रेप के बाद हत्या की आशंका, मऊआइमा के बेनीपुर गांव का मामला।

➡बागपत- सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, भाजपा का झूठ 2022 में चलने वाला नहीं- पटेल, हम स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लाएंगे- पटेल, फसलों का लाभकारी मूल्य देंगे- नरेश पटेल
कौन कितनी सीट लड़ेगा, यह नेतृत्व तय करेगा- पटेल, छोटे-छोटे दल सपा के साथ हैं- नरेश पटेल, सब मिलकर लड़ेंगे तब होगा परिवर्तन- नरेश पटेल, बड़े दलों से गठबंधन का अनुभव ठीक नहीं- नरेश पटेल, शिवपाल को पार्टी में आने से किसी ने मना नहीं किया।

➡बुलंदशहर- बुलंदशहर में फिल्मी अंदाज में गोलीकांड, पूर्व ब्लॉक प्रमुख के काफिले पर फायरिंग, काफिले में मौजूदा ब्लॉक प्रमुख पति भी थे, फायिरंग में 4 लोग गोली लगने से घायल, सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, तीन की हालत नाजुक, हायर सेंटर रेफर, शादी से वापस लौट रहे थे पूर्व ब्लॉक प्रमुख, बुलंदशहर कोतवाली देहात के भाई पूरा मोड़ की घटना।

➡चित्रकूट- 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, करीब 50 किलो गांजा पुलिस ने किया बरामद, तीनों तस्कर कौशांबी जिले के बताए जा रहे हैं, मऊ थाने के लालता रोड के पास से गिरफ्तारी।

➡जौनपुर- 14 दिसंबर को सपा अध्यक्ष का दौरा, 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव, जनसंपर्क यात्रा के बाद करेंगे रात्रि विश्राम, सपा के पदाधिकारी तैयारियों में जुटे।

➡कौशांबी- गुजरात पुलिस की वैन ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार युवक बाइक समेत खाई में गिरा, अनियंत्रित होकर पुलिस वैन भी खाई में कूदी, बाइक सवार घायल युवक अस्पताल में भर्ती, अपराधी की खोज में आई थी गुजरात पुलिस, पश्चिम सरीरा के डक सरीरा के पास का मामला।

➡भदोही- बीजेपी एमएलसी ए.के शर्मा का दौरा, कालीन निर्यातकों के साथ की गोष्ठी , उद्योग के समस्याओं की ली जानकारी, पूर्वांचल में हुनर की नहीं है कमी -एके शर्मा, ‘औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाने पर कार्य करने की आवश्यकता’ 

➡आगरा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, इलाज के दौरान युवक की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शमशाबाद के सैया रोड लुहारी की घटना।

➡हाथरस- पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को किया अरेस्ट, चोरों के कब्जे से चोरी की 5 बाइकें की बरामद, बाइकें चोरी कर सस्ते दामों में बेचते थे दोनों चोर, सदर कोतवाली पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर भेजा जेल।

➡प्रयागराज- कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे बमरौली एयरपोर्ट, कांग्रेसियों ने राहुल गांधी का किया भव्य स्वागत, काफिले के साथ स्वराज भवन के लिए हुए रवाना, निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे राहुल गांधी, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी राहुल गांधी के साथ मौजूद।

➡उन्नाव- मंत्री मोती सिंह के प्रोटोकॉल में लापरवाही मामला, मजिस्ट्रेट की ड्यूटी नहीं लगने से हुई लापरवाही, मंत्री की नाराजगी के बाद हरकत में आया प्रशासन, सीडीओ ने डीएम को लिखा पत्र, कार्रवाई की अनुशंसा।

➡आगरा- अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, इलाज के दौरान बाइक सवार युवक की हुई मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, शमशाबाद के सैया रोड लुहारी पर हुआ हादसा।

✴️आगरा 05  दिसंबर 2021 : जनपद में और मजबूत होंगी स्वास्थ्य सुविधाएं -जिले में 27 नए स्वास्थ्य उप केंद्र हुए शुरू - सीएम ने किया ऑनलाइन शुभारंभ - गर्भवती व बच्चों को होगा फायदा, समय और पैसे की होगी बचत ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पूर्वान्ह चार बजे प्रदेश में पांच हजार स्वास्थ्य उपकेंद्रों ऑनलाइन माध्यम से उदघाटन किया। जनपद में भी 27 नए स्वास्थ्य उपकेंद्रों शुरू हुए। स्वास्थ्य उप केंद्र बनने से समुदाय को काफी राहत मिलेगी । गर्भवती व बच्चों के स्वास्थ्य का  केंद्र पर खास ख्याल रखा जाएगा। इससे समय और पैसे की बचत होगी ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा.अरूण कुमार श्रीवस्तव ने बताया कि जनपद में अब 27 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र जुड़ने से स्वास्थ्य सुविधाएं समुदाय स्तर तक और अच्छे तरीके से पहुंच सकेंगी। उन्होंने बताया कि पहले जनपद में 391 स्वास्थ्य उपकेंद्र थे, इनकी संख्या अब बढ़कर 418 हो गई है। बिचपुरी के जखोदा स्वास्थ्य उपकेंद्र का उदघाटन ग्राम प्रधान राखी ने किया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णा कुमार शर्मा,  बीपीएम लोकेंद्र तिवारी, प्रधान पति अजय अंबेश, स्वास्थ्य निरीक्षिका ममता भार्गव, एएनएम बिंदु सक्सेना, आशा अनुराधा, आंगनवाड़ी राजेश शर्मा मौजूद रहे।  
सीएमओ ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (वीएचएनडी) पर केंद्र पर गर्भवती व  धात्री महिलाओं, योग्य दंपत्ति, किशोर-किशोरी और शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को लाभ दिया जाएगा। केंद्र पर 15-49 वर्ष तक के योग्य दंपत्ति को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। परिवार नियोजन के साधनों का वितरण भी होगा। गर्भवती  का पंजीकरण, प्रसव पूर्व जांच, जटिलता की पहचान, आईएफए व कैल्शियम की गोलियों का वितरण, धात्री माताओं को आईएफए व कैल्शियम की गोलियों का वितरण, प्रसव पश्चात जटिलता होने पर संदर्भन, शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चे का जन्म पंजीकरण, डायरिया व निमोनिया से बचाव के लिए ओआरएस  जिंक का वितरण किया जाएगा। 
एसीएमओ आरसीएच डॉ. संजीव वर्मन ने बताय कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बनने वाले इन उप केंद्रों पर नियमित टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षित और सामान्य प्रसव की भी सुविधा होगी। इन उप केंद्रों के संचालन से जिले में संस्थागत प्रसव की संख्या भी बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों को शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं।
जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक डॉ. विजय सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र पर मरीजों का उपचार किया जाता है। जनपद की आबादी को स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचने में दिक्कत न हो। इसके लिए नए केंद्रों को शुरू किया जा रहा है। इन केंद्रों पर वीएचएनडी की सभी सेवाएं मिलेंगी। इनमें विशेष वीएचएनडी  सत्रों का आयोजन किया जाएगा। 
यह व्यवस्था  उपलब्ध रहेंगी
=इन केंद्रों पर डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर, टेलीकुईस्ट कलर स्केल, सहलीज एचबी किट, बीपी मशीन, वजन मापने की मशीन, फिटो स्कोप, ग्लूकोमीटर, थर्मामीटर, यूरी स्ट्रीप्स, स्टेटस्कोप,एनाफाइले क्सिस किट, पेट की जांच के लिए बेड, ऊंचाई मापने के लिए टेप, दस्ताने, कचरा निस्तारण के लिए लाल, काली पॉलीथिन, आरसीएच रजिस्टर, आईसी सामग्री, एचआरपी रजिस्टर, एचआरपी सील, एमसीपी कार्ड जैसी जरूरी चीजें उपलब्ध होंगी।
वीएचएनडी पर लक्षित लाभार्थियों को दी जाने वाली सेवाएं
-योग्य दंपति को परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने हेतु प्रेरित किया जाएगा और साधनों का वितरण किया जाएगा।
--धात्री माताओं को आईएफए एवं कैल्शियम की गोलियों का वितरण किया जाएगा और प्रसव पश्चात जटिलता होने पर  रेफर भी किया जाएगा।
-0-5 वर्ष के बच्चों का जन्म पंजीकरण, टीकाकरण, डायरिया व निमोनियां के लिए ओआरएस का वितरण किया जाएगा।
--10-19 वर्ष के किशोर-किशोरियों को शारीरिक परिवर्तन, मेन्स्ट्रुअल हाईजीन, पोषण तथा एसटीआईआरटीआई के बारे में जानकारी दी जाएगी और उन्होंने आईएफए और अल्बेंडाजोल की गोलियों का वितरण किया जाएगा।
इन ग्राम पंचायतों में बनेंगे उप केंद्र
मांगरोल गुर्जर, सिमराही, इस्लामपुर, कबूलपुर, सरवातपुर, कुठावली, बिसराना, बजेहरा, गुतीला, सरोरा, हुमायूंपुर, बनपुर, गिजौली मुस्तकिल, शाहपुर टूला, धनोला कला, थाप महेंद्र वानी, सीला अहीर,भानपुरा, नागर, निमेना, बाईं खेड़ा, रायपुर, भेसोंन ।

➡दिल्ली- भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना के 8,895 नए केस, बीते 24 घंटे में 6,918 कोरोना मरीज ठीक हुए, बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,796 लोगों की मौत, बिहार ने मौतों का बैकलॉग का आंकड़ा जारी किया, बिहार में 2,426 लोगों की मौतों का आंकड़ा शामिल, देश में कोरोना मरीज़ों की संख्या 3,46,33,255 हुई, देश में कोरोना एक्टिव मरीज़ों की संख्या 99,155, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,40,60,774 ठीक, देश में कोरोना से अब तक कुल 4,73,326 मौत हुई, देश में अब तक 1,27,61,83,065 वैक्सीन डोज़ लगी।

➡दिल्ली- दिल्ली में ओमिक्रोन वेरिएंट का एक मामला , दिल्ली में भी ओमिक्रोन का एक केस मिला, तंजानिया से आए यात्री में ओमिक्रोन की पुष्टि, दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती है यात्री, जांच के लिए कुल 12 सैंपल भेजे गए थे, एक में ओमिक्रोन वेरिएंट, 11 सैंपल निगेटिव, दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी जानकारी, देश में अबतक ओमिक्रोन के 5 मामले मिले।

➡दिल्ली- भारत ने वैक्सीनेशन में एक और उपलब्धि हासिल की, देश की 50% पात्र आबादी का टीकाकरण पूरा किया गया, ओमिक्रोन वैरियंट के खतरे के बीच वैक्सीन की रफ्तार बढ़ी, शनिवार को भी लगाए गए 1 करोड़ से ज्यादा टीके लगा।

➡दिल्ली- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का ट्वीट, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर राहुल का ट्वीट, रोज़गार मांगने वालों को UP सरकार ने लाठियां दीं-राहुल, जब भाजपा वोट मांगने आए तो याद रखना-राहुल गांधी।

➡लखनऊ- बीजेपी सांसद वरुण गांधी का ट्वीट, अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज पर वरुण का ट्वीट, ये बच्चे भी मां भारती के लाल हैं-वरुण, इनकी बात कोई सुनने को तैयार नहीं है, इसपर भी इनके ऊपर ये बर्बर लाठीचार्ज, आपके बच्चे होते तो इनके साथ यही व्यवहार होता?, आपके पास रिक्तियां हैं,योग्य अभ्यर्थी भी, तो भर्तियां क्यों नहीं?।

➡लखनऊ- बीएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का ट्वीट, लाठीचार्ज मामले पर मायावती का ट्वीट, युवाओं पर लाठीचार्ज करना अति-दुःखद-माया, लाठीचार्ज कर युवाओं को घायल करना निन्दनीय, सरकार इनकी जायज़ मांगों पर विचार करे-माया।

➡लखनऊ- बीजेपी में कई नेताओं की ज्वाइनिंग आज, 12 बजे बीजेपी दफ्तर में ज्वाइनिंग होगी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता लेंगे सदस्यता।

➡लखनऊ- सपा की साइकिल यात्रा आज रवाना होगी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे रवाना, साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे अखिलेश, सपा कार्यालय पर 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन।

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पूर्वी यूपी में अबतक का सबसे बड़ा निवेश है-CM, पूर्वांचल को पीएम मोदी ने सौगात दी- सीएम, पूर्वी यूपी में सबसे ज्यादा निवेश- सीएम योगी, पीएम कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे –सीएम योगी, 7 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन-सीएम, गोरखपुर में खाद कारखाना बनकर तैयार है-सीएम, ‘पिछली सरकारों ने अपनी नाकामी से विकास को नकारा’, पूर्वी जनता का सपना साकार होगा- सीएम योगी, पीएम मोदी ने गोरखपुर को AIIMS दिया- सीएम, 7 दिसंबर को AIIMS का उद्घाटन करेंगे PM-सीएम, पहले पूर्वांचल बाढ़-बीमारी के लिए जाना जाता था-CM, 40 साल में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई-CM, मस्तिष्क ज्वर,डेंगू का इलाज अब गोरखपुर में होगा-CM, पुणे जैसी लैब गोरखपुर में बनकर तैयार है- सीएम योगी, असंभव को पीएम मोदी ने संभव बनाया-CM, गोरखपुर में बेहतर इलाज,सुविधा,जांच सेंटर- सीएम, ‘खाद कारखाने में 12 लाख मिट्रिक टन खाद बनेगी’, खाद कारखान से रोजगार के अवसर पैदा होंगे-सीएम।

➡अमेठी- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का बयान, 30 सालों की मांग को 9 महीने में पूरा किया-स्मृति, मैने बस अड्डे की चर्चा संसद में भी की थी-स्मृति, ‘तिलोई की जनता के लिए बस अड्डा असाधारण बात है’, इसको 9 महीने में भाजपा ने पूरा कर दिखाया-स्मृति, 30 साल से जनता इस बात की इंतजार में थी-स्मृति, नेता का काम है कि क्षेत्र का विकास कराए- स्मृति, आप ने वोट दिया है और आपका काम हुआ- स्मृति, ‘भाई के साथ बहन इस क्षेत्र का विकास कर रही है’, तिलोई में मेडिकल कॉलेज आने वाला है- स्मृति ईरानी, तिलोई के लोगों ने कहा ऑक्सीजन प्लांट लगे- स्मृति, हमने ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा किया-स्मृति, 14 लाख नागरिकों को राशन मिल रहा है-स्मृति ईरानी, कोरोना की वैक्सीन फ्री में लगाई जा रही है-स्मृति ईरानी, प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन होना चाहिए- स्मृति ईरानी

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ का वाराणसी दौरा आज, पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करेंगे, तैयारियों की बरेका गेस्ट हाउस में करेंगे समीक्षा, सुबह 11.25 पर बरेका हेलीपैड पहुंचेंगे मुख्यमंत्री, अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों को जानेंगे, बरेका में बैठक के बाद उमरहां जाएंगे सीएम योगी, उमरहां स्थित स्वर्वेद महामंदिर का करेंगे निरीक्षण, 1.10 बजे चंदौली के लिए रवाना होंगे सीएम योगी।

➡नोएडा- UPTET पेपर लीक मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर, नोएडा के होटल में हुई थी पेपर छापने की डील, संजय उपाध्य, अनूप राय की होटल में मुलाकात, मुलाकात का CCTV आया सामने, प्रंटिंग प्रेस न होने के बाद भी दिया गया टेण्डर, अन्य प्रंटिंग प्रेस से छपवाया गया TET का पेपर, STF की जांच में हुई अहम खुलासे, 26 अक्टूबर 2021 में 13 करोड़ का दिया गया था टेण्डर।

➡लखीमपुर- तिकुनिया इलाके में हिंसा का मामला, आरोपी अंकित दास की तबियत खराब, अंकित ने स्लिप डिस्क बीमारी का हवाला दिया, सर्जिकल चेयर के साथ लखनऊ की अनुमति मांगी, कोर्ट ने जेल प्रशासन को मामले पर निर्देश दिए।

➡मुज़फ्फरनगर- नाबालिग के साथ अश्लील हरकत करने का मामला, मुजफ्फरनगर थाने में बीजेपी नेताओं का हंगामा, अश्लील हरकत की वीडियो आरोपी ने की वायरल, बीजेपी नेताओं ने आरोपी के खिलाफ दी तहरीर, दो समुदाय का मामला होने से तनाव की स्थिति, मुजफ्फरनगर की भोपा कोतवाली का मामला।

➡बरेली- बरेली आए NRI की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, ब्रिटिश पासपोर्ट पर बरेली आया है एनआरआई, जिले में 4 लोगोम की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, NRI ने लैब को दिया गलत पता,मोबाइल नम्बर, स्वास्थ्य विभाग की टीम NRI की तलाश में जुटी।

➡कानपुर - ओमिक्रॉन को लेकर कानपुर आईआईटी का दावा, IIT प्रो. मणीन्द्र अग्रवाल का ओमिक्रोन पर दावा, भारत में 2022 की शुरुआत में पीक पर होगा, रोजाना 1 से 1.5 लाख लोग संक्रमित होने का दावा, कोरोना वैक्सीन को बायपास करेगा ओमिक्रोन, दूसरी लहर से ज्यादा घातक नहीं होगी तीसरी लहर, प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने ट्वीट कर किया दावा।

➡कानपुर- वाहन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत, वाहन की चपेट में जाने से मौत की आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राहा मोड़ की घटना।

➡जौनपुर- व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप, फांसी के फंदे पर लटकता मिला शव, घर के अंदर लटकता मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बक्शा के बबुरा गांव का मामला।

➡दिल्ली- यूपी चुनाव को लेकर इस हफ्ते बीजेपी भरेगी दम, अगले हफ्ते 6 बड़े नेता करेंगे चुनावी रैली- सूत्र, उत्तर प्रदेश में अगले हफ्ते 6 बड़े नेता करेंगे रैली-सूत्र, पीएम मोदी,  नड्डा, शाह समेत 6 बड़े नेता करेंगे रैली, बुंदेलखंड समेत पूरे प्रदेश को रैली से कवर करेंगी BJP।

➡हिमाचल प्रदेश- स्वर्णिम हिमाचल महोत्सव में मंत्री अनुराग ठाकुर, देश में हिमाचलियों की ईमानदार छवि- अनुराग, इसी छवि के चलते लोग उनसे जुड़ना चाहते हैं, हिमाचलियों ने पूरे भारत में ऐसी छवि बनाई है।

➡लखनऊ- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पहुंची लखनऊ एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से अमेठी के लिए रवाना हुईं स्मृति ईरानी, तिलोई पहुंचकर स्वास्थ्य मेले में करेंगे शिरकत, विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगी, तिलोई में बस अड्डे का उद्घाटन भी करेंगी स्मृति, अमेठी में बस अड्डा समर्पित करने जा रही हूं-स्मृति, ‘60 साल तक राज करने वालों में बस अड्डा भी नहीं दिया’, ‘सरकार के कामों के चलते फिर सरकार बनने जा रही’, यूपी में एक बार फिर से सरकार बनने जा रही-स्मृति।

➡लखनऊ- राजधानी लखनऊ की हवा में सुधार नहीं, केजीएमयू की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ी, सामान्य दिनों के मुकाबले 50 फीसदी इजाफा, अलीगंज इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण, प्रदेश में AQI के मामले में सबसे अव्वल।

➡लखनऊ- प्रदेश की 4 चीनी मिलों पर FIR दर्ज की गई, शासन के निर्देश पर 4 चीनी मिलों पर FIR, शामली, ऊन, थानाभवन चीनी मिलों पर FIR, लखीमपुर खीरी की पलिया चीनी मिल पर FIR, बकाया भुगतान न करने पर एफआईआर दर्ज, गन्ना भुगतान में लापरवाही पर कार्रवाई की गई।

➡लखनऊ- बीएसपी में ब्राह्मणों की आज बड़ी बैठक, सतीश चंद्र मिश्रा के कार्यालय पर बैठक, आज 12 बजे बीएसपी की बड़ी बैठक होगी, 75 जिलों के ब्राह्मण संयोजक लेंगे हिस्सा, बैठक में आगे की रणनीति होगी बातचीत, 8 से लेकर 30 दिसंबर तक होंगी जनसभाएं, रिजर्व सीटों पर मंडलवार होंगी विशाल जनसभा, सतीश चंद्र मिश्रा मंडल वार करेंगे जनसभा।

➡लखनऊ- समाजवादी व्यापार सभा का व्यापारी महाकुंभ, गोमतीनगर के IGP में व्यापारी महाकुंभ होगा, 12.30 बजे IGP पहुंचेंगे अध्यक्ष अखिलेश यादव, व्यापारियों को संबोधित करेंगे अखिलेश यादव।

➡बुलंदशहर- बुजुर्ग महिला मरीज नाले में पड़ी मिली, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा था इलाज, कल अस्पताल में कराया गया था भर्ती, अल्ट्रा साउंड कराने के बाद बुजुर्ग को छोड़ा, अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर छोड़ गए थे कर्मचारी, पीड़ित परिवार ने अस्पताल प्रबंधक को दी तहरीर, खतरे से बाहर बताई जा रही महिला की हालत, सिटी कोतवाली के मोहन नर्सिंग होम का मामला।

➡उन्नाव- दबंगों ने ससुराल आये युवक पर चाकू से किया हमला, बचाने गयी पत्नी को पीट पीटकर किया गम्भीर घायल, दो दिन पहले ससुराल आया था पीड़ित युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को CHC में कराया भर्ती, बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के रानीपुर ग्रंट गांव का मामला।

➡अमेठी - सपा नेत्री अपर्णा यादव का आगमन आज, आज 12 बजे अमेठी पहुंचेंगी अपर्णा यादव, मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं अपर्णा, तिलोई स्थित अहोरवा भवानी मंदिर में करेंगी दर्शन-पूजन, जायस स्थित जायसी पार्क में संवाद करेंगी, कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगी अपर्णा यादव।

➡पीलीभीत- परमिशन से पेड़ काटने पर भी मांगी रिश्वत, पुलिस ने 6 लाख रुपए की रिश्वत मांगी, पैसे न देने पर जेसीबी,ट्रैक्टर ट्रॉली लाए थाने, प्रधान की जेसीबी,ट्रैक्टर ट्रॉली को थाने पहुंचाया, पुलिस पर चालक को भी पीटने का आरोप, पीड़ित प्रधान ने एसपी से की शिकायत, माधौटांडा के पचपेड़ा तालुके महाराजपुर का मामला।

➡संभल- सड़क हादसे में युवक की मौत का मामला, शव घर पहुंचने पर परिजनों ने किया हंगामा, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, परिजनों ने शव सड़क पर रखकर किया हंगामा, पुलिस ने समझाकर कराया अंतिम संस्कार, नखाशा थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर का मामला।

➡लखीमपुर खीरी- गोला में किसानों का धरना प्रदर्शन जारी, बकाया गन्ना भुगतान को लेकर प्रदर्शन, बजाज मिल के बकाया भुगतान पर प्रदर्शन, किसान पूरे बकाया भुगतान की मांग कर रहे, प्रदर्शन में रोज़ाना सैकड़ों किसान शामिल हो रहे, पलिया में भी सैकड़ो किसान भुगतान पर अड़े हुए।

➡अमरोहा- कांग्रेस नेता सचिन चौधरी पर मुकदमा दर्ज, सचिन चौधरी पर 9 लाख हड़पने का आरोप, अराध्यम इंफ्रा बिल्डर्स के प्रबंधक पर भी FIR, दूसरे के प्लाट को दर्शाकर कराई थी रजिस्ट्री, अदालत के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, नगर कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।

➡लखीमपुर खीरी- दुधवा के दैनिक कर्मचारी भुखमरी के हाल पर, 13 महीने से दैनिक वेतन कर्मचारियों का भुगतान नहीं, 10 दिन में भुगतान न होने पर आंदोलन करेंगे कर्मचारी, अधिकारी भी कर्मचारियों की समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे।

➡कानपुर देहात- ठेकेदार की लापरवाही के चलते राहगीर परेशान, सड़क चौड़ीकरण को लेकर खोदा नाला,काम ठप, चौडीकरण में ठेकेदार मनमानी से कर रहे काम, जिले के अफसर ठेकेदारों के कार्यों की कर रहे अनदेखी, तहसील अकबरपुर के गजनेर नबीपुर मार्ग का मामला।

➡फतेहपुर- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या की, मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस, थरियांव थाने के दिमंगतपुर गांव की घटना।

➡ललितपुर- कैबीनेट मंत्री सुरेश खन्ना का आज ललितपुर दौरा, तालबेहट में मूर्ति का अनावरण करेंगे सुरेश खन्ना, राजर्षि टंडन राजकीय महाविद्यालय में मूर्ति का अनावरण, प्रशानिक अधिकारियों के साथ करेंगे बैठक।

➡मैनपुरी- बाइक सवार दंपति के साथ लूटपाट, तमंचे के बलपर बदमाशों ने की लूट, मोबाइल औऱ बाइक लूटकर बदमाश फरार, बिछवा थाना क्षेत्र के जीटी रोड की घटना।

➡पीलीभीत- रैन बसेरे पर ईओ और अकाउंटेंट का कब्जा, सर्दी में दर दर भटक रहे गरीब- बेसहारा, जिम्मेदार अधिकारियों का बिल्डिंग पर कब्जा, पीलीभीत इलाके के रैन बसेरा का मामला।

➡सहारनपुर- सन 2009 में प्रेमी युगल की हत्या का मामला , कोर्ट ने 3 आरोपियों को उम्रकैद की सजा सुनाई, इसके साथ ही 35 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन