समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

28 दिसम्बर 2021


➡लखनऊ- चुनाव आयोग से मिलने पहुंचे MLC एके शर्मा, BJP प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिलने पहुंचा, BSP का प्रतिनिधिमंडल भी आयोग से मिलने पहुंचा, बीजेपी से एके शर्मा,जेपीएस राठौर मिलने पहुंचे, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल योजना भवन पहुंचा, ओंकारनाथ सिंह, वीरेंद्र मदान CEC से मिलने पहुंचे।

➡लखनऊ- चुनाव आयोग से मिलकर निकले बीजेपी नेता, एके शर्मा,जेपीएस राठौर योजना भवन से निकले, बीजेपी एमएलसी एके शर्मा का बयान, महिला पुलिस हर बूथ पर तैनात रहे – एके शर्मा, महिला मतदाताओं की समीक्षा होनी चाहिए- शर्मा, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पोलिंग बूथ समीक्षा हो-शर्मा, एक परिवार के सदस्य एक बूथ पर ही वोट करें-शर्मा, पोलिंग सेंटर्स की समीक्षा होनी चाहिए – एके शर्मा। 

➡लखनऊ- RLD के प्रतिनिधिमंडल ने निर्वाचन आयोग से मांग की, वीवीपैट पर्ची की दोबारा से गिनती की मांग की, प्रत्याशी की मांग पर 50% पर्ची की गिनती हो – RLD, उत्तर प्रदेश में चुनाव समय पर कराने की मांग की, संविधान विरोधी बयानों पर रोक लगनी चाहिए- RLD 

➡लखनऊ- सपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का बयान, मतदाता सूची में डुप्लीकेसी दूर की जाए– नरेश उत्तम, आचार संहिता का कड़ाई से पालन हो- नरेश उत्तम, सरकारी धन का इस्तेमाल कर रही BJP– नरेश उत्तम, यूपी में चुनाव समय से कराया जाए– नरेश उत्तम।

➡लखनऊ- लोहिया संस्थान के कर्मचारियों ने निकाला कैंडल मार्च, साथी कर्मचारी श्रीराम यादव के लापता होने का मामला, कर्मचारियों ने पुलिस के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, पुलिसिया कार्रवाई से नाराज हैं संस्थान के कर्मचारी।

➡लखनऊ- बीएसपी ने चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा, यूपी में चुनाव समय पर कराने की मांग की, रैलियों में आ रही भीड़ का ज्ञापन में जिक्र, कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं– BSP, कोरोना केस बढ़ने से पूरा देश स्तब्ध है- BSP 

➡गोंडा- दो सांसदों के वर्चस्व की लड़ाई, गौरा विधानसभा में सियासत गरमाई, लेटर बम से आरोप प्रत्यारोप का दौर, दोनों ने BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखा पत्र, गौरा से मौजूदा विधायक के टिकट पर सवाल, प्रभात वर्मा को BJP टिकट ना दें-आनंद सिंह, आनंद सिंह के पत्र पर बृजभूषण सिंह का तंज, आनंद सिंह पिता-पुत्र सपा के पालनहार- ब्रज भूषण, आनंद सिंह को विधायक बनने की चाह-ब्रज भूषण, आनंद सिंह को बृजभूषण सिंह ने दी चुनौती, सपा के टिकट पर चुनाव लड़ कर दिखाएं- ब्रज भूषण।

➡उन्नाव- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, शाम में ठंड के बाद भी भीड़ उमड़ी है– अखिलेश, मौसम खराब है लेकिन होई हटा नहीं– अखिलेश, जनता ने 22 में बदलाव तय कर लिया–अखिलेश, उन्नाव वीरों की भूमि है ये बदलाव की धरती- अखिलेश, इंकलाब जिंदाबाद का नारा देने वालों की भूमि- अखिलेश, उन्नाव में गंगा किनारे लाशें बह रही थीं- अखिलेश।

➡बुलंदशहर-  दारोगा पर भ्रष्टाचार करने का लगा आरोप, भाकियू कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऑफिस को घेरा, विवेचना अधिकारी पर अवैध वसूली का आरोप, एएसपी पर भी लगाया दुर्व्यवहार का आरोप, कार्रवाई न होने पर धरना देने की चेतावनी दी, थाना खुर्जा देहात का बताया जा रहा मामला। 

➡अयोध्या- यूपी पुलिस भर्ती-2013 के लंबित अभ्यर्थी पहुंचे अयोध्या, प्रदेशभर से 2000 पुलिस भर्ती अभ्यर्थी पहुंचे अयोध्या, 2018 में अभ्यर्थियों का कराया जा चुका है मेडिकल, 2 साल बीत जाने के बाद भी नहीं मिल सकी नियुक्ति, राम की पैड़ी पर सांकेतिक धरना के बाद सौंपा ज्ञापन।

➡इटावा- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान, चाचा भतीजे की जोड़ी काम करने वाली नहीं- शर्मा, भाजपा ने सपा की गुंडई को समाप्त किया- शर्मा, सपा सरकार में 61% बिजली के दाम बढ़े थे- शर्मा, भाजपा इटावा की तीनों विधानसभा सीटें जीतेगी- शर्मा। 

➡चन्दौली- किसानों ने मांगों को लेकर हाईवे किया जाम, NH-2 जाम से गाड़ियों की लगी लम्बी कतारें, SDM अविनाश कुमार मौके पर पहुंचे,दिया आश्वासन, पुराने टोकन पर धान खरीद की जाएगी- SDM, सदर के नरसिंहपुर मे स्थित नवीन मण्डी का मामला।

➡बांदा- पुलिस ने शातिर 7 तस्करों को किया गिरफ्तार, लाखों कीमत का 2 क्विंटल गांजा बरामद किया, पूर्व भाजपा नेता निकला कारोबार का मास्टरमाइंड, ट्रक, बोलेरो और एक कार भी पुलिस ने की बरामद, नगर के आरटीओ ऑफिस के पास का मामला। 

➡बाराबंकी- सपा के बूथ अध्यक्षों,सदस्यों की बैठक की गई, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप भी शामिल हुए, बूथ अध्यक्ष और उनके सदस्यों का सम्मान, माला पहनाकर,अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मान, सभी को नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर जिम्मेदारी सौंपी, रामनगर के सिरौली गौस पुर में की गई बैठक। 

➡नोएडा- लापता 3 साल की बच्ची का मिला शव, खंडहर पड़े मकान में बच्ची का मिला शव, बेरहमी से मासूम बच्ची की हत्या की गई, रेप कर हत्या की जताई जा रही आशंका, दादी के साथ रहती थी मासूम बच्ची, फेज़ 2 क्षेत्र के इलाबास इलाके की घटना।

➡सीतापुर- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 13 निर्मित,अर्धनिर्मित असलहे,कारतूस बरामद, अवैध असलहे बनाने के उपकरण भी बरामद, 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, थाना रामपुर मथुरा का मामला। 

➡कानपुर- अवैध प्लाटिंग के दौरान हुआ हादसा, दीवार गिरने के चलते हुआ हादसा, मलबे में दबकर राज मिस्त्री की मौत, मकान मालिक मौके से हुआ फरार, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा, बिठूर के कलवारी घाट का मामला। 

➡वाराणसी- सपा महिला सभा अध्यक्ष जूही सिंह वाराणसी में, महिला सम्मान सम्मेलन में पहुंची जूही सिंह, हंगर इंडेक्स,स्वास्थ्य इंडेक्स में यूपी सबसे नीचे, नीति आयोग की सूची में यूपी सबसे नीचे- जूही।

➡मुरादाबाद- कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी का बड़ा बयान, ओवैसी भारतीय जनता पार्टी के एजेंट- अल्वी, ओवैसी की जुबान से BJP को ताकत मिलती, दोनों मिले हैं एक दूसरे की जवान बोलते-अल्वी।

➡कन्नौज- विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुरालीजनों पर लगा हत्या करने का आरोप, पीट पीटकर हत्या करने का लगाया आरोप, छिबरामऊ के निगोह खास गांव का मामला। 

➡आगरा-  अवैध शराब की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 4 आरोपी गिरफ्तार, उपकरण बरामद किया, किराए के मकान में चल रही थी नकली फैक्ट्री, शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला। 

✴️कासगंज : टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए सीएमओ ने दिए निर्देश । 
-जिले में अब तक 8,42,315 लोगों ने पहली व 3,66,384 लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई ।
स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण में तेज़ी लाने के लिए प्रयास तेज़ कर दिए है | सीएमओ सुबह शाम प्रगति रिपोर्ट ले रहे हैं| इसके साथ ही विभाग की   समीक्षा बैठक कर रहे हैं । उन्होंने कोरोना  की दूसरी डोज़ में लापरवाही करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सख्त निर्देश दिए हैं | 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार  ने कहा कि टीकाकरण में जो भी ब्लॉक  लापरवाही करेगा उन पर कार्यवाही की जाएगी | सीएमओ  ने लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने कोविड की पहली डोज़  नहीं ली है| वह तत्काल पंजीकरण करवा लें या सीधे नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा लें | उन्होंने कहा जिनको कोविड टीके की दूसरी डोज लगना रह गया है, वह समय होने पर दूसरी डोज अवश्य लगवा लें। जिन लोगों की दूसरी डोज लगने की निर्धारित तिथि निकल गई है तो वह भी तुरंत अपने दूसरी डोज लगवा लें।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉक्टर अंजुश सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 8,42,315 (83.9%)फर्स्ट डोज़ व 3,66, 384(35.7%) दूसरी डोज़ लगी,  जिसमें कासगंज अर्वन में 77063(93.3%) प्रथम डोज़ 42472(51.4%)दूसरी डोज़, सीएचसी अशोकनगर 117936(84.2%)प्रथम 56020(40.0%)दूसरी डोज़,  सोरों147860(86.6%)प्रथम 50616(29.7%) दूसरी डोज़,  सहावर 85740 (76.8%) प्रथम 36545 (32.7%) दूसरी डोज़, गंजडुंडवारा 134295(84.4%) प्रथम 42433 (26.7%) दूसरी डोज़, पटियाली 102291(83.0%) प्रथम 40160 (32.6%) दूसरी डोज़,  सिढ़पुरा 86319 (82.2%) प्रथम 46282 (42.6%) दूसरी डोज़, अमापुर 88442 (81.4%) प्रथम 46282 (42.6%) दूसरी डोज़ लग चुकी है ।
डॉक्टर अंजुश सिंह ने बताया कि कासगंज अर्वन में 5574 दूसरी डोज़, सीएचसी अशोकनगर 22144 दूसरी डोज़, सोरों 22815 दूसरी डोज़,  सहावर 25896 दूसरी डोज़, गंजडुंडवारा 24826 दूसरी डोज़,  पटियाली 20978 दूसरी डोज़,  सिढ़पुरा 18689 दूसरी डोज़, अमापुर 20207 डोज़ ड्यू है। वहीं यूएनडीपी मैनेजर हसरत अली ने कहा- कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित और कोविड से सुरक्षा में पूरी तरह से सक्षम है। कोविड का पूर्ण टीकाकरण ही हमें संभावित तीसरी लहर से बचाएगा। सभी टीकाकरण केंद्रों पर लोग आसानी से अपना टीकाकरण करा सकते ।

➡लखनऊ- कांग्रेस की महिला मैराथन दौड़ का आयोजन,बड़ी संख्या में लड़कियां-महिलाएं करेंगी प्रतिभाग,लगभग पांच किलोमीटर लंबी होगी मैराथन दौड़,लड़की हूं लड़ सकती हूं मैराथन दौड़ का स्लोगन,मंच पर कांग्रेस नेताओं का पहुंचना शुरू,BCCI पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला,अजय लल्लू मौजूद.कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत कई नेता मौजूद.लखनऊ इकाना स्टेडियम के बाहर चल रहा कार्यक्रम।

➡लखनऊ- कांग्रेस की महिला मैराथन दौड़ की होगी शुरुआत,बड़ी संख्या में लड़कियां- महिलाएं करेंगी प्रतिभाग,लगभग पांच किलोमीटर लंबी होगी मैराथन दौड़,'लड़की हूं लड़ सकती हूं' मैराथन दौड़ का स्लोगन,लखनऊ इकाना स्टेडियम के बाहर चल रहा कार्यक्रम।

➡कानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा,10.25 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे पीएम,11 बजे आईआईटी के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे,12.15 बजे आईआईटी ऑडिटोरियम से निकलेंगे PM,12.25 बजे मेट्रो स्टेशन IIT में प्रदर्शनी को देखेंगे,12.40 बजे गीता नगर मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे पीएम,12.50 बजे सीएसए विवि हेलीपैड पर पहुंचेंगे पीएम,1.30 बजे मैदान में BPCL की प्रदर्शनी को देखेंगे PM।

➡वाराणसी- गृह मंत्री अमित शाह का 2 दिवसीय काशी दौरा,आज देर शाम भदोही से वाराणसी पहुंचेंगे शाह,गोकुलधाम में बीजेपी पदाधिकारियों की लेंगे बैठक,नगवा कोठी में रात्रि प्रवास करेंगे अमित शाह,काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करेंगे गृहमंत्री।

➡नोएडा- पति की ज़मानत कराने आई महिला से रेप,अलग अलग जगहों पर 2 बार किया गया रेप,फरीदाबाद की युवती से नोएडा में रेप की वारदात,एक अधिवक्ता समेत 4 लोगों पर FIR दर्ज,नोएडा में अंजान अकेली होने का उठाया फायदा,ज़मानत दिलाने के नाम पर नोएडा में बुलाया था,युवती का पति नोएडा के थाने से गया था जेल,सेक्टर 20 थाने में दर्ज कराई गई FIR।

➡कन्नौज- पीयूष जैन के आवास पर छापेमारी का मामला,13 घंटे तक चली लगातार नोटों की गिनती,पीयूष जैन के घर बरामद रकम की गिनती पूरी,पैसों की गिनती पूरी कर वापस लौटी टीम,गिनती के दौरान 19 करोड़ रुपए बरामद होने की बात,जीएसटी विजिलेंस के अफसर जारी कर सकते हैं बयान।

➡अमरोहा- फर्नीचर कारोबारी के आत्महत्या का मामले में FIR,तत्कालीन SDM विवेक यादव समेत 3 पर FIR दर्ज,कारोबारी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप,13 अगस्त दिल्ली में कारोबारी ने की थी आत्महत्या,एसडीएम समेत 3 लोगों पर उत्पीड़न का आरोप,अमरोहा के डिडौली में ली थी फैक्ट्री लगाने को जमीन,अदालत के आदेश पर SDM समेत 3 पर केस,दिल्ली के उत्तम मगर थाने में दर्ज हुआ मामला,वर्तमान में हापुड़ जिले में तैनात है SDM विवेक यादव।

➡कुशीनगर - भाजपा की जन विश्वास यात्रा का दूसरा दिन,केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय यात्रा की करेंगे अगुवाई,भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री हरीश द्विवेदी भी रहेंगे शामिल,सांसद रमापति राम त्रिपाठी,रविद्र कुशवाहा रहेंगे मौजूद,आज तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा,पडरौना में जनसभा को संबोधित करेंगे महेंद्र पाण्डेय।

➡सहारनपुर- कोरोना की जाइकोव-डी नाम की वैक्सीन तैयार,50 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य,प्रदेश के 14 जनपदों में सहारनपुर भी शामिल,डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों का आज प्रशिक्षण होगा।

➡बाराबंकी- 2 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव,स्थाई कोविड जांच सेंटर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई,जिले में वर्तमान में कोरोना मरीजों की संख्या 4,सीएमओ ऑफिस के पास बना है स्थाई जांच सेंटर।

➡रायबरेली- रायबरेली में कांग्रेस की प्रतिज्ञा सम्मेलन आज,अजय कुमार लल्लू प्रतिज्ञा सम्मलेन को करेंगे संबोधित,विधानसभा स्तरीय प्रतिज्ञा सम्मेलन है आज,खीरो के सरस्वती इंटर कॉलेज में होगा कार्यक्रम।

➡दिल्ली- BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली कोरोना संक्रमित,कल रात गांगुली की रिपोर्ट पॉजिटिव आई,कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती हुए

✴️उदयपुर : गुरूद्वारा सच खण्ड संस्थान के प्रवक्ता रविंद्र पाल सिंह कप्पू ने बताया कि आज 27 दिसम्बर को गुरूगोविन्द सिंह जी के दोनों छोटे साहेब जादे भाई जोरावरसिंह जी 8 वर्ष  और भाई  फतेह सिंह जी  6 वर्ष का शहिदी दिवस श्रद्धा व भावना से मनाया गया ।
 गुरूद्वारा अध्यक्ष धर्मवीर सिंह सलुजा ने बताया कि गुरूमाता गुजर कौर और दोनों छोटे साहेबजादो  के गहने एवं अन्य सामान गंगू तेली ने चुरा लिये और तीनों की मुखबरी कर के मोरिंडा के चौधरी गनी खान और मनी खान के हाथों गिरफ्तार करवा कर सरहिंद पहुचाया गया | जहां ठंडे बुर्ज में नजरबंद किया गया | दोनों को धर्म परिवर्तन करने के लिए धन का लोभ लालच दिया गया | कई प्रकार की यातनाएं दी गई परन्तु दोनों ने स्पष्ट शब्दों में धर्म परिवर्तन के लिए मना कर दिया था | धर्म परिवर्तन स्वीकार नहीं करने पर जोरावर सिंह और फतेह सिंह को 27 दिसंबर को  सरहिंद की दीवारों में जिंदा दीवार में चुनावा दिया गया था | तथा यह खबर सुन कर माता गुजरी कौर ने भी प्राण त्याग दिये थे | गुरूगोविन्द सिंह जी ने हिन्दू धर्म की रक्षा हेतु अपना पुरा परिवार न्योछावर कर दिया |
सचिव दशनीत सिंह ने बताया की उनकी याद में सुबह प्रभातफेरी निकाली गई | तथा शाम का दीवान गुड्डी कौर के नेतृत्व में 3 साल के बच्चों से लेकर 14 साल तक के बच्चों द्वारा रहरास साहब का पाठ,  शबद कीर्तन, कवितायें, वाख्या, अरदास,  हुकमनामा, एवं सुखासन   सभी बच्चों द्वारा किया गया |  सबसे खास बात यह रही की आज के प्रोग्राम की खास बात यह रही कि इस प्रोग्राम का जितना भी खर्चा हुआ वह बच्चों ने अपनी गुल्लक से भगवान का दसवंत निकाल कर किया | तथा आज का डेर्स कोड जेन्स की केसरी पगड़ी व महिलाओं के लिए केसरी दुपट्टा था | इसके  बाद गुरू का अटूट लंगर वरताया गया |  रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

✴️उदयपुर : निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति (एसएलबीसी) की 151वीं बैठक तथा नाबार्ड की राजस्थान राज्य स्तरीय ऋण संगोष्ठी 2022-23 को संबोधित किया।
राज्य सरकार द्वारा किसानों की कर्ज माफी के अपने वादे को पूरा करते हुए राष्ट्रीयकृत बैंकों के फसली ऋणों की माफी के लिए एकमुश्त ऋण माफी योजना लाकर गरीब किसानों को राहत देने के संबंध में बैंकों को प्रस्ताव भेजा गया है। इस प्रस्ताव को क्रियान्वित कर राष्ट्रीयकृत बैंक किसानों की कर्ज माफी में राज्य सरकार को अपेक्षित सहयोग करें। 
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा हाल ही में लाई गई एकमुश्त ऋण माफी योजना में एनपीए में वर्गीकृत कृषि ऋणों की माफी की गई है। जिसमें 90 प्रतिशत ऋण बैंक ने माफ किया है जबकि शेष 10 प्रतिशत कृषक ने दिया है। इसी योजना की तर्ज पर अन्य बैंक भी योजना लाकर गरीब किसानों को राहत दें। राज्य सरकार इसमें कृषक के हिस्से की 10 प्रतिशत राशि देने के लिए तैयार है। राज्य सरकार एवं बैंकों का मकसद किसानों को राहत देना है। 
आमजन को राहत प्रदान करने एवं विकास की गति को बनाए रखने के लिए पिछले तीन वर्ष में राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए गए हैं। सरकार बनते ही सबसे पहले हमने किसानों का ऋण माफी के आदेश जारी कर अब तक 14 हजार करोड़ का सहकारी बैंकों का कर्ज माफ किया गया जिसमें पिछली सरकार का भी 6 हजार करोड़ का कर्ज सम्मिलित है। राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार 30 नवम्बर, 2018 को एनपीए घोषित राष्ट्रीयकृत बैंकों के कृषक खातों के कर्ज माफ किए जाने शेष हैं। 
कोरोना काल के आर्थिक संकट में ग्रामीण क्षेत्र में नरेगा योजना ने लोगों को काफी संबल दिया। शहरी क्षेत्र में ऐसी योजना नहीं होने के कारण राज्य सरकार  युवाओं को संबल प्रदान करने के लिए ‘इन्दिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड़ योजना’ लेकर आई। योजना के तहत युवाओं को रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार रूपए का ऋण बिना ब्याज का उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना के साथ ही इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, स्वयं सहायता समूहों एवं अन्य योजनाओं से जुड़े लोगों को ऋण उपलब्ध कराने में बैंक आगे आकर सहयोग करें। 
नाबार्ड के वर्ष 2022-23 के स्टेट फोकस पेपर का विमोचन किया। नाबार्ड ने इसमें प्राथमिकता क्षेत्रों के लिए संभावित ऋण का आकलन 2.50 लाख करोड़ का किया है, जो पिछले वर्ष के संभावित आकलन की तुलना में 7.3 प्रतिशत अधिक है। राज्य सरकार ने बजट में इन प्राथमिकताओं को संबोधित किया है। बैंकों और वित्तीय संस्थानों को इस आधार दस्तावेज़ में संकेतित क्षमता के आधार पर इन चिन्हित क्षेत्रों को ऋण देने का लक्ष्य बनाना चाहिए और वार्षिक कार्य योजना तैयार करनी चाहिए।
राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में रिजर्व बैंक एवं अन्य प्रमुख राष्ट्रीयकृत बैंकों के प्रतिनिधियों की ओर से जो महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए हैं उन्हें क्रियान्वित करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। 
कार्यक्रम में इंदिरा महिला शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना, इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता समूह व अन्य योजनाओं में लाभार्थियों को चैक वितरित किए गए। तिब्बती शरणार्थियों को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण के चैक भी दिए। स्वयं सहायता समूहों की लाभार्थी श्रीमती सुमेर कंवर एवं श्रीमती ज्योति तथा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी टी स्टॉल संचालक श्री विक्की स्वामी सहित अन्य लाभार्थियों से संवाद किया।
प्रमुख शासन सचिव वित श्री अखिल अरोरा ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार ई-मित्र, 23 हजार राशन डीलर्स तथा करीब 20 हजार डेयरी बूथ हैं। इन्हें बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट सेंटर्स के रूप में विकसित कर प्रदेश के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं को आसानी से पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत ऋण लेने के लिए आने वाले लोगों के लिए ’वन स्टॉप शॉप’ की तर्ज पर एक पोर्टल शुरू करने का सुझाव दिया ताकि ऋण लेने वालों को आसानी हो। उन्होंने इसके लिए राज्य सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। 
कार्यक्रम की शुरूआत में एसएलबीसी के संयोजक श्री महेन्द्र सिंह महनोत ने बताया कि सितंबर की तिमाही में राजस्थान का सीडी रेशो 83.51 प्रतिशत रहा है, जो आरबीआई के बैंचमार्क से अधिक है। उन्होंने बताया कि 100 प्रतिशत डिजिटल जिले में इस साल अजमेर एवं धौलपुर का चयन किया गया है। एसएलबीसी के अध्यक्ष श्री वीएस खींची ने एसएलबीसी द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की पहुंच आम आदमी तक करने के लिए प्रदेश में विभिन्न बैंकों की 8194 शाखाएं हैं जिनमें इस साल 31 और नई शाखाएं जुड़ गई हैं।
आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक श्री अरूण कुमार सिंह ने बताया कि राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं में बैंकों ने क्रेडिट फ्लो में कोई कमी नहीं रखी है। उन्होंने अरबन कॉपरेटिव बैंकों की मजबूती पर जोर दिया। नाबार्ड के सीजीएम श्री जयदीप श्रीवास्तव ने बताया कि नाबार्ड द्वारा 2.50 लाख करोड़ का ऋण कृषि, एमएसएमई तथा अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में देने का संभावित लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड ने आरआईडीएफ के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष में 1900 करोड़ रूपए दिए थे जिसे इस वित्तीय वर्ष में बढ़ाकर 3000 करोड़ रूपए तक ले जाने की संभावना है।
बैठक में प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्रीमती श्रेया गुहा, प्रमुख शासन सचिव ग्रामीण विकास श्रीमती अर्पणा अरोरा, शासन सचिव आयोजना श्री नवीन जैन, शासन सचिव स्वायत्त शासन विभाग श्री भवानी सिंह देथा, शासन सचिव उद्योग श्री आशुतोष एटी पेडनेकर, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जीएम एफआईडीडी (आरबीआई) श्री मुकेश कुमार, जीएम नाबार्ड श्री पुष्पहास पांडे, एजीएम एसएलबीसी श्री अशोक सिंघल सहित विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग का 3 दिवसीय यूपी दौरा,आज चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी,28 से 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग का दौरा,आज शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग,4 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे CEC,शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसरों से मुलाकात,पुलिस के नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया,29 दिसंबर को डीएम-एसपी,पुलिस कमिश्नर से मीटिंग,मंडलायुक्त और आईजी भी मीटिंग में बुलाए गए हैं,30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक,30 दिसंबर को 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का उन्नाव दौरा आज,आज सुबह 11 बजे अमौसी एयरपोर्ट से होंगे रवाना,11.20 बजे GIC ग्राउंड उन्नाव पहुंचेंगे अखिलेश,12.45 बजे चकलबंशी में पहुंचेंगे अखिलेश यादव,1 बजे सफीपुर में होगी अखिलेश की जनसभा,2 बजे बांगरमऊ में होगी अखिलेश की जनसभा,3 बजे तकिया में होगी अखिलेश की जनसभा,4 बजे उसरतपुर में होगी अखिलेश की जनसभा।
➡लखनऊ- आज कांग्रेस की तरफ से महिला मैराथन दौड़,सुबह 8 बजे इकाना स्टेडियम सेक्टर-7 में कार्यक्रम,लड़की हूं लड़ सकती हूं" के थीम पर होगा कार्यक्रम।
➡कानपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कानपुर दौरा आज,सुबह 10.25 बजे चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम,हेलीकॉप्टर से IIT पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,11 बजे IIT के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल,11.25 बजे आईआईटी मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे पीएम,12.30 पर स्टेशन पर मॉडल का निरीक्षण करेंगे,12.50 बजे चंद्रशेखर आजाद विवि पहुंचेंगे पीएम,2.45 बजे पर चकेरी एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे PM,3.20 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी।
➡ग्रेटर नोएडा- किसानों के धरना प्रदर्शन का मामला,तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसानों का धरना,तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों ने की वार्ता,अधिकारियों की वार्ता में किसानों से बनी सहमति,समस्याओं का निस्तारण करने के लिये मंगा समय,अधिकारियों ने 4 जनवरी तक का दिया आश्वासन,किसानों ने आधी रात में धरना किया समाप्त,तीनों प्राधिकरण के खिलाफ किसान दे रह थे धरना,ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बाहर दे रहे थे धरना।
➡अलीगढ़- एटा के सीमेंट उद्योगपति हत्याकांड का मामला,मौके पर भारी तादात में पुलिस फ़ोर्स मौजूद,हिंदू महासभा ने पुलिस व्यवस्थाओं पर उठाए सवाल,हिंदू महासभा ने सीबीआई जांच की उठाई मांग,उद्योगपति संदीप के ड्राइवर ने दी जानकारी,सरकारी गार्ड पीछे गाड़ी में मौजूद थे-ड्राइवर,ग्रीनपार्क जाते वक्त की गई फायरिंग- ड्राइवर,गांधी आई हॉस्पिटल के सामने की घटना।
➡भदोही- गृह मंत्री अमित शाह का भदोही दौरा आज,जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे अमित शाह,ज्ञानपुर के विभूति इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा,आज 3.50 बजे पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह।
➡हरदोई- गृह मंत्री अमित शाह का हरदोई दौरा आज,बीजेपी की जन विश्वास यात्रा को करेंगे संबोधित,अधिकारियों ने जनसभा स्थल का लिया जायजा,आज GIC मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।
➡सुल्तानपुर- गृह मंत्री अमित शाह का सुल्तानपुर दौरा आज,डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा,मेनका गांधी होंगी शामिल,आवास विकास मैदान में जनसभा को करेंगे संबोधित।
➡रायबरेली- पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,परिजनों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल,अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया,काफी दिनों से बीमार चल रहा था मृतक,हरचंदपुर के अजमतउल्लागंज गांव की घटना।
➡रायबरेली- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर,बाइक सवार 2 युवकों की अस्पताल में मौत,तीसरे की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती, ऊंचाहार के जमुनापुर गांव के पास की घटना।
➡कुशीनगर- कुशीनगर में मिला कोरोना से संक्रमित एक मरीज,कुशीनगर के कप्तानगंज का निवासी है संक्रमित मरीज,712 लोगों के सैंपल में एक युवक पॉजिटिव मिला।
➡दिल्ली- नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की तीसरी बैठक हुई,नार्को कोऑर्डिनेशन सेंटर की तीसरी शीर्ष स्तरीय बैठक,गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की अध्यक्षता की,नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति तैयार',भारत को 'नशीली दवाओं से मुक्त' बनाने की योजना,ड्रग-फ्री इंडिया' कैंपेन की शुरुआत,देश की जीरो टॉलरेंस नीति को तैयार करना था।
➡दिल्ली- चीन मामलों के विशेषज्ञ बने नए डिप्टी NSA,चीन मामलों के विशेषज्ञ हैं विक्रम मिसरी,विक्रम मिसरी 1989 बैच के IFS अफसर हैं,चीन मामलों के अच्छे जानकार हैं विक्रम।

➡लखनऊ- भारत निर्वाचन आयोग का 3 दिवसीय यूपी दौरा, कल चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आएगी, 28 से 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग का दौरा, कल शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग, 4 बजे राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मिलेंगे CEC, शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसर से मुलाकात,  पुलिस के नोडल अफसरों को मीटिंग में बुलाया गया, 29 दिसंबर को डीएम-एसपी,पुलिस कमिश्नर से मीटिंग, मंडलायुक्त और आईजी भी मीटिंग में बुलाए गए हैं, 30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक, 30 दिसंबर को 12 बजे CEC करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस।

➡लखनऊ- बारबालाओं के साथ ठुमके लगाने में पुलिस मस्त, PRV पुलिस का ठुमका लगते वीडियो हुआ वायरल, सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में बारबालाओं का डांस, धीनोहरी में नाइट कर्फ्यू में बार बालाओं का डांस, शराबियों के हुड़दंग की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, ग्रामीणों को खदेड़कर PRV सिपाहियों ने किया डांस, बक्शी का तालाब थाने के धीनोहरी का है वीडियो, आरोपी सिपाही ओम कुमार निलंबित किया गया। 

➡लखनऊ- शहीद विवेक सक्सेना का परिवार धरने पर बैठा, शहीद विवेक के स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरना, सरोजनी नगर के दारोगा खेड़ा में परिवार धरने पर, 75 वर्षीय मां सावित्री सक्सेना की मांगे पूरी नहीं हुई, अधिकारियों की उदासीनता से शहीद का परिवार दुखी। 

➡लखनऊ- यूपी में 3 और आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर, आकाश कुलहरी डीआईजी फायर सर्विस बने, आनंद कुलकर्णी अपर पुलिस आयुक्त कानपुर बने, मुनिराज जी एसपी इंटेलिजेंस लखनऊ बनाए गए।

➡कानपुर- कारोबारी पीयूष जैन न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए, मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने 14 दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेजा, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में पीयूष जैन जेल भेजे गए, CGST ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी, पीयूष जैन के घर से अबतक 175 करोड़ कैश मिले, कल हुई थी कारोबारी पीयूष जैन की गिरफ्तारी, पीयूष जैन के ठिकानों से सोना भी बरामद हुआ, DGGI को छानबीन में 23 किलो सोना भी मिला, 6 करोड़ कीमत का 600 किलो चंदन तेल बरामद।

➡वाराणसी-  सपा महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का बयान, BJP की ब्राह्मण समाज बैठक पर बोली जूही सिंह, बनारस में सभी धर्म के लोग साइकिल चलाएंगे, बीजेपी को जनता ईवीएम से जवाब देगी- जूही,  इस सरकार में ब्राह्मणों पर अत्यचार बढ़े है- जूही,  सभी वर्ग के लोग अखिलेश यादव के साथ है- जूही।

➡प्रतापगढ़- सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर हमला बोला, सपा,बसपा और कांग्रेस पर CM योगी ने बोला हमला, उत्तर प्रदेश में तीन पार्टियां हैं– सीएम योगी, एक भाई-बहन,एक बुआ-बबुआ की पार्टी है- CM योगी, गरीबों का पैसा दीवारों से निकल रहा है- सीएम योगी, गरीब का आर्शीवाद भी लगता है और हाय भी- सीएम, आज नहीं तो कल ये नोट निकलना ही था- CM योगी। 

➡बागपत- आप नेता संजय सिंह का बयान, जनता का विश्वास आदमी पार्टी के साथ- संजय, दिल्ली मॉडल यूपी में किया गया तैयार- संजय, जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री- संजय, किसानों को फसल का उचित दाम –संजय, किसानों का बिजली बिल माफ होगा-संजय, हर साल युवाओं को 10 लाख नौकरी-संजय, यूपी में आप 403 सीटों पर लड़ेगी चुनाव-संजय, काले कानून की लड़ाई हमने लड़ी- संजय। 

➡कौशांबी- शिक्षाविद् वसी हैदर का हृदय गति रुकने से निधन, नगर पंचायत दारानगर के थे शिक्षाविद् वसी हैदर, 25 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत थे वसी हैदर, वसी हैदर ने हजारों बच्चों को निशुल्क ट्यूशन पढ़ाया, अचानक निधन से छात्रों समेत अभिभावक शोकाकुल।

➡गोंडा- बसपा महासचिव सतीश मिश्रा का बयान, अजय मिश्र टेनी मामले में बीजेपी एक्सपोज-मिश्रा, ब्राह्मणों को जोड़ने के लिए भाजपा छटपटा रही- मिश्रा, बीजेपी का विकास सिर्फ अखबारों में- मिश्रा, बसपा ने हमेशा सर्व समाज पर ध्यान दिया- मिश्रा, बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी-मिश्रा। 

➡उन्नाव- MLA बृजेश रावत को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा, आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा, हसनगंज MLA बृजेश रावत की होर्डिंग फाड़ी, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने हंगामा किया, क्षेत्रीय विकास न होने से ग्रामीणों में नाराजगी, हसनगंज से BJP विधायक हैं बृजेश रावत। 

➡वाराणसी- सांसद रवि किशन ने बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की, PM मोदी और CM योगी ने सपना साकार किया-रवि, प्रदेश सरकार सबके हित में ले रही फैसले- रवि, उत्तर प्रदेश में फिर आएगी बीजेपी सरकार--रवि।

➡सीतापुर- CM योगी आदित्यनाथ की सीतापुर को सौगात, कई योजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास किया, 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, CM ने सीतापुर को 116 करोड़ की सौगात दी, जनता की सेवा हमारे लिए सौभाग्य-CM योगी। 

➡नोएडा- किसानों ने DM आवास चौराहे पर लगाया जाम, सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर किसानों ने निकाली रैली, सेक्टर 6 से सेक्टर 27 तक निकाली रैली, हजारों की तादाद में किसान रैली में रहे मौजूद, 81 गांवों के किसान 117 दिनों से कर रहे प्रदर्शन।

➡बांदा- बांदा में महाराजा खेत सिंह की जयंती मनाई गई, बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी रहे मौजूद, महाराजा खेतसिंह की मूर्ति का अनावरण होगा-MLA, महाराजा खेत सिंह हिंदुओं के गौरव थे-सदर MLA, सदर विधानसभा के रामलीला मैदान में कार्यक्रम।

➡आगरा- में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, कांग्रेसी नेताओं में आपस में चली जमकर कुर्सियां, कार्यक्रम में एक दूसरे को पीटते दिखे कांग्रेसी नेता, सूर सदन में 'लड़की हूं लड़ सकती हूं' कार्यक्रम था, आगरा जिले के हरिपर्वत थाना क्षेत्र का मामला।
 
➡बाराबंकी- झोलाछाप डॉक्टर ने ली बच्चे की जान, इलाज के दौरान हुई मासूम की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया आरोप, झोलाछाप डॉक्टर मौके से हुआ फरार, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, बदोसराय थाने के मदारपुर का मामला।

➡श्रावस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम, ससुराल पक्ष पर हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, गिलौला थाना क्षेत्र के लोहरी का मामला।

➡आगरा- मलपुरा पुलिस और NCB लखनऊ को मिली सफलता, संयुक्त ऑपरेशन में 50 लाख का अवैध गांजा पकड़ा, ट्रक में उड़ीसा से गाजियाबाद जा रहा था अवैध गांजा, पुलिस ने ट्रक और ड्राइवर को किया गिरफ्तार। 

➡प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में कांग्रेस का प्रतिज्ञा सम्मेलन कल, MLC दीपक सिंह प्रतिज्ञा सम्मेलन में लेंगे भाग, प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा को लोगों तक पहुंचाएंगे, प्रत्याशी डॉ नीरज त्रिपाठी के समर्थन में सम्मेलन।
 
➡कानपुर देहात- संदिग्ध  हालत में मिला विवाहिता का शव, पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मूसानगर के पुलन्दर गांव का मामला।

➡सहारनपुर- ढाई साल की मासूम का शव मिलने से हड़कंप, तालाब के किनारे मासूम बच्ची का शव मिला, 4 दिन से लापता थी ढाई साल की मासूम बच्ची, सहारनपुर के फतेहपुर थाना क्षेत्र की घटना। 

➡बाराबंकी- पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप का बयान, जनता युवा किसान सब परेशान है- गोप, सपा का झंडा परिवर्तन का झंडा है-गोप, 2022 में बनेगी सपा की सरकार-गोप। 

➡कन्नौज-  तेज रफ्तार डंपर ने बच्चे को मारी टक्कर, हादसे में बच्चे की मौके पर हुई मौत, मौके से ड्राइवर और हेल्पर हुए फरार, सदर थाने के बख्शीपुरवा का निवासी है मृतक। 

➡कौशांबी- रामनरेश पासवान कौशांबी दौरा कल, यूपी SC-ST आयोग के उपाध्यक्ष हैं रामनरेश, दोपहर 12.30 बजे  मंझनपुर पहुंचेंगे पासवान, SC-ST महासम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल। 

➡दिल्ली- मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, केंद्र सरकार ने पंचायत चुनाव मामले में याचिका दाखिल की, केंद्र सरकार ने मामले में खुद को पक्षकार बनाने की मांग की। 

➡दिल्ली- दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 331 नए केस, दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर बढ़कर 0.60% हुआ। 

➡देहरादून- यूपी के बाद उत्तराखंड में भी नाइट कर्फ्यू लागू, कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए फैसला, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू, इस दौरान राज्य में आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी। 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन