समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

22 दिसम्बर 2021

✴️कासगंज, 21 दिसंबर 2021 : जिले में सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाईयों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस
-सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 43 महिलाओं ने कराई नसबंदी
-503 दंपत्तियों ने परिवार नियोजन साधनों का किया निःशुल्क वितरण
जिले के शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र के सभी ब्लाकों के सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इसमें परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने जिला महिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
खुशहाल परिवार दिवस पर 503 लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी दी गई। सोरों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी बताया गया। इस दौरान 43 महिला नसबंदी,  3 आईयूसीडी, 4 पीपीआईयूसीडी व 8 अंतरा  इंजेक्शन लगाया गया। इसके साथ ही 30 छाया, 15 माला-एन गर्भनिरोधक गोली व 400 कंडोम का वितरण भी किया गया।
परिवार नियोजन अपनाने के लिए करें प्रेरित :
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उपकेंद्र, नगरीय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर परिवार नियोजन साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई। सभी चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया । खुशहाल परिवार दिवस के रूप में सभी महिलाओं से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा परिवार नियोजन को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाए।
परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया जोर:
डा. एसपी सिंह ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है । महिला और पुरुष नसबंदी के साथ ही कंडोम, आईयूसीडी व पीपीआईयूसीडी, अंतरा और माला-एन जैसे परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इन साधनों को अपनाने से होने वाले फायदों को भी गिनाया गया।
सीएचसी सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. मोहसिना ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाए तेजी से आगे निकल रही है। परिवार नियोजन में भी जनपद की महिलाओं ने पुरूषों को पछाड़ दिया है। महिलाओं ने परिवार नियोजन के साधनों जैसे ओरल पिल्स, छाया पिल्स, अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी व महिला नसबंदी को अपनाया है । 
 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहसिना ने बताया कि एएनएम, स्टॉफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस में मौजूद साधनों से अवगत कराया।
-लाभार्थी नेक्सी व रीना ने बताया कि उन्होंने खुशहाल परिवार दिवस के मौक़े पर परिवार नियोजन का निशुल्क लाभ लिया उन्होंने कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुशहाल परिवार दिवस के मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.हरीश , डॉ. मोहसिना , परिवार नियोजन काउंसलर व स्टॉफ आदि मौजूद रहा ।

✴️आगरा : जनपद में मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस - लक्षित दंपति की काउंसलिंग कर दिए गए परिवार नियोजन के साधन
जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर मंगलवार को खुशहाल परिवार दिवस मनाया गया। इस अवसर लक्षित दंपति को बास्केट ऑफ चॉइस के बारे में विस्तृत जानकारी देकर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि समुदाय में परिवार नियोजन के बारे में जागरूकता लाने तथा स्वीकार्यता बढ़ाने को लेकर जनपद में हर माह की 21 तारीख को खुशहाल परिवार दिवस मनाया जाता है। इस बार भी इसे मनाया गया। इसमें लक्षित दंपति को बास्केट ऑफ चॉइस के माध्यम से परिवार नियोजन के विभिन्न अस्थाई साधन उपलब्ध कराए गए।
परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. विनय कुमार ने बताया खुशहाल परिवार दिवस के अवसर स्वास्थ्य इकाइयों पर लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अंतरा, आईयूसीडी का लाभ देने का प्रयास किया गया।उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर यूपीटीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ आलोक सक्सेना सहयोग रहा।
जीवनीमंडी नगरीय स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ. मेघना शर्मा ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस के अवसर पर लक्षित दंपति को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया और उन्हें परिवार नियोजन के साधन दिए गए।
डीपीएम कुलदीप भारद्वाज ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर ऐसी महिलाएं जिनका प्रसव विगत एक वर्ष में हुआ है और वह उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली (एचआरपी) की श्रेणी में रही हैं, नव विवाहित दंपति जिनका विवाह विगत एक वर्ष में हुआ हो ,योग्य दंपति जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे हों, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने के बारे में जागरूक किया गया और उनकी काउंसलिंग कर उन्हें परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध कराए गए।
लाभार्थी बॉबी ने बताया कि वे अब तक दो अंतरा इंजेक्शन लगवा चुकी हैं। उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं हुई है। उन्हें इसके बेहतर परिणाम मिले हैं। अब वे अंतरा का तीसरा इंजेक्शन लगवाने के लिए आई हैं।

➡दिल्ली- PM के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी भरेंगे हुंकार, यूपी चुनाव में हुंकार भरेंगे गृह मंत्री अमित शाह, गृहमंत्री अमित शाह का 10 दिन 7 बार यूपी दौरा, 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक 7 बार यूपी आएंगे, यूपी यात्रा में 21 जनसभाएं, 3 रोड शो करेंगे शाह, इस दौरान करीब 140 विधानसभा क्षेत्र कवर करेंगे, 24 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, अमित शाह अयोध्या, गोरखपुर, बरेली में रोड शो करेंगे, अमित शाह रामलला के दर्शन कर रोड शो करेंगे। 
➡दिल्ली- केंद्र कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सक्रिय, केंद्र ने कोरोना को लेकर राज्यों को लिखी चिठ्ठी, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव की राज्यों को चिट्ठी, जिला स्तर पर गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश, 10% से ज्यादा पॉजिटिविटी पर रिस्ट्रिक्शंस लागू करें।
➡दिल्ली- टीएमसी राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन निलंबित, पूरे शीतकालीन सत्र के लिए डेरेक ओ ब्रायन निलंबित, अमर्यादित व्यवहार के कारण सदन से निलंबित किया, रूल बुक फेंकने के आरोप में निलंबित किया गया। 
➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कल कार्यक्रम, अमृत महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM, 11 बजे  केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कार्यक्रम। 
➡एटा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, BJP की रैली में लेखपाल,कानूनगो आ रहे हैं- अखिलेश, सपा की रैली में जनता खुद आ रही है– अखिलेश, समाजवादी सरकार में बिजली कारखाना बना- अखिलेश, आने वाले समय में सपा सरकार बनेगी– अखिलेश, बिजली बिल आने पर करंट लग रहा है– अखिलेश, हमारा एक रथ उनके 6 रथों पर भारी है– अखिलेश, BJP वालों ने चाऊमीन वाला रथ बनाया है- अखिलेश, लखीमपुर खीरी में बुलडोजर कब जाएगा– अखिलेश।
➡महोबा- नायाब तहसीलदार पर हमले का मामला, खनन माफियाओं पर दर्ज हुआ मुकदमा, SC/ST सहित अन्य धाराओं में दर्ज हुई FIR, अवनीश चौरसिया, साकेत गुप्ता, दीपक यादव पर FIR, मामले में 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज, नायाब तहसीलदार की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा। 
➡सहारनपुर- पुलिस, क्राइम ब्रांच से मुठभेड़ में 3 बदमाश अरेस्ट, लूट की वारदात में आरोपी थे गिरफ्तार बदमाश, आरोपियों से तमंचा,बाइक,70 हजार की नगदी बरामद, सरसावा पुलिस, क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई। 
➡लखीमपुर- छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का लखीमपुर दौरा कल, कांग्रेस की किसान रैली में शामिल होंगे भूपेश बघेल, सदर के केवलपुरवा में किसान रैली का आयोजन। 
➡अलीगढ़- ट्रक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, हादसे में पुत्री की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को किया गिरफ्तार, रोरावर के नादापुल के पास की घटना। 
➡बदायूं- बोलेरो ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम को भेजा, जरीफ नगर के दहगवां चौराहा पर हुआ हादसा। 
➡उन्नाव- भाजपा कार्यकर्ताओं ने युवक को जमकर पीटा, युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हसनगंज के शुभम रेस्टोरेंट के बाहर का मामला। 

➡दिल्ली- निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का बयान, जो रैली में हुआ वो नहीं होना चाहिए था- संजय, निषाद आरक्षण को लेकर घोषणा चाहते थे-संजय, आरक्षण घोषणा न होने से लोग नाराज़ हुए-संजय, 'जल्दी ही निषाद आरक्षण का मुद्दा सुलझ जाएगा', यूपी सरकार ने एक पत्र रजिस्ट्रार को लिखा-संजय, 'चुनाव से पहले आरक्षण मुद्दा हल हो जाना चाहिए', दो दर्जन सीटें हमें चुनाव में लड़ने को चाहिए-संजय।

➡दिल्ली- BJP सांसद शिव प्रताप शुक्ला का बयान, उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन चुका है– शिव प्रताप शुक्ला, मोदी और योगी सरकार काम कर रही है- शिव प्रताप शुक्ला, नरेंद्र मोदी प्रधान सेवक के रूप में कार्य कर रहे - शुक्ला, जनता के बीच राशन बांटने का काम किया है– शुक्ला।

➡दिल्ली- फेक न्यूज को लेकर सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, सूचना एवं प्रसारण मंत्रलाय ने बड़ी कार्रवाई की, सरकार ने 20 यूट्यूब चैनल,2 वेबसाइट ब्लॉक की, पाकिस्तान प्रायोजित फेक न्यूज फैलाने का आरोप।

➡लखनऊ- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का बयान, फोन टैपिंग के सवाल पर बोलीं प्रियंका गांधी, मेरे बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रहे हैं- प्रियंका, क्या उनके पास कोई और काम नहीं है– प्रियंका गांधी, फोन टैपिंग और ईडी-IT छापेमारी पर प्रियंका का बयान।

➡लखनऊ- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान, हमारी संस्कृति की रक्षा करने की चुनौती है- कमलनाथ, जनता को तय करना है कि किसके साथ चलना है-कमलनाथ, युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है – कमलनाथ।

➡लखनऊ- 514 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, 58 पेयजल,सीवरेज परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास, गोमती नगर नगरीय निकाय निदेशालय में हुआ कार्यक्रम, मंत्री आशुतोष टंडन और मेयर संयुक्ता भाटिया रहीं मौजूद।

➡लखनऊ- कल सीएम योगी आदित्यनाथ का सोनभद्र दौरा, कई परियोजनाओं का लोकार्पण,शिलान्यास करेंगे, रॉबर्ट्सगंज में कल 1.30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। 

➡एटा- सरकार लगातार झूठ बोल रही-अखिलेश, सपा की रैली में जनता खुद पहुंच रही, लोगों में भारी उत्साह दिख है-अखिलेश, इस बार बदलाव निश्चित है- अखिलेश, महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा-अखिलेश, 'बीजेपी सरकार में सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न', बेटियों को अभी तक न्याय नहीं मिला-अखिलेश, सपा ने बेटियों के लिए काम किया- अखिलेश, 1090 की शुरुआत हमने की थी- अखिलेश, विपक्ष के लोगों के फोन टेप हो रहे-अखिलेश, विपक्ष की रणनीति जानने की साजिश-अखिलेश, फोन टेपिंग के लिए मुख्यमंत्री जिम्मेदार-अखिलेश, सरकार सरकारी संपत्तियों को बेच रही-अखिलेश।

➡चंदौली- बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का बयान, सतीश मिश्रा ने सीएम योगी पर साधा निशाना, ब्राह्मण कौन 3 महीने बाद पता चलेगा-मिश्रा, दंगे होते नहीं बल्कि दंगे कराए जाते हैं- मिश्रा, सपा, भाजपा वोट के लिए दंगे कराते हैं-मिश्रा, यूपी में बीजेपी की जमीन खिसक रही है-मिश्रा, बीजेपी की सत्ता में वापसी नहीं होगी- मिश्रा। 

➡गाजियाबाद- खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी छापेमारी, नकली घी और बटर किया गया सीज, नामी कंपनियों के नाम पर था घी-बटर, खोड़ा इलाके में संचालित थी नकली फैक्ट्री, 4 दुकानों पर छापेमारी कर माल जब्त किया, छापेमारी में कई क्विटंल माल किया जब्त, 1 दुकानदार को पुलिस ने हिरासत में लिया, खोड़ा इलाके में हुई थी छापेमारी। 

➡एटा- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का ट्वीट, सपा सरकार ने महिलाओं के लिए काम किया- अखिलेश, लैपटॉप दिया,कन्या विद्याधन दिया,1090 दिया- अखिलेश, BJP ने दिक्कत,किल्लत और जिल्लत दिया– अखिलेश, उत्तर प्रदेश की नारी भाजपा पर पड़ेगी भारी– अखिलेश।

➡अलीगढ़- युवक ने जेल में फांसी लगाकर की आत्महत्या, 13 नवंबर से जिला जेल में बंद था मृतक कैदी, आत्महत्या की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी, हाथरस का निवासी मृतक मोनू कुमार, प्रेम- प्रसंग का बताया जा रहा है मामला, सिविल लाइन के जिला कारागार का मामला।

➡सीतापुर- 2 बच्चों के साथ महिला पानी की टंकी पर चढ़ी, न्याय ना मिलने पर महिला टंकी पर चढ़ गई, अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठी थी महिला, महिला की जमीन पर दबंगों ने कर रखा कब्जा, सिधौली तहसील का मामला।

➡आगरा- राज्यपाल ने 11 हस्तियों को ब्रज रत्न से अलंकृत किया, इनक्रेडेबिल इंडिया फाउंडेशन का हुआ ब्रज का समागम, ब्रज की ग्यारह विभूतियों को ब्रज रत्न अवार्ड दिया गया, रिटायर्ड एअर चीफ मार्शल RKS भदौरिया को सम्मान, 11 हस्तियों को ब्रज रत्न से सम्मानित किया गया। 

➡मुरादाबाद- SDM की गाड़ी ने बाइक सवार को रौंदा, बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत, हादसे में बिलारी एसडीएम हुए घायल, उमरारा मिलक पट्टी के निवासी था मृतक, सोनकपुर के बिलारी संभल हाईवे की घटना। 

➡प्रयागराज- कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बयान, बीजेपी उठती दुकान, भाजपा की बाजार लुट चुकी, बीजेपी यूपी में 100 सीट तक नहीं पहुंचेगी-प्रमोद, बीजेपी महंगाई, कोरोना को लेकर विफल-प्रमोद। 

➡दिल्ली- बीजेपी संसदीय दल की बैठक खत्म,डॉ.आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय सेंटर में हुई बैठक,संसदीय दल बैठक में BJP के बड़े नेता हुए शामिल,गृह मंत्री अमित शाह,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,अनिल अग्रवाल, गौतम गंभीर बैठक में हुए शामिल,रवि शंकर प्रसाद, हरदीप सिंह बैठक में रहे मौजूद।

➡दिल्ली- बीजेपी सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का बयान,अजय मिश्रा की बर्खास्तगी पर बोले राजेंद्र अग्रवाल,विपक्ष का रवैया पहले दिन से बड़ा चिंताजनक रहा है,जबरदस्ती मुद्दा बनाने की कोशिश हो रही- राजेंद्र ,'पहले 12 सांसदों के निलंबन की वापसी की मांग की',लोकतंत्र हमेशा संवाद से चलता है-राजेंद्र अग्रवाल,विपक्ष बिल पर चर्चा से भाग रहा हैं- राजेंद्र।

➡दिल्ली- लोकसभा में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा,देश में आतंकवाद में कमी आई है- नित्यानंद राय,अन्य सालों की तुलना में 70% की कमी आई- राय,‘साइबर अपराध में कमी के लिए सरकार प्रयत्नशील’।

➡दिल्ली- देश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 200,ओमिक्रोन से अबतक कुल 77 लोग ठीक भी हुए,महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के 54 केस,उत्तर प्रदेश में भी 2 ओमिक्रॉन के केस मिले हैं।

➡दिल्ली- कानून राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल का बयान,चुनाव सुधार बिल का विपक्ष के विरोध पर बोले,'विपक्षी सांसदों ने संसदीय मर्यादा की अवहेलना की',विपक्षी सांसदों ने कागज फाड़े, टेबल पर चढ़े-बघेल।

➡दिल्ली- यूपी के 4 शहरों में आधार सेवा की लॉन्चिंग,वाराणसी,गोंडा,मुरादाबाद और सहारनपुर में सेवा,राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर आज करेंगे लॉन्चिंग,वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दिल्ली से करेंगे लॉन्च।

➡दिल्ली- खाने के तेल की कीमतों में आएगी गिरावट,रिफाइंड, पाम ऑयल में कस्टम ड्यूटी घटी,कस्टम ड्यूटी घटकर 12.5 फीसदी हुई।

➡लखनऊ- GVK-EMRI कंपनी के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन,हजारों की संख्या में पहुंचे एम्बुलेंस कर्मचारी,9 हजार कर्मचारियों की बर्खास्तगी का मामला,बर्खास्तगी से नाराज कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी,108 -102 एंबुलेंस कर्मचारियों को निकाला गया,पूरी रात टेंट लगाकर ऑफिस के बाहर बैठे रहे कर्मचारी।

➡लखनऊ- सरोजनी नगर तहसील में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन, कोटेदार के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं ग्रामीण, पिपरसन्ड में कोटेदार ने ग्रामीणों को राशन नहीं दिया, ग्रामीणों ने तत्काल कोटा निरस्त करने की मांग की।

➡लखनऊ- कई पार्टी के नेताओं ने आज भाजपा ज्वाइन की, कानपुर में बसपा नेता अनुभव चक BJP में शामिल, डॉ कुंवर बहादुर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, सीतापुर के राम किशोर भाजपा में शामिल हुए, आम आदमी पार्टी के विजय सिंह भाजपा में शामिल, कांग्रेस नेता केके दीक्षित भाजपा में शामिल हुए।

➡लखनऊ- बीजेपी MLC अरविंद कुमार शर्मा का ट्वीट,कानपुर के अग्रणी नेताओं से मिलना हुआ-अरविंद,बड़ी में आवास पर नेताओं से मुलाकात हुई-अरविंद,'कानपुर विवि,डिग्री कॉलेजों के छात्रनेताओं से मिले',सबको प्रणाम के साथ पुनः धन्यवाद-अरविंद शर्मा।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश पुलिस के ट्वीटर पर बढ़े फॉलोवर,ट्विटर हैंडल से जुड़े 20 लाख से अधिक फॉलोवर,डीजीपी ने सोशल मीडिया सेल को दी बधाई।

➡लखनऊ- बीजेपी में कई नेताओं की ज्वॉइनिंग आज,BJP कार्यालय में 12 बजे होगी ज्वॉइनिंग,लक्ष्मीकांत बाजपेयी दिलाएंगे पार्टी सदस्यता,कई दलों के नेता भाजपा की सदस्यता लेंगे। 

➡प्रयागराज- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज दौरा आज,केंद्रीय राज्यमंत्री निरंजन ज्योति मंच पर पहुंचीं,कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र सिंह,नंद गोपाल गुप्ता पहुंचे,डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य कार्यक्रम में पहुंचे,सांसद रीता बहुगुणा, MLA जमुना प्रसाद पहुंचे।

➡मैनपुरी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जहां बुलडोजर चलना चाहिए वहां नहीं चला – अखिलेश, मैनपुरी की सभी सीट सपा जीत रही है – अखिलेश, समाजवादी पार्टी भाजपा का सफाया करेगी – अखिलेश, यूपी से भाजपा का सफाया होगा – अखिलेश यादव, भाजपा के जुगाड़ के 6 रथ चल रहे हैं - अखिलेश, सरकार का बुलडोजर लखीमपुर कब जाएगा-अखिलेश, किसानों को कुचलने वालों पर कार्रवाई कब होगी- अखिलेश, पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हो रहीं – अखिलेश, इनकम टैक्स,सीबीआई,ईडी BJP के प्रकोष्ठ दल- अखिलेश, अभी शुरुआत है ये अभी आगे और आएंगे – अखिलेश, गंगा साफ नहीं हुई इसलिए CM डुबकी नहीं लगाए-अखिलेश

➡सोनभद्र- 22 दिसंबर को सीएम का प्रोग्राम प्रस्तावित, जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे सीएम, सीएम करीब 500 करोड़ की देंगे सौगात, 51 परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास, सीएम जनसभा को भी करेंगे संबोधित, जिला प्रशासन जनसभा की तैयारियों में जुटा, राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में होगा कार्यक्रम।

➡बांदा- रुपयों के अभाव ने रोकी सपनों की उड़ान,गरीब माता-पिता नहीं पढ़ा पा रहे रन्नो को,प्रतिभा की धनी रन्नो रेसिंग में है मंडल चैंपियन,रुपयों के अभाव में रुकी रन्नो की पढ़ाई, खेल,70 प्रतिशत अंकों से पास की थी 12 कक्षा,डीएम ने हर संभव मदद का दिलाया भरोसा,पैलानी तहसील के खप्टिहा गांव की हैं रन्नो।

➡ललितपुर- करोड़ों की जमीन बेचने में लगे सफेदपोश माफिया,सरकार को करोड़ों के राजस्व का लगा रहे चूना,अवैध तरीके से आराजी संख्या 2076, 2077 कब्जाई,रजिस्ट्रार ने कमीशन लेकर जमीन का किया बैनामा,प्रशासन ने सफेदपोशों को मालिकाना हक के मांगे दस्तावेज।

➡फर्रुखाबाद- ऑपरेशन के बाद महिला की हुई मौत,महिला का 15 दिन पहले हुआ था ऑपरेशन, परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,फतेहगढ़ के महादेव हास्पिटल मसेनी का मामला।

➡उन्नाव- वित्तीय अनियमितता पर 2 सचिव निलंबित,गौसंरक्षण में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई,सीडीओ की कार्रवाई से ब्लॉक में मचा हड़कंप,4.76 लाख का मिला था अनियमित भुगतान,मलिहामऊ,कनिगांव गौशाला का किया था निरीक्षण।

➡बुलंदशहर- 27 दिसंबर को CM योगी आदित्यनाथ का दौरा, डिबाई के दौलतपुर में होगी सीएम की जनसभा, जन आशीर्वाद यात्रा का हिस्सा होगी जनसभा, जनसभा के बाद जिले में घूमेगी आशीर्वाद यात्रा, जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होंगे कई मंत्री।

➡शाहजहांपुर- इंटर स्टेट गैंग को पुलिस ने पकड़ा, शातिर चोरों के गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार, 17 किलो चांदी, 3 लाख की नकदी बरामद, बिहार और यूपी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन