समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 दिसम्बर 2021


✴️कासगंज : प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस का हुआ आयोजन ।
-559 गर्भवतियों की हुई निशुल्क जांच व 42 उच्च जोखिम अवस्था वाली महिलाएं को किया गया चिन्हित 
-भी चिकित्सा इकाइयों पर परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने पर दिया गया जोर।
जिले में गुरुवार को सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। अभियान के दिन 559 गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई । साथ ही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस के अवसर पर 42उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को भी जागरूक किया गया। एचआरपी हाइड्रिक्स प्रेगनेंसी, जैसे 25 एनीमिया, 7पी.ई.टी/इक्लैंपशिया, जीडीएम, एपीएच, प्रेवियोस, एलएससीएस, 10प्रीमेच्योरिटी आदि ।
 इसके साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों  पर लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन साधनों को उपलब्ध कराए गए और उनकी काउंसलिंग भी हुई और गर्भवतियों को फल भी वितरित किए गए । 
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह  ने बताया कि शहरी और ग्रामीण स्वास्थ्य इकाइयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया। जिसमें गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की गई और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन किया गय
फैमिली प्लानिंग स्पेशलिस्ट राज तोमर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लक्ष्य दंपत्ति को बास्केट ऑफ चॉइस की सहायता से परिवार नियोजन साधन अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
 
जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) पवन कुमार ने बताया कि जनपद में फर्स्ट तिमाही एवं  तृतीय तिमाही गर्भवती महिलाओं की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोबिन, शुगर, सिफलिस, वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी और कोविड -19 की जांच की गई।
 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों  अधीक्षक डॉ. हरीश ने गर्भवतियों को फल वितरित किए । महिला चिकित्सक डॉ मोहसिना ने बताया कि पीएमएसएमए के तहत हुए एचआरपी डे पर 33 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। 7 उच्च जोखिम अवस्था वाली गर्भवती मिली। 7एनिमिक गर्भवती थी उन्होंने बताया कि सभी महिलाओं की एचआईवी सहित सिफलिस, ब्लड इत्यादि की जांच की गई।
 
 डॉ. मोहसिना  ने बताया कि कोरोना काल में गर्भवती को अपना खास ख्याल रखने की जरूरत है, क्योंकि गर्भावस्था के दौरान आम दिनों की अपेक्षा रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। इसलिए कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए घर पर रहकर अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। खाने पीने का विशेष ध्यान दें, व्यायाम करें और डॉक्टर से संपर्क करती रहे। समय-समय पर अपनी जांच कराती रहे। गर्भवती को कोरोना से डरने की नहीं बल्कि लड़ने की जरूरत है।
 
 
-------------
कार्यक्रम के दौरान,चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश व बीसीपीएम चंद्रिका यादव, फार्मासिस्ट रवीना, एलटी विनीता, सोनाक्षी, सीएचओ रत्ना, प्रियंका व लाभार्थी मौजूद रहे ।

➡दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन स्थगित किया, 15 दिसंबर को मोर्चा की फिर बैठक होगी- SKM, हम सरकार को झुकाकर जा रहे हैं– किसान मोर्चा, हम अपने साथ बड़ी जीत लेकर वापस जा रहे-मोर्चा, 11 दिसंबर से बॉर्डर से हटेंगे प्रदर्शनकारी किसान, किसानों के बलिदान से जीत मिली- किसान मोर्चा, केंद्र सरकार के प्रस्ताव पर SKM में सहमति बनी, केंद्र सरकार के लिखित आश्वासन पर सहमति बनी, सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर सामान बांधना शुरू, किसानों ने अपना सामान बांधना शुरू किया, सरकार वादे से मुकरी तो फिर आएंगे– SKM, किसानों ने एक साल संघर्ष किया तब जीत मिली-SKM 

➡दिल्ली- किसानों को कृषि मंत्रालय की तरफ से भेजा गया पत्र, किसानों की सारी मांगों पर केंद्र सरकार सहमत, सरकार MSP की गारंटी पर समिति बनाएगी किसान मोर्चा के नेता, कमेटी में शामिल किए जाएंगे, देशभर में किसानों पर दर्ज केस वापस लिए जाएंगे, मृत किसानों के आश्रितों को मुआवजा दिया जाएगा, पराली जलाने पर किसानों पर नहीं होगी कार्रवाई। 

➡दिल्ली- रोहिणी कोर्ट में ब्लास्ट का मामला, पुलिस के स्पेशल सेल के अफसर ने दी जानकारी, जो ब्लास्ट हुआ वो क्रूड बम जैसा लग रहा- पुलिस, ये छोटा IED भी हो सकता है– दिल्ली पुलिस, इसकी सही जानकारी फॉरेंसिक से मिलेगी- पुलिस, कोर्ट में छोटी IED ब्लास्ट की संभावना है- पुलिस, एक टिफिन का ढक्कन जैसी चीज मिली है- पुलिस, रोहिणी कोर्ट में धमाके से हड़कंप, दो लोग घायल हैं।

➡दिल्ली- कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान, हमें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा- खड़गे, हम सदन में अपनी बात रखना चाहते थे- खड़गे, बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि देना चाहते थे-खड़गे।

➡लखनऊ- मध्यांचल विद्युत निगम में भुगतान पर हाहाकार, मध्यांचल में ठेकेदारों का 400 करोड़ रुपया बकाया, UPPCL MD पंकज कुमार ने मध्यांचल को लिखा पत्र, जो पैसा उपलब्ध है ठेकेदारों का भुगतान करें- MD, 400 करोड़ बकाए के सापेक्ष 70 करोड़ उपलब्ध है, बिजली विभाग में ठेकेदार बर्बादी के कगार पर हैं, 2-2 साल से काम पूरा, भुगतान का इंतजार कर रहे, विभिन्न योजनाओं का पैसा मध्यांचल पर बकाया है, स्कीम बंद हो गई, काम पूरा फिर भी भुगतान नहीं।  

➡लखनऊ- यूपी माध्यमिक शिक्षक संघ ने किया धरना-प्रदर्शन, शिक्षा निदेशालय में सैकड़ों कर्मचारियो ने दिया धरना, काफी समय से लंबित मांगों को लेकर बोला हल्ला, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में धरना, मांगे पूरी नहीं हुई तो होगा प्रदेशव्यापी आंदोलन। 

➡मेरठ- वन विभाग और पुलिस के खिलाफ आक्रोश, पानी की टंकी पर चढ़े किसान ने लगाए आरोप, टंकी पर महिला समेत 4 किसान मौजूद, किसानों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, महिलाओं से मारपीट करने के लगे आरोप, कल कब्जा लेने पहुंची थी वन विभाग की टीम, टीम को झेलना पड़ा था किसानों का आक्रोश, आक्रोश के चलते टीम को लौटना पड़ा था वापस, भारी पुलिस बल और फायर ब्रिगेड मौके पर, परतापुर के शताब्दी नगर सेक्टर 5 का मामला। 

➡आगरा- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे शहीद के घर, शहीद के परिवार से मिले डिप्टी सीएम केशव मौर्य, केशव मौर्य ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना, हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद हुए थे पृथ्वी सिंह चौहान, सीडीएस बिपिन रावत के साथ हेलीकाप्टर में थे पृथ्वी, विंग कमांडर की शहादत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल।

➡अंबेडकरनगर- डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा का बयान, बीजेपी ने यहां की दशा-दिशा बदली-शर्मा, अब गरीब की जमीन पर कब्जे नहीं होते, पहले की सरकारों में माफिया हावी थे-शर्मा, हर घर में बिजली,रसोई गैस दिया गया-शर्मा, हर घर में शौचालय के लिए अभियान चलाया, हर किसान को सम्मान निधि दिया जा रहा है, हर गरीब को फ्री राशन दिया जा रहा- शर्मा, आजमगढ़ में विश्वविद्यालय बनवा रहे हैं-शर्मा। 

➡अमरोहा- ड्यूटी से घर लौट रहे VDO को मारी गई गोली, गाड़ी को रोककर VDO पर हमलावरों ने फायरिंग की, गोली मारकर बाइक सवार दो आरोपी फरार, VDO गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज, कोतवाली गजरौला क्षेत्र का मामला। 

➡मुरादाबाद- थाने के अंदर पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, घरेलू विवाद के चलते पति-पत्नी ने किया ड्रामा, फैसले के दौरान पति-पत्नी में हुई मारपीट, पत्नी ने थाने में पति को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, पति थाने की दीवार कूदकर हुआ फरार, पाकबड़ा थाना की घटना।

➡अमरोहा- पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, भारी मात्रा में अवैध तमंचे,अधबने तमंचे बरामद, पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, निर्माणाधीन स्कूल में बन रहे थे अवैध शस्त्र, कोतवाली गजरौला पुलिस को मिली सफलता। 

➡कानपुर- फर्नीचर गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, पास के फर्नीचर गोदाम खाली कराने में जुटी पुलिस, आध घंटा बीत जाने के बाद नहीं पहुंची दमकल, आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख, किदवई नगर के निराला नगर इलाके का मामला। 

➡बरेली- में मालगाड़ी पटरी से उतरी, भारत पेट्रोलियम की रैक लेकर आ रही थी मालगाड़ी, फायर बिग्रेड, रेलवे स्टाफ, RPF-GRP मौके पर पहुंची, टेक्निकल स्टाफ बुलाकर ट्रैक की कराई मरम्मत,  पंजाब के प्याला से आंवला आयी थी मालगाड़ी। 

➡कानपुर- आंगनवाड़ी केन्द्र से बड़ी मात्रा मे दवा बरामद, पुष्टाहार और कई दवाएं हो चुकीं एक्सपायर, ग्रामीणों और बच्चों में वितरित नहीं किया, एएनएम-आगंनबाड़ी कार्यकर्ता की मिलीभगत, ककवन थाना क्षेत्र के गढ़ेवा गांव का मामला। 

➡मुरादाबाद-आबकारी और पुलिस विभाग की कार्रवाई, 20 लाख कीमत की अवैध शराब पकड़ी, अवैध शराब की 325 पेटी बरामद की गई, ट्रक कब्जे में, ट्रक चालक मौके से फरार, थाना पाकबड़ा में मुकदमा दर्ज किया गया।

➡बरेली- धान क्रय केंद्र पर कर्मचारियों से मारपीट, भाजपा समर्थकों ने क्रय केंद्र पर किया हंगामा, कर्मचारियों को जान से मारने की दी धमकी, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, नबाबगंज के मंडी परिसर का मामला। 
 
➡सीतापुर- बोलेरो कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलटी, सीओ निघासन समेत 3 पुलिस कर्मी घायल, लखीमपुर से लखनऊ जाते समय हुआ हादसा, हरगांव थाना क्षेत्र का मामला। 

➡आगरा- टोल प्लाजा के पास कार में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के चलते कार में लगी आग, कार सवार लोगों ने कूदकर बचाई जान, दमकल कर्मियों ने आग पर पाया काबू, एत्मादपुर तहसील के रहनकला की घटना।

➡बुलंदशहर- 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला, पुलिस ने किशोरी का मेडिकल के लिए भेजा, मुकदमा दर्ज, आरोपी की हुई गिरफ्तारी, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का है मामला। 

➡अमरोहा- पारिवारिक रंजिश के चलते VDO पर फायरिंग, पुलिस ने 2 रिश्तेदारों पर दर्ज किया मुकदमा, आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस टीम, कोतवाली गजरौला क्षेत्र का है मामला।  

➡बलिया- मैजिक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में जीजा साले की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बांसडीह के महाविद्यालय के सामने की घटना।

➡बदायूं- संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप, पति समेत 4 लोगों के खिलाफ तहरीर, सिविल लाइन के खेड़ा नवादा की घटना। 


✴️राष्ट्रीय लोक अदालत 11 को जनजागरूकता के लिए रैली निकाली
उदयपुर, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर के निर्देशन में शनिवार 11 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल आयोजन के लिए जनजागरूकता हेतु सोमवार को न्यायालय परिसर से प्राधिकरण सचिव कुलदीप सूत्रकार की अगुवाई में पैदल रैली निकाली गई। रैली में गुरुनानक स्कूल शास्त्री सर्कल एवं राजकीय गुरू गोविन्द सिंह स्कूल के विद्यार्थियों ने लोक अदालत के नारे लगाते हुए प्रचार-प्रसार किया गया। रैली में हिन्दुस्तान स्काउट गाईड, पैरालीगल वोलियन्टर, पुलिस विभाग के अधिकारी एवं अधिवक्तागण सहित गुरु नानक स्कूल शास्त्री सर्किल के प्रिंसिपल फिरदोस एवं राजकीय गुरू गोविंद सिंह स्कूल की प्रिसिपल श्रीमती इशा धर्मावत का सहयोग रहा ।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु राजीनामें योग्य प्रकरणों की प्री काउन्सलिंग की जा रही है। प्रतिदिन अधिवक्तागण के साथ बैठकों का आयोजन करके ऐसे प्रकरणों का चिन्हीकरण किया जा रहा है जिनमें राजीनामें की संभावना है या जो इन्फ्रक्चुअस हो गए है। अधिवक्तागण अधिकाधिक सहयोग करते हुए ऐसे प्रकरणों का विवरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर को दे रहे है। राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के लिए उदयपुर मुख्यालय एवं तहसीलों पर स्थित न्यायालयों पर बेंचांे का गठन किया जा चुका है।
प्री-लिटिगेशन प्रकरण:-
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरण के तहत धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम, धन वसूली श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित (अशमनीय के अलावा प्रकरण), भरण-पोषण से संबंधित प्रकरण, अन्य प्रकरण (दाण्डिक शमनीय एवं अन्य सिविल प्रकरण) निस्तारित किए जाएंगे।
न्यायालय में लंबित प्रकरण:-
ठसके तहत दाण्डिक शमनीय प्रकरण, धारा 138 परक्राम्य विलेख अधिनियम (एन. आई. एक्ट ), धन वसूली, एम.ए.सी.टी. के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवाद, बिजली, पानी एवं अन्य बिल भुगतान से संबंधित प्रकरण (अशमनीय के अलावा), वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण (सिविल न्यायालय/अधिकरण में लंबित), मजदूरी, भत्ते और पंेशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले ( केवल जिला न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में लम्बित), अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) निस्तारित कर राहत प्रदान की जाएगी।
राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु विडियों कान्फ्रेन्सिग एवं अन्य माध्यमों से उदयपुर जिले समस्त न्यायिक अधिकारीगण को अधिकाधिक प्रकरणों का चिन्हिकरण कर लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण करने के निर्देश प्रदान किये गए है रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

✴️हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय उदयपुर द्वारा जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन 
उदयपुर : 8 दिसंबर 2021, हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य जिला मुख्यालय उदयपुर की जिला कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया ! बैठक का संचालन कर रहे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त  प्रदीप मेघवाल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल शिव सिंह सारंगदेवोत कुलपति जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय उदयपुर, अध्यक्षता श्री नरेंद् कुमार राज्य सचिव हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य उदयपुर, विशिष्ट अतिथि लेफ्टिनेंट प्रेम शंकर श्रीमाली प्रोटोकॉल ऑफिसर ncc उदयपुर, जिला मुख्यालय आयुक्त पुष्पेंद्र शर्मा प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर, डॉ धर्मेंद्र राजोरा सहायक कुलसचिव श्रमजीवी कॉलेज, श्रीमती चित्रलेखा शुक्ला राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, प्राचार्य डॉक्टर सुमन सुमन पामैंचा श्रमजीवी आदि मौजूद रहे! उक्त बैठक में विशेष रुप से उदयपुर जिले एवं राज्य की स्काउट मैं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले राज्य प्रशिक्षण आयुक प्रदीप मेघवाल को कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा रैंक बेज प्रदान सम्मानित किया! गया उक्त बैठक उदयपुर जिले में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के लिए बनाई गई! बैठक में हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के समस्त जिला संयोजक उदयपुर संभाग एवं शिक्षा विभाग समाजसेवी संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों ने भाग लिया! बैठक में धन्यवाद ज्ञापन श्री गिरीश भारती जिलाध्यक्ष ने दिया! रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण

➡दिल्ली- CDS बिपिन रावत के हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला,हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज देंगे बयान,आज संसद के दोनों सदनों में रक्षामंत्री देंगे बयान,आज सुबह 11.15 बजे लोकसभा में बयान देंगे,रक्षा मंत्री आज दोपहर 12 बजे राज्यसभा में देंगे बयान,कल बिपिन रावत,उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार होगा,कल दिल्ली स्थित दिल्ली कैंट में होगा अंतिम संस्कार,कल आम जनता को दर्शनार्थ का मौका दिया जाएगा,कल ही पार्थिव शरीर उनके आवास पर रखा जाएगा,11 बजे से 2 बजे तक अंतिम दर्शन की अनुमति होगी,आज दोनों का पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जा सकता है,आज शाम तक दिल्ली लाया जा सकता है पार्थिव शरीर,सैन्य विमान से दिल्ली लाया जा सकता है पार्थिव शरीर,उत्तराखंड में तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान,उसके बाद कामराज मार्ग से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी,श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा निकाली जाएगी,अंतिम संस्कार के लिए बहन,भाई भी वहां मौजूद रहेंगे।

दिल्ली- संयुक्त किसान मोर्चा की आज फिर होगी बैठक,दोपहर 12 बजे संयुक्त किसान मोर्चा की मीटिंग,बैठक के बाद आंदोलन वापस लेने की हो सकती है घोषणा।

लखनऊ- दो पक्षों की लड़ाई में सिपाही का कटा कान,लड़ाई की सूचना पर पहुंची थी पीआरवी पुलिस,सिपाही,होमगार्ड से ही लड़ाई करने लगे दबंग,आपे से बाहर युवक ने पुलिस के काटे कान,घायल सिपाही को भेजा गया अस्पताल,पुलिस पर हमला करने वालों की तलाश शुरू,बालागंज चौकी के बरौर हुसैनबाड़ी का मामला।

लखनऊ- नसीमुद्दीन सिद्दीकी आज प्रेस कॉफ्रेंस करेंगे,12.30 बजे बीकेटी कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉफ्रेंस,कार्यकर्ताओं पर दर्ज हुई FIR को लेकर पीसी करेंगे।

आगरा- तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश का मामला,CDS विपिन रावत के साथ आगरा का जवान शहीद,आगरा के जवान पृथ्वी सिंह चौहान भी हुए शहीद,न्यू आगरा के रहने वाले थे पायलट पृथ्वी सिंह चौहान,
पृथ्वी के युद्ध कौशल की कायल थी वायु सेना,शहीद के निवास पर रिश्तेदारों,स्थानीय लोग पहुंचे,4 बहनों की बीच में अकेले भाई थे पृथ्वी सिंह चौहान।

जालौन- अज्ञात कारणों के चलते पटरी पर मिला युवक का शव,रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से कटकर युवक की मौत,क्षत-विक्षत हालत में पटरी किनारे मिला युवक का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,
मृतक युवक की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस,उरई जीआरपी के उरई रेलवे स्टेशन के पास की घटना।

अंबेडकरनगर- डिप्टी CM दिनेश शर्मा का अंबेडकरनगर दौरा आज,जलालपुर में कई योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण,माध्यमिक,उच्च शिक्षा के अफसरों के साथ बैठक करेंगे,जलालपुर के एनडी इंटर कॉलेज मैदान में करेंगे सभा।

सीतापुर- डिप्टी सीएम केशव मौर्य का सीतापुर दौरा आज,महमूदाबाद में परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास,सजवाहरलाल नेहरू पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यक्रम,पार्टी पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे डिप्टी CM।

श्रावस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ आज श्रावस्ती दौरे पर रहेंगे,1.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे जमुनहा तहसील,सीएम राप्ती मुख्य नहर वैराज का करेंगे निरीक्षण।

इटावा- कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस रिसाव से हड़कंप,एनएच-2 के पास एस एल कोल्ड स्टोर में रिसाव,पुलिस और संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे,कोल्ड स्टोर से लीक हो रही गैस को कराया बंद,इकदिल क्षेत्र के एनएच-2 के पास है कोल्ड स्टोर।

उन्नाव- उन्नाव में फिर हुआ भीषण सड़क हादसा,खड़े डम्फर में घुसी तेज रफ्तार ओमनी वैन,वैन में सवार 7 लोगों को आई गंभीर चोटें,गंभीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती,पुरवा कोतवाली क्षेत्र के गन्दा नाला की घटना ।

✴️आगरा :  प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस आज ।
- प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच व परिवार नियोजन पर  रहेगा फोकस ।
जनपद में नौ दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और लक्ष्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन दिलवाने पर विभाग का फोकस रहेगा ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि प्रत्येक माह के अनुसार इस माह भी 9 दिसम्बर को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जनपद के समस्त शहरी व ग्रामीण चिकित्साधीक्षक,  प्रभारी चिकित्साधिकारी व बीसीपीेएम और बीपीएम को गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच करने के साथ-साथ परिवार कल्याण कार्यक्रम की सेवाएं व परिवार कल्याण साधनों पर परामर्श देने के लिए निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक सेंटर पर प्रति आशा एक नए लाभार्थी को अन्तरा इंजेक्शन अथवा रिपीट डोज़ लगवाना सुनिश्चित करें।
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा. संजीव वर्मन ने बताया कि पीएमएसएमए दिवस के दौरान गर्भवती का अल्ट्रासाउंड सहित, यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी  और कोविड -19 की जांच की जाएगी। इसके अलावा दंपत्ति को बास्केट ऑफ च्वॉइस की सहायता से परिवार नियोजन कार्यक्रम के टूल को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। प्रत्येक आशा के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के पालन हेतु लाभार्थियों को जागरूक किया जाएगा|
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता 
संगीता भारती ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों एवं जिला महिला चिकित्सालय पर  भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाएगा। सभी द्वितीय एवं तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की प्रसवपूर्व जांच यूरिन, हीमोग्लोविन, शुगर, सिफलिस , वजन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप और एचआईवी  और कोविड -19 की जाँच की जाएगी।कार्यक्रम के दौरान जिला महिला अस्पताल (लेडी लायल) और सीएचसी फतेहाबाद में महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच भी नि:शुल्क की जाएगी।
जोखिमयुक्त महिलाएं होंगी  चिन्हित
नेशनल हेल्थ मिशन के नोडल अधिकारी डा.संजीव वर्मन ने बताया कि गर्भवती  का एमसीपी कार्ड एवं एएनसी भरा जाएगा। जोखिमयुक्त महिलाओं को चिन्हित कर लाल रंग की एआरपी की मुहर उसके एमसीपी कार्ड पर लगाई जाएगी

➡लखनऊ- नवल किशोर रोड LIC बिल्डिंग पर धरना-प्रदर्शन,संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में धरना-प्रदर्शन,बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया,वेतन समझौता लागू करने के लिए भी मांग की,मोर्चा ने 15 दिसंबर को भी प्रदर्शन का एलान किया।
➡लखनऊ- यूपी एसटीएफ ने स्मैक तस्कर को किया अरेस्ट,75 लाख की स्मैक के साथ तस्कर की गिरफ्तारी,आरोपी गुलाम अली खान बहराइच निवासी है,मुंशी पुलिया के ओवरब्रिज से किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा।
➡बाराबंकी- अरविंद सिंह गोप ने किया खिलाड़ियों का सम्मान,क्रिकेट टूर्नामेंट समापन कार्यक्रम में किया सम्मानित,बाराबंकी के केडी सिंह स्टेडियम में समापन कार्यक्रम,सपा ने खिलाड़ियों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए-गोप,
ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा दिया-अरविंद कुमार।
➡संभल- स्कूटी सवार पशु कारोबारी से 2.5 लाख की लूट,बदमाशों ने आंख में मिर्ची डालकर 2.5 लाख लूटे,बाइक सवार 3 बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया,कैश समेत स्कूटी लेकर तीनों बदमाश हुए फरार,सदर कोतवाली के मुरादाबाद रोड की घटना।
➡गोरखपुर- प्रेम प्रसंग के मामले में युवक को मारी गोली,एक पक्ष के लोगों ने रास्ते में घेरकर मारी गोली,पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,पिपराईच के जंगल धुशन का मामला।
➡उन्नाव- तेज रफ्तार डंफर ने बाइक सवारों को रौंदा,बाइक सवार 2 लोगों की मौत, एक घायल,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम को भेजा,घायल जिला अस्पताल किया गया रेफर,सफीपुर के दरौली गेट के पास हुआ हादसा।
➡देवरिया- कुन्नूर में सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने का मामला,देवरिया के वायुसेना कमांडर वरुण सिंह घायल हुए,रुद्रपुर के कहौली गांव के हैं कमांडर वरुण प्रताप सिंह।
➡श्रावस्ती- सीएम योगी आदित्यनाथ कल श्रावस्ती दौरे पर,1.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे जमुनहा तहसील,राप्ती मुख्य नहर वैराज का करेंगे निरीक्षण।
➡बाराबंकी- टैंकर ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा,अस्पताल ले जाते समय बुजुर्ग की मौत,मोहम्मदपुर खाला के गौरा सैलक का मामला।

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन