समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 दिसम्बर 2021

➡लखनऊ- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज,गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यालय में बैठक करेंगे,भाजपा की जनविश्वास यात्रा की समीक्षा करेंगे,चुनाव तैयारी की भी समीक्षा करेंगे अमित शाह,3 जनवरी को जनविश्वास यात्रा का समापन होगा,लखनऊ में अवध क्षेत्र की यात्रा का समापन होगा,यात्रा के समापन पर रैली का आयोजन होगा।

➡लखनऊ- 30 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह का आगमन,मुरादाबाद, उन्नाव, अलीगढ़ के दौरे पर रहेंगे शाह,11 बजे बुद्धि बिहार ग्राउंड मुरादाबाद में जनसभा,12.30 बजे तालानगरी ग्राउंड अलीगढ़ में जनसभा,3 बजे रामलीला ग्राउण्ड उन्नाव में विशाल जनसभा।

➡लखनऊ- चुनाव आयोग के दौरे का तीसरा दिन,चुनाव आयोग आज सुबह बैठक करेगी,डीजीपी और मुख्य सचिव के साथ बैठक,दोपहर में 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

➡गोरखपुर- गोरखपुर दौरे पर हैं सीएम योगी आदित्यनाथ,आज सुबह जनता दरबार लगा सकते हैं सीएम,वाटर स्पोर्ट्स कॉम्पेक्स का लोकार्पण करेंगे सीएम,सुबह 10.15 बजे महंत दिग्विजय नाथ पार्क में कार्यक्रम,कई विकास योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे सीएम योगी।

➡पीलीभीत- सीएम योगी का पीलीभीत दौरा आज,जन विश्वास यात्रा में रैली को करेंगे सम्बोधित,कई परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास,दोपहर 3 बजे ड्रमंड कॉलेज ग्राउंड में कार्यक्रम।

➡कौशाम्बी- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का दौरा आज,पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे,केपीएस स्कूल भरवारी में होगा सम्मेलन।

➡जौनपुर- सपा का प्रबुद्ध प्रकोष्ठ का सम्मेलन आज,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रहेंग मौजूद,प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हैं मनोज पांडेय,पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय रहेंगे मौजूद,सुबह 11 बजे होगा प्रबुद्ध प्रकोष्ठ सम्मेलन,जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में होगा सम्मेलन।

➡बस्ती- नाराज किसान ने गन्ने के खेत में लगाई आग,परेशान किसान अपना गन्ना जलाने को मजबूर,समय पर गन्ना तौल न होने से परेशान था किसान,समय पर तौल न होने पर गन्ने में लगाई आग,15-15 दिन में ट्रॉली से नहीं खाली हो रहा गन्ना,कोहराय क्रय केंद्र पर नहीं हो रही गन्ने की तौल,15 दिन बाद भी पर्ची पर नहीं हो रही गन्ने की तौल।

➡हापुड़- बदमाशों ने व्यापारी और उसके बेटे को मारी गोली,बदमाशों ने लूट के इरादे से दोनों पर की फ़ायरिंग,दुकान से घर जाते समय बदमाशों ने लूट का कोशिश,व्यापारी की मौके पर मौत,बेटे की हालत गंभीर,बाइक सवार बदमाश हत्या कर मौके से फरार,धौलाना क्षेत्र के कमरूद्दीन नगर की घटना।

➡झांसी- युवती ने जहर खाकर की आत्महत्या,मंगेतर के शादी से मना करने पर खाया जहर,युवती की 21 फरवरी 2022 को होनी थी शादी,सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रमपुरा की घटना।

✴️कासगंज : डॉक्टर भूदेव सिंह एवं बृजेश कुमारी राष्ट्रीय लोधी महासभा की जिला अध्यक्ष चुने गए । समाज मजबूत होगा तभी समाज के लोग मजबूत होंगे घनश्याम लोधी । 
राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद कासगंज की जिला कार्यकारिणी की बैठक रेलवे रोड  सहावर डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत के निवास स्थान पर स्वामी  कल्यानंद महाराज की अध्यक्षता में संपन्न ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य घनश्याम लोधी प्रदेश प्रभारी  राष्ट्रीय लोधी महासभा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की संगठन को मजबूत करने के लिए हम सब को संगठित होना बहुत जरूरी है जब हम सब संगठित होंगे तभी हमारा समाज संगठित होगा संगठन चलाना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि संगठन को निभाना निरंतर गतिशील बनाना हमें आज समाज से नेता बनाने की आवश्यकता है नेता से समाज बनाने की आवश्यकता नहीं राष्ट्रीय संगठन मंत्री विजय राजपूत ने कहा  यह परिवर्तनशील संसार है जीवन मरण सुनिश्चित है जन्म उसी का सार्थक है जिसने अपने परिवार और समाज के लिए  त्याग किया हो               लाखन सिंह आर्य ने कहा हमें अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों पर चलना चाहिए                     मास्टर लक्ष्मण सिंह ने कहा हमें ऐसे संगठन की स्थापना करनी चाहिए जिससे संगठन चेतना मय हो जाए                    साहब सिंह प्रधान ने कहा कि संगठन का गठन होने के बाद संगठन की नियमित रूप से मासिक बैठक हो ताकि संगठन को नई दिशा मिल सके । श्रीमती बृजेश कुमारी ने कहा की महिला शक्ति अगर  एकता की जंजीर में बंद कर भेदभाव की भावना को दूर करके  बच्चों को शिक्षित करके समाज को एक नई दिशा दे सकते हैं इस अवसर पर राष्ट्रीय लोधी महासभा जनपद कासगंज की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से डॉक्टर भूदेव सिंह राजपूत को जिला अध्यक्ष तथा बृजेश कुमारी को महिला इकाई का जिला अध्यक्ष मनोनीत  किया गया स्वामी कल्याण नंद महाराज  मास्टर लक्ष्मण सिंह  साहब सिंह प्रधान   लाखन सिंह आर्य रामनिवास  प्रधान मेघ सिंह को संरक्षक नियुक्त किया गया नेत्रपाल सिंह  भगवान दास   राजेंद्र सिंह राजपूत   श्रीमती मनिप्रभा को उपाध्यक्ष   प्रेमपाल सिंह महामंत्री.  रामनिवास प्रधान मंत्री   नीरज लोधी   ओंकार सिंह अवधेश वर्मा संगठन मंत्री मनोनीत किए गए शेष कार्यकारिणी का चुनाव जिला अध्यक्ष स्वयं करेंगे उपस्थित लोगों में रामबहादुर  रामप्रकाश  तेज सिंह  यादराम प्रधान  राजेंद्र सिंह रामनिवास  प्रधान  साहब सिंह मास्टर  लाखन सिंह प्रधान कुलदीप  विजेंद्र सिंह  मास्टर मुकेश  मेघ सिंह  प्रेमपाल  श्री कृष्ण  राहुल राजपूत  पन्नालाल नीरज लोधी  अवधेश वर्मा  डॉक्टर देवेंद्र सिंह  लायक सिंह गजराज सिंह.  सोरन सिंह मदनलाल   भरत सिंह   लोकमान्य   धन सिंह  अवधेश वर्मा  फतेह सिंह  रामवीर  रविंद्र प्रताप  प्रेमपाल  शिवकुमार सेवाराम  तेज सिंह  कमल किशोर पुष्पेंद्र  मोहन किशोर  सोनू  गोविंद  साहब सिंह  मेवाराम सौदान सिंह  टीटू बर्मा   क्षितिज वर्मा  प्रसादी लाल  रेवती लाल महेश  रघुवर दयाल  मिट्ठू लाल फूल सिंह  हरि सिंह  ओमकार खेम सिंह  आरबी सिंह  चुन्नीलाल जितेंद्र  रामचंद्र  नेत्रपाल  याद राम   राम प्रकाश  डॉक्टर आनंद राजपूत  डॉक्टर दीपक राजपूत     विष्णुकांत आदि लोग थे ।

✴️कासगंज : भाजपा किसान मोर्चा,पिछड़ा मोर्चा का सम्मेलन गंजडुंडवारा में सम्पन्न हुआ
भाजपा किसान मोर्च पिछड़ा मोर्चा का संयुक्त सम्मेलन हर नारायण इंटर कॉलेज गंजडुंडवारा में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष डीएस लोधी,पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष डॉ खूब सिंह के नेतृत्व में संपन्न हुआ।सम्मेलन में मुख्यातिथि आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप रहे।विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी,पटियाली विधायक ममतेश शाक्य, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत रहे।कार्यक्रम का विधिवत सुभारम्भ पंडित दींन दयाल उपाध्याय,श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।डीएस लोधी और डॉ खूब सिंह लोधी ने अतिथीयों का माला पहनाकर स्वागत किया।मुख्यथिति सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा लाल टोपी खतरे की निशानी है। इससे बचके रहना है। योगी सरकार में गुंडे माफिया जेल की हवा खा रहे हैं। सबको एकजुट रह कर फिर बीजेपी की सरकार बनानी है।भाजपा में ही किसानों औऱ पिछड़ों का सम्मान है हमारे उपमुख्य मंत्री भी पिछड़ा समाज से ही आते है  भाजपा सरकार ने घर घर उज्जवला गैस योजना के तहत गरीबों को निशुल्क गैस कनेक्शन पहुचाये। किसान सम्मान निधि हर किसान को दी जा रही है। जैसा हमारी सरकार ने कहा वैसा किया। सबका विकास बिना किसी भेदभाव के किया। उन्होंने फिर से भारी बहुमत से योगी सरकार को लाने का आवाहन किया। सम्मेलन में डॉ केतसिंह वर्मा, मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक  बॉबी कश्यप,रामनिवास राजपूत, रुचि सोलंकी, सत्यवीर सिंह सोलंकी, मंडल अध्यक्ष सुशील सोलंकी,डॉ शिवप्रताप सिंह,डॉ भूदेव सिंह राजपूत,विष्णुदेव पाठक,जितेंद्र बघेल,,कुलदीप प्रतिहार,हिमांशु उपाध्याय,पंकज सोलंकी, नगर अध्यक्ष भारत गुप्ता, जिला सह संयोजक मंडल अध्यक्ष  शिवेंद्र सिंह राठौर  यशवीर सिंह, बॉबी कश्यप, व नीलू चौहान, प्रदीप बर्मा, कृष्णकांत सिंह,लवकुश राजपूत,जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

✴️कासगंज : 29 दिसम्बर , सीएचसी सोरों पर मानसिक स्वास्थ्य मेगा शिविर आयोजित ।
-कॉउंसलिंग  के जरिए मनोरोग से बचा जा सकता है- एसीएमओ - कार्यक्रम में 38 कॉउंसलिंग व 75  रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया गया ।
जिले मे राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सोरों में मानसिक स्वास्थ्य मेगा शिविर का आयोजन हुआ। 
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह ने फीता काटकर व हस्ताक्षर अभियान चलाकर शिविर का शुभारंभ किया ।
शिविर में मानसिक रूप से अस्वस्थ 38 लोगों की काउंसलिंग व 75 लोगों को नि:शुल्क उपचार दिया गया । शिविर में महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहसिना द्वारा परिवार कल्याण सेवाएं प्रदान करने के साथ ही व अन्य मौसमी बीमारियों से ग्रसित लोगों की जाँच हुई व उपचार किया गया । शिविर में  क्षय रोग, कोरोना जांच,  राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य परीक्षण, नेत्र परीक्षण, कोरोना टीकाकरण, परिवार नियोजन हेल्प डेस्क लगाए, व दवाओं का भी वितरण किया गया ।
 मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि सकारात्मक सोच व सकारात्मक दिनचर्या से अवसाद जैसी  मानसिक बीमारियों को दूर किया जा सकता है ।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के बारे में विस्तार से  जानकारी दी | उन्होंने मानसिक रूप से अस्वस्थता को किसी अंधविश्वास से न जोड़कर समय रहते इलाज कराने की बात कही | इसके साथ ही कोरोना से बचाव के लिए ,और मास्क व दो गज़ की दूरी, साफ सफाई का विशेष ख्याल रखने और कोविड टीकाकरण के बारे  में जागरुक भी किया य गया। 
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश  ने बताया - नियमित दिनचर्या, खुशहाल जीवनशैली, व्यायाम, मनोरंजन आदि से तनाव और अवसाद को दूर किया जा सकता है। 
 मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इसका शुरूआती लक्षण तनाव है, इसलिए तनाव को अनदेखा न करें। अवसाद का समय पर उपचार न किया जाए, तो कुछ केस में अनहोनी तक की स्थिति देखी जा सकती इसलिए अवसाद के लक्षणों को पहचानें, उसे । अनदेखा न करें | वह चाहे , घरेलू स्तर पर हों या  सामाजिक स्तर पर, व  कार्यक्षेत्र पर |  अगर स्थिति रोकथाम से बाहर है, नींद न आना,  बेचैनी, डर, शंका, शक, अवसाद, पागलपन आदि मानसिक अस्वस्थता है |ऐसे लोग जिला अस्पताल में सोमवार से शनिवार को  ओपीडी में सम्पर्क कर सकते है ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ अंजू सिंह ने अपील की है,  जिन लोगों ने टीका की एक भी डोज़ नहीं ली है । वह  नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीकाकरण कराएं । जिन लोगों ने दूसरी डोज़ नहीं लगवाई है । वे जल्द से जल्द दूसरी डोज़ लगा लें । उन्होंने कहा कि मास्क और दो गज की दूरी का पालन करें। साफ-सफाई का ख्याल रखें,हाथों को साबुन पानी से धुलें ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यचिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपीसिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. अंजुश सिंह चिकित्सा अधीक्षक  डॉ. हरीश , डीपीएम पवन कुमार डीसीपीएम के. पी. सिंह, बीपीएम भगेश्वर, बीसीपीएम चंद्रिका, व स्वास्थ्य विभाग व स्कूल के बच्चे आशा आंगनवाड़ी आदि लोग मौजूद रहे ।

✴️उदयपुर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय उदयपुर
एम पी यू ए टी के रोवर्स,रेंजर राज्य स्तरीय रोवर मूट, रेंजर मीट झुंझुनूं में गांधी दर्शन ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, क्रोस कंट्री सहित विभिन्न गतिविधियों में ले रहे हैं भाग
अमृत महोत्सव के तहत् गांधी दर्शन प्रदर्शनी में रोवर सुरेंद्र सिंह महात्मा गांधी ओर रेंजर यासी अग्रवाल कस्तूरबा गांधी बनकर रहे विशेष आकर्षण का केंद्र 
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वावधान में 26 से 30 दिसंबर तक झुंझुनूं में आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय 62 वें रोवर मूट ओर 48 वीं रेंजर मीट में महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के रोवर्स,रेंजर्स ने अमृत महोत्सव के तहत् गांधी दर्शन प्रदर्शनी में रोवर सुरेंद्र सिंह ने गांधी जी ओर रेंजर यासी अग्रवाल ने कस्तूरबा गांधी बनकर रहे विशेष आकर्षण का केंद्र। प्रदर्शनी का उद्घाटन मंडावा विधायक रीटा चौधरी ने किया।
रेंजर्स  ने राजस्थानी लोक गीत ओर सुमधुर स्वागत गीत प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध किया।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराणा प्रताप कृषि विश्वविद्यालय के सात रोवर्स ओर आठ रेंजर इस राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट में रोवर लीडर डा धर्मपाल डूडी के नेतृत्व में स्थानीय  भ्रमण स्थलों का भ्रमण कर वंहा की लोक संस्कृति और वीरता, महापुरुषों के बारे में जानकारी ली। रोवर्स, रेंजर्स ने खेतड़ी के विवेकानंद मेमोरियल का भी भ्रमण कर स्वामी विवेकानंद की जीवन चरित्र को जाना।
सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने जानकारी देते हुए यह बताया कि रोवर मूट, रेंजर मीट में युवाओं के अदम्य साहस ओर निडरता की परख के लिए आयोजित क्रोस कंट्री में झुंझुनू से ज्योति विद्या पीठ बगड़ तक नाइट हाइक ओर वहा पर सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न गतिविधियों, स्काउट गाइड स्किल्स, प्रतियोगिताओं,सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत कर राज्य स्तर पर मेवाड़ की लोक संस्कृति,खानपान,वेशभूषा, ज्वैलरी, पगड़ी,खनिज संपदा, गांधी दर्शन, सहित अपने क्रू टीम की उपलब्धियों का प्रदर्शन कर मेवाड़ ओर विश्वविद्यालय का मान बढा रहे हैं।
रोवर्स रेंजर्स द्वारा विभिन्न गतिविधियों में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एम एस राठौड़, अधिष्ठाता प्रोफेसर दिलीप सिंह,सी ओ स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी।... रिपोर्टर लक्ष्मण गौरण

➡लखनऊ- दुर्गा शंकर मिश्रा केंद्र से लखनऊ वापस लौटेदुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के मुख्य सचिव बनेंगेदुर्गा शंकर मिश्रा को सेवा विस्तार भी मिलेगाभारत समाचार की खबर पर लगी मुहरनए चीफ सेक्रेटरी का आदेश भारत समाचार पर, 31 दिसंबर को रिटायर होने वाले थे दुर्गा शंकर मिश्रा, उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में बहुत बड़ी हलचल, 1984 बैच के IAS अफसर हैं दुर्गा शंकर मिश्रा, दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के मुख्य सचिव बनेंगे, डीओपीटी ने आदेश में पद भी स्पष्ट किया।

➡लखनऊ- पुलिस जवानों के पौष्टिक आहार भत्ते में बढ़ोत्तरी, यूपी सरकार ने पौष्टिक आहार भत्ता 25% बढ़ाया, निरीक्षक, उपनिरीक्षक, लिपिक संवर्ग को मिले लाभ, मुख्य आरक्षी, आरक्षी,फोर्थ क्लास कर्मियों को लाभ, सिपाहियों को 2000 रुपये मोबाइल फोन भत्ता, वार्षिक रूप से 2,000 रुपये का मिलेगा सिम भत्ता। 

➡लखनऊ- सपा-प्रसपा के कई पार्षद कांग्रेस में शामिल हुए, कांग्रेस MLA सुहैल अंसारी की अगुवाई में ज्वॉइनिंग, छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने दिलाई सदस्यता, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू भी रहे मौजूद, कांग्रेस की ताकत लगातार बढ़ती जा रही- सुहैल। 

➡लखनऊ- कानपुर की घटना के बाद सपा की कार्रवाई, 5 नेताओं को पार्टी से निष्कासित किया गया, सचिन केसरवानी, अंकुर पटेल निष्कासित हुए, सुशील राजपूत, अंकेश यादव भी निष्कासित, सुकांत शर्मा को भी पार्टी से निकाला गया।

➡फिरोजाबाद- फिरोजाबाद में प्रियंका गांधी का बयान, दलितों और महिलाओं पर अत्याचार हो रहा- प्रियंका, सरकार प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता-प्रियंका गांधी, लड़कियां अपनी शक्ति को समझें- प्रियंका गांधी, इलेक्शन कमीशन के निर्णय का स्वागत होगा-प्रियंका, महात्मा गांधी नहीं होते तो देश नहीं होता-प्रियंका, गांधी जी को अपमानित करना पाप है-प्रियंका गांधी।

➡फिरोजाबाद- प्रियंका गांधी को सुनने पहुंची पूनम पंडित, महिलाओं का सम्मान करने वाली पार्टी कांग्रेस है-पूनम, अन्य दल केवल दिखावे करते हैं-पूनम पंडित, भाजपा सरकार में बलात्कार,हत्याएं होती हैं-पूनम,मैं अपनी नेता को सुनने आई हूं-पूनम पंडित, लोगों से अपील करूंगी कि कांग्रेस से जुड़े-पूनम पंडित।

➡गाजियाबाद- सेंट्रल बांड के वेयरहाउस में एक्साइज टीम का छापा, 5240 पेटी इम्पोर्टेड शराब स्टॉक में पकड़ी गयी, करोड़ों की इम्पोर्टेड शराब तस्करी कर बेच रहे थे, यूपी आबकारी विभाग ने एक्साइज की चोरी पकड़ी, स्टॉक का मिलान कर गोडाउन को सीज किया। 

➡गोरखपुर- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन, ये नया गोरखपुर है- सीएम योगी, विकास का कोई विकल्प नहीं हो सकता-CM, नगर निगम को नया भवन मिला- सीएम, गोरखपुर को 525 करोड़ की सौगात- सीएम, गोरखपुर को जल्द मेट्रो मिलेगी- सीएम, युवाओं को वाटर स्पोर्ट्स की सौगात देंगे-CM, रामगढ़ ताल में सी प्लेन उतरेगा- सीएम।

➡फर्रुखाबाद-  सपा नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया,  गंगा एक्सप्रेसवे का सपा नेता कर रहे थे विरोध,  पुलिस ने सभी नेताओं को पुलिस लाइन भेजा,  सपा नेताओं ने रोड पर बैठकर किया धरना प्रदर्शन,  क्रिश्चियन ग्राउंड के बाहर सभा स्थल का मामला। 

➡अलीगढ़-  एटा के सीमेंट कारोबारी की हत्या का किया खुलासा, आरोपी राजीव अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त एक और कार की गई बरामद, मामले में एक आरोपी और शार्पशूटर अभी भी फरार, बन्नादेवी के सारसौल की सांई विहार कॉलोनी से पकड़ा। 

➡ग्रेटर नोएडा- DMIC और DFCC प्रयोजन से प्रभावित किसानों का मामला, किसानों के प्रतिनिधि मंडल जयंत चौधरी से की मुलाकात, जयंत चौधरी से दिल्ली आवास पर की मुलाकात, जयंत चौधरी को समस्याओं से कराया गया अवगत, दादरी के बोड़ाकी गांव में किसानों का चल रहा धरना। 

➡अलीगढ़-  कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या का मामला, राजीव अग्रवाल को पुलिस ने अरेस्ट किया, हत्या आरोपी अंकुश, दुष्यंत की तलाश तेज, घटना के खुलासे के लिए 5 पुलिस टीमें लगी, पुलिस ने 200 से अधिक CCTV चेक किए, हत्या में प्रयुक्त कार HR 26-DS- 3332 बरामद।, हरदुआगंज में नहर किनारे से कार बरामद की। 

➡अम्बेडकरनगर- थानाध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज लोगों का धरना, समर्थकों के साथ धरने पर बैठे बीजेपी मंडल अध्यक्ष, बीजेपी मंडल अध्यक्ष थाने में शुरू किया धरना, थानाध्यक्ष पर अवैध कार्यों में संलिप्तता का आरोप, फरियादियों से बदसलूकी सहित लगाए कई आरोप, मालीपुर थाने का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी मामला, ठगी करने वाला एक शातिर ठग को किया गिरफ्तार, कब्जे से पीड़ित के दस्तावेज समेत कार किया बरामद, नौकरी लगवाने के नाम पर लिए थे 40 हाजर रुपये, बीटा टू थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡आगरा- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आगरा पहुंची, बाल्मीकि समाज के लोगों से कर रही मुलाकात, यूपी में कांग्रेस की विशेष वर्ग को साधने की पहल, वाटिका में मात्र 70 लोगों की कांग्रेस ने दी एंट्री।

➡कन्नौज- ट्यूशन पढ़कर घर जा रही छात्रा से दुष्कर्म, 2 युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम, गुरसहायगंज कोतवाली के पाल नगर का मामला।
 
➡कौशाम्बी- बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का आगमन कल, पिछड़ा मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, केपीएस स्कूल भरवारी में होगा पिछड़ा मोर्चे का सम्मेलन।

➡हापुड़- सपा विधायक असलम चौधरी पर मुकदमा दर्ज, सीएम योगी पर टिप्पणी करने पर मुक़दमा दर्ज, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ने दर्ज कराया मुक़दमा, नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का बयान, चुनाव कैसे कराए चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, बीजेपी चुनाव के लिए बिल्कुल तैयार है-गजेंद्र, वर्चुअल रैली के लिए भी बीजेपी तैयार है-गजेंद्र ।

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन,बेसिक शिक्षा विभाग में बहुत बदलाव हुए- सीएम,लोगों के भरोसे पर हम खरे उतरे- सीएम योगी,छात्रों की संख्या बढ़ाने पर जोर- सीएम योगी,पिछली सरकारों ने कोई ध्यान नहीं दिया-सीएम,75 फीसदी बच्चों नंगे पैर स्कूल जाते थे-CM,छात्रों की सुविधाओं को बढ़ाया गया- सीएम,कोरोना काल में जीवन-जीविका बचाई- सीएम,विभाग में पारदर्शी तरीके से नियुक्तियां की-CM,बेसिक शिक्षा विभाग में कई नई प्रयोग -सीएम,सामूहिक कार्य करने से बदलाव- सीएम योगी,'साढ़े 4 साल में सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदली',सरकारी स्कूलों में सुविधाएं बढ़ा रहे हैं- सीएम,रसोइयों के खाते में पहुंचाएंगे पैसा-सीएम योगी,रसोइयों का 500 रुपए मानदेय बढ़ा रहे हैं-सीएम,रसोइयों को राज्य सरकार देगी 2-2 साड़ी-सीएम,रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य कवर देंगे-CM,अनुदेशकों का मानदेय 2000 बढ़ा रहे हैं- सीएम।

➡लखनऊ- नगर निगम में कार्यकारिणी की बैठक शुरू,संयुक्ता भाटिया की अध्यक्षता में चल रही बैठक,नगर आयुक्त समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद,कार्यकारिणी में शामिल तमाम पार्षद बैठक में मौजूद,10 रुपए में भरपेट भोजन के लिए बजट में प्रावधान,'महापौर अनुसुइया रसोई' में होगा बजट का प्रावधान,लक्ष्मण जी की मूर्ति स्थापना हेतु बजट का प्रावधान,महिला बाजार बनाने के लिए बजट का प्रस्ताव। 

➡लखनऊ- रसोइयों-अनुदेशकों के मानदेय बढ़ाने का ऐलान,रसोइयों का 500 रुपए प्रति माह मानदेय बढ़ेगा,रसोइयों को राज्य सरकार 2 साड़ी भी देगी,रसोइयों को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा भी देंगे,अनुदेशकों का मानदेय 2000 रुपए/माह बढ़ेगा,रसोइया-अनुदेशक सम्मेलन में सीएम का ऐलान।

➡लखनऊ- “लड़की हूं लड़ सकती हूं” मैराथन दौड़ कार्यक्रम,मैराथन के विजेताओं का आज सम्मान समारोह,प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होगा सम्मान समारोह,आज शाम 4 बजे कांग्रेस कार्यलय पर कार्यक्रम,3 विजेताओं को स्कूटी,25 को स्मार्टफोन मिलेगा,100 विजेताओं को फिटनेस बैंड दिया जाएगा।

➡लखनऊ- 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती का मामला,आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने किया घेराव,मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव किया,ओबीसी,SC वर्ग के अभ्यर्थियों ने घेराव किया,लखनऊ के ईको गार्डन में 196 दिन से चल रहा धरना,अभ्यर्थियों को भर्ती में नहीं दिया गया पूरा आरक्षण,OBC वर्ग को मिला 27% की जगह 3.86% आरक्षण,SC वर्ग को भर्ती में 21% की जगह 16.6% आरक्षण,CM ने भर्ती में आरक्षण पूरा करने के निर्देश दिए थे।

➡लखनऊ- उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया,यूपी के 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई,पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में हुआ बदलाव,लखनऊ,गोरखपुर,कानपुर,नोएडा में बारिश की संभावना,बरेली,प्रयागराज,वाराणसी,आगरा में बारिश की संभावना।

➡लखनऊ- 30 दिसंबर को हज कमेटी के अध्यक्ष का चुनाव,हज कमेटी की नई लिस्ट से 3 सदस्य हटाए गए,विधायक असलम रानी समेत 3 सदस्य हटाए गए,सांसद जफर इस्लाम नई लिस्ट में शामिल किए गए।

➡बरेली- सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बयान,भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है- ओपी राजभर,भाजपा के नेता सबसे ज्यादा झूठ बोलते हैं-राजभर,चुनाव के समय ही छापेमारी की जा रही-राजभर,'राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है',भाजपा के लोग बरगलाने का काम कर रहे-राजभर,चुनाव के समय ही छापेमारी की जा रही- राजभर,जेपी नड्डा ने यूपी के ब्राह्मण नेताओं से पूछा- राजभर,जेपी नड्डा ने पूछा कि कितनी सीट जीत रहे- राजभर,‘ब्राह्मण नेताओं ने बताया कि 100 सीट भी नहीं जीत रहे’,राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बन रहा है- राजभर।

➡अमेठी- किशोरी को बेरहमी से पीटने का मामला,दबंगों ने अपने घर में बुलाकर पिटाई की थी,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल,4 लोगों के खिलाफ मुकदमा किया था दर्ज,आज पुलिस ने 1 युवक को किया गिरफ्तार,अमेठी के रायफुलवारी गांव का मामला।

➡बागपत- नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला,पुलिस की मिलीभगत से घूम रहा है आरोपी,पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगा आरोप,नाराज परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप,दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था,बड़ौत कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡आगरा- प्रियंका गांधी का आगरा आगमन,वाल्मीकि वाटिका में कार्यक्रम में होंगी शामिल,वाल्मीकि समाज के लोगों से राजनीतिक चर्चा करेंगी,विधानसभा सीट पर उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। 

➡अलीगढ़- स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही आई सामने,कोरोना से मृतकों की लिस्ट में जीवित का नाम,जीवित महिला का नाम दर्ज किया गया,पोर्टल पर मुआवजे वाली सूची में लापरवाही,पात्रता सूची गड़बड़ी करने का लगा आरोप।

➡प्रतापगढ़- PRV पर तैनात सिपाही ने महिलाओं को पीटा,कई महिलाओं को लात-घूंसों से सिपाही ने पीटा,बचाने की बजाए साथी सिपाही बना रहा वीडियो,पिटाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,सिपाही नक्षत्र सिंह,सुनील मिश्र ने गांव में गुंडई की,फतनपुर थाना क्षेत्र के मंडुआडीह गांव का मामला।

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर तेंदुए की दस्तक से हड़कंप,ग्रामीणों में तेंदुआ दिखने से हड़कंप,तेंदुए की वीडियो बनाकर की वायरल,भोपा इलाके में तेंदुआ घूमता नजर आया,सीकरी गंगनहर पटरी पर दिखा तेंदुआ।

➡दिल्ली- रेजिडेंट डॉक्टरों प का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट,नीट-पीजी काउंसलिंग में देरी के विरोध में प्रर्दशन,डॉक्टरों की पुलिस से झड़प मामला पहुंचा SC,सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुई जनहित याचिका,मामले की स्वतः संज्ञान लेने की मांग की गई।

➡दिल्ली- आज काउंसिल ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक,पीएम की अध्यक्षता में आज मीटिंग होगी, शाम 4 बजे प्रवासी भारतीय केंद्र में बैठक,ओमिक्रॉन वैरियंट को लेकर मीटिंग में बात होगी,विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा हो सकती है

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन