कासगंज
तेज़ रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार 35 वर्षीय युवक को रौंदा,
कोहरे के चलते हुए सड़क हादसा,
परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, डॉक्टर ने किया मृतक घोषित,
कोतवाली कासगंज के नगला रामपुरिया बाईपास की, चालक फरार, घटना,....रिपोर्ट फहीम
एटा
चोरों ने एक दुकान मे किये अपने हाथ साफ*
दुकान की छत काटकर 15 हजार की नगदी की साफ़
हजारों का सामान भी किया साफ
पड़ोसियों द्वारा सूचना मिलने पर दुकानदार को चोरी का चला पता
शहर के थाना कोतवाली नगर के नन्नुमल चौराहे की घटना
रिपोर्ट:अनुज प्रताप सिंह
लखनऊ
नए साल पर 90 से अधिक IAS अफसरों को सौगात
90 से अधिक IAS अफसरों को पदोन्नति की सौगात
नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने तैयारियां शुरू की
1994 बैच के IAS अफसर प्रमुख सचिव बन जाएंगे
लीना जौहरी,अमित घोष, पार्थसारथी सेन शर्मा
कत्रू राम मोहन राव प्रमुख सचिव बन जाएंगे
2003 बैच के IAS अफसर आयुक्त-सचिव बनेंगे
रितु माहेश्वरी,मयूर माहेश्वरी, एवी राजमौली,अमृता सोनी
विकास गोठलवाल, पिंकी जोवेल,रिग्जियान सैम्पिल
दिनेश चंद्र,श्याम नारायण त्रिपाठी,भगेलू राम शास्त्री
केदारनाथ,यशवंत राव, कनक त्रिपाठी,प्रीति शुक्ला
सत्येंद्र सिंह,महेंद्र कुमार आयुक्त-सचिव बन जाएंगे
2006 बैच के अफसरों को सलेक्शन ग्रेड मिलेगा
कौशलराज शर्मा,डॉ सारिका मोहन,जुहेर बिन सगीर
सेल्वा कुमारी,प्रांजल यादव,अभिषेक प्रकाश,अरविंद सिंह
रवींद्र मधुकर गोडबोले,योगेश कुमार शुक्ल,राजीव शर्मा
विवेक वार्ष्णेय,अरुणवीर सिंह, श्याम सुंदर शर्मा
राजेंद्र प्रताप सिंह,राजेंद्र प्रताप पांडेय,शाहिद मंजूर
शफकत कमाल,विजय कुमार यादव,शकुंतला गौतम
कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान ये भी होंगे प्रमोशन
2010 बैच के IAS अफसरों के भी प्रमोशन होंगे
अखंड प्रताप सिंह, के.बालाजी, आशुतोष निरंजन
कुमार प्रशांत, नेहा शर्मा,मोनिका रानी,संदीप कौर
शंभू कुमार,संजय खत्री,योगेश कुमार,सुजीत कुमार
नितीश कुमार, भवानी सिंह, दुर्गाशक्ति नागपाल
रवींद्र कुमार-प्रथम,इंद्र विक्रम सिंह और हीरालाल
रामयज्ञ मिश्रा,शैलेंद्र कुमार सिंह,प्रकाश श्रीवास्तव
राकेश कुमार सिंह-सेकेंड, फैसल आफताब,दीपचंद्र
अमरनाथ उपाध्याय,डॉ अनिल कुमार सिंह,साहब सिंह
नागेंद्र प्रताप,श्रीश चंद्र वर्मा,सुशील कुमार मौर्या
दिव्य प्रकाश गिरि,मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय
नरेंद्र प्रसाद पांडे,डॉ आभा गुप्ता,कैप्टन प्रभांशु कुमार
सुरेंद्र राम, सूर्यमणि लाल चंद्र, ओम प्रकाश आर्य
सीनियर टाइम स्केल में भी अफसरों का प्रमोशन
2015 बैच के अफसरों को सीनियर टाइम स्केल
अस्मिता लाल,मधुसूदन नागराज हुल्गी,अनुनय झा
अरविंद कुमार चौहान, अरविंद सिंह,आलोक यादव
निशा, अमनदीप डुली, महेंद्र सिंह तंवर,अजय कुमार
जोगिंद्र सिंह,राजागणपति आर, प्रणय सिंह को लाभ
शिवशरणप्पा जीएन, आशीष कुमार,थमीम अंसारिया
IAS डॉ राजेंद्रर पेंसिया, पवन अग्रवाल, निधि गुप्ता
जे.रीभा को सीनियर टाइम स्केल में पदोन्नित मिलेगी
1 जनवरी को पदोन्नति देने की कार्यवाही शुरु हुई
दिल्ली- IG NIA आलोक मित्तल का खुलासा
NIA ने आज 17 जगह छापेमारी की, सीलमपुर,
लखनऊ, मेरठ, अमरोहा में छापेमारी की’,
साढ़े 7 लाख रुपए,100 मोबाइल बरामद,16 संदिग्धों से पूछताछ की ,
10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया,
सभी अभियुक्तों से पूछताछ जारी है,
बम बनाने की एडवांस स्टेज में थे,
सीलमपुर और अमरोहा में 6-6 जगह छापे ,
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद , कंट्री मेड राकेट लांचर बरामद,
135 सिम बरामद किए , यूपी और दिल्ली से 5-5 संदिग्ध गिरफ्तार,
मास्टर माइंड मुफ्ती सुहैल भी अरेस्ट ,
अमरोहा से मुफ्ती सुहैल गिरफ्तार ,
12 पिस्टल भी बरामद की गई , 120 अलॉर्म घड़ी,
पोटैशियम नाइट्रेट बरामद, पोटैशियम क्लोरेट,
शुगर लगभग 25 किलो बरामद , भीड़भाड़ वाले इलाके और कई दफ्तर निशाने पर थे,
राजनीतिक, VIP लोग भी निशाने पर थे, लखनऊ में भी एक जगह छापेमारी हुई,
बड़े पैमाने पर बम बनाने की योजना थी,
फिदायीन हमले करने की भी योजना थी, ‘Whatsapp और मैसेज के जरिए बातचीत करते थे’,
किसी विदेशी संगठन के सम्पर्क में थे ‘मास्टर माइंड अमरोहा की मस्जिद में काम करता था’,
सिविल इंजीनियर, वेल्डिंग करने वाले शामिल हैं,
मौलवी भी मॉड्यूल में शामिल हैं , एक ग्रेजुएशन कर रहा है ,
सिविल इंजीनियर का स्टूडेंट एमिटी यूनिवर्सिटी का,
जफराबाद, अमरोहा में एक दूसरे से सम्पर्क में आए,
3 से 4 महीने पहले मॉड्यूल शुरू हुआ ,
रिमोट कंट्रोल से हमले की साजिश थी ,
सीरियल धमाकों को साजिश थी , एक महिला फिदायीन भी मॉड्यूल में शामिल ,
फिदायीन जैकेट बनाने की तैयारी में थे, 20 से 30 साल के बीच के हैं सभी ,
खिलौना बम से दहलाने की साजिश थी ,
सुसाइड वेस्ट भी बना रहे थे , अमरोहा में सुसाइड वेस्ट बनाने का समान बरामद,
मुफ्ती सुहैल 29 साल का है , NIA ने जारी किया सुहैल के बम बनाने का वीडियो।
Comments
Post a Comment
सच्ची पहल समाचार में आपका स्वागत है आप अपने सुझाव विचार एवं शिकायत हमें व्हाट्सएप करें : 8273195247
आप हमें ईमेल भी कर सकते हैं - sachchipahal@gmail.com