समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना में भर्ती प्रारंभ

Image
➡️J oin LIC as WOMAN CAREER AGENT at LIC OF INDIA and   earn attractive comission income , Bonus and other benefits on every LIC POLICY you complete .  Job involves, selling of LIC POLICY to the customers. Training and support will be given. यदि आप न्यूनतम हाई स्कूल पास हैं और अपनी आय बढ़ाना चाहती हैं तो भारतीय जीवन बीमा निगम में लेडी केयर एजेंट बनकर अपने-सपने साकार कर सकती हैं । 👉🏿Click to Apply   पंचायत/ वार्ड स्तर पर LIC दीदी ( बीमा सखी / फीमेल LCA ) की भर्ती 🪷🪷🪷🪷🪷 ➡️ मानदेय + कमीशन + बोनस + अन्य लाभ अतिरिक्त ➡️3 वर्ष बाद सरकारी नौकरी के लिए आरक्षण 👉🏿आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष  ✅न्यूनतम योग्यता हाई स्कूल होना अनिवार्य ✅कोई ड्यूटी नहीं, कोई समय की बाध्यता नहीं, स्वतंत्र करियर  ✳️✳️✳️✳️✳️ अधिक जानकारी के लिए अति शीघ्र संपर्क करें -        डॉ. सर्वेश सुधाकर        विकास अधिकारी    Call: 9927292925 ➡️आवेदन हेतु क्लिक करें LIC of India | LIC Recruitment | LIC agent Bharti | Insurance company | ब...

10 दिसंबर 2018

लखनऊ : शहर में फैला ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब का जाल, Paytm से होते थे लेन-देन

विभूतिखंड में होटल कर्मी कृष्ण प्रताप सिंह की हत्या के मामले में पड़ताल के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं। आरोपितों से पूछताछ में पता चला है कि वह राजधानी में ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब के नाम पर देह व्यापार का धंधा संचालित करते थे। मुख्य आरोपित अभय ने दो अलग-अलग नाम से वेबसाइट भी बना रखी थी।

शहर में फैला ऑनलाइन फ्रेंड्स क्लब का जाल, Paytm से होते थे लेन-देन
सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्र के मुताबिक फ्रेंड्स क्लब में शामिल युवक युवतियां वाट्सएप पर ही संपर्क में रहते थे। हत्याकांड की पड़ताल में आरोपितों की वाट्सएप पर बातचीत के साक्ष्य भी मिले हैं। बताया जा रहा है कि पूरे देश में क्लब का नेटवर्क फैला हुआ है। वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन के जरिए लोगों को मेंबर बनाया जाता है, उसके बाद सदस्यों की मांग पर किसी भी शहर में लड़कियां उपलब्ध कराई जाती हैं। राजधानी पुलिस इस ऑनलाइन चक्रव्यूह को भेदने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि क्लब के सदस्य अपने प्रोफाइल में गलत नाम, पता और फोन नंबर दर्ज करते हैं।एस्कॉर्ट सर्विस या फ्रेंड्स क्लब में रुपयों का लेनदेन सर्वाधिक पेटीएम के माध्यम से होता है। होटल की बुकिंग भी उसी से की जाती है। सदस्यों से एडवांस में रुपये जमा करने के लिए कहा जाता है। कई बार लोग झांसे में आकर तय राशि की कुछ रकम पेटीएम के माध्यम से जमा कर देते हैं और ठगी के शिकार हो जाते हैं। रुपये मिलने के बाद सर्विस देने वाले उनका नंबर ब्लॉक कर देते हैं। लोग लोक-लाज के भय से पुलिस में शिकायत देने से कतराते हैं।कृष्ण प्रताप की हत्या के आरोप में उत्तराखंड के गदरपुर उधम सिंह नगर निवासी धीरज नारंग, राजापुरा अमेठी निवासी अभय उमरीडीहा गोंडा निवासी हरिओम और उसके साथी राधे को पुलिस ने रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। हर्ष विहार दिल्ली निवासी गुरमीत और खिचड़ीपुर रोड नई दिल्ली निवासी रूबी को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया था, जहां से दोनों को जेल भेजा गया था।
रिपोर्ट - विक्रम सिंह यादव,
==================================

कासगंज- पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा एन आर पब्लिक स्कूल में आयोजित की पुलिस की पाठशाला छात्राओं को सिखाए आत्मरक्षा के गुर

               

               

अधीक्षक कासगंज श्री अशोक कुमार शुक्ल द्वारा एनo आरo पब्लिक स्कूल में पुलिस की पाठशाला आयोजित की गई। उक्त पाठशाला में छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए तथा छात्राओं को उनके अंदर छुपी वीरांगना अवंतीबाई और लक्ष्मी बाई को पहचान कर उनके जैसा बनने की सीख दी गई l छात्राओं को बताया कि डरे नहीं सहे नहीं, विषम परिस्थितियों से डटकर करें मुकाबला  l उक्त कार्यक्रम का संचालन अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अजय झवर जी द्वारा किया गया 
==================================

एटा के पूर्व विधायक प्रेमपाल सम्राट की भविष्यवाणी
मध्यप्रदेश और राजस्थान में बनेगी कांग्रेस की सरकार


कहा यदि बात सही न निकली तो कर लूंगा आत्मदाह....
राहुल गांधी होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री....
 पांच राज्यो में चुनाव के परिणाम आने में कुछ ही घंटे बाकी हैं

 उससे पूर्व एटा जिले के जलेसर विधान सभा से विधायक रहे और राजस्थान और मध्य प्रदेश में सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चुनाव प्रचार में रहे प्रेम पाल सम्राट ने भविष्यवाणी की है कि कल के नतीजे चौकाने वाले होंगे और राजस्थान,

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।


उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश और सचिन पायलट राजस्थान के मुख्य मंत्री होंगे और इन्ही नतीजो से 2019 का चुनाव प्रभावित होगा और राहुल गांधी देश के प्रधान मंत्री होंगे।
उन्होंने दावा किया कि यदि उनकी भविष्यवाणी सही नही निकली तो वे पूर्व की भांति पेड़ पर चढ़ जाऊंगा, पार्लियामेंट में कूद जायेगे और आत्मदाह कर लेंगे।उन्होंने वर्तमान मोदी और योगी सरकार को हर मोर्चे पर असफल बताया।
==================================
*कानपुर*
कानपुर में बढ़ी ठंड से एक दर्जन से अधिक लोगों को ब्रेन स्ट्रोक की बीमारी
स्वास्थ्य व मौसम विभाग ने बदलते मौसम के रुख को देखकर दी चेतावनी
डायबिटीज, हार्ट पेशेंट व ब्रेन संबधित बीमार लोग बरते सावधानी, बाहर निकलने पर पहने अधिक गर्म कपड़े,,, ज्यादातर बुजुर्ग बरतें सावधानी - स्वास्थ्य विभाग
दिन पर दिन बढ़ेगी ठंड,,, अगले पांच दिन रहेगी धुंध की चादर,,, रात्रि और तड़के सुबह पड़ेगा कोहरा - मौसम विभाग

*कानपुर*
कानपुर के ग्वालटोली नाले का निरक्षण करने कानपुर पहुँचेगी दिल्ली से आई टीम
कई सालों से गंगा में गिर रहे नाले को किया गया है टैब
जाजमऊ सीवरेज प्लांट में गिराया जा रहा है नाले का पानी

*कानपुर*
यूपी मुख्य सचिव आलोक सिन्हा के आदेशों से कानपुर की जनता को मिलेगी जाम से राहत
नगर के 6 मुख्य चौराहों को किया गया है शामिल
पहले चरण में विजय नगर चौराहे को किया जाएगा जाममुक्त चौराहा
पीडब्ल्यूडी द्वारा दिसम्बर अंत तक करा लिया जाएगा कार्य
फुटपाथ, थ्री लेफ्ट राइट कटिंग वे समेत सिसमैटिक बनायी जाएगी व्यवस्था 

*महराजपुर*
सरसौल चौकी में पकड़ी गई डीजल चोरो की बोलेरो कार....!
हाइवे पर चोर करते है वाहनों से डीजल चोरी....!
चोर रात में गाड़ी छोड़ हुए फरार
ब्लाक के एक प्रतिनिधि लगे वाहन छुड़ाने में....!

*कानपुर*
थाना चौबेपुर अंतर्गत नुनाहा नर्सिंग स्थित नोनेश्वर मंदिर के घंटा हुए चोरी लगभग 2 कुंटल का माल हुआ चोरी। पुलिस गश्त के बावजूद मंदिर के घंटे हुए चोरी

*कानपुर*
अपहरण और हत्या के मामले में काफी समय से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमास को पुलिस ने किया अरेस्ट।
 दिनेश सचान उर्फ कल्लू बाबा को सजेती पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
एक दर्जन से अधिक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है कुख्यात  दिनेश सचान। पुलिस अधिकारी पूछताछ में जुटे।

*लखनऊ*
PCS भर्ती परीक्षा 2016 के लिए आज से 24 जनवरी तक इंटरव्यू, 633 पदों के लिए 1993 अभ्यर्थी देंगे इंटरव्यू, 16 नवम्बर को घोषित हुआ था 2016 मेंस परीक्षा का परिणाम, 2016 मे आयोजित हुई मेंस की परीक्षा का गड़बड़ियों की शिकायतों और जांच के चलते लटका था 

*कानपुर*
सचेंडी थाना क्षेत्र लंका रोड पर रेलवे द्घारा जमीन अधिग्रहण को लेकर किसान व किसान यूनियन के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चार गुना मुआवजा व नौकरी को लेकर करेंगे प्रदर्शन ।। 
 शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पीएसी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।।

*कानपुर*
दो दिन से लापता युवक का मिला छत विक्षत झाड़ियों में शव
परिजनों नेजताई हत्या कर शव फेके जाने की आशंका
मौके पर नही पहुचा कोई भी पुलिस कर्मी
ग्रामीणों द्वारा कल ही गांव के बाहर खून के निशान मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी थी
मौके पर फोरेंसिक टीम पहूच चुकी है लेकिन अभी तक पुलिस नही पहुची
बिल्हौर थाना क्षेत्र के सैबसू गांव की घटना 
बीते शुक्रवार से दुर्गेश उर्फ नन्हे 50 वर्ष पुत्र श्याम चंद्र था लापता

*कानपुर*
जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत व मण्डलायुक्त सुभाष चंद शर्मा पहुंचे बिठूर महोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने,18 से 22 दिसंबर तक होगा बिठूर महोत्सव सम्बंधित अधिकारियों के संपूर्ण तैयारियां युद्ध स्तर पर पूर्ण कराने के दिए निर्देश।

*सच्ची पहल*
दैनिक हिंदी समाचार पत्रिका
www.sachchipahalnews.blogspot.in
खबर देने के लिए
sachchipahal@gmail.com
व्हाट्सएप
8273195247 


मोहन नगर स्थित "आईपीएस कॉलेज" मे "ग्लोबल लर्निंग एकेडमिक" द्वारा आयोजित कार्यक्रम "रॉक एंड रोल में अधिवक्ता दीप्ति शर्मा को "गेस्ट ऑफ ऑनर" से सम्मानित किया गया  एवं "एजीएस फैशन अकैडमी" द्वारा आयोजित फैशन शो में "मिस कॉस्मोपॉलिटन यूनिवर्स पेसिफिक फेस आफ  दी ईयर 2019" के अवार्ड से सम्मानित किया गया

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

21 जून 2022

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

17 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

29 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022