समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

09 दिसंबर

कासगंज : सिढ़पुरा में तारापुर मार्ग पर खंभे टेढे हो कर झुकनें से विद्युत तार नीचे होने के कारण ट्रक में लगी आग

सारा माल राख, आग से जलनें से दोनों चालकों की हालत गंभीर, इससे पहले भी इन्हीं तारों के कारण एक बच्ची की जा चुकी है जांन एवं सात आठ नीलगाय भी मर चुकी हैं, तारों में स्पार्क होनें पर आग लगनें से कई बार फसलें जल चुकी हैं मगर अभी तक प्रशासन का कोई ध्यान नहीं

08-12-2018 को प्रवेंद्र लोधी फॉम के गद्दों से भरा ट्रक लेकर इसी मार्ग से इन तारों के नीचे से  गुजर रहा था तभी विद्युत तार नीचे होने के कारण उनसे टकराता है और स्पार्क होनें के कारण गद्दों में आग लग जाती है फिर आग पूरे ट्रक में फैल जाती है और पूरा ट्रक जल जाता, सभी गद्दे जलकर राख हो जातें, चालक  प्रवेंद्र लोधी व सहायक अनुज कुमार आग को बुझाने की कोशिश करनें के दौरान बहुत ही बुरी तरह झुलस जाते हैं, दोनों की हालत गंभीर हैं व अलीगढ़ में भर्ती हैं,इससे पहले भी यहां इन्ही तारों के कारण एक बच्ची की मौत हो चुकी है, सात आठ नीलगाय मर चुकी हैं, कई बार स्पार्क होनें से फसलों में आग लग चुकी है, आस पास के किसान बड़ी दहशत में हैं, मगर विद्युत विभाग व प्रशासन सोया हुआ है, लगता है इन दुर्घटनाओं का इन पर कोई असर नहीं, हम चाहते हैं तत्काल विद्युत विभाग इन खंभों को सीधा कराए ताकि तारें ऊंची हो सकें नहीं तो उग्र प्रदर्शन होगा

शिव कुमार हमदर्द

==============================

अमीरनगर - खीरी : दो ट्रकों में भिड़ंत 

कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के रसूलपुर गांव के निकट दो ट्रको की भिडंत मे दोनो ड्राइवर गम्भीर रूप से घायल,दोनो ड्रायवरो के टूटे पैर,दोनो को मोहम्मदी सीएचसी भेजा गया

मौके पर पुलिस बल मौजूद

==================================

*चाय सिर्फ़ चाय ही नहीं होती...*

जब कोई पूछता है "चाय पियेंगे"

तो बस नहीं पूछता वो तुमसे

दूध, चीनी और चाय-पत्ती

को उबालकर बनी हुई 

एक कप  चाय के लिए

वो पूछता हैं...

क्या आप बांटना चाहेंगे

कुछ चीनी सी मीठी यादें,

कुछ चाय-पत्ती सी कड़वी

दुःख भरी बातें..!


वो पूछता है..

क्या आप चाहेंगे,

बाँटना मुझसे अपने कुछ

अनुभव,

मुझसे कुछ आशाएं

कुछ नयी उम्मीदें..?


उस एक प्याली चाय के

साथ वो बाँटना चाहता है,

अपनी जिंदगी के वो पल

तुमसे जो अन-कही है अब तक

दास्ताँ जो अन-सुनी है अब तक

वो कहना चाहता है..


तुमसे तमाम किस्से

जो सुना नहीं पाया 

अपनों को कभी..


इस दो कप चाय के साथ 

शायद इतनी बातें

दो अजनबी कर लेते हैं

जितनी तो

अपनों के बीच भी नहीं हो पाती...


तो बस जब पूछे कोई

अगली बार तुमसे

*"चाय पियेंगे..?"*

तो *हाँ* कह कर 

बाँट लेना उसके साथ

अपनी चीनी सी मीठी यादें

और चाय-पत्ती सी कड़वी 

दुःख-भरी  बातें..!!

चाय सिर्फ़ *चाय* ही नहीं होती...!

==================================

आवश्यकता है-

देश की नंo1 राष्ट्रीय न्यूज़ पत्रिका "सच्ची पहल" एवं चैनल को भारत के रिक्त जनपदों में जिला ब्यूरो,, तहसील रिपोर्टरों की शीघ्र संपर्क करें।
      

    डॉ. सर्वेश सुधाकर
     चीफ़ एडिटर
    सच्ची पहल समाचार
    मो0- 8273195247


If you are interested plz.send resume with photo on email ID : sachchipahal@gmail.com


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन