समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

30 मार्च 2022

✴️उदयपुर : शिव इलेवन ने ओम इलेवन को हराकर एपीएल की ट्राफी पर जमाया कब्जा, महिला अधिवक्ताओं का भी आयोजित हुआ मैत्री मैच ।
सच्ची पहल® समाचार
उदयपुर बार एसोसिएशन की ओर से आयोजित एडवोकेट प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले शिव इलेवन ने ओम इलेवन को हराते हुए ट्राफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित समापन समारोह में अतिथियों ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की।
उदयपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरिजा शंकर मेहता ने बताया कि तीन दिवसीय एडवोकेट प्रीमियर लीग का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मुकाबले से पहले महिला अधिवक्ताओं का एक मैत्री मैच आयोजन हुआ। बालाजी इलेवन एवं सांवरिया इलेवन के बीच हुए मैत्री मैच में बालाजी इलेवन विजय रही। समापन समारोह में राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधिपति रामचंद्र सिहं झाला, उदयपुर न्यायालय के न्याय​धीश मधुसूदन मिश्रा, न्यायधीश अशोक कुमार शर्मा, न्यायधीश अशविनी यादव, राजस्थान बार काउंसिल के को—चेयरमैन रतन सिंह राव, विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता शांतिलाल चपलोत सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे। 
उदयपुर बार एसोसिएशन के महासचिव भूपेन्द्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि शिव इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओम इलेवन की टीम 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी ओर शिव इलेवन की टीम 19 रनों से फाइनल मैच जीत गई। इस मौके पर उदयपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बापना, सचिव अजय आचार्य, वित्त सचिव सैयद रिजवान रिजवी, पुस्तकालय सचिव पंकज जैन के साथ सव्रत सदस्य एवं कई वरिष्ठ अधिवक्तागण व युवा अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
एपीएल की टीमों के ये थे मेंटर
अधिवक्ता ओम प्रकाश बारबर, शिव कुमार उपाध्याय, सत्येंद्र सिंह सांखला चेतन पुरी गोस्वामी, कमलेश दाणी, सुरेंद्र सिंह चुंडावत,  चक्रवर्ती सिंह राव, अतुल जैन ,जूही शर्मा, प्रकाश मेनारिया रिपोर्टर लक्ष्मण गोरण ।

✴️कासगंज - श्री मन मस्त धाम में गुरुमाता स्मृति दिवस पर धार्मिक आयोजन
साहित्यिक सामजिक श्री मन मस्त सत्संग मंडल के तत्वाधान में देवी सरस्वती मंदिर श्री मन मस्त धाम आवास विकास कालोनी पर गुरुमाता श्रीमती गुलाब देवी की 19 वी पुण्यतिथि के अवसर पर मंडल के भक्तजनों ने गुरु माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन अर्चन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर पुष्प चढ़ाएं एवं भजन कीर्तन का आयोजन किया 
सच्ची पहल® समाचार
मंडल की महामंत्री कु0 प्रतिज्ञा ने गुरुमाता के संदर्भ में बताया कि उन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन परहित जनहित में जी व्यतीत किया था तथा धार्मिक कार्य कराने की जनमानस को प्रेरणा देती थी , उनके द्वारा गया गया गीत *अभिलाषा हरी दर्शन की धुन छाई है प्रभु चरणन की* भक्तजनों के समक्ष गाकर प्रस्तुत किया एवं उनके द्वारा किए गए जीवन में अनेकों परहित कार्यो का संस्मरण भक्तजनों के समक्ष प्रस्तुत किया , श्री मती सरला भारद्वाज , श्रीमती नीलू , श्रीमती तन्नू , कु० प्रतिज्ञा , श्रीमती नितिज्ञा , श्रीमती ममता गुप्ता ( समाज सेविका ), श्रीमती रेखा , श्रीमती रामवती , श्रीमती सुशीला दीक्षित , श्रीमती पूनम , श्री सुखराम , श्री रवि कृष्ण , श्री भविष्य कुमार , B.J.P नेता श्री विरजेस गोयल आदि ने भी गुरुमाता के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किए । मंडल द्वारा सभी को प्रसाद वितरण किया गया ।

✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, माधवपुरम, मेरठ में चित्रकला विभाग द्वारा 'भारत में कार्यस्थल पर लैंगिक भेदभाव' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का भव्य आयोजन किया गया।
 संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य महोदया एवं अतिथियों द्वारा ज्ञान दायिनी वीणापाणि मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने संगीतमय सरस्वती वंदना 'मां शारदे वरदान दे मुझको नवल सद्ज्ञान दे' प्रस्तुत की साथ ही सुर से सुर मिला कर गाए मंगल गान, स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया। अतिथि स्वागत की परंपरा का निर्वहन करते हुए प्राचार्य महोदया डॉ०अंजू सिंह  द्वारा मुख्य अतिथि डॉ० मंजू गुप्ता, विशिष्ट अतिथि तरन्नुम सिद्दीकी, मुख्य वक्ता डॉ0 विकास शर्मा तथा डॉ 0 विनोद कुमार,प्राचार्य बांदा का पुष्पगुच्छ भेंट कर, बैज लगाकर तथा अंगवस्त्रम भेंट कर स्वागत किया गया। प्राचार्य महोदया ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारा देश एक महान लोकतंत्र है जो सभी को समानता का अधिकार प्रदान करता है, वह जाति, धर्म, मूल वंश, जन्म स्थान आदि के आधार पर भेदभाव नहीं करता। डॉ० विकास शर्मा ने लैंगिक असमानता पर प्रकाश डाला।
डॉ० सिद्दीकी ने कहा कि सावित्री बाई फुले ने महिलाओं को समाज में समानता दिलाने के उद्देश्य से जब महिला शिक्षा प्रारंभ की तभी से महिलाओं का संघर्ष शुरू हो गया। उनके कठिन परिश्रम का ही परिणाम है कि आज हम यहां खड़े होकर अपनी बात कह पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 60% से अधिक महिलाएं पुरुषों से अधिक कार्य करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर संस्थान में लोकल कंप्लेंट कमेटी और इंटरनल कंप्लेंट कमेटी होनी चाहिए जो महिलाओं के साथ हो रहे भेदभाव पर कार्यवाही कर सके। 75% महिलाएं तो शिकायत दर्ज ही नहीं कराती हैं। हमें ऐसा माहौल बनाना होगा कि महिलाओं और पुरुषों के बीच कोई भी भेदभाव न हो तथा वे खुलकर अपनी बात कह सकें। राजकीय महाविद्यालय, बांदा के प्राचार्य डॉ० विनोद कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि महिलाएं पुरुषों से बहुत अच्छा कर सकती हैं बशर्ते उन्हें पंख फैलाने का अवसर दिया जाए। जिस देश में लैंगिक समानता बढ़ती जाती है वह देश अधिक तरक्की करता है। भारत में 80% महिलाएं असमानता से पीड़ित हैं। उनके सुधार के लिए प्रयास होने चाहिए। उन्होंने "अंधेरा है चिराग जलाना है' असमानता को मिटाकर समानता लाना है" की पंक्तियों से अपनी बात समाप्त की। विशिष्ट अतिथि डॉ0  मंजू गुप्ता ने कहा कि हमारे देश में हर क्षेत्र में विसंगतियां दृष्टिगोचर होती हैं। जहां पुरुष और महिला दोनों एक साथ कार्यस्थल पर हैं वहां महिलाएं कुशलता और निपुणता के साथ अपना कार्य संपन्न करती हैं किंतु  पितृसत्तात्मक समाज होने के कारण महिलाएं आज भी आर्थिक रूप से पुरुषों पर निर्भर हैं तथा वे स्वतंत्र रूप से कोई भी बड़े फैसले नहीं ले सकतीं।
डॉ० गीता चौधरी ने कार्यक्रम की रूपरेखा के विषय में विस्तार से बताया। संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर पूनम भंडारी द्वारा किया गया तथा संगोष्ठी समन्वयक डॉ 0 रविंद्र कुमार ने सभी को धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया।
तकनीकी सत्र में शोधार्थियों द्वारा शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। डॉ० पूनम चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर ने कहा कि भेदभाव घर से ही शुरू होता है। अगर ये मुद्दा इतना बड़ा न होता तो इस पर इतना लेखन कार्य और चर्चा न होती। महिलाओं को सरकार ने तो अधिकार प्रदान किए हैं किन्तु समाज ने उन अधिकारों को अपनी स्वीकृति प्रदान नहीं की है। अत: इस तरह के सेमिनार, गोष्ठियों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाना चाहिए और सामाजिक सोच को बदला जाना चाहिए।
डॉ. डी० एस० सिंधू ने भी असमानता और भेदभाव पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक तथा चिकित्सकीय असमानता पर गहनता से चर्चा करते हुए महिला वि०वि० खोले जाने की बात भी कही, साथ ही उन्होंने महिलाओं को पुरुषों की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली मानते हुए और असमानता को नए नजरिए से देखते हुए सभी के समक्ष नए-नए पहलू रखे।
जिज्ञासा शोध छात्रा ने थर्ड जेंडर पर अपना बहुत ही सारगर्भित पत्र प्रस्तुत किया। जिज्ञासा ने बताया कि थर्ड जेंडर भी हमारे ही समाज का हिस्सा हैं, जिन्हें हमने भेदभाव के चलते अपने समाज से अलग कर दिया है। जब से उन्हें वोट देने का अधिकार प्राप्त हुआ है तब से वे सामाजिक और राजनैतिक सक्रियता के साथ तेज़ी से आगे आ रहे हैं। अत: उनके साथ भेदभाव न करके उन्हें आगे लाना चाहिए तभी वे हमारे समाज में सम्मान पूर्वक रह पाएंगे।
     शशांक कश्यप शोध छात्र ने "उच्च शिक्षण संस्थानों में कार्यरत महिलाओं की समस्याएं" विषय पर अपना शोधपत्र  प्रस्तुत किया। शशांक ने बताया कि महिलाएं दोहरी भूमिका निभाती हैं, वे घर में भी काम करती हैं और नौकरी भी करती हैं, जबकि पुरुष सिर्फ नौकरी करते हैं।

श्री हरिओम शर्मा वरिष्ठ अधिवक्ता, मेरठ ने अपने वक्तव्य में महिला अधिकारों की विस्तृत जानकारी देते हुए महिला सुरक्षा सम्बन्धी अधिनियमों से भी परिचित कराया। उन्होंने कहा कि भेदभाव दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। जब से महिला शिक्षा आरम्भ हुई है तब से भेदभाव और भी ज्यादा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान हेतु सामाजिक बदलाव आवश्यक है, जब सामाजिक बदलाव नहीं होता है तब कानून की सहायता ली जाती है। इस भेदभाव के लिए समाज के सभी लोग जिम्मेदार हैं।
कार्यक्रम में डॉ० गीता चौधरी, डा० भारती दीक्षित, डॉ मोनिका चौधरी,डॉ० सुधारानी सिंह डी०लिट्०, डॉ0 स्वर्णलता कदम, डॉ0 शबीना परवीन, डॉ० भारती शर्मा, डॉ० दीपा गुप्ता, डॉ 0 शालिनी सिंह, एवं डॉ० भावना सिंह का विशेष योगदान रहा।

✴️ मेरठ : उच्च शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा प्रायोजित व महाविद्यालय इतिहास विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के दूसरे दिन के समापन सत्र में महाविद्यालय  प्राचार्य व संरक्षिका प्रो०( डॉ) अंजू सिंह व उपस्थित सभी मंचासीन  अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण किया गया ।
संगोष्ठी की समन्वयक इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ ०अनीता गोस्वामी ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन किया तथा विषय वस्तु पर प्रकाश डाला। समापन सत्र में मुख्य अतिथि के रुप में कैलिफोर्निया यू०एस०ए० से आई अतिथि ,देव मुनि आयरन ने अपने उद्बोधन में समस्त को आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ होकर एक अच्छा मनुष्य कैसे बना जाए इस बात पर बताया गया, उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला व कार्यस्थल पर ध्यान के विभिन्न तरीकों से ऊर्जावान बने रहने के तरीके भी बताए। अतिथि वक्ता डॉ ०विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, बांदा से समापन सत्र में उपस्थित रहे ।जीवन दर्शन, सांस्कृतिक संवाहक के रूप में उन्होंने वेदों पुराणों की व्याख्या की ।उन्होंने कहा कि हमारा पौराणिक साहित्य हमें जीवन जीने की राह दिखाता है और वर्तमान में हमें पुनः जरूरत है अपने वेदों ,पुराणों में निर्दिष्ट बातों को आत्मसात करने की ।वक्ता के रूप में डॉ० कामिनी पांडे जी सत्र में उपस्थित रही।अपने उद्बोधन में उन्होंने  पौराणिक साहित्य के विभिन्न पहलुओं की चर्चा करते हुए सन्यास की उचित अर्थ की व्याख्या की व इस बात की विवेचना की कि दैनिक जीवन में सन्यास की अवधारणा का पालन हम कैसे कर सकते हैं ।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ०सुरेश जैन जी ने अपने उद्बोधन में वेदों के वैज्ञानिक पक्ष को मजबूती से श्रोताओं के समक्ष रखा।  उन्होंने पुराणों, वेदों के अनुसरण की बात भी कही और उनके प्रयोग के प्रति एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने की बात भी कही। लखनऊ से डॉ० वंदना संत जी सत्र में  अतिथि वक्ता के रूप में उपस्थित रही।अपने वक्तव्य में उन्होंने भारतवर्ष की गौरवशाली सांस्कृतिक पहचान पर प्रकाश डालते हुए उन्नत जीवन जीने के लिए कहा कि आज  हमें वापस अपने सांस्कृतिक मूल्यों की शरण में जाना होगा, उन्होंने सन्यास की उसके सही अर्थों में विवेचना की। संगोष्ठी की समन्वयक डॉ ०अनीता गोस्वामी ने अपनी समीक्षा में  संगोष्ठी के आयोजन की समस्त रूपरेखा श्रोताओं के समक्ष रखी। उन्होंने संगोष्ठी के विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुए सन्यास विषय की उपादेयता पर प्रकाश डाला ,उन्होंने बताया कि सन्यास की सही अवधारणा क्या है और उसे हम किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम की  संरक्षिका महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर डॉ० अंजू सिंह ने अपने उद्बोधन में आयोजन  समिति को  संगोष्ठी के सफल संचालन हेतु शुभकामनाएं दी ,व कहा कि  छात्राओं के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास हेतु इस प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम महाविद्यालय में निरंतर होने चाहिए जिससे कि विद्यार्थियों में एक अनुसंधान परक सोच का विकास हो सके। कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार व शोधार्थियों की उपस्थिति सराहनीय रही।

➡दिल्ली- देशभर में 247 खेल अकादमियों को मान्यता मिली,मंत्रालय ने खेलो इंडिया योजना के तहत मान्यता दी,केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर,हरियाणा के पंचकुला में होगा खेलो इंडिया यूथ गेम्स ,आगामी संस्करण में मल्लखंब, कलारीपयट्टू खेल शामिल,गतका, थांग-ता और योगासन जैसे खेल शामिल। 

➡दिल्ली- हाइड्रोजन कार से आज संसद पहुंचेंगे नितिन गडकरी,हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद भवन पहुंचेंगे,हाइड्रोजन कार में 5 मिनट में भरा जा सकता है ईंधन,एक बार भरने पर 550-600 किमी की पूरी तय करती है।

➡दिल्ली- असम और मेघालय के मुख्यमंत्रियों ने हस्ताक्षर किए,दोनों मुख्यमंत्रियों ने ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए,अंतरराज्यीय सीमा विवाद के निपटारे के लिए समझौता,अमित शाह की मौजूदगी में समझौते पर हस्ताक्षर किए।

➡ग्रेटर नोएडा- आज से शुरू होगा 5 दिवसीय दिल्ली फेयर,दिल्ली फेयर में 2500 एक्सिबिटर लेंगे हिस्सा,लगभग 90 देशों के बायर्स करेंगे शिरकत,केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल मेले का करेंगे उद्धघाटन,ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में शुरू होगा दिल्ली फेयर।

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़,गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले गैंग से मुठभेड़,मुठभेड़ में बदमाश नटराजन हुआ घायल,तमंचा, लैपटॉप, उपकरण हुए बरामद,सेक्टर 20 थाने की फिल्म सिटी में मुठभेड़।

➡देवरिया- नकल माफिया गिरोह का पुलिस ने किया भंडाफोड़,कई प्रश्नपत्र ,भारी मात्रा में नकल सामग्री हुई बरामद,ग्राम प्रधान के घर से छापेमारी कर हुई बरामद,बरहज क्षेत्र के बड़का गांव के प्रधान के घर छापा,ग्राम प्रधान के घर पर लिखी जा रहीं थीं कॉपियां,9 नकल माफियाओं को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा,प्रधान नब्बे लाल गुप्ता का पुत्र इस स्कूल में है टीचर,प्रधान पुत्र और प्रधानाचार्य की मिलीभगत से चल खेल,बरहज के स्व.विंध्याचल इंटर कॉलेज पैना का मामला।

➡मुरादाबाद- सपा नेता यूसुफ मलिक पर इनाम घोषित,नगर निगम की महिला अधिकारी को दी थी धमकी,ऑफिस में घुसकर सपा नेता ने धमकी दी थी,खुद को गैंगस्टर,मर्डरर बताकर दी थी धमकी,अपर नगर आयुक्त ने पुलिस से की थी शिकायत।

➡ललितपुर- गेहूं के खेत में 50 वर्षीय किसान का शव मिला,किसान की निर्मम हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका,किसान के शरीर पर गंभीर चोट के निशान मिले,पुलिस ने 4 हत्यारोपियों पर दर्ज किया हत्या का केस,पाली थाना क्षेत्र करमरा गांव का मामला।

➡रायबरेली- चोरी करते चोर को मोहल्लेवासियों ने रंगे हाथ पकड़ा,लोगों ने चोर की जमकर पिटाई,पुलिस के हवाले किया,शहर कोतवाली क्षेत्र के गणेश नगर मोहल्ले की घटना।


✴️प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदाता सम्मानित  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में किया गया सम्मानित 
कासगंज,  29 मार्च 2022 । प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को मंगलवार को  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्मानित किया गया ।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार के नेतृत्व  में जनपद स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया - सुरक्षित मातृत्व अभियान एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में विभिन्न कार्यक्रमों यू.पी. एच.एम.  आई. एस./ एच. एम. आई. एस. आर. सी. एच., आशा प्रोत्साहन राशि एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने एवं कुशल प्रबंधन के लिए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार ने  चिकित्सक, प्रबंधक  एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  ।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनीन्द्र कुमार, डीपीएम पवन कुमार, डीसीपीएम के. पी. सिंह, शहरी स्वास्थ्य समन्वयक मुहम्मद यूसुफ, परिवार नियोजन विशेषज्ञ , चिकित्सक, बीपीएम, बीसीपीएम व अन्य कर्मचारी  मौजूद रहे ।

✴️भाजपा के स्थापना दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की सफलता को सौंपी जिम्मेदारी ।
कासगंज : 29 मार्च 22- भाजपा जिला कार्यालय पर मंगलवार को जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्ष और सभी मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी ने पार्टी के आगामी कार्यक्रमों के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया। उन्होंने बताया कि आगामी 6 अप्रैल को पार्टी का स्थापना दिवस सभी मंडलों के प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा। भाजपा के सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी सुबह नौ बजे कार्यालय पर एकत्रित होंगे, भारतीय जनता पार्टी का झंडा फहराएंगे। सभी कार्यकर्ता भाजपा जिला कार्यालय पर एकत्रित होकर भाजपा के झंडे के साथ शहर में पदयात्रा निकालेंगे। सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसे प्रत्येक मंडल के बूथ स्तर पर लाइव सुना जाएगा। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक डा. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस के उपलक्ष में पार्टी के कार्यक्रम होंगे। इनमें स्वच्छता अभियान, मरीजों को फल वितरण, रक्तदान शामिल है। 14 अप्रैल को बाबा साहब के जन्मदिवस पर कार्यालय पर संगोष्ठी होगी। 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी जिला महामंत्री नीरज शर्मा, केपी सिंह, उत्तमचंद्र पाथरे, कृष्णकांत वशिष्ठ को सौंपी गई है। मंचासीन जिला महामंत्री नीरज शर्मा, महामंत्री राजवीर सिंह भल्ला, संचालक संजय सोलंकी, हीरालाल कश्यप, संजीव चौहान, कुमकुम वार्ष्णेय, सीमा शाक्य, नीतू सिंह ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में रामगोविंद महेरे, सुरेश माहेश्वरी, रामनिवास राजपूत, अनुरोध प्रताप सिंह, जितेंद्र बघेल, विष्णुदेव पाठक, शरद गुप्ता, संजय दुबे, डा. खूब सिंह, डीएस लोधी, कुलदीप प्रतिहार, भारत गुप्ता, सुनील गुप्ता, अखंडप्रताप सिंह, लालता लोधी, नंदकिशोर दिवाकर, रामप्रताप सिंह, मनोज चौहान, मोहकम सिंह, हिमांशु उपाध्याय, प्रतीक माहेश्वरी, गजेंद्र सिंह, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

➡लखनऊ- MLC चुनाव को लेकर अखिलेश की बड़ी कार्रवाई, 4 पार्टी पदाधिकारियों को किया निष्कासित, पूर्व MLC समेत 4 पार्टी पदाधिकारी निष्कासित,  पूर्व MLC कैलाश सिंह को सपा से निष्कासित, रमेश  यादव,विजय यादव,उपेंद्र यादव निष्कासित। 

➡लखनऊ- सपा कार्यालय में सहयोगी दलों की मीटिंग खत्म, RLD के नेता राजपाल बालियान का बयान, बैठक में हार की समीक्षा की गई- राजपाल, सदन में मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे- राजपाल, गरीबों,मजदूरों,बेरोजगारों की लड़ाई लड़ेंगे- राजपाल, बजट सत्र में सरकार को घेरेंगे- राजपाल बालियान।

➡लखनऊ- जिला प्रशासन ने चलाया एंटी भूमाफिया अभियान, शासकीय भूमियों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, सरोजनीनगर के बिजनौर में अवैध निर्माण ध्वस्त, तालाब, जलाशय, झील को कराया कब्या मुकदमा, 7.84 करोड़ की जमीन को कराया गया कब्जामुक्त।

➡लखनऊ- आरएलडी की समीक्षा बैठक का कार्यक्रम जारी, 30 मार्च को मथुरा,गौतमबुद्धनगर की होगी समीक्षा, 2 अप्रैल को अलीगढ़, हाथरस की समीक्षा होगी, 4 अप्रैल को गाजियाबाद,बागपत की समीक्षा बैठक, 5 अप्रैल को हापुड़, बुलंदशहर की होगी समीक्षा, 7 अप्रैल को सहारनपुर की होगी समीक्षा बैठक, 13 अप्रैल को मुजफ्फरनगर,शामली की समीक्षा, 15 अप्रैल को मेरठ, बिजनौर की होगी समीक्षा।

➡लखनऊ- 2 सफाई कर्मियों की मौत का मामला, पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों का हंगामा, मुआवजा और नौकरी देने की कर रहे मांग, मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, सीवर लाइन की सफाई में हुआ था हादसा।

➡लखनऊ- तीन एसीपी के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव, योगेश कुमार एसीपी कैसरबाग बनाए गए, पवन गौतम एसीपी कृष्णानगर बनाए गए, पंकज श्रीवास्तव एसीपी क्राइम बनाए गए।

➡लखनऊ- सफाई कर्मचारी की मौत के बाद हंगामा, कर्मचारियों और परिजनों ने किया प्रदर्शन, मोर्चरी के बाहर किया जा रहा प्रदर्शन, मुआवजा, नौकरी देने की कर रहे मांग, बड़ी संख्या में मोर्चरी के बाहर पुलिस तैनात।

 ➡बलिया- यूपी बोर्ड के संस्कृत के पेपर आउट होने का मामला, वायरल सॉल्व पेपर पूरी तरह प्रश्न पत्र से मिले- JD योगेंद्र, पेपर आउट होने से नहीं किया जा सकता इनकार- JD योगेंद्र, अपनी आख्या बोर्ड को भेजेगें- JD योगेंद्र कुमार, DM ने जांच के लिए त्रिस्तरीय कमेटी का किया गठन। 

➡बुलंदशहर- DIG संतोष कुमार सिंह की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही पर CO अनूपशहर लाइन हाजिर, थाना प्रभारी अनूपशहर प्रेमचंद शर्मा लाइन हाजिर, उपनिरीक्षक केबल सिंह को किया निलंबित, ASP क्राइम को प्रकरण की जांच सौंपी गई।

➡प्रयागराज- कब्र से निकाला गया किशोरी का शव, संदिग्ध हालत में हुई थी किशोरी की मौत, दुष्कर्म के बाद हत्या की जताई गई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, प्रयागराज के सराय इनायत थाने का मामला।

➡अलीगढ़- शादी समारोह में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 25 मार्च का बताया जा रहा है वायरल वीडियो, स्कूटी टकराने को लेकर जमकर चले लाठी-डंडे, शादी समारोह में हमलावर लाठी-डंडे लेकर घुसे, समारोह में शामिल लोगों को बुरी तरह से पीटा, ऊपरकोट कोतवाली के भुजपुरा है वायरल वीडियो।

➡सुल्तानपुर- अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पुलिस जीप में मारी टक्कर, महिला थानाध्यक्ष समेत 3 पुलिस कर्मी घायल, दबिश देकर लौटते समय हुआ सड़क हादसा, घायलों को जिला अस्पताल में कराया भर्ती, जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी में हुआ हादसा।

➡नोएडा- पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, गाड़ियों के शीशे तोड़ने वाले गैंग से मुठभेड़, मुठभेड़ में बदमाश नटराजन हुआ घायल, तमंचा, लैपटॉप, उपकरण हुए बराद, सेक्टर 20 थाने की फिल्म सिटी में मुठभेड़।

➡बाराबंकी- मानक विहीन प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, भूमाफियाओं के अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर, SDM के नेतृत्व में अवैध निर्माण को किया ध्वस्त, नगर कोतवाली के भूहेरा गांव का मामला।

➡बुलंदशहर- झाझर इलाके में 25 अवैध कॉलोनियां जमींदोज, अवैध निर्माण पर प्रशासन ने चलाया बुलडोजर, मकान, अस्पताल और दफ्तरों को किया जमींदोज, YDA ग्रेटर नोएडा, बुलंदशहर प्रशासन की कार्रवाई।

➡उन्नाव- ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से हड़कंप, शहर के कई मोहल्लों की विद्युत सप्लाई ठप, कोतवाली उन्नाव के मोती नगर का मामला।

➡जौनपुर- करंट की चपेट में आने से 2 मजदूर झुलसे, घायल मजदूर जिला अस्पताल किए गए रेफर, केराकत कोतवाली के मुफ्तीगंज स्टेशन का मामला।

➡मुरादाबाद- पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से नकली नोट, मोबाइल बरामद, मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र का मामला। 

➡सोनभद्र- डैम में नहाने गए 5 बच्चे डूबे, 3 को बचाया गया,2 की तलाश जारी, डीबुलगंज डी प्लांट के रिहंद डैम का मामला।

➡हापुड़- नाली के विवाद में युवक को मारी गोली, गोली लगने से युवक की मौके पर मौत, हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र का मामला।

➡कौशाम्बी- हाइवे पर गुंडों ने कंटेनर को रोका, कंटेनर रोकने से हाइवे पर लगा जाम, ग्रामीणों ने कंटेनर ड्राइवर को बचाया, सैनी कोतवाली के गुलामीपुर का मामला।

➡दिल्ली - विधानसभा में सीएम केजरीवाल का बयान, पार्टी की विचारधारा के 3 स्तंभ हैं-केजरीवाल, पहला स्तंभ है कट्टर देश प्रेम-CM केजरीवाल, दूसरा स्तंभ है कट्टर ईमानदारी-CM केजरीवाल, विचारधारा का तीसरा स्तंभ इंसानियत-केजरीवाल।

➡दिल्ली- हाइड्रोजन कार से कल संसद पहुंचेंगे नितिन गडकरी, हाइड्रोजन से चलने वाली कार में संसद भवन पहुंचेंगे, हाइड्रोजन कार में 5 मिनट में भरा जा सकता है ईंधन, एक बार भरने पर 550-600 किमी की पूरी तय करती है।
 

Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन