समाचार पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

23 मार्च 2024

Image
➡लखनऊ- सूत्रों के हवाले से खबर,एक दर्जन सीटों पर चुनाव लड़ेगी अपना दल (K),सपा से गठबंधन टूटने के बाद लिया बड़ा फैसला,11 बजे प्रेसवार्ता में पल्लवी पटेल कर सकती हैं घोषणा,अभी तक अपना दल (K) ने 3 सीटों पर प्रत्याशी उतारे,प्रतापगढ़, बांदा, भदोही, प्रयागराज में प्रत्याशी उतार सकती हैं,वाराणसी, चंदौली, राबर्ट्सगंज में प्रत्याशी दे सकती है पार्टी. ➡लखनऊ- भाजपा लगभग 300 रैलियां और सभाएं करेगी,भाजपा चुनाव संचालन समिति में तय हुई जिम्मेदारी,स्वतंत्रदेव सिंह को मिली रैलियों की जिम्मेदारी,जितिन प्रसाद अन्य व्यवस्थाओं पर रखेंगे नजर,मंत्री जेपीएस राठौर बाकी चुनाव प्रबंधन देखेंगे,पीएम मोदी, सीएम योगी की रैली हर क्षेत्र में होगी. ➡ग़ाज़ियाबाद- शातिर चेन स्नेचर मुठभेड़ में हुआ घायल,साहिबाबाद इलाके में महिला से की थी चेन स्नेचिंग,गिरफ्तारी के बाद भागने की कोशिश की थी,असलहा बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश की थी,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में लगी गोली,साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़. ➡ग्रेटर नोएडा- एल्विश यादव के मामले में आज सुनवाई होगी,एल्विश की जमानत याचिका पर आज सुनवाई,NDPS कोर्ट में जमानत याचिका पर आ

14 मार्च 2022

✴️कासगंज : राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिता आयोजित 
-किशोर-किशोरियों को मानसिक व शारीरिक स्वास्थ् बदलावों के बारे मे किया जागरूक ।
-बढ़ती उम्र में बच्चों के खान पान का रखें खास ख्याल : एसीएमओ ।
जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य किशोर कार्यक्रम ( आरकेएसके) के अंतर्गत ब्लॉक सोरों के संत तुलसीदास इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें किशोर व किशोरियों को कुपोषण, कोरोना, एनीमिया, माहवारी व शारीरिक व मानसिक बदलाव के बारे में जानकारी दी गई ।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम नोडल / अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवनींद्र  कुमार ने बताया कि एनीमिया प्रमुख स्वास्थ्य समस्या है । जो कि पोषण व खान पान की कमी से होता है । बढ़ती उम्र मे मानसिक व शारीरिक बदलाव होते हैं । इसलिए किशोर अवस्था के दौरान किशोर किशोरियों को खान पान पर विशेष ध्यान देने की ज़रूरत है । आरकेएसके की टीम ने किशोर किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस दौरान मेहंदी, रंगोली, चित्रकला की प्रतियोगिता आयोजित हुई। संत तुलसीदास इंटर कॉलेज की प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। विभाग की ओर से कक्षा 11 छात्रा श्रुतिका मेहंदी प्रतियोगिता, कक्षा 10 की हिमांशी रंगोली व कक्षा 11 के छात्र राजन चित्रकला के लिए पुरस्कृत किया गया ।
 सोरों के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हरीश ने कहा इस अवस्था में किशोर - किशोरियों में अनेक शारीरिक व मानसिक परिवर्तन होते हैं।  ऐसे में उन्हें समुचित पोषण व बेहतर देखभाल की जरूरत होती है। उन्होंने बताया थकान महसूस होना, चक्कर आना, सांस फूलना या माहवारी में परेशानी होना एनीमिया के लक्षण है । ऐसे लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कराएं । चिकित्सक से परामर्श लेकर दवा लें ।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम डॉ. प्रभाकर शर्मा ने बताया कि  किशोरी की शादी की जाएगी, यदि किशोरी स्वास्थ्य नहीं होगी तो उसका आने वाले जीवन मे परेशानी होंगी । इसलिए किशोरियों का ख्याल रखना अभिभावकों की जिम्मेदारी है । बढ़ती उम्र मे किशोरियों के पोषण का विशेष  ध्यान रखें । उन्होंने कहा साफ सफाई का विशेष ख्याल रखें ।
अर्श काउंसलर जितेंद्र कुमार ने बताया  कि किशोरावस्था 10 वर्ष से 19 वर्ष की आयु का अंतराल है । इस उम्र में  किशोरी किशोरियों में शारीरिक व मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से होते हैं ।  बढ़ती उम्र में किशोर किशोरी के विकास के लिए खान पान व पोषण पर ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम डॉ. प्रभाकर शर्मा, निश्चक तिवारी, चित्रा वर्मा, प्रधानाचार्य रामकरन, मनोज तिवारी, अमर सिंह वीरेंद्र मिश्र व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।


✴️मेरठ : शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय माधवपुरम मेरठ में दो दिवसीय22वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत मां शारदे की वंदना से हुई ।
 तत्पश्चात आज की मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदया प्रो0 (डॉ0) अंजू सिंह ने सभी प्रतिभागी छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है । अतः छात्राएं अधिक से अधिक खेलें, क्योंकि शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक छात्रा का स्वस्थ होना भी आवश्यक है ।
आज खेलों की श्रृंखला में 05 किलोमीटर दौड़, रस्साकशी तथा शतरंज प्रतियोगिता आयोजित हुई। शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी सबा खातून एम एससी प्रथम वर्ष ने, द्वितीय स्थान सिमरन कर्दम बी एड द्वितीय वर्ष ने तथा तृतीय स्थान खुशी शर्मा बी ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 5 किलो मीटर दौड़ में कुमारी तनु मनराल बी कॉम प्रथम वर्ष प्रथम, कुमारी सलोनी बीकॉम द्वितीय वर्ष  द्वितीय तथा कुमारी चांदनी बी ए प्रथम वर्ष, कुमारी सोनिया बी ए प्रथम वर्ष एवं कुमारी प्रियंका बी.ए. तृतीय वर्ष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहीं। रस्साकशी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एनसीसी की टीम कुमारी रितिका त्यागी बीकॉम द्वितीय वर्ष ,कुमारी अमृता बी ए द्वितीय वर्ष, कुमारी कीर्ति सिंह बी एससी द्वितीय वर्ष, कुमारी तनु ओझा बी ए प्रथम वर्ष, कुमारी प्राची रानी बी ए द्वितीय वर्ष, सलोनी वर्मा बी.ए. द्वितीय वर्ष, रेनू रानी एम ए प्रथम वर्ष, खुशी एम एससी द्वितीय वर्ष, कनिका वर्मा बी एससी तृतीय वर्ष तथा शालू ठाकुर एम ए प्रथम वर्ष रहीं । द्वितीय स्थान पर रहीं बी.एड विभाग से प्रिया गौतम, रूबी, श्वेता दीक्षित, ज्योति, ज्योति, मोनिका, सिमरन कर्दम, इकरा खातून, स्वाति तोमर, तथा नेहा रहीं । कला संकाय के बी ए प्रथम वर्ष से सोनिया, शाकिरा,  निगारिश, प्रिया, पायल, तनु सैनी,तनु, संजना, ईशिका तथा कुलसुम  तृतीय स्थान पर रहीं । कु0 सबा खातून को सत्र 2021-22 का चैंपियन एवं तनु मनराल को उपचैंपियन घोषित किया गया। उक्त आयोजन का संचालन डॉ० पूनम भंडारी ने किया। आयोजन में शारीरिक शिक्षा विभाग से डॉ0 भारती शर्मा एवं डॉ0 जितेंद्र बालियान सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों का सक्रिय सहयोग रहा। प्राचार्य महोदया ने सभी विजेता छात्राओं को मेडल पहनाकर उन्हें पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ । इस अवसर पर प्राचार्य महोदया ने सभी के सहयोग की सराहना करते हुए योगदान की प्रशंसा की।


✴️मेरठ : श. मं. पा. राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय , मेरठ में तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव के प्रति समाज में जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 मार्च 2022 को महाविद्यालय में रेंजर्स प्रभारी डाॅ0 अनुजा गर्ग के द्वारा ' तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव ' विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की क्रांति रेंजर्स टीम एवम् समस्त संकायों की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया ।सभी प्रतिभागियों ने तम्बाकू सेवन के हानिकारक प्रभाव जैसे ज्वलंत मुद्दे पर अपने विचारों को प्रमुखता से व्यक्त किया। प्रतियोगिता में कु. उमा जोशी बी.ए. तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान , कु. गुलिस्ता एम.ए. प्रथम वर्ष ने द्वितीय स्थान, कु. नाजिया बी.एस सी. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कु.सिमरन बी.ए. तृतीय वर्ष, रेशु चौधरी एम. ए. द्वितीय वर्ष एवम् कु. बुशरा द्वितीय वर्ष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 ( डाॅ0 ) अंजू सिंह ने सभी विजेताओं को बधाई दी एवम् महाविद्यालय के सभी कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ0 अनुजा गर्ग रेंजर्स प्रभारी ने किया । निर्णायक की भूमिका में डाॅ0 गीता चौधरी, डाॅ0 आर सी सिंह एवं मुकेश कुमार का विशेष योगदान रहा ।

✴️कासगंज : एएनएम, संगिनी व आशाओं को दी गई होम बेस्ड यंग चाइल्ड केयर की ट्रेनिंग 
-एचबीवाईसी के तहत घर-घर जाकर तीन माह से 15 माह तक के बच्चों की देखभाल के लिए आशाएं करेंगी जागरूक ।
छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए  जनपद में  होम बेस्ड  यंग चाइल्ड केयर  (एचबीवाईसी)कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसको  लेकर  सोमवार को  स्वास्थ्य केंद्र सोरों पर आशाओं की  पांच  दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । इस दौरान बच्चों के छ: माह तक  स्तनपान, पूरक आहार, आयरन फोलिक एसिड, सम्पूर्ण सप्लीमेंट, साफ सफाई, संपूर्ण टीकाकरण व मानसिक शारीरिक विकास पर जानकारी दी गई । इसी को ध्यान में  रखते हुए छोटे बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए एचबीवाईसी कार्यक्रम  की शुरुआत की गई। 
 एचबीवाईसी के प्रशिक्षक  रमेश चंद्र शर्मा ने बताया छोटे बच्चों की गृह आधारित देखभाल में आशा की अहम भूमिका होती है | वह  घर-घर जाकर पोषण सम्बन्धी  जानकारी स्तनपान का महत्त्व,  ऊपरी भोजन  व आवश्यक खनिज तत्वों की उपलब्धता पर लोगों को जागरूक करती हैं | इसके  लिए आशाओं को भी पूर्ण जानकारी होनी चाहिए जिससे कि  वे समुदाय में सही जानकारी दे सके ।
प्रशिक्षक  ज्ञान सिंह ने आशाओं को व्यक्तिगत साफ -सफाई, सुमन के फॉर्मूले सुमन के से हाथ धोना व क्या है इसका भी विवरण दीजिये ?पूरक आहार, स्वच्छता, संपूर्ण टीकाकरण के बारे में विस्तार से बताया । उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत साफ सफाई, स्वच्छ जल संबंधी जानकारी दी । जिससे आशाएं घर-घर 6 माह तक केवल स्तनपान, ऊपरी आहार, साफ सफाई, पूरक आहार, संपूर्ण टीकाकरण, सुनो ना बोलना हाथ पैर हिलाना व बीमार बच्चों के स्वास्थ्य प्रबंधन एवं शारीरिक विकास पर नजर रखने हेतु प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान डीसीपीएम केपी सिंह,  चिकित्सा अधीक्षक डॉ हरीश ट्रेन रमेश चंद्र शर्मा, ट्रेनर ज्ञान सिंह नितेश, रजनी व आशाएं मौजूद रहीं ।

➡लखनऊ-,LDA उपाध्यक्ष ने एक्यूआर कोड किया जारी, लखनऊ की पार्कों में लगाए जा रहे QR कोड,जनता के सुझाव से पार्कों को संवारा जाएगा, QR कोड से जनता दे सकेगी अपना सुझाव, सुझावों की प्रत्येक सप्ताह की जाएगी समीक्षा।


➡लखनऊ- नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट, शातिर अरविंद कुमार चढ़ा पुलिस के हत्थे, हजरतगंज पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा, गिरोह के 3 सदस्य पहले हो चुके गिरफ्तार। 


➡लखनऊ- 25 हजार का इनामी चेतन जादौन अरेस्ट, यूपी एसटीएफ ने मथुरा से किया गिरफ्तार, आगरा से वांछित था इनामी चेतन जादौन। 


➡उन्नाव- एआरटीओ ऑफिस में सीडीओ का औचक निरीक्षण, एडीएम, एसडीएम और सीओ सिटी के साथ छापेमारी, बिना दलालों के कोई काम न होने की शिकायत पर छापा, एआरटीओ ऑफिस के अंदर से तीन लोग पकड़े गए, छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में कैश भी बरामद, अकाउंट ऑफिस में कैश का मिलान करवा रहे अधिकारी।


➡कौशांबी- संदिग्ध हालत में फांसी से लटकता मिला शव, युवक का गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव, प्रेम–प्रसंग के मामले में हत्या करने की आशंका, परिजनों ने अपहरण कर हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सरायअकिल थाना क्षेत्र के भखन्दा गांव का मामला।


➡अमेठी- करंट की चपेट में आने से बिजली कर्मी की मौत, लाइन ठीक करते समय करंट आने से हुआ हादसा, बिजली विभाग की लापरवाही से कर्मी की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जायस कोतवाली के बेहटा मुर्तजापुर गांव का मामला। 


➡प्रयागराज- ट्रक ने बच्ची को कुचला मौके पर दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने राष्ट्रीय राजमार्ग किया जाम, राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वाहनों की लंबी कतारें, सिपाही पर कार्रवाई करने की परिजन कर रहे मांग, बारा थाना क्षेत्र के गन्ने कस्बे का मामला।


➡फिरोजाबाद- तेज रफ्तार अनियंत्रित रोडवेज बस खाई में पलटी, सामने से आ रही दो बाइकें भी चपेट में आईं, बस में सफर कर रहीं सवारियां हुईं घायल, 4 से 5 की हालत बताई जा रही है गंभीर, 2 बाइक सवारों की भी हालत नाजुक बनी हा, नारखी के इमलिया डेयरी के पास हादसा।


➡फर्रुखाबाद- 11 हजार की लाइन की चपेट से लाइनमैन मौत, 11 हजार की लाइन ठीक करने पोल पर था चढ़ा, विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की हुई मौत, शटडाउन लेने के बावजूद भी चालू हुई लाइन, मेरापुर क्षेत्र के गांव गनेशपुर के पास हादसा।


➡वाराणसी- वाराणसी में मनाई गई अनोखी होली, चिताओं के बीच खेली काशी के लोगों ने होली, चिता की भस्म से खेली अनोखी होली, जलती चिताओं के बीच खेली जाती है होली, भक्तों ने हरिश्चंद्र घाट पर खेली होली। 


➡कौशांबी- पुलिस ने चोरी के मामले की किया खुलासा, 21 मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद, पुलिस ने मामले में 3 चोरों को किया अरेस्ट, चरवा थाना के बेरुआ इलाके का मामला।  


➡गोंडा- रेलवे लोको शेड में सीबीआई की रेड, अचानक छापेमारी से रेलवे में हड़कंप, सीनियर डीईई के ऑफिस पहुंची सीबीआई, सीबीआई के साथ रेलवे के विभागीय लोग, जरूरी दस्तावेजों की सीबीआई को तलाश। 


➡कौशांबी- संदिग्ध हालत में युवक का मिला शव, पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की जताई आंशका, कौशांबी के सरायअकिल क्षेत्र का मामला। 


➡कन्नौज- पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव, आत्महत्या की जताई जा रही है आशंका, परिजनों से व्यक्ति का हुआ था विवाद, गुरसहायगंज के झूसी नागर गांव का मामला। 


➡ग्रेटर नोएडा -अन्यंत्रित ट्रैक्टर ने मासूम बच्चे को रौंदा,अस्पताल में मासूम बच्चे की मौत,घर के बाहर खेल रहा था मासूम बच्चा,दनकौर थाना क्षेत्र के बागपुर गांव की घटना।


➡मथुरा- श्री कृष्ण जन्मभूमि पर खेली जाएगी लट्ठमार होली, श्री कृष्ण जन्म स्थान पर शुरू होगी लट्ठमार होली , होली को देखने के लिए दूर दराज से आ रहे श्रद्धालु।


➡प्रतापगढ़- महिला स्वास्थ्य कर्मी के घर चोरी की वारदात, ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया लाखों का माल, रिश्तेदार के घर गई थी महिला स्वास्थ्य कर्मी, पट्टी कोतवाली के रायपुर का मामला।


➡महोबा- पति ने पत्नी की हथौड़े से की हत्या, शराब के नशे में दिया घटना को अंजाम, हत्या के बाद आरोपी पति मौके से फरार, खरेला क्षेत्र के सादरायन की घटना।


➡पीलीभीत- किसान से 65 हजार की सरेआम हुई लूट, बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम, पूरनपुर के दिनेश अस्पताल के पास का मामला।


➡महराजगंज- पुलिस ने 2 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से 20 किलो चरस बरामद, श्यामदेउरवा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई।


➡दिल्ली- सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर,हारे विधायकों,मंत्रियों को MLC नहीं बनाएगी BJP, अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर देगी बीजेपी- सूत्र, चुनाव में सरकार के 11 मंत्रियों की हार हुई, हारे नेताओं को, MLC उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा, आज लखनऊ में यूपी बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक, MLC उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा, MLC के 36 सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन, 15 मार्च से चुनाव के लिए नामांकन शुरू होगा।


➡दिल्ली- पंजाब में आप पार्टी के बड़े 10 ऐलान, खेती के लिए 12 घण्टे मुफ्त बिजली-आप, 2500 रुपए हर महीने बुढ़ापा पेंशन- आप,कॉलेजों में मुफ्त वाई-फाई हॉटस्पॉट-आप,पुलिस के लिए 8 घंटे ड्यूटी सिस्टम-आप,किसानों,खेत मजदूरों की कर्ज माफी-आप,पंजाब में 25 लाख नौकरियां निकालेंगे-आप,पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी- आप, 300 यूनिट बिजली हर घर में फ्री- आप,कॉलेजो तक हर बच्चे को शिक्षा मुफ्त-आप,हर स्कूल कॉलेज में सीसीटीवी लगेंगे-आप। 


➡दिल्ली-15 मार्च को बीजेपी संसदीय दल की बैठक,15 जनपथ पर होगी संसदीय दल की बैठक,सभी लोकसभा,राज्यसभा सांसद भी रहेंगे मौजूदऐतिहासिक जीत के लिए पीएम का आभार व्यक्त करेंगे।


➡दिल्ली- 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना टीका लगेगा, 16 मार्च से बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित– स्वास्थ्य मंत्री।


➡मध्यप्रदेश- CM शिवराज सिंह को उमा भारती ने लिखा पत्र, शराब के ठेके में तोड़फोड़ पर दी अपनी सफाई, वहां की महिलाएं रो रहीं थीं- उमा भारती, शराब की दुकान नियम विरुद्ध थी- उमा भारती, इस पर मेरी प्रतिक्रिया स्वाभाविक थी-उमा भारती, मैंने पत्थर शराब की बोतलों पर दे‌ मारा-उमा भारती।


➡दिल्ली- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलेंगे सीएम योगी,कल सुबह 10.15 बजे राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात,सुबह 9.30 बजे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भेंट,दोपहर 12 बजे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मिलेंगे,दोपहर 1.30 बजे धर्मेंद्र प्रधान से करेंगे मुलाकात।


➡दिल्ली- रक्षा मंत्री और सीएम योगी की मुलाकात,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से कर रहे हैं भेंट,राजनाथ सिंह के साथ डिनर करेंगे CM योगी,त्रिवेणी सदन में रात्रि विश्राम करेंगे सीएम।


➡दिल्ली- यूक्रेन-रुस युद्ध के बाद भारत सरकार का फैसला, यूक्रेन से भारतीय दूतावास पोलैंड होगा शिफ्ट, अस्थाई रूप से पोलैंड में स्थानांतरित किया जाएगा।


➡लखनऊ- ACS होम अवनीश कुमार अवस्थी का बयान,होली और शब-ए-बारात को लेकर हुई बैठक,प्रशासनिक अफसरों के साथ की गई बैठक,त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा,बीते साल होली पर 5 घटनाएं हुईं थीं- ACS। 


➡गोरखपुर- STF ने4 मादक पदार्थ तस्करो को किया गिरफ्तार,तस्कर परवेज, इरसाद, राकेश, रामेंद्र को किया अरेस्ट,आरोपियों से 2.578 किलो ब्राउन शुगर बरामद किया,आरोपियों से कार और नगदी भी बरामद किए,नंदानगर रेलवे क्रॉसिंग के पास से हुई गिरफ्तारी।


➡गोंडा- बभनान में व्यापारी के अपहरण का मामला,शातिर बदमाश और पुलिस के बीच मुड़भेड़,मुड़भेड़ में 2 बदमाश पुलिस की हिरासत में,एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल,बदमाशों ने किया था व्यापारी का अपहरण,व्यापारी से की 10 लाख रुपए की थी डिमांड,छपिया थाने के बभनान चौकी का मामला।


➡कानपुर- 3 शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,दूरसंचार विभाग की भूमिगत केबिल करते थे चोरी,204 किलो कॉपर की केबिल, उपकरण बरामद,थाना फजलगंज पुलिस ने की गिरफ्तारी।


➡महोबा- नाबालिग किशोरी से दबंग ने की छेड़छाड़,नहाने के दौरान किशोरी का बनाया वीडियो,पुलिस ने आरोपी दबंग को किया गिरफ्तार,शहर कोतवाली क्षेत्र के चुरबुरा गांव का मामला।


➡जौनपुर- लापता युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव,सड़क के किनारे युवक का शव मिलने से हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मुंगराबादशाहपुर के रामनगर का मामला।


Comments

संवाददाता / ब्यूरो चीफ भर्ती प्रक्रिया साक्षात्कार हेतु आवेदन 👉 https://bit.ly/35fVFRt

28 जून 2022

01 अगस्त 2022

08 जून 2022

21 जून 2022

15 जून 2022

06 अगस्त 2022

17 जून 2022

27 जुलाई 2022

03 जून 2022

समाजशास्त्र विभाग ने किया श्रमिक दिवस का आयोजन